कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की बैठक में नए पदाधिकारी चुने गए
सागर । कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की आम सभा ग्राम सिदगुंवा श्री दुलीचंद पटैल मझगुवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संरक्षक डाॅ. एस.पी. पटैल बामोरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे समाज का भबिष्य है इसलिए बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। सभा में श्री प्रताप पटैल, श्री श्रीराम जी पटैल, श्री गुलाब पटैल को समाज का मुखिया बनाया गया। श्री जगदीश पटैल, श्री नर्वदाप्रसाद पटैल, श्री मल्थू पटैल एवं उमाशंकर पटैल परेड को मैनिजर की शपथ दिलाई गई एवं सभा में सर्वसम्मति से च जयराम सिंह कुशवाहा को अध्यक्ष, भीम पटैल को उपाध्यक्ष, चौधरी देवेन्द्र पटैल केरवना को ग्रामीण अध्यक्ष कुशवाहा पंचायत महासभा के लिए चुना गया। अध्यक्ष जी ने समाज को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे और कहा कि समाज में फैली रूढिवादी प्रथाओं जैसे मृत्यु भोज को बंद करने का संकल्प लेना चाहिए जिससे समाज आगे बढ सके एवं पर्यावरण संरक्षण को जोर दिया गया। साथ ही समाजसेवी को एक-एक पौधे वितरण किए गए। सभा में 10 गांव के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें रामनाथ पटैल, गनेश पटेल, जयंत पटैल केरवना, . यशवंत पटेल तिलकगंज, संतोष कुमार कटरा, शिवलाल पटैल, श्री भगवानदास पटेल तिली, . परमानंद पटेल मैनिजर, रामप्रसाद पटेल बामोरा, तेजीलाल पटेल बहेरिया, बहादुर पटेल सिमरिया, कोमल पटेल सिदगुंवा, विमलेश पटेल सानौधा, चन्द्रभान पटेल बिलहरा, कलू पटेल नयाखेडा, बब्लू पटैल, करोडीलाल पटेल, खिलान पटेल, मोहनलाल पटेल, इमरत पटैल, हरीराम पटेल, जानकी पटेल, पवन पटेल, एवं बहूसंख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।