सागर जिले में तीन चरणों में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के बाद आज सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, केसली, बण्डा, शाहगढ़ विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों की मतगणना का सारणीकरण और परिणामों की घोषणा की गई। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
सागर विकासखण्ड मुख्यालय की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा स्थानीय शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में की गई। एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। सागर जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में सर्वश्री हल्लू सौर रिछोड़, राघवेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती आषा, श्रीमती राधा, रीना कोरी, संजय मोंटू यादव, मनोहर प्रसाद पाराषर, चंद्रषेखर अहिरवार, फदाली अहिरवार, श्रीमती गंगा अहिरवार कल्पना राय, विनीता राजेन्द्र सिंह, श्रीमती अमिता तोमर, श्रीमती राधा रानी कुर्मी, गंगा तिवारी, श्रीमती संध्या गौड़, शुभाषीष तिवारी, गणेष चढार और दिनेष सिंह दिन्नू सम्मिलित है।
केसली
केसली जनपद पंचायत के सदस्य के लिए निर्वाचित सर्वश्री बलदाउ, मदनसिंह, संदीप, रविषंकर, देवीबाई लोधी, मुन्नालाल लोधी, माखन अहिरवार, श्रीमती जयरानी अहिरवार, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, मीना रानी, प्रीति दांगी, बृजेषरानी गौड़, श्रीमती रामलली, श्रीमती छायारानी, रामसेवक उइके, रेखा अरेले, इन्द्रपाल सिंह लोधी, सुल्तान उर्फ कलू गौड़ को केसली के तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री कैलाष कुमार कुर्मी द्वारा प्रमाण-पत्र दिये गये। इसके अलावा निर्वाचित पंच एवं सरपंचों को भी निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिए गए।
राहतगढ़
राहतगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में जनपद पंचायत सदस्य, पंच, सरपंच पदों की मतगणना के सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई। रिटर्निंग अधिकारी श्री कुलदीप सिंह ने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जनपद पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित सदस्यों में सर्वश्री रामकिषन कटारे, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रियंका, रामबाबू कुर्मी, लोकपाल यादव, रूपवती यादव, शैतान सिंह, मुलाबाई, सरिता, शोभा रानी राय, जाहर सिंह राजपूत, साधना तिवारी, संजना, नंदलाल (बबलू) अहिरवार, शैलेन्द्र साहू खजुरिया, वंदना विकास कन्हौया, मनोकामनी अहिरवार, साधना अरविंद सिंह, संजना साहब सिंह, बिन्द्रावन खंगान, षिवपाल यादव, सुधीर यादव, माया जयराम, जवाहर चढ़ार, मीना राजू, गेंदारानी अहिरवार शामिल है।
शाहगढ़
जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायतों के निर्वाचित पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को विकासखण्ड मुख्यालय पर तहसीलदार श्री आर.पी. सिंह द्वारा निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिए गए। निर्वाचित जनपद सदस्यों में श्रीमती राजकुमारी अहिरवार, श्रीमती दषोदा अहिरवार, श्रीमती नोनीबाई, सर्वश्री नन्ने भाई, हल्लू अहिरवार, टीकाराम विष्वकर्मा, श्रीमती रजनी यादव, कुसुम अहिरवार, मनीष यादव, दीपेन्द्र बुंदेला, श्रीमती रामदेवी, संतोष, षिवराज सिंह, क्रांति सिंह, श्रीमती पूर्णिमा अहिरवार, मुलाम सौंर, श्रीमती मेंदाकुमारी, श्रीमती कमला यादव, श्रीमती मथराबाई, श्रीमती रामवती सौंर शामिल है।
देवरी
देवरी विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य की मतगणना के बाद सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की विधिवत घोषणा की गई। घोषणा के उपरांत तहसीलदार श्री संजय दुबे ने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में श्रीमती सरिता लोधी, निधि बाई, उर्मिला गौड़, वीरेन्द्र लोधी, राधा दीवान, आंचल आठिया, प्रीति गौड़, मुन्नी बसोर, धनीराम गौड़, सुप्रिया कटारे, ओमकार कुर्मी, हेमलता, विकास पाठक, पिंकी नायक शामिल है। जबकि क्षेत्र क्रमांक 2, 4, 5, 9, 11, 14, 17 में निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में ही संपन्न हो चुका है।
बीना
बीना विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के पद की मतगणना का सारणीकरण किया गया। साथ ही निर्वाचन परिणाम की घोषणा कर विजयी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकरी श्री सतीष वर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र सौंपे गए। निर्वाचित जनपद सदस्यों में सर्वश्री चंदन आदिवासी, प्रकाष सिंह लोधी, मीराबाई, सखी जनदेव यादव, छमाधर, प्रीति लोधी, संगीता, अमरप्रताप त्रिलोक सिंह, कल्याण सिंह, प्रपेन्द्र उर्फ पप्पू सेन, षिवकुमार राजेन्द्र चढ़ार, मोनाली पस्तौर, सुखवती सुनील कुर्मी, उषा दिनेष राय, मायावती अहिरवार, पी.पी. नायक, लक्ष्मीबाई भरत कुषवाहा, बिहारी, पूरनसिंह रघुवंषी, शोभाबाई शामिल है।
रहली
रहली ब्लॉक ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच के अलावा निर्वाचित जनपद सदस्यों को आज मतगणना के सारणीकरण के बाद रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप तिवारी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। निर्वाचित जनपद सदस्यों में सर्वश्री हनमत जाटव, ममता मुकेष यादव, रेखा यषवंत ठाकुर, करन कुर्मी, श्रीमती सुनीता, लोधी, हम्मीर सिंह लोधी, विषाल लिम्मरदार, श्रीमती रष्मि, रामराज चौधरी, आनंद चौधरी, कविता रानी, कोमल सेठ, पार्ववती चढार, प्रभाबाई राजपूत, माखन चढार, श्रीमती लक्ष्मी रानी, श्रीमती अनिता, श्रीमती मधु सुरेन्द्र सिंह क्षौर, खुषबू/दीप, द्रोपदी अहिरवार, उमाबाई कुर्मी श्रीमती शानवती, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती सविता भरत सिंह, श्रीमती रचना शामिल है।
जैसीनगर
जैसीनगर विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच, और जनपद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी श्री निर्मल सिंह राठौर द्वारा विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र दिये गये। जनपद पंचायत जैसीनगर के निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती अबिता सिंह, सर्वश्री राकेष धानक, रामराज सिंह दांगी, प्रणवराज, सौरभ शुक्ला, कृष्णा बाई चढार, सचिन मंगल सिंह, बृजेन्द्र सिंह दांगी, श्रीमती राधिका घोषी, छतरसिंह, श्रीमती पूनम कोरी, श्रीमती चंद्ररानी पटेल, श्रीमती कृष्णा बाई दुबे, कु. षिवानी गौड़ श्रीमती भारती कुर्मी, श्रीमती गुलाब रानी पटेल, श्रीमती दषोदा जाहर चढार, संतोष पटेल, रामाधार सिंह राजपूत, श्रीमती रामरानी दांगी शामिल है।
बण्डा
बण्डा विकासखण्ड मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल शरण पटेल ने निर्वाचित पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों को निर्वाचन की घोषणा के पष्चात प्रमाण-पत्र सौपें। निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में श्रीमती राजरानी सौर, श्रीमती पार्वती बाई, सर्वश्री शालकराम पटेल, गजराज सिंह अहिरवार, गौरव जैन, कु. हरपाल सिंह बेसली, श्रीमती सुमन गौड़, श्रीमती संगीता काछी, रामजी राजपूत, आयुष पांडे, निक्की/विनोद, पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीमती किरण अहिरवार, श्रीमती सुमतरानी, श्रीमती भागबाई, अजीत सिंह लोधी, श्रीमती सरोज राजाभाई वेरखेड़ी, गिल्ली/सड़े, श्रीमती विद्या देवी खारमऊ, राजेष गौड़ श्रीमती प्रीतमबाई अटाबारे, अषोक भारद्वाज, श्रीमती विनीता राजपूत, श्रीमती रानी मिश्रा, लोकेन्द्र सिंह लम्मरदार शामिल है।
खुरई
खुरई विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के बाद निर्वाचित उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी श्री इसरार अहमद खान ने प्रमाण-पत्र वितरित किये। विजयी जनपद पंचायत सदस्यों में सर्वश्री शकंर सिंह, श्रीमती कुसुम रानी अहिरवार, धन्नू सेन, सचिन पटेल, ठा. संतोष सिंह, श्रीमती विनीता राजपूत, लक्ष्मण, दीपेष अहिरवार, श्रीमती संगीता राजपूत, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती कुसुम कुषवाहा, जमना खैरा, समरत अहिरवार श्रीमती सरोज रानी दांगी, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती नीरज बाई गौड़, श्रीमती हेमलता दांगी, श्रीमती सीमा देवी ठाकुर, श्रीमती प्रियंका बेडिया, अंकित सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रेमरानी व रामबाबू विष्वकर्मा सम्मिलित है।
मालथौन
मालथौन विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के बाद एसडीएम श्री रोहित बमोरे द्वारा निर्वाचन प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। जिन जनपद पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हुआ है, उनमें श्रीमती बड़ी बहू आदिवासी, अजय प्रताप सिंह, बुंदेल सिंह ललोई, महादेव पटेल, माखनलाल, षिरोमणी दांगी, श्रीमती चंद्रकली अहिरवार, श्रीमती राजकुमारी राजपूत, कमलेष अहिरवार, श्रीमतली रागनी सिंह, श्रीमती मालती बाई, प्यारे सौर, रमेष कुमार कुषवाहा, श्रीमती देवकी पटेल, संतोष अहिरवार, उत्तम सिंह राजपूत, श्रीमती सुनीला, श्रीमती प्रेमबाई यादव शामिल है।