मंदिरो में चोरी करने वाला शतिर चोर सागर पुलिस की गिरफ्त मे,
★ सागर विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर के मंदिरो में की चोरियां
सागर। सागर पुलिस ने मंदिरों में चोरियां करने वाले एक शातिर चिर की गिरफ्तार किया है। जिसने सागर विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर मे मंदिरो में चोरियां की। आज ASP विक्रम सिंह ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक थाना गोपालगंज क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 27.07.2022 की रात मे तिली तिगड्डे पर अंबे माता मंदिर मे चोरी होने की सूचना पर थाना गोपलागंज जिला सागर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण अष्ठाना को मामले मे लगातार आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी
थाना गोपालगंज निरी. कमल सिंह ठाकुर द्वारा लगातार मामले में आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु टीम बनाकर जिला सायबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास किये गये। जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर जिला सागर मे पतासाजी की गई ।
जो आरोपी नीलेश राजपूत पर जिला सागर में कई सारी मंदिर चोरीयो मे आरोपी का नाम आना ज्ञात हुआ । आरोपी नीलेश राजपूत का मंदिर चोरी के अपराध मे जिला होशंगाबाद केंद्रीय जेल, जिला रायसेन जेल. नरसिंहपुर जिला सागर केंद्रीय जेल एवं अन्य जिलो मे भी मंदिर चोरी के अपराध मे जेल की सजा खाना ज्ञात हुआ। जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा मौका ए वारदात की टावर लोकेशन एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी नीलेश राजपूत के सम्बंध मे जानकारी जुटाई गई जो आरोपी नीलेश राजपूत का दिनाँक 27.06.2022 को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से छुटना बताकर से बाहर आना ज्ञात हुआ। सायबर सेल की मदद से आरोपी नीलेश राजपूत पर सतत निगरानी रखी जाकर दस्तयाब किया गया। एवं पूछताछ करने उपरांत आरोपी नीलेश राजपूत द्वारा सिलवानी जिला रायसेन मे 02 चोरी, जिला विदिशा त्योंदा थाना क्षेत्र मे 01 चोरी, जिला छतरपुर वक्सवाहा मे 01
चोरी करना तथा जिला सागर मे बांदरी थाना अंतर्गत रजवांस मे 01 चोरी का प्रयास करना तथा थाना गोपालगंज मे तिली तिराहे पर अम्बे माता मंदिर मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ की जाकर चोरी गया माल 02 सोने के मंगलसुत्र, 02 कलश पीतल का, एक पीतल का घंटा मंदिर का, हनुमान जी के 05 मुकुट चांदी के, माता रानी का एक चांदी का मुकुट, एक चांदी का छत्र एवं अन्य सामग्रो
बरामद की गई है।
उक्त कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अष्ठाना, निरी. कमल सिह ठाकुर, उनि. लोकेश पटैल, का.वा.प्र. आर. जनक सिंह, आर. रमेश गुरू, आर. प्रवीण जाट, आर. देवेंद्र लोधी, आर. सचित गुप्ता, आर. अभिषेक रघुवंशी, सायबर सेल आर. सौरभ रैकवार, आर. अमर तिवारी एवं निरी. कमल निंगवाल, सउनि. राजपाल राजपूत, आर. देवेंद्र यादव एवं आर. दीपू मौर्य की मुख्य भुमिका रही।