जनपद पंचायत मालथौन का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न ,बुन्देल सिंह ललोई अध्यक्ष, सुनीला बलवीर सिंह होंगी उपाध्यक्ष

जनपद पंचायत मालथौन का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न ,बुन्देल सिंह ललोई अध्यक्ष, सुनीला बलवीर सिंह होंगी उपाध्यक्ष

मालथौन। चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि जैसे मंत्री भूपेन्द्र भैया लगातार दिन-रात क्षेत्र के एक-एक परिवार की सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही आप सब चुने हुए जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र को अपना परिवार मानकर उनकी सेवा करेंगे। जब आप सब भी प्रयास करेंगे और जनता की सेवा और सुविधाओं की चिंता करेंगें तो खुरई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में सबसे अच्छा और नंबर एक का विधानसभा क्षेत्र बनेगा। यह बात शुक्रवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने जनपद पंचायत मालथौन में आयोजित शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

 मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने इस अवसर पर जनपद पंचायत मालथौन परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने जनपद पंचायत मालथौन के शपथ ग्रहण समारोह में बुंदेल सिंह ललोई को अध्यक्ष, श्रीमती सुनीला बलवीर सिंह लोंगर को उपाध्यक्ष की शपथ और श्रीमती बड़ी बहू आदिवासी, अजय प्रताप सिंह परमार, महादेव पटैल, माखनलाल रमू, श्रीमती शिरोमणी सिंह दांगी, श्रीमती चंद्रकली अहिरवार, श्रीमती राजकुमारी सिंह राजपूत, श्रीमती कमलेश अहिरवार, श्रीमती रागनी सिंह, श्रीमती मालती बाई लोधी, प्यारे सौर, रमेश कुमार कुशवाहा, श्रीमती देवकी पटैल, संतोष अहिरवार, उत्तम सिंह राजपूत एवं श्रीमती प्रेमबाई सिंह यादव को सदस्य पद की शपथ दिलाई।

     मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि अगर पूरे मध्यप्रदेश में विकास की दृष्टि से कोई माॅडल बन रहा है तो वह खुरई विधानसभा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हर गरीब की चिंता है। आवास योजना में जिन गरीब परिवारों को कुटीर का लाभ नहीं मिला है सरकार ने उन परिवारों की सूची ग्राम पंचायत के माध्यम से मंगाई है। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों की सूची शीघ्र बनाके जनपद मे दें ताकि गरीब परिवारों को आवास, कुटीर का लाभ मिल सके। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप भी इस काम में लग जाएं, क्योंकि एक सप्ताह का समय है और गरीब परिवारों को इसका लाभ दिलाना है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों कहा कि कोई भी हितग्राही छूटे न इसकी वे चिंता करें। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि लोगों की क्या समस्याएं हैं अथवा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाना है या अन्य जो भी काम हों, आप मंत्री जी को अवगत कराएं, मुझे अवगत कराएं। श्री सिंह ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद सदस्य और सभी जनप्रतिनिधि मिलकर क्षेत्र को नंबर वन बनाने का काम करेंगे। 

     उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया का ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब उन्हे अपने क्षेत्र का ध्यान नहीं रहता हो। हमें बड़ी प्रसन्नता होती है जब किसी क्षेत्र में जाते हैं और लोग कहते हैं कि मंत्री जी ने यहां बहुत काम किए हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और भूपेन्द्र भैया में विश्वास रखेंगे तो क्षेत्र के लोगों को आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना जैसी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने नवनिवार्चित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण एवं ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों और पंचों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 


Share:

SAGAR : निगम अध्यक्ष चुनाव: भाजपा का निर्णय ,सभी पार्षदों को मान्य, हाथ उठाकर किया समर्थन

SAGAR : निगम अध्यक्ष चुनाव: भाजपा का निर्णय ,सभी पार्षदों को मान्य,  हाथ उठाकर किया समर्थन



सागर/ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सागर नगर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर नगर निगम चुनाव अध्यक्ष चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी आशीष दुबे , प्रभुदयाल पटैल, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, खनिज विकास मंडल के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सुशील तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
 जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने नव निर्वाचित महापौर एवं सभी पार्षदों को बधाई दी एवं सभी पार्षदों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशा अनुरूप पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक हमारी सरकारों द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाकर उनका सर्वांगीण विकास करने की अपील की, साथ ही श्री सीरोठिया ने हर घर तिरंगा अभियान को बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये सभी पार्षदगणों से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ करने की अपील की।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में भाजपा को सागर में मिली जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत है, जिसके लिये हम सागर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। जीत कर आये महापौर एवं सभी पार्षदगण सौभाग्यशाली हैं, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश-प्रदेश एवं शहर के नवनिर्माण में महती भूमिका निभायेंगें।
श्री शर्मा ने महापौर एवं सभी पार्षदों को बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास एवं आम जनों को केन्द्र एवं राज्य सरकारों की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले, इसके लिये संगठित होकर सक्रियता से कार्य करना है। तत्पश्चात् श्री शर्मा ने अपने महापौर कार्यकाल के अनुभव उपस्थित नवनिर्वाचत महापौर एवं पार्षदगणों के साथ साझा किये। शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान सभी पार्षदों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं के कार्यों का मूल्यांकन होता है एवं सभी को उसी के अनुरूप जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर निगम अध्यक्ष, महापौर परिषद् एवं विभिन्न समितियों का गठन किया जाना है, जिसमें संगठन द्वारा सभी की सहमति से पार्षदांे को शामिल किया जायेगा। जिस पर सहमति जताते हुये सभी पार्षदों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।
             साथ ही श्री शर्मा ने निवेदनात्मक रूप से कहा कि, महापौर एवं सभी पार्षद हर घर तिरंगा अभियान में पूर्ण सक्रियता के साथ बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज करवायें एवं वार्ड के प्रत्येक घर में अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाये जाने तथा आमजनमानस राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता दे, इसके लिये कार्य योजना बनाकर अविलंब कार्य प्रारंभ करें ताकि यह अभियान ऐतिहासिक रूप से सफल हो सके ।बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया।

 पर्यवेक्षक आलोक शर्मा ने पार्षदों की ली राय

बैठक उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शर्मा ने नगर निगम अध्यक्ष के लिये सभी पार्षदगणों क्रमशः चर्चा कर उनकी राय ली।
बैठक में प्रमुख रूप से सभी भाजपा पार्षद एवं अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
            

Share:

आम आदमी पार्टी के मिशन 2023 की शुरुआत बुन्देलखण्ड की धरा से : पंकज सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष★ सागर में किया सम्भागीय आयोजन

आम आदमी पार्टी के मिशन 2023 की शुरुआत बुन्देलखण्ड की धरा से , सागर में किया बड़ा आयोजन


सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की सक्रियता शुरू हो गई। आज सागर में आप का पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रविन्द्र भवन में मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी प्रभारी मुकेश गोयल,विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह,अतिथि प्रदेश संगठन सचिव मुकेश जायसवाल एवं  बरिष्ठ आप नेता अक्षय हुंका के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन  सचिव  एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी मुकेश गोयल जी ने बताया कि मध्यप्रदेश के सभी संभाग में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद  कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है जिसकी शुरुआत सागर बुन्देलखण्ड से की जा रही है इसके बाद जिला स्तर,विधान सभा स्तर, ग्राम स्तर एवं बूथ स्तर पर पूरे मध्यप्रदेश में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड की धरा से आम आदमी पार्टी ने मिशन 2023 का आगाज़ किया है।इसके बाद सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश संगठन सचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार तेज़ी हो रहा है।
प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया बुन्देलखण्ड में तीसरे विकल्प की आहट स्पष्ट सुनाई दे रही है।
दिल्ली से आये सूरज गुप्ता ने बताया कार्यकर्ता मैपिंग कैसे करनी है इसके बारे में ट्रेनिंग दी और संगठन निर्माण  की प्रक्रिया को समझाया।

संवाद कार्यक्रम में निवाड़ी,छतरपुर,टीकमगढ़,दमोह, पन्ना और सागर जिले से पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में श्री मुकेश गोयल प्रदेश प्रभारी, पंकज सिंह प्रदेश अध्यक्ष,मुकेश जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री,डॉ धरणेंद्र जैन प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन प्रभारी, धर्मेंद्र तोमर दिल्ली,सूरज गुप्ता दिल्ली,अक्षय हुंका भोपाल,श्याम वर्मा भोपाल,गोपाल सिंह जिला अध्यक्ष निवाड़ी,ब्रजकिशोर पटेरिया जिला अध्यक्ष छतरपुर,सुनील राय जिला अध्यक्ष दमोह,श्रीमती अंजलि यादव जी,सागर जिला सागर अध्यक्ष रामदास राज,के के प्रजापति,अभिषेक अहिवार , धनीराम गुप्ता , पुष्पेन्द्र सिंह दांगी ,  बदन अहिरवार , हृदेश  पाटकर , सनमान सिंह राजपूत , सावित्री पटेल , राजेश पटेल , रश्मि पाटकर , हेमलता अहिरवार ,  राहुल अहिरवार , अनिल अहिरवार , राकेश चौरसिया , प्रवीण अहिरवार , अभिषेक ठाकुर , सहित सभी कार्यकर्ता शामिल थे ।


Share:

नगरनिगम अध्यक्ष की रायशुमारी 5 अगस्त को, पर्यवेक्षक आलोक शर्मा करेंगे चर्चा

नगरनिगम अध्यक्ष की रायशुमारी 5 अगस्त को, पर्यवेक्षक आलोक शर्मा करेंगे चर्चा


सागर। सागर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर व पार्षदों की परिचयात्मक बैठक आज धर्म श्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया शामिल होंगे। 


बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक श्री आलोक शर्मा जी नगर निगम अध्यक्ष के लिए जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से राय शुमारी करेंगे।  बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दिनांक 5-8-22 को शाम 4 बजे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी। 6 अगस्त को महापौर और पाषदो कि शपथ के बाद अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। 




Share:

SAGAR : भारतीय जनता युवा मोर्चा के 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा

SAGAR : भारतीय जनता युवा मोर्चा के 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा 


सागर.।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ( प्रदेश महामंत्री भाजपा ) एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार  के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया एवं भाजपा मंडल अध्यक्षों की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कार्यकारणी में विस्तार करते हुए गुरुवार को 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। 




इसमें सुरखी मंडल अध्यक्ष गौरव गर्ग, जैसीनगर मंडल अध्यक्ष सनिल ठाकुर, सीहोरा मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ठाकुर, राहतगढ़ ग्रामीण अनुराग पाठक, खिमलासा मंडल अध्यक्ष खूब सिहं कुशवाहा, मंडीबामोरा मंडल अध्यक्ष 
आर्यन जैन को नियुक्त किया है। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी के संगठनात्मक अनुभवों से भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत होगी।

Share:

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने चलाया सफाई अभियान★ सागर को स्वच्छ बनाने के लिए, हर नागरिक का सहयोग जरूरी है: डॉ. सुशील तिवारी

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने चलाया सफाई अभियान

★ सागर को स्वच्छ बनाने के लिए, हर नागरिक का सहयोग जरूरी है: डॉ. सुशील तिवारी

सागर। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशन अनुसार नगर में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे सफाई अभियान का भगवानगंज वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को आगाज हुआ। अभियान के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने सागर के समस्त नागरिकों से सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सागर को स्वच्छता की दिशा में प्रथम स्थान पर लाने हेतु सागर के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है।

u
इस दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने सर्वप्रथम भगवानगंज वार्ड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्नान कराया। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब की यह प्रतिमा, समानता की प्रतिमा है जो सभी नागरिकों के साथ एक समान व्यवहार किए जाने और लिंग, जाति, नस्ल, धर्म या जन्म स्थान के आधार पर किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार को त्याग देने का पाठ सिखाती है। डॉ. सुशील तिवारी ने इसके पश्चात खुद ही फड़वा लेकर, वार्ड के जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम कर्मचारी तथा रहवासियों के साथ सड़क व नालियों की साफ सफाई की। 

सफाई अभियान के इस कार्यक्रम के दौरान भगवानगंज वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार, तुलसीनगर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्री कनई पटेल, पूर्व पार्षद श्री किशोरीलाल जी सहित श्री दिनेश रोहित, श्री गौतम मांडले, श्री नरेश सिलावट, श्री गणेश भदौरिया,  श्री नरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Share:

सुरखी नगर परिषद के 3 निर्दलीय पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

सुरखी नगर परिषद के  3 निर्दलीय पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

सागर । सुरखी नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की इसी दौरान सुरखी नगर परिषद के 3 नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा की रीति नीति तथा विकास से प्रभावित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र में विकास का संकल्प लिया। सदस्यता लेने वालों में वार्ड नंबर 7 से  निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षद गणेश ठाकुर केथवाले, वार्ड नंबर 5 से रागिनी हरिशंकर बाल्मीकि, वार्ड नंबर 15 से प्रभा अरविंद लोधी, चर्तुभटा वालों ने भाजपा की सदस्यता ली।
सुरखी नगर परिषद के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों तथा भाजपा के पदाधिकारियों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने सुरखी नगर परिषद में होने वाले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सभी पार्षदों से रायशुमारी करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र का विकास है,जनता ने आप सब पर भरोसा करके यह बड़ी जिम्मेदारी दी है आप सब को क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है तो इसके लिए 24 घंटे तैयार रहें सभी पार्षदों से श्री राजपूत ने अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रभान पटेल, सहित भाजपा के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

बुंदेलीवुड की दिशा में पहला कदम है सागर वालो की फीचर फिल्म " फैमिली फर्स्ट "★ ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर होगी 5 अगस्त को रिलीज


बुंदेलीवुड की दिशा में पहला कदम है सागर वालो की  फीचर फिल्म " फैमिली फर्स्ट "
★ ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर होगी 5 अगस्त को रिलीज


सागर । ऑरेंज हॉर्स एंटरटेनमेंट, डेल्टा क्रिएशन,नीरज एकता फिल्म्स के संयुक्त बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म फैमिली फर्स्ट 5 अगस्त 2022 को ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। पारिवारिक पृष्ठभूमि
पर बनी इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से सागर में की गयी है। फिल्म के अधिकांश कलाकार सागर के हैं। आज फ़िल्म से जुड़ी टीम ने मीडिया से चर्चा की। 
टीम ने बताया कि  3 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया ।जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है | एक मिडिल क्लास परिवार के जीवन में आने वाली चुनौतियों को दर्शाते हुए इस फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से परिवार की एकता को प्रस्तुत किया गया है | फिल्म के निर्माता अमित दुबे "रामजी " ने बताया कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कमी है तो उन्हें मिलने वाले उचित मंचों की | लिहाजा बुंदेलखंड के सीनियर व् जूनियर कलाकारों को अवसर देते हुए उन्होंने फिल्म को प्रोडूस करने का निर्णय लिया | इस फिल्म से न केवल सागर बल्कि बुंदेलखंड में फिल्म संस्कृति, रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा | इसे बुंदेली वुड की दिशा में पहला कदम माना जा सकता है। 

फिल्म के डायरेक्टर शिव कुमार पाठक जो विगत कई दशकों से मुंबई में काम कर रहे हैं ने बताया कि वे स्वयं सागर के हैं और सागर में उन्होंने कई एड फिल्म का डायरेक्शन किया है | जब इस फिल्म का प्रस्ताव उन्हें मिला तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने नए कलाकारों को कार्यशाला के तहत फिल्म्स से जुडी बारीक जानकारियों से भी अवगत कराया | पटकथा लेखक इमरान खान ने फिल्म को बड़ी खूबसूरती से लिखा है। उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती अभिनेताओं द्वारा फिल्म के मर्म को बखूबी प्रस्तुत करने की थी ।


वहीँ फिल्म के असोसिएट डायरेक्टर व् ई पी शुभम उपाध्याय जो लम्बे समय से थियेटर में काम करते रहे हैं ने बताया कि सागर में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। सागर में सभी प्रकार की लोकेशंस उपलभ्ध हैं | बुंदेलखंड में फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में सागर को विकसित किया जा सकता है। फिल्म के म्यूजिक पर विशेष काम किया गया है। फिल्म की टीम ने दर्शकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में फिल्म को देखें व अपने मित्रों से शेयर करें जिससे निकट भविष्य में बुंदेलखंड में नई फिल्मों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन मिले | मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म को निश्चित ही दर्शकों का प्यार मिलेगा। इसके अलावा फिल्म में आर्ट डायरेक्शन राजीव जाट ,संगीत पार्थो घोष,सिनेमेटोग्राफी सूर्या सोनकर,लाइन प्रोडूसर सुरेंद्र अहिरवार व् प्रबंधन दीपक राय ने किया है। सागर में फ़िल्म की लोकेशन कटरा ,नमक मंडी,सिद्गुण क्षेत्र,मरतस्य पालन केंद्र,कलेक्ट्रेट, इनफिनिटी कॉलेज,भीतर बाजार,नमक मंडी रही है। 

फिल्म के प्रमुख कलाकार

राजीव अयाची ,रविंद्र दुबे कक्का, मोनिका जैन, राजकुमार रायकवार, दर्शना मालवीय, सुमित दुबे,परवेज खान जयशेखर,मनोज सोनी,इमरान खान, गिरीशकांत रायकवार,कनिका सूर्यवंशी, पारस जैन, रीतेश, संजय आठिया, अश्विनी बलैया,  पवन रायकवार, सूरज, नीरज, रॉकी, विवेक सोनी, सत्यम जैन, राजेश, अतुल श्रीवास्तव,गौरव खत्री, नईम खान, रिंकल
तोमर, दीपक राय, आदि ।


Share:

Archive