नगर परिषद राहतगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत
सागर, दिनांक 24 अगस्त 2022। राहतगढ़ नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंच कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें क्षेत्र का विकास करना है, चुनाव 4 दिन के होते हैं जिसमें किसी से भी बिना व्यक्तिगत द्वेष भाव रखते हुए सभी लोगों का काम करना है यह जिम्मेदारी बड़ी है जिसे आप सभी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई। राहतगढ़ नगर परिषद की नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीमति प्रियंका गोलू राय ने अध्यक्ष पद की शपथ ली तो वही उपाध्यक्ष पद की शपथ श्रीमति सितारा बी जहीर कुरैशी ने ली। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नव निर्वाचित वार्ड पार्षद श्री राजू अहिरवार,श्री राहुल रामकुमार (पप्पू) तिवारी,श्री दीपक जैन डेनी,श्रीमति सुमन/नेकीराम खटीक,श्री नईम, श्रीमति प्रियंका/गोलू राय,श्रीमति नीलू/अनिल ताम्रकार,श्रीमति शिल्पा/अमित राय, श्रीमति जरीना/लालमिंया, श्रीमति अफसरी/रूस्तम, श्रीमतिसितारा बी/जहीर कुरैशी, श्रीमति शाहजंहा/अब्दुल सलाम,श्री पुष्पेन्द्र मीणा,श्री प्रवीण गोस्वामी,श्रीमति सीता/नंदकिशोर भारती को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव भाजपा नेता विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, गोविंद बटयावदा, भगवान सिंह सीहोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।