SAGAR : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

SAGAR : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा 

सागर। न्यायालय-.पी. सिंह सिवाच, अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पूरन पिता गनेश गौंड़ 27 साल निवासी थाना अंतर्गत केसली जिला सागर को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने व गर्भवती करने का दोषी पाते हुए धारा 363 भादवि में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 366-ए भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूपये का अर्थदण्ड तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5(L)(J)II/6 अंतर्गत 20-20 वर्ष के कठोर कारावास व 5-5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विषेष लोक अभियोजक/वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीप्रसाद कुर्मी ने की।
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी पीड़िता के पिता ने दिनांक-26.09.2021 को चौकी टड़ा थाना केसली में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री रात्रि में कहीं चली गई है, ढूढने पर नहीं मिली। जिसके आधार पर गुम इंसान लेख कर असल कायमी हेतु थाना केसली भेजे जाने पर असल गुम इंसान लेख कर गुम इंसान सूचना तथा फरियादी के बताए आधार पर अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध भादसं की धारा 363 पीड़िता को माता पिता की सहमति के बिना बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पीड़िता के गुड़गाव में होने की जानकारी मिलने पर गवाहों के समक्ष दिनांक-03.03.2021 को दस्तयाब किया गया। पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कर उसके कथन लेखबद्ध किये गये जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि पूरन उसे बहला फुसलाकर गॉंव से दमोह वहॉं से टेªन से हरियाणा ले गया था। पीड़िता के दस्तयाब होने पर उसे उसके माता पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपी पूरन के द्वारा पीड़िता के 16 वर्ष से कम आयु की होने का जानते हुए उसके साथ एक से अधिक बार बलात्संग कर उसको गर्भवती किया गया। जप्ती  गिरफ्तारी पत्रक तैयार कर एफ.एस.एल. ड्राफ्ट सहित अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेष किया गया।
न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से ठोस सबूत प्रस्तुत किये गये। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा साक्षियों को परीक्षित कराया गया। न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी पूरन गौंड को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित करने का निर्णय पारित किया।



Share:

सर्वसहमति से बुंदेल सिंह ललोई मालथौन जनपद अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

सर्वसहमति से बुंदेल सिंह ललोई मालथौन जनपद अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

सागर। मालथौन जनपद के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के चयन के लिए बनाई गई चयन समिति के सदस्यों व सभी जनपद सदस्यों ने एक राय से प्रत्याशी चयन हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को अधिकृत करते हुए कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह ही प्रत्याशी की घोषणा कर दें, मंत्री का निर्णय हम सभी को मान्य है। जिस पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने समिति सदस्यों, जनपद सदस्यों की राय लेते हुए जनपद अध्यक्ष हेतु बुंदेल सिंह ललोई को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। चयन समिति सदस्यों व नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्णय का स्वागत कर जनपद उपाध्यक्ष चयन हेतु मंत्री भूपेन्द्र सिंह को अधिकृत कर दिया है। 


     भाजपा चयन समिति सदस्यों एवं जनपद सदस्यों ने मंत्री कार्यालय सागर में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह से भेंट कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बुंदेल सिंह ललोई का स्वागत किया व अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर सहित चयन समिति के सभी सदस्य व सम्मानीय जनपद सदस्य उपस्थित थे। 
Share:

नगरनिगम अध्यक्ष पद के लिए दावेदार आये सामने

SAGAR : नगरनिगम अध्यक्ष पद के लिए दावेदार आये सामने 

@विनोद आर्य
--------------------
9424437885

सागर। नगरनिगम सागर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद अब निगम अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में खींचतान शुरू हो गई है।  नगरनिगम सागर में  48 वार्ड पाषदो में से भाजपा के 40 पार्षद जीते है। चूंकि महापौर पद महिला होने के नाते निगम अध्यक्ष के पद पर पुरुष बनाये जाने की उम्मीद है। निगम में 50 फीसदी आरक्षण के चलते 24 महिला पार्षद के साथ ही दो अनारक्षित वार्डो से महिला जीतकर आई है। कुल 27 महिला पार्षद है। 
भाजपा में निगम अध्यक्ष बनने वालो कि लम्बी कतार है। तीनो मंत्रियों और विधायक शेलेन्द्र जैन और जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया के दरबार मे हाजरी लगने लगी है। मौजूदा पार्षदों में सबसे वरिष्ठ विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, वृंदावन अहिरवार, शेलेन्द्र ठाकुर, शैलेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, हेमंत यादव आदि चहेरे सामने आए है।उधर महापोर पद पर सामान्य तबके का होने से अन्य वर्ग से अध्यक्ष बनने की चर्चाएं है। इसके साथ ही महिला वर्ग से भी अध्यक्ष बनने की चर्चाएं है । इसके अलावा भाजपा नए नाम भी लाकर  चोंका सकती है। नगरनिगम चुनाव में सर्वाधिक वोट से जीते  बाघराज वार्ड  के भाजपा पार्षद राजकुमार पटेल का भी नाम है 



विनोद तिवारी

पूर्व अध्यक्ष और छह दफा पार्षदी का चुनाव लड़ चुके विनोद तिवारी सबसे अनुभवी है। दो बार अध्यक्ष रह चुके विनोद तिवारी भगतसिंह वार्ड से एक हजार वोट के अंतर से चुनाव जीते है। वरिष्ठता के आधार पर मैदान में है। सामान्य तबके का सबसे बड़ा और अनुभवी चेहरा विनोद तिवारी  है।

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि

शैलेश केशरवानी

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी को संगठन का अनुभव है लेकिन पहली दफा नगर निगम में पहुच रहे है।  तिलकगंज वार्ड से चुनाव जीते शैलेश केशरवानी मेयर के प्रबंधन में भी एक्टिव रहे।

अनूप उर्मिल

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और दो दफा के पार्षद अनूप उर्मिल पिछड़ा वर्ग से आते है। कृष्ण गंज वार्ड से चुनाव जीते अनूप उर्मिल की पत्नी भी पार्षद रह चुकी है। खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के समर्थक अनूप है। उनकी प्रबल दावेदारी सामने आई है। 

शेलेन्द्र ठाकुर

भाजपा में लंबे समय तक मीडिया प्रमुख का दायित्व सम्भालने वाले शेलेन्द्र ठाकुर के पास लम्बा राजनीतिक अनुभव है। सागर विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष के अलावा  जनपद सदस्य भी रह चुके है। पहली दफा परकोटा वार्ड से चुनाव जीते शेलेन्द्र ठाकुर  नगरनिगम में एल्डरमेन रह चुके है इसलिए उनको निगम की कार्यप्रणाली का अनुभव है। 



दलित तबके से दो चेहरे  वृंदावन अहिरवार और धर्मेंद्र खटीक

महापौर संगीता तिवारी के सामान्य तबके का होने के कारण पार्टी ओबीसी चेहरे के अलावा दलित वर्ग पर भी दांव लगा सकती है। इस वर्ग से जिला महामंत्री और सुभाषनगर वार्ड से जीते वृंदावन अहिरवार का नाम तेजी से उछला। वृंदावन दूसरी दफा पार्षद  बने है। उनकी पत्नी माला अहिरवार भी पार्षद रही है। इसी तरह संतकबीर वार्ड से चुनाव जीते धर्मेंद्र खटीक गुड्डा भी प्रबल दावेदारी कर रँगे है। दूसरी दफा जीते धर्मेंद्र खटीक की पत्नी भी पार्षद रही है। धर्मेन्द्र भाजपा में कई पदों पर रहकर काम करते आये है। 

महिला अध्यक्ष बनने की भी चर्चाएं

महिला महापौर है तो महिला ही नगर निगम में अध्यक्ष बने । पूरे प्रदेश में इसका सन्देश जाएगा।  इस तर्क पर कुछ महिला पार्षद दावेदारी जता रही है। इनमे दूसरी दफा चुनाव जीती महिला पाषदो में  श्रीमती सविता जिनेश साहू , मेघा दुबे और याकृति जड़िया तो है ही। वही पहली दफा जीती  वनगरनिगम के अनुभवी पार्षद रहे  नरेश यादव की पत्नी रेखा यादवने भी दावेदारी जताई है।दयानन्द वार्ड से जीती सविता साहू दस साल महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी है। वही चंदशेखर वार्ड से चुनाव जीती मेघा दुबे  भी संगठन में पदाधिकारी है। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

संयुक्त संचालक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,मिली कई खामियां,दुरुस्त करने के दिये निर्देश

संयुक्त संचालक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,मिली कई खामियां,दुरुस्त करने के दिये निर्देश


 रहली ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली का निरीक्षण करने संयुक्त संचालक डॉ नीना गिडियन पहुंची जिनके द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम,स्वास्थ्य कार्य औरअस्पताल की व्यवस्था की जांच की गई जिसके अंतर्गत  डिलीवरी रूम की, पैथोलॉजी लैब, ICTC सेंटर, दवा वितरण केंद्र, अस्पताल की सफाई व्यवस्था आदि की जांच की गई  इस दौरान अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं पाई गई जिसे एक सप्ताह में दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।
 इस अवसर पर  डॉ बसंत नेमा, डॉ संदीप असाटी , डॉ एन एस राजपूत,लाखन सिंह ,एस पी सिंह ठाकुर, प्रशांत सेंधीया सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
Share:

खराब परीक्षा परिणाम से गुस्साए विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला ★ भाजपा नेता अभिषेक भार्गव पहुंचे विद्यार्थियों के बीच , दिया आश्वासन

खराब परीक्षा परिणाम से गुस्साए विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला 
★  भाजपा नेता अभिषेक भार्गव पहुंचे विद्यार्थियों के बीच , दिया आश्वासन


@आदेश अग्निहोत्री
सागर। बीएससी अंतिम वर्ष एवं बीए अंतिम वर्ष के खराब परीक्षा परिणाम से गुस्साए विद्यार्थियों ने मंगलवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय में प्रदर्शन किया तथा कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और किसी को भी मुख्य परिसर में नहीं जाने दिया। जो विद्यार्थी अंदर थे वे बाहर नहीं आ सके और किसी भी विद्यार्थी को कक्षाओं के भीतर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद सभी विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए गाँधी चौक पहुंचे और धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों की समस्याए सुनी और मौके पर कुलपति से फ़ोन पर बात कर विद्यार्थियों की समस्याओ से अवगत कराया तथा कुलपति ने कुछ विद्यार्थियों की कापियां दुवारा चेक करने का आश्वासन दिया | इस बारे में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने बातया कुलपति महोदय से बात की है विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि कॉपियो को रेनडमली विषय विशेषज्ञय द्वारा चेक किया जायेगा । ज्ञापन सौंपने वालो में हर्ष चौरसिया,राजेंद्र भदोरिया ,दीपेश सेन,सचिन तिवारी,मोहित ,सचिन, साहिबा खान,सेजल जैन,मनीषा साहू, भारती कुर्मी सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Share:

अखिलेश पाठक बने सागर के जिला शिक्षा अधिकारी

अखिलेश पाठक बने सागर के जिला शिक्षा अधिकारी



सागर। स्कूली शिक्षा विभाग भोपाल ने  सागर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भैंसा के प्राचार्य अखिलेश पाठक को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप पदस्थ करने के आदेश जारी किए है। इसके तारतम्य में आज अखिलेश पाठक ने जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया।
Share:

टीकमगढ़ : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़ : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़। उक्‍त प्रकरण में पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक पॉक्‍सो एक्‍ट नर्मदांजलि दुबे ने  बताया कि पीडि़ता के पिता ने थाना कोतवाली टीकमगढ़ में इस आशय का लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 29/12/2016 की रात्रि 03:00 बजे उसकी पत्‍नी ने देखा तो उसकी लड़की घर पर नहीं थी रात्रि में बिना बताये कहीं चली गयी थी। उसके यहां एक वर्ष पूर्व आरोपी महेश यादव आया तब वह लोग गांव में आरोपी के घर गये जो घर पर नहीं मिला उसकी मां ने बताया कि मोटरसाईकिल से टीकमगढ़ तरफ चला गया तब उसे महेश पर शक हुआ कि उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। उक्‍त आवेदन के आधार पर थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गयी। विवेचना के दौरान अभियोक्‍त्री को दस्‍तयाब किया जाकर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया एवं उसके कथन न्‍यायालय के समक्ष लेखबद्ध कराये गये। अनुसंधान के दौरान घटनास्‍थल का नक्‍शामौका बनाया गया एवं साक्षीगण के कथन अंकित किये गये। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया। डीएनए परीक्षण हेतु पीडि़ता से जब्‍त आवश्‍यक स्‍त्रोत एवं आरोपी से जब्‍त दो एम.एल. रक्‍त सीलबंद कर एफ.एस.एल सागर ड्राफ्ट द्वारा भेजा गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना पश्‍चात् आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र० 920/2016 अंतर्गत धारा 363,366,376(2)(एन) भादवि तथा 3/4,5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। माननीय विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट टीकमगढ़ द्वारा उक्‍त प्रकरण में संपूर्ण विचारण पश्‍चात् मामले में आयी दस्‍तावेजी, मौखिक साक्ष्‍य एवं डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पारित अपने निर्णयानुसार नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं दुष्‍कर्म के *आरोपी महेश यादव को धारा 363,366 व 376(2)(एन) भादवि के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/-(पांच हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 366 भादवि में 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/-(पांच हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड तथा धारा 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड* से दण्डित किया गया है।
Share:

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 22 जुलाई को★ भक्तों को बुरी बलाओ से बचाने स्वर्ण रथ में निकलेंगी मां शीतला देवी

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 22 जुलाई को

★ भक्तों को बुरी बलाओ से बचाने स्वर्ण रथ में निकलेंगी मां शीतला देवी

सागर। आयोजन समिति के सदस्य विकास केसरवानी, शिव लाल गुप्ता ने बताया कि तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा धूमधाम से 22 जुलाई को  शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर चूना की डांट कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद गुजराती बाजार राधा तिराहा डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए सेमरा वाग पुरानी सदर में विसर्जित होगी रथ यात्रा का 182 वा वर्ष है। रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की बुरी बला से बचाने के लिए रथ में शामिल पंडाऔं द्वारा नींबू एवं नारियल का उतारा कर समस्त बाधाओं को अनिष्ट किया जाएगा रथ यात्रा में करीब 50000 से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा में अनेक अखाड़ा दल भजन मंडली रमतूला बैंड पार्टी धमाल पार्टी शहनाई पार्टी हाथी घोड़ा महिला अखाड़ा शेर पार्टी सहित अनेक चीजें रथ यात्रा में शामिल रहेंगी ।

रथ यात्रा को लेकर भीतर बाजार में विगत 1 महीना से तैयारियां चल रही हैं स्वर्ण रथ भीतर बाजार के युवाओं द्वारा बनाया गया है। महिलाओं द्वारा लगातार 11 जुलाई से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें 5 दिनों तक महिलाओं द्वारा सतरंगी धार छोड़कर शहर की नाकेबंदी की गई। जिसके बाद महिलाओं द्वारा भीखी मांगी गई ।17 जुलाई को महिलाओं द्वारा गुजिया बनाकर सुबह 18 जुलाई को बिषोला पूजन किया गया 19 जुलाई को महिलाओं द्वारा बाजार लूटा गया एवं रात्रि जागरण शीतला माता मंदिर में किया गया। जिसके बाद लगातार अनेक भजन मंडलियों द्वारा शीतला माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं ।रथ यात्रा प्रारंभ होने के पहले शहर के देवी जी के मंदिरों में समस्त देवी देवताओं का आह्वान किया जाएगा ।जिसके बाद शीतला माता मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ दोपहर 1 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ होगी भीतरा बाजार से लेकर डिंपल पैट्रोल पंप तक सैकड़ों स्थानों पर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा भीतर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है
Share:

Archive