साप्ताहिक राशिफल :8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम
सबसे पहले आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
कहा गया है :-
जाने दो मित्रों जो होना है वह होना है 
जो भाग्य में नहीं है उसे खोना है।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को नमस्कार करता हूं । और 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की  तृतीया तक के सप्ताह में आपके भाग्य में  क्या क्या है यह बताना बताने जा रहा हूं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा तथा धनु मकर और कुंभ राशि से होते हुए 14 तारीख की रात 8:07 पर मीन राशि में प्रवेश करेगा। इस पूरे सप्ताह शुक्र और सूर्य कर्क राशि में  रहेंगे । बुध सिंह राशि में , गुरु वक्री होकर मीन राशि में , शनि वक्री होकर मकर राशि में , राहु मेष राशि में और मंगल ग्रह प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा  तथा 10 तारीख को 8:37 रात से वृष राशि में गोचर करेगा।
आइए अब हम राशि राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार प्राप्त होगा । समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी ।आपके माताजी का स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा । कुछ परेशानी आ सकती है । माता जी को कुछ परेशानी हो सकती है । भाग्य आपका साथ देगा ।पिताजी के सिर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 अगस्त लाभदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों को  इस सप्ताह अपने एक भाई से अच्छा समर्थन मिलेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के स्थान पर इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । धन आने में बाधा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त लाभदायक हैं । आठ नौ और 10 अगस्त की दोपहर तक  आप आपको सावधान रहना चाहिए। कोई भी कार्य करने के पहले पूर्ण सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
आपके प्रयासों से सप्ताह के अंतिम दिनों में आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं । आपका अपने भाइयों के प्रति सहयोग बढ़ेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके स्वयं का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । व्यापार में लाभ होगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 अगस्त की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानीपूर्वक करना चाहिए । अन्यथा आप उस कार्य में असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के स्वभाव में इस सप्ताह थोड़ी उग्रता रहेगी । जिस पर आप को कंट्रोल करना चाहिए । धन आने का उत्तम योग है ।  अगर आप व्यापारी हैं तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो   शत्रुओं को इस सप्ताह परास्त कर देंगे । कार्यालय में अधिकारियों से लड़ने का प्रयास न करें । भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयुक्त है । 8 , 9 और 10 की दोपहर तक तथा 13 और 14 तारीख को  आपको सावधानी  पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
व्यापार में सफलता प्राप्त होगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी इज्जत थोड़ी बढ़ेगी । समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाग्य से आपको मदद प्राप्त नहीं होगी । आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के कारण ही संपन्न होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख फलदायक है । 10 तारीख की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह  आपके पास धन आने का अच्छा योग है । परंतु उसमें कुछ बाधा आ सकती है । आपको चाहिए कि आप बाधाओं पर ध्यान दें । भाग्य आपका कहीं-कहीं पर साथ देगा । व्यापार में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस वर्ष आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए  8 , 9 और 10 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु  उत्तम है । 13 और 14 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। संतान को कष्टों से बचाने के लिए तथा अपने परिवार की उन्नति के लिए आपको चाहिए कि आप पूरे वर्ष भर हर सोमवार को भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको  कार्यालय में अपने साथियों से अच्छी मदद मिलेगी । यह भी संभव है कि कोई स्त्री आपके कार्यों में बाधा बने । दुर्घटना का योग है । धन आने की उम्मीद की जा सकती है । व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । पेट में पीड़ा की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए  10 तारीख की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयोगी है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप माताजी के कष्ट को दूर करने के लिए चार शनिवार लगातार दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
कार्यालय के कार्यों को समाप्त करने के लिए यह सप्ताह आपको आपके लिए अत्यंत अच्छा है । आपके सभी शासकीय कार्य इस सप्ताह हो सकते हैं । भाग्य भी इस सप्ताह आपकी मदद कर सकता है । परंतु भाग्य के भरोसे ना रहें । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन भी आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाग्य के सहारे आपके कई कार्य पूर्ण हो सकते हैं । आपको चाहिए कि अपने कार्यों को  करने के लिए  इस सप्ताह का पूर्ण उपयोग करें । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आप लोगों पर जो भी एहसान करेंगे लोग आपके एहसान को नहीं मानेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 अगस्त की दोपहर तक का समय  अनुकूल एवं हितवर्धक है । आपकी चाहिए कि आप  पूरे सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि
अविवाहित जातकों को इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए । विवाह के जो भी प्रस्ताव आएंगे उन पर कोई व्यक्ति अपनी  कुदृष्टि डाल सकता है । प्रेम संबंधों में भी कोई व्यक्ति बाधा बनकर आ सकता है । इस सप्ताह आपके सुख में कमी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 की दोपहर के बाद से 11 और 12 तारीख महत्वपूर्ण और कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 8 अगस्त 9 तथा 10 अगस्त के दोपहर तक  आपको सावधान रहना चाहिए । कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । धन आने का योग है । कार्यालय के  कार्य अच्छे ढंग से चलेंगे । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  । इस सप्ताह 13 और 14 तारीख आपके लिए फलदाई है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गौमाता को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपको संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । गलत रास्ते से धन आ सकता है । अगर आप के ऊपर कोई ऋण है तो उसमें कमी भी आ सकती है। संतान से सहयोग प्राप्त होगा । पुत्री का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या उसको कोई परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 8, 9 और 10 अगस्त की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  13 और 14 अगस्त को आप कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और गुरुवार को श्री रामचंद्र जी का दर्शन करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सतना जिले के मैहर स्थान पर मां शारदा का भव्य मंदिर है । इस मंदिर में आज भी आल्हा रात्रि में आकर प्रातः काल की पहली पूजा करते हैं । इस बात की पुष्टि जी न्यूज़ और न्यूज़ 18 के पत्रकारों द्वारा की जा चुकी है ।  इस पर वीडियो भी बनाया है । उन्हीं मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें ।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400 /7566503333
Share:

SAGAR : बड़ी माँ निकली लापता बच्ची की कातिल, पारिवारिक कलह के चलते की ह्त्या

SAGAR : बड़ी माँ निकली लापता बच्ची की कातिल,  पारिवारिक कलह के चलते की ह्त्या



सागर। मानवीय सम्वेदनाओं को तोडने का एक मामला एमपी के सागर जिले में सामने आया है। इसमें पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार साल की मासूम भतीजी  की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश की जमीन में दफन कर दिया। 

सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के टिकीटोरिया में  कल शुक्रवार की सुबह मनोज भदौरियाकी  4 साल की बेटी ईश्वरी लापता हो गई। वह घर के पास ही खेल रही थी। इसके बाद पुलिस में इसकी सूचना दी गई। पुलिसने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इस दौरान  उसकी बड़ी मां पर शक हुआ। पारिवारिक कलह का मामला सामने आया।मनोज का अपनी भाभी श्री मति सुनीता तारासिंह भदिरिया से घरेलू झगड़ा था।पूछताछ में उसकी सुनीता ने बच्ची को गला दबाकर मारने की बात कबूल ली। 
SDOP अशोक चैरसिया के  मुताबिक कुछ समय पहले भी उसी महिला के द्वारा बच्चे को गला दबाकर मारने की कोशिश की गई थी जिसके बाद पुलिस का संदेह महिला पर गया और महिला से पूछताछ की गई जिसके बाद बच्ची की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सका महिला ने बच्ची को गला दबाकर मार कर घर के पास एक झोपड़ी में दफन कर दिया था पुलिस द्वारा जब तलाशी ली गई तो वह झोपड़ी में मृत पाई गई तथा उसे जमीन के नीचे गाड़ दिया गया था।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 


Share:

पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए सीएम का अभिनंदनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ सागर जनपद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए सीएम का अभिनंदनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह*ल

★ सागर जनपद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम पुनः मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हैं, जिनके भागीरथी प्रयास से पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिल सका।

     सागर जनपद पंचायत में नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीच में जब पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी थी। ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री ने यह पहल नहीं की होती तो पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को न्याय नहीं मिल पाता। आज पूरे प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लोग जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में जीते है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का पुनः अभिनंदन करते हैं।


  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया है। भारत देश लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान से आजाद हुआ है। इसीलिये आज हम इस मंच से अपनी बात कह पा रहे हैं। आजादी जीवन के लिये सबसे जरूरी है। अतः आजादी के महत्व को समझें। यहां उपस्थित प्रत्येक नागरिक संकल्प लेकर जाये कि घर-घर में राष्ट्रीय तिरंगा फहरायेंगे। इस कार्य में पंचायत के प्रतिनिधि गांवों में अपना दायित्व निभायें। घर-घर तिरंगा फहराकर यह संदेश जाना चाहिए कि गांव का प्रत्येक नागरिक देश के साथ खड़ा है।


जनता से मिले पावर का जनकल्याण में उपयोग करेंः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर जनपद के शपथग्रहण समारोह में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि चुनाव हो चुके हैं अतः हार-जीत के वैभनस्य को बाहर निकालें। यह जान लें कि पावर कभी स्थाई नहीं रहता। समय और पावर चलायमान रहता है। अतः आपको पंचायत चुनाव में जनता ने जो पावर दिया है, उसका उपयोग जनता के कल्याण में करें। 

उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण में मुख्यमंत्री जी का बहुत बड़ा योगदान है। विपक्ष तो यही चाहता था कि चुनाव नहीं हो। आपने आज जो शपथ ली है, उसे साक्षी मानकर गांव के विकास हेतु प्रयास करें।

मंत्री द्वय के उद्बोधन से पहले सागर जनपद पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा सहित जनपद सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, विशिष्ठ अतिथि विनोद गुरू, लक्ष्मण सिंह, रामसिंह, सुनील सिरोठिया, पथरिया से संतोष दुबे और सुंदर विश्वकर्मा भी मंचासीन थे।


Share:

बिना भवन व संसाधनों के दे दी स्कूल की मान्यता, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

बिना भवन व संसाधनों के दे दी स्कूल की मान्यता, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सागर में सरस्वती शिशु मंदिर कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की मान्यता दिये जाने को हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गई है । दायर मामले में दावा है कि स्कूल के पास न तो स्वयं का भवन है और न ही किसी प्रकार के पर्याप्त संसाधन । इसके बावजूद भी उन्हें मान्यता प्रदान की गई, जबकि पूर्व में उक्त स्कूल याचिकाकर्ता गौ सेवा संघ सागर के दो कमरों में किराये से संचालित होता आ रहा है । चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई 13 जुलाई 2022 के पश्चात् अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं । युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को निर्धारित की है ।
यह जनहित का मामला गौ सेवा संघ सागर के अध्यक्ष श्री लालचंद घोषी की ओर से दायर किया गया है। जिसमें कहा गया कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मोतीनगर सागर ने वर्ष 2006 मेें गौ सेवा संघ सागर से एक एग्रीमेंट कर दो कमरे किराये पर लेकर केजी- वन, केजी-टू का संचालन  शुरू किया था । एक्त एग्रीमेंट 11 महीने का था , उसके बाद उसका रिन्यूवल नहीं हुआ । इसके बाद स्कूल ने वर्ष 2011 में कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाओं की मान्यता के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मं आवेदन किया, जिस पर याचिकाकर्ता की ओर से आपत्ति पेश की गई और बताया गया कि स्कूल के पास न तो बिल्डिंग है और न ही पर्याप्त संसाधन, यदि ऐसे में कक्षाएं बढ़ाने की अनुमति दी गई तो बच्चों का भविष्य खतरे में होगा । इसके बावजूद डीईओ ने स्कूल को कक्षा आठवीं तक की मान्यता प्रदान कर दी, जबकि उक्त स्कूल किराये के भवन में है, जिससे संबंधित दस्तावेज भी उनके पास नहीं हैं । मामले में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग कलेक्टर सागर, जिला शिक्षा अधिकारी सागर, ब्लॉक एजुकेशन आफीसर व अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मोतीनगर सागर को पक्षकार बनाया गया है। मामले की सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं ।  याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता काशीराम पटेल ने पैरवी की ।

Share:

महापौर एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ★ निगम अध्यक्ष बने वृंदावन अहिरवार,अपील समिति में तीन भाजपा और एक कांग्रेस पार्षद

महापौर एवं पार्षदों ने  पद एवं गोपनीयता की  ली शपथ

★ निगम अध्यक्ष बने वृंदावन अहिरवार, अपील समिति में तीन भाजपा और एक कांग्रेस पार्षद

सागर। नगरीय निकाय निर्वाचन के संपन्न होने के बाद सागर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं 48 वार्ड पार्षदों ने आज एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन,जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत की उपस्थिति में आयोजित समारोह में  श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सर्वप्रथम महापौर के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई । तत्पश्चात 48 वार्ड के पार्षदों को 6-6 के ग्रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा दिलाई गई । शपथ ग्रहण के दौरान कुछ देर के लिए बिजली भी गयी। इसके चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम रुका।


इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, पूर्व महापौर अभय दरे ,श्रीमती लता वानखेड़े, श्री प्रभु दयाल पटेल ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ,नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा,योगाचार्य विष्णु आर्य  सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे ।


इन पार्षदों ने ली शपथ
गरिमामय इस समारोह में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के अलावा वार्ड पार्षदों में सर्वश्री शिव शंकर यादव , रितेश तिवारी , रोशनी खान, श्रीमती रिचा सिंह, हेमंत यादव , रुपेश यादव,  संगीता शैलेश जैन , अनुप उर्मिर्ल ,श्री ताहिर मास्साब , शैलेंद्र ठाकुर , अब्दुल नईम खान ,किश्वर वी




 ,श्रीमती सविता दिनेश साहू , शैलेश केशरवानी, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार ,देवेंद्र अहिरवार,  शशि महेश जाटव,  वृंदावन अहिरवार ,श्रीमती सोना पटेल, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती रोमा हासानी ,श्रीमती रानी अहिरवार , विनोद तिवारी,  रश्मि धानक ,रेखा नरेश यादव ,सुश्री मेघा दुबे श्रीमती सुरेखा राय ,श्रीमती सुमन साहू,





रानी घोसी बजाज ,बाबू सिंह यादव, श्रीमती पूजा राधेश्याम सोनी ,सूरज घोषी ,श्रीमती कंचन जड़िया , अशोक साहू,  प्रहलाद पटेल, सुश्री यकृति जड़िया ,धर्मेंद्र खटीक, नीलोफर चमन ,श्रीमती रूबी कृष्ण कुमार पटेल ,डॉली सोनी ,श्रीमती वैदही शरद पुरोहित ,श्रीमती आशा रानी जैन ,श्रीमती आयुषी चौरसिया, भरत अहिरवार , नीरज कोरी,  मनोज कुमार चौरसिया,  राजकुमार पटेल एवं श्रीमती सरिता खटीक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

घ्रर घर तिरँगा का दिलाया संकल्प


इस मौके पर अतिथियों के हाथों में तिरंगा झंडा देकर घरघर तिरँगा फहराने का संकल्प भी इस अपील के साथ कि सभी सागर वासी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर रचे कीर्तिमान हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त सागरवासी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने - अपने घरों ,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों , विद्यालयों,  शासकीय कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराकर नया कीर्तिमान स्थापित करें का लिया गया।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने नवनियुक्त महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थित लोगों को मंच के माध्यम से शपथ दिलाई।

मंत्रीद्वय  ने कहा कि सभी लोग सम्मान करते हुए ध्वज को अपने घरों पर पूरे सम्मान के साथ अपने अपने साथियों एवं परिजनों को घरों पर तिरंगा ध्वज फहराने  की अपील करें।

श्री वृंदावन अहिरवार बने नगर निगम अध्यक्ष ,
चार  सदस्यी अपीली समिति का गठन
नगर निगम का प्रथम सम्मेलन संपन्न


नगरनिगम अध्यक्ष के पद केलिए भाजपा में घमासान मचा रहा। पर्यवेक्षक आलोक शर्मा ,मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने बैठकर चर्चा की। वही आलोक शर्मा ने वन टू वन एक दिन पहले ही पार्षदों से किया। अंत मे सभी की मौजूदगी में पार्षद वृंदावन अहिरवार केनाम की घोषणा हुई। दूसरी ओर कांग्रेस ने सुलेखा राकेश राय को प्रत्याशी बनाया। 


अध्यक्ष पद हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। तत्पश्चात समीक्षा के उपरांत मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें श्री वृंदावन अहिरवार को बहुमत के आधार पर निर्वाचित घोषित किया गया। श्री वृंदावन अहिरवार को 49 मतों में से 42 मत प्राप्त हुए जबकि सुलेखा राय को 7 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार श्री वृंदावन अहिरवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य निर्वाचित घोषित किया। नगर निगम के अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया ,मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री सुशील तिवारी एवं श्री श्याम तिवारी मौजूद थे। इसके बाद जुलुस निकला। इसका जगह जगह स्वागत हुआ। 

अपील समिति

 ★कांग्रेस पार्षद और पार्टी पदाधिकारी 

नगर निगम अध्यक्ष के निर्वाचन के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य द्वारा नगर निगम की 4 सदस्य अपीली समिति हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।अपील समिति में श्री राजकुमार पटेल, श्रीमती नीलोफर चमन ,श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती वेदही शरद पुरोहित निर्वाचित घोषित किए गए अपीली सदस्यों के निर्वाचन होने के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री आर्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमे नीलोफर चमन अंसारी कांग्रेस पार्षद है। 
Share:

SAGAR : पंचायत चुनाव में जीती महिलाएं और शपथ ली पति और परिजनों ने★ पंचायत सचिव निलंबित, फिर से हुई शपथ

SAGAR : पंचायत चुनाव में जीती महिलाएं और शपथ ली पति और परिजनों ने
★  पंचायत सचिव निलंबित, फिर से हुई शपथ

सागर। महिला सशक्तिकरण की सारी बाते पंचायत चुनाव के बाद कमजोर नजर आई । जब सागर जिले में जीती महिलाओं की जगह उनके पति, देवर और परिजन शपथ लेते नजर आए।  दो ग्राम पंचायतों में ऐसा हुआ जहां निर्वाचित महिलाओं की बजाय परिजनों को शपथ दिलाई गई। एक मामले में प्रशासन ने पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया और दुबारा शपथ कराई।ब
 
सुरखी के जैसीनगर ग्राम पंचायत से सामने आया है । यहां पंच के लिए चुनाव तो महिलाएं जीती, लेकिन शपथ उनके परिजनों ने ली। जैसीनगर पंचायत में 20 पंच है जिसमे से 10 महिलाएं पंच पद के लिए चुनी गई, इनमें से शपथ समारोह में केवल 3 महिलाएं ही पहुंची।  वहीं अन्य महिलाओं के परिजन जिसमें पति देवर और पिता शपथ ग्रहण में शामिल होने ग्राम पंचायत पहुंचे। ग्राम पंचायत के सचिव आशाराम साहू ने का कहना था कि  कहा कि यह पहला सम्मेलन था इस वजह से इसमें कोई परेशानी ना हो इसलिए महिला पंचों के प्रतिनिधियों को शपथ दिला दी गई है। 
ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत जैसीनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव श्री आशाराम साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों एवं पंचों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 4 अगस्त  को ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया था। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अनुसार श्री आशाराम साहू सचिव ग्राम पंचायत जैसीनगर द्वारा नवनिर्वाचित महिला सरपंच एवं पंच के स्थान पर उनके पिता, पति, देवर को शपथ दिलायी गई, जो कि नियम विरूद्ध है।
श्री आशाराम साहू का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के साथ - साथ शासकीय प्रावधानों के उल्लंघन को प्रदर्शित करता है। अतः मध्य प्रदेश पंचायत सेवा ( अनुशासन तथा अपील ) नियम 1999 एवं म. प्र. पंचायत सेवा ( ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तें ) नियम में दिये गये प्रावधानों के अनुसार सचिव श्री आशाराम साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत जैसीनगर रहेगा।

एक भी महिला पंच नही आई शपथ में

सागर जिले में एक दूसरा मामला  मूदरा 
जरुवाखेड़ा ग्राम पंचायत का सामने आया। यहां भी पंच जे 20 पदों में से 10 पर महिलाएं जीती यहां। सचिव राजाराम चढार ने इनके परिजनों को शपथ दिलाई । यहां पर एक भी विजेता महिला पंच शपथ ग्रहण में नही आई। अभी इस मामले में कोई कार्यवाई नही हुई है। 





Share:

मेयर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने चलाया "सफाई अभियान"

मेयर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने चलाया "सफाई अभियान"


सागर। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशानुसार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के मार्गदर्शन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर "सफाई अभियान" चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को वृंदावन वार्ड एवं गोपालगंज वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया।

"सफाई अभियान" कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सफाई बहुत जरूरी है और साफ - सफाई रखना हर व्यक्ति का दायित्व है। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने वार्ड के रहवासियों से आह्वान किया है कि वे बीमारियों से बचाव के लिए अपने घरों व आसपास के क्षेत्र को साफ रखें तथा घरों में शौचालयों का निर्माण करवाएं तथा उनका प्रयोग भी करे। उन्होंने कहा कि गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है और साफ- सफाई रखकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। श्रीमती तिवारी ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है और स्वच्छता तभी संभव हो सकती है जब सभी लोग इस बारे में पूरी तरह से सजग व जागरूक होंगे। उन्होंने कहा है कि हमारे साथ-साथ, प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरी रूचि लेकर स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें। 
महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि स्वच्छता होगी तो क्षेत्र का वातावरण भी साफ-सुथरा होगा जिससे शरीर ज्यादा तंदुरूस्त रहेगा। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण बच्चे, महिलाएं व वृद्ध ज्यादा प्रभावित होते है। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने वार्ड के संबंधित क्षेत्रों में नगर निगम के अमले के साथ झाड़ू और फावड़ा लेकर सड़क पर फैली गंदगी और नालियों को साफ किया। डॉ. सुशील तिवारी ने सभी सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं व पंचायती राज संस्थाओं के साथ साथ सभी बुद्धिजीवियों से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करे ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।

सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान वृंदावन वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेश जैन, गोपालगंज वार्ड के पार्षद श्री रुपेश यादव, श्री आशुतोष गोस्वामी, डॉ. देवेश पटेरिया, श्री मुकुल तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी, श्री पप्पू गर्ग, श्री टिंकू चौरसिया, श्री अजय शर्मा आदि सहित निगम के संबंधित कर्मचारी तथा सफाईकर्मी उपस्थित रहे |


Share:

भोले के जयकारों के साथ बरमान रवाना हुए कांवड़िये , ★ मंत्री, विधायक, भाजपा अध्यक्ष और महापौर प्रतिनिधि ने तिलक लगाकर किया रवाना

भोले के जयकारों के साथ बरमान रवाना हुए कांवड़िये , 
★ मंत्री, विधायक, भाजपा अध्यक्ष और महापौर प्रतिनिधि ने तिलक लगाकर किया रवाना

सागर। श्रवण मास में सागर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्री बरमान के लिए रवाना हुए शुक्रवार की दोपहर शहर का वातावरण शिवभक्ति से सराबोर था। अवसर था तुलसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा के कांवड़ियों के बरमान रवाना होने का। बड़ा बाजार के रामबाग मन्दिर से विशाल जुलूस के रूप में कांवड़िये बसस्टैंड पहुंचे। वहाँ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी की उपस्थिति में विशेष वाहनों से कावड़ियों को बरमान रवाना किया गया।

दोपहर करीब 12 बजे सभी कांवड़िये अपनी पारम्परिक वेशभूषा में रामबाग मन्दिर में जमा हुए। मंदिर में राष्ट्रीय संत बिपिन बिहारी महाराज ने एवं रामबाग मंदिर के पंडित जी मनोज व्यास ने कावड़ की पूजा कर अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया एवं समस्त कावड़ यात्रियों के साथ  विधि विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात यहाँ से सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने रामबाग मंदिर से बस स्टैंड के लिए जुलूस के रूप में रवाना किया। डमरू दल के युवाओं की प्रस्तुति सभी भक्तों में अलौकिक उत्साह भर रही थी। सभी कांवड़िये भोलेनाथ के जयकारों के साथ चल रहे थे। 


गौरमूर्ति पर महापौर प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी ने तिलक लगाकर कावंड़ियों का स्वागत किया। बसस्टेंड पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया सहित कांवड़ियों को तिलक लगाकर स्वागत कर स्पेशल बसों और अन्य वाहनों द्वारा बरमान के लिए रवाना किया।


सभी कावड़ यात्री 6 अगस्त को बरमान से नर्मदा जी का जल भरकर लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर 8 अगस्त को सागर पहुंचेंगे l कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर, लालचंद घोसी, शिव शंकर मिश्रा, अनिल तिवारी, वीरेंद्र पाठक, नेवी जैन, पप्पू तिवारी, महेश साहू, भारत नेमा, संजू मुखिया आदि ने बताया कि 8 अगस्त को कावड़ यात्रा सागर में प्रवेश करेगी l कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की l इस अवसर पर राष्ट्रीय संघ बिपिन बिहारी महाराज, हरिराम सिंह ठाकुर, शिव शंकर मिश्रा, लालचंद घोसी, डॉ अनिल तिवारी, मुन्ना चौबे, नेवी जैन, डॉ वीरेंद्र पाठक, पप्पू तिवारी, संतोष साहू, भरत नेमा, संजू सोनी मुखिया लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, नरेंद्र चौबे, अमित दुबे, सिंटू कटारे, उमेश शराफ, यशवंत करोसिया, रामेश्वर नामदेव, यस अग्रवाल, दिलीप रैकवार, अनिल दुबे, प्रभात मिश्रा, अशोक साहू चकिया सोमेश जड़िया, सूरज घोसी, अर्पित पांडे, बड़ा बाजार छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम घोसी शंकर तिवारी, दिनकर तिवारी, मुकेश नायक, सुदामा खटीक, अमित खटीक, कुलदीप खटीक, सचिन घोसी, बृज मोहन पाठक, जुगल पचौरी, संजय रावत, सुरेंद्र रिछारिया, रिषभ भारद्वाज, गिरीश कांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, अनिल सैनी, रोहित तिवारी, विकास ठाकुर, प्रेम नारायण रावत, सुंदरलाल, अनिल दिक्षित, आनंद दिक्षित, नरेंद्र पाराशर, सचिन साहू, शिवम साहू सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रियों को रामबाग मंदिर से बस स्टैंड तक जुलूस में शामिल होकर बसों से रवाना किया
Share:

Archive