www.richhariyagroup.com

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव



सागर। नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव 5 अगस्त को होगा। कलेक्टर और निगम के पीठासीन अधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और 48 पार्षद इस दिन शपथ लेंगे। इसी दिन निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। इसका समय निर्धारण भी कर दिया गया है। 

कलेक्टर के आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 (1) के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 5 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्थान पद्माकर सभागार (आडिटोरियम) मोतीनगर चौराहे के पास सागर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं दोपहर 12:30 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सागर के सभाकक्ष में स्पीकर (अध्यक्ष) एवं चार अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आहूत किया गया है। प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष (स्पीकर ) एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों में से किया जावेगा  कलेक्टर ने सब्जी से प्रथम सम्मेलन  में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सागर द्वारा प्रदत्त  निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र सहितअनिवार्य रूप से उपस्थित होने की सूचना जारी की है। 

निगम अध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम की समय सारणी 




Share:

SAGAR: बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह व गोविंद राजपूत ने दी बधाई

SAGAR:  बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचित

★ मंत्री भूपेंद्र सिंह व गोविंद राजपूत ने दी बधाई


सागर । त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के निर्देश होने के बाद आज 5 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।
द्वितीय चरण के निर्वाचन में आज बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए । 
बीना जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु  श्रीमती उषा दिनेश राय को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। बीना जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर श्री अमर प्रताप ठाकुर निर्वाचित हुय ।

राहतगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री श्री वैभव बैरागी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें श्रीमती मीना राजू आदिवासी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। राहतगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की भतीजी बहु श्रीमती साधनाअरविंद सिंह निर्वाचित हुई।
खुरई जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया रिटर्निंग अधिकारी श्री इसरार खान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें श्री जमुना खेरा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु श्री राजेंद्र सिंह निर्वाचित हुये।
शाहगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आर पी सिंह के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में श्री मनीष यादव को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । शाहगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष पिता कल्याण को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।


जैसीनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार श्री रोहित वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी  श्री निर्मल सिंह राठौर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें श्री विजेंद्र सिंह दांगी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत जैसीनगर के उपाध्यक्ष पद हेतु  श्री सचिन मंगल सिंह निर्वाचित हुए।

खुरई जनपद के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बधाई दी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए श्री जमुना खेरा को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। जनपद उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर नगदा को भी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने हार्दिक बधाई दी। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि जनपद पंचायत में इस तरह सर्वसहमति से निर्वाचन की परंपरा से पंचायती राज की समन्वय और सौहार्द की स्वस्थ मूल भावना परिलक्षित होती है। आशा है कि अब सभी निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यगण मिलकर जनपद के नागरिकों तक भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जैसीनगर और राहतगढ़ जनपद निर्विरोध
★ सबका विकास और सबका विश्वास भाजपा का मूल मंत्र: गोविंद सिंह राजपूत

राहतगढ़ में निर्विरोध अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि छोटे से गांव की गरीब परिवार की आदिवासी महिला को राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है, श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग का साथ और हर वर्ग का विकास होता है ऐसा ही राहतगढ़ जनपद में देखने को मिला जहां गरीब आदिवासी महिला को अध्यक्ष बनाकर क्षेत्र की जनता ने महिलाओं का सम्मान तथा आदिवासी समाज का सम्मान कर  मिसाल प्रस्तुत की है। श्री राजपूत ने राहतगढ़ जनपद की निर्विरोध अध्यक्ष श्रीमती मीना राजू आदिवासी तथा उपाध्यक्ष श्रीमती साधना अरविंद सिंह राजपूत  (टिंकु राजा )को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। श्री राजपूत ने जैसीनगर जनपद में निर्विरोध अध्यक्ष बृजेंद्र रामबाबू दांगी तथा उपाध्यक्ष सचिन सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा मैं सबका साथ सबका विकास ही मूल मंत्र है जहां बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को सम्मान मिलता है। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सभी निर्विरोध प्रत्याशियों को बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब का उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह राजपूत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा  पार्षद दीपक डैनी जैन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल अमित राय ,गोलू राय, डॉ वीरेंद्र पाठक सहित क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

शाहगढ़ जनपद अध्यक्ष चुनाव में श्री मनीष यादव निर्विरोध निर्वाचित


 बहुप्रतीक्षित जनपद अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। श्री मनीष यादव जनपद अध्यक्ष शाहगढ़ के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये। श्री मनीष यादव पूर्व तीन बार से निरंतर जनपद अध्यक्ष रहीं श्रीमती कमला यादव के पुत्र तथा भाजपा प्रत्याशी हैं। उपाध्यक्ष पद पर श्री संतोष लोधी निर्विरोध निर्वाचित हुये।
श्री मनीष यादव की इस भव्य जीत पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, भाजपा नेता श्री सुधीर यादव, श्री कुलदीप राठौर, मंडल अध्यक्ष श्री काशीराम, मंडल अध्यक्ष श्री भैयाराम एवं श्री रंजोर, श्री खूबसिंह, श्री मंगल, श्री मुकेश, श्री अक्षत, श्री वैभव यादव ने भी नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष को बधाई दी।
इस अवसर पर शाहगढ़ में विशाल जुलुस जुलुस निकाला गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष मनीष यादव का कई स्थानों पर स्वागत किया।
Share:

SAGAR : 24 घंटे के अंदर लूटके तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : 24 घंटे के अंदर लूटके तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर। सागर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को वारदात के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर।लिया। फरियादिया काशी बाई पति सदन लाल साहू उम्र 60 साल निवासी 17 मुहाल सदर बाजार सागर थाना केटं जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में घर से राजीव गाधी पार्क तरफ टहलने जा रही थी जैसे ही राजीव गाधी पार्क के पास पहुची तभी सामने परेड मंदिर तरफ से एक काले रंग की पेशन प्रो मोटर साईकिल आई जिस पर अज्ञात तीन व्यक्ति बैठे थे । जिसमें एक व्यक्त काले रंग की शर्ट पहने था मेरी पहनी हुई सोने का मगलसूत्र गले से जबरदस्ती छीनकर ले गये है । रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक 691/22 धारा 392, 34 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी। 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरुण नायक के द्वारा उक्त अपराध के आरोपीयानों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्यय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर शहर श्री विक्रम कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अष्ठाना के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी। गठित टीम द्वारा सघनता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षैत्र एवं आसपास के थाना क्षैत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मद्द से आरोपी 01 प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 19 साल 02-प्रशांत पिता पंचम सिंह ठाकुर उम्र 21 साल एवं 03-दीपक राय पिता महेश राय उम्र 18 साल तीनों निवासी लक्ष्मीनगर बब्लू दाऊ के बाजू में रेल्वे स्टेशन मकरोनिया सागर थाना मकरोनिया जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ पर थाना केन्ट क्षैत्रो मै लूट की घटना  घटित करना स्वीकार किया आरोपीगणो के कब्जे से एक सोने का मगलसूत्र कीमती 30000/रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक हीरो पेसन प्रो मोटरसाईकिल क्रमाक एमपी15 एमआर 2010 कीमती करीव 35000/रूपये की कुल कीमती 65000 रुपये की जप्तकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर  माननीय न्यायालय पेश किये गया । वारंट प्राप्त होनो पर उक्त आरोपियों को केन्दीय जेल सागर में दाखिल किया गया ।
सराहनीय योगदान 
उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केंट, उपनिरी0 के0एन0 अरजरिया, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा, प्र0आर0 74 भवानी शंकर व्यास, आर0 245 मनी तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 1498 राकेन्द्र, आर0 255 रोहित पाठक, आर0 247 अभिषेक, आर0 625 योगेश तिवारी एवं सैनिक पदम मिश्रा समस्त थाना केंट जिला सागर
Share:

SAGAR : वित्तीय अनियमितता के चलते तहसीली छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित

SAGAR : वित्तीय अनियमितता के चलते तहसीली छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित

सागर, 28 जुलाई 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त  जनजातीय कार्य विभाग ने सहायक शिक्षक एवं शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास तहसीली की अधीक्षिका श्रीमती विजया कारलां को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


सहायक आयुक्त श्री आर के श्रौती ने बताया कि, श्रीमती कार्लो के द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर/सीनियर कन्या छात्रावास (तिली) सागर, के संचालन में गंभीर वित्तीय अनियमिततायें किये जाने के फलस्वरूप उन्हें निलंबित किया गया है।
  उन्होंने जानकारी दी कि, छात्रावास संचालन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमती कुन्दा रोहित अधीक्षिका, शास० अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सिविल लाईन सागर को उनके कार्य के साथ-साथ, अन्य आदेश पर्यन्त शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास रमझिरियाँ, सागर का अधीक्षकीय दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित किया गया है।


इसके साथ ही श्रीमती साधना समाधियां, सहायक शिक्षक/अधीक्षक, शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास तहसीली सागर को अपने कार्य के साथ-साथ अन्य आदेश पर्यन्त शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास तहसीली सागर एवं शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास रमझिरिया सागर के अधीक्षकीय दायित्व हेतु आदेशित किया गया है।    
Share:

SAGAR : : मछली कांटे सहित गहरे पानी में खींच ले गई, पगरा डैम में मछली पकड़ना महंगा पड़ा, जान गई

SAGAR : : मछली कांटे सहित गहरे पानी में खींच ले गई, पगरा डैम में मछली पकड़ना महंगा पड़ा, जान गई 


सागर। मप्र के सागर ज‍िले के अंतर्गत बंडा में पगरा डैम में मछली पकडने के ल‍िए गए एक युवक को मछली कांटे सह‍ित पानी में खींच ले गई। जान बचाने के तमाम प्रयास के बाद भी युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना के करीब 18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने 25 फीट गहरे पानी से उसके शव को न‍िकाला। 


पुल‍िस से म‍िली जानकारी अनुसार बंडा का रहने वाला 22 वर्षीय हरगोव‍िंद रैकवार अपने साथ‍ियों के साथ बुधवार दोपहर में मछली पकड़ने पगरा डैम गया था। हरगोव‍िंद ट्यूब पर बैठकर गहराई वाले ह‍िस्‍से में पानी में कांटा लगाए हुए था। कुछ समय बाद कांटे में बड़ी मछली फंसी थी, हरगोव‍िंद ने कांटा अपनी तरफ खींचना चाहा, लेक‍िन मछली बड़ी होने के कारण वह कांटे के उल्‍टा खींचने लगी। जद्दोजहद में हरगोव‍िंद के ट्यूब का बैलेंस ब‍िगड गया और वह पानी में ग‍िर गया। हरगोव‍िंद के हाथ में कांटा था, ज‍िसको मछली कांटे के साथ पानी में हरगोव‍िंद को भी खींच ले गई।


 हरगोविंद तैरना जानता था, साथियों ने भी प्रयास किया 



हरगोव‍िंद के साथ मछली पकडने पगरा डैम गए उसके साथियों ने बताया कि हरगोव‍िंद बहुत अच्‍छा तैराक था, वह गहरे से गहरे पानी में तैरने में माह‍िर था, जब वह पानी में ग‍िरा तो हमने भी तैरकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेक‍िन कांटे हाथ में फंसा होने के कारण वह गहराई में चला गया। बाहर आकर हमने पुल‍िस और पर‍िजन को सूचना दी थी। 

एसडीआरएफ ने 25 फीट गहराई से न‍िकाला
पुल‍िस कंट्रोल रुम को सूचना म‍िलने के बाद तत्‍काल मौके पर राज्‍य आपदा प्रत‍िक्र‍िया बल (SDRF) टीम को भेजा गया था। उन्‍होंने प्रयास किए लेक‍िन शाम होने के कारण सफलता नहीं म‍िल पाई। गुरुवार सुबह से फ‍िर तलाश शुरु की गई। टीम ने घंटों की मशक्‍कत के बाद आख‍िरकार करीब 25 फीट गहराई से हरगोव‍िंद का शव न‍िकाल ल‍िया।
Share:

एक ही सिरिंज से 40 स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का मामला★ जिला टीकाकरण अधिकारी सस्पेंड, वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज★ जिन बच्चों का हुआ वेक्सीनेशन उनके लिए गए ब्लड सेम्पिल

 एक ही सिरिंज से 40 स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का मामला
★ जिला टीकाकरण अधिकारी सस्पेंड, वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज
★ जिन बच्चों का हुआ वेक्सीनेशन उनके लिए गए ब्लड सेम्पिल

सागर।  कोविड वेक्सीनेशन के महाअभियान में मध्यप्रदेश के सागर में एक स्कूल में 41 बच्चों को एक ही सिरिंज से डोज लगाने के बेहद गम्भीर लापरवाही के मामले में  सागर सम्भाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने जिला टीकाकरण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। वही वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला
सागर के जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में  कल बुधवार को स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी कॉलेज नर्स‍िंग कॉलेज में अध्‍ययनरत नर्स‍िंग छात्रों की ड्यूटी लगई  थी। वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ और छात्रों को ज‍ितेंद्र राज नाम के थर्ड ईयर के छात्र ने बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन प्रारंभ कर द‍िया। एक के बाद एक उसने करीब 30 बच्‍चों को एक ही सीर‍िंज से कोव‍िड वैक्‍सीन लगा दी। मामले में जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पडी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया। घटना के बाद छात्र को मौके से गायब भी कर द‍िया गया। सूचना ज‍िला प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी फैलते ही जिन बच्चों को डोज लगे थे वे चिंता में आ गए। 
जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में पढने वाली छात्रा के प‍िता द‍िनेश नामदेव ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के दौरान जब उन्‍होंने देखा तो एक ही स‍िर‍िंज से सारे बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा रहे थे। द‍िनेश के अनुसार जो वैक्‍सीन लगा रहा था, उससे पूछा तो बताया कि एचओडी सर ने कहा है कि एक ही स‍िरिंज से सबको वैक्‍सीन लगाना है। यद‍ि बच्‍चों को कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा, प्रशासन लेगा या सरकार लेगी? इतनी लापरवाही तो अंग्रेजी शासनकाल में नहीं हुई। 


वेक्सीनेटर बोला एक ही सिरिंज मिली
एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने वाले थर्ड ईयर के नर्स‍िंग छात्र ज‍ितेंद्र राज से जब मीड‍िया ने सवाल-जवाब क‍िए तो उसने साफ कहा कि उसे कॉलेज के एचओडी सर कार से लेकर गए थे, उन्‍होंने एक ही स‍िर‍िंज दी थी, इसल‍िए सभी बच्‍चों को एक ही स‍िर‍िंज से लगाई है।
हडबडाया प्रशासन पहुचा स्कूल

शिकायत गम्भीर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा जांच हेतु तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ डी के गोस्वामी को निर्देशित किया गया। शिकायत की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्घटना सही पाई गई। इसके बाद प्रशासन ने वेक्सीनेटर पर fir दर्ज कराई।

वेक्सीनेटेड बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और ब्लड सेम्पिल लिए गए


इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कल रात से ही  वेक्सीनेटेड बच्चों को तलाशना
शुरू किया और जांचकर ब्लड सेम्पिल लिए। आज गुरुवार को  जेन स्कूल में  परिजनों  और बच्चों को बुलाया और उनके ब्लड सेम्पिल आदि लिए गए। 

मौके पर  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एल जैन ने बताया कि अभी कुल 41 बच्चों का परीक्षण किया गया है।सभी सुरक्षित है। इनके सीबीसी और हेपिटाटिस बी के टेस्ट कराए है। 


कमिश्नर ने किया सस्पेंड

एक सिरिंज से वेक्सीनेशन की घटना को लेकर मचे भोपाल तक हड़कम्प के बाद  आज पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने पर  सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस.आर. रोशन को निलंबित किया।


कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने  प्रथम दृष्टया पाया कि  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन ने समय-समय पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया, टीकाकरण अभियान में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।




 
Share:

एक ही सिरिंज से लगा , अनेक छात्र छात्राओं को वैक्सीन का डोज★ वेक्सीनेटर के खिलाफ FIR दर्ज ,जिला टीकाकरण अधिकारी खिलाफ़ जांच की अनुशंसा

एक ही सिरिंज से लगा , अनेक छात्र छात्राओं को वैक्सीन का डोज

★ वेक्सीनेटर के खिलाफ FIR दर्ज ,जिला टीकाकरण अधिकारी खिलाफ़ जांच की अनुशंसा

सागर। कोरोना वायरस से निपटने सरकार  का वैक्सीनेशन महाअभियान चंल रहा है। इसके तहत आज जैन हाई स्कूल में वेक्सीनेशन के लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है।यहां कोव‍िड वैक्‍सीनेशन के दौरान एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा दी गई। मामले में जब हंगामा मचा तब मामले का खुलासा हुआ। जानकारी उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसमें लापरवाही बरतने पर वैक्सीनेटर के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। वही  जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ कार्यवाई हेतु सम्भागीय कमिश्नर मुकेश शुक्ला के समक्ष अनुशंसा की गई है। 


सागर ज‍िला मुख्‍यालय पर स्‍थ‍ित जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी कॉलेज नर्स‍िंग कॉलेज में अध्‍ययनरत नर्स‍िंग छात्रों की ड्यूटी लगई  थी। वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ और छात्रों को ज‍ितेंद्र राज नाम के थर्ड ईयर के छात्र ने बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन प्रारंभ कर द‍िया। एक के बाद एक उसने करीब 30 बच्‍चों को एक ही सीर‍िंज से कोव‍िड वैक्‍सीन लगा दी। मामले में जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पडी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया। घटना के बाद छात्र को मौके से गायब भी कर द‍िया गया। सूचना ज‍िला प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। 



एक छात्रा के प‍िता ने पकड़ा मामला 
जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में पढने वाली छात्रा के प‍िता द‍िनेश नामदेव ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के दौरान जब उन्‍होंने देखा तो एक ही स‍िर‍िंज से सारे बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा रहे थे। द‍िनेश के अनुसार जो वैक्‍सीन लगा रहा था, उससे पूछा तो बताया कि एचओडी सर ने कहा है कि एक ही स‍िरिंज से सबको वैक्‍सीन लगाना है। यद‍ि बच्‍चों को कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा, प्रशासन लेगा या सरकार लेगी? इतनी लापरवाही तो अंग्रेजी शासनकाल में नहीं हुई। 
एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने वाले थर्ड ईयर के नर्स‍िंग छात्र ज‍ितेंद्र राज से जब मीड‍िया ने सवाल-जवाब क‍िए तो उसने साफ कहा कि उसे कॉलेज के एचओडी सर कार से लेकर गए थे, उन्‍होंने एक ही स‍िर‍िंज दी थी, इसल‍िए सभी बच्‍चों को एक ही स‍िर‍िंज से लगाई है।
वही इस पूरे मामले में सी एम एच् ओ का कहना है की इस पूरे मामले की जांच की जाएगी जो भी इसमें दोषी है उस पर कार्यवाही की जाएगी।


प्रशासन ने की कार्यवाही

प्रथम दृष्टया त्रुटि पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर श्री जितेंद्र अहिरवार, के विरूद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई की गई है। साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा इसमें लापरवाही की गई है, जिसके कारण उनकी विभागीय जांच प्रस्तावित करने के लिए अनुशंसा की गई है।
शिकायत गम्भीर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा जांच हेतु तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ डी के गोस्वामी को निर्देशित किया गया। शिकायत की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ  वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि एक ही सिरिंज से वैक्सीनेशन किया गया है। निरीक्षण के दौरान वहां वैक्सीनेटर उपस्थित नहीं था। वैक्सीन एवं वैक्सीन लगाने का सामान सुबह जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में भेजा गया था।
वैक्सीनेशन कार्य हेतु जो वैक्सीनेटर आया था, उसके द्वारा एक ही सिरिंज का उपयोग करके वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेटर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु उसका फोन बंद पाया गया।


इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त अभिमत के आधार पर डॉ. राकेश रोशन, जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने हेतु संभाग आयुक्त के समक्ष अनुशंसा की गई है।   

वेक्सीनेटेड का होगा परीक्षण

सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने बताया कि जिन विधार्थियों को वैक्सीन का डोज लगा हसि। उनका पूरा ध्यान रखने के निःर्देश दिये है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नही हो। स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह से सर्तक है। 
Share:

शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : डाॅ. मीना पिंपलापुरे

शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण  : डाॅ. मीना पिंपलापुरे



सागर । स्थानीय सी.आर. माडल बहु.उ.मा.षाला सागर एवं बाबू राव मेमोरियल स्कूल में संयुक्त शालेय स्थापना दिवस एवं प्रख्यात समाजसेवी बाबू राव पिंपलापुरे जयंती समारोह भव्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेविका डाॅ. श्रीमति मीना पिंपलापुरे ने की मुख्य अतिथि के रूप में षिषु रोग विषेशज्ञ डाॅ. विजय मुणोत एवं डाॅ. अरविन्द्र गोस्वामी उपस्थित हुए, विषिश्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में सहसचिव अषोक सोनी अनिरुद्ध पिंपलापुरे षाला के प्राचार्य एस.के.रोहण एवं डाॅ. श्रीमति विजय लक्ष्मी दुबे एन पी सकवार आदि उपस्थित थे।


 कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्जवलन व माल्यार्पण के द्वारा हुआ। छात्रों ने सामूहीक सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की अतिथियों ने षाला सस्थापक सदस्यों एवं बाबू राव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया छात्र मोहित देवलिया ने बाबू राव पर केन्द्रित  विचार प्रस्तुत किये। षिक्षकों की ओर से डाॅ अरूण कुमार सोनी ने  अपने विचार प्रस्तुत करते हुए श्री बाबू राव जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। षिक्षक राजेन्द्र कुमार सेन ने कार्यक्रम का मंच संचालन एवं एक हो गए मसीहा जीम पर बाबू राव गीत की प्रस्तुती दी। अतिथियों में अषोक सोनी डाॅ. अरविन्द्र गोस्वामी डाॅ. विजय मुणोत आदि ने बाबू जी के जीवन के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से प्रकाष डाला।


अध्यक्ष पद से बोलते हुये डाॅ पिंपलापुरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ बाबू राव जी को षिक्षा के क्षेत्र में अत्याधिक लगाव था उन्होने षिक्षा के सवर्धन एवं विकास हेतु अनेक संस्थाओं के स्थापना की षिक्षित समाज के निर्माण  में षिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। षिक्षित समाज का निमार्ण ही बाबू राव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए प्रबुद्ध एवं षिक्षित समाज तथा हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। ’’ 
    इस कार्यक्रम डाॅ. अरूण कुमार सोनी एस एम औदिच्य यू के नागार्च एस के तिवारी खेमचंद अहिरवार रविन्द्र तिवारी माधव नामदेव षत्रुध्न ठाकुर एस सी जैन श्री मति अनिता षुक्ला, रेखा चैरसिया, अमित श्रीवास गजराज सिंह प्रिंसी जैन अंजना नागार्च दीप्ति साहू मोहनी कोरी ज्योति श्रीवास्तव महेष पटेल सौरभ सेन चिन्तामन पटेल हरीराम पाठकर ममता ठाकूर सियारानी पाठकर सहित बडी संख्या में छात्रा एवं छात्राए उपस्थित थी अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन डाॅ अरूण कुमार सोनी ने किया।


Share:

Archive