बाल संजीवनी आश्रम में कलेक्टर ने
बालिकाओं से बंधवाई राखी
★ बच्चों के बीच में बैठकर सुनी कविताएं
सागर ,11अगस्त 2022 ।भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य बाल संजीवनी आश्रम पहुंचे, जहां छोटी- छोटी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जमीन पर बच्चों के बीच में बैठकर उनसे अलग-अलग कविताएं ,कहानियां एवं उनके अनुभव को भी सुना।
कलेक्टर श्री आर्य ने जब छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि आप लोगों को टीवी तो नहीं चाहिए देखने के लिए ,तब बच्चों ने कहा भैया टीवी तो दो हैं ,हमें कंप्यूटर चाहिए ,तब कलेक्टर एवं बहनों के भैया श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल उनको कंप्यूटर दिलाने की बात कही गई ।जिस पर बच्चों ने कलेक्टर को और अच्छी-अच्छी कविताएं एवं कहानियां सुनाई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज छोटे-छोटे बच्चों के बीच में आकर घर जैसा सुकून मिला है। उनके बीच में बचपन की यादें ताजा हो गई ।
उन्होंने कहा कि बाल संजीवनी आश्रम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है।उन्होंने कहा कि आश्रम एवं बच्चों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे पूरा किया जाएगा।
बालिकाओं से बंधवाई राखी
★ बच्चों के बीच में बैठकर सुनी कविताएं
सागर ,11अगस्त 2022 ।भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य बाल संजीवनी आश्रम पहुंचे, जहां छोटी- छोटी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जमीन पर बच्चों के बीच में बैठकर उनसे अलग-अलग कविताएं ,कहानियां एवं उनके अनुभव को भी सुना।
कलेक्टर श्री आर्य ने जब छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि आप लोगों को टीवी तो नहीं चाहिए देखने के लिए ,तब बच्चों ने कहा भैया टीवी तो दो हैं ,हमें कंप्यूटर चाहिए ,तब कलेक्टर एवं बहनों के भैया श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल उनको कंप्यूटर दिलाने की बात कही गई ।जिस पर बच्चों ने कलेक्टर को और अच्छी-अच्छी कविताएं एवं कहानियां सुनाई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज छोटे-छोटे बच्चों के बीच में आकर घर जैसा सुकून मिला है। उनके बीच में बचपन की यादें ताजा हो गई ।
उन्होंने कहा कि बाल संजीवनी आश्रम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है।उन्होंने कहा कि आश्रम एवं बच्चों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे पूरा किया जाएगा।