Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

SAGAR:  लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने लूटकर भागे शातिर आरोपियो को मै कटर के गिरफ्तार किया है। पल्लीस के मुताबिक
दिनांक 26.07.2022 को फरियादी छोटू उर्फ राजा दुबे पिता प्रभुदयाल दुबे उम्र 23
साल नि० भूतेश्वर फाटक हरिजन कालौनी सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की 26 जुलाई की रात्रि 03.00 बजे की बात है मै मथुरा से लौटकर रेलवे स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल गाडी उठाकर घर जा रहा था तभी रास्ते मे माता मढिया के पास पहुचने पर चार अज्ञात लडके मिले जो मेरी मोटरसाईकिल रोक कर उन्ही में से एक लडके ने मेरी गाडी की चाबी निकाल लिया और चारो लोग मेरे साथ झुमाझटकी करने लगे और एक लडके ने मेरी पेंट की जेब से पर्स व जेब में रखे 3000 रूपये निकाल लिये व एक लडके ने मेरा वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल छीन लिया मै चिल्लाया तो उन्ही में से एक लडके ने मुझे दाहिने पैर जांघ मे रेडियम कटर मार दिया। पुलिस ने धारा 394 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक महोदय व श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देशन मे  नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मोतीनगर सतीश सिंह  के नेतृत्व में तत्काल प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित गस्त मे उपस्थित स्टाफ एवं थाना स्टाफ की मदद से टीमे रवाना कर फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया एवं घटना स्थल के सीसीटीव्ही कैमरे की वीडियो / फुटेज के आधार पर 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर  पूछताछ की गई। 
ये रहे आरोपी 
01.उदय पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 18 साल नि० भूतेश्वर कालौनी सागर 
02. महेश उर्फ तिज्जा पिता हीरालाल रैकवार उम्र 26 साल नि० ईतवारी टोरी सागर 
03. राजा पिता बालकिशन कोरी उम्र 20 साल नि० ईतवारी टोरी सागर तथा एक अपचारी बालक का होना बताया।

 जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त रेडियम कटर व लूट का सामान पर्स, नगदी, मोबाईल जप्त किया गया तथा प्रकरण के आरोपीगण एवं अपचारी बालक को माननीय न्यायालय पेश
किया गया।थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

निकाय /पंचायत चुनावों में जनता का विश्वास भाजपा के साथ - भूपेन्द्र सिंह

निकाय /पंचायत चुनावों में जनता का विश्वास भाजपा के साथ - भूपेन्द्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में प्रदेशभर में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मिली जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय, पंचायत समेत सभी निकाय चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है और कांग्रेस की बुरी तरह पराजय हुई है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। 


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 51 जिला पंचायतों में से 41 में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत हुई है। केंद्र से लेकर पंचायतों तक में लोगों को सिर्फ भाजपा से उम्मीद है। इसीलिए लोग भाजपा पर भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भरसक झूठ और षड्यंत्रों के बाद भी भाजपा के सत्य की विजय हुई। जनता का विश्वास जिसके साथ हो उसे कोई भी कुटिलता हरा नहीं सकती। कांग्रेस ईमानदारी से चुनाव नहीं जीत सकती, तो कांग्रेस नेताओं ने भाजपा समर्थित सदस्यों का अपहरण करना चाहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हजारों लोगों के साथ मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने महिला सदस्यों के साथ भी झूमाझटकी की।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों की जीत ह.। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों में भाजपा की एकतरफा सफलता पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय में पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ हर्षोल्लास व्यक्त किया।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सिटी स्टेडियम का निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सिटी स्टेडियम का निरीक्षण

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर के सिटी स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा की सागर शहर को एक अभूतपूर्व सौगात मिलने जा रही है खेल प्रतिभाओं और खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 11 करोड़ रु की लागत से सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है इसका निर्माण कार्य अगस्त माह के अंत में पूर्ण हो जाएगा और सागर वासियों को बहुत बड़ी सौगात प्राप्त होगी, उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में हमने इंडोर क्रिकेट पिच,तीन बैडमिंटन कोर्ट, दो मल्टीपरपज हॉल जिनमें ताइक्वांडो,एरोबिक्स,जुंबा सहित अन्य सभी खेल खेले जा सकते हैं यह स्टेडियम पूर्ण वातानुकूलित होगा। इसमें टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स हाल भी बनकर तैयार हो गया है ।टॉप फ्लोर पर स्क्वैश कोर्ट भी बनकर तैयार है ।इसके अलावा प्रथम तल पर जिम्नेशियम बनाया जा रहा है ।जिसको ग्लास से कवर किया जा रहा है ताकि जिम करने वाले लोगों को सागर शहर का नजारा दिखाई दे सके, मैदान में ग्रास का काम भी पूर्ण हो गया है क्रिकेट की एक अच्छी फिल्म तैयार की जा रही है ।इसके अलावा स्पा एरिया ब्लॉक्स भी बन गए हैं,शूटिंग  रेंज लगभग 10 मीटर की बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग भूतल समेत चार तल होंगे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा: समाजवादी चिंतक रघु ठाकुरनई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार पुर्नविचार करे, खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाया जाए

श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा: समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

नई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार पुर्नविचार करे, खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाया जाए

सागर 29 जुलाई. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा, भले ही वहाँ संसदीय बहुमत से सरकार बन गई परंतु आंतरिक हलचल रूकने वाली नहीं है और लोकतांत्रिक हल भी वही है. 
   श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि एशिया को सबक सीखना चाहिए कि अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक का कर्ज दीर्घकाल में देश की व्यवस्था को बिगाड़ सकती है. उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण का रास्ता है और आत्मनिर्भरता के नाम पर शिक्षण संस्थाओं को बाजार बनाया जा रहा है, इससे न केवल शिक्षा, छात्रों के चरित्र जीवन शैली पर प्रभाव पड़ेगा बल्कि राष्ट्र की योग्यता पर भी प्रभाव पड़ेगा. भारत सरकार को इस शिक्षा नीति पर पुर्नविचार करना चाहिए. आश्चर्यजनक है कि संघ जैसी संस्थाएं और विद्यार्थी परिषद अब मौन धारण करें हैं. 
  रेवड़ी कल्चर पर उपदेश देने वाले सबसे बड़े उपयोगकर्ता स्वत: भाजपा है. 50 हजार के ऋण माफी की घोषणा, 50 क्विंटल राशन मुफ्त यह सब केंद्र सरकार रही है. समाजवादी विचारधारा ने जो जनहित की बात उठाई थी उसे वह कमजोर गरीब तबकों के लिए मदद का लक्ष्यता: परंतु अब सरकारों ने वोट बैंक का माध्यम बना लिया है, जिससे राज्यों की आर्थिक व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है. लोसपा की राय में आर्थिक रूप से समर्थ बनाना चाहिए. विसमता को सीमित करना चाहिए. खाद्यान्न पर लगाए गए जीएसटी को समाप्त किया जाना चाहिए. श्री ठाकुर ने कहा कि खाद्यान्न के ऊपर जीएसटी लगाना इस सदी का सबसे बड़ा पाप है, वहीं कारर्पोरेट जगत पर जीएसटी बडऩा चाहिए. संसद में कुछ शब्दों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने पर उन्होने कहा कि अलोकतांत्रिक है.
Share:

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

सागर। नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई,उम्र 84 साल, का आज शुक्रवार को दुखद निधन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30/7/2022 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे मकरोनिया रजाखेड़ी निवास से निकलेगी।  अंतिम संस्कार रजाखेड़ी मुक्ति धाम पर किया जावेगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई।

निधन पर जताया शो

उनके निधन पर भाजपा के नेताओं सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सागर नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई का दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।

नव निर्वाचित महापोर श्रीमती संगीता सुधील तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक श्री प्रदीप लारिया की माताजी श्रीमति प्यारीबाई के निधन का दुखद जानकारी मिली। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है इस गहन दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उनको प्रदान करे। 


Share:

परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष


परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने  सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष


सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। वही उपाध्यक्ष पद के लिए छह सदसयो ने दावेदारी जताई। फिर नाम वापसी के बाद केसली क्षेत्र से सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर का एकमात्र नामांकन बचा। इस तरह दोनो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह सागर के वार्ड नम्बर 4 से जिला पंचायत के निर्विरोध सदस्य बने थे। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कल रात में ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था। भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक गुड्डन पाठक ने भी सदसयो से रायशुमारी की थी। हालांकि सागर जकला में कांग्रेस के छह सदस्य चुनाव जीते थे लेकिन किसी ने भी फार्म नही भरा। सागरमें कुल 26 जिला पंचायत सदस्य है। 



अपने भाई और अन्य परिजनों को चुना व में लड़ाने और जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हीरासिंह ने पहली दफा राजनीतिक चुनाव लड़ा है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने साथ ही  सागर जिले से दोनो मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का सहयोग मिला। तीनों मंत्रियों का साथ उनको निर्विरोध बनाने में सफल रहा है। 




 मंत्री गोपाल भार्गव का हीरासिंह को अध्यक्ष के तौर पर  सर्वसम्मति से बनाने में अहम रोल रहा। । मंत्री भार्गव और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के साथ 24 जिला पंचायत सदसयो की बैठक हुई। सभी की सहमति बनी थी।करीब एक ढेड़ दर्जन जिला पंचायत सदस्यों को धार्मिक यात्रा पर मथुरा वृंदावन भेजा गया। आज अध्यक्ष के चुनाव में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर आये और लगातार पूरे चुनाव पर नजर बनाये रखी। अंत मे मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत जिला पंचायत कार्यालय पहुचे जहां  चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद वहां पहुचे। 


इसके पहले सर्किट हाउस में मंत्री गोपाल भार्गव ,गोविंद राजपूत , भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक गुड्डन पाठक, विधायक शेलेन्द्र जैन राजेन्द्र सिंह मोकलपुर सहित अनेक नेता सर्किट हाउस में बैठकर रणनीति बनाने में लगे रहे। सभी ने  विजेता अधयक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर मंत्री गोविंद राजपूत  ने कहा की   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है सबका साथ सबका विकास हो।इसी के अनुरूप यहां चुनाव शांति पूर्वक हुए है। 
हम तीनों मंत्रियों की इच्छा थी कि चुनाव निर्विरोध हो। सामाजिक समरसता बनी रहे । सभी के प्रयासों से सफलता मिली है। 

कलेक्टर ने दिया जीत का प्रमाणपत्र अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष को



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श दीपक आर्य ने अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत  और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर को निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित सम्पूर्ण सागर का पूर्ण विकास किया जाएगा ।  श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हुए जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया। लोगो ने जगह जगह स्वागत किया। 

जिला पंचायत के  उपाध्यक्ष पद के लिए श्री देवेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित

जिला पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर (केसली)निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मंत्री विश्वास सारंग ने किया कथक नृत्य पर केंद्रित बेवसाईट kathakswati.com का उद्घाटन

मंत्री विश्वास सारंग ने किया कथक नृत्य पर केंद्रित बेवसाईट  kathakswati.com का उद्घाटन 



भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने kathakswati.com का उद्घाटन किया, जो एक वेबसाइट है जो कथक नृत्य की प्रासंगिकता को नए युग के दर्शकों के लिए सीखने के अपने अनुभवात्मक तरीके से वापस लाने के लिए समर्पित है।
यह वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन साबित होगी जो न केवल कथक नृत्य सीखने में रुचि रखते हैं, बल्कि वे भी जो इसके इतिहास, इसके सामाजिक महत्व और वैश्विक स्तर पर इसके पदचिह्न को मजबूत करने की क्षमता के बारे में जानना चाहते हैं।


वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा, “मैं इस तरह की पहल से बेहद खुश हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से www.kathakswati.com उत्साही दुनिया भर में ऑनलाइन आकर्षक निर्देशात्मक वीडियो के माध्यम से कथक नृत्य शैली के बारे में जान सकते हैं और दर्शकों के व्यापक समूह तक पहुंच सकते हैं। यह छात्रों और आम लोगों को इस कथक नृत्य की पेचीदगियों को समझने में काफी मदद करेगा।”

कथक को आमतौर पर भारत के सात शास्त्रीय नृत्यों में से एक माना जाता है और यह उत्तर भारत का एकमात्र नृत्य है।  कथक उत्तरी भारत का एक सुंदर नृत्य है और भारतीय प्राचीन और पौराणिक संस्कृति से संबंधित कहानी कहने की अवधारणा के इर्द-गिर्द घूमता है।  कथक चार अलग-अलग रूपों में पाया जाता है जिन्हें घराना नाम कहा जाता है, उन शहरों के बाद जहां कथक नृत्य परंपरा विकसित हुई, वे हैं जयपुर, बनारस, लखनऊ, और रायगढ़।


नवधा कथकालय की संस्थापक स्वाति पिल्लई ने कहा, "कथक हमेशा से मेरा जुनून रहा है। हम एक प्रसिद्ध कथक अकादमी बनना चाहते हैं जहां एक छत के नीचे कथक नृत्य शैली सीखी जा सके। फॉर्म के बारे में गहराई से सोचना, सख्ती से प्रशिक्षण जारी रखना और आकार देने के लिए अपनी स्वयं की व्याख्याओं का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।
स्वाति निस्संदेह उन सभी युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है, जो कथक सीखने का लक्ष्य रखती हैं।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

सागर।  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जिला पंचायत सागर के आध्यक्ष पड़ हेतु  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से हीरासिंह राजपूत को  भाजपा का  अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह जिला पंचायत के निर्विरोध चुनाव जीते है ।



जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को, जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2022 के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगी। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की मौजूदगी में संपन्न होगी। इसके अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10ः30 से 11ः30 तक जमा किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 11ः30 से 12ः00 के बीच होगी और नाम वापसी की प्रक्रिया 12ः00 से 12ः30 के बीच में होगी। इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया 12ः30 से 1ः30 तक होगी, मतगणना का समय 1ः30 से 2ः00 के बीच होगा एवं परिणाम की घोषणा मतगणना के तत्काल पश्चात की जाएगी।
इसी प्रकार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम 6ः00 बजे तक चलेगी। मतगणना के तत्काल पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को 10ः30 के पूर्व जिला पंचायत सभाकक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।  

 कल 
Share:

Archive