हरियाली तीज महोत्सव पर आर्ट एंड कॉमर्स कालेज में हुआ आयोजन
SAGAR : शराब कम्पनी के ऑफिस पर हुई 12 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद
सागर में विछेगा एलिवेटेड कारीडोर का जाल, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी : मंत्री गोपाल भार्गव
SAGAR : आदिवासी महिला जनपद सदस्य का अपहरण , एक पूर्व सरपंच गिरफ्तार★दोषियों को बख्शा नही जाएगा : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह
केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन
मधु लिमये जी की संसद गरीबों की संसद थी , संसद की साख खत्म होना चिंता का विषय : रघु ठाकुर
सागर। स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के जन्मदिव पर मधु लिमए जी का भारतीय राजनीति में योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। होटल क्राउन पैलेस के हाल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मधु लिमए जी एवं स्वर्गीय विश्वनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजनाथ शर्मा गांधीवादी चिंतक एवं लोहिया विचारक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ पत्रकार श्री लक्ष्मी नारायण यादव पूर्व सांसद आचरण के प्रधान संपादक श्रीमती निधि जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर नेकी । इस अवसर पर समाज सेवा में कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। स्वर्गीय श्रीमती शशि जैन की स्मृति में पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी श्री निरंजन प्रसाद पचौरी जी की स्मृति में डॉ डीके गोस्वामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर एवं स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह की स्मृति में समाजसेवी हेम चंद जैन को सम्मानित किया गया।श्री मति सरिता तिवारी ने श्री मति निधि जैन प्रधान सम्पादक आचरण का सम्मान किया।
रविशंकर वार्ड व नरयावली नाका वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया महापौर प्रत्याशी ने
रविशंकर वार्ड व नरयावली नाका वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया महापौर प्रत्याशी ने
सागर। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि जैन नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम पश्चात् भी रविशंकर वार्ड पहुंची और वहां सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि जनता के आर्शीवाद और प्रेम से अभिभूत हूं और इस प्रेम और सहयोग का ऋण कभी नही उतार पाऊंगी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सरकारी तंत्रों और योजनाओं का इस्तेमाल भाजपा ने अपने कार्यकर्ता के रूप मे किया है,लोकतंत्र पर नोटतंत्र भावी रहा,जिस कारण पराजय का मुंह देखना पडा। नगरीय निकाय चुनाव के चुनाव संचालक सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि यह कांग्रेस की हार नही जीत है, सागर की भोली भाली जनता परिणाम से अंचभित है।
मुकुल पुरोहित ने सागर की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनता की नाराजगी ही भाजपा के ताबूत मे आखिरी कील ठोकेगी। सिंटू कटारे ने कहा कि पुलिस पर जिस तरह का दबाव बनाकर मंत्रियों ने काम निकाला उसका मै भुक्तभोगी हूं ,पुलिस,पैसा और प्रशासन के दुरूप्रयोग से भाजपा चुनाव जीत गयी। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी और आभार महेन्द्र दुबे ने माना ! कार्यक्रम मे पप्पू दीक्षित,दिनेश शर्मा,रवीन्द्र दुबे,सुनील दुबे,राजेन्द्र दुबे,दिलीप मिश्रा,व्ही.के.मिश्रा,देवेन्द्र साहू,पप्पू साहू,संजय अग्रवाल,गीता दुबे,प्रियंका दुबे,रेखा मिश्रा,अनन्या दुबे, राशिद खान, मदन सोनी सहित रविशंकर वार्डवासी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही नरयावली वार्ड की प्रत्याशी रही रानी प्रजापति से मुलाकात की और उन्हें ऐसे ही हिम्मत और एकता के साथ कार्य करने को कहा इसके साथ ही उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दिन वोटिंग हो रही थी उस दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ पर एक भी एजेंट नहीं थे और स्वयं प्रत्याशी भी समय पर उपस्थित नहीं हुई पता नहीं फिर भी कैसे वह इस तरह कैसे चुनाव जीते प्रशासन की प्रक्रिया और उसके तरीके को समझ नहीं पा रहे हैं वार्ड प्रभारी रहे मुकुल पुरोहित के निज निवास पर पहुंच कर उनका बहुत ही धन्यवाद धन्यवाद किया और उन्हें इसी हिम्मत और साहस के साथ आगे कार्य करने के लिए आग्रह किया अवसर पर उपस्थित मुकुल पुरोहित, रामनारायण अग्रवाल, राजीव पुरोहित ,मधुर पुरोहित