मतगणना की पूर्व पर मतगणना अभिकर्ता की बैठक भाजपा सांसद विधायक की उपस्थिति में संपन्न

मतगणना की पूर्व पर मतगणना अभिकर्ता की बैठक  भाजपा सांसद विधायक की उपस्थिति में संपन्न

सागर। नगरी निकाय चुनाव की मतगणना के पूर्व रामसरोज पैलेस होटल में भारतीय जनता पार्टी के सभी मतगणना भी कर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से सांसद राजबहादुर सिंह विधायक शैलेंद्र जैन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल कुशवाहा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी एवं शैलेश केशरवानी उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ वीरेंद्र पाठक ने मतगणना अभिकर्ता ओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए उन्होंने बताया कि किस तरह सभी कर्ताओं को समय से पहुंचना है और प्रत्येक ग्राउंड में मतगणना के दौरान किस तरह से काउंटिंग पर नजर रखना है और उस काउंटिंग को अपनी टेबल में भरना है।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आश्वस्त रहें हम चुनाव जीत चुके हैं सिर्फ मतगणना की औपचारिकता होना बाकी है परंतु मतगणना के दौरान हमें पूर्ण सावधानी के साथ नजर रखनी होगी।
सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और जनता आपके साथ है हम बहुत बड़ी लड़ाई लड़ चुके हैं अब सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा बाकी है और कल उस मतगणना के कार्य को पूर्ण कर के हम इस विजय यज्ञ को पूर्ण करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं ने अपने तन मन धन से हमें सहयोग किया है इसके लिए मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम तिवारी वृंदावन अहिरवार लक्ष्मण सिंह संध्या भार्गव विक्रम सोनी रितेश मिश्रा देवेंद्र फुसकेले निकेश गुप्ता उपस्थित थे
Share:

मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो हेलीकाप्टर से तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ★ पीसीसी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मुकेश नायक सागर पहुंचे

मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो हेलीकाप्टर से तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ
★ पीसीसी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मुकेश नायक सागर पहुंचे

16 जुलाई 2022।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ कल 17 जुलाई को प्रदेश के 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की है। मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूद रहेंगे। वहीं 17 जून की मतगणना के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने सागर पहुंचकर काउंटिंग एजेंट्स की मीटिंग लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री केके मिश्रा ने बताया कि मतगणना के दौरान प्रदेश के किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे। इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी। 
श्री मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ के द्वारा कल के लिए विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी इन सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है। ध्यान रहे कि मतगणना के लिए हाल ही में कमलनाथ के द्वारा हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। उसके बाद अब यह एक और विशेष व्यवस्था कर दी गई है ।
श्री मिश्रा ने बताया कि  कमलनाथ जी को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल की मतगणना के समय सत्ताधारी पार्टी प्रशासन के दुरुपयोग की कोशिश कर सकती है। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि मतदान के दौरान भाजपा के नेताओं ने बूथ कैपचरिंग के प्रयास किए और जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसकी शिकायत की तो उल्टे कांग्रेस के नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर दिए गए।
श्री मिश्रा ने बताया कि माननीय कमलनाथ जी पहले ही बता चुके हैं कि भाजपा इस चुनाव में पुलिस पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है। यह चुनाव सत्य और झूठ के बीच चुनाव है। जनता ने बड़े पैमाने पर कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और वह वह इमानदारी से गिने जा सकें, इसके लिए कमलनाथ जी स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे।
कमलनाथ जी के अलावा बाकी वरिष्ठ नेताओं को पहले ही नगर निगम चुनाव के मतगणना के लिए अलग-अलग शहर में तैनात कर दिया गया है जहां भी मतगणना की प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगे।

                  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि मतगणना के दौरान पीसीसी की तरफ से सभी नगर निगमों के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है। सागर नगर निगम के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने सागर पहुंचकर दोपहर में मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने इस संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डालकर उनपर अमल करने की अपेक्षा व्यक्त की।

 बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी व स्वदेश जैन महापौर प्रत्याशी निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी चुनाव अभिकर्ता सुरेंद्र सुहाने व प्रभारी रामकुमार पचौरी,अमित राम जी दुबे, मुकुल पुरोहित,  समेत पीसीसी व स्थानीय पदाधिकारियों समेत मतगणना एजेंट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : 24 घण्टे के अंदर 5 लाख रूपये नगदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

SAGAR : 24 घण्टे के अंदर 5 लाख रूपये नगदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार
 
सागर। बीना पुलिस ने दुकान में से पांच लाख रुपयों से भरा बैग चुराने वाले दो युवकों को  गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक फरियादी मो. हनीफ पिता मो. सलीम राईन उम्र 38 साल नि. पाठक वार्ड बीना ने रिपोर्ट लेख कराई कि, मै कच्चा रोड एस के इंडस्ट्रीज के बाजू से पाठक वार्ड मे रहता हूं। नई सब्जी मंडी मे चबूतरा नंबर एक नगर पालिका बीना से महिना के किराये से लिये हू। उसी से थोक मे सब्जी खरीदता बेंचता हूं। चबूतरा को चारो तरफ से लोहे की जालियो से बंद कर ऊपर टीन सेड से ढका हूं। दिनांक 14.07.22 को व्यापरिया को पैसा देने के लिये घर से मेंहदी रंग के बैग जिसमे नीले रंग से मेरी दुकान का नाम MS BINA लिखा है। बैग के अंदर पांच पांच सौ रूपये की दस गड्डी कुल पांच लाख रूपये व मेरी दुकान के कार्ड मो0 हनीफ राईन आलू,प्याज,फूट कमीशन एजेन्ट लिखे रखे थे को लेकर दुकान आया था। जो मेरी बहन जुबेदा की अचानक तबियत खराब होने पर पैसो से भरा बैग दुकान के काउंटर की ड्राज मे रखकर उसमे ताला लगा दिया। फिर दुकान को बंद कर गेट मे ताला लगाकर सागर चला गया था।
 दिनांक 15.07.22 को सुबह 6 बजे दुकान पहुंचा तो देखा दुकान का गेट खुला था दुकान के अंदर जाकर देखा जो काउंटर की ड्राज खुली थी। ड्राज मे रखा पैसो का बैग नही था। मैने उसी समय घटना की जानकारी राजू चाय वाले व सामने दुकान किये नूरभाई को बताया। जो 14,15.07.22 की दरमयानी रात कोई अज्ञात चोर मेरी दुकान की स्लाईडिंग गेट के ताले काट कर भीतर घुस कर काउंटर की ड्राज के ताला तोड कर पांच लाख रूपये से भरा बैग चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से  पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन एवं  अति०पलिस अधीक्षक  बीना के कुशल मार्गदर्शन एवं श् एसडीओपी बीना के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । दौरान विवेचना के दो अज्ञात लडको की पहचान जवाहर वार्ड बीना निवासी अभिषेक अहिरवार एवं मनीष अहिरवार के रूप में की गयी। आरोपियों की तत्परता से तलाश की गयी जो आरोपी अभिषेक अहिरवार को करोंदा रेल्वे स्टेशन एवं मनीष अहिरवार को ललितपुर रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि 05 लाख रूपया बैग सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गयी  दोनो आरोपियो से अन्य चोरी के मामलों मे भी पूछताछ की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल निगवाल उनि प्रतिमा मिश्रा सउनि देवराज सिंह सउनि देवेन्द्र श्रीवास्तव प्र.आर.789 राजेश सिंह,प्र.आर.1337 जयनारायण आर.दीपेन्द्र आर. सुभाष आर.चालक दीपसिंह भदौरिया एवं अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

डाॅ. हरीसिंह गौर विवि के मानव विज्ञान विभाग का रूस से अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर समझौता

डाॅ. हरीसिंह गौर विवि  के मानव विज्ञान विभाग का रूस से अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर समझौता 


सागर। डाॅ. हरीसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के मानव विज्ञान विभाग के 66 स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय तथा रूस के मास्को स्थित पैलियाइथोनोलाॅजी रिसर्च सेंटर के मध्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक एवं शोध कार्यो के लिए समझौता किया गया। एम.ओ.यू. के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने आॅनलाइन जुड़कर तथा प्रशासनिक भवन में कार्यावाहक कुलपति प्रो. जे.डी. आही अधिष्ठता प्रो. के. के. एन. शर्मा विभागाध्यक्षा प्रो. राजेश कुमार गौतम, प्रो. एच थामस निदेशक रिसर्च एण्ड डेवलमेंन्ट, कुलसचिव संतोष सहगौरा एवं संजायेक डाॅ. सर्वेन्द्र यादव एवं मास्कों से डाॅ. याकूसेव मिखाइल डाॅक्रेटर पी.आर.सी, उपनिदेशक डाॅ. डेनिश पेजेम्स्की, मिस लीलिया, ने एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर कर आपसी सहमति प्रदान की। 
संयोजक डाॅ. सर्वेन्द्र यादव ने इस अंर्तराष्ट्रीय समझौता अभियान के प्रमुख उद्धेश्यों को बताते हुये मानव विज्ञान, पुरातत्व, जैविक (भौतिक) नृविज्ञान और मानव अनुवांशिकी के आँकड़ो के आधार पर यूरेशिया भारत और रूस की प्राचीन और आधुनिक आबदी के नृवंश विज्ञान संबंधी मुद्धो के जटिल अध्ययन के क्षेत्र में सहयोगी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन में मदद कर सकेगा। साथ ही शैक्षिक सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के बीच बातचीत के कुशल तरीकों के लिए आदान-प्रदान और शोध कार्यो में अनुभव सांझा करने से विश्व मानव समुदाय लाभान्वित होगें। साथ ही विद्यार्थी व आमजन शैक्षणिक गतिविधियों और संयुक्त संगोष्ठीयों, सम्मेलनों, कार्याशालाओं में वैज्ञानिक पक्ष को जान सकेंगे। जिसके लिए चुनौतीयाँ बहुत है विश्वविद्यालय के विभाग एवं शोधकर्ताओं, प्रशासनिक सहयोग से ही संभव हो सकेगा। 
डाॅ. डेनिस पेजेम्स्की डाॅरेक्टर मास्कों ने बताया कि यह अभियान वर्ष 2018 में आरंभ हुआ था जिसके तीनों चरण पूरे कर लिये गये है इसे विस्तार देते हुए प्रमुख उद्धेश्य दक्षिण एशिया के लोगों को विशाल क्षेत्र में एक साथ बृहद क्षेत्र के रूप में अध्ययन करना है। जिसमें सांस्कृतिक एवं जैविक विविधता को शामिल किया गया है। 

प्रो. नीलिमा गुप्ता कुलपति ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों के साथ शैक्षणिक शोध कार्यो के लिए सराहनीय पहल है। उन्होंने रूस के अपने व्यक्तिगत अनुभव साझाा करते हुये बताया कि रूस के वैज्ञानिक एवं अनुसंधानकर्ता सक्रिय, संवेदनशील तथा समर्पित है। जिनका में हदय से सम्मान करती हूँ। उन्होंने विभाग के शिक्षको एवं शोद्यार्थियों से कहा कि प्रस्तावित कार्ययोजना पर चरणबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ करें। इसमें प्रशासनिक स्तर जो भी आवश्यकता होगी मैं पूर्ण करने को तत्पर रहूँगी। कार्यवाहक कुलपति प्रो. जे. डी. आही ने कहा कि दोनों देशों के संस्थान मिलकर प्रस्तावित अभियान पर शोध कार्यो से मिलने वाले परिणामों में छात्र एवं पूरी मानव जाति लाभन्वित होगी।

प्रो. राजेश कुमार गौतम विभागाध्यक्ष कहा कि इस एम. ओ. यू. के पूर्व दो संस्थानों के बीच प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार करने के लिए अथक प्रयास किया गया है। उन्होनें ने बताया कि महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में निवासरत कोरकू जनजाति के सामाजिक, शारीरिक, सांस्कृतिक, इथोनोग्राफिक, जैसे विविध आयामों का अनुसंधान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना वृहत कार्ययोजना है इससे प्राप्त होने वाले परिणाम से एक नई दिशा प्राप्त हो सकेगी। मैं दोनों संस्थानों के प्रमुखों का धन्यवाद देता हूँ। जिन्होने विभाग को यह अवसर प्रदत्त किया है। प्रो. के. के. एन. शर्मा डीन ने भी विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुये कहा कि यह अध्ययन एवं अध्यापन करने वालेे शिक्षक अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुये है। संचालन डाॅ. अरिबम विजया सुन्दरी देवी ने किया तथा विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव संतोष सहगौरा ने धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि दोनो संस्थानों में अपने शैक्षणिक एवं शोध कार्यो की गतिविधियों का अनुबंध किया है यह बहुत अच्छी पहल है इससे दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंध को बेहतर बनाने में एक अच्छी पहल सिद्ध होगी तथा दोनों देशों के छात्र भी लाभन्वित होगें उन्होंने दोनों देशों के शोधकर्ताओं का भी धन्यवाद व्यक्त किया। प्रमुख रूप से डाॅ. सोनिया कौषल, डाॅ. राकेश सैनी, डाॅ. राजेश यादव, शोद्यार्थी कौशतुव देव शर्मा, अशोक यादव, दीपाजंलि दास, मधुश्री डे, धनसय, बंसत सेन, ज्योति ग्रेवाल, सुमन साहू, सहित आॅनलाइन जुड़े लगभग सौ से ऊपर शिक्षक शोद्यार्थी उपस्थित थे।      




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


  
Share:

नगर निगम महापौर / वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा 17 जुलाई को★ रहली नगर पालिका को छोड़ नगर निगम और मकरोनिया, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों की गिनती सागर में★ मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नगर निगम महापौर / वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा 17 जुलाई को

★ रहली नगर पालिका को छोड़ नगर निगम और मकरोनिया, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों की गिनती सागर में
★ मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


सागर 16 जुलाई 2022। सागर जिले में विगत 6 जुलाई को हुए पहले चरण के नगरीय निकाय के चुनाव के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। सागर नगर निगम के 9 और रहली, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों के 459 वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना के जरिए होगा। रहली नगर पालिका परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के लिए 50 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। रहली के आई.टी.आई. में वोटों की गिनती होगी।

सागर नगर निगम के महापौर के लिए 9 प्रत्याषी चुनाव मैदान में है, जबकि 48 वार्डों के पार्षदों के लिए 208 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है। इनकी किस्मत का फैसला भी मतगणना से होगा। शाहपुर नगर परिषद में 14, बिलहरा नगर परिषद के लिए 15 में से 2 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 13 और सुरखी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 3 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 12 वार्ड पार्षदों का निर्णय भी मतगणना द्वारा होगा।

मतगणना के पूर्व सबसे पहले सुबह 8 बजे प्रेक्षक श्री निसार अहमद एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जायेगा। फिर कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को मतगणना कक्षों तक लाया जायेगा। मतगणना में सुबह 9 बजे से सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी, उसके बाद ईवीएम से वोटों की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के अनुसार नगर निगम सागर के महापौर एवं पार्षदों की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के भू-तल पर चार कक्ष में कराई जाएगी। जबकि नगर पालिका परिषद सुरखी, बिलहरा, मकरोनिया, शाहपुर की मतगणना मैकेनिकल विभाग के प्रथम तल पर अलग-अलग एक-एक कक्षों में कराई जाएगी। प्रत्येक कक्ष में प्रत्याषी एवं प्रत्याषी अभिकर्ता अलग-अलग द्वार से प्रवेष कर सकेंगे। जो कि बगैर मोबाईल फोन के प्रवेष करेंगे। मतगणना स्थल पर अभिकर्ताओं के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कहां कितने राउंड

सागर नगर निगम की मतगणना में कम से कम तीन व अधिकतम 11 राउंड की मतगणना होगी, जो कि वार्ड के मतदाताओं के हिसाब से होगी। सबसे अधिक राउंड वार्ड क्रमांक-22 में 11 राउंड होंगे। जबकि वार्ड क्रमांक 5 में 9 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 46 में 8 राउंड में मतगणना पूरी होगी। वार्ड क्रमांक 4, 17, 20, 23, 25, 39, 47 एवं 67 में 7-7 राउंड में मतगणना होगी।  वार्ड क्रमांक 12, 14, 18, 19, 35, 45 एवं वार्ड क्रमांक 48 में 6-6 राउंड में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। वार्ड क्रमांक-2, 10, 28 एवं 41 में सबसे कम 3-3 राउंड में मतगणना होगी। नगर निगम की मतगणना के कार्य में 192 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद की मतगणना 2 से 5 राउंड और रहली नगरीय पालिका परिषद के वार्डों की मतगणना 3 राउंड में होगी। मकरानिया-रहली में 100-100 कर्मचारी मतगणना करायेंगे। शाहपुर नगर परिषद के 13 वार्डों की मतगणना एक राउंड में, बिलहरा नगर परिषद के 15 वार्डों की मतगणना एक राउंड (वार्ड क्रं. 1 व 7 में 2-2 राउंड) तथा सुरखी नगर परिषद के 12 वार्डों की मतगणना एक राउंड (वार्ड क्रं. 15 में 2 राउंड) में संपन्न होगी। शाहपुर की मतगणना के लिए 54 और बिलहरा व सुरखी नगर परिषद की मतगणना के लिए 51-51 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  
मतगणना स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। पुलिस प्रषासन के द्वारा त्रि-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, प्रत्याशी के अभिकर्ता, अधिकारी कर्मचारियों एवं जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए पहचान पत्र के अलावा किसी भी व्यक्ति का मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार सागर-छतरपुर रोड पर स्थापित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी उक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश एवं रुकना प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने बताया कि समस्त प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं के लिए कक्ष के हिसाब से परिचय पत्र जारी किए गए है, जो कि अलग-अलग रंगों के है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसके लिए उन्हें मीडिया पास जारी किया जा चुका है। वे भी इस मीडिया पास के साथ मीडिया सेंटर तक पहुंचेंगे। उनको जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार से अवलोकन कराया जाएगा। मतगणना भवन एवं परिसर में समस्त व्यक्तियों के लिए मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेष के मुताबिक केवल मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे। मीडिया कर्मियों को मतगणना हाल (कक्ष) में मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने  रहली मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ आज  रहली मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, एसडीओपी पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर  श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने रहली के आईटीआई पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया ।उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराएं।उन्होंने  कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल न रहे, मोबाइल फोन  प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया रहली मतगणना केंद्र में  तीन चक्र में पुलिस व्यवस्था तैनात रहेगी । इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था  समीक्षा की।
 कार्यालय, सागर

मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
 शासकीय सहोद्रा बाई राय महिला पोलीटेक्निक कॉलेज में नगरीय निर्वाचन में मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि मतगणना स्थल पर कोई भी मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक मोबाईल फोन लेकर नहीं आयेंगे। लेकिन अपना परिचय पत्र व ड्यूटी ऑर्डर अवश्य लेकर आयेगे। मतणना स्थल उपस्थित अभिकर्ताओं को सर्वप्रथम मशीन के क्रमांक एवं हस्ताक्षर का मिलान कराकर ही ई.व्ही.एम. मशीन से मतगणना कार्य शुरू कराये।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई.पी. सिंह ने कहा कि निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना सर्वप्रथम शुरू की जायेगी उसके आधे घंटे के पश्चात ई.व्ही.एम. से मतगणना कार्य प्रारंभ किया जायेगा। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना तकनीकी कार्य है जिसमें मतपत्र क्रमांक के साथ आवेदक के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर के साथ उनका प्रमाणीकरण राजपत्रित अधिकारी से होने के बाद ही मतपत्र का लिफाफा खोला जाता है।

डॉ. अमर कुमार जैन, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बताया कि ई.व्ही.एम. से मतगणना का कार्य न केवल समय बचाता है बल्कि पारदर्शी भी है। आपने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के विषय में बताया कि कौन से मतपत्र ऐसे होगे जिन्हें मान्य किया जायेगा और किन परिस्थितियों में मतपत्र को अमान्य किया जायेगा। डॉ. मनीष सक्सेना ने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से बताया।

डॉ. रमाकांत मिश्रा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने ई.व्ही.एम. से गणना के विषय में बताया कि ई.व्ही.एम. की डिसप्ले इस ऐगल पर रखना है कि जिससे मतगणना पर्यवेक्षक गणना सहायक तथा अभिकर्ता भलीभाति उसे देख सके। सर्वप्रथम ई.व्ही.एम. मशीन के साथ आने वाले मतपत्र लेखा से मशीन का मिलान करे साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इस मशीन की गणना आपके काउंटर से ही होना है। ई.व्ही.एम. मशीन से गणना के पश्चात मशीन को ऑफ कर दे। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर आनंद मंगल बोहरे ने निर्वाचक कर्तव्य मतपत्र में रखे जाने वाले लिफाफों के संबंध में नियम बताये। प्रशिक्षण में शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।


Share:

उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी★ जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को

उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
★ जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को


सागर 16 जुलाई 2022
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए 24 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए 25 जुलाई और तृतीय चरण के लिए 26 जुलाई को सम्मिलन होगा।

इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण 27 जुलाई और द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई को सम्मिलन होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई को सम्मिलन होगा।


Share:

आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन ( AIRCACU ) की आम सभा 17 जुलाई को दिल्ली में


आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन ( AIRCACU ) की आम सभा 17 जुलाई को दिल्ली में

सागर। आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन नई दिल्ली(रजिस्टर्ड)की आम सभा 17 जुलाई 2022 को नेहरू युवा केन्द्र,नई दिल्ली में अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण शर्मा, शिमला की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

यूनियन महासचिव डाॅ. शबनम खा़नम ने बताया कि आम सभा में देशभर के 50 से अधिक आकाशवाणी केन्द्रों के सैकड़ों कैजुअल अनाऊंसर और कम्पीयर्स भाग लेंगे।
17 जुलाई को आमसभा में विधि अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पुष्पेन्द्र शर्मा की अगुवाई में चुनाव पर्यवेक्षकों की चार सदस्यीय समिति गठित की गई है जो विधि सम्मत चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवायेगी।15 जून 2022 तक यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे।

यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात यूनियन के समस्त सदस्य अगले दिन 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियमितकरण सम्बधी अपनी समस्त माँगों के लिए प्रसार भारती कार्यालय के समक्ष मुँह पर काली पट्टी बाँधकर,मानव श्रृंखला बनाकर मूक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया और मजदूर संघ ने हमारी माँगो का समर्थन किया है और इनके सदस्य भी मूक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
आम सभा की समस्त तैयारियों हेतू यूनियन द्वारा एक सात सदस्यीय प्रबन्धन समिति बनाई गई है। मुख्य प्रबन्धक करताप ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी के चुनावों और मूक विरोध प्रदर्शन सम्बधी और देशभर से पहुँचने वाले यूनियन के समस्त सदस्यों के ठहरने और खाने सम्बधी समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
आम सभा और मूक विरोध प्रदर्शन में यूनियन के समस्त पदाधिकारियों के अलावा आकाशवाणी दिल्ली, शिमला, कुरूक्षेत्र,अम्बिकापुर,बिलासपुर,वाराणसी,बालाघाट,कोटा,जयपुर,जोधपुर,सूरतगढ़,झालावाड़,मथुरा,रोहतक,हिसार, धर्मशाला, पौडी़,बीकानेर, बरेली ,गोरखपुर, कानपुर, माउंट आबू ,सवाई माधोपुर,सागर, बैतूल,छतरपुर,इन्दौर,अहमदनगर,औरंगाबाद,बीड़,नांदेड़,परभणी, इम्फाल आदि केन्द्रों से यूनियन के समस्त सदस्यगण भाग लेंगे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

सिर्फ जैन नहीं सबके संत है : पूज्य विरंजन सागर जी महाराज

सिर्फ जैन नहीं सबके संत है : पूज्य विरंजन सागर जी महाराज

सागर। पूज्य जनसंत विरंजन सागर जी महराज का मंगल चातुर्मास कटरा गौराबाई दिगंबर मन्दिर में चल रहा है, जिसकी मंगल कलश स्थापना 17 जुलाई को है। चातुर्मास में पूरे चार महीने दिगम्बर संत किसी स्थान विशेष पर ठहरकर साधना करने का संकल्प लेते हैं, एवं उसी स्थान से धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं । आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुनि श्री ने कहा कि सड़क सूर्य सरिता और संत किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होते अपितु ये सबके होते हैं , मेरा चातुर्मास केवल गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर के लिए नहीं मैं पूरे सागर के सभी वर्ग के भक्तों के लिए है, कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग से हो वह मेरे पास आकर अपनी शंका का समाधान कर धर्म लाभ ले सकता है।

उन्होंने कहा कि  दिगम्बर जैन संत दिगम्बर भेष धारण कर सभी प्रकार की मोह माया आधुनिक सुविधाओं से दूर रहते हैं सिर्फ त्याग तपस्या और जन  कल्याण उनका उद्देश्य होती हैं।। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ जैन समाज को धर्म राह नहीं दिखाना चाहता बल्कि समाज और राष्ट्र के हितों की बात पहले पसंद करता हूँ, जब राष्ट्र सुरक्षित होगा तभी धर्म सुरक्षित होगा।


उन्होंने बच्चो की शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों को बढ़ाने की अपील की, कहा कि आज हमारी संस्कृति और संस्कारों का हनन हो रहा है , पश्चिमी सभ्यता हमारी संस्कृति पर हावी हो रही है। युवा वर्ग भटकाव की और है, अतः वे इस चातुर्मास की अवधि में नगर की विभिन्न शालाओ में प्रवचन कर छात्र छात्राओं से संवाद करेगे व नगर में जन कल्यान के अन्य कार्यक्रम भी कराएंगे।  किसी व्यक्ति विशेष वर्ग से पृथक होकर समाज के सभी वर्ग जन जन की बात करने के पुनीत उद्देश्य के कारण ही उन्हें जनसंत की उपाधि प्रदान की गई।


 17 जुलाई को कलश स्थापना कटरा मंदिर प्रांगण में होगी। उसके बाद पूरे चार महीने मुनि श्री के सानिध्य में समाज के सभी वर्गों को धर्म लाभ मिलेगा।। चातुर्मास कमेटी के मीडिया प्रभारी कवि अखिल जैन ने यह सूचना पत्रकारों को प्रदान की। इस मौके पर मुकेश जैन ढाना सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive