आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिय भाजपा कार्यालय में खुला सुविधा केन्द्र

आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिय भाजपा कार्यालय में खुला सुविधा केन्द्र 

सागर/ आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण हेतु सुविधा केन्द्र बनाया गया, जिसका उद्घाटन आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। 
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि, देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस गौरवपूर्ण पर्व को हम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहें हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर पर तिरंगा फहराऐं। यह भाव देशभक्ति का भाव है। भारतीय जनता पार्टी उसी भाव के साथ हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिये जुटी है। 

 श्री सीरोठिया ने कहा कि इस अभियान के दौरान आम जनों को तिरंगा सहजता से उपलब्ध हो सके, इसके लिये आज हमने जिला भाजपा कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित कर उसका उद्घाटन किया है। इसी प्रकार हम जिले के सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक व मंडल स्तर पर इसी प्रकार के सुविधा केन्द्र बनायेगें, जहां से आम जन सहजता पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्राप्त कर सकेंगें। साथ ही श्री सीरोठिया ने सभी जिलेवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की। 
           इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, सविता साहू, सुशमा यादव, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता विक्रम केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश संह संयोजक राजू तिवारी, अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश संह संयोजक शालीन सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार, सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, मंडल महामंत्री गोपीपंथी, अंशुल हर्षे, रेखा मुखबिया, मेघा मिश्रा, राहुल कुशवाहा, शुभम नारायण नामदेव, हरिओम भट्ट, राहुल वैध, निखिल अहिरवार, आदर्श मिश्रा, दीपक मिश्रा, अंकित सनकत, शुभम सूर्यवंशी, संदर्भ चौरसिया, नमन गौतम, शुभ सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

जीवन परोपकार और सेवा में काम आए तो सार्थक है वरना जीते तो सभी हैं : डॉ.सुरेश आचार्य ★ डॉ सुरेश आचार्य के 75 वे जन्म दिन पर हुआ अमृत जयंती, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

जीवन परोपकार और सेवा में काम आए तो सार्थक है वरना जीते तो सभी हैं : डॉ.सुरेश आचार्य 
★ डॉ सुरेश आचार्य के 75 वे जन्म दिन पर हुआ अमृत जयंती, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह


सागर। राष्ट्रीय स्तर पर व्यंग्यकार तथा डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहे अवकाश प्राप्त ऑफिसर सुरेश आचार्य का 75 वां जन्मदिन श्यामलम् संस्था के संयोजन में सागर नगर की समस्त साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा मंगलवार को रवींद्र भवन सभागार में आयोजित अत्यधिक भव्य व गरिमामय कार्यक्रम में अमृत  महोत्सव के रूप में मनाया गया।


इस अवसर पर डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता ने आचार्य जी को 75 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके शतायु होने की कामना की और उपस्थित जनसमूह से कहा कि हम सभी इसी तरह आचार्य जी का 100 वां जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित होंगे। उन्होंने आचार्य जी के दो ग्रंथों 'पोजीशन सॉलिड है' तथा 'गठरी में लागे चोर' का विमोचन करते हुए कहा कि हम जानते हैं संसार में किसी की भी पोजीशन सॉलिड नहीं है ऐसे में आचार्य जी की पुस्तक का शीर्षक पोजीशन सॉलिड है गहरा व्यंग्यार्थ रखता है। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आचार्य जी के अनुभवों को सुझाव का लाभ मिलता रहा है। वह 75 वर्ष के हो गए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भविष्य में भी उनके अनुभवों और सुझावों का स्वागत विश्वविद्यालय करता रहेगा। अभी भी वे उपन्यास लेखन में रत हैं।उनकी कर्मठता, ईमानदारी, जीवंतता प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम के केंद्र बिंदु डॉ सुरेश आचार्य ने इस अवसर पर अपने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा कि जीवन परोपकार और सेवा में काम आए तो सार्थक है वरना जीते तो सभी हैं। अत्याचार,अन्याय और झूठ के विरुद्ध खड़ी एक आवाज दूर-दूर तक गूंजती है।


साहित्य, संस्कृति,कला और भाषा इसी आवाज के लाउड स्पीकर हैं। मुझे अपने जीवन से संतोष है कि मुझे मित्रों, भाई बंधुओं और गुरुओं ने दक्षिणायन से खींच कर उत्तरायण में खड़ा कर दिया। सबको सादर प्रणाम करता हूं।
सागर के पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनारायण यादव ने आचार्य के साथ विश्वविद्यालयीन जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए उनके साहित्यिक योगदान को सराहा और जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

आचार्य जी के शालेय गुरु साहित्यकार एल एन चौरसिया ने कहा कि सुरेश आचार्य का गुरु होने पर मुझे बहुत प्रसन्नता है।हर गुरु की यह इच्छा होती है कि वह अपने शिष्य से ज्ञान के क्षेत्र में पराजित हो और मैं सुरेश आचार्य से अनेक बार पराजित हुआ हूं ,यही गुरु के द्वारा शिष्य के लिए किया गया अवदान है। सुप्रसिद्ध वरिष्ठ योगाचार्य विष्णु आर्य ने आचार्य परिवार से अपने आत्मीय और गहरे रिश्तों को उल्लेखित  करते हुए अनेक संस्मरण व्यक्त किए। सरस्वती वाचनालय के सचिव वरिष्ठ गांधीवादी विचारक शुकदेव प्रसाद तिवारी ने आचार्य को एक विलक्षण प्रतिभा के धनी सहृदय व्यक्तित्व के रूप में उद्धृत करते हुए संस्था द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरस्वती के प्रधान संपादक के रूप में उनके समर्पण भाव को सराहा।


डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने आचार्य जी से अपने आत्मिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि सुरेश आचार्य एक जिंदादिल इंसान और हिंदी के श्रेष्ठ श्रेयस्कर विद्वान के रूप में प्रतिष्ठित हैं।विश्वविद्यालय स्तर पर उन्होंने आचार्य वाजपेयी की गरिमामय परंपरा को समृद्ध किया। उनके व्यक्तित्व की आभा, उनकी वक्तृत्व कला अविस्मरणीय है ।ऐसे कुशल अध्यापक और समर्थ प्रशासक वर्तमान में दुर्लभ हैं ।‌ आचार्य की वक्तृत्व कला हरिशंकर परसाई और शरद जोशी की व्यंग्य परंपरा का अभिनव प्रयास है। उन्होंने अपनी आलोचनात्मक दृष्टि और रचनात्मक लेखन से हिंदी साहित्य को सतत रूप से समृद्ध ही नहीं किया वरन उस में नए आयाम भी जोड़े।

प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती जी तथा आचार्य जी की माता - पिता के चित्र पर माल्यार्पण किया। कवि मुकेश तिवारी ने सरस्वती वंदना तथा प्रसिद्ध  बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने प्रकृति गीत का मधुर गायन किया। अतिथि स्वागत वीरेन्द्र प्रधान, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, कपिल बैसाखिया, हरी शुक्ला, कुंदन पाराशर व डॉ लक्ष्मी पांडेय ने किया। आचार्य के जीवन परिचय का वाचन प्रदीप पाण्डेय ने तथा श्यामलम् एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आचार्य जी को प्रदत्त अभिनंदन पत्रों का वाचन क्रमशः कपिल बैसाखिया,ऋषभ समैया जलज, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, प्रभात कटारे, डॉ नलिन जैन,एम डी त्रिपाठी, डॉ एस आर श्रीवास्तव और अशोक गोपीचंद रायकवार द्वारा किया गया। पंडित श्रीराम शास्त्री एवं ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया।

श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने कार्यक्रम परिचय व स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और सुचारू संचालन डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी और रमाकांत शास्त्री ने किया। आचार्य परिवार की ओर से डॉ लक्ष्मी पांडेय एवं आयोजकों की ओर से श्यामलम् उपाध्यक्ष सुभाष दुबे दमोह ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सुशील तिवारी, पूर्व विधायक सुनील जैन, संतोष सोहगौरा, इं.देवेश गर्ग,आर के तिवारी, निधि जैन, प्रकाश जैन, प्रोफेसर पुणतांबेकर, डॉ गजाधर सागर, डॉ विनोद दीक्षित, डॉ मनीष झा, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, डॉ जी एल दुबे, डॉ राजेंद्र यादव , डॉ आशुतोष मिश्र ,डॉ शशि कुमार‌ सिंह, अफराज बेगम, डॉ लोकनाथ मिश्र, सूर्यांश तिवारी,राघवेंद्र नायक, हरीसिंह ठाकुर, चंपक भाई जैन, डॉ विनोद तिवारी, डॉ अनिल जैन, निरंजना जैन,


 किरण प्रभा मिश्र,सुनीला सराफ, संध्या सर्वटे, नंदिनी चौधरी,दीपा भट्ट, ममता भूरिया,ऊषा बर्मन,अलका श्रीवास्तव, अभिलाषा, अर्चना आचार्य, डॉ कविता शुक्ला, डॉ शैलेश आचार्य, डॉ संजय आचार्य, टी आर त्रिपाठी, पी आर मलैया, एम डी त्रिपाठी,  भगवानदास रायकवार, रमेश दुबे ,आशीष ज्योतिषी, डॉ अमर जैन, जगदीश लारिया, अमित आठिया, डॉ सीताराम श्रीवास्तव भावुक, पूरन सिंह राजपूत, बिहारी सागर, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ एम के खरे, डॉ सिद्धार्थ शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव,पैट्रिस फुस्केले, सुदेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव,विनोद आर्य, रिंकू सरवैया, डॉ अतुल श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, अपूर्व मिश्र, प्रियांक दीक्षित,  असरार अहमद, अबरार अहमद अबरार, संचित शुक्ला, डॉ अनिल वात्सल्य, शांतनु , शत्रुंजय आचार्य, नीलरतन पात्रो, चंद्रकुमार जैन, विश्वनाथ चौबे,कुंदन पाराशर, अखिलेश शर्मा,राजेश बोहरे,जे सी श्रीवास्तव, आचार्य परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई में 5 सड़कों का निर्माण कराने 28.15 करोड़ मंजूर


मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई में 5 सड़कों का निर्माण कराने 28.15 करोड़ मंजूर


सागर।
 मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण हेतु 28.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश की स्थाई वित्तीय समिति की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण हेतु 28.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। तद्नुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र में रोड़ा से खैराई मार्ग निर्माण हेतु 441.95 लाख, खैरा-पथरिया बामन से रिछा मार्ग निर्माण हेतु 180.88 लाख, मड़ावन गौरी से बरोदिया कलां मार्ग निर्माण हेतु 745.90 लाख, हड़ली से हडुआ-मड़ावन मार्ग निर्माण हेतु 915.24 लाख एवं अंडेला से बरोदिया गौसाई मार्ग निर्माण हेतु 531.35 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त सड़क मार्ग निर्माण प्रारंभ कराने के लिए एक सप्ताह में निविदायें भी जारी हो जाएंगी।
खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली इस सौगात के लिए मंत्री भूपेन्द्र सिंह का पुष्पेन्द्र तोमर (मंडल अध्यक्ष) रामकुमार बघेल,(खरैरा) रानूसिंह, कल्याण सिंह, द्वारका कुशवाहा, शिवराज कुशवाहा, आनंद विश्वकर्मा, पंचम प्रजापति (रोड़ा) दुर्गेश दुबे, हरिराम सेन, रामलाल आदिवासी (खैरा) मनोहर सिंह जाट, शैलेन्द्र सिंह जाट, (रिछा) कोमल यादव, दयाराम चौरसिया, आर.सी. दुबे, खुसालचंद जैन, बलराम सिंह, (बरोदिया कलां) भरत तिवारी, देवेन्द्र कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, (मड़ावन पायक) राजाराम लोधी, उद्यभान सिंह बिसराहा, तिलकसिंह लोधी, राजकुमार अहिरवार, चाली यादव (हडुआ) मथरा यादव, बद्री यादव, (मड़ावन गौरी) दीवानसिंह जाट, घूमन सिंह यादव, चरणसिंह जाट, आशाराम पटेल (पथरिया बामन) ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, मदनगोपाल कुर्मी, गोविंद सिंह दांगी, हरगोविंद राय, (बरोदिया गुसांई) जाहर सिंह लोधी, रूपसिंह घोषी, उदल सिहं घोषी, दयाराम घोषी (अंडेला) ने आभार व्यक्त किया है।



Share:

डॉ.गौर विवि के विधि विभाग में पानी को तरसते छात्र, किया प्रदर्शन

डॉ.गौर विवि के विधि विभाग में पानी को तरसते छात्र, किया प्रदर्शन


सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर का विधि विभाग पिछले दो माह से पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहा है। इसके अलावा भी कई समस्याओं को लेकर छात्र त्रस्त है।  अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट ने धरना तक दिया। इनके हाथ मे तख्तियां थी मांगो की। छात्रों  बताया कि  इसको लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखे थे, लेकिन अंतत: जब प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वे विरोध में बाहर आ गए।
छात्रों ने बताया की डीन और हेड विभाग कम ही आते  हैं।  उन्हें मौखिक रूप से इस्थिति से अवगत कराने के बावजूद कोई भी उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं करवाया जा रहा है।  लॉ लाइब्रेरी के पास पानी का टैप ही नहीं है, वहीं जो मौजूदा वॉटर टैप हैं उन्मे पीने के लिए एक बूँद पानी नहीं है शौचालय और ख़र्च के उपयोग के लिए भी विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों को पानी की व्यवस्था करवाने मैं असमर्थ रहा।
कई महीनों से चुप्पी छापे विधि छात्रों ने बताया कि स्वच और पीने योग्य पानी, जीवन के अधिकार में निहित हमारा मौलिक अधिकार है, जो की मन्निया सर्वोच न्यायलय द्वारा बहुत केसेज़ में बोला गया है। अतः पानी हमारा अधिकार है और हमें मिलना ही चाहिए ।

धरना देने वालो में  पारंग शुक्ला, प्रताप राज तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, विनायक चौबे, दीपक जैन, दिव्यांशु तिवारी, मनोज दाँगी,  सूर्यांश सिंह ठाकुर, शान्तनु भटेले, सुनील पाल, संदेश तिवारी, हर्ष कुमार, वैभव धुरियाँ, सुमित आठया, वेदांत चौहान,युवराज तोमर, आस्था चौबे, पारुल अग्रवाल, सोनी मौर्य, श्रुति द्विवेदी आदि शामिल है। 
Share:

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल


@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पनारी मे 2 मोटरसाइकिलो की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल है, जिन्हे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरागोपालमन गांव से अजुद्दी सिंह, हेमराज और जाहर एक मोटरसाइकिल से बिलहरा की ओर जा रहे थे तो वही बिलहरा की ओर से भरत राजपूत, शिवराज सिंह बिलहरा से जैसीनगर की ओर आ रहे थे तभी पनारी गांव में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई।




 हादसे में मौके पर चतुरभटा निवासी भरत राजपूत उम्र 25 साल और सेमरागोपालमन निवासी जाहर गौड़ उम्र 30 साल की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमरागोपाल निवासी अजुद्दी  गंभीर घायल है वहीं दो अन्य घायल हैं, घटना की जानकारी लगने पर बिलहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपने वाहन में बैठाकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
Share:

जल्द ही दो मंजिला स्वरूप में होगी चौरसिया समाज की धर्मशाला : मेयर संगीता तिवारी

जल्द ही दो मंजिला स्वरूप में होगी चौरसिया समाज की धर्मशाला : मेयर संगीता तिवारी


सागर। नागपंचमी के शुभावसर पर मंगलवार को चौरसिया समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका तीनबत्ती पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन महलवार देवी मंदिर के समीप स्थित चौरसिया समाज की धर्मशाला पर हुआ। धर्मशाला में पहुंचने के पश्चात चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी का आत्मीय स्वागत किया। 


इस दौरान सागर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आप सभी के द्वारा किए गए इस सम्मान से भावविभोर हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही चौरसिया समाज की धर्मशाला अपने वर्तमान स्वरूप से दुगनी होगी, इसके लिए मैं नगर निगम की ओर से 10 लाख रुपए देने की घोषणा करती हूं ताकि जल्द ही यह धर्मशाला दो मंजिला बन पाए। श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि चौरसिया समाज की धर्मशाला का स्वरूप बढ़ने से यहां पर आयोजित होने वाले सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए प्रयाप्त जगह होगी।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौरसिया वंश के जनक एवं कुलगुरु परमपूज्य चौऋषिजी महाराज के चरणों में, मैं बारंबार नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति हमेशा से ही चौरसिया समाज का स्नेह और विश्वास बना हुआ है और इसी प्रेम तथा विश्वास को हमें आगे लेते हुए चलना है। कार्यक्रम के दौरान बबलू चौरसिया, प्रहलाद चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, रामकृष्ण दाऊ, बसंत चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया, आशाराम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं चौरसिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR : नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम सम्मेलन की तारीख घोषित

SAGAR : नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम  सम्मेलन की तारीख घोषित 

सागर।सागर जिले की सभी नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम सम्मेलन की तारीखो की घोषणा हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने इसकी आज सूचना जारी की है। जिले में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और इन्ही तारीखो में पहला सम्मेलन होगा। इसके पीठासीन अधिकारियों का दायित्व भी तय कर दिया गया।

देखे सूची: 


Share:

सीएम से की मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष ने, पंचायतों के विकास पर हुई चर्चा

सीएम से की मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष ने, पंचायतों के विकास पर हुई चर्चा


सागर। सागर जिला पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं अपने अन्य साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलकात कर उनका आभार व्यक्त करते हुए पंचायत को शहरों जैसा व्यवस्थित बनाने के संबंध में चर्चा की। 




इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को आश्वासन दिया कि पंचायतों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।  श्री राजपूत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सागर आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहला संभागीय पंच, सरपंच सम्मेलन सागर में आयोजित करना है।
जिसमें आपकी उपस्थिति पंच-सरपंच तथा हम सभी के लिए उत्साहवर्धक होगी। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री जी से सागर आने का आग्रह किया,जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।


इसके बाद  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया जी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी.शर्मा जी से कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर श्री बी.डी. शर्मा जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी को मिष्ठान खिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी, साथ ही प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। 




श्री शर्मा जी ने राजपूत को बधाई देते हुए पंचायती राज में उनके नेतृत्व की सराहना की। पार्टी कार्यालय के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजपूत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लोक निर्माण मंत्री पं. गोपाल भार्गव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री मा.भूपेन्द सिंह  से उनके भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया। 

 इस अवसर पर नेताद्वव के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश वघेल, जिला पंचायत सदस्य शेलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, जिला मंत्री देवेन्द्र फुशकेले, अरूण दुबे, महेश कन्हौआ, एम.पी.पाण्डे उपस्थित रहे।
Share:

Archive