जल्द ही दो मंजिला स्वरूप में होगी चौरसिया समाज की धर्मशाला : मेयर संगीता तिवारी

जल्द ही दो मंजिला स्वरूप में होगी चौरसिया समाज की धर्मशाला : मेयर संगीता तिवारी


सागर। नागपंचमी के शुभावसर पर मंगलवार को चौरसिया समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका तीनबत्ती पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन महलवार देवी मंदिर के समीप स्थित चौरसिया समाज की धर्मशाला पर हुआ। धर्मशाला में पहुंचने के पश्चात चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी का आत्मीय स्वागत किया। 


इस दौरान सागर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आप सभी के द्वारा किए गए इस सम्मान से भावविभोर हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही चौरसिया समाज की धर्मशाला अपने वर्तमान स्वरूप से दुगनी होगी, इसके लिए मैं नगर निगम की ओर से 10 लाख रुपए देने की घोषणा करती हूं ताकि जल्द ही यह धर्मशाला दो मंजिला बन पाए। श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि चौरसिया समाज की धर्मशाला का स्वरूप बढ़ने से यहां पर आयोजित होने वाले सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए प्रयाप्त जगह होगी।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौरसिया वंश के जनक एवं कुलगुरु परमपूज्य चौऋषिजी महाराज के चरणों में, मैं बारंबार नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति हमेशा से ही चौरसिया समाज का स्नेह और विश्वास बना हुआ है और इसी प्रेम तथा विश्वास को हमें आगे लेते हुए चलना है। कार्यक्रम के दौरान बबलू चौरसिया, प्रहलाद चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, रामकृष्ण दाऊ, बसंत चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया, आशाराम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं चौरसिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR : नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम सम्मेलन की तारीख घोषित

SAGAR : नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम  सम्मेलन की तारीख घोषित 

सागर।सागर जिले की सभी नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम सम्मेलन की तारीखो की घोषणा हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने इसकी आज सूचना जारी की है। जिले में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और इन्ही तारीखो में पहला सम्मेलन होगा। इसके पीठासीन अधिकारियों का दायित्व भी तय कर दिया गया।

देखे सूची: 


Share:

सीएम से की मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष ने, पंचायतों के विकास पर हुई चर्चा

सीएम से की मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष ने, पंचायतों के विकास पर हुई चर्चा


सागर। सागर जिला पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं अपने अन्य साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलकात कर उनका आभार व्यक्त करते हुए पंचायत को शहरों जैसा व्यवस्थित बनाने के संबंध में चर्चा की। 




इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को आश्वासन दिया कि पंचायतों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।  श्री राजपूत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सागर आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहला संभागीय पंच, सरपंच सम्मेलन सागर में आयोजित करना है।
जिसमें आपकी उपस्थिति पंच-सरपंच तथा हम सभी के लिए उत्साहवर्धक होगी। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री जी से सागर आने का आग्रह किया,जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।


इसके बाद  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया जी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी.शर्मा जी से कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर श्री बी.डी. शर्मा जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी को मिष्ठान खिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी, साथ ही प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। 




श्री शर्मा जी ने राजपूत को बधाई देते हुए पंचायती राज में उनके नेतृत्व की सराहना की। पार्टी कार्यालय के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजपूत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लोक निर्माण मंत्री पं. गोपाल भार्गव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री मा.भूपेन्द सिंह  से उनके भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया। 

 इस अवसर पर नेताद्वव के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश वघेल, जिला पंचायत सदस्य शेलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, जिला मंत्री देवेन्द्र फुशकेले, अरूण दुबे, महेश कन्हौआ, एम.पी.पाण्डे उपस्थित रहे।
Share:

मंदिरो में चोरी करने वाला शतिर चोर सागर पुलिस की गिरफ्त मे,★ सागर विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर के मंदिरो में की चोरियां

मंदिरो में चोरी करने वाला शतिर चोर सागर पुलिस की गिरफ्त मे,
★ सागर  विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर  के मंदिरो में की चोरियां


सागर। सागर पुलिस ने मंदिरों में चोरियां करने वाले एक शातिर चिर की गिरफ्तार किया है। जिसने सागर  विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर मे मंदिरो में  चोरियां की। आज ASP विक्रम सिंह ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया। 
 पुलिस के मुताबिक थाना गोपालगंज क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 27.07.2022 की रात मे तिली तिगड्डे पर अंबे माता मंदिर मे चोरी होने की सूचना पर थाना गोपलागंज जिला सागर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  प्रवीण अष्ठाना को मामले मे लगातार आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी
थाना गोपालगंज निरी. कमल सिंह ठाकुर द्वारा लगातार मामले में आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु टीम बनाकर जिला सायबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास किये गये। जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर जिला सागर मे पतासाजी की गई । 
जो आरोपी नीलेश राजपूत पर जिला सागर में कई सारी मंदिर चोरीयो मे आरोपी का नाम आना ज्ञात हुआ ।  आरोपी नीलेश राजपूत का मंदिर चोरी के अपराध मे जिला होशंगाबाद केंद्रीय जेल, जिला रायसेन जेल. नरसिंहपुर जिला सागर केंद्रीय जेल एवं अन्य जिलो मे भी मंदिर चोरी के अपराध मे जेल की सजा खाना ज्ञात हुआ। जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा मौका ए वारदात की टावर लोकेशन एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी नीलेश राजपूत के सम्बंध मे जानकारी जुटाई गई जो आरोपी नीलेश राजपूत का दिनाँक 27.06.2022 को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से छुटना बताकर से बाहर आना ज्ञात हुआ। सायबर सेल की मदद से आरोपी नीलेश राजपूत पर सतत निगरानी रखी जाकर दस्तयाब किया गया। एवं पूछताछ करने उपरांत आरोपी नीलेश राजपूत द्वारा सिलवानी जिला रायसेन मे 02 चोरी, जिला विदिशा त्योंदा थाना क्षेत्र मे 01 चोरी, जिला छतरपुर वक्सवाहा मे 01
चोरी करना तथा जिला सागर मे बांदरी थाना अंतर्गत रजवांस मे 01 चोरी का प्रयास करना तथा थाना गोपालगंज मे तिली तिराहे पर अम्बे माता मंदिर मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ की जाकर चोरी गया माल 02 सोने के मंगलसुत्र, 02 कलश पीतल का, एक पीतल का घंटा मंदिर का, हनुमान जी के 05 मुकुट चांदी के, माता रानी का एक चांदी का मुकुट, एक चांदी का छत्र एवं अन्य सामग्रो
बरामद की गई है।

उक्त कार्यवाही मे  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अष्ठाना, निरी. कमल सिह ठाकुर, उनि. लोकेश पटैल, का.वा.प्र. आर. जनक सिंह, आर. रमेश गुरू, आर. प्रवीण जाट, आर. देवेंद्र लोधी, आर. सचित गुप्ता, आर. अभिषेक रघुवंशी, सायबर सेल आर. सौरभ रैकवार, आर. अमर तिवारी एवं निरी. कमल निंगवाल, सउनि. राजपाल राजपूत, आर. देवेंद्र यादव एवं आर. दीपू मौर्य की मुख्य भुमिका रही।

Share:

महापौर सहित अनेक लोगो का हुआ सम्मान

महापौर सहित अनेक लोगो का हुआ सम्मान

सागर।  जिला न्यायालय परिसर श्री हनुमान मंदिर के पास राजेस मिश्रा नोटरी चेम्बर परिसर में सागर नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी की ऐताहासिक जीत पर सम्मानित किया गया। तथा इसी क्रम में सकुसल अमरनाथ यात्रा से लौटे संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के संभागीय अध्यक्ष एड. श्री साक्षी गोपाल दीक्षित, एड. अमित गोस्वामी, एड. सुषील तिवारी व संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिलाध्यक्ष एड. महेष नेमा को पदोन्नत कर विष्व हिन्दू परिसद का जिला उपाध्यक्ष वनाने व पूर्व महापौर मनोरमा गौर को सामाजिक संगठन के महिला प्रकोष्ठ का प्रदेषध्यक्ष वनाने पर सम्मानित किया। इसके साथ कही  श्रीमति कंचन सोमेष जडिया और  मनोज चैरसिया के पार्षद वनने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेस मिश्रा एवं संभागीय उपाध्यक्ष वलराम शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता महासंघ संतोष अग्रवाल, प्रदीप तिवारी, राजेष मिश्रा, हरगोविंद, श्रीमति उमा शुक्ला महिला उपाधयक्ष, ऐनी गोस्वामी संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सहित अनेक लोग उवस्थित थे। 


Share:

दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सागर में 5 व 6 अगस्त को


दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन  सागर में 5 व 6 अगस्त को


सागर। दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 5 एवं 6 अगस्त 2022 को सागर के ग्राम कर्रापुर में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लोकरंग दर्पण कला केंद्र के द्वारा आयोजित किया जा रहा है संस्था की संचालक श्रीमती विनीता दोहरे द्वारा बताया गया की सागर संभाग में बाल उत्सव की शुरुआत पिछले वर्ष 2020-21से शुरू हुआ है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शन कराया गया था जिसमें बच्चों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए बच्चों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश ही इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य है। इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के अंतर्गत स्वाधीनता संग्राम के महानायकों की फिल्मों का प्रदर्शन कराया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं को देश के स्वर्णिम इतिहास और इनके नायको की अमर गाथा के बारे में जान सके। कार्यक्रम बैठक में उपस्थित  मयंक तिवारी,प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप मिश्रा,मुरलीधर चोबे बंशीप्रसाद विश्वकर्मा,ब्रजेश तिवारी,नरेंद्र सिंह,नारान पटेल राकेश रैकबार,सौभाग्य सिंह राघवेंद्र सिंह,विनोद सिंह,करन सिंह,हनमत सिंह,प्रशांत सिंह लक्ष्मण सिंह,श्रीमती सुषमा ताम्रकार,नीतिमा अग्निहोत्री संगीता अग्निहोत्री,सरोज नामदेव शालिनी नामदेव,साक्षी दुबे,राधा ठाकुर,महेंद्र ठाकुर रहे। 


Share:

सागर स्वर्णकार समाज के महिला मंडल ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव

सागर स्वर्णकार समाज के महिला मंडल ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव


सागर। सागर की स्वर्णकार (सोनी) समाज की महिलाओ  द्वारा  सावन के महीने में हरियाली तीज का त्यौहार  देव धनुषधारी मंदिर में  मनाया गया। इसमें सभी की सुख शांति और सम्रद्धि की कामना की गई।
 

अयोध्याबासी स्वर्णकार महिला मण्डल सागर द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार  देव धनुषधारी मंदिर चकरा घाट में पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सुख शांति सम्रद्धि की प्रार्थना की।  जिसमे प्रभा सोनी, कल्पना सोनी ,निशा सोनी , डाली सोनी (पार्षद),दीपा आर्य, मधुमिता सोनी, आकाक्षा , अंजू सोनी , जयंती सोनी , मंजू सोनी ज्योति सोनी  अमृता सोनी, सीमा सोनी पूर्व पार्षद  तथा समाज की अन्य महिलाये तथा बेटियो ने  बड़ी संख्या मे भाग लिया। 

Share:

हरियाली तीज महोत्सव पर आर्ट एंड कॉमर्स कालेज में हुआ आयोजन

हरियाली तीज महोत्सव पर आर्ट एंड कॉमर्स कालेज में हुआ आयोजन



सागर। हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में भारतीय मान्यताओं के प्रतीक बरगद, आम, आवला, शमी और नीम के वृक्षों को लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित ने इस अवसर पर कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन पर हम हर्षित हो कर अच्छी वर्षा एवं धन-धान्य की मनोकामना के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी जीव सुखी रहें। 

वनस्पति शास्त्र की प्राध्यापक डॉ. मधु स्थापक ने कहा कि इस दिवस पर वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की उपासना की जाती है। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. गोपा जैन, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. संगीता कुँभारे, डॉ. प्राची बारोलिया, रोशनी दुबे, डॉ. भानुनिया, डॉ. शिखा चौबे, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. निशा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. वसुन्धरा, डॉ. शालिनी सिंह, श्रीमती सुशीला लारिया, श्रीमती कीर्ति रैकवार, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, श्रीमती कंचन पाण्डेय उपस्थित थी।
Share:

Archive