Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर परिषद राहतगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत


नगर परिषद राहतगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत



सागर, दिनांक 24 अगस्त 2022। राहतगढ़ नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंच कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें क्षेत्र का विकास करना है, चुनाव 4 दिन के होते हैं जिसमें किसी से भी बिना व्यक्तिगत द्वेष भाव रखते हुए सभी लोगों का काम करना है यह जिम्मेदारी बड़ी है जिसे आप सभी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई। राहतगढ़ नगर परिषद की नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीमति प्रियंका गोलू राय ने अध्यक्ष पद की शपथ ली तो वही उपाध्यक्ष पद की शपथ श्रीमति सितारा बी जहीर कुरैशी ने ली। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नव निर्वाचित वार्ड पार्षद श्री राजू अहिरवार,श्री राहुल रामकुमार (पप्पू) तिवारी,श्री दीपक जैन डेनी,श्रीमति सुमन/नेकीराम खटीक,श्री नईम, श्रीमति प्रियंका/गोलू राय,श्रीमति नीलू/अनिल ताम्रकार,श्रीमति शिल्पा/अमित राय, श्रीमति जरीना/लालमिंया, श्रीमति अफसरी/रूस्तम, श्रीमतिसितारा बी/जहीर कुरैशी, श्रीमति शाहजंहा/अब्दुल सलाम,श्री पुष्पेन्द्र मीणा,श्री प्रवीण गोस्वामी,श्रीमति सीता/नंदकिशोर भारती को शपथ दिलाई गई। 


 शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव भाजपा नेता विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, गोविंद बटयावदा, भगवान सिंह सीहोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Share:

SAGAR: गांजे का अवैध परिवहन करने के आरोपीगण को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख का जुर्माना

SAGAR: गांजे का अवैध परिवहन करने के आरोपीगण को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख का जुर्माना

सागर। विशेष न्यायाधीश(एनडीपीएस एक्ट)/ षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश श्री संजय अग्रवाल सागर के न्यायालय ने अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन करते हुए वाणिज्यिक मात्रा में 32 किलो 200 ग्राम गांजा का अवैध आधिपत्य का दोषी पाये जाने पर आरोपी अमरदीप उर्फ अन्नू एवं पिंटू यादव दोनों निवासी निवासी ग्राम टड़ा शाहपुर जिला सागर को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दोषसिद्ध पाते हुए दोनों आरोपीगण को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास से तथा 1-1 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने का दंडादेश पारित किया। राज्य शासन की ओर से सफल पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पारस मित्तल द्वारा की गई।
जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक-14.11.2017 को पुलिस थाना गोपालगंज में पदस्थ उपनिरीक्षक रूपेश शर्मा को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मोटरसाईकिल से गांजा की अवैध तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस मेनपानी तिराहा पहुंची। जहां पर मेनपानी की ओर से आने वाली गाड़ियों की चैकिंग करने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 34 बी 8422 पर आते दिखाई दिए जिसमें मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अमरदीप व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू बताया। दोनों व्यक्तियों के बीच में दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी हुईं थीं जिन्हें खोलकर एवं तौलकर देखने पर एक बोरी में 15 किलो 800 ग्राम व दूसरी बोरी में 16 किलो 400 ग्राम इस प्रकार कुल 32 किलो 200 ग्राम गांजा मिला जिसके लायसेंस बावत् कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिए जाने पर मौके पर ही जब्ती संबंधी समस्त कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
        न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान अभियोजन की ओर कुल 15 साक्षी परीक्षित कराये गये और साक्ष्य में आए तथ्यों के माध्यम से अभियोजन ने संदेह से परे यह साबित किया कि दोनों आरोपीगण से वाणिज्यिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते जब्त किया गया था। बचाव पक्ष की ओर से यह तर्क लिया गया था कि न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत साक्षियों के कथनों में विरोधाभास है और पुलिस कर्मचारियों की साक्ष्य पर विष्वास नहीं किया जा सकता। अभियोजन की ओर से तर्क के दौरान विभिन्न न्याय दृष्टांत प्रस्तुत कर प्रकरण संदेह से परे साबित किये जाने का निवेदन किया। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्त अमरदीप उर्फ अन्नू पिता गुड्डा यादव एवं पिंटू यादव पिता कल्लू यादव को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दोषसिद्ध पाते हुए दोनों आरोपीगण को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास से तथा 1-1 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने और अर्थदण्ड अदा न किये जाने की दशा में 1-1 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताया जाने का दंडादेश पारित किया।



Share:

SAGAR : चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

SAGAR : चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

@बृजेंद्र रैकवार
सागर जिले के जैसीनगर  के सेठ मोहल्ला में रहने वाले मुन्ना डोरीलाल के घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई जिससे घर में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद मुन्ना डोरीलाल ने जैसे-तैसे गैस सिलेंडर को घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया लेकिन गैस सिलेंडर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलता देख मोहल्ले वाले भी दहशत में आ गए, मुन्ना डोरीलाल और मोहल्ले वालों ने सिलेंडर पर कंबल और रेता डालने का प्रयास किया लेकिन सिलेंडर से आग की लपटें बंद नहीं हुई।


 सूचना मिलने पर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य कमलेश कोरी, जितेंद्र पटेल और इंडेन गैस एजेंसी में काम करने वाले संतोष पटेल मौके पर पहुंचे और कमलेश कोरी ने छड़ की मदद से सिलेंडर को सीधा किया और जिसके बाद जितेंद्र पटेल और संतोष पटेल ने सिलेंडर पर गीला कपड़ा डाला लेकिन आग नहीं बुझी इसके बाद जितेंद्र पटेल ने सिलेंडर पर खाली बाल्टी ढक दी जिससे आग बुझ गई और तुरंत ही रेगुलेटर को अलग कर दिया।

, जिससे आग पूरी तरह बुझ गई और इस तरह से एक बड़ा हादसा टला और मोहल्ला वासियों ने राहत की सांस ली हालांकि आग बुझाने के दौरान डोरीलाल के हाथ जल गए हैं,।वही इस तरह ग्राम रक्षा समिति के जितेंद्र पटेल कमलेश कोरी और गैस एजेंसी के कर्मचारी संतोष पटेल की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया


Share:

सीएम शिवराज सिंह ने की बाढ और राहत कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा

सीएम शिवराज सिंह ने की बाढ और राहत कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने निवास में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि से निर्मित स्थिति और राहत कार्यों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंत्री श्री Tulsi Silawat और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रभावित क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर, बांधों की स्थिति की समीक्षा की। सीएम श्री चौहान ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कई जगह बिजली के खंबे टूटे हुए है, ट्रांसफार्मर डूबे हुए हैं, इन्हें ठीक करने युद्ध स्तर पर जुटें। अनेक स्थानों पर सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर, पुल-पुलिया टूटे हैं या बह गए हैं उनकी मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीमारी न फैलें, इसके लिए दवा छिड़काव से लेकर साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। मेडिकल टीम गठित कर गांव-गांव और शहर पहुंचकर आवश्यक दवाएं बांटने के लिए विभाग तीव्र गति से जुट जाए।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में फसलों और मवेशियों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएम श्री चौहान ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में दवा वितरण, भोजन वितरण सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनौतियां हैं, हम सभी टीम बनाकर आज से ही लोगों की मदद के लिए लग जाएं। जो भी अतिरिक्त अमला लगना है, विभाग समीक्षा कर आज से ही प्रभावित क्षेत्रों में भेजें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसलों का जो भी नुकसान हुआ है आरबीसी 6(4) के अंतर्गत उसका सर्वे कर सहायता की जाएगी। प्रभावितों को इस संकट से पार निकालकर ले जायेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर रेस्क्यू और राहत कार्यों में विगत 48 घंटों से लगातार जुटे होम गार्ड के जवानों और टीम मध्यप्रदेश को धन्यवाद दिया।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न

सागर।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा भव्य मटकी फोड़ दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ बुजुर्गों और माताओं बहनों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। विवेकानंद वार्ड के सूर्य विजय अखाड़े की टीम बनी विजेता, अखाड़े के अध्यक्ष गोटल पटेल एवं खलीफा सुरेश सोनी ने ₹25000 नगद इनाम विधायक शैलेंद्र जैन के हाथों से प्राप्त किया।

भक्ति मय कार्यक्रम में सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य किया। इस प्रतियोगिता में 11 टीमों ने हिस्सा लिया
नटखट बाल समिति अंबेडकर वार्ड,कान्हा टोली सूबेदार वार्ड,वक्रतुंड बाल गणेश समीति धर्मपुरा अंबेडकर , सूर्य विजय अखाड़ा विवेकानंद वार्ड पूर्व्याऊ टोरी समिति संत रविदास वार्ड ग्रुप , मलपुरा टोली सुभाषनगर, पुष्पेंद्र डमरुदल तिलक गंज, मां बाघराज मंदिर समिति, ओम साईं राम क्लब बल्लभ नगर वार्ड ठाकुर बाबा टोली बाघराज वार्ड शामिल रहे।


राजबहादुर सिंह सुशील तिवारी श्रीमती अनु श्री जैन वृंदावन अहिरवार वीरेंद्र पाठक डा जी एस चौबे श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह राम स्वरूप यादव विनोद तिवारी नरेश यादव कपिल मलैया मेघा दुबे विक्रम सोनी मनीष चौबे रीतेश मिश्रा यश अग्रवाल रामेश्वर नामदेव डब्बू साहू राजेश केसरवानी सुभाष कांड्या निकेश गुप्ता जिनेश साहू कैलाश गुप्ता धन्नालाल ताम्रकार अमित बैसखिया धर्मेंद्र खटीक जुगल प्रजापति रामेश्वर नेमा राकेश लारिया ब्रिजेस त्रिवेदी  अंकित विश्वकर्मा हेमंत यादव राहुल वैद्य विकास केसरवानी निखिल अहिरवार संजीव दिवाकर जय पांडे रिंकू राज नितिन सोनी नितिन साहू रूबी पटेल गोलू कोरी भरत अहिरवार सतीश जैन कविता लारिया राहुल पड़ेले भरत रजक विशाल खटीक राजेंद्र यादव राजकुमार पटेल  राजेश सोनी महेंद्र राय विनोद सेन आदि मोजूद थे।
Share:

SAGAR : आफत की बारिश मुश्किल हालातों मे बिजली सप्लाई बहाल ▪️एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरे बिजली लाइनों पर

SAGAR : आफत की बारिश मुश्किल हालातों मे बिजली सप्लाई बहाल 

▪️एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरे बिजली लाइनों पर


सागर, प्रदेश में अतिवृष्टि और शहर में लगातार 6 इंच से अधिक बारिश में जहाँ एक ओर जन-जीवन अस्तव्यस्त किया वहीं शहर के बिजली अमले के सामने बिजली व्यवस्था सम्हालने की चुनौती सामने थी ।शहरी बिजली सप्लाई के प्रबंधक कार्यपालन अभियन्ता प्रमोद कुमार गेडाम , मेंटेनेंस प्रभारी इंजी.अशोक सोलंकी और इंजी. मिलन परतेती शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक अपनी टीमों का नेतृत्व करते, उनका हौसला बढ़ाते और सुरक्षित काम करने की हिदायतें देते दौड़ लगाते रहे । जब तक शहर वासियों को प्रभावित इलाकों में बुनियादी बिजली सुविधा बहाल नहीं हुई अलग-अलग मोर्चों पर मुस्तैद रहे ।


आम नागरिक शायद ही जानते हों कि भारी बारिश के दौरान लगातार मिलने वाली शिकायतों के साथ बिजली का जोखिम से भरा रखरखाव, धैर्य के साथ उच्च प्रबंधन क्षमता और तकनीकी कौशल  की दरकार रखता है । 
भारी बारिश के अंदेशे के लिए पहले ही से अलर्ट मोड पर शहरी बिजली दफ्तर ने आपात स्थिति को भांपते हुए अपना सारा अमला बिजली सप्लाई बहाल करने में झोंक दिया । 

प्राथमिकता बड़ी लाइनों से इलाकों की सप्लाई बहाल करना फिर एकल एफ.ओ.सी. का समाधान 

कार्यपालन अभियंता प्रमोद कुमार गेडाम ने बताया है कि ऐसी कठिन मौसमी परिस्थितियों में बिजली व्यवस्था सम्हालने का एक क्रम तय रहता है । इसमें पहले किसी बड़े इलाके की बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त लाइनों के प्राथमिकता से मेंटेनेंस और वैकल्पिक सप्लाई व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना होता है । इनके बाद एकल शिकायतों का निराकरण कराया जाता है । बिजली बाधित होने की दो हजार से अधिक शिकायतें मिलीं जिन में से समाचार लिखे जाने तक लगभग आधी शिकायतों का समाधान कर दिया  गया  है । एकल शिकायतों के निराकरण के लिए पॉवर हाउस, सदर और मकरोनिया में तीनों शिफ्टों में 10  टीमों के साथ 04 मेंटेनेंस टीमें जुटीं हुई हैं ।



ये रहे  शहर की बिजली प्रदाय में  बाधा आने के प्रमुख कारण

132 के व्ही उपकेन्द्र से पॉवर हाउस 33 के व्ही फीडर लाइन का व्ही सी बी पोल बर्स्ट हुआ । 33 के व्ही सिविल लाइन्स पॉवर हाउस कंपोजिट फीडर के कन्डक्टर क्षतिग्रस्त हुए । केंट क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास 33 के.व्ही. सिविल लाइन्स फीडर पर विशाल पेड़ आ गिरा वहीं एमईएस में एक दूसरा वृक्ष भी 33 केव्ही की लाइन को क्षतिग्रस्त कर गया । जिससे शहर की 40 प्रतिशत विद्युत प्रदाय दुष्प्रभावित हुई  ।


 यहाँ टूटे पेड़ 11 के. व्ही. बिजली लाइनों को क्षतिग्रस्त कर गए-


·  न्यू सदर फीडर कलेक्टर बंगले के पीछे

· केंट फीडर कलेक्टर बंगले के पास

· राधा तिराहा फीडर 108 टी ए बटालियन के पास

· कलेक्ट्रेट फीडर सर्किट हाउस के पास

·पावर हाउस सब स्टेशन के पास

·अशोक रोड फीडर पम्मा साहू कॉम्प्लेक्स के आगे

· शनिचरी फीडर डीऍफ़ओ बंगले के पास

. सिविल लाइन्स फीडर नेपाल पेलेस के पास

·तिली हॉस्पिटल फीडर यूनिवर्सिटी जंगल में

· गिरधारी पुरम फीडर अशोक विहार

· बटालियन फीडर बटालियन के अन्दर

· सदर फीडर 13 मुहाल के पास

· मोती नगर फीडर साईं वाटिका के पास

सप्लाई बहाल करने में रिकॉर्ड कामयाबी- मुस्तैद मेंटेनेंस टीमों ने 4 से 5 घंटों के अन्दर बिगड़ते हालातों पर काबू पा लिया गया । लाइनों को दुरुस्त कर लिया गया या सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था बना कर बड़े इलाकों में सप्लाई बहाल कर दी गई  ।





Share:

जिला चिकित्सालय की समस्त कार्य टेंडर बुलाकर करे, किराया नहीं देने वालो पर करे कार्यवाई: कलेक्टर

जिला चिकित्सालय की समस्त कार्य टेंडर बुलाकर करे,  किराया नहीं देने वालो पर करे कार्यवाई: कलेक्टर



सागर, 23 अगस्त 2022। सागर जिला चिकित्सालय के समस्त विकास एवं नियमित कार्यों को संपन्न करने में टेंडर प्रक्रिया का पालन कर दवा का भंडारण सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला चिकित्सालय की  रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए।
       इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, नगर निगम के श्री हरिशंकर जायसवाल, समाजसेवी श्री प्रकाश चौबे सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री आर्य ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्देश दिए कोई भी कार्य टेंडर के बिना न करें। उन्होंने कहा कि, सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराएं ।
        कलेक्टर श्री आर्य ने डिजिटल एक्सरे फिल्म के लिए राज्य बजट उपलब्ध न होने की स्थिति में तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित हो रही दुकानें एवं धर्मशाला के संचालन की लगातार मॉनिटरिंग करें एवं दुकानदारों द्वारा किराया न देने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि रोगी कल्याण समिति का इनकम टैक्स विभाग द्वारा 12 ए कराया जाए।उन्होंने कहा कि पुरानी एंबुलेंस को शव वाहन में परिवर्तित करें एवं नई एंबुलेंस का उपयोग करें ।

      कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दबाव का भंडारण सुनिश्चित करें ।किसी भी स्थिति में दवा की कमी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारी के कारण प्रतिदिन लगने वाले इंजेक्शन एवं ग्लूकोज की बोतलों की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित कराएं
Share:

SAGAR : रिश्वतखोर बैंक मैनेजर और उसके सहयोगी को कठोर कारावास, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के एवज में ली थी रिश्वत

SAGAR  : रिश्वतखोर बैंक मैनेजर और उसके सहयोगी को कठोर कारावास, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के एवज में ली थी रिश्वत


सागर। न्यायालय आलोक मिश्रा विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के न्यायालय ने रिश्वत की मांग करने वाले एवं अपने सहयोगी के माध्यम से रिश्वत राशि ग्रहण करने वाले बैंक के प्रबंधक अभियुक्त परमेश्वर को भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं रू 5000/- अर्थदण्ड एवं धारा 13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) में 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं रू 5000/-का अर्थदण्ड और अभियुक्त राजेन्द्र को धारा 12 में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं रू 5000/- के अर्थदंड से दंडित किया गया है। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक विपुस्था लोकायुक्त सागर रामकुमार पटेल के द्वारा की गई।


क्या है मामला

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक-01.03.2016 को आवेदक राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय सागर को एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि उसने युनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा खुरई से क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु समस्त दस्तावेज बैंक में जमा कर दिये हैं उसको अनापत्ति भी मिल गई है उसके बाद भी बैंक मैनेजर परमेश्वर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के एवज में 7000 रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। आवेदक बैंक मैनेजर को रिश्वत नहीं देना चाहता था।


7 हजार की ली थी रिश्वत

शिकायत किये जाने पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। आरोपी परमेश्वर बैंक मैनेजर के द्वारा आवेदक से रिश्वत राशि की मांग की जाना और रिश्वत राशि लेने के लिए सहमत पाये जाने पर धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया और टेªप आयोजित किया गया। ट्रेप दिनांक-10.03.2016 को आरोपी परमेश्वर बैंक मैनेजर के निर्देशन पर आरोपी राजेन्द्र ने आवेदक राजेश से 5000 रूपये की रिश्वत राशि ग्रहण की। तत्पश्चात् आरोपी राजेन्द्र को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी बैंक मैनेजर परमेश्वर की आवाज के नमूने लिये जाकर रिश्वत मांग वार्ता में दर्ज आवाज से उसका मिलान कराया गया जो मिलान होना सही पाया गया।


        संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपी के द्वारा विचारण की मांग किये जाने पर माननीय न्यायालय में विचारण प्रारंभ किया गया। विचारण दौरान अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य तथा अभियोजक द्वारा किये गये तर्कों से सहमत होते हुए विद्वान न्यायाधीश महोदय ने आरोपीगण के विरूद्ध संदेह से परे मामला प्रमाणित पाया। फलतः आरोपीगण को कठोर कारावास से दंडित किया गया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

Archive