भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार से संबद्ध करता हैं: संतोष सोहगौरा

भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार से संबद्ध करता हैं: संतोष सोहगौरा

 सागर। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वाधान में भारत स्काउट और गाइड के अन्तर्गत स्काउट मास्टर्स ,गाइड कैप्टेन,कब मास्टर,और फ्लॉक लीडर का एडवांस्ड  सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 30-07-22 से 05-08-22 तक आयोजित हो रहा है जिसमे केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर तथा भोपाल संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत  लगभग 80 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं | केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 सागर नें इस कार्यक्रम के सफल सञ्चालन हेतु सागर स्थित  जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  परकोटा से सहयोग कर इसका  आयोजन किया |आज  इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया | 


 



इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संतोष सौहगौरा, रजिस्ट्रार डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर उपस्थित रहे  |  उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दूर के पहाड़ देखने के बजाय नज़दीक की ठोकर से बचाना चाहिए। जिस भविष्य का ज्ञान नहीं है, हम उसकी चिंता में लगे रहते हैं और जो बीत गया उसके बारे में चिंता करते रहते हैं। इस प्रकार हम अपना वर्तमान भी खराब कर लेते हैं। इसीलिए कहते है कि भविष्य की चिंता छोड़ वर्तमान में जीएं।  उन्होंने आगे कहा कि शैक्षिक जगत के महान बुद्धिजीवियों ने अपने जीवन के अनुभवों से सिंचित कर जो ज्ञान की किताबें हमें दी है उससे हमारा मार्ग प्रशस्त होता है, वही भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार का बोध एवम संबद्ध करता है।

 

 विशिष्ट अतिथि के रूप में  डॉ. ऋतु उपाध्याय, डी.एस.पी. एवं  सह-निदेशक जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  परकोटा शामिल रहीं | कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का विद्यालय के भारत स्काउट और गाइड यूनिट की कलर पार्टी द्वारा स्वागत किया गया |कार्यक्रम का  प्रारम्भ विद्या की देवी सरस्वती एवं स्काउट और गाइड के जनक लार्ड बैडन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया | विद्यालय के  प्राचार्य डॉ.ब्रजेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया | विद्यालय के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षिका शारदा प्रजापति के  दिशा-निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया |



 केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने प्रशिक्षण के सफल सञ्चालन हेतु श्री ओ पी साहू एलओसी  स्काउट ,श्री हेमंत चन्देल एलओसी कब मास्टर ,डॉ.चित्रा चतुर्वेदी एलओसी गाइड कैप्टन, श्रीमती वर्षा मालवीय एलओसी फ्लॉक लीडर के रूप में नियुक्त किया है |उद्घाटन समारोह में के.वि.क्र.-1 प्राचार्य श्री अजित सिंह, के.वि.क्र.-3 प्राचार्य श्रीमती महालक्ष्मी पाण्डेय कैंप कमान्डेंट के रूप में उपस्थित रहे| 
 
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री आनंद जैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री रोहित चौरसिया ने किया |कार्यक्रम में श्री मनोज नेमा, वर्षा शर्मा, खेमराज नंदनवार,राजेश मीना ,श्रीमती रेनू शुक्ला , पुष्पेन्द्र सिंह, प्रशंशा शर्मा, फरखुन्दा बेगम , राजेश मीना , कमलेन्द्र सोलंकी , हुकुम पटेल ,अंशु ठाकुर, अशफाक , जितेन्द्र, लीला  आदि उपस्थित रहे |
Share:

SAGAR : सामूहिक बलात्कार के चार आरोपियों को आजीवन करावास

SAGAR :  सामूहिक बलात्कार के चार आरोपियों को आजीवन करावास

सागर। न्यायालय-श्रीमती ज्योति मिश्रा, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने 4 आरोपीगण नरेन्द्र पिता अजुद्दी अहिरवार उम्र 28 वर्ष, मोतीलाल पिता स्व. मुन्नालाल सौर उम्र 25 वर्ष, प्रदीप पिता रतन सौर उम्र 33 वर्ष एवं नौनीराम पिता भीकम सौर उम्र 22 वर्ष सभी निवासी थाना अंतर्गत केंट जिला सागर को धारा 376(डी)(ए) भादवि के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रूपये तथा धारा 323/34, 341, 506(2) में 1-1 वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दंडित किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह तारन ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.03.2019 को अभियोक्त्री ने थाना केंट में इस आशय की रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 01.03.2019 को दिन के करीब 01ः30 बजे वह अपने रिश्ते के नाना के साथ उनकी मोटरसाईकिल पर बैठकर जा रही थी कि रास्ते मे मंदिर मिला तो दोनों लोग गाड़ी खडी करके दर्शन करने पैदल जाने लगे तभी रास्ते में करीब 2ः30 बजे चार अज्ञात व्यक्ति मिले। चारों व्यक्ति रास्ता रोककर खडे़ हो गये और पूछने लगे की कहां जा रहे हो तभी उनमें सेे एक व्यक्ति, अभियोक्त्री का हाथ पकड़कर खींचने लगा तो अभियोक्त्री के नाना ने उसे मना किया तो अन्य तीनों व्यक्तियों ने उसके नाना को पकड़कर कपड़े से बांध दिया एवं सभी ने कुल्हाड़ी एवं डंडे से मारपीट की जिससे उन्हे चोटें आईं। सभी अज्ञात व्यक्ति, अभियोक्त्री को पकड़कर जंगल में ले जाने लगे, अभियोक्त्री के विरोध करने पर आरोपीगण ने अभियोक्त्री के साथ मारपीट की जिसमें उसेे चोटें आईं और फिर सभी आरोपीगण ने बारी-बारी से बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। अभियोक्त्री की उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना केंट में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री का मेडीकल परीक्षण कराया गया, अभियोक्त्री व उसके नाना के धारा 164 दप्रसं के कथन लेखबद्ध कराये गये। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण नरेन्द्र, मोतीलाल, प्रदीप एवं नौनीराम को धारा 376(डी)(ए) के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।


Share:

SAGAR : सामान्य पुलिसिंग एवं आम जन से संपर्क बढाने, पुलिस ने किया शहर एंव देहात थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण

SAGAR :  सामान्य पुलिसिंग एवं आम जन से संपर्क बढाने,  पुलिस ने किया शहर एंव देहात थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण


सागर।  पुलिस महानिदेशक  द्वारा आम जन से संपर्क बढाने एवं सामान्य पुलिसिंग के उद्धेश्य  से आम जन से उनकी समस्याओं को सुनने हेतु समस्त जिलों मे पैदल भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के शहर एवं देहात थानों मे आज शाम 6 बजे से 8 बजे तक सभी चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी , CSP/SDPO , Addnl SP , SP तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अधिकतम बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में सामान्य वर्किंग यूनिफॉर्म में सामान्य पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पैदल भ्रमण कर सूचना संकलन एवं जनता से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करने हेतु  सागर पुलिस द्वारा पूरे जिले में टीमें बनाकर पैदल गस्त भ्रमण किया गया। 
 सागर शहर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह, कटरा बाजार से स्वयं पैदल गस्त में सम्मिलित हुए, एंव पैदल भ्रमण की शरुआत से अंत तक पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए साथ रहे ।


 उक्त भृमण में  लगभग 300 से अधिक पुलिस स्टाफ  शहर के थानों एंव पुलिस लाइन से सम्मिलित था इसके अतिरिक्त नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के नेतृत्व में मकरोनिया चौराहे से सिविल लाइन मकरोनिया एवं बहेरिया का बल एकत्र होकर मकरोनिया क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया।  साथ ही देहात के समस्त थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण में   लगभग 1200 के बल द्वारा पूरे जिले में पैदल भ्रमण किया गया ।


आमजन को बढते अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमो के पालन हेतु जागरूक किया गया, पैदल भ्रमण मे पुलिस पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं को जाना गया इसके साथ ही देहात क्षेत्र के सभी थाना एवं एसडीओपी के मुख्यालय स्तर के कस्बों में थानों का बल एकत्र कर सघन पैदल भ्रमण लगातार दो घंटे चलाया गया जिसमें जनता से मित्रता पूर्ण सौहार्द वातावरण में संवाद किया गया।

★मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत और हरवंश सिंह राठौर के बीच

, पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम को सागर शहर में भ्रमण करते हुए देखकर जनता में अतिउत्साह दिखाई दिया।शनिचरी के बाद शुक्रवारी पहुंचे जहाँ हजारो की संख्या सभी समुदाय के  लोग एकत्रित होकर पुलिस का स्वागत करते हुए दिखे  पुलिस द्वारा भी आम जान की समस्याये सुनी गयी, जिसमे आमजन द्वारा कुछ समस्याएं बताई जिसमे से अवैध शराब खोरी या सार्वजानिक स्थान पर बैठकर शराब पीने सम्बन्धी बताई,जिस पुलिस द्वारा तुरंत उनको खदेड़ कर विधि सम्मत  कार्यवाही उनके विरुद्ध  की गयी , पुलिस के इस प्रकार मिलने जुलने बातचीत करने कि आमजन द्वारा काफी सराहना की गई
Share:

शिक्षक व्यक्ति के निर्माण का कार्य करता है सांसद राजबहादुर सिंहप्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम

शिक्षक व्यक्ति के निर्माण का कार्य करता है सांसद राजबहादुर सिंह

प्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम


सागर, 30 जुलाई 2022।
शिक्षक व्यक्तियों के निर्माण का कार्य करता है उक्त उद्गार सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 के प्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी खनिज विभाग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन श्री लक्ष्मण सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक श्री अशोक तिवारी नगर निगम के उपायुक्त श्री राजेश सिंह ठाकुर श्री अरविंद जैन श्री आरके वैद्य श्री विनय दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्राचार्य शिक्षक छात्र छात्राएं एवं परिजन मौजूद थे ।



सेवानिवृत्ति के अवसर पर सागर सांसद श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेशा व्यक्तियों की गणने का कार्य करता है और उसका निर्माण कर सही दिशा एवं दशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी की एक पारी श्री राजपूत ने खेली है आप स्वतंत्र होकर अपनी दूसरी पारी खेलकर जन सेवा का कार्य करें यही मेरी भावना एवं इच्छा है ।
सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि शिक्षक हमेशा समाज निर्माण का कार्य करता है और अपने कार्यकाल को स्वच्छ एवं उज्जवल बनाने के लिए हमेशा कर्म से कार्य करता है ।तिवारी ने कहा कि श्री राजपूत आज केवल शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं वह आगे जाकर एक नई सेवा प्रारंभ करेंगे ।


मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि श्री राजपूत विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं और इसी प्रतिभा से आज उन्होंने पूरे जिले वासियों का दिल जीता है वह आगे भी शिक्षा जगत से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सागर जिले वासियों की भी सेवा करते रहेंगे और उनको मार्गदर्शन देते रहेंगे ।
सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारत भाग्य विधाता कभी सेवानिवृत्त नहीं होता और जो कार्य इंजीनियर और डॉक्टर नहीं कर पाते वह एक शिक्षक ही करता है  और डॉक्टर इंजीनियर तैयार करता है ।
श्री जैन ने कहा कि शिक्षक हमेशा व्यक्ति के गढ़ने का कार्य करता है जिससे वह सही दिशा पर चल सके ।उन्होंने कहा कि शिक्षक हमेशा समाज को नई दिशा भी प्रदान करता है।



 इस अवसर पर श्री सुशील तिवारी ने कहा कि व्यक्ति दिल एवं भाव के संबंध से जाना जाता है उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति दिल से भाव से कार्य करें तो वह पारिवारिक संबंध बना लेता है और यही कार्य आज सेवानिवृत्त हो रहे श्री राजपूत ने किया है।
 श्री राजपूत मेरे मित्र ही नहीं परिवार के सदस्य है। उन्होंने कहा कि श्री राजपूत में शैक्षणिक क्षमताओं के साथ-साथ प्रशासनिक क्षमताओं की भी धनी हैं ।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजबसिंह ठाकुर, प्राचार्य श्री आरके वैद्य, श्री अशोक तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
 सेवानिवृत्ति के अवसर पर शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राम मिलन मिश्रा प्रांतीय प्रवक्ता श्री मनोज नेमा श्री बलवंत यादव श्री आलोक गुप्ता ने साल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने माना।
                    
Share:

बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने के हर संभव प्रयास किए जाएं : सांसद राजबहादुर सिंह ★ उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने के हर संभव प्रयास किए जाएं : सांसद राजबहादुर सिंह

 ★ उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सागर।  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविंद्र भवन, सागर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, पावर 2047 कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया । यह आयोजन नवकरणीय और नवीन ऊर्जा मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में और मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में बिजली महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम संयोजन-आयोजन एन टी पी सी गाडरवाड़ा और मध्यप्रदेश पूर्वं क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने संयुक्त रूप से किया ।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने की हर संभव प्रयास किए जाएं और बिजली विभाग के द्वारा दिए जाने वाले बिलों का समय सीमा में भुगतान करें ।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है । देश के प्रत्येक जिले में 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 के बीच उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 2047 के रूप में मनाया जा रहा है ।


इस कार्यक्रम को जश्न की तरह मनाने के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा निर्देश प्रसारित किए गए कि जिले में विद्युत विभाग द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाए । बिजली विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करना है । इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी की आवश्यकता है ताकि बिजली क्षेत्र के विकास एवं उससे संबंधित जानकारी जन-जन तक पहुंचायी जा सके ।


सांसद श्री सिंह से आगे कहा कि विद्युत उत्पादन क्षमता वर्ष 2014 में 248554 मेगावाट से बढ़कर आज 4 लाख मेगावाट हो गई है जो हमारी मांग से 185000 मेगा वाट अधिक है। अब भारत अपने पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात कर रहा है। करीब 163000 किलोमीटर संचरण लाइन का निर्माण कर पूरे देश को एक ग्रिड से जोड़ दिया गया है। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। इस ग्रिड का उपयोग कर देश के एक कोने से दूसरे कोने को 112000 मेगावाट बिजली पहुंचाई जा सकती है।
बिजली महोत्सव पूरे देश में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 की छत्रछाया में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।


अतिथियों द्वारा बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला को पिछले कुछ वर्षों से बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के बारे में जागरूक किया इस आयोजन में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा की सांस्कृतिक और बिजली क्षेत्र फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में हमने चहूं ओर विकास किया है। ऊर्जा क्षेत्र में आज हम काफी आगे आ चुके हैं। इस समय देश में लगभग 400000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है जो कि सर प्लस है। मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज हम 20000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं जो पूर्व में हम 3200 मेगावाट पर थे जो कि देश में सर्वाधिक विद्युत का उत्पादन है इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि हम किसी भी तरह से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं कर रहे हैं। यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व की बात है परंतु हमें विचार करना होगा कि आज हम उत्पादन में तो निरंतर आगे बढ़ रहे हैं परंतु वितरण के क्षेत्र में हमें काफी सुधार की आवश्यकता है। आज अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिलों में काफी कमियां, संसाधनों की आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल करना हमारे लिए चुनौती है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि हम अपने संसाधनों का अपव्यय न करें। हम संकल्प लें कि हम विद्युत का दुरुपयोग ना करें और भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में कार्य करें।



बिजली सम्बन्धी योजनाओं पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन

कार्यक्रम में भारत सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा विद्युत के क्षेत्र में लागू विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्मों के प्रदर्शन के साथ एक्सीलेंस स्कूल सागर, और सनराइज स्कूल मकरोनिया सागर के बच्चों ने विद्युत आधारित विषयों पर स्किड प्रस्तुत किये । बिजली कंपनी के श्री रवींद्र दुबे कक्का ने निर्देशन में भी एक स्किड का प्रदर्शन हुआ ।कार्यक्रम में आज़ादी से लेकर अब तक बिजली क्षेत्र में हुए कार्यों और विद्युत उत्पादन में हुई वृद्धि पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आने वाले अमृत काल में विद्युत क्षेत्र के लिए निर्धारित लक्ष्यों और संकल्पों पर विमर्श हुआ ।

कार्यक्रम संयोजक नोडल अधिकारी श्री अभिषेक सिंह एनटीपीसी गाडरवाड़ा और उपमहाप्रबंधक श्री सिद्धार्थ सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला बिजली कंपनी सागर के अधीक्षण अभियंता श्री योगेश कुमार सिंघई ने कार्यक्रम में सहभागियों का आभार व्यक्त कर प्रमाण पत्र वितरित किये । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवनीत धगट ने किया।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी, एनटीपीसी लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सागर सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, विद्यार्थी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।



 
Share:

SAGAR : पिछले दो दशकों से घूमती रसूखदार तीन राजनेतिक परिवारों में पंचायत की राजनीति ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह और हरवंश राठौर के बीच


SAGAR : पिछले दो दशकों से घूमती रसूखदार तीन राजनेतिक परिवारों में पंचायत की राजनीति

मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह और हरवंश राठौर के बीच


@ विनोद आर्य
-----------------
9424437885

सागर।  मध्यप्रदेश में पंचायती राज अधिनियम लागू होने के बाद की पंचायत चुनाव की तस्वीर देखे तो पिछले दो दशकों से सागर पंचायत की राजनीति तीन ताकतवर राजनीतिक परिवारों में ही घूम रही है। ये परिवार नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री स्व हरनाम सिंह राठौर है। इनके परिवारों से जिला पंचायत के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष बन रहे है। इसके अलावा अन्य पदों पर भी काबिज रहे है ।  ये परिवार अध्यक्ष बनाने में अक्सर एक दूसरे का साथ निभाते नजर आये है। भले ही दल पहले अलग अलग  रहे हो । लेकिन अब सभी भाजपा में है। इस दफा परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह  जिला पंचायत के अध्यक्ष बने है। 


विधायक का चुनाव हारे  तो जिला पंचायत से बढ़ाया राजनेतिक दखल

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ऐसे दो नेता है जो राजनीतिक केरियर  के दौरान विधायक का चुनाव हारे तो जिला पंचायत के जरिये अपना राजनीतिक दखल बढाया ।
सन 1998 में सुरखी से विधानसभा का पहला चुनाव हारने के बाद गोविंद राजपूत जिला पंचायत के सदस्य बने। वही उनकी पत्नी  सविता सिंह सन 2000 में जिला पंचायत की अध्यक्ष बनी। 

इस का फायदा सुरखी विधानसभा में अपनी मजबूत स्थिति बनाने में मिला। यही वजह है कि पिछले पांच चुनाव इसी विधानसभा से लड़ रहे है। 
उधर जब भूपेन्द्र सिंह सन 2003 में विधायक का चुनाव हारे । इसके बाद  उनकी पत्नी श्री मति सरोज सिंह जिला पंचायत सागर की उपाध्यक्ष बनी। इस तरह दोनो परिवारो का दखल पंचायत की राजनीति में बढ़ता चला गया।


भूपेंद्र सिंह की भतीजी बहु बनी थी जिला पंचायत की अध्यक्ष

       श्री मति दिव्या अशोक सिंह

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के  परिवार के अनेक सदस्य पंचायती राज से जुड़े रहे है। उनकी पत्नी सरोज सिंह जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रही है।सन 2015 से अभी तक उनके भतीजे अशोक सिंह बामोरा की पत्नी श्री मति दिव्या सिंह जिला पंचायत सागर की अध्यक्ष रही। वर्तमान में उन्होंने हीरासिंह के समर्थन में चुनाव नही लड़ने का निर्णय लिया।


वर्तमान में उनके भतीजे पृथ्वी सिंह की पत्नी सविता सिंह दूसरी दफा सागर जनपद की अध्यक्ष बनी है। परिवार के अन्य सदस्य सरपँच का चुनाव जीते है। 

गोविंद राजपूत ने हमेशा दिखाई पंचायत की राजनिति में ताकत 

सागर जिले में परिव्हन मंत्री गोविंद राजपूत का परिवार पंचायत चुनावों में हमेशा हावी रहा है। हालांकि हार का सामना भी करना पड़ा है। मंत्री गोविंद राजपूत की पत्नी सविता सिंह जिला पंचायत की अध्यक्ष सन 2000 से 2005 तक रही। इसके अलावा राहतगढ़ जनपद की अध्यक्ष भी रह चुकी है। गोविंद सिंह के बड़े भाई गुलाब सिंह राहतगढ़ जनपद के अध्यक्ष रहे और एक दफा सदस्य का चुनाव हारे। ये सब उनके कांग्रेस में रहने के दौरान रहा। 

       *श्रीमती साधना अरविंद सिंह

लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद भी पंचायत चुनाव में मंत्री गोविंद राजपूत का परिवार हावी है। उनके बड़े भाई हीरासिंह जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष बने।  वही उनकी भतीजी बहु श्रीमती साधना अरविंद सिंह राहतगढ जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनकर आई। हालांकि उनके भतीजे अरविंद सिंह को जिला पंचायत के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।



हरवंश राठौर बने दो दफा जिला पंचायत अध्यक्ष 

बुन्देलखण्ड अंचल में भाजपा का आधार स्तम्भ कहा जाने वाला  सागर का राठौर परिवार का भरपूर दखल पंचायतीराज में रहा है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर के बेटे व पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर  का सर्वाधिक कार्यकाल जिला पंचायत अध्यक्ष का रहा है। हरवंश सिंह दो दफा सन 2005 से 2014 तक अध्यक्ष रहे। सन 2014 से 2015 तक के एक साल के कार्यकाल उनके चचेरे भाई नितेन्द्र सिंह राठौर  को अध्यक्ष बनने का मौका मिला।

इस दौरान हरवंश सिंह राठौर बंडा से विधायक चुने गए थे। सो अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इस दफा हरवंश सिंह राठौर ने जिला पंचायत का चुनाव नही लड़ा। वे हीरासिंह के समर्थन में थे।  इसके अलावा  हरवंश सिंह राठौर के चाचा गजेंद्र सिंह जिला पंचायत के सदस्य रहे। वही दूसरे चाचा हरभजन सिंह राठौर जनपद पंचायत सागर के अध्यक्ष रह चुके है। 


स्वदेश जैन बने थे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष

नए पंचायती राज अधिनियम के तहत सागर जिला पंचायत का अध्यक्ष बनने का गौरव बीएस जैन परिवार के स्वदेश जैन को मिला।श्री जैन सन 1995 से 2000 तक जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे।  लेकिन इसके बाद इनके परिवार ने पंचायत की राजनीति नही की। 


 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

  

Share:

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त


सागर, 29जुलाई 2022
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वे अपनी टीम के साथ बस स्टैंड परिसर निरीक्षण करने  पहुंचे । निरीक्षण में उन्हें नारायण राजू सकवार उर्फ राजू लंगड़ा के पास 3 क्विंटल बर्फी मिली। बर्फी संदेहास्पद गुणवत्ता की थी, जो ग्वालियर से बस द्वारा मंगाई गई थी।

 पूछताछ करने पर  राजू लंगड़ा ने यह नकली बर्फी रक्षाबंधन त्यौहार में हलवाईयों को आर्डर प्राप्त होने पर सप्लाई करना बताया। मौके पर राजू से समस्त 3 किवंटल बर्फी जप्त कर अभिरक्षा में ली गई है। बर्फी के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। जब्त बर्फी की कीमत 50 हजार से अधिक आंकी गई है।
Share:

SAGAR: लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

SAGAR:  लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने लूटकर भागे शातिर आरोपियो को मै कटर के गिरफ्तार किया है। पल्लीस के मुताबिक
दिनांक 26.07.2022 को फरियादी छोटू उर्फ राजा दुबे पिता प्रभुदयाल दुबे उम्र 23
साल नि० भूतेश्वर फाटक हरिजन कालौनी सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की 26 जुलाई की रात्रि 03.00 बजे की बात है मै मथुरा से लौटकर रेलवे स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल गाडी उठाकर घर जा रहा था तभी रास्ते मे माता मढिया के पास पहुचने पर चार अज्ञात लडके मिले जो मेरी मोटरसाईकिल रोक कर उन्ही में से एक लडके ने मेरी गाडी की चाबी निकाल लिया और चारो लोग मेरे साथ झुमाझटकी करने लगे और एक लडके ने मेरी पेंट की जेब से पर्स व जेब में रखे 3000 रूपये निकाल लिये व एक लडके ने मेरा वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल छीन लिया मै चिल्लाया तो उन्ही में से एक लडके ने मुझे दाहिने पैर जांघ मे रेडियम कटर मार दिया। पुलिस ने धारा 394 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक महोदय व श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देशन मे  नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मोतीनगर सतीश सिंह  के नेतृत्व में तत्काल प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित गस्त मे उपस्थित स्टाफ एवं थाना स्टाफ की मदद से टीमे रवाना कर फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया एवं घटना स्थल के सीसीटीव्ही कैमरे की वीडियो / फुटेज के आधार पर 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर  पूछताछ की गई। 
ये रहे आरोपी 
01.उदय पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 18 साल नि० भूतेश्वर कालौनी सागर 
02. महेश उर्फ तिज्जा पिता हीरालाल रैकवार उम्र 26 साल नि० ईतवारी टोरी सागर 
03. राजा पिता बालकिशन कोरी उम्र 20 साल नि० ईतवारी टोरी सागर तथा एक अपचारी बालक का होना बताया।

 जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त रेडियम कटर व लूट का सामान पर्स, नगदी, मोबाईल जप्त किया गया तथा प्रकरण के आरोपीगण एवं अपचारी बालक को माननीय न्यायालय पेश
किया गया।थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

Archive