www.richhariyagroup.com

कॉमनवैल्थ फूड फीचर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे सागर स्मार्ट सिटी सीईओ


कॉमनवैल्थ फूड फीचर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे सागर स्मार्ट सिटी सीईओ 


सागर। बर्मिंघम यूके में 27 जुलाई 2022 से फूड फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली कॉमनवैल्थ फूड फीचर कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश के चार शहरों के फूड विभाग और नगरीय प्रशासन के 6 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में सागर स्मार्ट सिटी का प्रतिनिधित्व सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत करेंगे। यह दल सोमवार को रवाना होगा। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट के तहत सागर में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान का प्रेजेंटेशन देंगे।


 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्मिंघम यूके में इस बेहतर प्लान के लिए सागर स्मार्ट सिटी को सम्मानित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देशभर से 11 और मध्यप्रदेश से चार स्मार्ट सिटी मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (एमयूएफपीपी) में शामिल हुई थीं, जिनमें जबलपुर, उज्जैन, इंदौर के साथ सागर शहर भी शामिल है। अब इन शहरों के प्रतिनिधियों को बर्मिंघम में आमंत्रित किया गया है। इस उपलब्धि पर सागर स्मार्ट सिटी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित भी किया था।


मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो और अन्य प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न शहरों द्वारा अपने-अपने शहर में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान की समीक्षा की थी और सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए प्लान की सराहना करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्मिंघम यूके में इसके प्रदर्शन के लिए चयन किया था। इस दौरान मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट के तहत सागर स्मार्ट सिटी में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान का प्रेजेंटेशन दिया गया था। मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो ने कहा सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई योजना को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्मिंघम में प्रस्तुत करेंगे। प्रजेंटेशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर सागर का परिचय दिया जाएगा।
सागर की जनसंख्या, पर्यावरणीय व भौगोलिक परिस्थितियों एवं संस्कृति आदि सभी बातों का ध्यान रखते हुए शहर में हाईजीन और हेल्दी फूड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सागर का विजन एंड मिशन तैयार किया गया है। जिसके तहत स्थानीय लोगों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन की आदतों को अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए एक एप तैयार किया जाएगा। इस एप के माध्यम से लोगों को भोजन से मिलने वाले न्यूट्रिशन एवं उनके शरीर को न्यूट्रिशन की आवश्यकता जैसी जानकारी मिल सकेगी। कौन सी बीमारी से बचने के लिए किन हेल्दी पदार्थों का सेवन किया जाना चाहिए आदि। जिससे नागरिकों को भोजन से मिलने वाले न्यूट्रिशन की जानकारी मिलेगी और बेहतर भोजन से उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा।


ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज में देश के टॉप-11 शहरों में सागर का चयन किया गया था। अब सागर शहर एमयूएफपीपी में शामिल हो गया है। इसके तहत 2023 तक जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जाएगा। शहर में हाइजीन फूड प्लाजा बनाए जा रहे हैं। लोगों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित भोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एमयूएफपीपी शहरी खाद्य प्रणाली को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध शहरों के बीच अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जो समावेशी, सुरक्षित, जलवायु अनुकूल, स्वस्थ व किफायती भोजन के लिए काम करता है।   
Share:

सागर की जनता का भरोसा न टूटे, संकल्प-पत्र को गीता की तरह मानकर काम करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय निकायों के अधिकार बढाएंगे ताकि मजबूत हो स्थानीय सरकार★ हफ्ते में एक दिन करेंगे सागर का दौरा ★ मै महापौर नही जनता की सेवक, हरेक कार्यकर्ता महापौर : संगीता तिवारी★ नगरीय निकाय चुनाव में विजय पर कार्यकर्ता आभार सभा का आयोजन

सागर की जनता का भरोसा न टूटे, संकल्प-पत्र को गीता की तरह मानकर काम करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

★ नगरीय निकायों के अधिकार बढाएंगे ताकि मजबूत हो स्थानीय सरकार

★ हफ्ते में एक दिन करेंगे सागर का दौरा

★ मै महापौर नही जनता की सेवक, हरेक  कार्यकर्ता महापौर : संगीता तिवारी

★ नगरीय निकाय चुनाव में विजय पर कार्यकर्ता आभार सभा का आयोजन

सागर। अब हम सबका दायित्व है कि नगरीय निकाय चुनाव में जो आशीर्वाद और विश्वास सागर की जनता का भाजपा को मिला है वह विश्वास कभी टूट न पाए। यह विश्वास मिलना बहुत बड़ी बात होती है। महापौर व सभी पार्षद शपथग्रहण के पश्चात पार्टी द्वारा चुनाव में जारी संकल्प-पत्र को गीता की तरह हाथों में लेकर उसके अनुसार अपना काम आरंभ करेंगे और एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर के महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यकर्ता आभार सभा में निर्वाचित महापौर, पार्षदों व कार्यकर्ताओं के बीच व्यक्त किए। 


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने के पूर्व आयोजित सभा में मैंने यह कहा था कि सागर भाजपा का अजेय गढ़ है और अजेय रहेगा। उस समय यह बात हमने जिस विश्वास के साथ कही थी उस विश्वास को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरा करके दिखा दिया। हममें से किसी को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि यह किसी की व्यक्तिगत जीत है। प्रत्याशी तो निमित्त मात्र थे, कमल का निशान और भारतीय जनता पार्टी चुनाव में थी जिनके प्रति प्रत्येक कार्यकर्ता की प्रतिबद्धता, आस्था और समर्पण अतुलनीय है। यह भाजपा और विकास की जीत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस विजन के साथ शहरों का विकास किया है, उस आत्मविश्वास की ताकत भाजपा के कार्यकर्ताओं के पास होती है। 



मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा जिन मूल्यों, सिद्धांतों, विचारों को लेकर चल रही है, सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है यह जीत उसका प्रमाण है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक बार भाजपा का कार्यकर्ता तय कर लेता है तो उसके सामने कितनी भी कठिन चुनौती हो वह सामना करता है और उसकी विजय सुनिश्चित होती है।

करेंगे सागर का विकास, हफ्ते में एक दिन होगा दौरा

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर सागर की जनता को यह संदेश दें कि हम सागर नगर निगम को मध्यप्रदेश की आदर्श नगर निगम बनाएंगे। चुनाव में मैं भी वार्डों में गया और विभागीय मंत्री और गृह जिला होने के नाते सागर का विकास करना मेरी जिम्मेदारी है। जो टीम चुनी कर आई है हम सब मिलकर दिन रात काम करेंगे और एक वर्ष के अंदर नया सागर बनाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विभाग का मंत्री होने के नाते मैं सप्ताह में एक दिन सागर नगर में दौरा करूंगा। जहां भी जो काम होंगे हम सब मिलकर काम करेंगे। 

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं सभी निर्वाचित पार्षद अपने वार्डों के पीएम आवास के अभ्यर्थियों की सूची बना कर उन्हें 15 दिवस के भीतर प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि सागर के जिन दस अनुसूचित जाति बहुल वार्डों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने स्वयं जनसभा करके उन वार्डों के विकास का वायदा किया था उन दस वार्डों में से नौ में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जल्दी ही मुख्यमंत्री स्वयं सागर आकर अनुसूचित जाति बहुल वार्डों के प्रतिनिधियों से भेंट करके इन वार्डों के समग्र विकास की रूपरेखा पर काम आरंभ कराएंगे।    



पार्षद नरेश यादव से सीखे कामकाज

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं, भाजपा नेताओं के काम की व्यक्तिशरू प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भाजपा है इसमें हर एक कार्यकर्ता की पहचान व सम्मान होता है। पार्षदों की एक कार्यशाला आयोजित करके पूर्व पार्षद नरेश यादव से यह सीखना चाहिए कि आदर्श पार्षद कैसे बन सकते हैं। नारायण कबीर पंथी पूर्व मंत्री होने के बाद भी मतदान केन्द्र पर स्वयं खड़े होकर एक एक वोट की चिंता कर रहे थे। डा सुशील तिवारी तक धैर्य के साथ साधारण कार्यकर्ता के समर्पित भाव से कार्य करते रहे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में लगभग 90 प्रतिशत जनसमर्थन भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश में मिला है। अगर दो-चार जगह पर हमारे मेयर कुछ मार्जिन से रह गए तो वहां पर भी परिषद भारतीय जनता पार्टी की बनी है। वहां भी जनता ने समर्थन भारतीय जनता पार्टी का किया है। पूरे मध्यप्रदेश में चाहे गांव हों या शहर हों सभी जगह मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है। और एक तरह से पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डा. बाबा साहब अम्बेडकर का जो सामाजिक समरसता का संकल्प था उसको भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया है। और आज जब हम आजादी के 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब आदिवासी समाज की बहिन देश की राष्ट्रपति बनीं हैं। इस देश की आजादी के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक गांव की गरीब आदिवासी परिवार की बहिन आज देश की राष्ट्रपति बनीं हैं। आज पूरे देश और प्रदेश का जनजातीय समाज कांग्रेस से पूरी तरह अगल हो गया और कांग्रेस से नाराज है। उसी का परिणाम हुआ कि जिस कांग्रेस पार्टी की 96 विधायक थे राष्ट्रपति के मतदान में उसके 19 विधायकों ने हमारी राष्ट्रपति के प्रत्याशी को वोट दिया। कांग्रेस जब 2018 में चुनाव जीती थी तो 114 विधायक थी। फिर 22-23 विधायक कम हो गए। 19 अभी टूट गए, विधानसभा तक क्या होगा पता नहीं। 


इन कार्यकर्ताओं की मंच से तारीफ

 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने चुनावी जिम्मेदारियों से जुड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम और उनकी उन जिम्मेदारियों का मंच से उल्लेख किया जो उन्होंने सफलता से निर्वहन कीं। उन्होंने डा वीरेंद्र पाठक, अर्पित पांडे, कमलेश बघेल, यश अग्रवाल, राजेश सैनी, रामकुमार साहू, विक्रम केशवानी, श्याम तिवारी, श्रीमती संध्या भार्गव, वृंदावन अहिरवार, प्रदीप राजौरिया, अंशुल परिहार, धर्मदास ठेकेदार, डक्कू पांडे को सौंपी गई जिम्मेदारियों व उनकी कार्यकुशलता के लिए सभी से तालियां बजवा कर अभिनंदन किया।


मै महापौर नही जनता की सेवक, हरेक कार्यकर्ता महापौर : संगीता तिवारी

नवनिर्वाचित महापौर संगीता तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  कहा कि आप सभी की मेहनत और लगन से सागर नगर निगम में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। में इस मंच से विश्वास दिलाती हूँ कि नगरनिगम के माध्यम से सागर के विकास को गति मिलती रहेगी। और भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा चलती रहेगी। में इस शहर की मेयर नही हूँ बल्कि एक सेवक हूँ। मेरा हरेक कार्यकर्ता महापोर है। में हमेशा सेवक के रूप में सागर शहर की जनता की सेवा करूंगी। इस सेवा में आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा ऐसी मेरा आप सभी से आग्रह है।भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था। उसको पूरा कराने के लिए सामूहिक प्रयास  हम सभी  को मिलकर करना पड़ेगा।

कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री भूपेन्द्र सिंह,  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व डा. सुशील तिवारी ने सभागार में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता साथियों पर पुष्पवर्षा कर उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन व वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। 

     कार्यक्रम में मंच पर नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक महेश राय, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, पूर्व विधायक वीर सिंह पवार, श्रीमती सुधा जैन, प्रदीप पाठक, अनुराग प्यासी, जाहर सिंह, रामकुमार साहू, हरीराम सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामअवतार पाण्डेय, कमलेश बघेल, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, लक्ष्मण सिंह, श्याम तिवारी, अनिल तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, अर्पित पाण्डेय, यश अग्रवाल, विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, राजकुमार धनोरा, निकेश गुप्ता, नेवी जैन, नरेश यादव, कपिल मलैया, संदीप जैन, नरेश यादव, राजेश केशरवानी, देवेन्द्र फुसकेल, श्वेता यादव, सुबोध आर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता, पत्रकार गण एवं आमजन उपस्थित थे।   

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम
 घटना पुरानी है । वर्ष 2013 की है । परंतु संज्ञान में अभी आई है। ज्ञात हुआ है कि ISIS ने इराक के सुदूर प्रांत में रहने वाले एक अत्यंत छोटे से धार्मिक समुदाय यजीदी के लोगों को अपना धर्म बदलने के लिए उन हर तरह के कठोरतम अत्याचार किए । परंतु इन कठोरतम अत्याचारों के बाद भी एक भी यजीदी ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया। इस धार्मिक समुदाय का एक भी व्यक्ति अपनी विचारधारा से नहीं हटा। यह  यजीदी समुदाय विस्तारित सनातन धर्म का एक अंग है ।  इसका कारण था हिंदू धर्म की तरह से पुनर्जन्म पर इनकी आस्था । हम हिंदुओं की तरह से यजीदी भी यह मानते हैं की मृत्यु के बाद आत्मा मरती नहीं है फिर से जन्म लेती है  और मोक्ष पाती है । अगर किसी ने धर्म परिवर्तन किया है तो यह सबसे बड़ा गुनाह है उसकी आत्मा मोक्ष नहीं पाएगी । मैं पंडित अनिल पाण्डेय यजीदी वंश के सभी लोगों को प्रणाम करता हूं।आप सभी को भी मेरा नमस्कार।
 आइए अब हम 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 अर्थात विक्रम संवत  2079 शक संवत 1944 के श्रावण कृष्ण पक्ष की द्वादशी से श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तक के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताते हैं ।


 इस सप्ताह 25 जुलाई को दोपहर के 12:44 दिन तक चंद्रमा अपनी उच्च राशि  वृष में रहेगा ।  उसके उपरांत मिथुन और कर्क में गोचर करता हुआ 30 तारीख को 11:45 दिन से सिंह राशि में पहुंचेगा । 31 जुलाई 2022 के रात्रि 12:00 बजे तक सिंह राशि में रहेगा । पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में ,मंगल मेष राशि में , शुक्र मिथुन राशि में , राहु मेष राशि में और वक्री शनि मकर राशि में रहेंगे । बुद्ध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 31 तारीख को रात्रि के 26 :59  पर सिंह राशि में गोचर करेगा । इसी प्रकार गुरु प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा । 29 तारीख को 12:54 दिन से मीन राशि में वक्री हो जाएगा । आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
 आपका अपने भाई बहनों से और विशेष रूप से बहनों से इस सप्ताह संबंध अति उत्तम रहेंगे । उनका आपको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । भाग्य सामान्य है । लोगों के बीच में आप की छवि अत्यंत अच्छी बनेगी । स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है । चोट भी लग सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 की दोपहर से 28 और 29 जुलाई अति उत्तम है । इन तीनों तारीखों में आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हो जाएंगे । आपको अपने कार्यों को संपन्न करने हेतु इन तीनों तिथियों का उपयोग करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सागर की जनता का भरोसा न टूटे, संकल्प-पत्र को गीता की तरह मानकर काम करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय निकायों के अधिकार बढाएंगे ताकि मजबूत हो स्थानीय सरकार★ हफ्ते में एक दिन करेंगे सागर का दौरा ★ मै महापौर नही जनता की सेवक, करके कार्यकर्ता महापौर : संगीता तिवारी★ नगरीय निकाय चुनाव में विजय पर कार्यकर्ता आभार सभा का आयोजन

वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है। मुकदमे बाजी में आप सफल रहोगे । भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा होगा। आपका एक भाई एक बहन सहयोग नहीं करेंगे । भाग्य स्थान पर परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करें। संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । शिक्षा में बाधा आएगी। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई शुभ एवं लाभप्रद हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें । शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। नसों की परेशानी हो सकती है। कार्यालय में आपकी स्थिति अत्यंत उत्तम रहेगी । आपका आपने बास से  अच्छा संबंध रहेगा । धन आने का उत्तम योग है। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 जुलाई के दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है । इस अवधि में आपके आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल हो जाएंगे । 25 जुलाई के दोपहर के पहले  के समय में आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । न्यायालयीन मामलों में सफलता मिलेगी ।   कार्यालय में आपको सफलताएं मिलेंगी। शासकीय  कार्यों में आप सफल रहेंगे । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य अच्छा रहेगा । मानसिक अस्वस्थता हो सकती है । चिंता न करें । आपकी चिंताएं वास्तविक धरातल पर नहीं है। आप थोड़ी जिद्दी भी हो जाएंगे । कृपया जिद से भी परहेज करें । इस सप्ताह आपके लिए 27 तारीख की दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख फलदायक है । इन तिथियों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी । 25 तारीख की दोपहर से 26 और 27 तारीख की दोपहर तक का समय आप को सावधान रहने का है । आप कोई भी कार्य इस अवधि में संभलकर करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन वृहस्पतिवार  है।


सिंह राशि
मुकदमेबाजी के कार्यों में सफलता का अच्छा योग है । धन आने का भी अच्छा योग है । शत्रुओं के वृद्धि का योग है । कृपया इनसे सावधान रहें । जनता में आपको आदर मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई उत्तम और लाभदायक है। 30 और 31 जुलाई को आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । 27 तारीख की दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए। अन्यथा आपको सफलता नहीं मिलेगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके घर पर  धन आने वाला है । शासकीय कार्यों में भी आपको  सफलता मिलेगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी और आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । यात्रा के दौरान सावधान रहें । संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 25 जुलाई के दोपहर से 27 जुलाई की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । इस दौरान आपके समस्त कार्य सफल होंगे । 30 और 31 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना है । अन्यथा कार्यों के असफल होने के योग हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपके शासकीय कार्य संपन्न हो जाएंगे । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको कार्यालय में अत्यंत सहयोग मिलेगा । भाग्य आपका साथ देगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । अच्छे रास्ते से धन आने का भी योग है । आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए  27 की दोपहर के बाद से 29 तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । इस  समयावधि में आपको सफलताएं प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके कई कार्य भाग्य के कारण हो जाएंगे। आपके प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं । मुकदमे बाजी के कार्यों में इस सप्ताह में न फंसे । व्यापार इस सप्ताह उत्तम चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई उत्तम और लाभदायक है । 25 तारीख की दोपहर से लेकर 27 तारीख की दोपहर तक कोई भी कार्य करने के पहले आप पूरी तरह से सोच विचार करें ।  उस कार्य को आप सावधानी पूर्वक करें । अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको उस कार्य में असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे एक दीपक जलाकर सात बार पीपल की परिक्रमा करें ।।सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों को गति मिलेगी । नया प्रेम संबंध भी स्थापित हो सकता है ।  पुराने प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता और सकती है । आपके संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है । व्यापार उत्तम चलेगा । जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 जुलाई की दोपहर के बाद से 26 और 27 जुलाई उपयुक्त हैं । 27 जुलाई की दोपहर के बाद से 28 और 29 जुलाई को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी अड़चन आ सकती है । मकर राशि के जातकों के लिए 27 की दोपहर के बाद से 28 और 29 जुलाई अनुकूल और हितवर्धक  है । इस अवधि के अलावा सप्ताह के बाकी दिन कार्यों को करने के लिए उपयुक्त नहीं है । गले , कमर  या नसों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिदेव की शांति का उपाय करवाएं । आपको  भगवान शिव का अभिषेक भी  अक्टूबर माह तक हर सोमवार को करवाना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

 कुंभ राशि
 इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक है । शत्रुओं को आप इस सप्ताह परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आप मुकदमे बाजी में न फंसे । धन आने का योग है । शासकीय कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । आपको अपने कार्यालय में लोगों से सहयोग प्राप्त होगा । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है  । आपको चाहिए कि आप अक्टूबर तक हर शनिवार को शनिदेव का विशेष पूजन करें  । इस सप्ताह आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
आपकी सुख-सुविधाओं में  वृद्धि हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । आपका भाग्य आपका साथ देगा । बुरे रास्ते से धन आने का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27  तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । 30 और 31 जुलाई को आपको कोई भी कार्य संभल कर सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । बृहस्पतिवार को किसी राम या कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
इस जग में कुछ भी स्थाई नहीं है । अगर आप आज परेशानी में हैं तो कल आपकी परेशानियां समाप्त होंगीं । आज अगर आपके अच्छे दिन चल रहे हैं तो कभी खराब दिन भी आ सकते हैं । अतः हमको चाहिए कि हम प्रभु का ध्यान करके अपने जीवन को  सवारें । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी सुखी स्वस्थ और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400 /7566503333
Share:

योग निकेतन -योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय रोग निवारण योग शिविर का आयोजन

योग निकेतन -योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय रोग निवारण योग शिविर का आयोजन


सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ आज हुआ।शिविर 31 जुलाई तक चलेगा।इसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा। योग शिविर योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। भोपाल रोड़ स्थित योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में योगाचार्य विष्णु आर्य और डॉ गौर विवि के योग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण साव ने मा गायत्री देवी का पूजन कर शुरुआत की। 

शिविर को सम्बोधित करते हुए योगाचार्य श्री आर्य ने कहा कि कोरोना काल के चलते योग शिविर के आयोजन नही हो सके। वर्चुएल माध्यम से परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व योग दिवस के जरिए एक नई पहचान पूरी दुनिया मे दी। मौजूदा दौर में योग विज्ञान ही ऐसा है जिसमे शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति सम्भव है। हमारे संस्कार भी अच्छे होना चाहिए । तभी हम बेहतर समाज को बना सकेंगे। योग हमारी सँस्कृति और संस्कार है । जिसे अपनाना चाहिए। 


डॉ गौर विवि के योग विभाग के अरुण साव ने कहा कि योग एक जीवन शेली है। आप जहां है वहा है योग है। इस विज्ञान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है। जिनको दूर करने की जरूरत है। योग ऋषियों मुनियों का नही बल्कि  सम्पूर्ण मानव  जगत के उद्धार के लिए है। हमे आगे बढ़ना है तो योग अपनाए।अपना  आहारविहार बदलिए। सफलता का सूत्र है मन और शरीर एक हो। हम भटकेंगे नही तो हमे सफलता मिलेगी। हमे अपने जीवन मे कुछ करना है तो योग शैली को अपनाए। 

रिटायर्ड कर्मचारी जुड़े योग निकेतन से

इस मौके पर रिटायर्ड हुए अधिकारियों कर्मचारियों ने योग निकेतन में नियमित आने का संकल्प लिया। इनका योग निकेतन परिवार ने स्वागत किया। सम्मानित होने वालों में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक आर के यादव, शिक्षक एम डी त्रिपाठी और कलेक्टर कार्यलय के बीड़ी साहू है। इनका स्वागत संस्था की तरफ से रामनारायण यादव, मनोहर सोनी, पुरषोत्तम सोनी और अमित गुप्ता ने शाल श्रीफल से किया।
 24 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले योग शिविर साइटिका, सरवाईकल,  और मानसिक तनाव  से मुक्ति के लिए योगासन, ध्यान और प्राणायाम आदि को कराया जा रहा है। शिविर रोजाना सुबह समय : प्रातः 8:00 बजे चलेगा। 


ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रचार्य श्री महेंद्र प्रताप तिवारी, पातंजलि योग संस्थान सागर के श्री भगत सिंह, राम नारायण यादव, महेश नेमा ,वीडी साहू , अमित गुप्ता, मनोहर लाल सोनी परषोतम सोनी, सोनी ,महेश साहू ,लाल जी ददरया, मनोज भट्ट ,महेश नेमा, बाला नेमा, डा.मुरारीलाल सोनी , ,आरती ताम्रकार ज्योति शर्मा, माया दिवाकर, अनुराग दुबे, सदीप सोनी, समय पाठक , विनोद सोनी राजेश जडिया, आकाश पटेल ,भूपेंद्र पाराशर ,श्याम तिवारी, नरेंद्र बड़ोनिया, अभिषेक सोनी , दिलीप साहू रियल कोचिंग क्लासेस और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य, प्रभु साहू, बसन्त पांडे, बसन्त यादव, अरविंद गॉस्वामी ,राम किशन घड़ी वाले, मनोहर शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रतीक आर्य, सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

Share:

कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की बैठक में नए पदाधिकारी चुने गए


कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की बैठक में  नए पदाधिकारी चुने गए
सागर । कुशवाहा पंचायत महासभा सागर की आम सभा  ग्राम सिदगुंवा श्री दुलीचंद पटैल मझगुवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संरक्षक डाॅ. एस.पी. पटैल बामोरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे समाज का भबिष्य है इसलिए बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। सभा में श्री प्रताप पटैल, श्री श्रीराम जी पटैल, श्री गुलाब पटैल को समाज का मुखिया बनाया गया। श्री जगदीश पटैल, श्री नर्वदाप्रसाद पटैल, श्री मल्थू पटैल एवं उमाशंकर पटैल परेड को मैनिजर की शपथ दिलाई गई एवं सभा में सर्वसम्मति से च जयराम सिंह कुशवाहा को अध्यक्ष,  भीम पटैल को उपाध्यक्ष, चौधरी देवेन्द्र पटैल केरवना को ग्रामीण अध्यक्ष कुशवाहा पंचायत महासभा के लिए चुना गया। अध्यक्ष जी ने समाज को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे और कहा कि समाज में फैली रूढिवादी प्रथाओं जैसे मृत्यु भोज को बंद करने का संकल्प लेना चाहिए जिससे समाज आगे बढ सके एवं पर्यावरण संरक्षण को जोर दिया गया। साथ ही समाजसेवी को एक-एक पौधे वितरण किए गए। सभा में 10 गांव के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें  रामनाथ पटैल, गनेश पटेल, जयंत पटैल केरवना, . यशवंत पटेल तिलकगंज,  संतोष कुमार कटरा,  शिवलाल पटैल, श्री भगवानदास पटेल तिली, . परमानंद पटेल मैनिजर, रामप्रसाद पटेल बामोरा,  तेजीलाल पटेल बहेरिया, बहादुर पटेल सिमरिया, कोमल पटेल सिदगुंवा, विमलेश पटेल सानौधा, चन्द्रभान पटेल बिलहरा, कलू पटेल नयाखेडा, बब्लू पटैल, करोडीलाल पटेल, खिलान पटेल, मोहनलाल पटेल, इमरत पटैल, हरीराम पटेल, जानकी पटेल, पवन पटेल, एवं बहूसंख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए। 


Share:

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस

 भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस


सागर।भारतीय मजदूर संघ का 68 वा स्थापना दिवस  नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य, डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि एवं आशीष सिंह प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ के विशेष आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया की अध्यक्षता में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर नगर विधायक शैलेंद्र  जैन ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने एवं कार्यालय के सम्पूर्ण निर्माण तक सहयोग करने की घोषणा की, उन्होंने अपने उद्बोधन में आकर भारतीय मजदूर संघ को संक्षिप्त रूप बीएमएस के रूप में कहने पर अपना एतराज जताया और कहा कि यदि हम उसे भारतीय मजदूर संघ ही कहेंगे तो उसका जो मूल रूप और उद्देश्य  है वह सार्थक होगा।
डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ शोषित पीड़ित बंचित जन के कल्याण में लगा रहता अतः आपके संघठन के माध्यम से कोई भी विषय मेरे संज्ञान में आयेगा मैं तत्परता से मदद करुंगा।

 इस अवसर पर पधारे सुनील सीरोठिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, राजेश पंडित प्रदेश अध्यक्ष एम आर संघ, डॉ प्रदीप पाठक, प्रदेश महामंत्री कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, रीतेश तिवारी पार्षद इन्द्रानगर सागर का मंच पर स्वागत किया गया।
 मंच संचालन जिला मंत्री दीपक मिश्रा एवं राकेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने किया।
 आभार विकास उपाध्याय ज्ञापित किया।
   इस अवसर पर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी संघ, कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, गल्ला मंडी तुलावटी एवं मजदूर संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ,एम आर संघ, आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ, बुन्देलखण्ड दुग्ध कर्मचारी संघ,लोक सेवा कर्मचारी संघ, बीड़ी मजदूर महासंघ, पेंशनर्स कर्मचारी संघ, पश्चिम मध्य रेलवे परिषद्, कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ, भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ,नगर निगम कर्मचारी प्रकोष्ठ, बीना रिफाइनरी कर्मचारी एवं मजदूर संघ। के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमके सक्सेना प्रदीप सिंह राहुल जैन राजीव श्रीवास्तव राज शेखर सेन दिनेश कनौजिया अजय साहू श्रीमती माया चौबे प्रदीप तिवारी ओ पी श्रीवास्तव हरीश कुशवाहा डीके तिवारी संतोष आठिया प्रमोद श्रीवास एवं जितेंद्र साहू उपस्थित थे।
Share:

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण 


सागर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकाशवाणी से रविवार शाम 7.35 मिनट से ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को युवा छात्र आकाश दुबे द्वारा बतौर गेस्ट आरजे प्रस्तुत किया जायेगा और इनके साथ पूनम चौरसिया व शिवा तिवारी अन्य प्रतिभागी होगें। कार्यक्रम में आज़ादी के महत्व, देश के आज़ादी के नायकों का योगदान,महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति, कृषि अर्थव्यवस्था, खेलों में संभावना, स्टार्ट अप, चिकित्सा विज्ञान, योग, ई गवर्नेंस , नागरिक कर्तव्य व अधिकार जैसे विषयों पर परिचर्चा की जाएगी।
आकाशवाणी के खास  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के लिए पिछले दिनों सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से छात्रों का चयन एक टैलेंट हंट के माध्यम से किया गया था । आकाशवाणी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत पूरे देश भर के युवाओं को गेस्ट आरजे के रूप में मौका दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रसारण मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों द्वारा एक साथ किया जाएगा। छात्रों के चयन में महाविद्यालय के डॉ अमर कुमार जैन का खास योगदान रहा। कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग उदघोषक जयशेखर व संपादन कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी सागर दीपक निषाद का है।
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, ★ नवनिर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने जताई सहमति, तीनो मंत्रियों ने दी बधाई

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, 
★ नवनिर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने जताई सहमति, तीनो मंत्रियों ने दी बधाई

सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत सागर जिला पंचायत का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। आज एक बैठक में 26 में से 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदसयो ने सहमति जताई है।
शनिवार को होटल रॉयल पैलेस में जिले के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (वर्चुअल) राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, अशोक सिंह बामोरा,आकाश सिंह राजपूत, जिला भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। 



नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हीरा सिंह राजपूत के नाम पर सहमति जताते हुए कहा कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी एवं योग व्यक्ति हैं इस पद के लिए उन्होंने सभी को बधाइयां देते हुए क्षेत्र में विकास करने की अपील की। सभी की गरिमामय उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने मिलन समारोह में एक दूसरे के लिए जीत की शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश में एकमात्र निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने हीरा सिंह राजपूत के लिए अपना मत प्रकट करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ऐसे ही अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए जो सभी क्षेत्रों में विकास कर सके तथा जिसे विकास करने की ललक हो। 


सदस्यों का कहना था कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी और योग्य व्यक्ति हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हम सभी को स्वीकार हैं। सभी 24 सदस्यों ने इस मिलन समारोह में हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कही। इस अवसर पर आयोजन में आए मंत्री, विधायक, सांसद तथा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी विजय हुए प्रत्याशियों को बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।



Share:

Archive