Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस शासित नगर निगमों में महापौर को अशासकीय सलाहकार परिषद गठित करने कमलनाथ ने लिखा पत्र

कांग्रेस शासित नगर निगमों में महापौर को अशासकीय सलाहकार परिषद गठित करने कमलनाथ ने लिखा पत्र


भोपाल। कांग्रेस के महापौर वाले नगर निगमों में आशासकिय सलाहकार परिषद के गठन किए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री  श्री कमलनाथ जी ने संबंधित महापौरों को पत्र लिखा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के दौरान  पार्टी द्वारा जारी किए गए वचनपत्र में यह उल्लेख किया गया था कि नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर निर्वाचित होने के बाद उन निगमों का संचालन तथा विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का निर्धारण महापौर सलाहकार परिषद के द्वारा किया जाएगा। वचन पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि इन सलाहकार परिषदों में नगर नियोजन से जुड़े विशेषज्ञों, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात एवं अन्य संबंधित विषयों के विद्वतजनों को शामिल कर नगर विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर सलाह ली जाएगी। कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में दिए गए उक्त वचन को पूरा करने के लिए माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस के निर्वाचित महापौर को अलग अलग पत्र लिखकर संबंधित कार्यवाही को पूरा करने की अपेक्षा व्यक्त की है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


                    
Share:

यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत: विधायक शिशुपाल यादव▪️खुरई में यादव समाज की बनेगी धर्मशाला, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एस्टीमेट बनाने दिए निर्देश


यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत: विधायक शिशुपाल यादव

▪️खुरई में यादव समाज की बनेगी धर्मशाला, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एस्टीमेट बनाने दिए निर्देश


खुरई।खुरई नगर में आकर मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने परिवार के बीच आया   हूं। मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से मुझे ऐसा स्नेह व दुलार मिलता है जो मैं जीवन भर नहीं भूल सकता। यह भावनात्मक उद्गार पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल यादव ने खुरई में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में खुरई के यादव समाज की मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि लखन सिंह ने यादव समाज की धर्मशाला निर्माण के कार्य को स्वीकृत करते हुए एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए। 

विधायक शिशुपाल यादव ने अपने उद्बोधन में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में प्रभारी के रूप में मंत्री भूपेंद्र सिंह के योगदान को स्मरण करते हुए खुरई वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह से मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को जो ताकत मिली है उस ताकत के बल पर आज मेरे जैसे नेताओं को ताकत मिल सकी है। वे मेरे जैसे नेताओं के नेता हैं जो कहते कम हैं और करते ज्यादा हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रार्थना करता हूं कि वे मजबूती के साथ इसी तरह विकास और जनसेवा करते रहें। आप उन्हे इतना स्नेह दें कि भूपेन्द्र भैया अगले बीस पच्चीस सालों तक क्षेत्र का विकास करते रहें। विधायक श्री यादव ने कहा कि यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की आवश्यकता है।


अपने संबोधन में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि पिछली और इस पंचवर्षीय में आपने जो भी कार्य सौंपे हैं, मंत्री जी ने उन्हें पूरा किया है। कभी किसी समाज के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोग धर्मशाला का एस्टीमेट बनाकर दे दें। इसके पूर्व मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने शहीद भगत सिंह वार्ड में 32 लाख लागत से बनने वाले गायत्री मंदिर सामुदायिक भवन और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड में 10 लाख की लागत से बनाए जाने वाले श्री माली समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। 



     इस अवसर पर जयंत बुंदेला, महेश यादव, गोविंद राजपूत खिरियाकला, रमेश यादव, देशराज यादव, कोमल यादव, शैलेन्द्र यादव, सिरनाम सिंह तोमर, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, जमना प्रसाद अहिरवार, कमलेश राय, लाखन यादव, उपेन्द्र राजपूत, धमेन्द्र निर्तला, सोनू चंदेल, राजू यादव, हरि यादव, ग्या प्रसाद यादव, संदीप यादव, राजू चंदेल, ओमप्रकाश घोरट, बल्लू यादव, गनूराम यादव, गोविंद यादव, गनेश मिश्रा, करतार यादव, राम शास्त्री, डाॅ. महेश यादव बांदरी, दुर्गाप्रसाद यादव, यादव समाज अध्यक्ष कृष्णबिहारी यादव, जयराम यादव, राजेन्द्र यादव, डाॅ. डीपी यादव, लखन यादव, वीरसींग यादव, संतोष यादव, प्रेमसींग यादव, राधेश्याम प्रसाद यादव, रामसेवक यादव, शिवदयाल यादव, मनोहर यादव, रघुवीर यादव, दुर्गादास यादव, बाबूलाल चंदेल, हरिशंकर यादव, अच्छेलाल यादव, राजेन्द्र यादव कल्लू, राजेन्द्र यादव दाऊ, भरत यादव, गब्बर यादव, सोनू यादव, रब्बू यादव, अक्के यादव, कपिल देव यादव, रवि यादव, राहुल यादव, महेन्द्र यादव, ब्रजेश यादव, देवेन्द्र यादव, छोटेयादव, अखलेस यादव, राजा यादव, गुडडू यादव, आकाश यादव, किस्सू यादव, अंकित यादव, अतुल यादव, मयंक हजारी, पप्पू यादव, एपी यादव, रामकुमार यादव सरपंच, आसु यादव, रामकुमार सरपंच मंझेरा, प्रदीप यादव कौरासा, रहीस यादव सरपंच खजरा, राजा यादव उपाध्यक्ष शाहपुर सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकता एवं आमजन उपस्थित थे। 


Share:

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रादेशिक चुनाव सागर में होंगे

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रादेशिक चुनाव सागर में होंगे 


सागर - मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रादेशिक चुनाव संपन्न कराए जाने के संदर्भ में प्रादेशिक कोर कमेटी के सदस्य व्यवस्थाओं, स्थल निरीक्षण,एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में सागर पधारे, पैराडाइज होटल सागर में आयोजित एक विशेष बैठक में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू...संरक्षक रमेश के साहू सहित प्रदेश समिति के सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू महासचिव हेमराज जी साहू रायसेन जिला अध्यक्ष महेश साहू जी मौजूद रहे बैठक का आयोजन सागर जिला समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश साहू पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष  घासी राम साहू  मध्यप्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री महेश साहू प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर राजेश साहू , मध्य प्रदेश साहू युवा मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू (गढ़ाकोटा) जिला अध्यक्ष साहू समाज विजय साहू नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश ओंकार साहू साहू,  युवा मंडल सागर के अध्यक्ष नरेंद्र साहू महिला मंडल की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि साहू, मकरोनिया ब्लॉक अध्यक्ष हरलाल साहू जिला पदाधिकारी विजय साहू,  मकरोनिया नगर युवा मंडल के अध्यक्ष सागर साहू,  महेंद्र साहू मकरोनिया महेंद्र साहू जी बिचपुरी वाले,  संतोष साहू टेंट वाले  सहित साहू समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।


 बैठक में सागर साहू समाज द्वारा दिए गए सागर में चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया एवं प्रादेशिक चुनाव सागर की होटल पैराडाइज में कराने का निर्णय लिया गया देश से पधारे समस्त स्व जाती बंधुओं ने स्थान का निरीक्षण किया एवं सागर साहू समाज को विभिन्न समितियों के माध्यम से समस्त स्व जातीयबंधुओं को समिति का गठन कर अति शीघ्र प्रदेश का कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया। 

Share:

जैविक खेती के लिए करें प्रोत्साहित - मंत्री भरत कुशवाहा▪️उद्यानिकी एवं खाद्य संग्रहण की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

जैविक खेती के लिए करें प्रोत्साहित - मंत्री भरत कुशवाहा
▪️उद्यानिकी एवं खाद्य संग्रहण की संभागीय समीक्षा बैठक 

सागर, 20 अगस्त 2022 । किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। किसानों से लगातार संपर्क, संवाद एवं समन्वय बनाकर जैविक खेती के लिए करें प्रोत्साहित कर जागरूक करें। उक्त निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज उद्यानिकी एवं खाद्य संग्रहण की संभागीय समीक्षा बैठक में  अधिकारियों को दिए ।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री एस.के. रेजा उप संचालक कृषि श्री बी.एल. मालवीय, जिलाधिकारी उद्यानिकी सी.एल.पटेल, सहित श्रीमती अमृता बड़कुल संभाग के समस्त अधिकारी मौजूद थे।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की संभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने निर्देश दिए कि, संभाग के समस्त अधिकारी किसानों से लगातार सतत् संपर्क संवाद एवं समन्वय बनाकर उनको जैविक खेती के साथ-साथ समस्त प्रकार की खेती के लिए जागरूक करें । इसके लिए प्रचार प्रसार भी करें।
 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इसके लिए अनेक लोकहितकारी योजनाएं भी प्रारंभ की गई हैं ।उन्होंने कहा कि किसानों को सब्सिडी के बारे में जानकारी भी दें, जिससे वे आय को दोगुना कर सकें ।मंत्री श्री कुशवाहा ने कृषि योग्य भूमि उद्यानिकी का रकबा बढ़ाने के भी निर्देश दिए ।उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, अटल भूजल योजना सहित अन्य योजनाओ की भी समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री एस. के. रेजा ने बताया कि संभाग का कुल क्षेत्रफल 38.24 प्रतिषत है, जिसमें से कृषि उद्यानिकी योग्य भूमि 19.87 प्रतिषत है। इसमें कुल सिंचित रकबा 13.40 एवं कुल सिंचित रकबा 6.47 प्रतिशत है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के अंतर्गत संभाग को 4044 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। जिसमें 4006 हेक्टर की पूर्ति की गई है ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अटल भूजल योजना के अंतर्गत 1749  हेक्टर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
  मंत्री श्री कुशवाहा ने निर्देश दिए कि उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचार करें। जिससे किसानों की आय का स्रोत बढ़ सके । मंत्री श्री कुशवाहा ने सागर में बन रहे पंचानवे लाख रुपए की लागत से संभागीय  कृषक प्रशिक्षण सह कार्यालय भवन के निर्माण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्रता से कार्य को पूर्ण कर इसका शुभारंभ कराएं । उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत नर्सरी उन्नयन के कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए ।मंत्री श्री कुशवाहा ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत फसल क्षेत्र  ,सब्जी क्षेत्र, मसाला क्षेत्र, संरक्षित खेती एवं जैविक खेती विस्तार के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल के कार्य एक माह में पूरे करें : मंत्री गोविंद राजपूत

 

राहतगढ़ वाटरफॉल के कार्य एक माह में पूरे  करें : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर, 20 अगस्त 2022
राहतगढ़ वाटरफॉल का प्राकृतिक सौंदर्य एवं नव-निर्माण प्रदेश वासियों के साथ-साथ बुंदेलखंड के लोगों को आकर्षित कर रहा है।
 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ वाटरफॉल में आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनोद कपूर, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. के .प्रजापति तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह, श्री वैभव बैरागी, आर्किटेक्ट श्रीमती मयूरी सक्सेना सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।


मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य  के साथ राहतगढ़ वाटरफॉल का आकस्मिक निरीक्षण किया। एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राहतगढ़ वाटरफॉल को देश में एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना है। जिसके लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए से भी अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि वाटरफॉल में पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक बनाएं एवं वाटर फिल्टर भी स्थापित करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि सागर- भोपाल रोड पर वाटरफॉल के मुख्य द्वार की आकर्षक डिजाइन तैयार की जाए ।उन्होंने बच्चों के खेलकूद के लिए अलग से स्थान तैयार करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि हॉकर जोन भी बनाएं, जिससे यहां पर्यटको को  खाद्य एवं अन्य सामग्री आसानी से मुहैया हो सके ।उन्होंने केफेटेरिया में तत्काल फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री राजपूत में वाटरफॉल से राहतगढ़ किले तक सड़क निर्माण के भी निर्देश दिए।
क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति देखने  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ मौके पर पहुंचे और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल पर्यटन स्थल के विकास हेतु किए जा रहे समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण किए जाएं। साथ ही समस्त कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।             
Share:

कलेक्टर ने मड़िया बांध पहुंचकरदेखी जलभराव की स्थिति, आवश्यक निर्देश दिए


कलेक्टर ने मड़िया बांध पहुंचकर
देखी जलभराव की स्थिति, आवश्यक निर्देश दिए


सागर, 20 अगस्त 2022 ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मड़िया बांध पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर और अधिकारियों की टीम शनिवार को बरसते पानी में राहतगढ़ विकासखंड की मड़िया बांध पहुंची। जहां उन्होंने मड़िया बांध में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मड़िया बांध में आने वाले समस्त प्रभावित ग्रामों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विगत दिवस पानी भराव की स्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं व्यक्तियों के विस्थापन पर भी चर्चा की। कलेक्टर श्री आर्य ने मड़िया बांध में जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं उनको तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।     
Share:

भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर FIR दर्ज कराने मंत्रोचार के साथ निकला पैदल मार्च

भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर FIR दर्ज कराने मंत्रोचार के साथ निकला पैदल मार्च

सागर। युवा सर्वब्राह्मण समाज और पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के तत्वाधान में सैकड़ों पुजारी पुरोहितों के साथ ब्राह्मण समाज ने शिवपुरी के प्रीतम लोधी वाले वयान पर शांतिपूर्वक आक्रोश रैली निकाली जिसमे स्वस्तिवाचन और वेदमंत्रों की गूंज सुनाई दी। इस शांति पूर्ण आक्रोश रैली का नेतृत्व कर रहे युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने कहा कि आज हम सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आये है और पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि धर्म विरोधी टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर एफआई आर दर्ज हो और तत्काल गिरफ्तार किया जाए,ज्ञापन लेकर इस पर प्रतिक्रिया देते हुये एडीश्नल एसपी कुशवाहा ने  कहा कि हम मामले का अवलोकन करके मामला पंजीबद्ध करके आपको उसकी कॉपी उपलब्ध करा देंगे।पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने कहा कि अभी अभी ज्ञात हुआ है कि उस धर्मविरोधी नेता ने माफी मांग ली है पर हम इससे संतुष्ट नही होंगे क्योंकि ऐसे तो कोई भी कुछ भी कहता रहेगा और माफी मांग लेगा  हम उस नेता को गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग कर रहे है ताकि आगे कोई इस प्रकार माताओं बहिनों पर,कथावाचकों पर अनर्गल टिप्पणी ना कर पाये।

पं.पप्पू तिवारी ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व की ठेकेदारी लिये बैठी है और उसके नेता आये दिन धर्म पर कटाक्ष करते हैं ये ब्राह्मण समाज अब वर्दाश्त नही करेगा। पं.रामचरण शास्त्री श्रीहरि ने कहा कि शिवराज सिंह होश में आएं अन्यथा आपके नेता 2023 में आपकी नैया डुबो देंगे, 2018 में माई के लाल वाले बयान का परिणाम आपने देखा ही था।पं.सुशील पांडेय और डॉ डी पी चौबे ने कहा कि हम भाजपा के साथ है रहेंगे लेकिन अपनी समाज का,धर्म का मजाक नही बनने देंगे,प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा जी से अनुरोध करते हुये आशा करते हैं इस नेता को पार्टी से बर्खास्त किया जाये।

पैदल मार्च में  पं.संजय बाजपेयी,पं.पुरषोत्तम गौतम, पं.मनोज पांडेय पं.रमाकांत त्रिवेदी पं.चतुर्भुज पांडेय,पं शैलेन्द्र गुरु,पं.रघु शास्त्री, डॉ रामचंद शर्मा, पं.पंकज तिवारी पं.बालमुकुंद शास्त्री,पं.विवेक तिवारी,पं.शिवनारायण शास्त्री, पं.शिवम तिवारी,पं.कुंजबिहारी शुक्ला, पं.महेश तिवारी,पं.रोहित गुरु,पं.पंकज शुक्ला, पं.आशीष दुबे,पं.दीपक तिवारी,डॉ सौरभ शुक्ला,पं.संतोष पाठक,पं.विजय तिवारी,पं.विमलेश दुबे,पं.रानू तिवारी,पं.अशोक दुबे,पं.अरविंद भूषण,पं.प्रदीप तिवारी,पं.विवेक उपाध्याय,पं.अजय तिवारी,पं.हनी दुबे,पं.नंदन पांडेय,पं.विवेक तिवारी,पं.सचिन तिवारी,पं.दीपक मिश्रा,पं.मुकेश तिवारी,पं.राहुल चौबे,पं.संतोष दुबे, पं.राजाकृष्ण शास्त्री,पं.देवव्रत मिश्रा, पं.भगवत्कृष्ण शास्त्री, पं.चंद्रभान तिवारी,पं.कपिल स्वामी,पं.अरुण तिवारी,पं.प्रमोद चौबे,पं.अंशुल भार्गव, पं.रामनिवास चौबे,पं.चंद्रशेखर उपाध्याय,पं.रूपेश चौबे,पं.मनीष शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पुजारी पुरोहित और ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।
Share:

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद राजबहादुर सिंह ने किया

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद राजबहादुर सिंह ने किया


सागर, 19 अगस्त 2022 । 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन  शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में किया गया। इसका शुभारंभ सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर सीबीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री समीर वर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। 

इस अवसर पर
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अमृत म्होत्स्व पीआर देश की आजादी की संघर्ष गाथा को आमजन और नई पीढ़ी को अवगत कराने का सराहनीय कार्य किया है। आज इस प्रदर्शनी को देखकर लगा कि आज भी हम आजादी के अनछुए पक्षों से दूर है। इस प्रदर्शनी को सभी लोग देखे और उनसे प्रेरणा ले। 
 इस अवसर पर योगाचार्य भगत सिंह, वीनू राणा,  संस्था के प्राचार्य श्री आर. के वैध , श्री मनीष नेमा ,श्री अनुराग चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के अजय उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

Archive