आपके और स्नेह प्रेम का राजपूत परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: मंत्री गोविंद राजपूत
▪️जन्मदिन मनाया सेवा के रूप में
सागर.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तिलक लगा कर एवं माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जन्मदिन के अवसर पर मंदिर पहुंचे पूर्ण रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर अपने समर्थकों के बीच होटल रॉयल पैलेस में पहुंचे जहां सुबह से ही सुर्खी, सागर ,राहतगढ़ ,ग्वालियर भिंड ,मुरैना सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आए उनके शुभचिंतक तथा समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राजपूत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया जहां शुभचिंतकों तथा पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा ।
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी के स्नेह और प्रेम का मैं और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें और खूब प्रगति करें इस अवसर पर सभी समर्थकों द्वारा राजपूत के जन्मदिन पर होटल रॉयल पैलेस में आयोजित स्वरुचि भोज तथा स्वल्पाहार ग्रहण कर आयोजन में आयोजित कार्यक्रमों का लुफ्त लिया गया।
कलेक्टर तथा एसपी ने पहुंच कर दी जन्मदिन की बधाई
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जन्मदिवस पर कलेक्टर दीपक आर्य तथा पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ,निगम कमिश्नर चंद्र शेखर शुक्ला पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाए दी।
बच्चों को बांटी मिठाई, छाते तथा स्कूल बैग
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जन्म दिवस के अवसर पर संजीवनी बाल आश्रम, मातृछाया ,अंध मूक बधिर शाला में पहुंच कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री के पुत्र आदित्य सिंह राजपूत तथा भतीजे , मूरत सिंह राजपूत , रण बहादुर सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर बच्चों को मिठाई, चॉकलेट तथा छाते सहित स्कूल बैग बांटे इस अवसर पर आकाश राजपूत, ज्वाला सिंह खटीक एवं सिद्धार्थ पंडा द्वारा सीताराम रसोई पहुंचकर भोजन वितरण किया गया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
कृष्ण जन्माष्टमी एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर होटल रॉयल पैलेस में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों तथा आयोजन में आए सभी अतिथियों ने हिस्सा लिया एवं प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया ।इसके आयोजन करता आकाश सिंह राजपूत ने आयोजन में लोगों का खूब उत्साहवर्धन कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता को जन्मदिवस की आयोजन का अलग ही हिस्सा बना दिया जिसमें प्रतियोगी द्वारा आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने की शर्त रखी गई थी जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत द्वारा आयोजन में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी सहित प्रदेशभर से नेता पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थकों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस मौके पर पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, भाजपा नेता मुकेश जैन सहित अनेक पत्रकारों ने बधाईयां दी। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल साहू और मुकेश साहू ने तलवार भेंट की और विशाल पुष्पहार से स्वागत किया।