www.richhariyagroup.com

संत की वाणी आत्मा को परमात्मा की और ले जाती है :;जनसंत विरंजनसागर जी

संत की वाणी आत्मा को परमात्मा की और ले जाती है :;जनसंत विरंजनसागर जी

सागर। कटरा गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर में जनसंत विरंजनसागर जी ने आज के मंगलमयी प्रवचन देते हुए कहा कि, अब हम संकल्प में बंध गए है कि चार महीने आपके बीच ही रहेगें , आप भी संकल्प ले कि पूरे चातुर्मास धर्म ध्यान में लीन रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो यंत्र तंत्र के साथ भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराए वो विज्ञान है, और जो आत्मा और परमात्मा में अंतर जानने की शक्ति दे वो भेद विज्ञान है। विज्ञान को पाना सरल है पर भेद विज्ञान को पाना कठिन। भेद विज्ञान का जिसे बोध हो गया वह मोक्ष मार्ग के निकट होता है। उन्होंने कहा आत्मा को परमात्मा में लीन करने की शक्ति सबको पाने की कोशिश करनी चाहिए।। संत आज हैं कल नहीं रहेंगे पर आपको मानव जीवन मिला है तो व्यस्ततम समय मे से कुछ समय अच्छे कार्यो और धार्मिक राह पर लगाइए निश्चित मानव जीवन सफल होगा।।  इस अवसर पर बड़ी मात्रा में श्रद्धालु उपस्तिथ रहे।। मुनि संघ को शास्त्र भेंट करने का अवसर डॉ अखिलेश जैन पल्मोलोजिस्ट को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कलश स्थापना में जिन पात्रों को कलश दिए गए थे उनके परिवार द्वारा मन्दिर जी मे कलश की स्थापना की गई।। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कवि अखिल जैन ने प्रेस को दी।।
Share:

पंचायत चुनाव में बाधा डालने वालो को 1 -1 साल की सजा

पंचायत चुनाव में बाधा डालने वालो को 1 -1 साल की सजा

टीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री एन. पी. पटेल, एडीपीओ ने बताया कि घटना दिनांक 22.02.2015 को पंचायत निर्वाचन मतदान केन्‍द्र हृदय नगर में मतदान होने के उपरांत दिन के लगभग 3:15 बजे चुनाव की सामग्री अधिकारियों के द्वारा जीप में रखी जा रही थी तभी वहॉं पर उक्‍त दोनों आरोपीगण कई अन्‍य व्‍यक्तियों के साथ वहीं पर आ गए थे एवं उन लोंगों ने जबरन मत पेटी जीप से उतारकर थोड़ी दूर सड़क पर उतारकर मत पेटी की सील तोड़कर पेटी में पानी डाल दिया था जिससे मत पत्र नष्‍ट हो गए थे पुलिस द्वारा जब उन लोगों को रोका गया था तब उन लोगों ने पुलिस के द्वारा भी धक्‍का मुक्‍की की एवं उनके शासकीय कार्य में बाधा पैदा की उक्‍त घटना की रिपोर्ट पंचायत निर्वाचन चुनाव में पीठासीन अधिकारी/ फरियादी शोभा राम ठाकुर ने थाना कुड़ीला में की थी। आवश्‍यक अनुसंधान उपरांत थाना कुड़ीला द्वारा अभियुक्‍तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया था । विचारण उपरांत माननीय न्‍यायालय द्वारा उक्‍त दोनों आरोपीगण सुल्‍तान सिंह लोधी एवं परसुराम लोधी को दोषी पाते हुए पंचायत निर्वाचन के दौरान बाधा डालने पर धारा 3/5 शासकीय संपत्ति हानि निवारण अधिनियम एवं 353 भादवि में 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं धारा 10,11 स्‍थानीय निर्वाचन प्राधिकारी अधिनियम 1964, धारा 147 भादवि में 03-03 माह का कारावास  एवं धारा 186 भादवि में 500 -500 रूपये के अर्थदण्‍ड* से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर पैरवी श्रीमती अंजली अग्रवाल, एडीपीओ द्वारा की गई।
Share:

मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की टीम ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की टीम ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण 

सागर। मेडिकल यूनिवर्सिटी से 3 सदस्य टीम 18 जुलाई 2022 को सुबह 10:00 बजे बीएमसी में एमबीबीएस की 125 सीट एवं जिन 9 विभागों में पीजी कोर्स प्रारंभ हो गया है मेडिकल यूनिवर्सिटी से उनकी संबद्धता के नवीनीकरण के लिए अधिष्ठाता कार्यालय पहुंची.टीम ने हॉस्पिटल बिल्डिंग, कॉलेज बिल्डिंग ,लाइब्रेरी, हॉस्टल ,इत्यादि में सुविधाओं का निरीक्षण किया



टीम के साथ निरीक्षण में डॉ.अमर गंगवानी, डॉ रजनीश, डॉ प्रियंका किशोर, डॉ एस पी सिंह ,डॉ अंशुल गुप्ता ,प्रशांत झारिया सभी विभाग अध्यक्ष व डॉ उमेश पटेल  रहे.
Share:

SAGAR: आर्ट एंड कॉमर्स कालेज के दो स्टूडेंट निकले लूट के आरोपी★ दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

SAGAR:  आर्ट एंड कॉमर्स कालेज के दो स्टूडेंट निकले लूट के आरोपी

★ दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार


सागर। सागर के सिविल लाईएन क्षेत्र में दिन दहाड़े  पेट्रोल पंप पर हुई लूट की ग्घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। 
13 जुलाई  को फरियादी विनोद विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 38 साल नि घाटमपुर, सुरखी थाना सिविल लाईन क्षेत्र ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि, वह ग्राम पथरिया जाट के मोतीलाल पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता है, दिनांक 13.07.22 को पेट्रोल पंप पर स्थित कैशियर चैम्बर में बैठकर पैसे गिन रहा था, तभी एक मोटर साईकल से दो अज्ञात व्यक्ति आये और एक व्यक्ति ने लोहे की राड से इसके सिर पर मार दिया , दूसरे ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा कि पैसे कहा रखे है, फिर दोनो अलमारी में रखे कुल 34000 रुपये एवं टेबल पर रखे दो मोबाईल फोन उठाकर एक बैग में रखे और चले गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अप क्रं 166/22 धारा 394,506,34 ताहि 25,27 आर्म्‍स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


सीसीटीवी कैमरों से मिली जानकारी

विवेचना के दौरान पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया जिसमें दो व्यक्ति मुंह बांधे हुये एक हाथ में लोहे की राड, एक व्यक्ति के हाथ में कट्टा, एक बैग लिये जाते दिखे। पेट्रोल पंप के कर्मचारियो से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकल पर सामने हेडलाईट की जगह एक प्लेट लगा होना जिस पर जय श्री राम लिखा होना बताया गया। अज्ञात आरोपियो के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक  सागर श्री तरुण नायक के आदेशानुसार में एवं, अति.पुलिस अधीक्षक  श्री विक्रम सिंह, ज्योति सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि नेहा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लूट के अज्ञात आरोपियो की पता तलाश हेतु टीम गठित की जाकर अज्ञात आरोपियो की पतारशी हेतु निर्देश दिये गये।


जंयश्री राम की नम्बर प्लेट बनी आधार

लूट के दौरान अज्ञात आरोपियो के द्वारा जिस मोटर साईकल का उपयोग किया गया था जिसके सामने की लोहे की प्लेट पर विशेष प्रकार से जय श्री राम लिखा था एवं पंप पर व अन्य जगह पर आये वीडियो फुटेज के आधार पर गांव गांव जाकर उक्त मोटर साईकल की तलाश की गई जो इस प्रकार की मोटर साईकल केसली क्षेत्र में देखा जाना पाया गया, सूचना पर एक टीम केसली के लिये रवाना की जाकर गाड़ी के संबंध में तलाश पतारशी कराई गई, तलाश के दौरान पाया गया कि उक्त गाड़ी मोहित शुक्ला 2. आदित्य राजपूत के द्वारा उपयोग की जा रही है।

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि

  उक्त दोनो व्यक्तियो की केसली में तलाश पतारशी की गई जो एक व्यक्ति मोहित पिता हरिनारायण शुक्ला उम्र 19 साल नि. बड़े जैन मंदिर के पास केसली सागर का रहने वाला केसली में दस्तयाब हुआ, मोहित शुक्ला अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने बताया कि वह अपने साथी आदित्य राजपूत के साथ आर्ट एंड कामर्स कालेज में पढ़ाई करता है। कालेज से अपने गांव यूटीडी के पीछे वाले रास्ते से ही आता जाता है, रास्ते में फोर लाईन के पहले पेट्रोल पंप पर मैनेजर हमेशा पैसे गिनते हुये दिखता था। जिसे देखकर ही साथी आदित्य राजपूत के साथ मिलकर पेट्रोल पंप से पैसे लूटने की प्लानिंग की थी। लूट करने के बाद मोटर साईकल की जय श्री राम लिखी प्लेट मैने निकालकर उसमें लाईट लगवा ली थी। ताकि गाड़ी की पहचान न हो सके।
  आरोपी मोहित शुक्ला के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साईकल, देशी कट्टा, बैग, 4700 रुपये नगद , मोटर साईकल पर लगी हुई जय श्री राम लिखी हुयी प्लेट जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई है। प्रकरण का अन्य आरोपी आदित्य राजपूत घटना के समय से ही फरार है जिसकी लगातार पतारशी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-1. मोहित पिता हरिनारायण शुक्ला उम्र 19 साल नि. बड़े जैन मंदिर के पास केसली सागर 
जप्तशुदा मशरूका:- 1. लूट में प्रयुक्त मोटर साईकल, देशी कट्टा, बैग, 4700 रुपये नगद, घटना के दौरान पहने जूते , मोटर साईकल पर लगी हुई जय श्री राम लिखी हुयी प्लेट
टीम का सराहनीय योगदानः थाना सिविल लाईन से उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि आर एन मिश्रा, प्रआर 739 ब्रजेश शर्मा, प्रआर 986 शरद तिवारी, आर 345 प्रिंस , थाना मोतीनगर से निरी सतीश सिह, आर. आशीष, मुकेश, प्रदीप शर्मा, सायबर सेल से अमित शुक्ला, अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Share:

SAGAR : दूसरे चरण के 7 नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को★ देवरी, बीना नगर पालिका, बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, बांदरी और मालथौन नगर परिषद के 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा

 
SAGAR :  दूसरे चरण के 7 नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को
★ देवरी, बीना नगर पालिका, बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, बांदरी और मालथौन नगर परिषद के 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा


सागर 18 जुलाई 2022
नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के सात नगरीय निकायों की मतगणना बुधवार 20 जुलाई की सुबह 9 बजे से होगी। देवरी और बीना नगर पालिका परिषद के अलावा बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़ बांदरी और मालथौन नगर परिषद के 88 वार्डों के पार्षद चुने जाने के लिये 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतगणना द्वारा
तय होगा। नगर परिषद बरोदिया कलां में पूर्व में ही सभी 15 वार्ड में 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। इसीलिये वहां मतगणना नही होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में नगरीय निर्वाचन के दूसरे चरण में पहले चरण के मुकबले 10.86 प्रतिषत अधिक 72.76 प्रतिषत मतदान हुआ था।
दूसरे चरण की मतगणना देवरी, बीना, बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, बांदरी और मालथौन में की जायेगी। मतगणना में सबसे पहले सुबह 8.30 बजे डाक मतपत्रों की गणना होगी, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जायेगी। देवरी नगर पालिका परिषद के 15 में से 13 पार्षद चुने जाने के लिये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवरी में मतगणना होगी। देवरी में 2 पार्षदों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है। ईवीएम का स्ट्रांग रूम भी यहीं पर बनाया गया है। नगर पालिका परिषद बीना के 25 में से 2 पार्षद निर्विरोध के बाद 23 पार्षदों के चुनाव के लिये शासकीय कन्या महाविद्यालय, बीना में वोटों की गिनती का कार्य होगा।
बण्डा नगर परिषद के 15 वार्ड के 15 पार्षदों के मतों की गणना शासकीय आई.टी.आई बण्डा में होगी। यहां 70 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। शाहगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों के 15 पार्षदों के लिये मतगणना नवीन उत्कृष्ट विद्यालय मदनतला रोड, शाहगढ़ में होगी। इसी भवन में स्ट्रांग रूम भी बना हुआ है। राहतगढ़ नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिये शासकीय महाविद्यालय राहतगढ़ में मतों की गिनती करवाई जायेगी। इसी महाविद्यालयीन भवन में स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। जहां ईवीएम को पूरी सुरक्षा में रखा गया है। मालथौन नगर परिषद के 15 में से 12 पार्षद पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिये गये है। यहां अब 3 वार्ड पार्षद ही चुने जाना है, जिसके लिये शासकीय महाविद्यालय मालथौन में मतगणना करवाई जायेगी। बांदरी नगर परिषद के लिये 15 में से 11 पार्षद पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। शेष 4 पार्षदों के चुनाव के लिये मालथौन के शासकीय महाविद्यालय में ही मतगणना होगी।
इन सभी मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याषी और अभिकर्ताओं के अलावा अन्य किसी का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याषी, प्रत्याषी के अभिकर्ता, अधिकारी-कर्मचारियों, जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा दिये गए पहचान पत्र के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेष नही दिया जायेगा। बिना प्रवेष पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्थानों पर मतगणना के लिये मतगणना हाल में नगरीय निकाय के वार्डां की संख्या के बराबर गणना टेबल लगाई जायेंगी। जिस पर गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों के द्वारा मतगणना का कार्य किया जायेगा।
Share:

श्रावण मास : शिव की भक्ति और संकटो को हरने का पवित्र महीना★ पण्डित अनिल पांडेय

श्रावण मास : शिव की भक्ति और संकटो को हरने  का पवित्र महीना

★ पण्डित अनिल पांडेय


हम सभी जानते हैं कि श्रावण मास अत्यंत पवित्र महीना है । यह महीना साल में एक बार आता है और अगर हम इसका भरपूर उपयोग करें तो हम अपने अधिकांश परेशानियों से दूर हो सकते हैं । कुछ परेशानियों को दूर करने का उपाय हम आपको बता रहे हैं।

प्रमोशन के लिए सावन के किसी भी शनिवार को सुबह स्नान आदि के बाद तांबे के लोटे में तीन बेलपत्र डालकर शिव जी यह जल अर्पित करें। इसी शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपर जलाएं। दीपक जलाने के बाद ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 11,21 या 108 बार जाप करें। जाप के बाद खाने पीने की चीजें दान करें।

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि

परेशान हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं तो सावन के किसी भी शनिवार की शाम भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें और हर बेलपत्र को अर्पित करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीपक जलाएं और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें। वही शिव और शनिदेव का ध्यान करके जल्दी नौकरी मिलने की प्रार्थना करें।


जीवन में आ रही बाधाओं से अत्यधिक परेशान हैं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहते हैं तो सावन के शनिवार को सुबह भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें। शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद पीपल के वृक्ष की नौ बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के समय मन में ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ बोलें। परिक्रमा के बाद निर्धन को सिक्कों का दान करें।

सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ऊं नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस एक उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
अगर घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करने के साथ ही गुग्गुल धूप जलाएं।
सावन में रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।
सावन माह में गरीबों को भोजन कराने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और साथ ही पितरों को भी शांति मिलती है।


सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निपट कर मंदिर जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करने के साथ ही काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में 'ऊं नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
सावन में किसी नदी या तालाब पर जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं और साथ ही साथ मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें। यह धन प्राप्ति का सबसे आसान उपाय है। 
आमदनी बढ़ाने के लिए सावन के महीने में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि पूजन करें और इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं
. प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें। अंतिम 108 वे बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद विनय पूर्वक उठा लें और उसे घर के पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन पूजा करें।

आशा है आप उपरोक्त बाय कर के उपाय करके अपनी परेशानियों से मुक्त होंगे मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम
भाग्य के खेल निराले होते हैं । यह रंग को राजा और राजा को रंक बना देता है । भाग्य के कारण ही श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति बन रही हैं ।  दुर्भाग्य के कारण अनिल अंबानी की संपत्ति लगातार कम हो रही है । अतः यह स्पष्ट है कि आपके हमारे जीवन में भाग्य का अद्भुत महत्व है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को नमस्कार करता हूं । अब मैं आपको 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी से श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तक की सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बताऊंगा । 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा ।  मीन तथा मेष में भ्रमण करता हुआ  22 जुलाई को 2:13 रात से वृष राशि का हो जाएगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध कर्क राशि में , मंगल और राहु मेष राशि में , और  गुरु मीन राशि में गोचर करेंगे । शनि मकर राशि में वक्री रहेगा । इसी प्रकार शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे । आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको सुख की अद्भुत प्राप्ति होगी ।  पूरे सप्ताह आप सुखी रहेंगे । अपने सुख के लिए आप कोई सामग्री का क्रय कर सकते हैं ।  इस वर्ष आपके स्थानांतरण के योग हैं । कार्यालय में आपको कुछ परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है । भाई बहनों का आपको सहयोग मिलेगा । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । इस सप्ताह 21 और 22 जुलाई को आप के अधिकांश कार्य हो जाएंगे । अट्ठारह 19 और 20 जुलाई को आपको कुछ कार्यों में ही सफलता प्राप्त होगी । 23 और 24 जुलाई को धन प्राप्ति का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि


वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का अच्छा योग है । भाई बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके भाइयों को थोड़ा कष्ट होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख शुभ और उत्तम फलदायक है । 21 और 22 जुलाई को आप कुछ कार्यों में असफल रहेंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है। 


मिथुन राशि
मिथुन राशि के अविवाहित लोगों के लिए यह अच्छा समय है । आपके प्रेम संबंधों में गति आएगी । आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है । आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके  शत्रु अगर कोई है ,तो समाप्त हो जाएंगे । सामान्य तौर पर मिथुन राशि वालों के बहुत कम शत्रु  होते हैं । इस सप्ताह आपको धन लाभ का योग है । व्यापार अच्छा चलेगा । धन संबंधी रिस्क के कार्य इस सप्ताह में ना करें । अट्ठारह ,19 ,और 20 जुलाई कार्यों के करने के लिए उपयुक्त एवं फलदायक हैं । 23 और 24 जुलाई को आप कोई भी कार्य बहुत समझदारी एवं सावधानी के साथ करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । स्वास्थ्य  थोड़ा कम ठीक रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है। कचहरी के कार्यों में सफलता का  योग है । आपकी संतान सुखी रहेगी । संतान का भरपूर सहयोग आपको प्राप्त होगा । इस सप्ताह 21 और 22 जुलाई आपके लिए उत्तम और मंगल प्रदान करने वाला है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है। कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । परंतु उसके लिए आपको प्रशासन की मदद लेनी पड़ेगी । इस सप्ताह आपका भाग्य पिछले सप्ताह से ठीक रहेगा । परंतु भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें । आप के खर्चे बढ़ेंगे । सुख संबंधी कोई सामग्री खरीदी जा सकती है । गुप्त शत्रु बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 जुलाई अत्यंत उत्तम है । इस दिन आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे । अट्ठारह , 19 , और 20 जुलाई को आप कोई भी कार्य अत्यंत सावधानी पूर्वक करें ।अन्यथा आप उस कार्य में असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि।
इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का अच्छा योग है । व्यापार सामान्य चलेगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान का सहयोग भी आपको कम प्राप्त होगा । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा । कार्यालय में आप का काम काज ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह 19 और 20 जुलाई उत्तम और लाभदायक है । 21 और 22 जुलाई को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।  इस महीने दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आपको चाहिए कि आप 12000 महामृत्युंजय का जाप किसी योग्य ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य अच्छा कार्य करेगा । भाग्य से आपको बहुत कुछ मिल सकता है । कार्यालय में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आपको अपने अधिकारी से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस वर्ष आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी और  आपका प्रमोशन भी हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जुलाई शुभ फलदायक है । सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको संभल कर कार्य करने की आवश्यकता है ।  आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता  योग बन रहा है । आपके थोड़े ही प्रयास से आपके सभी सत्र समाप्त हो सकते हैं। भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा । ठेकेदारों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । 23 और 24 तारीख को आपके बिल  आराम से पास हो सकते हैं । वृश्चिक राशि वालों के लिए 23 और 24 किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत अनुकूल है। 21 और 22 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी । आपके संतान की उन्नति होगी । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई उत्तम रूप से चलेगी । प्रेम संबंधों में तेजी आएगी । आपको इस सप्ताह चोट लग सकती है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह 19 और 20 जुलाई उपयुक्त और लाभप्रद है । 21 और 22 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।
मकर राशि
इस सप्ताह  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । आपको भाई बहनों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपका और आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । 21 और 22 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए श्रेष्ठ है । । धन आने का उत्तम योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें। 
 सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार आएगा । धन आने का उत्तम योग है । कार्यालय में आपका सभी सहयोग करेंगे । आपके दुश्मन परेशान रहेंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग कम है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 जुलाई का समय अत्यंत उत्तम है । इन दोनों तारीखों में आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करें । पूरे सप्ताह आपको आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपका अपनी संतान से संबंध अच्छा होगा । संतान आपके हर कार्य में आपका सहयोग करेगी । धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी। आपका भाग्य आपका मदद करेगा । कार्यालय में आपको लाभ प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह 19 और 20 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पन्ना धारण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

समस्त 12 राशियों का भाग्य फल आपको बताया गया है । कृपया पढे और हमें हमारे मोबाइल नंबर 8959 594400 पर बताने का कष्ट करें कि आपके लिए यह राशिफल कितना फल देने वाला हुआ है मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

SAGAR । रहली और मकरोनिया नगर पालिका नगर परिषद सुरखी ,बिलहरा और शाहपुर के नतीजे★ रहली में कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी★ नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, मंत्री गोविंद राजपूत ने दी बधाई

SAGAR । रहली और मकरोनियानगर पालिका नगर परिषद सुरखी ,बिलहरा और शाहपुर के नतीजे

★ रहली में कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी

★ नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, मंत्री गोविंद राजपूत ने दी बधाई


सागर 16 जुलाई 2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जिन नगरीय निकाय के चुनाव 6 जुलाई को संपन्न हुए थे। उनकी मतगणना 17 जुलाई को संपन्न हुई। नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए गए तथा निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्रा दिए गए।

नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता

सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बिलहरा तथा सुरखी में कांग्रेश प्रत्याशी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भाजपा प्रत्याशियों की एक तरफा जीत हुई है इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी एवं बिलहरा नगर परिषद के विजई प्रत्याशियों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए कहा कि जनता ने विकास के लिए वोट दिया है भाजपा विकास करने के लिए संकल्पित है हमें जनता के विश्वास पर खरा उतरना है हर वार्ड में विकास कार्यों की कमी नहीं होने देंगे श्री राजपूत ने सभी विजय भाजपा प्रत्याशियों को बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की।


नगर पालिका परिषद मकरोनिया

नगर पालिका परिषद की मतगणना में 18 पार्षदों में से 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 5 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस और 3 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।

नगर पालिका परिषद मकरोनिया के वार्ड क्रमांक-1 के विजयी अभ्यर्थी सुधा कमलेष कुषवाहा, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1097, निकटतम अभ्यर्थी दीपमाला कुषवाहा निर्दलीय प्राप्त मत 859, जीत का अंतर 238 है।  

वार्ड क्रमांक-2 के विजयी अभ्यर्थी श्री विवेक सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1247, निकटतम अभ्यर्थी श्री प्रीतेष तिवारी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 409, जीत का अंतर 838 है।  

वार्ड क्रमांक-3 के विजयी अभ्यर्थी प्रभा रिछारिया भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 957, निकटतम अभ्यर्थी रिंकी पटेल इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 370, जीत का अंतर 587 है।  
 
वार्ड क्रमांक-4 के विजयी अभ्यर्थी महेन्द्र सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1365, निकटतम अभ्यर्थी श्री वीरेन्द्र गौतम इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 873, जीत का अंतर 492 है।  

वार्ड क्रमांक-5 के विजयी अभ्यर्थी मीनाक्षी विजय गौतम भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 548, निकटतम अभ्यर्थी दीप्ती तिवारी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 255, जीत का अंतर 293 है।  

वार्ड क्रमांक-6 के विजयी अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह उर्फ नर्रू भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 608, निकटतम अभ्यर्थी अमित कुमार राठौर निर्दलीय प्राप्त मत 359, जीत का अंतर 249 है।  

वार्ड क्रमांक-7 के विजयी अभ्यर्थी सरोज दिनेष दक्ष निर्दलीय प्राप्त मत 672, निकटतम अभ्यर्थी बारी बाई भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 456, जीत का अंतर 216 है।  

वार्ड क्रमांक-8 के विजयी अभ्यर्थी मिहीलाल अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 667, निकटतम अभ्यर्थी मुल्ला प्रसाद मुल्ले इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 360, जीत का अंतर 307 है।  

वार्ड क्रमांक-9 के विजयी अभ्यर्थी श्री गोविन्द कल्लू पटेल इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 808, निकटतम अभ्यर्थी श्री मुकेष पटेल भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 806, जीत का अंतर 2 है।  

वार्ड क्रमांक-10 के विजयी अभ्यर्थी श्री बलवंत सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1733, निकटतम अभ्यर्थी राजा बुन्देला इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 114, जीत का अंतर 1619 है।  

वार्ड क्रमांक-11 के विजयी अभ्यर्थी किरण सोनू यादव निर्दलीय प्राप्त मत 901, निकटतम अभ्यर्थी मीना मिश्रीचंद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 819, जीत का अंतर 82 है।  

वार्ड क्रमांक-12 के विजयी अभ्यर्थी निषांत आठिया इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 661, निकटतम अभ्यर्थी बाबूलाल रोहित भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 597, जीत का अंतर 64 है।  

वार्ड क्रमांक-13 के विजयी अभ्यर्थी उषा रिक्की शर्मा निर्दलीय प्राप्त मत 818, निकटतम अभ्यर्थी ज्योति शंकर जैन भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 808, जीत का अंतर 10 है।  

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि


वार्ड क्रमांक-14 के विजयी अभ्यर्थी इंजी. जित्तू खटीक इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 727, निकटतम अभ्यर्थी नवीन अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 500, जीत का अंतर 227 है।  

वार्ड क्रमांक-15 के विजयी अभ्यर्थी विवीन टोप्पो भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 583, निकटतम अभ्यर्थी रूकमणी भरत लाल गौड़ इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 222, जीत का अंतर 361 है।  

वार्ड क्रमांक-16 के विजयी अभ्यर्थी संगीता अजय अहिरवार इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 759, निकटतम अभ्यर्थी संगीता विषाल अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 202, जीत का अंतर 557 है।  

वार्ड क्रमांक-17 के विजयी अभ्यर्थी गिरजा बाई/भागीरथ अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 909, निकटतम अभ्यर्थी रष्मि/रोषन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 819, जीत का अंतर 90 है।  

वार्ड क्रमांक-18 के विजयी अभ्यर्थी सीमा कमल कुमार चौधरी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 710, निकटतम अभ्यर्थी डॉली षिल्पकार दिवाकर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 669, जीत का अंतर 41 है।  

नगर पालिका परिषद रहली
कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी

रहली। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का गण मानी जाने वाली रहली नगर पालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है 15 वार्डों के लिए हुए पार्षद के चुनाव में 15 में से 12 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की है जबकि 2 वार्ड कांग्रेस के खाते में गए हैं वही पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी बाजी मारी है जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों की हार का कारण निर्दलीय उम्मीदवार बताए जा रहे अच्छे-अच्छे महारथियों को निर्दलीयों के कारण हार का सामना करना पड़ा है 
क्रमांक 1 से अनीता भगवान दास ने 384 वोटों से जीत दर्ज की है वहीं पर उपाध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे वार्ड क्रमांक 2 से स्वाति प्रियेश पटेरिया ने 393 वोट से जीत दर्ज की है
वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा चौथे पायदान पर रही जो भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी काफी चिंतनीय बात है यहां से भाजपा के ही दो प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए थे जिसके कारण वोट आपस में ही बंट गए और भाजपा चौथे पायदान पर जा पहुंची हालांकि भाजपा  समर्थित प्रत्याशी के द्वारा इस वार्ड में जीत दर्ज की गई है वही बाढ़ चार की बात करें तो वार्ड 4 में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सुरेश सिंह उसी ने 553 वोटों से जीत हासिल की है वार्ड क्रमांक 5 में जितेंद्र अहिरवार ने जीत हासिल की है वहीं वार्ड क्रमांक छह में पूर्व पार्षद शरीफ अली को कांग्रेसी उम्मीदवार शैलेंद्र सोनी ने करीबी मुकाबले में 14 वोटों से पटखनी दी है वार्ड क्रमांक 7 से देवराज सोनी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 535 वोटों से जीत हासिल की नगरपालिका का सबसे प्रतिष्ठित वार्ड 8 की बात की जाए तो यहां पर सीधा मुकाबला था भाजपा और कांग्रेस में जिसमें कई बार पार्षद रह चुके महेश साहू के विरोध में नगर मंडल अध्यक्ष अमित नायक ने हुंकार भरी थी और अमित नायक ने बड़ी जीत दर्ज की है वार्ड क्रमांक 9 से प्रीति सुरेश राठौड़ ने करीबी मुकाबले में 27 वोटों से जीत हासिल की है भाजपा के सबसे भरोसेमंद वार्ड कहे जाने वाले वार्ड 10 में इस बार कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है कांग्रेस ने लगभग 500 से अधिक मतों से यहां पर बड़ी जीत दर्ज की है पिछले 48 वर्षों से भाजपा का इस वार्ड में कबजा रहा था जिसके बाद 48 वर्षों के बाद कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है वार्ड 10 से  वर्षा हरिभजन पटेल ने जीत दर्ज की है । वार्ड 11 से सीमा राजेंद्र सिंह है 178 वोटों से जीत हासिल की है वार्ड 12 से ठलु माते ने 288 वोटों से जीत हासिल की है वार्ड 13 से पवन नायक ने ऐतिहासिक 717 वोटों से जीत हासिल की है यह अजीत अब तक की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है 14 से दीपक पटेल ने 384 वोट से जीत हासिल की है वहीं वार्ड 15 से गीता रोहित राठौर ने दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है यहां से 580 वोटों से जीत दर्ज की है समस्त प्रत्याशियों के द्वारा जीत का श्रेय जनता को दिया जा रहा है ।


नगर पालिका परिषद रहली की मतगणना में 15 पार्षदों में से 12 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 2 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस और एक पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए। रहली की मतगणना रहली आई.टी.आई. में संपन्न हुई।

नगर पालिका परिषद रहली के वार्ड क्रमांक-1 के विजयी अभ्यर्थी अनीता रानी अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 608, निकटतम अभ्यर्थी अशोक रानी अहिरवार इंडियन नेषनल कांग्रेस प्राप्त मत 203, जीत का अंतर 405 है।  

वार्ड क्रमांक-2 के विजयी अभ्यर्थी स्वाति पटैरिया, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 787, निकटतम अभ्यर्थी रजनी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 392, जीत का अंतर 395 है।  

वार्ड क्रमांक-3 के विजयी अभ्यर्थी साधना पटेल निर्दलीय प्राप्त मत 694, निकटतम अभ्यर्थी सपना जैन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 358, जीत का अंतर 336 है।  
 
वार्ड क्रमांक-4 के विजयी अभ्यर्थी सुरेष सिंह भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 691, निकटतम अभ्यर्थी महादेव प्रसाद साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 138, जीत का अंतर 553 है।  

वार्ड क्रमांक-5 के विजयी अभ्यर्थी रचना अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 645, निकटतम अभ्यर्थी रूपाली इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 384, जीत का अंतर 261 है।  

वार्ड क्रमांक-6 के विजयी अभ्यर्थी शैलेन्द्र सिंह इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 606, निकटतम अभ्यर्थी सरीफ भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 592, जीत का अंतर 14 है।  

वार्ड क्रमांक-7 के विजयी अभ्यर्थी देवराज सोनी भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 686, निकटतम अभ्यर्थी संजय कुमार जैन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 251, जीत का अंतर 435 है।  

वार्ड क्रमांक-8 के विजयी अभ्यर्थी अमित नायक भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 535, निकटतम अभ्यर्थी महेष कुमार साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 250, जीत का अंतर285 है।  

वार्ड क्रमांक-9 के विजयी अभ्यर्थी प्रीति राठौर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त प्राप्त मत 398, निकटतम अभ्यर्थी दीपा साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस मत 371, जीत का अंतर 27 है।  

वार्ड क्रमांक-10 के विजयी अभ्यर्थी वर्षा इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 1036, निकटतम अभ्यर्थी भारती, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 535, जीत का अंतर 501 है।  

वार्ड क्रमांक-11 के विजयी अभ्यर्थी सीमा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 661, निकटतम अभ्यर्थी प्रेमलता इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 481, जीत का अंतर 180 है।  

वार्ड क्रमांक-12 के विजयी अभ्यर्थी ठलू प्रसाद अहिरवार  भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 492, निकटतम अभ्यर्थी दुर्गा खटीक निर्दलीय प्राप्त मत 203, जीत का अंतर 289 है।  

वार्ड क्रमांक-13 के विजयी अभ्यर्थी पवन नायक भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1066, निकटतम अभ्यर्थी इषरार रंगरेज इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 349, जीत का अंतर 717 है।  

वार्ड क्रमांक-14 के विजयी अभ्यर्थी दीपक पटेल भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 751, निकटतम अभ्यर्थी रिंकू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 367, जीत का अंतर 384 है।  

वार्ड क्रमांक-15 के विजयी अभ्यर्थी गीता राठौर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 984, निकटतम अभ्यर्थी मधु इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 398, जीत का अंतर 586 है।  


नगर परिषद सुरखी

नगर परिषद सुरखी की मतगणना में 15 पार्षदों में से 11 पार्षद भारतीय जनता पार्टी और 4 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।  निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-एक से प्रभाबाई मोहन अहिरवार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-02 से विजय रानी प्रहलाद भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-03 से सीता ओमकार निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-04 से सुनीता अरविन्द लोधी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-05 रागिनी हरिषंकर वाल्मिकी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-06 से सुषमा महराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-07 से गनेष सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-08 से निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-09 ममता भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-10 से रामस्वरूप वासुदेव भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-11 से सुरन्द्र सौर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-12 से परमा गुड्डू पटेल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-13 से प्रवेष रानी उमेद लोधी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-14 से ममता बहादुर सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी एवं वार्ड क्रमांक-15 से प्रभा अरविंद रावसाब निर्दलीय शामिल है।

नगर परिषद बिलहरा

नगर परिषद बिलहरा की मतगणना में 15 पार्षदों में से 9 पार्षद भारतीय जनता पार्टी और 6 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।  निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-एक से मगन सौर भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-02 से अभिलाषा जगदीष चौबे भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-03 से भगवानरानी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-04 से संध्या तिवारी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-05 चांदनी अहिरवार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-06 से प्रियंका खटीक निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-07 से हेमकुमारी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-08 से सीमा बाई भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-09 इन्द्रराज सिंह दांगी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-10 से प्रेमसींग भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-11 से पुष्पा बाई भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-12 से सुभाष सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-13 से कमलेष रानी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-14 से नीतू दांगी निर्दलीय एवं वार्ड क्रमांक-15 से अरविंद अहिरवार निर्दलीय शामिल है।

नगर परिषद शाहपुर

नगर परिषद शाहपुर की मतगणना में 15 पार्षदों में से 12 पार्षद भारतीय जनता पार्टी और 3 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस के निर्वाचित हुए। निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-एक से अनीता पटेल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-02 से भारती इंडियन नेषनल कॉग्रेंस, वार्ड क्रमांक-03 से मनोज कुमार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-04 से राजा इंडियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-05 अषोक रानी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-06 से नरेष भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-07 से माया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-08 से श्वेता भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-09 रेखारानी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-10 से देवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-11 से विनोद कुमार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-12 से जुमरत बाई भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-13 से मूलचंद निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-14 से प्रभारानी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस एवं वार्ड क्रमांक-15 से रामसींग भारतीय जनता पार्टी शामिल है।



Share:

Archive