Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का 8 अगस्त को★ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा निकाली जाएगी

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का  8 अगस्त को★ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा निकाली जाएगी सागर । श्रवण मास के अंतिम सोमवार पर 8 अगस्त को तुलसी फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा l इस संबंध में तुलसी फाउंडेशन सागर कावड़ यात्रा के संयोजक एवं क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़...
Share:

रहली जनपद को मिले 81 उपसरपंच● 14 पंचायतों में विभिन्न करणवश नही हो सका निर्वाचन

रहली जनपद को मिले 81  उपसरपंच● 14 पंचायतों में विभिन्न करणवश नही हो सका निर्वाचन रहली ।। जनपद निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत जनपद सदस्य, सरपंच,पंच, जिला सदस्य के बाद उपसरपंच पद पर मतदान हुआ जिसमें सभी पंचों ने मतदान किया तथा हर पंचायत को एक नया उपसरपंच मिला है जानकारी के मुताबिक 95 पंचायतों में उपसरपंच की प्रक्रिया होनी थी 4 पंचायते समनापुर कला,इमलिया,जूना,गोरई के चुनाब स्थगित किये गए यहाँ समर्थक ना मिलने के कारण चुनाव नहीं हो सका जबकि...
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह और गोविंद राजपूत ने सीखा एक दूसरे से चुनाव प्रबंधन.....

मंत्री भूपेन्द्र सिंह और गोविंद राजपूत ने सीखा एक दूसरे से चुनाव प्रबंधन..... सागर। मध्यप्रदेश के दो कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत ने एक दूसरे से चुनावी प्रबंधन सीखा है। यह बात आज नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरनिगम चुनाव में मिली जीत के बाद आयोजित आभार सभा को सम्बोधन के दौरान बताई। सागर की जनता का भरोसा न टूटे, संकल्प-पत्र को गीता की तरह मानकर काम करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय निकायों के अधिकार बढाएंगे...
Share:

कॉमनवैल्थ फूड फीचर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे सागर स्मार्ट सिटी सीईओ

कॉमनवैल्थ फूड फीचर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे सागर स्मार्ट सिटी सीईओ  सागर। बर्मिंघम यूके में 27 जुलाई 2022 से फूड फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली कॉमनवैल्थ फूड फीचर कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश के चार शहरों के फूड विभाग और नगरीय प्रशासन के 6 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में सागर स्मार्ट सिटी का प्रतिनिधित्व सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत करेंगे। यह दल सोमवार को रवाना होगा। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत मिलान अर्बन फूड पॉलिसी...
Share:

सागर की जनता का भरोसा न टूटे, संकल्प-पत्र को गीता की तरह मानकर काम करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय निकायों के अधिकार बढाएंगे ताकि मजबूत हो स्थानीय सरकार★ हफ्ते में एक दिन करेंगे सागर का दौरा ★ मै महापौर नही जनता की सेवक, हरेक कार्यकर्ता महापौर : संगीता तिवारी★ नगरीय निकाय चुनाव में विजय पर कार्यकर्ता आभार सभा का आयोजन

सागर की जनता का भरोसा न टूटे, संकल्प-पत्र को गीता की तरह मानकर काम करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय निकायों के अधिकार बढाएंगे ताकि मजबूत हो स्थानीय सरकार★ हफ्ते में एक दिन करेंगे सागर का दौरा★ मै महापौर नही जनता की सेवक, हरेक  कार्यकर्ता महापौर : संगीता तिवारी★ नगरीय निकाय चुनाव में विजय पर कार्यकर्ता आभार सभा का आयोजन सागर। अब हम सबका दायित्व है कि नगरीय निकाय चुनाव में जो आशीर्वाद और विश्वास सागर की जनता का भाजपा को मिला...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय जय श्री राम घटना पुरानी है । वर्ष 2013 की है । परंतु संज्ञान में अभी आई है। ज्ञात हुआ है कि ISIS ने इराक के सुदूर प्रांत में रहने वाले एक अत्यंत छोटे से धार्मिक समुदाय यजीदी के लोगों को अपना धर्म बदलने के लिए उन हर तरह के कठोरतम अत्याचार किए । परंतु इन कठोरतम अत्याचारों के बाद भी एक भी यजीदी ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया। इस धार्मिक समुदाय का एक भी व्यक्ति अपनी...
Share:

योग निकेतन -योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय रोग निवारण योग शिविर का आयोजन

योग निकेतन -योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय रोग निवारण योग शिविर का आयोजन सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ आज हुआ।शिविर 31 जुलाई तक चलेगा।इसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा। योग शिविर योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। भोपाल रोड़ स्थित योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में योगाचार्य विष्णु आर्य और डॉ गौर विवि के योग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर...
Share:

कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की बैठक में नए पदाधिकारी चुने गए

कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की बैठक में  नए पदाधिकारी चुने गए सागर । कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की आम सभा  ग्राम सिदगुंवा श्री दुलीचंद पटैल मझगुवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संरक्षक डाॅ. एस.पी. पटैल बामोरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे समाज का भबिष्य है इसलिए बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। सभा में श्री प्रताप पटैल, श्री श्रीराम जी पटैल, श्री गुलाब पटैल को समाज का मुखिया बनाया...
Share:

www.Teenbattinews.com