Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक ही सिरिंज से 40 स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का मामला★ जिला टीकाकरण अधिकारी सस्पेंड, वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज★ जिन बच्चों का हुआ वेक्सीनेशन उनके लिए गए ब्लड सेम्पिल

 एक ही सिरिंज से 40 स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का मामला
★ जिला टीकाकरण अधिकारी सस्पेंड, वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज
★ जिन बच्चों का हुआ वेक्सीनेशन उनके लिए गए ब्लड सेम्पिल

सागर।  कोविड वेक्सीनेशन के महाअभियान में मध्यप्रदेश के सागर में एक स्कूल में 41 बच्चों को एक ही सिरिंज से डोज लगाने के बेहद गम्भीर लापरवाही के मामले में  सागर सम्भाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने जिला टीकाकरण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। वही वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला
सागर के जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में  कल बुधवार को स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी कॉलेज नर्स‍िंग कॉलेज में अध्‍ययनरत नर्स‍िंग छात्रों की ड्यूटी लगई  थी। वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ और छात्रों को ज‍ितेंद्र राज नाम के थर्ड ईयर के छात्र ने बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन प्रारंभ कर द‍िया। एक के बाद एक उसने करीब 30 बच्‍चों को एक ही सीर‍िंज से कोव‍िड वैक्‍सीन लगा दी। मामले में जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पडी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया। घटना के बाद छात्र को मौके से गायब भी कर द‍िया गया। सूचना ज‍िला प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी फैलते ही जिन बच्चों को डोज लगे थे वे चिंता में आ गए। 
जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में पढने वाली छात्रा के प‍िता द‍िनेश नामदेव ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के दौरान जब उन्‍होंने देखा तो एक ही स‍िर‍िंज से सारे बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा रहे थे। द‍िनेश के अनुसार जो वैक्‍सीन लगा रहा था, उससे पूछा तो बताया कि एचओडी सर ने कहा है कि एक ही स‍िरिंज से सबको वैक्‍सीन लगाना है। यद‍ि बच्‍चों को कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा, प्रशासन लेगा या सरकार लेगी? इतनी लापरवाही तो अंग्रेजी शासनकाल में नहीं हुई। 


वेक्सीनेटर बोला एक ही सिरिंज मिली
एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने वाले थर्ड ईयर के नर्स‍िंग छात्र ज‍ितेंद्र राज से जब मीड‍िया ने सवाल-जवाब क‍िए तो उसने साफ कहा कि उसे कॉलेज के एचओडी सर कार से लेकर गए थे, उन्‍होंने एक ही स‍िर‍िंज दी थी, इसल‍िए सभी बच्‍चों को एक ही स‍िर‍िंज से लगाई है।
हडबडाया प्रशासन पहुचा स्कूल

शिकायत गम्भीर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा जांच हेतु तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ डी के गोस्वामी को निर्देशित किया गया। शिकायत की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्घटना सही पाई गई। इसके बाद प्रशासन ने वेक्सीनेटर पर fir दर्ज कराई।

वेक्सीनेटेड बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और ब्लड सेम्पिल लिए गए


इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कल रात से ही  वेक्सीनेटेड बच्चों को तलाशना
शुरू किया और जांचकर ब्लड सेम्पिल लिए। आज गुरुवार को  जेन स्कूल में  परिजनों  और बच्चों को बुलाया और उनके ब्लड सेम्पिल आदि लिए गए। 

मौके पर  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एल जैन ने बताया कि अभी कुल 41 बच्चों का परीक्षण किया गया है।सभी सुरक्षित है। इनके सीबीसी और हेपिटाटिस बी के टेस्ट कराए है। 


कमिश्नर ने किया सस्पेंड

एक सिरिंज से वेक्सीनेशन की घटना को लेकर मचे भोपाल तक हड़कम्प के बाद  आज पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने पर  सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस.आर. रोशन को निलंबित किया।


कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने  प्रथम दृष्टया पाया कि  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन ने समय-समय पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया, टीकाकरण अभियान में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।




 
Share:

एक ही सिरिंज से लगा , अनेक छात्र छात्राओं को वैक्सीन का डोज★ वेक्सीनेटर के खिलाफ FIR दर्ज ,जिला टीकाकरण अधिकारी खिलाफ़ जांच की अनुशंसा

एक ही सिरिंज से लगा , अनेक छात्र छात्राओं को वैक्सीन का डोज

★ वेक्सीनेटर के खिलाफ FIR दर्ज ,जिला टीकाकरण अधिकारी खिलाफ़ जांच की अनुशंसा

सागर। कोरोना वायरस से निपटने सरकार  का वैक्सीनेशन महाअभियान चंल रहा है। इसके तहत आज जैन हाई स्कूल में वेक्सीनेशन के लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है।यहां कोव‍िड वैक्‍सीनेशन के दौरान एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा दी गई। मामले में जब हंगामा मचा तब मामले का खुलासा हुआ। जानकारी उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसमें लापरवाही बरतने पर वैक्सीनेटर के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। वही  जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ कार्यवाई हेतु सम्भागीय कमिश्नर मुकेश शुक्ला के समक्ष अनुशंसा की गई है। 


सागर ज‍िला मुख्‍यालय पर स्‍थ‍ित जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी कॉलेज नर्स‍िंग कॉलेज में अध्‍ययनरत नर्स‍िंग छात्रों की ड्यूटी लगई  थी। वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ और छात्रों को ज‍ितेंद्र राज नाम के थर्ड ईयर के छात्र ने बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन प्रारंभ कर द‍िया। एक के बाद एक उसने करीब 30 बच्‍चों को एक ही सीर‍िंज से कोव‍िड वैक्‍सीन लगा दी। मामले में जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पडी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया। घटना के बाद छात्र को मौके से गायब भी कर द‍िया गया। सूचना ज‍िला प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। 



एक छात्रा के प‍िता ने पकड़ा मामला 
जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में पढने वाली छात्रा के प‍िता द‍िनेश नामदेव ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के दौरान जब उन्‍होंने देखा तो एक ही स‍िर‍िंज से सारे बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा रहे थे। द‍िनेश के अनुसार जो वैक्‍सीन लगा रहा था, उससे पूछा तो बताया कि एचओडी सर ने कहा है कि एक ही स‍िरिंज से सबको वैक्‍सीन लगाना है। यद‍ि बच्‍चों को कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा, प्रशासन लेगा या सरकार लेगी? इतनी लापरवाही तो अंग्रेजी शासनकाल में नहीं हुई। 
एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने वाले थर्ड ईयर के नर्स‍िंग छात्र ज‍ितेंद्र राज से जब मीड‍िया ने सवाल-जवाब क‍िए तो उसने साफ कहा कि उसे कॉलेज के एचओडी सर कार से लेकर गए थे, उन्‍होंने एक ही स‍िर‍िंज दी थी, इसल‍िए सभी बच्‍चों को एक ही स‍िर‍िंज से लगाई है।
वही इस पूरे मामले में सी एम एच् ओ का कहना है की इस पूरे मामले की जांच की जाएगी जो भी इसमें दोषी है उस पर कार्यवाही की जाएगी।


प्रशासन ने की कार्यवाही

प्रथम दृष्टया त्रुटि पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर श्री जितेंद्र अहिरवार, के विरूद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई की गई है। साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा इसमें लापरवाही की गई है, जिसके कारण उनकी विभागीय जांच प्रस्तावित करने के लिए अनुशंसा की गई है।
शिकायत गम्भीर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा जांच हेतु तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ डी के गोस्वामी को निर्देशित किया गया। शिकायत की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ  वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि एक ही सिरिंज से वैक्सीनेशन किया गया है। निरीक्षण के दौरान वहां वैक्सीनेटर उपस्थित नहीं था। वैक्सीन एवं वैक्सीन लगाने का सामान सुबह जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में भेजा गया था।
वैक्सीनेशन कार्य हेतु जो वैक्सीनेटर आया था, उसके द्वारा एक ही सिरिंज का उपयोग करके वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेटर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु उसका फोन बंद पाया गया।


इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त अभिमत के आधार पर डॉ. राकेश रोशन, जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने हेतु संभाग आयुक्त के समक्ष अनुशंसा की गई है।   

वेक्सीनेटेड का होगा परीक्षण

सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने बताया कि जिन विधार्थियों को वैक्सीन का डोज लगा हसि। उनका पूरा ध्यान रखने के निःर्देश दिये है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नही हो। स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह से सर्तक है। 
Share:

शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : डाॅ. मीना पिंपलापुरे

शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण  : डाॅ. मीना पिंपलापुरे



सागर । स्थानीय सी.आर. माडल बहु.उ.मा.षाला सागर एवं बाबू राव मेमोरियल स्कूल में संयुक्त शालेय स्थापना दिवस एवं प्रख्यात समाजसेवी बाबू राव पिंपलापुरे जयंती समारोह भव्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेविका डाॅ. श्रीमति मीना पिंपलापुरे ने की मुख्य अतिथि के रूप में षिषु रोग विषेशज्ञ डाॅ. विजय मुणोत एवं डाॅ. अरविन्द्र गोस्वामी उपस्थित हुए, विषिश्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में सहसचिव अषोक सोनी अनिरुद्ध पिंपलापुरे षाला के प्राचार्य एस.के.रोहण एवं डाॅ. श्रीमति विजय लक्ष्मी दुबे एन पी सकवार आदि उपस्थित थे।


 कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्जवलन व माल्यार्पण के द्वारा हुआ। छात्रों ने सामूहीक सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की अतिथियों ने षाला सस्थापक सदस्यों एवं बाबू राव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया छात्र मोहित देवलिया ने बाबू राव पर केन्द्रित  विचार प्रस्तुत किये। षिक्षकों की ओर से डाॅ अरूण कुमार सोनी ने  अपने विचार प्रस्तुत करते हुए श्री बाबू राव जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। षिक्षक राजेन्द्र कुमार सेन ने कार्यक्रम का मंच संचालन एवं एक हो गए मसीहा जीम पर बाबू राव गीत की प्रस्तुती दी। अतिथियों में अषोक सोनी डाॅ. अरविन्द्र गोस्वामी डाॅ. विजय मुणोत आदि ने बाबू जी के जीवन के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से प्रकाष डाला।


अध्यक्ष पद से बोलते हुये डाॅ पिंपलापुरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ बाबू राव जी को षिक्षा के क्षेत्र में अत्याधिक लगाव था उन्होने षिक्षा के सवर्धन एवं विकास हेतु अनेक संस्थाओं के स्थापना की षिक्षित समाज के निर्माण  में षिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। षिक्षित समाज का निमार्ण ही बाबू राव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए प्रबुद्ध एवं षिक्षित समाज तथा हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। ’’ 
    इस कार्यक्रम डाॅ. अरूण कुमार सोनी एस एम औदिच्य यू के नागार्च एस के तिवारी खेमचंद अहिरवार रविन्द्र तिवारी माधव नामदेव षत्रुध्न ठाकुर एस सी जैन श्री मति अनिता षुक्ला, रेखा चैरसिया, अमित श्रीवास गजराज सिंह प्रिंसी जैन अंजना नागार्च दीप्ति साहू मोहनी कोरी ज्योति श्रीवास्तव महेष पटेल सौरभ सेन चिन्तामन पटेल हरीराम पाठकर ममता ठाकूर सियारानी पाठकर सहित बडी संख्या में छात्रा एवं छात्राए उपस्थित थी अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन डाॅ अरूण कुमार सोनी ने किया।


Share:

SAGAR : सागर, रहली,मालथौन, बंडा ,देवरी में भाजपा और केसली में कांग्रेस समर्थित बना जनपद अध्यक्ष

SAGAR : सागर, रहली,मालथौन, बंडा ,देवरी में भाजपा और केसली में कांग्रेस समर्थित बना जनपद अध्यक्ष


सागर, 27 जुलाई 2022 त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन  के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रकिया आज से प्रारंभ हुई। आज 6 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव  शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए । प्रथम चरण में सागर जिले के सागर, रहली, केसली , मालथौन, बंडा ,देवरी जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए । इनमे केसली को छोड़कर बाकी पांचों में भाजपा के जीते।

सागर में सविता पृथ्वी सिंह बनी अध्यक्ष 


सागर जनपद पंचायत की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा सागर जनपद में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । सागर जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह निर्विरोध रूप से जनपद अध्यक्ष चुनी गई। वे दूसरी दफा अध्यक्ष बनी। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की भतीजी बहु है। इसी प्रकार जनपद पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती राजकुमारी सिंह कुशवाहा  निर्विरोध निर्वाचित हुई।निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा भी मौजूद रहे।


मालथौन में बुन्देलसिंह निर्विरोध बने


मालथौन जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री रोहित बमोरे द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु श्री बुंदेल सिंह को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। मालथौन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीला सिंह निर्वाचित हुई।

रहली में रश्मि कपस्या बनी अध्यक्ष
रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल, रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप तिवारी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें श्रीमती रश्मि कपासिया अध्यक्ष निर्वाचित हुई। रहली जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सविता भरत सिंह निर्वाचित हुई।


केसली में कांग्रेस की देवी बाई बनी अध्यक्ष
केसली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री कैलाश कुर्मी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें श्रीमती देवी बाई जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रेखा सुखदेव अरेले निर्वाचित हुई। निर्वाचित होने के बाद पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने बधाई दी ।

देवरी में दिखाया विनीत पटेरिया ने दम, उनकी पत्नी अनिता बनी अध्यक्ष


देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री सी.एल. वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री संजय दुबे के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया ।देवरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती प्रार्थना महेंद्र पटेल को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । यहां हुए चुनाव में अनिता पटेरिया को 16 वोट मिली।


बंडा में लोकेंद्र सिंह में जीते लोकेंद्र सिंह



बंडा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल शरण पटेल के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें श्री लोकेंद्र सिंह  लोधी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत बंडा के उपाध्यक्ष पद हेतु  श्री आयुष पांडे निर्वाचित हुए।

दूसरे चरण के निकायो में कल 28 जुलाई को चुनाव

जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के द्वितीय चरण में जिले में 28 जुलाई को बीना, राहतगढ़ ,खुरई , शाहगढ़ एवं जैसीनगर में निर्वाचन होगा।
Share:

पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निःर्देश

पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निःर्देश

सागर, 27 जुलाई 2022।पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निर्देष दिए गये है। भारत  में प्रतिदिन औसतन रूप से 415 लोगों की मत्यु हो रही है। वर्ष 2022 में माह जून तक भोपाल नगरीय पुलिस क्षेत्र में जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मृत हुए है। उनमें एक अध्ययन के अनुसार कुल सड़क दुर्घटनाओं में एक बड़ा हिस्सा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ घटित सड़क दुर्घटना का है। सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड, सेफ्टी के निर्देषानुसार दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालक ,द्वारा सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता के संबंध में निर्देषित किया गया है।
                                    
Share:

रहली जनपद अध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग★ कई वाहन गिरे, फुटपाथ पर बैठे दुकानदार हुए परेशान

  • रहली जनपद अध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग
★ कई वाहन गिरे, फुटपाथ पर बैठे दुकानदार हुए परेशान

सागर ।  सागर जिले की रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बवाल हो गया स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और हल्के बल का प्रयोग किया। इस दोराम बीच बाजार में भगदड़ मच गई। कई दुपहिया वाहन गिरे। वही फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों का सामान बिखरा गया। फल - सब्जी वाले उपद्रव के बाद अपना सामान समेटते नजर आए।





आज  जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के लिए यहां पर रश्मि सुरेश कपस्या और रचना मिंटू चौरा के नामांकन जमा हुए थे।  रचना मिंटू चौरा के पास समर्थक नहीं होने की वजह से उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया ।इसके बाद रश्मि सुरेश कपस्या का फार्म विधि मान्य पाया गया, एकमात्र दावेदार होने की वजह से उन्हें रहली जनपद पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था।  इसके बाद कुछ लोगों ने उपद्रव करने की कोशिश की जिस को देखते हुए पुलिस ने पहले लोगों को समझाइश दी और जब भीड़ नहीं मानी तो फिर उन्हें मजबूरन खदेड़ना पड़ा फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और सामान्य है।

 निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन जमा हुए थे जिसमें एक नामांकन समर्थक नहीं होने की वजह से रिजेक्ट हुआ है दूसरा विधि मान्य पाया गया था जिसके बाद एक ही फॉर्म होने की वजह से वह जनपद अध्यक्ष चुनी गई है । उपाध्यक्ष पद  पर सविता भरत सिंह सेमरा निर्विरोध निर्वाचित हुई। मौके पर मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक गोपाल भार्गव भी वह पहुचे और निर्विरोध जीते अध्यक्ष को बधाई दी। 


मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभकामनाएं
मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा की आज रहली जिला सागर के जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सुरेश कपास्या  एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सविता भरत सिंह को शुभकामनाएं।  सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से मुझे आशा और उम्मीद है कि वे ग्रामीण क्षेत्रो में शेष रहे विकास कार्यो को पूरी लगन और ईमानदारी के साथ शीघ्र पूर्ण करायेगे | आवास कुटीर के लक्ष्यों को शीघ्रता से पूर्ण करायेगे, कपिल धारा के कुए, खेत तालाब, तथा स्टाप डैम जैसे जल संग्रहण एवं जल संवर्धन की योजनाओं को बारिश समाप्त होते ही पूरा करवायेगे। जल-जीवन मिशन जैसी शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो के प्रत्येक घर में टोंटी से पानी दिया जाना है उन्हें भी पी.एच.ई. विभाग के साथ मिलकर पूर्ण करायेगे। 


शेष रहे बीपीएल परिवार एवं जिनके पास आवास नही है उनका  का पुन: सर्वे कर सूची में नाम जुड़वाँएगे | हमे यह प्रचंड विजय अपने जिम्मेवारी और कर्तव्यों का और अधिक एहसास दिलाती है, प्रदेश एवं केंद्र सरकार से जो भी सहयोग आपेक्षित होगा उसे मैं पूरा कराऊंगा। 
क्षेत्र की जनता का पुनः ह्रदय से आभार। 

Share:

डॉ गौर विवि: प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग के चार नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, शीघ्र ही प्रारम्भ होगी प्रवेश प्रक्रिया

डॉ गौर विवि: प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग के चार नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, शीघ्र ही प्रारम्भ होगी प्रवेश प्रक्रिया


सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी प्रारम्भ होगी. साथ ही  ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ और ‘ट्रेवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं. आल इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की स्वीकृति दे दी है. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में नए स्वीकृत पाठ्यक्रमों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने इंजीनियरिंग के दो नए पाठ्यक्रमों ‘कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग’ एवं ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ में प्रवेश दिए जाने की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट के दो नए पीजी पाठ्यक्रमों ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ तथा ‘ट्रेवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ में भी प्रवेश दिए जाने की भी रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग’ का सृजन किया जा चुका है. अभी इंजीनियरिंग के दो पाठ्यक्रमों से शुरुआत हो रही है. भविष्य में इंजीनियरिंग की अन्य शाखाओं के पाठ्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे.

 “यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के चार नए पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति मिली है. पर्यटन उद्योग की दृष्टि से बुंदेलखंड एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है. उत्तम स्वास्थ्य हमारे लिए अपरिहार्य है. कोरोना काल ने हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट की आवश्यकता महसूस कराई. विश्वविद्यालय में पहली बार इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं. रोजगार की दृष्टि से यह चारों ही पाठ्यक्रम महत्त्वपूर्ण हैं जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होंगे.”

प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति, डॉ. हरीसिंह गौर विवि, सागर     

प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्री भागवत ने बताया कि मैनेजमेंट के दोनों नए पीजी पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटों की स्वीकृति मिली है. आगामी अकादमिक सत्र से प्रवेश दिए जाने संबंधी आवश्यक तैयारी की जा रही है. ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग’ के प्रभारी निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग के दोनों यूजी पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटों की स्वीकृति मिली है जिसमें प्रवेश दिए जाने संबंधी आवश्यक तैयारी की जा रही है. बैठक में कुलसचिव संतोष सोहगौरा, निदेशक अकादमिक अफेयर्स प्रो. नवीन कानगो एवं प्रभारी मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित रहे.

 

 

 

 

Share:

यथार्थ को कला में ढालने से कहानी समकालीन बनती है : प्रो नीरज खरे

यथार्थ को कला में ढालने से कहानी समकालीन बनती है : प्रो नीरज खरे

सागर। समकालीन कहानी में यथार्थ और अखवार की ख़बर में यथार्थ में अंतर होता है, जो सीधे-सीधे कहा जाए वह सूचना या खबर है और यथार्थ को कला में ढालने से कहानी समकालीन बनती है। 90 के दशक में भूमंडलीकरण के बाद समाज में बहुत सारे परिवर्तन आए जिसने समाज को बदला और हिंदी कहानी को भी। यह बात बनारस से आए प्रोफेसर नीरज खरे ने डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय के हिंदी विभाग एवं वनमाली सृजन केंद्र, सागर के द्वारा आयोजित सृजन संवाद श्रृंखला के अंतर्गत समकालीन कहानी पाठ और प्रक्रिया विषय पर व्याख्यान देते हुए कही । 
इस दौरान विभाग की अक्ष्यक्ष प्रो चंदा बेन, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. अफरोज बेगम, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय, डॉ. अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. राजेंद्र यादव ने किया आभार डॉ. आशुतोष ने व्यक्त किया।
Share:

Archive