विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

सागर। नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई,उम्र 84 साल, का आज शुक्रवार को दुखद निधन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30/7/2022 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे मकरोनिया रजाखेड़ी निवास से निकलेगी।  अंतिम संस्कार रजाखेड़ी मुक्ति धाम पर किया जावेगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई।

निधन पर जताया शो

उनके निधन पर भाजपा के नेताओं सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सागर नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई का दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।

नव निर्वाचित महापोर श्रीमती संगीता सुधील तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक श्री प्रदीप लारिया की माताजी श्रीमति प्यारीबाई के निधन का दुखद जानकारी मिली। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है इस गहन दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उनको प्रदान करे। 


Share:

परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष


परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने  सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष


सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। वही उपाध्यक्ष पद के लिए छह सदसयो ने दावेदारी जताई। फिर नाम वापसी के बाद केसली क्षेत्र से सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर का एकमात्र नामांकन बचा। इस तरह दोनो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह सागर के वार्ड नम्बर 4 से जिला पंचायत के निर्विरोध सदस्य बने थे। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कल रात में ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था। भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक गुड्डन पाठक ने भी सदसयो से रायशुमारी की थी। हालांकि सागर जकला में कांग्रेस के छह सदस्य चुनाव जीते थे लेकिन किसी ने भी फार्म नही भरा। सागरमें कुल 26 जिला पंचायत सदस्य है। 



अपने भाई और अन्य परिजनों को चुना व में लड़ाने और जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हीरासिंह ने पहली दफा राजनीतिक चुनाव लड़ा है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने साथ ही  सागर जिले से दोनो मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का सहयोग मिला। तीनों मंत्रियों का साथ उनको निर्विरोध बनाने में सफल रहा है। 




 मंत्री गोपाल भार्गव का हीरासिंह को अध्यक्ष के तौर पर  सर्वसम्मति से बनाने में अहम रोल रहा। । मंत्री भार्गव और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के साथ 24 जिला पंचायत सदसयो की बैठक हुई। सभी की सहमति बनी थी।करीब एक ढेड़ दर्जन जिला पंचायत सदस्यों को धार्मिक यात्रा पर मथुरा वृंदावन भेजा गया। आज अध्यक्ष के चुनाव में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर आये और लगातार पूरे चुनाव पर नजर बनाये रखी। अंत मे मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत जिला पंचायत कार्यालय पहुचे जहां  चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद वहां पहुचे। 


इसके पहले सर्किट हाउस में मंत्री गोपाल भार्गव ,गोविंद राजपूत , भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक गुड्डन पाठक, विधायक शेलेन्द्र जैन राजेन्द्र सिंह मोकलपुर सहित अनेक नेता सर्किट हाउस में बैठकर रणनीति बनाने में लगे रहे। सभी ने  विजेता अधयक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर मंत्री गोविंद राजपूत  ने कहा की   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है सबका साथ सबका विकास हो।इसी के अनुरूप यहां चुनाव शांति पूर्वक हुए है। 
हम तीनों मंत्रियों की इच्छा थी कि चुनाव निर्विरोध हो। सामाजिक समरसता बनी रहे । सभी के प्रयासों से सफलता मिली है। 

कलेक्टर ने दिया जीत का प्रमाणपत्र अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष को



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श दीपक आर्य ने अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत  और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर को निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित सम्पूर्ण सागर का पूर्ण विकास किया जाएगा ।  श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हुए जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया। लोगो ने जगह जगह स्वागत किया। 

जिला पंचायत के  उपाध्यक्ष पद के लिए श्री देवेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित

जिला पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर (केसली)निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मंत्री विश्वास सारंग ने किया कथक नृत्य पर केंद्रित बेवसाईट kathakswati.com का उद्घाटन

मंत्री विश्वास सारंग ने किया कथक नृत्य पर केंद्रित बेवसाईट  kathakswati.com का उद्घाटन 



भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने kathakswati.com का उद्घाटन किया, जो एक वेबसाइट है जो कथक नृत्य की प्रासंगिकता को नए युग के दर्शकों के लिए सीखने के अपने अनुभवात्मक तरीके से वापस लाने के लिए समर्पित है।
यह वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन साबित होगी जो न केवल कथक नृत्य सीखने में रुचि रखते हैं, बल्कि वे भी जो इसके इतिहास, इसके सामाजिक महत्व और वैश्विक स्तर पर इसके पदचिह्न को मजबूत करने की क्षमता के बारे में जानना चाहते हैं।


वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा, “मैं इस तरह की पहल से बेहद खुश हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से www.kathakswati.com उत्साही दुनिया भर में ऑनलाइन आकर्षक निर्देशात्मक वीडियो के माध्यम से कथक नृत्य शैली के बारे में जान सकते हैं और दर्शकों के व्यापक समूह तक पहुंच सकते हैं। यह छात्रों और आम लोगों को इस कथक नृत्य की पेचीदगियों को समझने में काफी मदद करेगा।”

कथक को आमतौर पर भारत के सात शास्त्रीय नृत्यों में से एक माना जाता है और यह उत्तर भारत का एकमात्र नृत्य है।  कथक उत्तरी भारत का एक सुंदर नृत्य है और भारतीय प्राचीन और पौराणिक संस्कृति से संबंधित कहानी कहने की अवधारणा के इर्द-गिर्द घूमता है।  कथक चार अलग-अलग रूपों में पाया जाता है जिन्हें घराना नाम कहा जाता है, उन शहरों के बाद जहां कथक नृत्य परंपरा विकसित हुई, वे हैं जयपुर, बनारस, लखनऊ, और रायगढ़।


नवधा कथकालय की संस्थापक स्वाति पिल्लई ने कहा, "कथक हमेशा से मेरा जुनून रहा है। हम एक प्रसिद्ध कथक अकादमी बनना चाहते हैं जहां एक छत के नीचे कथक नृत्य शैली सीखी जा सके। फॉर्म के बारे में गहराई से सोचना, सख्ती से प्रशिक्षण जारी रखना और आकार देने के लिए अपनी स्वयं की व्याख्याओं का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।
स्वाति निस्संदेह उन सभी युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है, जो कथक सीखने का लक्ष्य रखती हैं।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

सागर।  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जिला पंचायत सागर के आध्यक्ष पड़ हेतु  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से हीरासिंह राजपूत को  भाजपा का  अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह जिला पंचायत के निर्विरोध चुनाव जीते है ।



जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को, जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2022 के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगी। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की मौजूदगी में संपन्न होगी। इसके अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10ः30 से 11ः30 तक जमा किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 11ः30 से 12ः00 के बीच होगी और नाम वापसी की प्रक्रिया 12ः00 से 12ः30 के बीच में होगी। इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया 12ः30 से 1ः30 तक होगी, मतगणना का समय 1ः30 से 2ः00 के बीच होगा एवं परिणाम की घोषणा मतगणना के तत्काल पश्चात की जाएगी।
इसी प्रकार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम 6ः00 बजे तक चलेगी। मतगणना के तत्काल पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को 10ः30 के पूर्व जिला पंचायत सभाकक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।  

 कल 
Share:

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव



सागर। नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव 5 अगस्त को होगा। कलेक्टर और निगम के पीठासीन अधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और 48 पार्षद इस दिन शपथ लेंगे। इसी दिन निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। इसका समय निर्धारण भी कर दिया गया है। 

कलेक्टर के आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 (1) के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 5 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्थान पद्माकर सभागार (आडिटोरियम) मोतीनगर चौराहे के पास सागर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं दोपहर 12:30 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सागर के सभाकक्ष में स्पीकर (अध्यक्ष) एवं चार अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आहूत किया गया है। प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष (स्पीकर ) एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों में से किया जावेगा  कलेक्टर ने सब्जी से प्रथम सम्मेलन  में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सागर द्वारा प्रदत्त  निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र सहितअनिवार्य रूप से उपस्थित होने की सूचना जारी की है। 

निगम अध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम की समय सारणी 




Share:

SAGAR: बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह व गोविंद राजपूत ने दी बधाई

SAGAR:  बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचित

★ मंत्री भूपेंद्र सिंह व गोविंद राजपूत ने दी बधाई


सागर । त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के निर्देश होने के बाद आज 5 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।
द्वितीय चरण के निर्वाचन में आज बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए । 
बीना जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु  श्रीमती उषा दिनेश राय को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। बीना जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर श्री अमर प्रताप ठाकुर निर्वाचित हुय ।

राहतगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री श्री वैभव बैरागी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें श्रीमती मीना राजू आदिवासी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। राहतगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की भतीजी बहु श्रीमती साधनाअरविंद सिंह निर्वाचित हुई।
खुरई जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया रिटर्निंग अधिकारी श्री इसरार खान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें श्री जमुना खेरा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु श्री राजेंद्र सिंह निर्वाचित हुये।
शाहगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आर पी सिंह के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में श्री मनीष यादव को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । शाहगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष पिता कल्याण को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।


जैसीनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार श्री रोहित वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी  श्री निर्मल सिंह राठौर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें श्री विजेंद्र सिंह दांगी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत जैसीनगर के उपाध्यक्ष पद हेतु  श्री सचिन मंगल सिंह निर्वाचित हुए।

खुरई जनपद के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बधाई दी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए श्री जमुना खेरा को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। जनपद उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर नगदा को भी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने हार्दिक बधाई दी। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि जनपद पंचायत में इस तरह सर्वसहमति से निर्वाचन की परंपरा से पंचायती राज की समन्वय और सौहार्द की स्वस्थ मूल भावना परिलक्षित होती है। आशा है कि अब सभी निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यगण मिलकर जनपद के नागरिकों तक भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जैसीनगर और राहतगढ़ जनपद निर्विरोध
★ सबका विकास और सबका विश्वास भाजपा का मूल मंत्र: गोविंद सिंह राजपूत

राहतगढ़ में निर्विरोध अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि छोटे से गांव की गरीब परिवार की आदिवासी महिला को राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है, श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग का साथ और हर वर्ग का विकास होता है ऐसा ही राहतगढ़ जनपद में देखने को मिला जहां गरीब आदिवासी महिला को अध्यक्ष बनाकर क्षेत्र की जनता ने महिलाओं का सम्मान तथा आदिवासी समाज का सम्मान कर  मिसाल प्रस्तुत की है। श्री राजपूत ने राहतगढ़ जनपद की निर्विरोध अध्यक्ष श्रीमती मीना राजू आदिवासी तथा उपाध्यक्ष श्रीमती साधना अरविंद सिंह राजपूत  (टिंकु राजा )को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। श्री राजपूत ने जैसीनगर जनपद में निर्विरोध अध्यक्ष बृजेंद्र रामबाबू दांगी तथा उपाध्यक्ष सचिन सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा मैं सबका साथ सबका विकास ही मूल मंत्र है जहां बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को सम्मान मिलता है। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सभी निर्विरोध प्रत्याशियों को बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब का उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह राजपूत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा  पार्षद दीपक डैनी जैन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल अमित राय ,गोलू राय, डॉ वीरेंद्र पाठक सहित क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

शाहगढ़ जनपद अध्यक्ष चुनाव में श्री मनीष यादव निर्विरोध निर्वाचित


 बहुप्रतीक्षित जनपद अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। श्री मनीष यादव जनपद अध्यक्ष शाहगढ़ के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये। श्री मनीष यादव पूर्व तीन बार से निरंतर जनपद अध्यक्ष रहीं श्रीमती कमला यादव के पुत्र तथा भाजपा प्रत्याशी हैं। उपाध्यक्ष पद पर श्री संतोष लोधी निर्विरोध निर्वाचित हुये।
श्री मनीष यादव की इस भव्य जीत पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, भाजपा नेता श्री सुधीर यादव, श्री कुलदीप राठौर, मंडल अध्यक्ष श्री काशीराम, मंडल अध्यक्ष श्री भैयाराम एवं श्री रंजोर, श्री खूबसिंह, श्री मंगल, श्री मुकेश, श्री अक्षत, श्री वैभव यादव ने भी नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष को बधाई दी।
इस अवसर पर शाहगढ़ में विशाल जुलुस जुलुस निकाला गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष मनीष यादव का कई स्थानों पर स्वागत किया।
Share:

SAGAR : 24 घंटे के अंदर लूटके तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : 24 घंटे के अंदर लूटके तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर। सागर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को वारदात के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर।लिया। फरियादिया काशी बाई पति सदन लाल साहू उम्र 60 साल निवासी 17 मुहाल सदर बाजार सागर थाना केटं जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में घर से राजीव गाधी पार्क तरफ टहलने जा रही थी जैसे ही राजीव गाधी पार्क के पास पहुची तभी सामने परेड मंदिर तरफ से एक काले रंग की पेशन प्रो मोटर साईकिल आई जिस पर अज्ञात तीन व्यक्ति बैठे थे । जिसमें एक व्यक्त काले रंग की शर्ट पहने था मेरी पहनी हुई सोने का मगलसूत्र गले से जबरदस्ती छीनकर ले गये है । रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक 691/22 धारा 392, 34 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी। 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरुण नायक के द्वारा उक्त अपराध के आरोपीयानों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्यय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर शहर श्री विक्रम कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अष्ठाना के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी। गठित टीम द्वारा सघनता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षैत्र एवं आसपास के थाना क्षैत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मद्द से आरोपी 01 प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 19 साल 02-प्रशांत पिता पंचम सिंह ठाकुर उम्र 21 साल एवं 03-दीपक राय पिता महेश राय उम्र 18 साल तीनों निवासी लक्ष्मीनगर बब्लू दाऊ के बाजू में रेल्वे स्टेशन मकरोनिया सागर थाना मकरोनिया जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ पर थाना केन्ट क्षैत्रो मै लूट की घटना  घटित करना स्वीकार किया आरोपीगणो के कब्जे से एक सोने का मगलसूत्र कीमती 30000/रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक हीरो पेसन प्रो मोटरसाईकिल क्रमाक एमपी15 एमआर 2010 कीमती करीव 35000/रूपये की कुल कीमती 65000 रुपये की जप्तकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर  माननीय न्यायालय पेश किये गया । वारंट प्राप्त होनो पर उक्त आरोपियों को केन्दीय जेल सागर में दाखिल किया गया ।
सराहनीय योगदान 
उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केंट, उपनिरी0 के0एन0 अरजरिया, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा, प्र0आर0 74 भवानी शंकर व्यास, आर0 245 मनी तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 1498 राकेन्द्र, आर0 255 रोहित पाठक, आर0 247 अभिषेक, आर0 625 योगेश तिवारी एवं सैनिक पदम मिश्रा समस्त थाना केंट जिला सागर
Share:

SAGAR : वित्तीय अनियमितता के चलते तहसीली छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित

SAGAR : वित्तीय अनियमितता के चलते तहसीली छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित

सागर, 28 जुलाई 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त  जनजातीय कार्य विभाग ने सहायक शिक्षक एवं शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास तहसीली की अधीक्षिका श्रीमती विजया कारलां को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


सहायक आयुक्त श्री आर के श्रौती ने बताया कि, श्रीमती कार्लो के द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर/सीनियर कन्या छात्रावास (तिली) सागर, के संचालन में गंभीर वित्तीय अनियमिततायें किये जाने के फलस्वरूप उन्हें निलंबित किया गया है।
  उन्होंने जानकारी दी कि, छात्रावास संचालन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमती कुन्दा रोहित अधीक्षिका, शास० अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सिविल लाईन सागर को उनके कार्य के साथ-साथ, अन्य आदेश पर्यन्त शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास रमझिरियाँ, सागर का अधीक्षकीय दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित किया गया है।


इसके साथ ही श्रीमती साधना समाधियां, सहायक शिक्षक/अधीक्षक, शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास तहसीली सागर को अपने कार्य के साथ-साथ अन्य आदेश पर्यन्त शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास तहसीली सागर एवं शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास रमझिरिया सागर के अधीक्षकीय दायित्व हेतु आदेशित किया गया है।    
Share:

Archive