Editor: Vinod Arya | 94244 37885

DAMOH: श्री देव राधा कृष्ण मंदिर न्यास समिति ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

DAMOH:  श्री देव राधा कृष्ण मंदिर न्यास समिति ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी



दमोह। 19 अगस्त,देव राधा कृष्ण मंदिर न्यास समिति (धगट परिवार), दमोह में प्रतिवर्ष अनुसार, श्री कृष्ण जष्टमी उत्सव परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया । 
प्रातःकालीन अभिषेक पंडित महेश पांडेय द्वारा कराया गया जिसके मुख्य यजमान जस्टिस विशाल धगट रहे । विश्व गीता प्रतिष्ठानम दमोह के द्वारा गीता स्वाध्याय सत्र आयोजित हुआ । शहर के डॉ. आलोक सोनवलकर के संयोजन-संचालन में स्कूली छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । जिन्हें मंदिर समिति की ओर से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया ।


सुबह से रात्रि 12 बजे तक चलने वाले कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रमों में जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन, सपरिवार,अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती   रजनी प्रकाश बाथम न्यायाधीश श्री राम मनोहर दांगी एडवोकेट अनिल धगट, सर्व श्री दिलीप धगट,बाबा वीरेंद्र धगट, डॉ. नवनीत धगट, ऋषि धगट, सचिन धगट (भिलाई),विपिन धगट (जबलपुर), नितिन धगट,अरविंद धगट,आलोक ठाकर, पंडित मदनलाल दुबे, संतोष साहू,सुरेश केवट,दरबारी पटेल,धनीराम पटेल,योगेश शुक्ला, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव सहित बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज,दमोह के बड़ी संख्या में सदस्य श्रद्धालु, नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे ।
Share:

रुद्राक्षधाम मंदिर बामोरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव▪️राधे-राधे मंडल के भजनों का हुआ आयोजन एमएम

रुद्राक्षधाम मंदिर बामोरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

▪️राधे-राधे मंडल के भजनों का हुआ आयोजन एमएम

सागर।  ग्राम बामोरा स्थित रूद्राक्षधाम मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर  मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया, रंगबिरंगी विद्युत साजसज्जा की गई। कार्यक्रम में प्रातः की आरती में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने सपरिवार भगवान श्रीराधाकृष्ण जी की पूजा-अर्चना और आरती कर भगवान का आर्शीवाद लिया। 

रूद्राक्षधाम मंदिर में विराजमान राधा-कृष्ण भगवान की अद्भुत प्रतिमा के दर्शनों के लिए सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में राधे राधे मंडल द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। ज्ञातव्य है कि मंदिर में भगवान के दर्शन हेतु निशक्त, वृद्धजनों के लिए स्वचलित सीढ़ी (एस्केलेटर) की व्यवस्था भी की गई है। भक्तों ने भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रसादी ग्रहण की। 



रूद्राक्षधाम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव पर हरे माधव संस्था के सेवादारों ने चरण पादुका रखने की व्यवस्था संभाली, मंदिर परिसर में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं में नरेन्द्र सिंह ठाकुर (मौसिया), राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, गजेन्द्र सिंह राजपूत, राजेश ठाकुर, बंटी श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव, अशोक जैन, सुखदेव सिंह, बिजेन्द्र ठाकुर, रजनीश जैन, हरगोविंद विश्वकर्मा, डीएस राठी, डीएल साहू, राजेश विश्वकर्मा, अनिल पाराशर, एचजी सोनी, हेमराज राठौर, प्रदीप रैकवार, अमित साहू, भरत केशरवानी, चिंटू ठाकुर, कमल मिश्रा, भल्लूराम मौर्य, मनीष दुबे, सुनील सेन, हरगोविंद आठिया, दिग्विजय सिंह एवं ब्रजेश प्रजापति का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 


 इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, राजकुमार सिंह बामोरा, प्रभात सिंह, नरेन्द्र सिंह बामोरा, उत्तम सिंह, डा. सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, संतोष रोहित, जगन्नाथ गुरैया, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, मुकेश जैन ढाना, पाषर्द नरेश यादव, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, रामू ठेकेदार, विनोद चौकसे, 

अनिता अहिरवार, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, राहुल साहू, अनिता बेलापुरकर, जितेन्द्र धनोरा, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठोरिया, डीईओ अखिलेश पाठक, विजय पटैल, नीलेश राय, विक्रम सोनी, रानी अहिरवार, विश्वनाथ सिंह लोधी, पत्रकारों में स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

Share:

आपके और स्नेह प्रेम का राजपूत परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: मंत्री गोविंद राजपूत ▪️जन्मदिन मनाया सेवा के रूप में

आपके और स्नेह प्रेम का राजपूत परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: मंत्री गोविंद राजपूत 
▪️जन्मदिन मनाया सेवा के रूप में

सागर.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तिलक लगा कर एवं माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जन्मदिन के अवसर पर मंदिर पहुंचे पूर्ण रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर अपने समर्थकों के बीच होटल रॉयल पैलेस में पहुंचे जहां सुबह से ही सुर्खी, सागर ,राहतगढ़ ,ग्वालियर भिंड ,मुरैना सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आए उनके शुभचिंतक तथा समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राजपूत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया जहां शुभचिंतकों तथा पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा ।

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी के स्नेह और प्रेम का मैं और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें और खूब प्रगति करें इस अवसर पर सभी समर्थकों द्वारा राजपूत के जन्मदिन पर होटल रॉयल पैलेस में आयोजित स्वरुचि भोज तथा स्वल्पाहार ग्रहण कर आयोजन में आयोजित कार्यक्रमों का लुफ्त लिया गया।

कलेक्टर तथा एसपी ने पहुंच कर दी जन्मदिन की बधाई

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जन्मदिवस पर कलेक्टर दीपक आर्य तथा पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ,निगम कमिश्नर चंद्र शेखर शुक्ला पुष्पगुच्छ  भेंटकर शुभकामनाए दी। 

बच्चों को बांटी मिठाई, छाते तथा स्कूल बैग

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जन्म दिवस के अवसर पर संजीवनी बाल आश्रम, मातृछाया ,अंध मूक बधिर शाला में पहुंच कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री के पुत्र आदित्य सिंह राजपूत तथा भतीजे , मूरत सिंह राजपूत , रण बहादुर सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर बच्चों को मिठाई, चॉकलेट तथा छाते सहित स्कूल बैग बांटे इस अवसर पर आकाश राजपूत, ज्वाला सिंह खटीक एवं सिद्धार्थ पंडा द्वारा सीताराम रसोई पहुंचकर भोजन वितरण किया गया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

कृष्ण जन्माष्टमी एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर होटल रॉयल पैलेस में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों तथा आयोजन में आए सभी अतिथियों ने हिस्सा लिया एवं प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया ।इसके आयोजन करता आकाश सिंह राजपूत ने आयोजन में लोगों का खूब उत्साहवर्धन कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता को जन्मदिवस की आयोजन का अलग ही हिस्सा बना दिया जिसमें प्रतियोगी द्वारा आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने की शर्त रखी गई थी जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत द्वारा आयोजन में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी सहित प्रदेशभर से नेता पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थकों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं। 


इस मौके पर पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, भाजपा नेता मुकेश जैन सहित अनेक पत्रकारों ने बधाईयां दी। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल साहू और मुकेश साहू ने तलवार भेंट की और विशाल पुष्पहार से स्वागत किया। 
Share:

SAGAR : ओलंपिक क्लब का भव्य शुभारंभ, स्विमिंग पूल, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं राइफल शूटिंग रेंज संचालित होंगे

SAGAR : ओलंपिक क्लब का भव्य शुभारंभ, स्विमिंग पूल, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं राइफल शूटिंग रेंज संचालित होंगे

सागर। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल, परिसर में श्री संतोष कुमार  साहू पूर्व विधायक द्वारा ओलंपिक क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। इस क्लब में स्विमिंग पूल, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं राइफल शूटिंग रेंज संचालित की जाएंगी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बच्चे यहां पर पढ़ने के साथ-साथ निरंतर अभ्यास भी कर सकते हैं। 
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केशरी, डायरेक्टर श्री नीरज केशरवानी, अतिथि गण, प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।


पूर्व विधायक पारुल साहू ने बताया कि इस क्लब में  स्विमिंग पूल, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं राइफल शूटिंग रेंज संचालित की जाएंगी। राज्य स्तरीय एवं  राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए रहने एवं भोजन की व्यवस्था है। बच्चे यहां पर पढ़ने के साथ-साथ निरंतर अभ्यास भी कर सकते हैं। इससे खेलकूद की स्तरीय  गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Share:

आदिवासी महिला जनपद सदस्य के अपहरण का मामला, पीड़ित सदस्य करेगी भोपाल में प्रदर्शन न्याय पाने के लिए

आदिवासी महिला जनपद सदस्य के अपहरण का मामला, पीड़ित सदस्य करेगी भोपाल में प्रदर्शन न्याय पाने के लिए


 
सागर।  सागर जिले के राहतगढ़ जनपद की आदिवासी महिला सदस्य के अपहरण के मामले में पीड़ित सदस्य संजना आदिवासी न्याय और सभी दोषियों  पर कार्रवाई को लेकर भोपाल में भूख हड़ताल करेगी। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। वही एक फरार है। 

संजना आदिवासी  राहतगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक-12 से जनपद सदस्य का चुनाव जीती थी। जनपद अध्यक्ष का पद एसटी के लिए रिजर्व होने से इस पद की दावेदार थी। लेकिन  चुनाव के पहले ही उसका अपहरण हो गया और वह चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकी। चुनाव के बाद वह सागर आई और आवेदन पीआर पुलिस ने दो लोगो पर मामला दर्ज कर लिया।


जनपद सदस्य संजना आदिवासी और उसके पति ने मीडिया को  बताया कि उसे अभी न्याय नही मिला है। पुलिस छानबीन  नही कर रही है। इसमें नरयावली के कैलाश यादव भी अपहरण की घटना में शामिल थे। उसके पति ने एक फोटो भी मोबाइल से कार की उतारी थी। जिसमे वे ले गए थे। लेकिन पुलिस ने कार के बारे में पता नही किया। पीड़िता के अनुसार यदि उसे जल्दी न्याय  नहीं मिला तो वह भोपाल में विधानसभा के सामने भूख हड़ताल करेगी। 






Share:

केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निकाली तिरंगा रैली

केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निकाली तिरंगा रैली


सागर, 18 अगस्त 2022 ।75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्रीय संचार व्योरो (सीबीसी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। एवं 19 एवं 20 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय सागर में इसके अंतर्गत एक प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सागर में 19 एवं 20 अगस्त को आयोजित की जाना है।
     कार्यक्रम में महापौर संगीता सुशील तिवारी, एवं समाज सेविका कविता लारिया, भी उपस्थित रही ,साथ मे प्रिंसिपल आर.के.वैद्य,  मनीष कुमार नेमा लाइब्रेरियन, एस. एन. पाण्डेय, अनुराग चतुर्वेदी, आशुतोष परासर, बीजू थॉमस , अभिषेक रावत, राकेश तिवारी एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।
Share:

SAGAR: राशन दुकान से नहीं बंटी छात्र-छात्राओं को मूंग का, दुकान संचालक पर FIR दर्ज ,करीब 12 लाख का गबन निकला

 SAGAR: राशन दुकान से नहीं बंटी छात्र-छात्राओं को मूंग का, दुकान संचालक पर FIR  दर्ज ,करीब 12 लाख का गबन निकला

सागर ।शासकीय उचित मूल्य की दुकान लिधौराहाट के संचालक शुभम वैष्णव एवं अमरजीत पर स्कूली छात्र-छात्राओं को मूंग का वितरण न करने एवं अन्य अनियमितताएं करने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर बहेरिया थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जांच की गई जिसमें मौके पर विक्रेता शिवम वैष्णव एवं एफ.पी.एस.2 अमरजीत सिंह द्वारा दुकान का संचालन लिधौराहाट में श्री देवीसिंह पिता दुर्जन सिंह, के घर के ही एक कमरे से होना पाया गया। मौके पर दुकान के नाम का बोर्ड लगा पाया गया मूल्य सूची खाली पाई गई। निगरानी समिति का बोर्ड एवं खाद्यान्न सेंपल का प्रदर्शन नहीं पाया गया। करीब 12लाख का गुनसामने आया है। 

                       * चारू जैन
संचालन स्थल पर रखे खाद्यान्न की गणना की गई। जिसमें कुल 80 किलोग्राम बाजरा पाया गया। इसके साथ ही 3 बोरियों में कुल 1.35 किलोग्राम चावल रखा पाया गया। इसके अतिरिक्त शक्कर, नमक, गेहूॅ, मूंग, ज्वार, केरोसीन निरंक पाया गया।
मौके पर उपस्थित हितग्राहियों श्री सचिन पिता प्रीतम सिंह लोधी, श्री कैलाश पिता श्री प्रेम सिंह लोधी, श्री कल्याण पिता श्री उदन सिंह लोधी ,श्री रामेश्वर पिता श्री रामजी चढार ,श्रीमति सीतारानी पति भगवान सिंह लोधी, श्रीमति जनकरानी पति उदन सिंह लोधी, श्रीमति संतोषरानी पति श्री जियालाल धानक, श्री भूपेन्द्र पिता हेमराज अहिरवार ,श्री बहादुर पिता मोहन सिंह लोधी, श्री भरत पिता धरम सिंह लोधी के कथन लिपिबद्ध किये गये। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान लिधौराहाट के विक्रेता शिवम के द्वारा जब से निःशुल्क राशन योजना प्रारंभ हुई है तब से एक बार निःशुल्क राशन वितरण किया है। उसके अतिरिक्त कभी निःशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है। केवल पैसे वाली योजना का राशन दिया है। माह जुलाई 2022 में भी केवल पैसे वाला राशन दिया है निःशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है। विक्रेता मशीन में हर माह अंगूठा लगवा लेते है पर पूरा राशन नहीं देते है और ना ही मशीन की पर्ची देते है। शासकीय स्कूलो के छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु जो मूंग दुकान पर आई थी उस पर भी केवल हितग्राहियों के अंगूठे लगवा लिये गये और मूंग वितरित नहीं की गई।
      दुकान पर मिले खाद्यान्न के स्टॉक एवं पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक की जॉंच की गई। श्रीमती चारू जैन ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य लिधौराहाट के संचालक शिवम वैष्णव एवं अमरजीत के खिलाफ बहेरिया पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
Share:

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि सेवादल परिवार ने किया स्मरण


नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि सेवादल परिवार ने किया स्मरण


सागर।  नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने सुभाष चंद बोस को स्मरण करते हुये कहा कि
नेताजी का नारा था इत्तहाद, एकता, ऐतमाद, विश्वास और बलिदान।भारत को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था और मुझे गर्व है कि मैं उस दल का छोटा सा कार्यकर्ता हूं जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी रहे हैं।
प्रदेश महासचिव सुरेंद्र चोबे ने कहा कि "नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई,हम उन्हें याद करते हैं,सारे युवाओं से आह्वान करते हैं कि वे नेताजी के बताए कदम पर चले। नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जय जयकार के गगनचुंबी नारे लगाये गये। कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,प्रदीप गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह,नितिन पचौरी,संजय व्यास,अंकुर यादव,महेश अहिरवार,आबिद खान,लल्ला यादव,रवि जैन आदि उपस्थित रहे।



Share:

Archive