जो वासना से मुक्त है वह दिगम्बर साधु है-- विरंजन सागर

जो वासना से मुक्त है वह दिगम्बर साधु है-- विरंजन सागर


सागर। गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर कटरा में नित्य धर्म सभा को संबोधित करते हुए छुल्लक विसौम्य सागर जी ने कहा कि जीवन भर पाप करने वाले व्यक्ति को मरण के बाद भी हम स्वर्गवासी कहते हैं, जबकि हमें नहीं पता होता कि वह स्वर्ग में है या नर्क में, वह व्यक्ति कैसा था उसका आचरण कैसा था इस बात से हमें मतलब नहीं होता, बल्कि हम कैसे हैं हम यह बात ध्यान में रखकर अपना धर्म निर्वाहन करते हैं। हम आर्य हैं और आर्य का अर्थ होता है अच्छे आचरण के साथ अच्छी सभ्य और मीठी भाषा का प्रयोग करना। अतः हम अपने संस्कारो और इंसानियत का परिचय देते हुए मरे हुए आदमी को स्वर्गवासी ही कहते हैं। उन्होंने भाषा के साथ आचरण को भी शुद्ध करने की बात कही। इसके उपरांत जनसंत विरंजन सागर जी ने उपदेश देते हुए कहा कि वासना के उतरने पर वस्त्र उतर जाते हैं, जो अपनी इन्द्रिय पर काबू पा लेते हैं, वो दिगम्बर हो जाते हैं। उन्होंने दिगम्बर का अर्थ बतलाते हुए कहा दिग और अम्बर अर्थात जिनकी दिशाएं ही वस्त्र होती हैं । गृहस्त इंसान वस्त्र इसलिए पहनता है कि उसका शरीर वासना से भरा है और जो वासना से मुक्त है वह दिगम्बर साधु है। उन्होंने उपसर्ग और परिसह में अंतर बतलाते हुए कहा परिसह वह है। जिसमे स्वयं के द्वारा स्वयं को कष्ठ होता है जैसे अपने हाँथ से ही अपने पैर को  सुई का चुभाना। जबकि अकस्मात पीड़ा, तूफान, पानी, ओलावृष्टि, चोट लगना ये सब उपसर्ग है। इन सब चीजों में समता भाव रखना ही व्यक्ति का धर्म है। 

उन्होंने कहा पाप अंधकार की और तो पुण्य प्रकाश की और ले जाता है। अतः जीवन मे अधिक से अधिक अच्छे कार्य कर मानवता की सेवा करें और धर्म ध्यान जैसे पुनीत कार्यो में अग्रसर होकर मानव जीवन को सफल बनायें।आज की सभा मे मुनि श्री को शास्त्र देने का अवसर प्रेम चन्द्र गुप्ता जी को प्राप्त हुआ।। प्रवचन उपरांत मुनि श्री के गृहस्त जीवन के चाचा सेठ प्रेमचन्द्र जी जैन के देहावसान पर समस्त उपस्तिथ समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।। आज की सभा का संचालन अशोक पिडरुआ ने किया।
Share:

गुरु के सम्मान में आयोजित हुई व्यास पूजा ,संस्कारों का ज्ञान कराने

गुरु के सम्मान में आयोजित हुई व्यास पूजा ,संस्कारों का ज्ञान कराने 


सागर। पर्ल पब्लिक स्कूल में हिंदू संस्कृति और संस्कारों का ज्ञान कराने और भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य आज भारतीय शिक्षण मंडल सागर इकाई के द्वारा व्यास पूजा का आयोजन किया गया । 
पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल जो कि एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है उसके संचालक श्री धर्मेंद्र शर्मा जी अपने विद्यालय में पाश्चात्य संस्कृति को रोकने और हिंदू संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा दीक्षा देने के लिए भारतीय शिक्षण मंडल के साथ एक गुरु शिष्य के बीच व्यास पूजा का आयोजन प्रातः 9:00 स्कूल परिसर में आयोजित किया । इस आयोजन में प्रमुख वक्ता के रूप में श्री सुनील देव जी, प्रांत कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत, मुख्य अतिथि श्री मनीष वर्मा जी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग, विशिष्ट अतिथि श्री संजय पाठक जी, सह प्रांत मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल, श्री संतोष  सागोरा जी, कुलसचिव डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, प्रमुख रूप से उपस्थित हुए ।

  कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों ने सरस्वती पूजन और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया जिसके साथ पर्ल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीतमय सरस्वती वंदना का गायन किया। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान भारतीय शिक्षण मंडल के श्री जयंत दुबे, श्री अनुराग ब्रिजपुरिया, श्री कैलाश तिवारी एवं अन्य सदस्यों और छात्र छात्राओं द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार किया गया।


कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में श्रीमती क्लिम राय जी ने भारतीय शिक्षण मंडल के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्री संजय पाठक जी ने अपने वक्तव्य में गुरु और शिष्य के बीच गुरु में गुरु तत्व और शिष्य में विद्या अर्जन करने के लिए श्रद्धा भाव होने पर बल दिया तथा श्रद्धा से कैसे एक छात्र एक अच्छा शिष्य, शिक्षक और गुरु बन सकता है और देश का समाज का कैसे कल्याण कर सकता है ।  ततपश्चात श्री संतोष सागौरा जी ने विद्यार्थियों के बीच अपनी बात बड़े सरल तरीके से रखते हुए बताया कि किस तरह विद्यार्थी उच्च शिक्षा में आकर अपने जीवन को संस्कारों सुरक्षित और पोषित कर सकता है और कैसे उच्च शिक्षा में आकर उसे अपने संस्कारों की सुरक्षा करनी होती है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष वर्मा जी  ने विद्यार्थियों को और उपस्थित शिक्षकों को चाणक्य और चंद्रगुप्त का उदाहरण देकर गुरु शिष्य परंपरा का महत्व समझाया और बताया कि चंद्रगुप्त कैसे विजय यात्रा में कवच जीत कर लाए और उसके पश्चात उन्हें चाणक्य के द्वारा उस कवच को लाने के पीछे जो भाव था उस भाव के द्वारा विद्यार्थियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बात कही।

प्रमुख वक्ता श्री सुनील देव जी ने विधार्थियों को भारतीय संस्कृति और भारतीय मनीषियों द्वारा किए गए आविष्कारों द्वारा विश्व कल्याण की भावना रखते हुए भारत की विश्व को उपलब्धियो की देन को अनेकों उदाहरणों सहित समझाया , उन्होंने बताया कि जिसे हम पाइथागोरस प्रमेय के नाम से जानते हैं वह भी कई वर्ष पूर्व हमारे भारतीय मनीषी द्वारा ही रचित की गई है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि भारत के गौरवशाली इतिहास को उसके सही स्वरूप में विद्यार्थियों तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे इस देश का हर एक विद्यार्थी और नागरिक अपने आप में गर्व महसूस कर सकें और अपने देश के प्रति सम्मान एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो सके और अपने देश के विकास को अग्रसर करते हुए अपने राष्ट्र को उन्नत राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर सकें ।

कार्यक्रम में  भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत सह प्रमुख पंडित श्री कैलाश तिवारी, जिला संयोजक श्री सोनिक नामदेव जी, युवा आयाम प्रमुख श्री महेंद्र सिंह, श्री अनुराग ब्रिजपुरिया , देवकी नंदन,श्री जयंत दुबे जी, श्रीमती क्लिम राय उपस्थित रही कार्यक्रम का संयोजन बीटी कॉलेज के प्राचार्य श्री राजू टंडन जी ने किया और मंच का संचालन करते हुए सभी विद्यार्थियों को भविष्य में शिक्षा का महत्व और अपने संस्कार और संस्कृति को स्वीकार करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया ।
अंत मे विधालय संचालक धर्मेंद्र शर्मा जी ने समस्त अतिथियो का आभार प्रकट माना।


Share:

डॉ.चौरसिया 13 वीं एशियन क्रिमिनालाजीकल सोसायटी कांफ्रेंस में सम्मानित


डॉ.चौरसिया 13 वीं एशियन क्रिमिनालाजीकल सोसायटी कांफ्रेंस में सम्मानित



सागर। गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी, गांधीनगर एवं एशियन किरीमिनोलाजिकल सोसायटी, मकाऊ दृवारा "इमर्जिंग ट्रेंड्स इन टेक्नोलॉजी एंड इटस इम्पेक्ट आन ला, क्रिमिनल जस्टिस एंड पब्लिक पालिसी" विषय पर 13 वीं एशियन किरमिनोलाजिकल सोसायटी कांफ्रेंस का आयोजन 20-23 जुलाई , गांधीनगर में किया गया, जिसमें डॉ मुकेश कुमार चौरसिया, व्याख्याता,अपराधशास्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर को तकनीकी सत्रों में अध्यक्षता करने हेतु आमंत्रित किया गया। डॉ चौरसिया ने कांफ्रेंस में विभिन्न तकनीकी सत्रों में अध्यक्षता /पेनल चेयर की जिनके प्रमुख बिषय थे, इमर्जिंग ट्रेंड्स इन क्राईम एण्ड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक टेक्नोलॉजी फोरेंसिक साइंस एंड पब्लिक पालिसी, फायनेन्शियल फ्राडस इन सायबर स्पेस।

 इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया को एशियन किरमिनोलाजिकल सोसायटी,मकाऊ द्वारा पेनल चेयर हेतु सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश से आए लगभग 400 विद्वानों ने सहभागिता की एवं जिसमें 315 शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया ने अपराधशास्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विधार्थी मिस प्रेरणा पडेलिया व मिस दीप्ति वाटस मराठा के साथ " सायबर क्राइम अगेंस्ट वूमन एण्ड चिल्ड्रन इन सायवर स्पेस" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मित्रों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं।

Share:

स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड-2022 में इंप्लीमेंटेड सॉल्यूशन कैटेगरी में सागर बना विजेता

स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड-2022 में इंप्लीमेंटेड सॉल्यूशन कैटेगरी में सागर बना विजेता



सागर 26 जुलाई 2022। यूनाइटेड नेशंस इंडिया, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए), नीति आयोग, अटल इनोवेशन मिशन, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, असिस टेक फाउंडेशन एवं बेसिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड-2022 प्रतियोगिता का आयोजन भारत में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। मंगलवार को आए इस अवार्ड प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों में सागर स्मार्ट सिटी को इंप्लीमेंटेड सॉल्यूशन कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस अवार्ड प्रतियोगिता में सागर स्मार्ट सिटी ने "पॉलिसी एंड गवर्नेंस" थीम के अंतर्गत भाग लिया था। स्मार्ट इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन को विकसित करने के आधार पर इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सागर स्मार्ट सिटी का चयन जून में हुआ। इसके पश्चात द्वितीय चरण में चयन और फिर प्रेजेंटेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। 21 जुलाई को सागर स्मार्ट सिटी से इस अवार्ड के लिए तैयार किए गए प्रेजेंटेशन को  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, एनआईयूए, यूएन- हैबिटेट इंडिया, सीबीएम इंटरनेशनल, थिंकवेल लैब्स, वर्ल्ड इकोनामिक फोरम, आईआईटी रुड़की के प्रतिनिधि एवं एक्सपर्ट्स वाले जूरी मेंबर्स के समक्ष सागर स्मार्ट सिटी कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता ने प्रस्तुत किया। इस अवार्ड प्रतियोगिता के तहत भारतीय शहरों में सागर स्मार्ट सिटी को भी अधिक सुलभ और सभी के लिए समावेशी बनाने के लिए तकनीकी समाधानों को अपनाकर विशेषतः विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों के लिए समावेशी, सुलभ, सुरक्षित और बेहतर शहर विकसित करने के लिए स्मार्ट नवाचारों, विचारों, तकनीकी समाधानों आदि को समाहित कर किए गए कार्यों के लिए विनर घोषित किया गया। 

ये थे प्रतियोगिता के प्रमुख विषय क्षेत्र:
पॉलिसी एंड गवर्नेंस, मोबिलिटी एंड ट्रांसपोर्टेशन, हेल्थ एंड सेनिटेशन, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन, डिसएग्रीगेटेड डाटा कलेक्शन/ डाटा मैनेजमेंट आदि।

सागर स्मार्ट सिटी ने पॉलिसी एंड गवर्नेंस सहित उक्त विषयों के तहत शहर विकास के लिए किए गए विभिन्न इनोवेटिव कार्यों के आधार पर इस अवार्ड में सहभागिता की थी। इस अवार्ड प्रतियोगिता की इंप्लीमेंटेड सॉल्यूशन कैटेगरी  में शीर्ष विजेताओं में शामिल सागर स्मार्ट सिटी के लिए अवार्ड के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने कार्यों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। साथ ही विशेषज्ञों (व्यक्तियों और संगठनों) द्वारा परामर्श और तकनीकी सहायता भी प्राप्त होगी।
Share:

मकरोनिया नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

मकरोनिया नगरपालिका के  निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

 
सागर।  नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया  के समक्ष आज मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 11 वृंदावन वार्ड से नव निर्वाचित निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव द्वारा आज अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर विधायक श्री लारिया द्वारा नव निर्वाचित पार्षद किरन सोनू यादव का फूलमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया।

 नव निर्वाचित पार्षद किरन सोनू यादव ने बताया कि भाजपा की नीति रीति, सिद्धांतो से प्रभावित होकर आज भाजपा परिवार में अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा परिवार में शामिल हुये।
Share:

राज्य सरकार प्रति वर्ष बिजली पर दे रही है 22 हजार करोड़ रुपये की किसानों को सब्सिडी : मंत्री गोपाल भार्गव




राज्य सरकार प्रति वर्ष बिजली पर दे रही है 22 हजार करोड़ रुपये की किसानों को सब्सिडी : मंत्री गोपाल भार्गव


सागर, 25 जुलाई 2022
प्रदेश सरकार प्रति वर्ष बिजली पर 22 हजार करोड़ रुपये की  सब्सिडी देकर किसानों के लिए बिजली उपलब्ध करा रही है। जिससे सिंचाई में कोई्र दिक्कत न हो। आज हमारा जीवन बिजली पर इस प्रकार निर्भर हो गया है कि बिजली के बिना जीवन अधूरा लगता है। बिजली और प्रगति एक दूसरे के पूरक है। इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें और समय पर बिजली बिलों को अदा करें। । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में ऊर्जा विभाग एवं एनटीपीसी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित उज्जवल  भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।


 लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने की हर संभव प्रयास किए जाएं और बिजली विभाग के द्वारा दिए जाने वाले बिलों का समय सीमा में भुगतान करें ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हैं ,उसी प्रकार हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहकर बिजली के बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी के रूप में प्रदान करती है।


 उन्होंने कहा कि पहले हमने बिजली की कमी के बहुत बुरे दिनों को देखा है ऐसा भविष्य मेंं  न हो इसके लिए हमें सचेत रहना होगा।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज हमारा देश एवं प्रदेश बिजली के कारण ही तरक्की कर रहा है और बिजली का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है जिससे हमारा प्रदेश अन्य  प्रदेशों को बिजली उपलब्ध करा रहा है ।


उन्होंने कहा कि आज देश में एवं प्रदेश में बिजली का उत्पादन सर प्लस में है पिछले 8 वर्षों में बिजली का उत्पादन लगभग 70 प्रतिषत  बढ़ा है जोकि गर्व की बात है ।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों कोयले संकट को हमारी सरकार ने आसानी से निराकरण करते हुए भरपूर मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया और बिजली संकट उत्पन्न नहीं होने दिया।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि किसान भाई अपने  खेतों में सौर ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगाएं जिससे उनको पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त  होगी और अपनी खेती करने के साथ-साथ अधिक बिजली को 3 रूपया 67 पैसे की प्रति यूनिट की दर से सरकार को विक्रय भी कर सकेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सौर ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने के लिए विभाग ने को कुसुंम अ एवं कुसुम स योजना प्रारंभ की है जिसमें सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।अधीक्षण अभियंता श्री योगेश सिंघई  ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

Share:

नए बस स्टैंड और गर्ल्स डिग्री कालेज के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

नए बस स्टैंड और गर्ल्स डिग्री कालेज  के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने 

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने नए आरटीओ के पास लगभग 7 एकड़ में बन रहे नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, यह बस स्टैंड शहर का सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड होगा जिसमें लगभग 92 बसों का स्टॉपेज एक साथ हो सकेगा, ड्राइवर कंडक्टर के लिए यहां पर रुकने के लिए अलग से व्यवस्था होगी,एक अच्छे व्यवस्थित रैन बसेरे का निर्माण किया जाएगा जहां रात्रि में यात्रीगण रुक सकेंगे उल्लेखनीय है कि शहर में दो नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं एक भोपाल रोड स्थित है और दूसरा नए आरटीओ के पास है,इनकी संयुक्त लागत लगभग 23 करोड रुपए हैं दोनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और मार्च 2023 तक दोनों बस स्टैंड पूर्ण होकर जनता के लिए समर्पित हो जाएंगे।

विधायक जैन ने कहा कि एक अच्छा गुणवत्ता युक्त कार्य हम समय सीमा में पूर्ण करके देंगे जो शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा इन बस स्टैंडो के निर्माण से शहर में बसों की आवाजाही बंद हो जाएगी और ट्राफिक काफी व्यवस्थित हो जाएगा तथा शहर के विस्तार की दृष्टि से भी यह अत्यधिक उपयोगी साबित होंगे इसके निर्माण से इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमने शहर में यातायात सुविधा की दृष्टि से सिटी बस का भी टेंडर कर दिया है जिसमें रूट निर्धारण लगभग तय हो गया है जनता को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह भी एक बहुत ही कारगर कदम है जहां काफी रियायती  मूल्य पर लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध होगा, इससे जो हमारा शहर विस्तार हो रहा है उसमें लोगों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी।

विधायक शैलेंद्र जैन ने नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के नवीन भवन का किया निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन ने नवनिर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व, पी आई यू द्वारा शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कर इसे महाविद्यालय को हैंडोवर किया था परंतु कुछ ही समय में इसकी कमियां उजागर होने लगी हैं इसकी जानकारी प्राप्त होने पर विधायक जैन ने अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया, उन्होंने पाया कि भवन में दीवारों पर अनेकों दरारें आ गई हैं और सीपेज से भवन में सीढन आ रही है, जगह जगह दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है, प्रेयर हॉल की फ्लोर टाइल्स उखड़ गई है इसके निरीक्षण उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदार का शेष भुगतान पूर्णता रोक दिया जाए और अभिलंब इस निर्माण कार्य को ठीक ढंग से व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ किया जाए और इसमें मूल कारण का पता करके की किस कारण से यह अनियमितताएं हुई हैं उस का स्थाई समाधान किया जाए ताकि भविष्य में यह भवन व्यवस्थित बना रहे।

 उन्होंने दूरभाष पर ठेकेदार को भी कार्य के मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बाजू में ही बन रही गर्ल्स कॉलेज की एक और नवीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इला तिवारी विनय मलैया एस डी ओ ईशांत श्रीवास्तव प्रशांत जैन नीरज यादव संतोष पांडे संजय खरे उपस्थित थे।

Share:

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक किया गया

स्वर्णकार  नारी शक्ति मंच द्वारा शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक किया गया



सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के महिला संगठन स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के तत्वाधान में आज  सोमवार श्रवण मास के शुभ अवसर पर समाज की सैकड़ों महिलाओं ने सागर जिले में पर्याप्त वर्षा हेतु रूद्र अभिषेक एवम रूद्री निमार्ण का धार्मिक आयोजन समाज के देव धनुष धारी मन्दिर चकराघाट पर आयोजित किया गया। 


जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती रोली सोनी, वर्षा सोनी, मधु सोनी, नैनसी सोनी, रक्षा सोनी , डाली सोनी, साधना सोनी, लाली सोनी, गीता सोनी, अलका सोनी, नीलम सोनी, अलका आर्य, रजनी सोनी, तारा सोनी, ज्योति सोनी ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया।
Share:

Archive