
आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण
सागर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकाशवाणी से रविवार शाम 7.35 मिनट से ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को युवा छात्र आकाश दुबे द्वारा बतौर गेस्ट आरजे प्रस्तुत किया जायेगा और इनके साथ पूनम चौरसिया व शिवा तिवारी अन्य प्रतिभागी होगें। कार्यक्रम में आज़ादी के महत्व, देश के आज़ादी के नायकों...