जिला पंचायत के सदस्य अपने विवेक एवं समन्वय से करें ग्रामों का संपूर्ण विकास :मंत्री गोविंद राजपूत★ जिलापंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

जिला पंचायत के सदस्य अपने विवेक एवं समन्वय से करें ग्रामों का संपूर्ण विकास :मंत्री गोविंद राजपूत

★ जिलापंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


सागर, 8 अगस्त 2022।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर  कहा कि जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतें आप सभी की है। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने विवेक, समन्वय एवं ईमानदारी के साथ सभी ग्रामों का विकास सुनिश्चित करें।
महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधायक श्री शैलेंद्र जैन,  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, मध्य प्रदेश  खनिज निगग के उपाध्यक्ष  राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व विधायक  नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  हरवंश सिंह राठौर, 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह बमोरा एवं श्रीमती सविता सिंह राजपूत, श्री सुशील तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री पृथ्वी सिंह,  गुलाब सिंह राजपूत,  अभिषेक भार्गव, श्री कमलेश बघेल,  अभय दरे , संभागायुक्त श मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेश पटेरिया सहित  जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

समारोह में  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों कोअपने विवेक, ईमानदारी एवं समन्वय के साथ संपूर्ण ग्रामों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी जी की परिकल्पना साकार हो रही है, जब गांव की सरकार का गठन हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले गांव के विकास के लिए पैसा नहीं होता था, केवल श्रमदान के माध्यम से ग्रामों का विकास किया जाता था। किंतु आज  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामों के विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की जाती है। जिससे ग्रामों का चहुंमुखी विकास  होता है।



पावर का सही दिशा में करे उपयोग

उन्होंने कहा कि आज आपको गांवों के विकास का जो पॉवर मिला है, उसका सही एवं उचित उपयोग करते हुए विकास करें।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज आपके पॉवर (शक्ति) से गांव की तकदीर और तस्वीर बदलने का मौका है। अपनी पूरीशक्ति एवं संकल्प और ईमानदारी के साथ गांव की तस्वीर बदल दें। 
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन कहा कि सदस्यों ने  जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जिन सदस्यों को चुना है, वे जांचे - परखे एवं कर्मठ हैं। अब सही मायने में जिला पंचायत के माध्यम से संपूर्ण जिले का विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अपने ग्रामों एवं क्षेत्र का विकास करने में सरकार आपको हर संभव राशि भी प्रदान कर रही है।



नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी विकास के दो पहिए हैं।  इन पहियों के माध्यम से ही पूरे जिले का विकास किया जाएगा। श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि एक - एक गांव का संपूर्ण विकास हो, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना भी तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास रहेंगे कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी  पंचायत सम्मेलन में आमंत्रित किया जाए, जिसमें सभी पंचायतों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित रहकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। इसी प्रकार ग्रामीण विकास के लिए राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया ,जबकि आभार  उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर ने माना।
Share:

नर्मदा जल लेकर लौटे कांवड़ियों के स्वागत को उमड़ा शहर भोले के जयकारों से गूंजी नगर की गलियां

नर्मदा जल लेकर लौटे कांवड़ियों के स्वागत को उमड़ा शहर भोले के जयकारों से गूंजी नगर की गलियां


सागर। बरमान से नर्मदा जल लेकर लौटे कांवड़ियों का आज शहर में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा की शोभायात्रा के दौरान शहर का वातावरण पूरी तरह शिवमय था। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के तत्वाधान में एवं सागर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीयश्री देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में आयोजित कावड़ यात्रा का आज सागर में आगमन हुआ। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया सहित लगभग 250 कावड़ यात्री वाहन से नर्मदा जल भरकर पैदल चलकर सागर आए।  सागर में बस स्टैंड, वृंदावन बाग मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड से परकोटा परकोटा से तीन बत्ती कोतवाली, बड़े बाजार होती हुई रामबाग मंदिर पर समापन हुआ l


 राष्ट्रीय संत श्री विपिन बिहारी जी साथी महाराज एवं कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने बताया कि आज सागर भगवामय एवं भोलेमय हुआ l धर्म प्रेमी बंधुओं ने जगह जगह शिवजी का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया तो वहीं दूसरी ओर शोभा यात्रा का धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा जगह-जगह आत्मीय भाव से इत्र की फुहार कर पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनाकर फलों का वितरण कर सभी कावड़ यात्रियों का आत्मीय भाव से भव्य स्वागत किया गया l दूसरी अधिवक्ता संघ बस यूनियन, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी एमआर यूनियन, स्वर्णकार समाज, क्षत्रिय समाज सहित विभिन्न समाजों एवं अन्य संगठनों के लोगों ने कावड़ यात्रियों का आत्मीय भाव से भव्य स्वागत सभी कावड़ यात्रियों एवं धर्म प्रेमी बंधुओं सागर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ ही तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सभी पदाधिकारियों ने रामबाग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर शिवजी का अभिषेक किया l तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष श्री प्रदीप राजोरिया ने कहां की धर्म की पताका फहराने को प्रोत्साहित करने के लिए बरमान से पैदल चलकर आये कावड़ यात्रियों एवं समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं के साथ ही पुलिस प्रशासन का तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा हृदय से आभार व्यक्त करती है l



 तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा की शोभा यात्रा एवं जलाभिषेक में शामिल प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संत बिपिन बिहारी जी महाराज सागर विधायक शैलेंद्र जैन, श्रीमती रेखा चौधरी, कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर, अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया, लालचंद घोसी, डॉ अनिल तिवारी, नेवी जैन, मुन्ना चौबे, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे रामजी दुबे, सिटूं कटारे, भरत नेमा, संजय सोनी, अनिल दुबे, शैलेश केशरवानी, ब्रज मोहन पाठक, जुगल किशोर पचौरी, यशवंत करोसिया, अनिल जैन, गिरीश कांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, प्रभात मिश्रा, जगन्नाथ गुरैया, गजानंद कटारे, कमलेश सोनी, पंडित मनोज व्यास, नीरज पांडे, अंकित शंकर, नरेंद्र साहू, पहलाद प्यासी, पुष्पेंद्र यादव, अर्पित पांडे, शालीन सिंह, रितेश मिश्रा, आदित्य पांडे, अशोक साहू चकिया सोमेश जडिया, सूरज घोसी, राहुल सोनी सहित हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बंधु ने शोभा यात्रा में शामिल होकर रामबाग मंदिर में शिवजी की विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया l

बारिश के बीच कांवड यात्रा का किया सेवादल ने भक्तिभाव से भव्य स्वागत


आज कावड़ यात्रियों का नर्मदा जल लेकर सागर आगमन हुआ, तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा वृंदावन मंदिर गोपाल गंज से रामबाग मंदिर बड़ा बाजार तक निकाली गयी।


शहर के ह्रदय स्थल तीन बत्ती पर यात्रा का सेवादल परिवार ने भव्य स्वागत किया गया जहां पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत और महाकाल की सवारी पर पूजा-अर्चना कर और पुष्पमाला पहनाकर भक्ति भाव से सेवादल परिवार ने धर्मलाभ अर्जित किया।
स्वागतकर्ताओं में शहर अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह,महेश जाटव,उमर खान,महेश अहिरवार,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,श्रीकांत पटेल,आदिल राईन,अनिल सोनी, रविन्द्र दुबे,देवेश मिश्रा,जय यादव आदि उपस्थित रहे‌।



Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय: 'हर घर तिरंगा' की अभूतपूर्व रैली निकली

डॉ गौर विश्वविद्यालय: 'हर घर तिरंगा' की अभूतपूर्व रैली निकली


सागर , 7 अगस्त. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के एनसीसी, एनएसएस, विद्यार्थियों एवं शिक्षको द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान की अभूतपूर्व रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 07 अगस्त को 11बजे निकाली गई जो 'गौर भवन' के मुख्य द्वार से आरंभ हुई। विवि की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने एनसीसी और एनएसएस ग्रुप लीडर्स को तिरंगा ध्वज प्रदान कर रैली का शुभारंभ किया।


 रैली सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट भवन मार्ग से होते हुए पुनः गौर भवन आकर समाप्त हुई। रैली का जगह-जगह स्कूली विद्यार्थियों, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनसमुदाय द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ। इस यात्रा में विश्वविद्यालय के एन एस एस एवं एन सी सी छात्र समस्त शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं शोधार्थी व समस्त विद्यार्थी की सहभागिता रही।
Share:

हर घर तिरंगा अभियान : निकाली गई विशाल भव्य रैली★ आईजी, कलेक्टर, एसपी ने थामा तिरंगा, ढाई किलो मीटर की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली ★°आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं की राशि से खरीदा तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान : निकाली गई विशाल भव्य रैली
★ आईजी, कलेक्टर, एसपी ने थामा तिरंगा, ढाई किलो मीटर की भव्य तिरंगा यात्रा  निकाली 
★°आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं की राशि से खरीदा तिरंगा 


सागर, 7 अगस्त 2022
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंर्तगत 13 से 15 अगस्त चलते वाले हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सागर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग के मार्गदर्शन में आज पीटीसी ग्राउंड से कटरा बाजार तक लगभग ढ़ाई किलोमीटर की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

तिरंगा यात्रा में आई जी श्री अनुराग के साथ कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत तहसीलदार श्री रोहित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा समस्त थाना के थाना प्रभारी शासकीय  शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राम मिलन मिश्रा श्री बलवंत यादव श्री मनोज नेमा श्री बलवंत यादव महिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा साहू हेमलता पचोरिया सहित राजस्व विभाग पुलिस विभाग नगर निगम एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी शिक्षक अन्य अधिकारीगण और नागरिक गण शामिल हुए।



 तिरंगा यात्रा पीटीसी ग्राउंड से होते हुए नगर निगम कार्यालय तीन मडिया परकोटा तीन बत्ती होते हुए कटरा बाजार, मस्जिद पहुंच तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस बीच तीन बत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की  मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया।

 मैंने अपनी कमाई से खरीदा तिरंगा अब आप भी
आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं की राशि से खरीदा तिरंगा, की अपील


आईजी श्री अनुराग,कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर से चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने तीन बत्ती स्थित खादी भंडार दुकान पर पहुंच कर स्वयं की राशि से पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज खरीदा साथ ही सभी नागरिकों से आह्वान भी किया कि, राष्ट्रीय ध्वज को स्वयं की राशि से खरीदें और अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ फहरायें।
स. क्रमांक 70/2660/2022 फोटो ए संलग्न है।

Share:

रोटरी क्लब भाग्योदय तीर्थ के लिए ङायलिसिस मशीन प्रदान करेगा 8 अगस्त को

रोटरी क्लब भाग्योदय तीर्थ के लिए ङायलिसिस मशीन प्रदान करेगा 8 अगस्त को

सागर । रोटरी क्लब सागर के पूर्व अध्यक्ष एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 30 40 के पूर्व गवर्नर श्रीमंत सेठ नरेश चंद जैन की पुण्य स्मृति में बी एस जैन परिवार एवं रोटरी क्लब इंटरनेशनल की ओर से  भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के लिए डायलिसिस मशीन, मॉनिटर एवं पेशेंट बेड प्रदान किए जा रहे हैं । कार्यक्रम की जानकारी प्रिंस जैन ने देते हुए बताया कि 08 अगस्त सोमवार की सुबह 11:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के ङीजी जिंनेद्र जैन, पीङीजी संजीव गुप्ता, नितिन ङफेरिया, नरेंद्र जैन, ङाक्टर के के सराफ, रितु ग्रोवर, सुशील मल्होत्रा, ङाक्टर अरूण सराफ , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल :8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम
सबसे पहले आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
कहा गया है :-
जाने दो मित्रों जो होना है वह होना है 
जो भाग्य में नहीं है उसे खोना है।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को नमस्कार करता हूं । और 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की  तृतीया तक के सप्ताह में आपके भाग्य में  क्या क्या है यह बताना बताने जा रहा हूं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा तथा धनु मकर और कुंभ राशि से होते हुए 14 तारीख की रात 8:07 पर मीन राशि में प्रवेश करेगा। इस पूरे सप्ताह शुक्र और सूर्य कर्क राशि में  रहेंगे । बुध सिंह राशि में , गुरु वक्री होकर मीन राशि में , शनि वक्री होकर मकर राशि में , राहु मेष राशि में और मंगल ग्रह प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा  तथा 10 तारीख को 8:37 रात से वृष राशि में गोचर करेगा।
आइए अब हम राशि राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार प्राप्त होगा । समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी ।आपके माताजी का स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा । कुछ परेशानी आ सकती है । माता जी को कुछ परेशानी हो सकती है । भाग्य आपका साथ देगा ।पिताजी के सिर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 अगस्त लाभदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों को  इस सप्ताह अपने एक भाई से अच्छा समर्थन मिलेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के स्थान पर इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । धन आने में बाधा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त लाभदायक हैं । आठ नौ और 10 अगस्त की दोपहर तक  आप आपको सावधान रहना चाहिए। कोई भी कार्य करने के पहले पूर्ण सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
आपके प्रयासों से सप्ताह के अंतिम दिनों में आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं । आपका अपने भाइयों के प्रति सहयोग बढ़ेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके स्वयं का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । व्यापार में लाभ होगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 अगस्त की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानीपूर्वक करना चाहिए । अन्यथा आप उस कार्य में असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के स्वभाव में इस सप्ताह थोड़ी उग्रता रहेगी । जिस पर आप को कंट्रोल करना चाहिए । धन आने का उत्तम योग है ।  अगर आप व्यापारी हैं तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो   शत्रुओं को इस सप्ताह परास्त कर देंगे । कार्यालय में अधिकारियों से लड़ने का प्रयास न करें । भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयुक्त है । 8 , 9 और 10 की दोपहर तक तथा 13 और 14 तारीख को  आपको सावधानी  पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
व्यापार में सफलता प्राप्त होगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी इज्जत थोड़ी बढ़ेगी । समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाग्य से आपको मदद प्राप्त नहीं होगी । आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के कारण ही संपन्न होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख फलदायक है । 10 तारीख की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह  आपके पास धन आने का अच्छा योग है । परंतु उसमें कुछ बाधा आ सकती है । आपको चाहिए कि आप बाधाओं पर ध्यान दें । भाग्य आपका कहीं-कहीं पर साथ देगा । व्यापार में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस वर्ष आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए  8 , 9 और 10 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु  उत्तम है । 13 और 14 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। संतान को कष्टों से बचाने के लिए तथा अपने परिवार की उन्नति के लिए आपको चाहिए कि आप पूरे वर्ष भर हर सोमवार को भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको  कार्यालय में अपने साथियों से अच्छी मदद मिलेगी । यह भी संभव है कि कोई स्त्री आपके कार्यों में बाधा बने । दुर्घटना का योग है । धन आने की उम्मीद की जा सकती है । व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । पेट में पीड़ा की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए  10 तारीख की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयोगी है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप माताजी के कष्ट को दूर करने के लिए चार शनिवार लगातार दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
कार्यालय के कार्यों को समाप्त करने के लिए यह सप्ताह आपको आपके लिए अत्यंत अच्छा है । आपके सभी शासकीय कार्य इस सप्ताह हो सकते हैं । भाग्य भी इस सप्ताह आपकी मदद कर सकता है । परंतु भाग्य के भरोसे ना रहें । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन भी आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाग्य के सहारे आपके कई कार्य पूर्ण हो सकते हैं । आपको चाहिए कि अपने कार्यों को  करने के लिए  इस सप्ताह का पूर्ण उपयोग करें । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आप लोगों पर जो भी एहसान करेंगे लोग आपके एहसान को नहीं मानेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 अगस्त की दोपहर तक का समय  अनुकूल एवं हितवर्धक है । आपकी चाहिए कि आप  पूरे सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि
अविवाहित जातकों को इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए । विवाह के जो भी प्रस्ताव आएंगे उन पर कोई व्यक्ति अपनी  कुदृष्टि डाल सकता है । प्रेम संबंधों में भी कोई व्यक्ति बाधा बनकर आ सकता है । इस सप्ताह आपके सुख में कमी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण और कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 8 अगस्त 9 तथा 10 अगस्त के दोपहर तक  आपको सावधान रहना चाहिए । कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । धन आने का योग है । कार्यालय के  कार्य अच्छे ढंग से चलेंगे । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  । इस सप्ताह 13 और 14 तारीख आपके लिए फलदाई है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गौमाता को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपको संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । गलत रास्ते से धन आ सकता है । अगर आप के ऊपर कोई ऋण है तो उसमें कमी भी आ सकती है। संतान से सहयोग प्राप्त होगा । पुत्री का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या उसको कोई परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 8, 9 और 10 अगस्त की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  13 और 14 अगस्त को आप कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और गुरुवार को श्री रामचंद्र जी का दर्शन करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सतना जिले के मैहर स्थान पर मां शारदा का भव्य मंदिर है । इस मंदिर में आज भी आल्हा रात्रि में आकर प्रातः काल की पहली पूजा करते हैं । इस बात की पुष्टि जी न्यूज़ और न्यूज़ 18 के पत्रकारों द्वारा की जा चुकी है ।  इस पर वीडियो भी बनाया है । उन्हीं मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें ।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400 /7566503333
Share:

SAGAR : बड़ी माँ निकली लापता बच्ची की कातिल, पारिवारिक कलह के चलते की ह्त्या

SAGAR : बड़ी माँ निकली लापता बच्ची की कातिल,  पारिवारिक कलह के चलते की ह्त्या



सागर। मानवीय सम्वेदनाओं को तोडने का एक मामला एमपी के सागर जिले में सामने आया है। इसमें पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार साल की मासूम भतीजी  की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश की जमीन में दफन कर दिया। 

सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के टिकीटोरिया में  कल शुक्रवार की सुबह मनोज भदौरियाकी  4 साल की बेटी ईश्वरी लापता हो गई। वह घर के पास ही खेल रही थी। इसके बाद पुलिस में इसकी सूचना दी गई। पुलिसने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इस दौरान  उसकी बड़ी मां पर शक हुआ। पारिवारिक कलह का मामला सामने आया।मनोज का अपनी भाभी श्री मति सुनीता तारासिंह भदिरिया से घरेलू झगड़ा था।पूछताछ में उसकी सुनीता ने बच्ची को गला दबाकर मारने की बात कबूल ली। 
SDOP अशोक चैरसिया के  मुताबिक कुछ समय पहले भी उसी महिला के द्वारा बच्चे को गला दबाकर मारने की कोशिश की गई थी जिसके बाद पुलिस का संदेह महिला पर गया और महिला से पूछताछ की गई जिसके बाद बच्ची की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सका महिला ने बच्ची को गला दबाकर मार कर घर के पास एक झोपड़ी में दफन कर दिया था पुलिस द्वारा जब तलाशी ली गई तो वह झोपड़ी में मृत पाई गई तथा उसे जमीन के नीचे गाड़ दिया गया था।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 


Share:

पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए सीएम का अभिनंदनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ सागर जनपद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए सीएम का अभिनंदनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह*ल

★ सागर जनपद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम पुनः मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हैं, जिनके भागीरथी प्रयास से पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिल सका।

     सागर जनपद पंचायत में नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीच में जब पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी थी। ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री ने यह पहल नहीं की होती तो पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को न्याय नहीं मिल पाता। आज पूरे प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लोग जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में जीते है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का पुनः अभिनंदन करते हैं।


  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया है। भारत देश लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान से आजाद हुआ है। इसीलिये आज हम इस मंच से अपनी बात कह पा रहे हैं। आजादी जीवन के लिये सबसे जरूरी है। अतः आजादी के महत्व को समझें। यहां उपस्थित प्रत्येक नागरिक संकल्प लेकर जाये कि घर-घर में राष्ट्रीय तिरंगा फहरायेंगे। इस कार्य में पंचायत के प्रतिनिधि गांवों में अपना दायित्व निभायें। घर-घर तिरंगा फहराकर यह संदेश जाना चाहिए कि गांव का प्रत्येक नागरिक देश के साथ खड़ा है।


जनता से मिले पावर का जनकल्याण में उपयोग करेंः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर जनपद के शपथग्रहण समारोह में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि चुनाव हो चुके हैं अतः हार-जीत के वैभनस्य को बाहर निकालें। यह जान लें कि पावर कभी स्थाई नहीं रहता। समय और पावर चलायमान रहता है। अतः आपको पंचायत चुनाव में जनता ने जो पावर दिया है, उसका उपयोग जनता के कल्याण में करें। 

उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण में मुख्यमंत्री जी का बहुत बड़ा योगदान है। विपक्ष तो यही चाहता था कि चुनाव नहीं हो। आपने आज जो शपथ ली है, उसे साक्षी मानकर गांव के विकास हेतु प्रयास करें।

मंत्री द्वय के उद्बोधन से पहले सागर जनपद पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा सहित जनपद सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, विशिष्ठ अतिथि विनोद गुरू, लक्ष्मण सिंह, रामसिंह, सुनील सिरोठिया, पथरिया से संतोष दुबे और सुंदर विश्वकर्मा भी मंचासीन थे।


Share:

Archive