कलेक्टर के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ धरना खत्म ★ सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई FIR को निरस्त करने था धरना

कलेक्टर  के आश्वासन  के बाद स्थगित हुआ धरना खत्म 
★ सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई फर्जी FIR  को  निरस्त करने था धरना

सागर दिनांक 16 अगस्त 2022 । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत उपयंत्री पद पर कार्यरत श्री राघव शर्मा के खिलाफ दिनांक 27-07-2022 को गोपालगंज थाने में एससीएसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर कर्ता द्वारा रिपोर्ट में लिखाया गया की श्री राघव शर्मा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर पार्किंग में 11 बजे के आसपास उनके साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुए जाती सूचक शब्दों के साथ अभद्रता की थी। जो की पूर्णतः असत्य है। इसके साक्ष्य राघव शर्मा द्वारा पुलिस विभाग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। 27 जुलाई को राघव शर्मा लगभग सुबह 10:30 से दोपहर लगभग 12:30 तक स्मार्ट सिटी कार्यालय में उपस्थित थे। जिसकी पुष्टि सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। यह राघव शर्मा के खिलाफ किसी के द्वारा षड्यंत्र किया गया है एवं द्वेष वश राघव शर्मा के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोपालगंज थाने में की गई उक्त फर्जी एफआईआर (FIR No. 0394) को तत्काल निरस्त किए जाने की माँग के साथ 12 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी संविदा यूनियन के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नारे बाजी करते हुए धरना दिया था और कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ निगमयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ को दिया था। दिनांक 16 अगस्त 2022 तक संतोषजनक कार्यवाही न होने पर संविदा यूनियन के कर्मचारियों द्वारा कार्यालयीन कार्यों का बहिस्कार करते हुए स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने धरना अनवरत जारी किया गया। सभी कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को पुनः कलेक्टर श्री दीपक आर्य को इस संदर्भ में शीघ्र यथोचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद धरना स्थगित किया गया है।

सागर स्मार्ट सिटी अधिकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया की हमारे साथी उपयंत्री श्री राघव शर्मा पर पुलिस विभाग ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की है इस संदर्भ में हमारी मांगे -
1 कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री राघव शर्मा (उपयंत्री) के विरूद्ध SC/ST Act के अंतर्गत की गई फर्जी FIR विलोपित हो।
2 कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री राघव शर्मा (उपयंत्री) के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही की गई है, जिसकी निष्पक्षरूप से जाँच हो।
3 जांच पूर्ण होने उपरांत फर्जी FIR दर्ज करने वाले व्यक्ति एवं इस सडयंत्र में शामिल व्यक्तियों पर तत्काल FIR की जाए।
माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा हमारी मांगों पर शीघ्रअतिशीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद यह धरना स्थगित किया गया है।
Share:

SAGAR' आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक को मिला राष्ट्रपति पदक

SAGAR' आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक को मिला राष्ट्रपति पदक

सागर। संभागीय मुख्यालय है, जहां पुलिस महानिरीक्षक (IG)और पुलिस अधीक्षक (SP) को एक साथ राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में पदस्थ दोनों अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा के लिए पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग हुए सम्मानित
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस सराहनीय सेवा के लिए पुरस्कार सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह  कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग 2003 के आईपीएस हैं । पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग विगत वर्षों में टीकमगढ़, सिंगरौली ,भिंड, हरदा, उज्जैन में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करने के बाद 5 वर्ष तक सीबीआई में कार्यरत रहे ।श्री अनुराग एक वर्ष सीआईडी में भी रहे ,श्री अनुराग सीआईडी मैं कार्य करने के पश्चात सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग को राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सम्मान प्राप्त करने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बधाई प्रेषित की है।

एसपी तरुण नायक को मिला वीरता का राष्ट्रपति पदक


 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री नायक को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भोपाल के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। श्री नायक को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई दी है।
                    

बालाघाट के पुजारी टोला में दो माओवादियों को मार गिराया था


उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कमान्डेट हॉक फोर्स जिला बालाघाट पदस्थापना दौरान 9 एवं 10 जुलाई 2019 की रात नक्सल दलम के सदस्यों के पुजारीटौला गांव में जाने की सूचना मिलने पर तत्कालीन कमान्डेट तरुण नायक हॉक फोर्स द्वारा ग्राम पुजारीटौला के सर्चिंग ऑपरेशन के लिए पार्टियों को विधिवत् ब्रीफ कर स्वयं पार्टी का नेतृत्व करते हुए पुजारीटौला में नक्सल दलम के माओवादियों को आत्मसमर्पण चुनौती दी थी, लेकिन नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी थी। भागने का प्रयास किया तो कमान्डेट तरुण नायक की नेतृत्व वाली टीम द्वारा भागते हुए नक्सलियों को रोकने का प्रयास किया, पर माओवादी नक्सली द्वारा तरुण नायक के नेतृत्व वाली पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की गई। कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए । फायरिंग रुकने के बाद आसपास के क्षेत्र की सर्चिंग किए जाने पर दो इनामी नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मृत पाए गए थे।

Share:

सेंट्रल जी.एस. टी. कार्यालय में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव


सेंट्रल जी.एस. टी. कार्यालय  में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का 75वां                अमृत महोत्सव



सागर। भारत अपना स्वतंत्रता दिवस और आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी शुभ अवसर पर भारत सरकार के  सेंट्रल जी.एस. टी. कार्यालय में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव समारोह बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत 5 सिविल लाइन कार्यालय परिसर, सागर में राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान से हुई। इस शुभ अवसर पर सेंट्रल जी.एस. टी.प्रभाग– दमोह मुख्यालय जबलपुर के सहायक आयुक्त श्री जवान सिंह डामोर द्वारा सेंट्रल जी.एस. टी. कार्यालय 5 सिविल लाइन सागर परिसर में तिरंगा फहराने के बाद सभा को संबोधित किया गया ।


 इस शुभ अवसर पर सेंट्रल जी.एस. टी. के सभी वर्दीधारी अधिकारी, कर्मचारी, एवं भूतपूर्व अधिकारी, शामिल हुए । देशभक्ति के गीत बैंड बजे के साथ प्रस्तुत किए गए । और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह का विशेष आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें शिव शक्ति डमरू दल संगठन द्वारा प्रस्तुत किया गया । एवं समारोह समापन के बाद श्री देवेन्द्र तिवारी अधीक्षक, तरुण वैध,  अधीक्षक , राजेश प्रताप सिंह निरीक्षक के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । 
                                                                                                    
                                                                                               
                                                                                                        
                                          
Share:

देश-भक्ति और देश-सेवा को बनाएं जीवन का अथक छंद - कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

देश-भक्ति और देश-सेवा को बनाएं जीवन का अथक छंद - कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता


सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के गौर प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और सभी को भारतवर्ष के राष्ट्रीय पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं. समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम सभी इस महान लोकतांत्रिक देश भारत के नागरिक हैं जिसकी आजादी के लिए हजारों-लाखों अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इसलिए आज अपनी स्वतंत्रता पर गर्व करने के साथ-साथ भारत माता के अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी दिन है। आज का दिन संकल्प का दिन है, स्वाभिमान का दिन है, गर्व का दिन है साथ ही यह त्याग और बलिदान का भी दिन है। हमारे पुरखों ने, अमर बलिदानियों ने हजार-हजार दुःख सहे किन्तु हमे आजादी की यह विलक्षण सौगात दे गये। इस स्वतंत्रता के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

 स्वतंत्रता का यह सम्मान हमें निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। यह आजादी हमारे व्यक्तित्व का विकास करती है और राष्ट्र की प्रगति के लिये, उसके सर्वांगीण विकास के लिये अवसर भी प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि देश-भक्ति और देश-सेवा हमारे जीवन का अथक छंद होना चाहिए। हम सभी एक श्रेष्ठ अकादमिक संस्थान से सम्बन्धित हैं। इसीलिए हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपनी आजादी को ज्ञान-विज्ञान के नये सन्दर्भों से जोड़ें। ज्ञान से प्रत्येक प्रकार की बेड़ियों को काटा जा सकता है। हमारा यह परम ध्येय होना चाहिए कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक ऐसा समृद्ध और विकसित भारत दें, जो अपने स्वदेशी तकनीक से सम्पन्न और आत्मनिर्भर हो। न केवल तकनीक में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भर हो, ऐसे प्रयास होने चाहिये।

उन्होंने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर द्वारा विश्वविद्यालय के रूप में लगाया गया नन्हा पौधा आज निरन्तर पल्लवित  और पुष्पित हो रहा है। हमारा कर्तव्य है कि इस संस्थान को श्रद्धेय डॉ. हरीसिंह गौर के स्वप्न के अनुरूप विकसित करते रहें। हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थीगण देश के विकास में योगदान दें, शिक्षा के सोपानों को साकार करें, वैश्विक अकादमिक जगत की चुनौतियों का समाना कर सकें, निरंतर प्रगति करते हुये एक श्रेष्ठ देशभक्त, सक्षम नागरिक और संवेदनशील मनुष्य बनें - ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिये। 
उन्होंने ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे अवाचारी प्रयासों को भी रेखांकित किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक, सह शैक्षणिक गतिविधियों और ढांचागत संरचना को विकसित करने की दिशा में हासिल उपलब्धियों की भी चर्चा की.

विवि के एनसीसी कैडेट्स ने  सलामी दी एवं विवि के एन एस एस इकाई के विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों का कैप लगाकर तिरंगा ध्वज बनाया.


समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो. आर. के. त्रिवेदी, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. आशीष वर्मा, प्रो. दिवाकर राजपूत, प्रो. ए पी मिश्रा, प्रो. चंदा बना, प्रो. जे डी आही, प्रो नागेश दुबे, प्रो. रत्नेश दास, प्रो. उमेश पाटिल, उपकुलसचिव सतीश कुमार सहित कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.
Share:

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई★ नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई
★ नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण



सागर 15 अगस्त 2022। जिले में देष की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस  के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किये गये। जगह-जगह आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पष्चात् राष्ट्रगान का गायन किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्री दीपक सिंह व प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया।



तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में मलखंब, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे आसमान में छोडे़ गए।  

समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सषस्त्र बल, जिला पुलिस बल, पुरूष, महिला, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, बालक, बालिका, कोटवार और पुलिस बैंड प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित ने किया और 2 आईसी श्री राजेष कुमरे थे।


समारोह में विपरीत मौसम और बारिष के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देषभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की  रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सेंट मेरी स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्र. 1, वात्सलय स्कूल, और शैलेष मेमोरियल स्कूल, के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, परिसर के मलखंब प्रषिक्षण केन्द्र के प्रषिक्षक श्री श्यामलाल पाल के मार्गदर्षन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अदभुत प्रर्दषन किया गया। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह,  दर्षकों द्वारा सराहा गया।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए।  परेड सषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जेएनपीए सागर , द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय पुरूस्कार 10वीं वाहिनी विषेष सषस्त्र बल, को  तथा  परेड निषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार में 7 वी. एमपी बटालियन एनसीसी सीनियर विंग बालिका, द्वितीय पुरस्कार 11 वी. एमपी बटालियन एनसीसी बालक एवं तृतीय पुरूस्कार कोटवार दल को दिया गया। विपरीत मौसम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति के लिए चारों स्कूलों को प्रथम पुरूस्कार दिया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,श्री गौरव सिरौठिया, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ल, डीआईजी श्री विवके राजसिंह, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिष्नर श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, डीएफओ श्री सुंधाषु यादव, बैनी प्रसाद दतोनिया, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, एसडीएम सपना त्रिपाठी, पत्रकार बंधु सहित षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, षिक्षकों और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन,और  श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।  
                      


समारोह के मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान किया

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान किया। समारोह में उन्होंने शाल, श्रीफल और पुष्पहार से सेनानियों का सम्मान किया। श्री मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा कार्यक्रम में पदमश्री  रामसहाय पाण्डे, का सम्मान भी किया गया ।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र सिंह ने छात्राओं के साथ
मध्यान्ह भोजन किया



स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और अन्य अतिथियों ने सीएमराईज एमएलबी स्कूल क्र. 1 में  छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया ।
छात्राओं ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र का उच्चारण करते हुए मध्यान भोजन किया ।

मंत्री श्री सिंह ने मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री  क्षितिज सिंघल, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक,  श्री प्राचीश जैन, डॉ आशुतोष गोस्वामी, एमएस गौर जिला परियोजना अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, सहायक संचालक श्री अरविंद जैन, संस्था के प्राचार्य श्री विनय दुबे, डॉ वंदना खरे, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, श्री लोकमन चौधरी, सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुए।

कमिष्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर हुआ ध्वजारोहण



सागर 15 अगस्त 2021
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त श्री मुकेष कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।
             

Share:

DIG विवेक राज सिंह ने निकाली तिरंगा साइकिल रैली निकाली

 DIG  विवेक राज सिंह ने निकाली तिरंगा साइकिल रैली निकाली 


सागर। आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सागर पुलिस द्वारा जोर सोर से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में उप पुलिस महानिरीक्षक सागर/छतरपुर रेंज श्री विवेक राज सिंह द्वारा तिरंगा साइकिल रैली निकाली गयी। जो प्रातः 0900 बजे से बंडा से शुरू होकर धामोनी, गढ़पहरा, भगवानगंज होते हुए तीन बत्ती पर समाप्त हुयी, इस यात्रा में लगभग 100 लोग सम्मलित हुए।


यात्रा के दौरान बंडा से धामोनी किले पहुंचे जहाँ पर ध्वजारोहण किया गया, इसके उपरांत गढ़पहरा पहुंचकर ध्वजारोहण कर भगवानगंज पहुंचे यहाँ माल्यार्पण करते हुये तीनबत्ती पहुँच कर माल्यार्पण कर साइकिल रैली का समापन हुआ। 

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे संगोष्ठी आयोजित

 पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे आजादी के अमृत महोत्सोव के उपलक्ष्य मे एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमे आजादी के 75 वर्ष और देश के समक्ष चुनौतियों के संबंध मे विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सगोष्ठी मे डॉ0 हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर श्री दिवाकर सिंह राजपूत ,उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री व्ही0 के0 सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री निकिता गोकुलवार, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, निज सहायक श्री मनोज शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 15 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 15 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक 
★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम
सबसे पहले आपको स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं।
तुलसीदास जी ने कहा है 
परहित सरिस धर्म नहिं भाई 
पर पीड़ा सम नहिं अधिमाई।
दूसरों को कष्ट देने की समान दूसरा कोई भी अधर्म नहीं है । इसके विपरीत दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है । हमें इसका अनुसरण करना चाहिए । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 15 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक  अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की दसमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल आपको बताऊंगा ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा । तदोपरांत मेष एवं वृष राशि से होता हुआ 21 अगस्त की रात 7:56 पर मिथुन राशि में गोचर करेगा ।
पूरे सप्ताह गुरु मीन राशि में वक्री रहेगा । शनि मकर राशि में वक्री  रहेगा । राहु मेष राशि में वक्री रहेगा । शुक्र कर्क राशि में तथा मंगल वृष राशि में गोचर करेगा । सूर्य प्रारंभ में कर्क राशि का रहेगा 17 तारीख को 9:45 राशि सिंह राशि में गोचर करेगा । बुद्ध प्रारंभ में सिंह राशि में रहेंगे तथा 20 तारीख के 2:17 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे ।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह अगर कोई बाधा नहीं आई तो आपके पास धन आने का योग है । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपके सुख में कमी आएगी । कार्यालय में आपका लोगों से टकराव होगा । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त उत्तम और हितकारी है ।  15 और 16 अगस्त को आपको कार्य करने में सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आप के खर्चे बढ़ सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आपको यश मिलेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई बहनों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको  शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 तारीख हितकारी है । 17 और 18 अगस्त को  कम से कम कार्य करने का आपको प्रयास करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपको शत्रु की चिंता नहीं करना चाहिए । भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे । आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम और लाभदायक है । 19 ,20 और 21 को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में  शनिवार को जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । यह कार्य आपको पूरे वर्ष भर करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पास उत्तम धन आने की उम्मीद है । व्यापार में तरक्की होना संभावित है । स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह  आप भाग्य से कम उम्मीद करें । अच्छे से अच्छा शत्रु  इस सप्ताह परास्त हो जाएगा । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह    17 और 18 तारीख आपके लिए शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी भी मंदिर पर जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि
लग्नेश वर्तमान में आपके लग्न भाव में गोचर कर रहा है जिसके कारण  यह सप्ताह आपके लिए  ठीक रहना चाहिए । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । भाग्य कम साथ देगा । आपको अपने पौरूष पर यकीन करना पड़ेगा । खर्चों में थोड़ी कमी आएगी । माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं । 19 ,20 और 21 अगस्त को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलना तय है । 15 और 16 अगस्त को आप कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । धन आते आते रुक सकता है । भाई बहनों से संबंध में सामान्य रहेंगे । संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अगस्त अत्यंत उपयुक्त है । अपने लंबित कार्यों को आप 15 और 16 अगस्त को करने का प्रयास करें । 17 और 18 अगस्त को आपको कोई भी कार्य विशेष सावधानी से करना चाहिए । परिवार के समस्त सदस्यों के कष्टों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करावे । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के पास इस बार धन आने का अद्भुत और अच्छा योग है । अगर आपकी विंशोत्तरी दशा अच्छी चल रही है तो आप यह निश्चित माने कि आप के पास एक बड़ी रकम आएगी। आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा परंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है । गलत रास्ते से भी धन आ सकता है । किसी प्रकार  से आपके शरीर से खून निकलने की आशंका है । आपको चाहिए कि आप थोड़ा सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त फलदाई हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
आपको व्यापार और अपने कार्यालय में इस सप्ताह अद्भुत सफलताएं मिल सकती हैं । भाग्य थोड़ा कम साथ देगा जिसके लिए आपको अमेरिकन डायमंड या डायमंड धारण करना चाहिए । शत्रुओं से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट होगा । आपके संतान भी थोड़े परेशान हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को 19। ,20 और 21 अगस्त को करें । 19 ,20 और 21 अगस्त को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें से 90% में आपको सफलता मिलेगी । 17 और 18 अगस्त को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी और बच्चों के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर  भिखारियों के बीच गुड़ का दान करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आपके सभी शत्रु आप से हार मान लेंगे । माता जी को और पिताजी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । अगर आप अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आप की स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अगस्त शुभ फलदाई हैं । 19 ,20 और 21 अगस्त को आपको कार्यों को करने हेतु के समय सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि अपने माताजी और पिताजी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए  इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह थोड़ी से धन की प्राप्ति संभव है । आपको दुर्घटनाओं से अपना बचाव करना चाहिए । आपके संतान को भी कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त उत्तम है । अपने पूरे परिवार के दुख दर्द को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें एवं उनकी प्रार्थना करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
अगर आप व्यापारी हैं तो यह सप्ताह आपके व्यापार के लिए उत्तम है। इस सप्ताह आपको व्यापार से धन लाभ भी होगा । भाग्य आपका साथ दे रहा है । शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । भाइयों से आपके संबंध में बुराई आएगी । कार्यालय में आप की स्थिति मजबूत होगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 अगस्त बहुत लाभप्रद हैं । इस तारीख में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
आपके प्रयासों से इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है ।  आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक होगी । आपको अपने वकील के मदद से न्यायालयीन  कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अगस्त उपयुक्त और हितकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । इससे आपके संतान के कष्ट में कमी आएगी । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार  है ।
साथियों भारतवर्ष  का पढ़ा-लिखा तबका राशिफल को बिल्कुल गलत मानता है । उनका कहना है कि अरबों की जनसंख्या में कुल 12 तरह का ही  राशिफल होना संभव नहीं है । कुछ स्वार्थी लोगों ने अखबारों में तरह-तरह के राशिफल निकाल कर  राशिफल की दुर्गति भी कर रहे हैं । परंतु ऐसी बात नहीं है । अगर आप ध्यान से  अपने लग्न का राशिफल देखें तो पाएंगे कि आप का राशिफल 80% से ऊपर सही निकल रहा है । ऐसा कैसे और क्यों होता है यह हम अगली बार बताएंगे।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

खुरई के पार्कों में लगेंगी क्षेत्र के सेनानी और शहीदों की प्रतिमाः मंत्री भूपेंद्र सिंहविवेक हरिहरण के देशभक्ति गीतों पर झूमा खुरई नगर

खुरई के पार्कों में लगेंगी क्षेत्र के सेनानी और शहीदों की प्रतिमाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

विवेक हरिहरण के देशभक्ति गीतों पर झूमा खुरई नगर


 खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि खुरई क्षेत्र के सभी सत्रह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा बड़े पार्क में स्थापित की जायेगी। इसके साथ ही 1971 के युद्ध और कारगिल युद्ध में शहीद हुए खुरई के वीर सपूतों के नाम पर दो पार्कों का नामकरण करते हुए वहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।_
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत खुरई के महाकाली शेड में आयोजित देशभक्ति गीत कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उक्त घोषणा की। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने खुरई के सभी सत्रह स्वतंत्रता सेनानियों के नाम, सहित 1971 के युद्ध में शहीद हुए टीकाराम दांगी तथा कारगिल में शहीद हुए अरूण चौबे का उल्लेख करते हुए उनके चरणों में नमन किया। उन्होंने बुंदेलखण्ड क्षेत्र के महानायक मधुकर शाह बुंदेला, रानी लक्ष्मी बाई, वीरांगना झलकारी बाई, रानी अवंती बाई का पुण्य स्मरण करते हुए आजादी की लड़ाई में उनकी श्रेष्ठ भूमिका को रेखांकित किया। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के लाखों सेनानियों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। स्वतंत्रता संग्राम में जिनका योगदान रहा, लेकिन इतिहास में उनका नाम नहीं आ पाया, उनका पुण्य स्मरण भी अमृत महोत्सव वर्ष में किया गया है। देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया। पूरे साल भर इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो देश अपने आजादी के इतिहास को याद नहीं रखता, वह गुलामी की राह पर चला जाता है। इसलिये युवा पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि कितनी बड़ी शहादत और संघर्ष से भारत को आजादी मिली है। तब उन्हें पता चलेगा कि आजादी का मूल्य क्या है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के पुण्य स्मरण में क्या हम तीन दिन अपने घर पर तिरंगा नहीं लगा सकते। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने देश-प्रदेश से यह आव्हान किया है और खुरई क्षेत्र की जनता से मैं आव्हान करता हूं कि आप भी अपने घर पर तिरंगा लगायें। क्योंकि यह तिरंगा आजादी के संग्राम के साथ ही हमारी शान का भी प्रतीक है। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश सशक्त भारत के रूप में उभर रहा है। आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सबसे ताकतवर नेता के रूप में मानती है। आज हर क्षेत्र में भारत की अलग पहचान है। 

अपने संबोधन से पहले मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई क्षेत्र के ग्यारह मेधावी छात्र-छात्राओं को 5 हजार रूपए नगद और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री श्री सिंह के खुरई में प्रवेश करते हुए आचार्य श्री विद्यासागर तिराहे से दो पहिया वाहनों के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। महाकाली टीन शेड में आयोजित देश भक्ति गीत कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति में गायक विवेक हरिहरण ने वंदे मातरम, मेरा रंग दे बसंती चोला की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

ये छात्र हुए सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं में एमपी बोर्ड से अभिषेक राजपूत, रश्मि कुर्मी, निहारिका चौबे, श्रीकांत पटेल, नैतिक केशरवानी और सीबीएसई बोर्ड से प्रियल बजाज, आयुष ओमरे, हर्षित जैन, परी कुर्मी, राहुल राठौर एवं पार्थ जैन को 5 हजार रूपए नगद, प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


Share:

Archive