सागर की अनन्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल,एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता में

सागर की अनन्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल,एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता में


सागर। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन  द्वारा आयोजित जबलपुर में 04 जुलाई से 10 जुलाई तक चली नौवीं राज्य स्तरीय एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता  मैं ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल यूनिट के चार शूटर्स ने भाग लिया जिसमें अनन्या रोहिताश ने ओपन साइट एयर वेपन शूटिंग में ब्रोंज मेडल जीता
Share:

SAGAR :;टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे खड़े कंटेनर में घुसा , मामा - भांजे की मौत

SAGAR :;टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे खड़े कंटेनर में घुसा , मामा - भांजे की मौत


@ राकेश यादव

सागर। सागर जिले की देवरी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मामा भांजे की जान चली गई है, टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे खड़े कंटेनर में घुस गया,  जिससे ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही जान चली गई, देवरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 44 पर गोपालपुरा गांव के पास एक ढाबा है जहां पर एक कंटेनर के द्वारा लापरवाही पूर्वक रोड किनारे कंटेनर खड़ा किया गया था, वहीं छत्तीसगढ़ रायपुर से माल लेकर एक ट्रक आ रहा था वही गोपालपुरा के पास ट्रक का टायर फट गया जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया चालक भी उसे कंट्रोल नहीं कर पाया, तब तक ट्रक कंटेनर में घुस गया ड्राइवर और क्लीनर दोनों हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करने के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है, थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में धारा 304(ए) का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है


Share:

भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता: प्रीति सिंह

भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता:  प्रीति सिंह 

                                     
सागर। आपस सोशल वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन ( प्रीति सिंह ), दिव्यांग उदय जन कल्याण समिति ( धारणा पटेल ) केसरिया रॉयल राजपूत द्वारा सिटी ब्लड बैंक ( डॉक्टर संजय सिंह ) मकरोनिया में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया 
शिविर का शुभारम्भ डॉक्टर एस के सिंह , डॉक्टर पी एस ठाकुर , डॉक्टर संतोष राय , डॉक्टर संजय सिंह , लक्ष्मी ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन ऐवम गणेश वंदना के द्वारा किया गया । 


आप के दवारा किया गया रक्तदान, किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है.. मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे र।क्तदान इसी भावना को साथ लेकर यह शिविर लगाया गया । संगीता सिंह ( सिटी ब्लड सेंटर ) द्वारा बताया गया कि थेलीसिमिया के मरीज इस समय काफ़ी आते हैं जिनके लिए रक्त बहुत ज़रूरी होता है ।

अभिषेक वीरेन्द्र गौर  , रिशांक तिवारी , प्रणय सिंह , शिरीष सिंह , अर्चना सिंह , अंशु सिंह , रितु बघेल  एवमं संगीता तिवारी ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान प्रदान किया। शिविर के उपरांत डाक्टर लक्ष्मी ठाकुर और संगीत सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।                

Share:

सीएम शिवराज सिंह को मिली घटिया चाय ,खजुराहो एयरपोर्ट पर★ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम शिवराज सिंह को मिली घटिया चाय ,खजुराहो एयरपोर्ट पर
★ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी


सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ट्रांजिट विजिट के दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर घटिया चाय परोसी जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से मचे हड़कम्प और फजीहत के बाद प्रशासन ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
सीएम शिवराज सिंह 11 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पर प्रदेशभाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ट्रांजिट विजिट के दौरान आये थे। सीएम इस दौरान एयरपोर्ट के वेटिंगहाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रीवा चले गए। इस दौरान उन्होंने चाय नाश्ता लिया। 

कारण बताओ नोटिस जारी


खजुराहों एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चाय स्तरहीन और ठंडी पीने मिली। यह मामला सामने आते ही प्रशासन के हाथपांव फूल गए। राजनगर एसडीएम ने राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कनहुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


नोटिस के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर चाय नाश्ते की जिम्मेदारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सौंपी गई थी। लेकिन सीएम की विजिट के दौरान उनको  उपलब्ध कराई गई चाय का स्तर सही नही था। इसके साथ ही चाय ठंडी थी। प्रशासन ने इसे लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
Share:

MP : सरपंच को जीत का प्रमाण पत्र देने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार★ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

MP : सरपंच को  जीत का प्रमाण पत्र देने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते  तहसीलदार गिरफ्तार
★ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


शिवपुरी। मध्य्प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव अंतिम दौर में है। पंचायत चुनावों में तहसीलदार की भूमिका अहम है। अब जीत के प्रमाणपत्र के एवज में रिश्वतखोरी के मामले भी सामने आ रहे है। 
शिवपुरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं। मामला यह है कि एक तहसीलदार ने सरपंच की जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए 3 लाख की रिश्‍वत मांगी थी। पहले किश्त वह ले चुका था। लेकिन 1 लाख की दूसरी किश्त लेते समय ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। किसी तहसीलदार द्वारा चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र देने का मामला पहली बार सामने आया है। फरियादी पांच वोट से चुनाव जीता था।


लोकायुक्त एसपी ग्वालियर श्री रामेश्वर यादव ने बताया कि सरपँच से डेढ़ लाख रुपये मांगे थे। लोकायुक्त की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला
 
खनिया धाना तहसील की ग्राम पंचायत भरसूला से सरपंच पद प्रत्याशी के पति उमाशंकर लोधी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि 5 वोट से चुनाव जीतने के बाद भी तहसीलदार सुधाकर तिवारी प्रमाण पत्र देने के एवज में तीन लाख की मांग कर रहे है। उमाशंकर लोधी ने बताया कि तहसीलदार तिवारी ने उन्हें काल कर कहा था कि यहां पर कुछ गड़बड़ होने वाली है। आप मतदान केंद्र पर आ जाओ। जब मैं वहां पहुंचा तो तहसीलदार ने कहा कि मैं मदद करूंगा लेकिन सामने वाली पार्टी 1.5 लाख रुपए देने के लिए तैयार है। इसके बाद उन्होंने तीन लाख की मांग की। इस पर मैंने कहा कि इतने रुपए में नहीं दे सकता हूं। 

मेरा चुनाव में खर्चा हो गया है, किसी तरह एकाध लाख की व्यवस्था कर पाऊंगा। फिर मामला डेढ़ लाख में तय हो गया और जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए पेशगी के रूप में 50 हजार रुपए भी तहसीलदार ने पहले ले लिए। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की तो काल रिकार्ड किए गए जिसमे डेढ़ लाख में सौदा तय हो गया। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने रणनीति बनाई और मंगलवार सुबह उमाशंकर लोधी को 1 लाख रुपए रंग लगाकर तहसीलदार को देने के लिए तहसीलदार के आवास कोटा बस स्टैण्ड के पीछे भेजा। उमाशंकर लोधी एक लाख रुपए लेकर तहसीलदार के आवास में पहुंचे और उन्हें रिश्चवत की रकम दी। इसके बाद तुरंत पास में मौजूद लोकायुक्त की टीम आवास में पहुंची और तहसीलदार को रंगे हाथों एक लाख रुपए के साथ पकड़ लिया। इसके बाद उनके हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ रंग गए। इसके बाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और लिखापढ़ी की औपचारिकता पूरी करने लगी।

इनका कहना है..
तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने सरपंच प्रत्याशी से जीत का प्रमाणपत्र देने के बदले में 3 लाख रुपए की मांग की थी। वे विरोधी पार्टी के पीछे पड़े होने का डर प्रत्याशी को दिखा रहे थे। शिकायत के बाद रिकॉर्डिंग कर आज तहसीलदार को रिश्वत लेते समय ट्रैप कर रंगे हाथ पकड़ा है। - कविंद्र चौहान, एसआई लोकायुक्त


Share:

SAGAR : कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए प्रताड़ना के आरोप , मालथौन में चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है

SAGAR : कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए प्रताड़ना के आरोप , मालथौन में चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है


सागर। सागर जिले के मालथौन नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप वार्ड प्रत्याशी रक्षा राजपूत और उसकी माँ श्री मति सुनीता कप्तान सिंह राजपूत , कांग्रेस  पदाधिकारियों स्वदेश जैन, रेखा चौधरी , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, राहुल चोबे, आशीष ज्योतिषी ने मीडिया से चर्चा के दौरान लगाए। सभी ने क्षेत्रीय विधायक और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके समर्थकों पर आरोप लगाए। 

पत्रकारों से चर्चा में प्रत्याशी रक्षा राजपूत ने कहा कि चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है। लेकिन मालथौन में उसको और उसके परिवार और प्रस्तावक आदि को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनको प्रचार प्रसार तक नही करने दिया जा रहा है। प्रस्तावक पर दवाब डालकर झूठा मुकदमा 420 का दर्ज कराया गया। मालथौन पुलिस ने भी घर मे घुसकर शराब और पैसे बांटने के नामपर बुरी तरीके से घर मे छानबीन की । लेकिन अदालत ने न्याय करते हुए अग्रिम जमानत दी। उन्होंने कहा कि यदि मेरे और मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए मंत्री जिम्मेदार होंगे।



जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि  अन्याय और भाजपा की दबंगई के खिलाफ कनग्रेस लड़ाई लड़ रही है। भाजपा की दबिश खुलकर सामने  आ रही है। चूनाब लड़ना सभी का अधिकार है।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष स्वदेश जैन ने कहा कि मालथौन, बांदरी और बरोदिया आदि नगर परिषदों में भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव नही लड़ने दिया है। प्रारूप नम्बर 5 के तहत मेंडेट जमा नही करने दिए। राहतगढ़ में भी पार्टी प्रत्याशी को जबरन भाजपा की सदस्यता दिला दी। वह प्रत्याशी आज भी कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में है। 
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे  ने बताया कि रक्षा राजपूत को पर झूठा मामला पुलिस ने दर्ज किया है। अदालत ने जमानत के समय विवेचना अधिकारी को फटकार भी लगाई है। 
Share:

भक्ति प्राप्त करने की प्रथम शीड़ी है भाव- महाराज किशोरदास जी महाराज★ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया आशीर्वाद

भक्ति प्राप्त करने की प्रथम शीड़ी है भाव- महाराज किशोरदास जी महाराज
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया आशीर्वाद


सागर। मकरोनिया दीनदयाल नगर स्थित एस.वी.एन कॉलेज परिसर में चल रही श्री भक्तमाल कथा संत समागम के छटवें दिवस पर कथा के शुभारंभ के पूर्व व्यास पीठ पर कथा की आरती पूजन पाठ किया गया। श्री 1008 स्वामी श्री किषोरदास जी महाराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से कहा कि भगवान भाव को ही स्वीकार करते हैं तुम्हारे पास संसार की पूरी सम्पत्ति हि क्यों न हो और उस सम्पत्ति को परमात्मा को देने पर उस से कुछ होने वाला नहीं जब आप के मन मंदिर में भाव उत्पन्न नहीं होगा तब तक भगवान कुछ भी स्वीकार नहीं करते भाव से ही इस भव से बेड़ा पार हो पाएगा। महाराज जी ने कहा जब जीव को परमात्मा को प्राप्त करने के लिए अतिउतकण्ठा, उत्पन्न होती तभी भाव जाग्रत होता है भक्ति प्राप्त करने की प्रथम शीड़ी है भाव हमारे ठाकुर जी भाव के ही भूखे होते हैं उन्होंने कहा कि भक्ति कहां विराजमान है ऐसे हृदय में जहां-जहां भक्ति है वहां भगवान हैं ऐसा भी कहा जाएं कि भक्ति कौन है भक्ति साक्षात् हमारी राधाजु की चरणों में है नरसिंह बैठे प्रति खम्ब में पहलाद जैसा भक्त आ जाए तो खम्ब-खम्ब नहीं रहेगा उसमें ठाकुर जी दर्षन देने निकल आयगें। बुंदेलखण्ड से प्रियता क्यों है सागर नगरी में ठाकुर जी से आस्था है प्रेम बड़ा अटुट है सागर की तहसील गढ़ाकोटा का नाम सब जानते हैं वहां कि पावन धरा को पवित्र करने वाले स्वामी अपनी भावनाओं और आराधना के कारण अपने हृदय में धारण कर लिया। गढ़कोटा छोड़कर जब आप छतरपुर रहे आप अपनी करूणा से छतरपुर के लोगों को सिंगारी नदी के द्वारा यमुना जी के स्वामी श्री हरिदास जी की परम्परा में स्वामी भगवतदास जी महाराज जिन्होंने अपनी साध्या से भक्ति के द्वारा साक्षात् दर्षन करा दिए। गढ़ाकोटा धाम 5 से 12 दिसम्बर तक यह विषाल कार्य होने जा रहा है। इस आनावरण कार्य में मलूक पीठाधीष्वर जगत गुरू डॉ. राजेन्द्रदास जी महाराज उपस्थित रहेगें। ओरछा धाम जी महाराज जो साक्षात् विषाखा जी के अवतार हैं जिनकी परम साध्ना से प्रसन्न होकर ठाकुर जी की कृपा से पन्ना में जुगल सरकार विराजमान है। हिम्मतलाल जी जो पन्ना के पास गावं है उनके जुगल सरकार ने स्वयं प्रकृट होकर दर्षन दिए ऐसे अनेक-अनेक परम पूज्य गुरूदेव बुंदेलखण्ड में हुए हैं जिन्होंने साक्षात् ठाकुर जी के दर्षन हुए हैं।
        जगतगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीष्वर डॉ. श्री राजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज कथा में कहा कि भारत वर्ष की पवित्र भूमि पर जन्म लेने वाले ऐसा कैसा पुण्य किया कि हम सबकों भारतवर्ष में जन्म मिला। हरि ने स्वयं कृपा करके भारतवर्ष में जन्म दे दिया। भारतवर्ष में जन्म देने से ही संत सेवा का भाव पैदा होता है हम तो कहें गर्व में ही जब हम रहते हैं तभी भक्ति का भाव आ जाता है। बुंदेलखण्ड वासी इतने परम सौभाग्यषाली हैं उन्हें गुरूपुर्णिमा का महामहोत्सव सागर में मिल रहा है। गुरूपुर्णिमा पर स्वामी श्री के दर्षन वृंदावन में हों और आप धन्य धन्य है कि आपको गुरूपुर्णिमा महोत्सव यहां मिला है। सत्य को छिपा नहीं जा सकता संतों की वाणी में जिन अल्कतों का दर्षन हमकों हो रहा है वह आसामान्य बात है जिनके हृदय में युगल सरकार हरदम वाष करते हैं तब यह वाणी से हमें कथा सुनने मिलती है। 
गुरूपुर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई को मनाया जा रहा है अभी तक हजारों की संख्या में षिष्य जन अनेक राज्यों से पधार चुके हैं। कथा में संत सेवा, आवास सेवा, भोजन प्रसादी, मंच व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, कथा पंडाल में सेवा व्यवस्था में लगभग 300 धर्मप्रेमीबन्धु सुबह से रात्रि तक अपनी सेवा दे रहें है। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से भजन संध्या निरन्तर चल रही है और पूज्य स्वामी जी के भी दर्षन हो रहें है। राधे-राधे मंडली द्वारा सकीर्तन भजन संध्या की गई।
कैबीनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी, पं. श्री अभिषेक भार्गव(दीपू), डॉ. सुषील तिवारी ने श्री 1008 किषोरदास महाराज जी को साल श्रीफल पुष्प माला पहनाकर गुरूवर से आषीर्वाद लिया।


कथा की आरति महंत श्री हरिदास जी गढ़ाकोटा, महंत श्री रामआश्रयदास जी केरवना, पं. श्री अभिषेक भार्गव, लता वानखेड़े, आशा अषोक तिवारी, रेनु अजय तिवारी, प्रतिभा अनिल तिवारी, सुनीता प्रमोद उपाध्याय, प्रमिला अनुराग प्यासी, राखी भरत नेमा, पूजा अंकुर नायक, गीतेष अग्रवाल, राजीव हजारी, भरत पंडा, अनिल दुबे, रामकुमार प्यासी, प्रभात सिंह, राजेष ठाकुर, गजानन कटारे, मानवेन्द्र सिंह छतरपुर, विनय मिश्रा, आदित्य पाण्डेय, वीरू दुबे, हिमांषु कटारे।
कथा में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे बसंत बाबा चौरसिया, इंद्रजीत सिंह ठाकुर, जय नारायण तिवारी बंडा, अभि कटारे बंडा, एम.डी. त्रिपाठी, राहुल खरे, सचिन शुक्ला, आषुतोष नेमा, मनीष दुबे, आर.एन. शुक्ला, ठा. शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया, विशाल मिश्रा, पवन गौतम, मुकेश नायक, गिरीषकान्त तिवारी।
प्रतिदिन गुरू दीक्षा एवं स्वामी जी के दर्शन सुबह 10 से 12 बजे तक होगें। आप सभी सादर आमत्रिंत हैं। बृजवासी ब्रॉडकास्ट चैनल द्वारा सीधा प्रसारण आप यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं।



Share:

श्री परमहंस आश्रम अमृत झिरिया में गुरु पूर्णिमा महोत्सव★ आध्यात्मिक और यौगिक क्रियाओं का कराया जायेगा अभ्यास


श्री परमहंस आश्रम अमृत झिरिया में गुरुपूॢणमा महोत्सव
★ आध्यात्मिक और यौगिक क्रियाओं का कराया जायेगा अभ्यास


सागर। सागर जिले  में देवरी कला के समीप स्थित श्री परमहंस आश्रम में श्री गुरु पूॢणमा महोत्सव का वृहद आयोजन 13 जुलाई को किया गया है। इसमें परमहंस स्वामी श्री मुक्तानंद जी महाराज का दर्शन-आर्शीवचन  पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन सेवा समिति द्वारा किया गया है। गुरु पूॢणमा महामहोत्सव मनाने के लिये सेवा समिति द्वारा करीब एक पखवाड़े पूर्व से विभिन्न तैयारियां की जा रही है। आयोजन में हजारों श्रृद्धालु प्रतिवर्ष शामिल होते है।


श्री परमहंस आश्रम अमृत झिरिया में गुरु पूॢणमा महोत्सव अर्थात गुरु शिष्य परंपरा का द्योतक महापर्व का शुभारंभ आगामी 13 जुलाई को सुबह 7:00 बजे गुरु पूजन से होगा। परमहंस आश्रम में आयोजन की दृष्टि से आश्रम की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, भक्तों की सुविधा हेतु रहली से आने वाले वाहनों को पिछले गेट के यहां तथा देवरी तरफ से पहुंचने वाले वाहनों को मुख्य गेट के सामने पार्क करने की व्यवस्था की गई है।  व्यवस्था के लिये तथा भंडारा परोसने के लिये स्वयंसेवकों की टीमें बनाई गई है। जो सेवाभाव से विभिन्न जिम्मेदारियां संभाले हुये है। आश्रम में धर्ममंच से दोपहर में श्री परमहंस स्वामी श्री मुक्तानंद जी महाराज का दिव्य संबोधन तथा आध्यात्मिक-यौगिक क्रियाओं का अभ्यास-अनुभव भाविक भक्तों को कराया जायेगा।
गुरु-दर्शन के लालायित भक्तों को इस महान पावन पर्व का इंतजार बडी बेसब्री से रहता है, सागर जिले का यह पहला ऐसा आश्रम है जहां गुरु पूॢणमा महोत्सव मनाने हजारों श्रृद्धालुओं की भीड़ जुटती है। सागर जिले और जिले के बाहर अन्य स्थानों से भी श्रृद्धालु भक्तिभाव के साथ पहुंचते है। 

Share:

Archive