सरकारी भवनों , खेल मैदान और मुक्तिधाम का होगा नवीनीकरण, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाएंगे : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत

सरकारी भवनों , खेल मैदान और मुक्तिधाम का होगा नवीनीकरण, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाएंगे : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत


सागर, दिनांक 22 अगस्त 2022। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पत्रकारों से औपचारिक बैठक  में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की हर एक शासकीय इमारत का नवीनीकरण का कार्य कराना उनकी प्राथमिकता में है, कई ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त शासकीय भवन है, जो कि अगर जीर्णाेद्धार कार्य हो जाए तो आम जनता के काम में आ सकते हैं। श्री राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कई शासकीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्रसाधन की व्यवस्था नहीं है, जहां है वह क्षतिग्रस्त है ऐसे स्थानों का जल्द से जल्द नवीनीकरण कराया जाएगा।श्री राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि है जिसका उपयोग हम अब बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने में करेंगे, ताकि गांव के बच्चों को खेलने के लिए एक व्यवस्थित मैदान मिल सके। 



सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण
उन्होंने कहा कि वर्तमान में  केंद्र और राज्य सरकार भरपूर राशि पंचायतों के माध्यम से मुहैया करा रही है। लेकिन कई दफा काम नहीं हो पा रहे है। जिन कामों के लिए सरकारी जमीन आवंटित हुई है। उनको सख्ती से हटाया जाएगा। ताकि वहा मुक्तिधाम, आगनवाड़ी केंद्र स्कूल और पंचायत भवन आदि  बन सके और गांववालो को लाभ मिले।
श्री राजपूत ने चर्चा में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुक्तिधाम की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, कई स्थानों पर मुक्तिधाम बने हैं, लेकिन वह व्यवस्थित नहीं है, इसलिए सभी ग्राम पंचायतों में तथा हर गांव में मुक्तिधाम को बनाया जाएगा ताकि बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी न हो। 


जल्दी करेंगे बृहद  प्रशासनिक बैठक 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि अपनी प्राथमिकताओं को लेकर उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्य तथा अधिकारियों को अवगत करा दिया है इन सभी कार्यों को लेकर जल्द ही कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ, इंजीनियर आदि के साथ बैठक करेंगे। जिसमे पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में मंत्रियों, सांसद ,विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर गांवों के विकास की गति और तेजी से बधाई जाएगी।  श्री राजपूत ने कहा कि गांव का सर्वागीण विकास करना हमारा लक्ष्य है। 


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एड.देवेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा बाई खटीक, गेंदा बाई चंदन यादव, श्रीमती उर्मिला शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती जनक रानी, श्रीमती भारती भूपेंद्र ,श्री तुलाराम अहिरवार, श्रीमती विमला जैन, अरविंद दांगी, सुमन देवी राजा, सुश्री रानी पटेल बैठक में उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने क्षेत्र की कार्य योजना पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत से चर्चा की।
Share:

SAGAR : भारी वर्षा के चलते मंगलवार को भी बंद रहेगी स्कूलों की छुट्टी▪️जिले में अब तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

SAGAR :  भारी वर्षा के चलते मंगलवार को भी बंद रहेगी स्कूलों की छुट्टी

▪️जिले में अब तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर 22 अगस्त 2022। सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वर्षा को देखते हुए मंगलवार को जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आज २२,अगस्त को भी भारी बारिश के चलते छुट्टियां थी।  


जिले में अब तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 1097 मि.मी. औसत बारिष दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक जैसीनगर केन्द्र पर सर्वाधिक 1292.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
  अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 999.1 मि.मी., जैसीनगर में 1292.3 मि.मी., राहतगढ में 1233 मि.मी., बीना में 1288.2 मि.मी., खुरई में 1097.3 मि.मी, मालथौन में 1024.6 मि.मी., बण्डा में 811.3 मि.मी, शाहगढ में 754 मि.मी, गढ़ाकोटा में 1041.8 मि.मी, रहली में 1238.3 मि.मी., देवरी में 1110.1 मि.मी. तथा केसली में 1271.19 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।    
Share:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने सागर के दो थाना भवनों और पुलिस आवास गृहों का वर्चुअल लोकार्पण किया

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने सागर के दो थाना भवनों और पुलिस आवास गृहों का वर्चुअल लोकार्पण किया



सागर 22 अगस्त 2022। केंद्रीय गृह मंत्री  श्री अमित शाह  द्वारा भोपाल से वर्चुअल ऑनलाइन सागर में नवनिर्मित थाना भवन सनोधा  एवं  महाराजपुर तथा राजघाट रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास पुलिस कर्मियों के नवनिर्मित  60 आवासो का उदघाटन किया गया। सागर में हुए कार्यक्रम स्थल पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह,  विधायक  श्री शैलेंद्र जैन, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र मोकलपुर, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, श्री गौरव सिरोठिया एवं पुलिस परिवार के लगभग 1000 सदस्य उपस्थित रहे।         
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी▪️रहली गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर▪️रहवासी इलाकों में पानी भरने से मकान और दुकान कराये गए खाली

मंत्री गोपाल  भार्गव ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी
▪️रहली गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर
▪️रहवासी इलाकों में पानी भरने से मकान और दुकान कराये गए खाली


सागर 22 अगस्त 2022। सागर जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।जिले के रहली-गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर होने से निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है।अत्यधिक जलभराव होने से इलाके की कई दुकानों और मकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली कराया जा गया है।बारिश के चलते घोघरा पुल पर पानी होने से गढ़ाकोटा-पथरिया मार्ग बंद हो गया है।देर रात से चल रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त - व्यस्त कर दिया है।
सुबह गढ़ाकोटा से सटे हुए कई गाँव में पानी भर गया।जिसकी जानकारी मिलते ही पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा श्री अभिषेक भार्गव को सुबह से मौके पर भेजकर लोगों की मदद करने में जुट गये।



भार्गव ने बाढ़ के पानी मे फंसे हुए परिवारों को न केवल सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया बल्कि स्वयं अपनी गाड़ी में उनके लिये चाय- नाश्ता,मंगवाकर बंटवाया। साथ ही  भोजन के पैकेट प आदि की व्यवस्था भी करवाई।



श्री अभिषेक भार्गव की टीम के द्वारा दर्जनों रहवासी इलाकों में जाकर भोजन वितरण किया गया। ।लगातार भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है।गढ़ाकोटा में बसारी स्थित कुटीरों में बने घरों में पानी भर गया है। मंत्री श्री भार्गव के निर्देश पर श्री अभिषेक भार्गव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।स्थानीय प्रशासन तहसीलदार कुलदीप पाराशर एवं नगर पालिका गढ़ाकोटा सीएमओ धनंजय गुमाश्ता, नगर पालिका के अमले ने  वार्डों में जाकर जायजा लिया।



  श्री गोपाल भार्गव ने अपने निजी निवास  से   बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव के लिये हेल्प लाइन नंबर 18002572100 जारी किया है। मंत्री श्री भार्गव ने क्षेत्र के हजारों प्रभावित लोगों को अपने निजी वाहनों से भोजन के पैकेट पहुँचाये।अन्य जरूरत की सामग्री भी भेजी जा रही है।मंत्री श्री भार्गव एवं  श्री अभिषेक भार्गव देर रात्रि तक जलभराव क्षेत्रों का दौरा करके आवश्यक व्यवस्था मुहैया करा रहे है।
Share:

भारी बारिश: जलभराव से प्रभावित इलाकों में पहुंचे विधायक , महापौर प्रतिनिधि ,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी

भारी बारिश: जलभराव  से प्रभावित इलाकों में पहुंचे  विधायक , महापौर प्रतिनिधि ,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी



सागर 22 अगस्त 2022।
प्रदेश के साथ ही जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।  भारी बारिश के चलते सागर नगर के कई क्षेत्रों में जलभराव की जानकारी प्राप्त होते ही सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, ने नगर निगम अमले के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं सामने खड़े होकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई एवं आवश्यक निर्देश दिए विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री शुक्ला, ने आज प्रातः काल से ही स्थिति का जायजा लेने निकली जहां उन्होंने सर्वप्रथम पंडापुरा, काकागंज, शीतला माता मंदिर, अटल पार्क के अंदर वाला नाला सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं सामने खड़े होकर जेसीबी मशीन से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।




कलेक्टर श्री आर्य एवं नगर निगम कमीश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, ने नगर निगम के अमले को जलभराव वाले क्षेत्रों पर नजर रखने और जलनिकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि श्री डॉक्टर सुशील तिवारी, ने कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर के साथ जलभराव के मुख्य कारणों के संबंध में भी चर्चा की एवं तत्काल रुप से अटल पार्क के पीछे तरफ ना लो के ऊपर से बनाई गई सड़क हो तत्काल अलग कर बड़ा नाला बनाने के हेतु जेसीबी मशीन से कार्य प्रारंभ कराया जिससे निचली बस्तियों में हुए जलभराव का पानी निकासी तेजी से हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल उक्त नालों को बड़ा बनाया जाए जिससे यहां पानी भराव की स्थिति निर्मित ना हो। 



विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, नगर निगम सहित सागर में कहीं भी जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और हर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार संपर्क में एवं साथ में है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जलभराव के कारण खाद्यान्न की आवश्यकता होगी। उसे उन वाडों में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में पहुंचे महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी और निगम अमला

भारी बारिश के चलते सागर नगर के कई क्षेत्रों में जलभराव की जानकारी प्राप्त होते ही महापौर संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम अमले को प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखने और जलनिकासी के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी आज सुबह से ही निचली इलाकों पंडा पुरा , तिली आदि क्षेत्रों में पहुंचे और हालातो का मुआयना किया। डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि निगम कमिश्नर और अमले से चर्चा के प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।  इस दौरान तिली वार्ड के पार्षद मनोज चौरसिया और बाघराज वार्ड के राजकुमार पटेल एवं निगमकर्मी साथ रहे। 



मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  जताई चिंता

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सुबह डॉ. सुशील तिवारी से सागर के हालातो की जानकारी ली। मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर और कमिश्नर से बातचीत की और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाकर पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जलभराव की स्थिति से निपटने 24 घंटे प्रशासन सक्रिय रहेगा।

Share:

प्रकरणों के निराकरण में समंस वारंट तामीली की है अहम भूमिका

प्रकरणों के निराकरण में समंस वारंट तामीली की है अहम भूमिका


सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर तथा जिले के समस्त थानों में पदस्थ समंस वारंट मुंशी की पुलिस कंट्रोल रूम सागर में  समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एडीपीओ अमित कुमार जैन, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ अनिल अहिरवार और शिवलाल चौधरी तथा समस्त कोर्ट मोहर्रिर एवं थानों के समंस वारंट मुंशी उपस्थित हुए।


माननीय न्यायालय में आपराधिक प्रकरणों के विचारण में समंस एवं वारंट की तामीली के संबंध में कोर्ट मोहर्रिर को अवगत कराया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से जारी होने वाले समस्त समंस एवं वारंट की तामीली सुनिश्चित की जावे ताकि आपराधिक प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो सके। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने दोषसिद्ध अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेने के बारे में पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।

Share:

SAGAR : डीआरओ करेंगे कांग्रेस शहर अध्यक्ष का चुनाव, जयकरण चौधरी को सर्वसम्मति से निर्णय लेने किया अधिकृत , अध्यक्ष पद के दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

SAGAR : डीआरओ करेंगे कांग्रेस शहर अध्यक्ष का चुनाव, जयकरण चौधरी को सर्वसम्मति से निर्णय लेने किया अधिकृत , अध्यक्ष पद के दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

सागर। संगठन चुनाव को लेकर आयोजित की गई शहर- जिला कांग्रेस की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी को नए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया है। यह निर्णय जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी ने बैठक के बाद विभिन्न नेताओं पदाधिकारियों और अध्यक्ष पद के दावेदारों से वन टू वन चर्चा कर उनके विचार जाने।


केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किए गए सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी ने सागर पहुंचकर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उनके साथ पहुंचे राजगढ़ जिले के डीआरओ श्री प्रमोद त्यागी का सूत की माला पुष्पगुच्छ तथा फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


 संगठन चुनाव की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व चुनने और नेतृत्व करने का समान रूप से अधिकार प्रदान करती है। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा और इसकी सरकार से जनहित की लड़ाई लड़ने के लिए जिला - शहर अध्यक्ष के सर्व सम्मत रूप से एक मजबूत नाम तय करने का आव्हान उपस्थित कांग्रेसजनों से किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी के इस प्रस्ताव का सभी कांग्रेसजनों ने हाथ उठाकर समर्थन किया और सर्वसम्मति से उन्हें निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। प्रमोद त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र आपसी सद्भाव और प्रेम है और इसी मूल मंत्र से संगठन के चुनाव भी संपन्न होना चाहिए।




अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा ने  आशा व्यक्त की है की इन चुनावों के बाद पार्टी संगठन और अधिक मजबूती और सक्रियता के साथ उभर कर सामने आएगा। जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने निर्वाचन में भाग ले रहे सभी कांग्रेसजनों का स्वागत किया। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


इस मौके पर त्रिलोकी कटारे, अमितरामजी दुबे ,राजकुमार पचोरी, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचोरी, सिंटू कटारे, पप्पू गुप्ता,  जगदीश यादव, रमाकांत यादव,सुरेंद्र चोबे,ओंकार साहू, बब्बू यादव, राकेश राय, चक्रेश सिंहई,   दीपक राजोरिया,  महेश जाटव, अनिल सोनी आदि मोजूद रहे। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

                      
                                     
Share:

फिल्म अभिनेता आनंद कुमार 90 साल की उम्र में जबलपुर की गुमनामी में दुनिया छोड़ गए

फिल्म अभिनेता आनंद कुमार 90 साल की उम्र में जबलपुर की गुमनामी में दुनिया छोड़ गए

@ पंकज स्वामी

फिल्म अभिनेता व निर्देशन से जुड़े रहे आनंद कुमार का 90 साल की उम्र में गुमनामी में जबलपुर निधन हो गया। ग्वारीघाट मुक्तिधाम में उनकी साहसी पुत्री IIITDM  की प्रोफेसर डा.  ममता आनंद ने इने गिने लोगों की मौजूदगी में आनंद कुमार को मुखाग्नि दी।
आनंद कुमार हिन्दी सिनेमा के सदाबहार हीरो देवानंद के घनिष्ठ मित्र थे। इस नाते आनंद कुमार ने देवानंद की गाइड, ज्वेल थीफ, असली नकली जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने अलेक्जेंडर और चाणक्य, साथी, कुमकुम जैसी छठे दशक की लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया।


 वे दिलीप कुमार अभिनीत दिल दिया दर्द लिया और अलेक्जेंडर और चाणक्य के अस्सिटेंट डायरेक्टर भी रहे। ये हमारे मीडिया संस्कार की कहीं न कहीं कमी रही कि आनंद कुमार को जीवित रहते हुए रिकार्ड नहीं किया जा सका और न ही उनके बारे में लिखा गय। जबलपुर आकाशवाणी ने काफ़ी वर्षों पहले आनंद कुमार का एक इंटरव्यू रिकार्ड किया था। इस इंटरव्यू में आनंद कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री की ज़रूरी बातें कही थीं। 


आनंद कुमार ने अपना अंतिम समय जबलपुर के सिविल लाइंस के पवित्र अपार्टमेंट में व्यतीत किया। वे निजी क्षेत्र के टी मानिकलाल-हिल्टी कंपनी में आजीविका के लिए नौकरी करते थे। 
आनंद कुमार की निकटता फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, साधना, शंकर-जयकिशन के शंकर, गीतकार शैलेन्द्र, नज़ीर हुसैन, आईएस जौहर जैसी हस्तियों के साथ रही। आनंद कुमार ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ कुछ फिल्मों में स्क्रिप्ट में सहयोग किया था। बताया जाता है कि तीसरी कसम में आनंद कुमार ने एक धुन भी बनाई थी। 


आनंद कुमार रानी दुर्गावती के मानवीय पक्ष पर 52 एपीसोड का एक सीरियल बनाना चाहते थे लेकिन वित्तीय प्रबंधन न होने से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। सीरियल बनाने के लिए उन्होंने रानी दुर्गावती पर गहन शोध किया था। दुर्गावती से संबंधित जानकारी जहां से मिल सकती थी उसको खोजने के लिए वे पूरे देश में घूमे। सीरियल के निर्माण के लिए जबलपुर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया और जब मुद्दे की बात आई तो ऐसे लोग पीछे हट गए।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

Share:

Archive