Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

मकरोनिया नगरपालिका के  निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

 
सागर।  नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया  के समक्ष आज मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 11 वृंदावन वार्ड से नव निर्वाचित निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव द्वारा आज अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर विधायक श्री लारिया द्वारा नव निर्वाचित पार्षद किरन सोनू यादव का फूलमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया।

 नव निर्वाचित पार्षद किरन सोनू यादव ने बताया कि भाजपा की नीति रीति, सिद्धांतो से प्रभावित होकर आज भाजपा परिवार में अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा परिवार में शामिल हुये।
Share:

राज्य सरकार प्रति वर्ष बिजली पर दे रही है 22 हजार करोड़ रुपये की किसानों को सब्सिडी : मंत्री गोपाल भार्गव




राज्य सरकार प्रति वर्ष बिजली पर दे रही है 22 हजार करोड़ रुपये की किसानों को सब्सिडी : मंत्री गोपाल भार्गव


सागर, 25 जुलाई 2022
प्रदेश सरकार प्रति वर्ष बिजली पर 22 हजार करोड़ रुपये की  सब्सिडी देकर किसानों के लिए बिजली उपलब्ध करा रही है। जिससे सिंचाई में कोई्र दिक्कत न हो। आज हमारा जीवन बिजली पर इस प्रकार निर्भर हो गया है कि बिजली के बिना जीवन अधूरा लगता है। बिजली और प्रगति एक दूसरे के पूरक है। इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें और समय पर बिजली बिलों को अदा करें। । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में ऊर्जा विभाग एवं एनटीपीसी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित उज्जवल  भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।


 लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने की हर संभव प्रयास किए जाएं और बिजली विभाग के द्वारा दिए जाने वाले बिलों का समय सीमा में भुगतान करें ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हैं ,उसी प्रकार हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहकर बिजली के बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी के रूप में प्रदान करती है।


 उन्होंने कहा कि पहले हमने बिजली की कमी के बहुत बुरे दिनों को देखा है ऐसा भविष्य मेंं  न हो इसके लिए हमें सचेत रहना होगा।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज हमारा देश एवं प्रदेश बिजली के कारण ही तरक्की कर रहा है और बिजली का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है जिससे हमारा प्रदेश अन्य  प्रदेशों को बिजली उपलब्ध करा रहा है ।


उन्होंने कहा कि आज देश में एवं प्रदेश में बिजली का उत्पादन सर प्लस में है पिछले 8 वर्षों में बिजली का उत्पादन लगभग 70 प्रतिषत  बढ़ा है जोकि गर्व की बात है ।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों कोयले संकट को हमारी सरकार ने आसानी से निराकरण करते हुए भरपूर मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया और बिजली संकट उत्पन्न नहीं होने दिया।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि किसान भाई अपने  खेतों में सौर ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगाएं जिससे उनको पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त  होगी और अपनी खेती करने के साथ-साथ अधिक बिजली को 3 रूपया 67 पैसे की प्रति यूनिट की दर से सरकार को विक्रय भी कर सकेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सौर ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने के लिए विभाग ने को कुसुंम अ एवं कुसुम स योजना प्रारंभ की है जिसमें सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।अधीक्षण अभियंता श्री योगेश सिंघई  ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

Share:

नए बस स्टैंड और गर्ल्स डिग्री कालेज के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

नए बस स्टैंड और गर्ल्स डिग्री कालेज  के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने 

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने नए आरटीओ के पास लगभग 7 एकड़ में बन रहे नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, यह बस स्टैंड शहर का सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड होगा जिसमें लगभग 92 बसों का स्टॉपेज एक साथ हो सकेगा, ड्राइवर कंडक्टर के लिए यहां पर रुकने के लिए अलग से व्यवस्था होगी,एक अच्छे व्यवस्थित रैन बसेरे का निर्माण किया जाएगा जहां रात्रि में यात्रीगण रुक सकेंगे उल्लेखनीय है कि शहर में दो नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं एक भोपाल रोड स्थित है और दूसरा नए आरटीओ के पास है,इनकी संयुक्त लागत लगभग 23 करोड रुपए हैं दोनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और मार्च 2023 तक दोनों बस स्टैंड पूर्ण होकर जनता के लिए समर्पित हो जाएंगे।

विधायक जैन ने कहा कि एक अच्छा गुणवत्ता युक्त कार्य हम समय सीमा में पूर्ण करके देंगे जो शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा इन बस स्टैंडो के निर्माण से शहर में बसों की आवाजाही बंद हो जाएगी और ट्राफिक काफी व्यवस्थित हो जाएगा तथा शहर के विस्तार की दृष्टि से भी यह अत्यधिक उपयोगी साबित होंगे इसके निर्माण से इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमने शहर में यातायात सुविधा की दृष्टि से सिटी बस का भी टेंडर कर दिया है जिसमें रूट निर्धारण लगभग तय हो गया है जनता को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह भी एक बहुत ही कारगर कदम है जहां काफी रियायती  मूल्य पर लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध होगा, इससे जो हमारा शहर विस्तार हो रहा है उसमें लोगों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी।

विधायक शैलेंद्र जैन ने नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के नवीन भवन का किया निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन ने नवनिर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व, पी आई यू द्वारा शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कर इसे महाविद्यालय को हैंडोवर किया था परंतु कुछ ही समय में इसकी कमियां उजागर होने लगी हैं इसकी जानकारी प्राप्त होने पर विधायक जैन ने अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया, उन्होंने पाया कि भवन में दीवारों पर अनेकों दरारें आ गई हैं और सीपेज से भवन में सीढन आ रही है, जगह जगह दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है, प्रेयर हॉल की फ्लोर टाइल्स उखड़ गई है इसके निरीक्षण उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदार का शेष भुगतान पूर्णता रोक दिया जाए और अभिलंब इस निर्माण कार्य को ठीक ढंग से व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ किया जाए और इसमें मूल कारण का पता करके की किस कारण से यह अनियमितताएं हुई हैं उस का स्थाई समाधान किया जाए ताकि भविष्य में यह भवन व्यवस्थित बना रहे।

 उन्होंने दूरभाष पर ठेकेदार को भी कार्य के मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बाजू में ही बन रही गर्ल्स कॉलेज की एक और नवीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इला तिवारी विनय मलैया एस डी ओ ईशांत श्रीवास्तव प्रशांत जैन नीरज यादव संतोष पांडे संजय खरे उपस्थित थे।

Share:

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक किया गया

स्वर्णकार  नारी शक्ति मंच द्वारा शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक किया गया



सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के महिला संगठन स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के तत्वाधान में आज  सोमवार श्रवण मास के शुभ अवसर पर समाज की सैकड़ों महिलाओं ने सागर जिले में पर्याप्त वर्षा हेतु रूद्र अभिषेक एवम रूद्री निमार्ण का धार्मिक आयोजन समाज के देव धनुष धारी मन्दिर चकराघाट पर आयोजित किया गया। 


जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती रोली सोनी, वर्षा सोनी, मधु सोनी, नैनसी सोनी, रक्षा सोनी , डाली सोनी, साधना सोनी, लाली सोनी, गीता सोनी, अलका सोनी, नीलम सोनी, अलका आर्य, रजनी सोनी, तारा सोनी, ज्योति सोनी ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया।
Share:

ऑटो रिक्शा में छुटा बेग, सीसीटीवी के जरिये तलाशाऑटो, सुरक्षित मिला बेग

ऑटो रिक्शा में छुटा बेग, सीसीटीवी के जरिये तलाशाऑटो, सुरक्षित मिला बेग

सागर। सागर में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो रहे है।  आज  एक ऑटो रिक्शा में बेग  छूटने पर पुलिस ने उसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश कर युवक को बेग वापिस दिलाया। आज लगभग 4:00 बजे अभिमन्यु दुबे सीसीटीवी कंट्रोल सागर में घबराए हुए आए उन्होंने बताया कि मेरा बैग ऑटो में छूट गया है मैं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से ऑटो में बैठकर कटरा उतरा था बैग में मेरा लैपटॉप एवं सारे शैक्षणिक दस्तावेज हैं ।मैं एग्जाम देकर इंदौर से लौट रहा था। जिसके कारण मेरा यह सारा जरूरी सामान बैग में है ।प्लीज मेरी मदद कीजिए ।


सीसीटीवी कंट्रोल में उपस्थित उपनिरीक्षक आर के एस चौहान आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति ने तुरंत ऑटो को सीसीटीवी में सर्च किया तो अभिमन्यु ऑटो में बैठते दिख गए आगे के केमरों में सर्च किया परंतु ऑटो का नंबर क्लियर नहीं हुआ तब सीसीटीवी स्टाफ अभिमन्यु की अत्यंत आवश्यक दस्तावेज एवं लैपटॉप का ध्यान रखते हुए रेलवे स्टेशन साथ में गए ।वहां पर बहुत सारे ऑटो चालकों से उक्त ऑटो की फ़ोटो दिखाकर  पूछताछ की । रेल्वे स्टेशन पर  शाहिद खान नाम के ऑटो ड्राइवर मिले जिन्होंने सिर्फ फोटो देखकर ऑटो पहचान लिया एवं ऑटो ड्राइवर के घर  लेकर गए जहां  बैग ऑटो में वैसा का वैसा रखा मिल गया ऑटो ड्राइवर द्वारा वापस दे दिया गया बैग में अभिमन्यु का लैपटॉप एवं सभी शैक्षणिक दस्तावेज चेक करने पर सही पाया ।बेग मिलने पर अभिमन्यु दुबे द्वारा सीसीटीवी स्टाफ एवं सागर पुलिस का आभार प्रगट कर  बहुत धन्यवाद दिया
Share:

कलेक्टर दिलाएंगे महापौर और पार्षदों को शपथ★ तीन माह के भीतर नही ली शपथ तो मानी जायेगी खाली सीट

कलेक्टर दिलाएंगे महापौर और पार्षदों को शपथ
★ तीन माह के भीतर नही ली शपथ तो मानी जायेगी खाली सीट

सागर, 25 जुलाई-2022। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले के नगरपालिक निगम के निर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकृत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को महापौर एवं पार्षदों के प्रथम सम्मिलन में प्रावधान अनुसार शपथ ग्रहण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम में नगरपालिक निगम के महापौर तथा प्रत्येक पार्षद को निगम के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना होगा। यदि नगरपालिक निगम का महापौर या पार्षद शपथ नहीं लेता है, तो यह समझा जायेगा। कि ऐसे महापौर और पार्षद ने अपना पद ग्रहण नहीं किया है।
श्री सिंह ने बताया है कि संभागीय आयुक्त की अनुमति के बगैर यदि कोई महापौर या पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से 3 माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वमेव ही रिक्त हुआ समझा जाएगा।       
Share:

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन★ तथाकथित गीतकार मनोज मुंतशिर पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

★ तथाकथित गीतकार मनोज मुंतशिर पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज 

सागर। बीते दिनों एक अखबार में प्रकशित लेख के माध्यम से गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज एवम क्षत्रियों के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु जी के अपमान और उनके संदर्भ में मिथ्यात्मक लेख करने को लेकर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के तत्वधान में सागर कलचुरि कलार समाज के वरिष्ठों एवम युवाओं ने पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपकर मनोज मुंतशिर पर कार्यवाही करते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की 
ज्ञापन में कहा गया है की मनोज मुंतशिर ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के संदर्भ में मिथ्यात्मक लेख कर उनका अपमान करते हुए दुष्ट जैसे शब्दों का प्रयोग किया है मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय कलकुरी एकता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने बताया की उल्लेखित लेख से पूरे समाज में रोष व्याप्त है मनोज मुंतशिर ने हमारी धार्मिक और वर्ग संगत सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है इसलिए उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होना परम आवश्यक है भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी धार्मिक वर्गीय मान्यताओं को मानने और धार्मिक रीति से उनकी उपासना का अधिकार है, यदि कोई भी इसका अनादर करता है तो यह भारतीय दण्ड विधान के अनुसार अपराध है। बीते कई दिनों से लगातार कुछ लोग पौराणिक प्रसंगों को आधार बनाकर ब्राह्मण - क्षत्रिय विवाद में मिथ्यात्मक बयान बाजी कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की नकारात्मक छवि बना रहे है जबकि भगवान सहस्त्रबाहु जी भी उन्ही पौराणिक मान्यताओं में भगवान विष्णु के सुुुदर्शन अवतार माने गए है  वर्गो के बीच नफरत पैदा करनेे वाले लोगों की जांच होना चाहिए।

इस मौके पर कलार समाज के वरिष्ठ पंकज मुखरया, अनिल चौकसे, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, राकेश राय, राजेश राय, बलराम राय, शैलेंद्र राय, अजीत चौकसे, मनोज राय, निक्की राय, शुभम राय, गोविंद राय, रोशन राय, नरेश राय, सहित सागर कलचुरी कलार समाज के अनेकों स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
Share:

भारतीय जैन संघटना की बैठक में अनेक निर्णय हए

भारतीय जैन संघटना की बैठक में अनेक निर्णय हए

सागर। भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर की मासिक बैठक णमोकार मंत्र के साथ शुरू की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव  सुकमाल जैन नैनधरा एवं मकरोनिया चैप्टर के अध्यक्ष कमलेश चौधरी के द्वारा की गई। जिसमें निम्न विषयों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए.
(1) 3 अगस्त 2022,बुधवार को  नेत्र शिविर का आयोजन किया जावेगा।
 (2) अगस्त 2022  में वृक्षारोपण एवं तीर्थ वंदना का कार्यक्रम
(3) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं भारतीय जैन संघटना के संस्थापक आदरणीय श्रीमान शांतिलाल जी मुत्था जी के जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन
 (4) 28 अगस्त 22 को  *स्वास्थ्य शिविर का आयोजन* किया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा चेस्ट, श्वास रोग, नेत्र विशेषज्ञ, डेंटिस्ट, पैथोलॉजिस्ट द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जावेगा.
 (5) पर्यूषण पर्व पर मकरोनिया के सभी मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
(6) मकरोनिया में तीन मंदिरों में पूज्य माताजी के चातुर्मास हो रहे हैं वहां समस्त कार्यक्रमों में भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर के सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।

ये रहे मौजूद
बैठक में जिला सचिव श्री सुकमाल नैनधरा, जिला कोषाध्यक्ष संजय  दिवाकर जिला संयोजक एड. कमलेश नायक, जिला संयोजक मनोज  सक्सेज, मार्गदर्शक प्रोफ़ेसर अमर चंद  जैन, मार्गदर्शक केसी जैन कुंडलपुर बाले, चैप्टर अध्यक्ष कमलेश चौधरी सीएमओ, उपाध्यक्ष अजित  जैन 'बैंक', सचिव सुनील 'शिक्षक' शाहगढ़, कोषाध्यक्ष शांत कुमार जैन बैंक,  सचिव मनोज  भायजी, सह सचिव हेम चंद  जैन शिक्षक, सांस्कृतिक मंत्री:- अरविंद  जैन एमआर, धर्मेंद्र  जैन नैनधरा ,संजीव  जैन सुनील स्टेशनरी, राजेश  मलैया, राजेश जैन शिक्षक मालथौन ,महेंद्र  जैन मुनीम सा सहित बड़ी संख्या में सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चैप्टर सचिव सुनील जैन 'शिक्षक' शाहगढ़ ने किया।
Share:

Archive