Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नाबालिग से। दुष्कर्म के आरोपी शनि जैन को 10 साल की सजा कारावास

SAGAR : नाबालिग से। दुष्कर्म के आरोपी शनि जैन को 10  साल की सजा कारावास

सागर, रहली। विशेष न्यायाधीश(पॉक्सो एक्ट)/द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर. प्रजापति, रहली जिला सागर की न्यायालय ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार व गर्भवती करने के अभियुक्त शनि उर्फ प्रिंस पिता शीतलचंद्र जैन उम्र 33 वर्ष निवासी थाना अंतर्गत रहली जिला सागर को भादवि की धारा 376(2)एन सहपठित धारा 3/4 सहपठित धारा 5(आई)2 पॉक्सो एक्ट के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आशीष त्रिपाठी ने की।
जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि अभियुक्त शनि ने नाबालिग अभियोक्त्री के साथ दिनांक-02.07.2013 से 05.05.2016 की रात तक लगातार उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्कर किया। बलात्कार के बाद अभियोक्त्री गर्भवती हो गई उसके पश्चात् पुत्री संतान को जन्म देने के तत्काल पश्चात् नाबालिग अभियोक्त्री ने अपने पिता के साथ जाकर थाना रहली में दिनांक-05.05.2016 को रिपोर्ट लिखाई जिसमें उसमें कहा कि उसके नाबालिग अवस्था में अभियुक्त ने उसको धमकी देकर उसके साथ बार बार बलात्कार किया जिसके कारण वह गर्भवती हो गई और उसके बाद एक पुत्री संतान को जन्म दिया। अभियुक्त शनि ने दिनांक-02.07.2013 को पहली बार उससे संपर्क किया और स्वयं के मरने का डर बताकर धमकाकर उसके साथ रहली में दोपहर बाद 03 बजे उसे लेकर गया और उसके साथ कमरे में बंद कर उसकी सहमति के बिना डरा धमकाकर उसके जबरदस्ती बलात्कार किया और ऐसा उसने अलग अलग समय में अलग अलग जगह एकांत में धमकी देकर बुरा काम करता रहा जिस कारण वह गर्भवती हो गई। जब उसने अभियुक्त को यह बात बताई तो उसके बाद भी दिनांक-05.05.2016 तक आरोपी द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया और धमकी देकर कहा गया कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह मर जायेगा अन्यथा वह उससे शादी कर लेगा, यह बात अभियोक्त्री के गर्भवती होने के पश्चात् डिलेवरी होने के एक दिन पहले अभियोक्त्री ने अपनी मां को बताई तब उसकी मां ने अपने पति को यह बात बताई और परिवार सहित जब रिपोर्ट करने जाने लगे तो इस बात का पता चलने पर अभियुक्त के परिवार वाले समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे फिर भी न मानकर घटना की रिपोर्ट थाना रहली में की गई।
                अभियोक्त्री की उक्त रिपोर्ट पर थाना रहली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियोक्त्री का मेडीकल परीक्षण कराया गया। अभियोक्त्री व अन्य साक्षियों के धारा 161 दं.प्र.सं. के तहत कथन लिये गये। आरोपी को गिरफ्तार कर पंचनामा बनाया गया। अभियोक्त्री व अभियुक्त का डी.एन.ए. कराया गया जिसमें अभियोक्त्री व अभियुक्त को नवजात का जैविक माता पिता बताया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त शनि उर्फ प्रिंस जैन को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का निर्णय पारित किया।
Share:

SAGAR : नगरीय निकाय/पंचायत चुनावों की जमा राशि वापिस करने के निर्दश

SAGAR : नगरीय निकाय/पंचायत चुनावों की जमा राशि वापिस करने के निर्दश 

सागर 18 अगस्त 2022।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 एवं नगरीय निकायों/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 की प्रतिभूति निक्षेप राशि की वापसी की कार्यवाही 15 अगस्त 2022 के पश्चात अनिवार्य रूप से की जाकर शेष जमानत जप्तशुदा राशि को आयोग के राजस्व प्राप्ति लेखा शीर्ष में चालान द्वारा तत्काल जमा कराया जाकर चालान की प्रति पत्र सहित इस कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था ।
      उक्त संबंध में रिटर्निग आफीसर (नगरीय निकाय/पंचायत) सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, केसली, बण्डा, शाहगढ़, सुरखी, बिलैहरा, शाहपुर, बांदरी, बरौदिया, अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) सागर, राहतगढ़, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, बण्डा एवं तहसीलदार/नायब तहसीलदार सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली , देवरी केसली, बण्डा, शाहगढ़, सुरखी, बिलैहरा, शाहपुर, बांदरी, बरौदिया को
निर्देशित किया जाता है कि, आयोग के नियम निर्देशों का पालन कर 22 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक प्रतिभूति राशि की वापसी की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करते हुये शेष जप्तशुदा राशि एवं साहित्य, मतदाता सूची एवं अन्य प्रकार से प्राप्त राशि को आयोग के निर्धारित शीर्ष में जमा कर संधारित की गई। पंजी, चालान की प्रति एवं राशि वापसी हेतु निर्धारित प्रारूप में प्राप्त किये गये आवेदन पत्रों की प्रति नियत 31 अगस्त 2022 तक इस कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्तानुसार कार्यवाही में अनावश्यक विलंब के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।                        

 


 

Share:

टीकमगढ़ : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल

टीकमगढ़ : नाबालिग बालिका से  दुष्कर्म के आरोपी को  20 साल 

टीकमगढ़। उक्‍त मामले में शासन की ओर से पैरवी कर रही विशेष लोक अभियोजक पॉक्‍सो एक्‍ट नर्मदांजलि दुबे ने प्रेस विज्ञप्‍ति जारी करते हुए बताया कि पीडि़ता ने इस आशय की मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक 11.07.2019 को उसके माता-पिता घर पर नहीं थे वह अकेली थी, रात में करीब 12:00 बजे आरोपी सुरेन्‍द्र आया और बोला कि आज मौका मिला है व आरोपी सुरेन्‍द्र ने उसके साथ जबरजस्‍ती बुरा काम (बलात्‍कार) किया, उसने चिल्‍लाने की कोशिश की तो आरोपी सुरेन्‍द्र बोला कि अगर चिल्‍लायी या यह बात किसी को बतायी तो उसे व उसके माता-पिता को जान से खत्‍म कर देंगे तो उसने डर के कारण उक्‍त बात किसी को नहीं बतायी। आरोपी सुरेन्‍द्र फिर उसके साथ मौका पाकर कई बार उसके घर आकर बुरा काम करता रहा, जिससे उसके पेट में गर्भ ठहर गया, गर्भ करीब 04-05 माह का हो गया तब उसने यह बात आरोपी सुरेन्‍द्र को बतायी। आरोपी सुरेन्‍द्र ने दिनांक 10.01.2020 को उसको (पीडि़ता) जान से मारने की धमकी दी तो उसने डर के कारण तीन-चार गोली खा ली। दवा खाने के बाद दिनांक 11.01.2020 को उसके पेट में दर्द हुआ तो उसने अपने माता-पिता को सारी घटना बतायी तब उसके माता-पिता उसे थाना देहात ले गये जहां से उसके पेट में असहनीय दर्द होने के कारण अस्‍पताल आते समय भ्रूण पैदा हो गया। उक्‍त घटना की देहाती नालसी के आधार पर थाना देहात में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान पीडि़ता का चिकित्‍सीय परीक्षण कराया गया एवं उसके कथन न्‍यायालय के समक्ष अंकित कराये गये। आरोपी सुरेन्‍द्र अहिरवार को गिरफ्तार कर चिकित्‍सीय परीक्षण कराया गया। डीएनए परीक्षण हेतु पीडि़ता से जब्‍त आवश्‍यक स्‍त्रोंतों एवं आरोपी के दो एम.एल. रक्‍त सील नमूना सहित एफ.एस.एल. सागर ड्राफ्ट द्वारा भेजा गया। अनुसंधान पूर्ण होने पश्‍चात् आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया। आज दिनांक 18.08.2022 को माननीय विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट द्वारा वि०स०प्र०क्र० 86/2020 में संपूर्ण विचारण पश्‍चात् उक्‍त मामले में आयी मौखिक, दस्‍तावेजी एवं वैज्ञानिक साक्ष्‍य के आधार पर पारित अपने निर्णयानुसार *नाबालिग बालिका से बलात्‍संग के आरोपी सुरेन्‍द्र अहिरवार को धारा 450, 376(2)(एन) तथा 376(3) भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए क्रमश: 07 वर्ष के कठोर कारावास व 5000/- (पांच हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, 10 वर्ष के कठोर कारावास व 10000/- (दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड तथा 20 वर्ष के कठोर कारावास व 20000/- (बीस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड* से दण्डित किया गया है।
Share:

ऊषांकर धर्मार्थ ट्रस्ट का विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर * औषधी दान से बड़ा दान कोई नहीं डॉक्टर राजेंद्र चउदा* मातृ पितृ गुरु ऋण चुकाने से बढ़कर कोई कर्म नहीं :सुरेंद्र सुहाने,* ट्रस्ट करेगी गरीब बालिकाओं की मदद : सविता सुहाने आईपीएस

ऊषांकर  धर्मार्थ ट्रस्ट का विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर 

* औषधी दान से बड़ा दान कोई नहीं डॉक्टर राजेंद्र चउदा

* ट्रस्ट करेगी गरीब बालिकाओं की मदद  : सविता सुहाने आईपीएस

* मातृ पितृ गुरु  ऋण चुकाने से बढ़कर कोई कर्म नहीं :सुरेंद्र सुहाने


सागर । औषधी दान से बड़ा दान कोई नहीं उक्त विचार डॉक्टर  राजेंद्र चउदा ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तिली में उषाकर  धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित  विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए ।
डॉक्टर राजेंद्र चाऊदा ने कहा कि जल दान अन्न दान रक्तदान एवं अन्य दानों से भी बड़ा और कोई दान नही है क्योंकि अस्वस्थ होता है और जब उसका कोई नहीं होता और यदि कोई व्यक्ति उस समय उसको और औषधि एवं चिकित्सा सुविधा दान करें तो उससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता और आज यह निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर उषाशंकर धर्मार्थ ट्रस्ट में बड़ा काम किया है उन्होंने कहा कि आज निशुल्क चिकित्सा शिविर में समस्त  लोगों की जांच की जा रही है एवं निशुल्क औषधि  का वितरण एवं जांच भी की जा रहे हैं यह सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती उषा सुहाने द्वारा जो भी कार्य किए गए वह सराहनीय थे और अब उनकी बेटियों द्वारा उनकी राह पर चलकर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि मातृ पित्र गुरु  ऋण चुकाने से बढ़कर कोई कर्म नहीं है उन्होंने कहा कि माता पिता एवं गुरु ही व्यक्ति को अपने आचार विचार एवं शिक्षा से आगे बढ़ने की प्रेरिट करता है ।उन्होंने कहा कि माता पिता गुरु के पहले गुरु होते हैं क्योंकि जब माता-पिता बाल्यकाल में अपने बच्चों को जो शिक्षा देते हैं उसी शिक्षा के माध्यम से बच्चा आगे बढ़ता है उसके बाद ही गुरु अपना ज्ञान देता है जिससे वह अपने भविष्य को निश्चित करता है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी ने कहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम से जो निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है इसमें जो भी संभव होगा वह मेरे द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना बड़ी बात है और आज यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि श्रीमती सुहाने की बेटियां इस महान कार्य को कर रही है।



सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान ने कहा कि माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और आज यह धर्म सुहाने परिवार के द्वारा किया जा रहा है जिसको देखकर मन अत्यंत प्रचलित है की सुहाने परिवार की बेटियां अपने माता-पिता की सपनों को पूर्ण कर रही है।
 उषाशंकर धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री सविता सुहाने आईपीएस ने कहा कि मेरी माता एवं पिता की इच्छा के अनुसार हम सभी बहनें कार्य कर रहे हैं और यह कार्य जब तक में रहूंगी तब तक निरंतर करती रहूंगी ।

उन्होंने दो गरीब बेटियों को ट्रस्ट के माध्यम से उनकी शिक्षा निशुल्क कराने की बात भी कही । उन्होंने ट्रस्ट के माध्यम से कॉलोनी स्थित मंदिर में टीन शेड एवं वाटर कूलर एवं गार्डन में आठ बेंचो भी स्थापित कराई जा रही है उन्होंने इसी प्रकार धर्म वाले कार्य करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई उन्होंने वृक्षारोपण पेयजल स्वास्थ्य स्वच्छता शिक्षा पर कार्य किए जाएंगे ।

कार्यक्रम करविशेष अतिथियों में  श्रीमती कमला डेंगरे (लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्ट्री), श्रीमती सरोज सोहाने (पेट्रोल पंप) सिवनी श्री प्रमोद कुमार सराफ, एडवोकेट, रहली श्री एन. डी. सोहाने, रिटा. एस.पी.ओ., पी.एच.ई. श्री सुरेश चंद्र डांगरे, समाजसेवी (उद्योगपति) कैलाश गुगोरिया (उद्योगपति) अध्यक्ष लघु उद्योग संघ, श्री ओमप्रकाश रूसिया, पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज सागर श्री उमाशंकर खऱ्या, समाजसेवी श्री अवधेश बिलैया, समाजसेवी ,डॉ. सरोज गुप्ता, मुक्तिबोध पीठ के पूर्व अध्यक्ष  श्याम सुंदर दुबे , ,डॉ. जितेंद्र सराफ, सृजन चंदन सुहाने ,श्रीमती सुधा रूसिया, अध्यक्ष- गहोई समाज महिला मंडल, सागर  आदि थे।  कार्यक्रम को गेडा जी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डेंगरे और नर्मदा प्रसाद ददरया ने भी संबोधित किया। 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर  में हुआ परीक्षण

उषांकर चेरिटेबिल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शिवाजी नगर वार्ड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।   मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र चोदहा एवं सुरेंद्र सुहाने द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया।



स्वास्थ्य परीक्षण करने वालो में डा राजेंद्र चउदा, डाक्टर ज्योति चौहान, प्रियंका गुप्ता,डा सचिन रेजा, डा लव गुप्ता, डा मधु जैन, डा वर्षा उरेती ,डा विष्णु गुप्ता और  डा सुरेश रूसिया सहित अन्य चिकित्सको ने परामर्श दिया।
इस मौके  पर  ट्रस्ट की ओर से नगर निगम सागर  को  सार्वजनिक स्थानों पर बैठने हेतु सीमेंट की बनी आठ बेंचो को दान किया गया।

इस मोकेव्पर  नगर निगम के कमिश्नर चंद्र शेखर शुक्ला का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। आईपीएस सविता सोहने ने बताया कि आमजन की सुविधाओं के लिए ट्रस्ट द्वारा सहयोग जारी रहेगा। इसके बाद परिसर में अतिथियों द्वारा पोधरोपन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कमला डेंगरे द्वारा ट्रस्ट की दान पेटी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बाबा महाकाल 84 महादेव का विशेष प्रसारण और आत्मा श्री मति उषा सोहाने  के जीवंत व्यक्तित्व  की डाक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया।  ट्रस्ट द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को स्मृति स्वरूप महाकाल बाबा की तस्वीर एवं शॉल श्रीफल भेंट किया गया|  आभार श्रीमती डिंपल गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा ने किया।




इस मौके पर अभ्योदय गुप्ता अभिनव गुप्ता नितिन गुगोराइया संजय कुमार ड़ेंगरे श्रीमती सचिता गुप्ता सुरेन्द्र सेठ , समिता गुप्ता ,सतेंद्र गुप्ता, त्रपति बरसैया घनिष्ठ गुप्ता , ब्रजेंद्र नगरिया, पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, मनोज नेमा, पी एल सोनी सहित अनेक नागरिक मोजूद रहे। 















Share:

स्वर्णकार समाज के चौधरी का पद महेंद्र कुमार सोनी को सौंपा गया

स्वर्णकार समाज के चौधरी का पद महेंद्र कुमार सोनी को सौंपा गया


सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर द्वारा  समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति  में समाज के चौधरी के रिक्त स्थान पर स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी चौधरी के पुत्र  महेंद्र कुमार सोनी को बाघराज मंदिर में पगड़ी बांधकर समाज के मुखिया चौधरी पद का पदभार सौंपा गया।
 उपरोक्त कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध श्री दुर्गा प्रसाद  बखरी वाले ,श्अमृतलाल  श्री बाबूलाल , हरगोविन्द  पनारी वाले, श्री पुरुषोत्तम,राजकुमार बसंत महादेव बखरी वाले ,श्री गणेश प्रसाद जी पलोटन  चौधरी गोपाल दास जी एवं मंडल के अध्यक्ष भैया लाल तामोट,  मंत्री हरि शंकर जी बखरी  कोषाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ पनारी,  रमेश जी राहतगढ़ वाले, श्रीकांत जी जैसीनगर वाले हरिराम जी गढ़ौला वाले ,श्री बिहारी केथ वाले राजू झांसी , कमल जी पलोटन  ,बद्री विदिशा वाले अभिषेक जी  पलोटन  ,श्री शंकर लाल जी स्टेनो सुनील कुमार जी संध्या ज्वेलर्स तुलसीराम जी दलपतपुर वाले एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समस्त स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में  कार्यक्रम संपन्न किया गया।
Share:

शासकीय छात्रावास बना तालाब, कालोनी हुई जलमग्न, फंसे छात्रों ने जमकर नारेबाजी★ कलेक्टर ने किया मुआयना ,बरसाती पानी की निकासी के दिये निःर्देश★ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।★नाले पर बना मकान है बाधक पानी की निकासी में

शासकीय छात्रावास बना तालाब, कालोनी हुई जलमग्न,  फंसे छात्रों ने  जमकर नारेबाजी

★ कलेक्टर ने किया मुआयना ,बरसाती पानी की निकासी के दिये निःर्देश

★ पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।

★नाले पर बना मकान है बाधक पानी की निकासी में




सागर। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। वही निचली बस्तियों मे जलमग्न है।  सागर के उपनगर मकरोनिया की विधापुरम कालोनी में जल भराव की स्थिति बन गयी। यहां बना सरकारी छात्रावास का परिसर तालाब में बदल गया। अंदर पानी घुस गया। इन हालातों में दलित छात्रों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  वही मौके पर पहुचे कलेक्टर दीपक आर्य ने पानी निकासी की व्यवस्था के निःर्देश दिये और नाले पर बने मकान को लवकर कार्यवाही के निःर्देश दिये। इस दोराम पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने वहां पहुचकर अधिकारियों से चर्चा की और अव्यवस्था के पर नाराजगी जताई।


 मकरोनिया क्षेत्र में भूमाफियों के बिना नियमो के निर्माण और मनमाने तरीके से हुई विकसित कालोनियों के कारण जरा से बारिश में  कालोनियों में पानी भरता है। 
मकरोनिया नगरपालिका की विद्या पुरम कालोनी स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में पानी भरने से अव्यवस्थाये फेल गई और छात्रावास में रह रहे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां करीब 40 छात्र रहते है। कल रात से पूरे परिसर में घुटनो घुटनो तक पानी भर गया। आज दूसरे दिन छात्रों ने आंदोलन कर घुटनो घुटनो तक भरे पानी मे खूब नारेबाजी की। दरअसल एक नाले के पास बना मकान के कारण छात्रावास और कालोनी में पानी भर रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य से क्षेत्र के रहवासियों ने की। 



कलेक्टर ने दिए जांच के निःर्देश

कालोनी में पानी के भराव की खबर लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य , एसडीएम सपना त्रिपाठी और प्रसाशनिक अमला पहुचा। पूरे क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया ।स्थानीय लोगों की माने तो अवैध निर्माण की वजह से पानी का निकास अवरुद्ध हुआ है। नतीजतन जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी है। कलेक्टर दीपक आर्य के अनुसार जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है। जिस नाले पर मकान बना है उसकी अनुमति देने वाले अफसरों को तलब किया जा रहा है। उन पर कार्यवाई की जाएगी। इसकी जांच कराई जा रही है। उधर कलेक्टर ने छात्रावास  में रह रहे छात्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है। 


पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।
नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मकरोनिया स्थित शास. अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास विद्यापुरम परिसर व कालोनी में प्रशासनिक लापरवाही से जलभराव होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास पहुँचकर छात्रों तथा कॉलोनी वासियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर मौके पर उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों से तीखा आक्रोश जताया। 




उन्होंने ह कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही छात्रावास और कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं।उन्होंने कहा कि छात्रावास और कॉलोनी में सार्वजनिक नाले का पानी भरने की विधिवत सूचना छात्रावास अधीक्षक व  कॉलोनी वासियों के द्वारा मकरोनिया नगर पालिका और आदिम जाति कल्याण विभाग को देने के वावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के परिणाम स्वरूप जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं जिसकी जबाबदेही से मकरोनिया नगर पालिका व आदिम जाति कल्याण विभाग बच नह सकता हैं। 




श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यापुरम कालोनी के सार्वजनिक नाले के पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था तथा जलभराव की उत्पन्न स्थिति के लिए जबाबदारो पर भी कार्यवाही की जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन /प्रशासन का होगा। इस तरह दौरान श्री चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,मदन सेन, रोहित वर्मा,एम.आई खान,संदीप चौधरी,कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।


Share:

लाखा बंजारा झील में मोंगा बंधान गेट के लेवल पर आया जलस्तर

लाखा बंजारा झील में मोंगा बंधान गेट के लेवल पर आया जलस्तर

सागर। 16 अगस्त 2022। विगत कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लाखा बंजारा झील का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। झील में वर्षा जल कनेरादेव कैनाल एवं इनलेट चैबरों आदि से आने वाला स्वच्छ जल एकत्र होने लगा है। सोमवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील का निरीक्षण किया।


 उन्होंने मोंगा बंधान की ओर जलभराव स्तर की जानकारी ली। मोंगा बंधान में लगे स्लूज गेटों की ओर 520.50 लेवल तक जल स्तर पहुंच चुका है। उन्होंने मोंगा बंधान में लगे स्लूज गेटों को खुलवाकर इनका भी परीक्षण कराया। वर्तमान में 520.50 लेवल पर जल स्तर पहुंचने पर गेटों को खोला गया है। पूर्व में किये गए निर्णयानुसार 520.50 लेवल तक अर्थात कुल क्षमता का 50 प्रतिशत ही प्रथम वर्ष में झील को भरा जाना है। 



स्लूज गेटों को खोले जाने पर देखा गया की झील का स्वच्छ जल मोंगा बधान से बाहर निकल रहा है। जिससे ज्ञात होता है की झील में शुद्धत्म जल का एकत्रीकरण होने लगा है। स्वच्छ जल एकत्रीकरण एवं  जल संवर्धन के मुख्य उद्देश्य के साथ शहर के मध्य स्थित सबसे बड़ी वॉटर बॉडी का कायाकल्प लाखा बंजारा लेक रिजूवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है।


 उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों तक झील में मिलने वाले विभिन्न छोटे-बड़े नाले-नालियों का एवं घरों से सीधे झील में मिलने वाले सीवरेज आदि के कारण झील में अत्यधिक प्रदूषित हरा पानी एकत्र हो रहा था और मोंगा बधान से भी हरा प्रदूषित पानी ही बहकर खेतों आदि में पहुंचता था लैब रिपोर्ट के अनुसार यह गंदा पानी किसी भी उपयोग हेतु उपयुक्त नहीं था। वर्तमान में इस परियोजना के तहत झील के चारों ओर परिधि में पाइपलाईन बिछाकर उक्त सभी नाले-नालियों को टैप करने के बाद इनके गंदे पानी व सीवरेज आदि को झील में मिलने से रोकते हुए सीधे मोंगा बधान से बाहर निकाला जा रहा है।

 मोंगा बधान से एवं इस पाइपलाईन से आने वाले पानी में स्पष्ट अंतर देखने को मिल रहा है। पूर्व में झील का हरा प्रदूषित पानी मोंगा बधान से बाहर निकलता था आज झील में एकत्र स्वच्छ पानी मोंगा बधान के स्लूज गेटों से निकल रहा है।
Share:

स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में महापौर ने ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में महापौर ने  ध्वजारोहण


सागर ।  स्वतंत्रता दिवस की वर्षगॉठ नगर निगम कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई, जहॉ नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् महापौर श्रीमति तिवारी सहित निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी निगमायुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. 
राहुल सिंह, समस्त एम.आई.सी. सदस्यों, पार्षदों और स्मार्ट सिटी और निगम अधिकारियों/कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीत डॉ. सुशील तिवारी ने पार्षदों, अधिकारियों/कर्मचारियों और नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के आह्वान पर ‘‘हर-घर तिरंगा’’ लहरा रहा है, इसलिये आज हम संकल्प ले, कि नगर के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुये मिलकर कार्य करें।

निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कोरोना काल में निगम कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुये कहा कर्मचारी और पार्षद कार्य करें।
निगमायुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि वर्षो के संघर्ष के बाद हमे आजादी मिली है, इसलिये राष्ट्र भक्ति की भावना में कमी ना आने दें, और जनता के सेवा कार्य तत्परता से करें, और कर्मचारियों की जो भी मांगे होगी उन्हें शासन के नियम अनुरूप हल किया जायेगा।
महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि पार्षद वार्डो में जाकर जनता की समस्याऐं सुने, और पार्षद/कर्मचारी अपना नैतिक दायित्व समझते हुये जनता की समस्याऐं हल करने का संकल्प लें, और नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नं-01 लाने हेतु प्रयास करें।
कार्यक्रम को पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार चौरसिया ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जोन प्रभारी श्री कुलदीप वाल्मिकी ने किया, जबकि आभार सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर निगम पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री धमेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री रूपेश यादव, श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री नईम खान, श्रीमति किश्वर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, सोना कनई पटैल, गीता संजय दुबे, रोमा कैलाश हसानी, रानी अहिरवार, रश्मि नरेश धानक, सुश्री मेघा दुबे, सुमन रामराकेश साहू, रानी घोषी बजाज, पूजा राधेश्याम सोनी, सूरज घोषी, अशोक साहू, प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, रूबी कृष्णकुमार पटैल, डॉली जयकुमार सोनी, आशारानी नंदन जैन, आयुषी अमन चौरसिया, भरत कुमार अहिरवार, नीरज कोरी गोलू, मनोज कुमार चोरसिया, राजकुमार पटेल, सरिता विशाल खटीक सहित अन्य अधिकारी जन प्रतिनिधि गण ओर निगम कर्मचारी और स्मार्ट सिटी कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

Archive