www.richhariyagroup.com

....और कारम बांध टूट गया◾ Ground Report ( ऑफ़ द कैमरा ) /ब्रजेश राजपूत

....और कारम बांध टूट गया

◾ Ground Report ( ऑफ़ द कैमरा ) /ब्रजेश राजपूत

हमारी गाड़ी इंदौर की तरफ फुल स्पीड से भागी जा रही थी। शाम का वक्त था तो गाना भी ये शाम मस्तानी मदहोश किये जा। दिन भर की थकान के बाद आँखें बोझिल हो रही थीं मगर मदहोशी आती उससे पहले ही फोन बज उठा ये हमारे कामरेड टीवी रिपोर्टर अनुराग अमिताभ थे जो पिछले तीन दिन से बांध के मुहाने पर बिना हिले डेरा डाल बैठे थे। अरे सर कहां चले गये आप, यहां कांड हो गया। क्या हो गया भाई। अरे यहां बांध फिसला जा रहा है। थोडी देर में ही इसका काम लग जायेगा। आप कहें तो वीडियो काल कर दिखा दूं। मैं समझ गया कि अब पैनिक बटन दब गया है। गाड़ी को सड़क किनारे रूकवाकर अगला फोन रायपुर से रात भर ट्रेवल कर धार आ पहुंचे अपने साथी ज्ञानेंद्र को लगाया। क्या हाल है। बस सर पेनिक है ये बांध कभी भी टूट सकता है आप ज्यादा दूर नहीं गये हो तो आ जायें एक से भले दो। ज्ञानेंद्र का फोन रखते ही स्थानीय स्टिंगर जफर अली का फोन आ गया सर बांध टूट गया आपको वीडियो भी भेज दिया। वाटस अप खोलकर देखा तो किसी गांव की छत से लिया गया वीडियो था जिसमें पानी की उछलती खौफनाक लहरें दिख रहीं थीं। बस फिर सोचने की गुंजाइश बची ही नहीं थी। 


हम मानपुर तक पहुंच गये थे यानिकी बांध वाली जगह से तीस पैंतीस किलोमीटर दूर। हमारे बिना कहे ड्राइवर श्याम ने गाडी तेज गति से वापस भगाई। हमेशा अलर्ट रहने वाले हमारे कैमरामेन होमेंद्र ने पहली शंका जताई। सर रास्ता भर रोका ना गया हो वरना फंस कर रह जायेंगे। और होमेंद्र की बात सच साबित हुयी। पानी सड़क पर आने के अंदेशे से एबी रोड पर आवागमन रोक दिया गया था। बस फिर क्या था अगली चुनौती इस भारी जाम से अपनी गाडी को आगे निकाल कर ले जाना था। ऐसे में काम आते हैं हमारे कैमरा और माइक आईडी। किसी तरह रास्ते में आगे अडे बडे ट्रालों और गाड़ियों के मालिकों से निवेदन कर कभी माइक आई डी दिखा कर उनकी गाडी किनारे लगवाई और सामने लाकर पुलिस वालों से फिर आग्रह किया कि बस थोडी देर पहले ही वहां से लौटै हैं जहां आप हमें जाने से रोक रहे हैं। पुलिस पसीजी और रास्ते रोकने के लिये लगाये ड्रमों को हटाकर हम भाग लिये उसी रास्ते पर जहां से सबको निकाला जा रहा था। 


रास्ते भर पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां गांव वालों से सुरक्षित जगहों या गांव से लगे पहाड़ों पर चढ़ने को एनाउंस कर रहीं थी। रास्ते भर सायरन की डराती आवाज के बीच हम  भागे जा रहे थे बांध की ओर मगर ये क्या जहांगीरपुरा के किनारे ही बांध से छूटा पानी इस कदर उफनता भाग रहा था जैसे स्कूल से छूटे बच्चे। नदी के चौड़े पाट पर दूर तक मटमैला पानी ही तेज गति से भागता और डरावनी आवाज में शोर करता दिख रहा था। टीवी के लिये इससे अच्छा विजुअल भला क्या होगा। होमेंद्र ने निकाला कैमरा और कंधे पर टांगा लाइव यू कहा आप तो शुरू हो जाइये सब लाइव रिकार्ड होगा चैनल को जब जितना चलाना होगा चलता रहेगा। इस बीच में ऑफिस से फोन आ चुके थे। जहां हो वहां से लाइव दे दो। 


हम उत्साहित होकर बांध से निकले पानी की कमेंट्री कर रहे थे दो तीन मिनिट बाद ही बताया गया कि लाइव नहीं जा पायेगा फिलहाल नवनियुक्त राष्ट्रपति जी का भाषण चलेगा। इस बीच में हम कभी मकान की छतों पर चढ़कर तो कभी नदी के किनारे पहुंच कर वॉकथ्रू किये जा रहे थे। ये नजारा हमारे लिये एकदम नया था। जिस बांध के पास खडे होकर हम पिछले दो दिन से मंत्री और प्रशासन से सुन रहे थे कि बांध का पानी नियंत्रित तरीके से ही तीन से चार दिन में निकाला जाएगा वहां अचानक पूरा पानी बांध की दीवार तोडकर तूफानी वेग से निकल जायेगा कल्पना से परे था। 


मगर यही टेलीविजन पत्रकारिता की चुनौती है कि हर हालात के लिये तैयार रहो। तेरह तारीख की रात को बांध का पानी नियंत्रित ढंग से निकल रहा था तब हम प्रशासन और सरकार की सफलता की कहानी कह रहे थे और चौदह की शाम को यदि पानी ने बांध की दीवार ढहा दी और अनियंत्रित वेग से अपने निचले रास्ते पर चल पड़ा तो ये क्यूं हुआ सरकार की रणनीति की चूक की कहानी कहे जा रहे थे।
थोडी देर बाद ही हम और ज्ञानेंद्र टीवी के एक फ्रेम में थे वो बांध से बच कर पहाड़ में छिपे लोगों की कहानी बता रहा था तो हम बांध का पानी कहां जायेगा क्या करेगा इसके अंदेशे सुना रहे थे। खैर रात दस बजे तक 15 एमसीएम बांध का पानी तकरीबन आधे से ज्यादा निकल कर बांध को खाली कर चुका था। 

रात ग्यारह बजे बांध स्थल पर सरकार के भेजे तीनों मंत्री राहत की सांस लेकर एक दूसरे से गले मिल रहे थे तो प्रशासनिक अफसर इस बात पर खुश थे कि कोई जान माल की हानि नहीं हुयी। गांव के लोग भी अपने घरों में लौटने लगे थे और मान रहे थे बाढ़ में तो इतना नुकसान हर साल होता ही था। उधर हमारा काम सवाल उठाना था तो बांध बनने की प्रक्रिया और काम में बरती गयी लापरवाही और करोड़ों रुपये पानी में बहने का जिम्मेदार कौन है ? उधर सरकार इस बात पर अब तक मौन है। 

▪️ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

Share:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सेवादल ने किया पौधरोपण◾जन्माष्टमी चल समारोह का किया भव्य स्वागत

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सेवादल ने किया पौधरोपण
◾जन्माष्टमी  चल समारोह का किया भव्य स्वागत


सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी का 78 वां जन्मदिन को सेवादल का योद्धा लगायेगा पौधा अभियान के रूप में मनाया,जिसके तहत् काकागंज मुक्तिधाम में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी  ने कहा कि उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के जीवन के बारे बोलना सूरज को दीया दिखाने के बराबर है। राजीव गांधी सूचना क्रांति और संचार क्रांति के अग्रदूत थे। उनमें देश की सेवा का जज्बा था। 

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि राजीव गांधी पर हमला उनकी विचारधारा पर था,हमे उसी विचारधारा से लडना है। ऐसे नेता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। देश के युवा प्रधानमंत्री ने युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट का अधिकार दिलवाया और देश में कंप्यूटर युग की क्रांति लाई। वर्तमान सरकार बेशक इस परिवार के नामों को हटाने की जितनी मर्जी कोशिश कर ले, लेकिन देशवासियों के दिलों से उन्हें नहीं हटा सकते।
इस अवसर पर काका गंज मुक्तिधाम के अध्यक्ष और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने पौधों की देखरेख, सरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।
इस अवसर पर महेश जाटव,प्रदीप गुप्ता, द्वारका चौधरी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, आनंद हैला,कल्लू पटैल,उमर खान,राजकुमार मिश्रा,अंकुर यादव, अनिल अहिरवार, हरिराम,लल्ला यादव,रामचरण,मुकेश रैकवार, बृजेश पटेल,अभिषेक अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

जन्माष्टमी के चल समारोह का किया भव्य स्वागत

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यादव समाज ने चल समारोह का आयोजन किया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जिसका सदर क्षेत्र में शहर कांग्रेस सेवादल के ब्लाकाध्यक्ष आनंद हैला के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। यादव समाज के प्रमुख और वरिष्ठ जनों को शाल-श्रीफल देकर और पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
चल समारोह पर पुष्प वर्षा की गयी,झांकी की पूजा-अर्चना की गयी‌।

चल समारोह के अंत में चल समारोह आयोजकों द्वारा सेवादल परिवार को साफा पहनाकर सम्मान किया गया।स्वागतकर्ताओं में कार्यवाहक अध्यक्ष महेश जाटव,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,प्रदीप गुप्ता, पार्षद बब्बू यादव,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,दीपक यादव,लखन यादव, सुनील नेगी,अंकुर यादव,लल्ला यादव आदि जन उपस्थित रहे।

Share:

धर्म विरोधी बयान देने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर सागर में FIR दर्ज , पुजारियों ने दिया था ज्ञापन

धर्म विरोधी बयान देने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर सागर में FIR दर्ज , पुजारियों ने दिया था ज्ञापन

सागर। ग्वालियर जिले के बड़बोले नेता प्रीतम लोधी द्वारा शिवपुरी के कार्यक्रम में दिए गए धर्मविरोधी वयान के बाद चौतरफा विरोध जारी है।सागर में भी शुक्रवार को युवा सर्वब्राह्मण समाज और पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा पैदल मार्च और एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन दिया गया था। शनिवार को सिविल लाइन थाना में धारा 153A और 505 के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है। 

थानाप्रभारी उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर द्वारा युवाब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी,पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी और शिवसेना नेता पं.पप्पू तिवारी को थाना बुलाकर वयान दर्ज कराए गए और एफआईआर की कापी थाना प्रभारी द्वारा सौप दी गई।अब मामला पंजीवद्ध हो जाने के बाद ब्राह्मण समाज गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। समाज का कहना है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। यहाँ गौरवतल है कि 17 अगस्त को शिवपुरी जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कथावाचकों पर और महिलाओं पर जो भद्दा वक्तव्य दिया गया था इसको धर्म संस्कृति विरोधी माना गया।प्रदेश भाजपा द्वारा स्पस्टीकरण मांगा गया पर ब्राह्मण समाज के तीखे विरोध को देखते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार की शाम को पार्टी से लोधी को निष्कासित कर दिया।
अब कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज अड़ा हुआ है।
Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता 23 अगस्त को▪️विजेता टीम को मिलेगा 25000 का नगद पुरस्कार

विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता  23 अगस्त को

▪️विजेता टीम को मिलेगा 25000 का नगद पुरस्कार


सागर। श्रीकृष्ण जन्माष्टी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23.08.2022 दिन मंगलवार को सायं 5 बजे से कटरा स्थित म्युनिस्पिल स्कूल के सामने प्रारंभ किया जायेगा। मटकी फोड़ प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेषन फॉर्म विधायक कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। 
मटकी फोड प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा धर्मश्री कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रतियोगिता संचालन समिति को बिन्दूवार चर्चा की।
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष अयोजित होने वाली इस मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता में शहर का युवा वर्ग बढ़ चढकर उत्साह के साथ भाग लेता आ रहा हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में शहर के युवाओं की टोलियों पंजीयन कराकर इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम को उत्साहवर्धन बनाये। जीतने वाली टीम को 25,000 रूपये के नगद राषि से पुरूस्कृत किया जायेगा। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि शहर के युवा इस मटकी फोड प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर इस मटकी फोड प्रतियोगिता को सफल बनाये। बैठक में जगन्नाथ गोरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, पराग बजाज, नीलेश जैन, सुश्री मेघा दुबे, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन, कनई पटेल, धर्मेंद्र खटीक, सूरज घोषी, राकेश लारिया, शरद मोहन दुबे, अमित बैसाखिया, शिवशंकर यादव, कपिल नाहर, रोबिन यादव, बृजेश त्रिवेदी, शुभम घोषी, निर्भय घोषी, सुमित यादव, जुगल प्रजापति, सोमेश यादव, प्रकाश यादव, नंदलाल सचदेव, नस्सू टेंट, महेंद्र राय, विशाल खटीक, राहुल नामदेव, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, चक्रेश चौधरी, मनोज रैकवार, अमित नामदेव, अभिषेक नामदेव, संजय सेन, राकेश पटैल, नीरज करोसिया, जय सोनी, अरमान खान सिद्धकी, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई कांग्रेस ने

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई कांग्रेस ने

सागर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व विधायक सुनील जैन सुरेंद्र सुहाने , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, सचिव सुरेंद्र चौबे ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित पार्षद सुलेखा राकेश राय जितेंद्र सिंह चावला पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार दीनदयाल तिवारी समेत उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश पटेरिया तथा आभार प्रदर्शन सिंटू कटारे ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद राकेश राय लक्ष्मीनारायण सोनकिया आशीष ज्योतिषी हरिश्चंद्र सोनवार हेमराज रजक सुनील पावा कल्लू पटेल शफीक भाई श्रीदास रैकवार इम्तियाज़ हुसैन वसीम खान  कुंजीलाल लडिया पार्षद ताहिर खान चमन अंसारी पूर्व पार्षद भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी आदिल राईन आदि ने राष्ट्रीय सद्भावना के लिए स्व राजीव गांधी जी के योगदान पर चलने का संकल्प लिया।


Share:

कांग्रेस शासित नगर निगमों में महापौर को अशासकीय सलाहकार परिषद गठित करने कमलनाथ ने लिखा पत्र

कांग्रेस शासित नगर निगमों में महापौर को अशासकीय सलाहकार परिषद गठित करने कमलनाथ ने लिखा पत्र


भोपाल। कांग्रेस के महापौर वाले नगर निगमों में आशासकिय सलाहकार परिषद के गठन किए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री  श्री कमलनाथ जी ने संबंधित महापौरों को पत्र लिखा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के दौरान  पार्टी द्वारा जारी किए गए वचनपत्र में यह उल्लेख किया गया था कि नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर निर्वाचित होने के बाद उन निगमों का संचालन तथा विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का निर्धारण महापौर सलाहकार परिषद के द्वारा किया जाएगा। वचन पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि इन सलाहकार परिषदों में नगर नियोजन से जुड़े विशेषज्ञों, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात एवं अन्य संबंधित विषयों के विद्वतजनों को शामिल कर नगर विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर सलाह ली जाएगी। कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में दिए गए उक्त वचन को पूरा करने के लिए माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस के निर्वाचित महापौर को अलग अलग पत्र लिखकर संबंधित कार्यवाही को पूरा करने की अपेक्षा व्यक्त की है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


                    
Share:

यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत: विधायक शिशुपाल यादव▪️खुरई में यादव समाज की बनेगी धर्मशाला, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एस्टीमेट बनाने दिए निर्देश


यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत: विधायक शिशुपाल यादव

▪️खुरई में यादव समाज की बनेगी धर्मशाला, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एस्टीमेट बनाने दिए निर्देश


खुरई।खुरई नगर में आकर मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने परिवार के बीच आया   हूं। मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से मुझे ऐसा स्नेह व दुलार मिलता है जो मैं जीवन भर नहीं भूल सकता। यह भावनात्मक उद्गार पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल यादव ने खुरई में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में खुरई के यादव समाज की मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि लखन सिंह ने यादव समाज की धर्मशाला निर्माण के कार्य को स्वीकृत करते हुए एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए। 

विधायक शिशुपाल यादव ने अपने उद्बोधन में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में प्रभारी के रूप में मंत्री भूपेंद्र सिंह के योगदान को स्मरण करते हुए खुरई वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह से मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को जो ताकत मिली है उस ताकत के बल पर आज मेरे जैसे नेताओं को ताकत मिल सकी है। वे मेरे जैसे नेताओं के नेता हैं जो कहते कम हैं और करते ज्यादा हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रार्थना करता हूं कि वे मजबूती के साथ इसी तरह विकास और जनसेवा करते रहें। आप उन्हे इतना स्नेह दें कि भूपेन्द्र भैया अगले बीस पच्चीस सालों तक क्षेत्र का विकास करते रहें। विधायक श्री यादव ने कहा कि यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की आवश्यकता है।


अपने संबोधन में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि पिछली और इस पंचवर्षीय में आपने जो भी कार्य सौंपे हैं, मंत्री जी ने उन्हें पूरा किया है। कभी किसी समाज के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोग धर्मशाला का एस्टीमेट बनाकर दे दें। इसके पूर्व मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने शहीद भगत सिंह वार्ड में 32 लाख लागत से बनने वाले गायत्री मंदिर सामुदायिक भवन और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड में 10 लाख की लागत से बनाए जाने वाले श्री माली समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। 



     इस अवसर पर जयंत बुंदेला, महेश यादव, गोविंद राजपूत खिरियाकला, रमेश यादव, देशराज यादव, कोमल यादव, शैलेन्द्र यादव, सिरनाम सिंह तोमर, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, जमना प्रसाद अहिरवार, कमलेश राय, लाखन यादव, उपेन्द्र राजपूत, धमेन्द्र निर्तला, सोनू चंदेल, राजू यादव, हरि यादव, ग्या प्रसाद यादव, संदीप यादव, राजू चंदेल, ओमप्रकाश घोरट, बल्लू यादव, गनूराम यादव, गोविंद यादव, गनेश मिश्रा, करतार यादव, राम शास्त्री, डाॅ. महेश यादव बांदरी, दुर्गाप्रसाद यादव, यादव समाज अध्यक्ष कृष्णबिहारी यादव, जयराम यादव, राजेन्द्र यादव, डाॅ. डीपी यादव, लखन यादव, वीरसींग यादव, संतोष यादव, प्रेमसींग यादव, राधेश्याम प्रसाद यादव, रामसेवक यादव, शिवदयाल यादव, मनोहर यादव, रघुवीर यादव, दुर्गादास यादव, बाबूलाल चंदेल, हरिशंकर यादव, अच्छेलाल यादव, राजेन्द्र यादव कल्लू, राजेन्द्र यादव दाऊ, भरत यादव, गब्बर यादव, सोनू यादव, रब्बू यादव, अक्के यादव, कपिल देव यादव, रवि यादव, राहुल यादव, महेन्द्र यादव, ब्रजेश यादव, देवेन्द्र यादव, छोटेयादव, अखलेस यादव, राजा यादव, गुडडू यादव, आकाश यादव, किस्सू यादव, अंकित यादव, अतुल यादव, मयंक हजारी, पप्पू यादव, एपी यादव, रामकुमार यादव सरपंच, आसु यादव, रामकुमार सरपंच मंझेरा, प्रदीप यादव कौरासा, रहीस यादव सरपंच खजरा, राजा यादव उपाध्यक्ष शाहपुर सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकता एवं आमजन उपस्थित थे। 


Share:

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रादेशिक चुनाव सागर में होंगे

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रादेशिक चुनाव सागर में होंगे 


सागर - मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रादेशिक चुनाव संपन्न कराए जाने के संदर्भ में प्रादेशिक कोर कमेटी के सदस्य व्यवस्थाओं, स्थल निरीक्षण,एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में सागर पधारे, पैराडाइज होटल सागर में आयोजित एक विशेष बैठक में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू...संरक्षक रमेश के साहू सहित प्रदेश समिति के सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू महासचिव हेमराज जी साहू रायसेन जिला अध्यक्ष महेश साहू जी मौजूद रहे बैठक का आयोजन सागर जिला समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश साहू पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष  घासी राम साहू  मध्यप्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री महेश साहू प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर राजेश साहू , मध्य प्रदेश साहू युवा मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू (गढ़ाकोटा) जिला अध्यक्ष साहू समाज विजय साहू नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश ओंकार साहू साहू,  युवा मंडल सागर के अध्यक्ष नरेंद्र साहू महिला मंडल की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि साहू, मकरोनिया ब्लॉक अध्यक्ष हरलाल साहू जिला पदाधिकारी विजय साहू,  मकरोनिया नगर युवा मंडल के अध्यक्ष सागर साहू,  महेंद्र साहू मकरोनिया महेंद्र साहू जी बिचपुरी वाले,  संतोष साहू टेंट वाले  सहित साहू समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।


 बैठक में सागर साहू समाज द्वारा दिए गए सागर में चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया एवं प्रादेशिक चुनाव सागर की होटल पैराडाइज में कराने का निर्णय लिया गया देश से पधारे समस्त स्व जाती बंधुओं ने स्थान का निरीक्षण किया एवं सागर साहू समाज को विभिन्न समितियों के माध्यम से समस्त स्व जातीयबंधुओं को समिति का गठन कर अति शीघ्र प्रदेश का कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया। 

Share:

Archive