SAGAR। विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा★ देखे पूरी सूची

SAGAR।  विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा

★ देखे पूरी सूची

सागर। पंचायत चुनाव के सरपँच और जनपद सदसयो के निर्वाचन की आज अधिकृत घोषणा की गई। इसके साथ ही उनको प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
सागर जिले में तीन चरणों में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के बाद आज सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, केसली, बण्डा, शाहगढ़ विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों की मतगणना का सारणीकरण और परिणामों की घोषणा की गई। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।

सागर विकासखण्ड मुख्यालय की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा स्थानीय शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में की गई। एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। सागर जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में सर्वश्री हल्लू सौर रिछोड़, राघवेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती आषा, श्रीमती राधा, रीना कोरी, संजय मोंटू यादव, मनोहर प्रसाद पाराषर, चंद्रषेखर अहिरवार, फदाली अहिरवार, श्रीमती गंगा अहिरवार कल्पना राय, विनीता राजेन्द्र सिंह, श्रीमती अमिता तोमर, श्रीमती राधा रानी कुर्मी, गंगा तिवारी, श्रीमती संध्या गौड़, शुभाषीष तिवारी, गणेष चढार और दिनेष सिंह दिन्नू सम्मिलित है।

केसली

केसली जनपद पंचायत के सदस्य के लिए निर्वाचित सर्वश्री बलदाउ, मदनसिंह, संदीप, रविषंकर, देवीबाई लोधी, मुन्नालाल लोधी, माखन अहिरवार, श्रीमती जयरानी अहिरवार, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, मीना रानी, प्रीति दांगी, बृजेषरानी गौड़, श्रीमती रामलली, श्रीमती छायारानी, रामसेवक उइके, रेखा अरेले, इन्द्रपाल सिंह लोधी, सुल्तान उर्फ कलू गौड़ को केसली के तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री कैलाष कुमार कुर्मी द्वारा प्रमाण-पत्र दिये गये। इसके अलावा निर्वाचित पंच एवं सरपंचों को भी निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिए गए।

राहतगढ़

राहतगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में जनपद पंचायत सदस्य, पंच, सरपंच पदों की मतगणना के सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई। रिटर्निंग अधिकारी श्री कुलदीप सिंह ने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जनपद पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित सदस्यों में सर्वश्री रामकिषन कटारे, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रियंका, रामबाबू कुर्मी, लोकपाल यादव, रूपवती यादव, शैतान सिंह, मुलाबाई, सरिता, शोभा रानी राय, जाहर सिंह राजपूत, साधना तिवारी, संजना, नंदलाल (बबलू) अहिरवार, शैलेन्द्र साहू खजुरिया, वंदना विकास कन्हौया, मनोकामनी अहिरवार, साधना अरविंद सिंह, संजना साहब सिंह, बिन्द्रावन खंगान, षिवपाल यादव, सुधीर यादव, माया जयराम, जवाहर चढ़ार, मीना राजू, गेंदारानी अहिरवार शामिल है।  

शाहगढ़

जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायतों के निर्वाचित पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को विकासखण्ड मुख्यालय पर तहसीलदार श्री आर.पी. सिंह  द्वारा निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिए गए। निर्वाचित जनपद सदस्यों में श्रीमती राजकुमारी अहिरवार, श्रीमती दषोदा अहिरवार, श्रीमती नोनीबाई, सर्वश्री नन्ने भाई, हल्लू अहिरवार, टीकाराम विष्वकर्मा, श्रीमती रजनी यादव, कुसुम अहिरवार, मनीष यादव, दीपेन्द्र बुंदेला, श्रीमती रामदेवी, संतोष, षिवराज सिंह, क्रांति सिंह, श्रीमती पूर्णिमा अहिरवार, मुलाम सौंर, श्रीमती मेंदाकुमारी, श्रीमती कमला यादव, श्रीमती मथराबाई, श्रीमती रामवती सौंर शामिल है।

देवरी

देवरी विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य की मतगणना के बाद सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की विधिवत घोषणा की गई। घोषणा के उपरांत तहसीलदार श्री संजय दुबे ने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में श्रीमती सरिता लोधी, निधि बाई, उर्मिला गौड़, वीरेन्द्र लोधी, राधा दीवान, आंचल आठिया, प्रीति गौड़, मुन्नी बसोर, धनीराम गौड़, सुप्रिया कटारे, ओमकार कुर्मी, हेमलता, विकास पाठक, पिंकी नायक शामिल है। जबकि क्षेत्र क्रमांक 2, 4, 5, 9, 11, 14, 17 में निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में ही संपन्न हो चुका है।  

बीना

बीना विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के पद की मतगणना का सारणीकरण किया गया। साथ ही निर्वाचन परिणाम की घोषणा कर विजयी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकरी श्री सतीष वर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र सौंपे गए। निर्वाचित जनपद सदस्यों में सर्वश्री चंदन आदिवासी, प्रकाष सिंह लोधी, मीराबाई, सखी जनदेव यादव, छमाधर, प्रीति लोधी, संगीता, अमरप्रताप त्रिलोक सिंह, कल्याण सिंह, प्रपेन्द्र उर्फ पप्पू सेन, षिवकुमार राजेन्द्र चढ़ार, मोनाली पस्तौर, सुखवती सुनील कुर्मी, उषा दिनेष राय, मायावती अहिरवार, पी.पी. नायक, लक्ष्मीबाई भरत कुषवाहा, बिहारी, पूरनसिंह रघुवंषी, शोभाबाई शामिल है।
रहली
रहली ब्लॉक ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच के अलावा निर्वाचित जनपद सदस्यों को आज मतगणना के सारणीकरण के बाद रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप तिवारी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। निर्वाचित जनपद सदस्यों में सर्वश्री हनमत जाटव, ममता मुकेष यादव, रेखा यषवंत ठाकुर, करन कुर्मी, श्रीमती सुनीता, लोधी, हम्मीर सिंह लोधी, विषाल लिम्मरदार, श्रीमती रष्मि, रामराज चौधरी, आनंद चौधरी, कविता रानी, कोमल सेठ, पार्ववती चढार, प्रभाबाई राजपूत, माखन चढार, श्रीमती लक्ष्मी रानी, श्रीमती अनिता, श्रीमती मधु सुरेन्द्र सिंह क्षौर, खुषबू/दीप, द्रोपदी अहिरवार, उमाबाई कुर्मी श्रीमती शानवती, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती सविता भरत सिंह, श्रीमती रचना शामिल है।

जैसीनगर
जैसीनगर विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच, और जनपद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी श्री निर्मल सिंह राठौर द्वारा विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र दिये गये। जनपद पंचायत जैसीनगर के निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती अबिता सिंह, सर्वश्री राकेष धानक, रामराज सिंह दांगी, प्रणवराज, सौरभ शुक्ला, कृष्णा बाई चढार, सचिन मंगल सिंह, बृजेन्द्र सिंह दांगी, श्रीमती राधिका घोषी, छतरसिंह, श्रीमती पूनम कोरी, श्रीमती चंद्ररानी पटेल, श्रीमती कृष्णा बाई दुबे, कु. षिवानी गौड़ श्रीमती भारती कुर्मी, श्रीमती गुलाब रानी पटेल, श्रीमती दषोदा जाहर चढार, संतोष पटेल, रामाधार सिंह राजपूत, श्रीमती रामरानी दांगी शामिल है।
बण्डा
बण्डा विकासखण्ड मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल शरण पटेल ने निर्वाचित पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों को निर्वाचन की घोषणा के पष्चात प्रमाण-पत्र सौपें। निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में श्रीमती राजरानी सौर, श्रीमती पार्वती बाई, सर्वश्री शालकराम पटेल, गजराज सिंह अहिरवार, गौरव जैन, कु. हरपाल सिंह बेसली, श्रीमती सुमन गौड़, श्रीमती संगीता काछी, रामजी राजपूत, आयुष पांडे, निक्की/विनोद, पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीमती किरण अहिरवार, श्रीमती सुमतरानी, श्रीमती भागबाई, अजीत सिंह लोधी, श्रीमती सरोज राजाभाई वेरखेड़ी, गिल्ली/सड़े, श्रीमती विद्या देवी खारमऊ, राजेष गौड़ श्रीमती प्रीतमबाई अटाबारे, अषोक भारद्वाज, श्रीमती विनीता राजपूत, श्रीमती रानी मिश्रा, लोकेन्द्र सिंह लम्मरदार शामिल है।
खुरई
खुरई विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के बाद निर्वाचित उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी श्री इसरार अहमद खान ने प्रमाण-पत्र वितरित किये। विजयी जनपद पंचायत सदस्यों में सर्वश्री शकंर सिंह, श्रीमती कुसुम रानी अहिरवार, धन्नू सेन, सचिन पटेल, ठा. संतोष सिंह, श्रीमती विनीता राजपूत, लक्ष्मण, दीपेष अहिरवार, श्रीमती संगीता राजपूत, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती कुसुम कुषवाहा, जमना खैरा, समरत अहिरवार श्रीमती सरोज रानी दांगी, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती नीरज बाई गौड़, श्रीमती हेमलता दांगी, श्रीमती सीमा देवी ठाकुर, श्रीमती प्रियंका बेडिया, अंकित सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रेमरानी व रामबाबू विष्वकर्मा सम्मिलित है।  
मालथौन
मालथौन विकासखण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के बाद एसडीएम श्री रोहित बमोरे द्वारा निर्वाचन प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। जिन जनपद पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हुआ है, उनमें श्रीमती बड़ी बहू आदिवासी, अजय प्रताप सिंह, बुंदेल सिंह ललोई, महादेव पटेल, माखनलाल, षिरोमणी दांगी, श्रीमती चंद्रकली अहिरवार, श्रीमती राजकुमारी राजपूत, कमलेष अहिरवार, श्रीमतली रागनी सिंह, श्रीमती मालती बाई, प्यारे सौर, रमेष कुमार कुषवाहा, श्रीमती देवकी पटेल, संतोष अहिरवार, उत्तम सिंह राजपूत, श्रीमती सुनीला, श्रीमती प्रेमबाई यादव शामिल है।  



जनपद सदसयो की सूची










Share:

किराया वृद्धि छोड़ मालिकाना हक मांग रहा निगम दुकानदार व्यापारी संघ, हड़ताल का 45 वा दिन

किराया वृद्धि छोड़ मालिकाना हक मांग रहा निगम दुकानदार व्यापारी संघ, हड़ताल का 45 वा दिन


सागर । नगर निगम की दो हजार से अधिक दुकानों की किराया वृद्धि का विरोध कर रहे अपंजीकृत सागर व्यापारी संघ अब मालकाना हक मांग रहा है.।लगभग 45 दिन से नया बाजार में एक पंडाल लगाकर बैठ रहे संघ के अध्यक्ष भीष्म सिंह राजपूत, पप्पू तिवारी, सुरेश पिंजवानी  ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि भूख हड़ताल अब दूसरे चरण की मतगणना के बाद शुरू की जायेगी जिसमें पांच लोग बैठेगें. 


श्री राजपूत का कहना है कि वर्षों से निगम के किराएदार जरूर हैं मगर दुकानों का निर्माण हमारे पूर्वजों द्वारा कराया गया है. जमीन नजूल की है निगम को प्लॉट हस्तांरित किए गए हैं. श्री राजपूत का आरोप है कि निगम अवैध वसूली कर रहा है. मालूम हो कि 2300 दुकानदारों में से केवल 91 दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया गया है, शेष सभी ने जमा कर दिया है. किराया वृद्धि को भी पूर्व में निगम परिषद द्वारा निरस्त कर दिया गया था. मालकाना हक मांग रहे संघ के अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि नया बाजार की दुकानें दुकानदार द्वारा कैसें विक्रय कर दी जाती हैं तो उनके पास इसका कोई जबाव नहीं था. उन्होने निगम कर्मियों पर ही आरोप लगाया कि सांठ-गांठ कर नामांतरण कर दिया जाता है.।
Share:

स्थानीय चुनाव में गणना मे भ्र्ष्टाचार की जाँच को आयोग बने : रघु ठाकुर

स्थानीय चुनाव में गणना मे भ्र्ष्टाचार की जाँच को आयोग बने :  रघु ठाकुर


सागर। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा है कि मप्र में भृष्टाचार किस सीमा तक पहुँच गया है इसकी कल्पना करिये। चुनाव परिणाम तय करने की भी रिश्वत मांगी जा रही है। 
शिवपुरी जिले के ग्राम भरसुला के श्री उमाश न्कर लोधी अपने पृतिद्विन्दी से 5 मतों से चुनाव जीत गये पर प्रभारी त हसीलदार ने जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए तीन लाख रुपये मांगे। और बाद में डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय हुआ। प्रत्याशी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने उन्हें रङ्गे हाथो पकड़ा। यह कहानी अकेले भरसुला की नहीं है वरन प्रदेश के बहुत से जगह की है।  अनेकों जिलों में ऐसा हुआ है। 
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मप्र सरकार से मांग कर ती है कि_ 
1 प्रभारी त हसीलदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। 
2 मप्र सरकार एक आयोग का गठन करे तथा शिकायतों की जाँच के लिए आन लाइन या प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि के माध्यम से शिकायतें एक सप्ताह में मंगा कर सात दिन में उनका निराकरण कराये। 
3 जहाँ भी गडबडी मिले वहाँ के गणना अधिकारी को गिरफ्तार किया जाय। 
4 आयोग का मुखिया हाई कोर्ट के सेवा निवृत्त जज को बनाया जाय। 
 अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव कराने वाले अधिकारी पैसा खाना शुरू कर देंगी तो इसका अंत किसी दिन लोकतन्त्र की समाप्ती होगा
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी इस बावत मु मंत्री जी व राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजेगी। 

Share:

MP : कांग्रेस MLA संजय शर्मा के ठिकानों पर इनकमटैक्स का छापा

MP : कांग्रेस MLA संजय शर्मा के ठिकानों पर इनकमटैक्स का छापा


नरसिंहपुर ।  आयकर विभाग ने आज नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम में छापे मारे है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्यवाई गुरुवार सुबह लगभग 6:00 बजे शुरू की गई। छापा मारने वाली टीम में जबलपुर और अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। तेंदुखेड़ा से कांग्रेस के विधायक संजय शर्मा प्रदेश के कद्दावर एमएलए के रूप में जाने जाते है।
सुबह लगभग 6:00 बजे 4 से 5 वाहनों में आयकर विभाग के अधिकारी छापे की कार्रवाई करने तेंदूखेड़ा स्थित घर और दफ्तर में पहुंचे । इधर नरसिंहपुर जबलपुर और कटनी में भी सुबह 6:00 बजे ही आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई की। टीम ने सभी गोदाम और कार्यालय को सील कर दिया है। मौके पर मिले कर्मचारियों के मोबाइल भी जप्त कर लिए गए हैं । सूत्रों के मुताबिक मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल , रसीद और बैंक की डिटेल को खंगालने का काम शुरू हो गया है। इस काम में विभाग की टीम जुट गई है।
शराब और रेत का बड़ा काम
विधायक संजय शर्मा का तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य काम है। हाल ही में जबलपुर खनिज विभाग द्वारा रेत की खदानों का ठेका भी लिया गया है। आयकर विभाग की जबलपुर इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरी कार्रवाई को लीड कर रही है । वहीं जांच के लिए कई अधिकारी और कर्मचारी को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से भी बुलाया गया है। देर रात को टीम सभी ठिकानों से कुछ दूर पहुंच गई थी। रात भर इंतजार करने के बाद सुबह लगभग 6:00 बजे एक साथ तेंदूखेड़ा जबलपुर नरसिंहपुर कटनी में छापे मारे गए।

नरसिंहपुर के गाडरवारा व तेंदूखेड़ा में आयकर की दबिश
 गुरुवार की सुबह जिले में रेत का काम कर रही धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज कंपनी के हेड ऑफिस शहनाई गार्डन गाडरवारा में आयकर की टीम के छापा मारे जाने की खबर आई है। यहां दर्जनों अधिकारी कंपनी से संबंधित और आयकर विभाग से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कम्पनी के कर्मचारी ऑफिस के अंदर पाए गए हैं, जिनके मोबाइल स्विच ऑफ करके टीम ने जप्त किए हैं। कंपनी के चेक पोस्ट और अन्य जगहों पर भी अधिकारी दस्तावेजों की जानकारी जुटाने में लगे हैं।
वहीं राजमार्ग, तेंदूखेड़ा में विधायक संजय शर्मा के कारोबार से जुड़े ठिकानों पर टीम की कार्रवाई चल रही है। आयकर आयुक्त के मुताबिक छापामारी की कार्रवाई जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, शहडोल स्थित दफ्तरों में एक साथ की गई है। इन दो बड़ी कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप बना है। फिलहाल राजमार्ग, तेंदूखेड़ा में अधिकारी आय व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सभी स्थानों पर आयकर की टीम अलग अलग वाहनों से पहुंची है। जिसमे कारोबार का कार्य देखने वाले कुछ लोगों के यंहा भी टीम जांच में जुटी है।

Share:

केंद्र की फोर्टीफाइड राइस योजना के विषय में दी जानकारी एफसीआई के डीएम

केंद्र की फोर्टीफाइड राइस योजना के विषय में दी जानकारी एफसीआई के डीएम


सागर। एफसीआई के डीएम 0नकज सिंह परिहार बुधवार को तिली स्थित घरोंदा आश्रम में पिता स्वर्गीय हनुमंत सिंह परिहार की बरसी पर निराश्रितों को अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया। यहां उन्होंने केंद्र की फोर्टिफाइड राइस योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल जैसा संकट भी भारत झेल गया कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरा केंद्र व राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया और खाद्य सुरक्षा मुहैया कराई है। अब फोर्टिफाइड राइस योजना के जरिये लोगों को खाद्य नियामक एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाया जाता है। इसमें चावल को तीन सूक्ष्म पोषक तत्वों - आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 के साथ मिश्रित करने की योजना है। इसे लेकर राइस डीलर्स को दिशा निर्देश दिए गए है जो निश्चित मात्रा में चावल में पोषक तत्व मिलाकर सप्लाई करेंगे। तमाम अफवाहें वगैरह इसे लेकर सामने आई हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह योजना पूरी तरह लोगों के स्वास्थ्य उनकी अच्छी सेहत के लिए है।
Share:

डॉ गौर विवि: संगीत विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

डॉ गौर विवि: संगीत विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन


सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ । इसमें अगले 7 दिन सागर एवं बाहर से पधारे विद्वानों से संगीत के विद्यार्थियों को सीखने  को मिलेगा । आज के उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के साथ विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,  तत्पश्चात सत्र पूर्व प्रस्तुतियों में गायन की छात्रा कुं दीप्ति तिवारी ने राग अहीर भैरव प्रस्तुत किया। तबला विषय के छात्र तेजस पटेल ने ताल तीन ताल में एकल वादन प्रस्तुत किया।  संगत में हारमोनियम पर  श्री यश गोपाल श्रीवास्तव ने और तबले पर आशुतोष श्रीवास्तव ने साथ दिया।  प्रशिक्षण सत्र में ठाकुर राम सिंह तोमर  जी नें विद्यार्थियों को संगीत शिक्षा और अभ्यास से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें बताई। आपने बताया कि संगीत सार्वभौम है किसी जाति धर्म और पंथ से ऊपर है।

 सत्र  को आगे बढ़ाते हुए डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर नें राग यमन की  बंदिश के माध्यम से स्वर विस्तार करना सिखाया। आपनें स्वतंत्र गायन करने के सरल तरीके समझाए। सत्र की अध्यक्षता संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ ललित मोहन ने की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सत्र का संचालन छात्रा अपूर्वा भदौरिया ने किया। विद्वानों के साथ तबले पर आकाश जैन ने संगत की। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के समस्त छात्रों  एवं पूर्व छात्रों नें सहयोग किया।  कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ राहुल स्वर्णकार ने किया। श्री राजपूत शैलेंद्र राजपूत नें आयोजन समितियों का समन्वय किया। कल स्वर्गीय पंडित श्री रामस्वरूप रतोनिया जी के शिष्य डॉ हरि ओम सोनी और पंडित विद्याधर मिश्र की शिष्य डॉ स्मृति त्रिपाठी प्रशिक्षण देंगे।
Share:

गुरु पूर्णिमा :अपने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन, 37 लाख की लागत से हो रहा है विद्यालय का जीर्णोद्धार

गुरु पूर्णिमा :अपने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन, 37 लाख की लागत से हो रहा है विद्यालय का जीर्णोद्धार


सागर।गुरु पूर्णिमा के पावन पुनीत अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने गुरुजनों के निवास पर पहुंचकर उनका शाल श्रीफल पदक पुष्प माला से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर मोराज़ी स्कूल भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है वहां के गुरुजनों (जो समय विधायक जैन के सहपाठी थे) और विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उनके साथ फोटो खिंचाई।


 उल्लेखनीय है कि विधायक जैन स्मार्ट सिटी के माध्यम से मोराजी स्कूल का जीर्णोद्धार करा रहे हैं जिसके लिए लगभग 37 लाख रुपए स्वीकृत हुए है,वहां का ग्राउंड भी बनाया जा रहा है इससे विद्यार्थियों को खेलने के लिए अच्छा स्थान प्राप्त होगा।
 विधायक जैन अपने गुरु श्री सुरेश आचार्य, गो श्री गोविलकर जी, श्री अरविंद जैन जी एवं श्री ओंकार प्रसाद  रिछारिया जी के निवास पर पहुंचे।
Share:

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ी, 72.76 फीसदी हुआ मतदान

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव  के दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ी, 72.76 फीसदी हुआ मतदान  

सागर 13 जुलाई 2022
सागर जिले में नगरीय निकाय के निर्वाचन के दूसरे चरण में बीना एवं देवरी नगर पालिका तथा बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन, बांदरी नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 72.76 प्रतिषत मतदान हुआ। जिले के सात नगरीय निकाय में हुआ 72.76 प्रतिषत मतदान 6 जुलाई को हुए पहले चरण के 61.90 प्रतिषत मतदान की तुलना में 10.86 प्रतिषत अधिक है। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान प्रतिषत 82.33 नगर पालिका परिषद देवरी में दर्ज हुआ। देवरी के अलावा बीना नगर पालिका में 63.67 प्रतिषत, बण्डा नगर परिषद में 76.11 प्रतिषत, शाहगढ़ नगर परिषद में 77.23 प्रतिषत, राहतगढ़ नगर परिषद में 79.12 प्रतिषत,  मालथौन नगर परिषद में 77.40 प्रतिषत और बांदरी नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव में 77.33 प्रतिषत मतदान हुआ। सात नगरीय निकायों के 178 मतदान केन्द्रों में हुए मतदान के बाद 88 वार्ड पार्षदों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। अब एक हफ्ते बाद आगामी बुधवार 20 जुलाई को 369  उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सात नगरीय निकाय के कुल 1,30,172 मतदाताओं में से 94,715 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 50,931 पुरूष, 43,779 महिलाएं और 5 अन्य मतदाता शामिल थे। पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिषत 75.51 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिषत 69.81 रहा, जबकि 50 प्रतिषत अन्य मतदाताओं ने वोट डाले।


देवरी नगर पालिका परिषद के 15 में से 13 वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए कुल हुए मतदान में से 84.42 प्रतिषत पुरूष, 80.05 प्रतिषत महिलाओं ने वोटिंग की। बीना नगर पालिका परिषद में 25 में से 23 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में 63.67 प्रतिषत मतदान में से 66.73 प्रतिषत पुरूषों और 60.49 प्रतिषत महिलाओं तथा 25 प्रतिषत अन्य ने मतदान किया।
     बण्डा नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद के लिए  78 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा। यहां 78.34 प्रतिषत पुरूषों एवं 73.78 प्रतिषत महिलाओं एवं 100 प्रतिषत अन्य ने मतदान  किया। शाहगढ़ नगर परिषद के 15 वार्ड के पार्षदों के चुनाव के लिए 78.78 प्रतिषत पुरूष एवं 75.49 प्रतिषत महिलाओं  एवं 100 प्रतिषत अन्य ने मताधिकार का उपयोग किया।  राहतगढ़ नगर परिषद  के 15 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए पुरूषों का मतदान का प्रतिषत 82.14 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिषत 75.71 रहा, जबकि 33.33 प्रतिषत अन्य का रहा है। मालथौन नगर परिषद में पुरूषों का मतदान 78.86 प्रतिषत, महिलाओं का 75.23 प्रतिषत तथा अन्य का 100 प्रतिषत रहा। बांदरी नगर परिषद के 15 में से 11 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 81.22 प्रतिषत पुरूषों ने तथा 73.05 प्रतिषत महिलाओं ने वोट डाले। बरोदियाकलां में पूर्व में ही सभी 15 वार्ड में 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।


सात नगरीय निकाय के 178 मतदान केन्द्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का सख्त पहरा रहा। पुलिस और 19 सेक्टर अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। संवेदनषील और अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई थी। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निर्वाचन प्रेक्षक श्री निसार अहमद, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक और जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल लगातार निर्वाचन निकाय वाले क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए गठित 178 मतदान दल में कुल 712 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था। बारिष के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाइट और टेंट की व्यवस्था भी की गई थी।


 सागर जिले में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के प्रयास सफल हुए

सागर जिले में नगरीय निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के जिला प्रषासन के प्रयास सफल साबित हुए। पहले चरण के 61.90 प्रतिषत मतदान के बाद जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन और राजस्व अमले को सक्रिय किया तथा स्वयं भी उन्होंने दूसरे चरण के सात नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों के लगातार दौरे किए। समय-समय पर हुई बैठकों तथा निर्देषों का असर हुआ, यानि दूसरे चरण के 7 नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों में 10.86 प्रतिषत अधिक मतदान हुआ। मतदान प्रतिषत बढ़ाने के उपाय तभी सफल होते दिखने लगे थे, जब पहले चरण के नगरीय निकाय के 61.90 मतदान प्रतिषत के मुकाबले दूसरे चरण का दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिषत उसे क्रास करते हुए 65.06 प्रतिषत तक पहुँच गया था।


दूसरे चरण के देवरी एवं बीना नगर पालिका और बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन तथा बांदरी नगर परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान के लिए मतदाता पहुँचने लगे थे। सभी क्षेत्रों में जिला प्रषासन की ओर से मतदाता पर्ची पहुँचाने के परिणाम भी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़ से स्पष्ट दिख रहे थे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए चलाए गए सेंस अभियान का निर्वाचन क्षेत्रों में असर देखने को मिला। सभी सात नगरीय निकाय क्षेत्रों के अनेक मतदान केन्द्रों पर सुबह 9 बजे के बाद मतदाताओं की लम्बी कतारों वाले दृष्य भी देखने को मिले।

बुजुर्ग मतदाता

बण्डा जनपद षिक्षा केन्द्र में बने मतदान केन्द्र क्रमांक-12 में 95 वर्षीय नन्हेभाई राठौर ने भी परिजन के सहयोग से पहुँचकर मतदान किया। राहतगढ़ के वार्ड 15 में 88 वर्षीया प्रेमबाई सेन ने व्हील चेयर से पहुँचकर मतदान किया। राहतगढ़ की ही 98 वर्षीय मासूम बी ने परिजनों साथ मतदान केन्द्र पहुँचकर वोट डाला। बीना नगरीय निकाय के मतदान केन्द्र में 90 वर्षीय लक्ष्मीबाई भी पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पहुँची और मताधिकार का उपयोग किया। मालथौन के 80 वर्षीय रूपराज ठाकुर ने भी वोटिंग कर लोकतंत्र के प्रति अपना विष्वास व्यक्त किया।  

वोटर सेल्फी पाइंट

बांदरी नगर परिषद के मतदान केन्द्रों में मतदान के बाद स्वयं के फोटोग्राफ लेने के लिए बना वोटर सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र बना रहा। अनेक मतदाताओं ने वोट डालने के बाद यहां सेल्फी ली। इसके अलावा अन्य निकाय के मतदान केन्द्रों तथा आदर्ष मतदान केन्द्रों पर बने वोटर सेल्फी पाइंट भी मतदाताओं के लिए रूचि का विषय रहे।


पहली बार के वोटर

मालथौन के पहली बार वोटर बने युवा प्रिंस लोधी ने उत्साहपूर्वक वोटिंग की तथा अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की। शाहगढ़ के स्वामी विवेकानंद वार्ड-07 की कु. पूर्ति जैन ने भी पहली बार मतदान कर अन्य मतदाताओं को जागरूकता का संदेष दिया। कु. पूर्ति भोपाल में एनआईटी कॉलेज में अध्ययनरत है और मतदान के लिए शाहगढ़ पहुँची थी।  

 कोविड वैक्सीनेशन

मतदान केन्द्रों में कोविड से बचाव के लिए जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन लगवाने की सुविधा का लाभ भी मतदाताओं ने उठाया। ऐसे मतदाता जिन्होंने सेंकंड डोज या बूस्टर डोज नहीं लगवाया था, उन्होंने अपना वैक्सीनेषन करवाया। वैक्सीनेषन के लिए मतदान केन्द्र के परिसर में व्यवस्था की गई थी, जहां स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात रहा। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने भी बण्डा, बांदरी आदि क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में बने वैक्सीनेषन सेंटर का अवलोकन किया।

आदर्श मतदान केन्द्र

 बांदरी के शासकीय हाई स्कूल सहित बीना, शाहगढ़, मालथौन, देवरी, राहतगढ़ और बण्डा में अनेक स्थान पर आदर्ष मतदान केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। कारपेट के अलावा, शामियाना, सेल्फी पाइंट और गुब्बारों से उन्हें सुसज्जित किया गया था।

निर्वाचन प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री निसार अहमद ने आज देवरी नगर पालिका सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

 मतगणना उपरांत ईवीएम मशीनों को सीलिंग रूम तक पहुँचाने के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी  
सागर 13 जुलाई 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम सागर की मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में लगी टेबिलों तक ईवीएम मषीनों को मतगणना कक्ष तक पहुँचाने तथा मतगणना उपरान्त ईवीएम मषीनों को सीलिंग रूम तक पहुँचाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

कक्ष क्रमांक-एक में भू-प्रबंधन अधीक्षक श्री आदित्य सोनकिया एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक  श्री के.के. श्रीवास्तव, कक्ष क्रमांक-2 में लोक सेवा जिला प्रबंध श्री अभिनव जैन एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री कमल किषोर रैकवार, कक्ष क्रमांक-3 में जिला पंचायत एपीओ श्री प्रद्युम्न छिरोलिया एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री राजेष कोष्टी, कक्ष क्रमांक-4 में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री उदय गौतम एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार नापित की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी मौजूद रहेगा।


कलेक्टर श्री आर्य ने उक्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देष दिए है कि नगर पालिक निगम की मतगणना हेतु 17 जुलाई को प्रातः 7 बजे इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में पहुँकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिष्चित करें


Share:

Archive