एक ही सिरिंज से 40 स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का मामला★ जिला टीकाकरण अधिकारी सस्पेंड, वेक्सीनेटर पर FIR दर्ज★ जिन बच्चों का हुआ वेक्सीनेशन उनके लिए गए ब्लड सेम्पिल
एक ही सिरिंज से लगा , अनेक छात्र छात्राओं को वैक्सीन का डोज★ वेक्सीनेटर के खिलाफ FIR दर्ज ,जिला टीकाकरण अधिकारी खिलाफ़ जांच की अनुशंसा
वैक्सीनेशन कार्य हेतु जो वैक्सीनेटर आया था, उसके द्वारा एक ही सिरिंज का उपयोग करके वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेटर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु उसका फोन बंद पाया गया।
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त अभिमत के आधार पर डॉ. राकेश रोशन, जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने हेतु संभाग आयुक्त के समक्ष अनुशंसा की गई है।
शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : डाॅ. मीना पिंपलापुरे
SAGAR : सागर, रहली,मालथौन, बंडा ,देवरी में भाजपा और केसली में कांग्रेस समर्थित बना जनपद अध्यक्ष
सागर, 27 जुलाई 2022 त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रकिया आज से प्रारंभ हुई। आज 6 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए । प्रथम चरण में सागर जिले के सागर, रहली, केसली , मालथौन, बंडा ,देवरी जनपद पंचायतों में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए । इनमे केसली को छोड़कर बाकी पांचों में भाजपा के जीते।
सागर जनपद पंचायत की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा सागर जनपद में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । सागर जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह निर्विरोध रूप से जनपद अध्यक्ष चुनी गई। वे दूसरी दफा अध्यक्ष बनी। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की भतीजी बहु है। इसी प्रकार जनपद पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती राजकुमारी सिंह कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित हुई।निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा भी मौजूद रहे।
मालथौन जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री रोहित बमोरे द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु श्री बुंदेल सिंह को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। मालथौन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीला सिंह निर्वाचित हुई।
देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री सी.एल. वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री संजय दुबे के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया ।देवरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती प्रार्थना महेंद्र पटेल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । यहां हुए चुनाव में अनिता पटेरिया को 16 वोट मिली।
बंडा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल शरण पटेल के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें श्री लोकेंद्र सिंह लोधी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत बंडा के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री आयुष पांडे निर्वाचित हुए।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के द्वितीय चरण में जिले में 28 जुलाई को बीना, राहतगढ़ ,खुरई , शाहगढ़ एवं जैसीनगर में निर्वाचन होगा।
पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निःर्देश
रहली जनपद अध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग★ कई वाहन गिरे, फुटपाथ पर बैठे दुकानदार हुए परेशान
- रहली जनपद अध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग
डॉ गौर विवि: प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग के चार नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, शीघ्र ही प्रारम्भ होगी प्रवेश प्रक्रिया
डॉ गौर विवि: प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग के चार नए
पाठ्यक्रम स्वीकृत, शीघ्र ही प्रारम्भ होगी प्रवेश प्रक्रिया
सागर.
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी प्रारम्भ होगी.
साथ ही ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल
मैनेजमेंट’ और ‘ट्रेवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे
हैं. आल इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), शिक्षा मंत्रालय, भारत
सरकार ने विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की स्वीकृति दे
दी है. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में नए स्वीकृत पाठ्यक्रमों को
लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने इंजीनियरिंग के दो नए पाठ्यक्रमों ‘कम्प्यूटर
साइंस एंड इंजीनियरिंग’ एवं ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ में
प्रवेश दिए जाने की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने
मैनेजमेंट के दो नए पीजी पाठ्यक्रमों ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ तथा
‘ट्रेवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ में भी प्रवेश दिए जाने की भी रूपरेखा तैयार करने
का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग’
का सृजन किया जा चुका है. अभी इंजीनियरिंग के दो पाठ्यक्रमों से शुरुआत हो रही है.
भविष्य में इंजीनियरिंग की अन्य शाखाओं के पाठ्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे.
“यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग और
मैनेजमेंट के चार नए पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति मिली है. पर्यटन उद्योग
की दृष्टि से बुंदेलखंड एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है. उत्तम
स्वास्थ्य हमारे लिए अपरिहार्य है. कोरोना काल ने हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर
मैनेजमेंट की आवश्यकता महसूस कराई. विश्वविद्यालय में पहली बार इंजीनियरिंग के
पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं. रोजगार की दृष्टि से यह चारों ही पाठ्यक्रम
महत्त्वपूर्ण हैं जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होंगे.”
प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति, डॉ. हरीसिंह गौर विवि,
सागर
प्रबंधन
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्री भागवत ने बताया कि मैनेजमेंट के दोनों नए पीजी पाठ्यक्रमों
में 60-60
सीटों की स्वीकृति मिली है. आगामी अकादमिक सत्र से प्रवेश
दिए जाने संबंधी आवश्यक तैयारी की जा रही है. ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग’ के
प्रभारी निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग के दोनों यूजी पाठ्यक्रमों
में 60-60
सीटों की स्वीकृति मिली है जिसमें प्रवेश दिए जाने संबंधी
आवश्यक तैयारी की जा रही है. बैठक में कुलसचिव संतोष सोहगौरा, निदेशक अकादमिक
अफेयर्स प्रो. नवीन कानगो एवं प्रभारी मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित
रहे.