Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये आज भी मैदान मे रहा सेवादल परिवार

लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये आज भी मैदान मे रहा सेवादल परिवार



सागर/11.07.2022। नगरीय निकाय के मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है और अब सागर नगर निगम के महापौर प्रत्याशियों और 48 वार्ड पार्षदों प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
17 जुलाई को मतगणना के जरिये प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सामने आएगा व किसके सिर पर ताज सजेगा यह ईवीएम मशीनें का परिणाम ही तय करेगा।
कांग्रेस सेवादल के सदस्य लगातार इंजीनियरिंग कालेज मे लगातार 24 घंटे ईव्हीएम की सुरक्षा पर पैनी नजर बनाये है।
आज चौथे दिन भी शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सेवादल परिवार स्ट्रांग रूम के बाहर लोकतंत्र की रक्षा करते अपना कर्तव्य निभाते नजर आया।
सिंटू कटारे के साथ अंकुर यादव,दीपक ठाकुर,दीपक पटेल लोकेश कुर्मी,अर्जुन पटेल, अरविंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Share:

नियोजित परिवार ही जनसंख्या नियंत्रण का सबसे उत्तम उपाय : निधि जैन

नियोजित परिवार ही जनसंख्या नियंत्रण का सबसे उत्तम उपाय  : निधि जैन
सागर महापौर पद कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं श्रीमति इंदिरा गांधी जी के चित्रो पर पुष्पहार पहनाते हुए कहा कि नियोजित परिवार ही जनसंख्या नियंत्रण का सबसे उत्तम उपाय है।
  भारत विश्व का पहला राष्ट्र है जिसने 1952 में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में परिवार नियोजन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
 विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर निधि जैन ने बताया कि 1971 में भारत की जनसंख्या 54.81 करोड़ थी 1961 से 1971 के दशक में लगभग 24% जनसंख्या वृद्धि आंकी गई थी। 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत लागू किया किए थे इसमें *हम दो हमारे दो* का नारा भी बुलंद किया गया था 1971 के बाद के दशकों में जनसंख्या वृद्धि दर 22% तक पहुंची और आगे के दशकों में भी यही दर बनी भी रही।
परंतु 2011 से 2021 के मध्य  भारत सरकार द्वारा जनगणना नहीं कराई गई जो कि विकास के नए आयामों को स्थापित करने में बहुत बड़ी बाधक सिद्ध हो रही है।
 वर्तमान में देश की जनसंख्या 135 करोड़ के लगभग आंकी जा रही है बढ़ती हुई जनसंख्या पर अनियंत्रण विकास में तथा योजनाओं को लागू करके उनके सफल क्रियान्वयन में बहुत बड़ी बाधा है।
 हमें देश की समस्त जनता सभी धर्म जाति वर्गों और संप्रदायों पर समान जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रम लागू करने होगे। सभी वर्गो को समान रूप से परिवार नियोजन के कार्यक्रमो को अपनाना होगा तभी देश प्रदेश एवं शहरों का विकास संभव हो पाएगा।
मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक राम कुमार पचौरी, जमील गब्बर पठान प्रशांत जैन विशाल यादव ,विनीत जैन एवं अन्य मौजूद थे
Share:

SAGAR :नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को★ मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले थम गया चुनाव प्रचार

SAGAR :नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को
★ मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले थम गया चुनाव प्रचार


सागर 11 जुलाई 2022।  सागर जिले में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में देवरी, बीना, बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन और बांदरी नगरीय निकाय के लिए 13 जुलाई को होने वाले मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा किये जाना वाला प्रचार भी 48 घंटे पहले बंद हो गया। अब उम्मीदवार घर-घर जाकर ही संपर्क कर सकेंगे। 

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को 178 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में 13 जुलाई को होने जा रहे मतदान में देवरी, बीना, बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन और बांदरी नगरीय निकाय के 88 वार्डो के 369 जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा । इन 88 वार्डो में 178 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से बरोदिया कला नगर परिषद सहित 32 वार्डों में पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जिसके बाद अब 178 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
सागर जिले में बरोदिया कला  नगर परिषद ही एकमात्र निकाय है, जहां सभी 15 वार्डों में पार्षदों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है। निर्वाचन वाले नगरीय निकायों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाष घोषित किया गया है। दूसरे चरण के 7 नगरीय निकायों में मतदान को संपन्न कराने के लि 178 मतदान दल गठित कर इनमें 712 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि 71 रिजर्व में रहेंगे।

नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम के द्वारा होंगे। ईवीएम में नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा। वोटर को वोट डालने के लिए आयोग द्वारा तय किए गए 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य होगा। मतदान केन्द्रों में बारिष से बचाव के इंतजाम सहित पीने के पानी आदि के इंतजाम रहेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था रखने के निर्देष भी दिए हैं।
दूसरे चरण के नगरीय निकाय के चुनाव में देवरी एवं बीना नगर पालिका परिषद के अलावा बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन और बांदरी नगर परिषद के लिए 178 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं होगी तथा गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर पुलिस व होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर की भी तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में गष्त के साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी 19 सेक्टर अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने के निर्देष दिए गए हैं।
इस प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में 13 जुलाई को एक लाख 80 हजार 370 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 93 हजार 528 पुरुष,  86 हजार 831 महिला एवं 11 अन्य मतदाता शामिल है, जो अपने मताधिकार का उपयोग कर 369 उम्मीदवारों में से 88 पार्षदों को चुनेंगे।  जबकि 32 वार्ड पार्षद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्र

दूसरे चरण में 88 वार्डों के 178 मतदान केन्द्र जहां मतदान होना है, में 37 संवेदनशील, 6 अति संवेदनषील और 181 सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें बण्डा में 22 सामान्य, 5 संवेदनषील, 2 अति संवेदनषील, शाहगढ़ में 13 सामान्य, 4 अति संवेदनषील, राहतगढ़ में 24 सामान्य, 6 संवेदनषील, बीना में 56 सामान्य, 11 संवेदनषील, देवरी में 24 सामान्य, 6 संवेदनषील, बांदरी में 23 सामान्य, 5 संवेदनषील, मालथौन में 19 सामान्य और 5 संवेदनषील मतदान केन्द्र है।  

देवरी

देवरी नगर पालिका परिषद के 15 वार्ड में से 13 वार्ड में पार्षद के लिए चुनाव होगा। 2 वार्ड में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। यहां शेष 13 वार्ड पार्षदों के लिए 40 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। देवरी में कुल 18,597 मतदाता है, जिनमें 9731 पुरूष और 8866 महिला मतदाता है।

बीना

बीना नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड में से 23 वार्ड में पार्षद के लिए चुनाव होगा। 2 वार्ड में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। यहां शेष 23 वार्ड पार्षदों के लिए 90 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। बीना में कुल 53,616 मतदाताओं में से 27,345 पुरूष, 26,267 महिला और 4 अन्य मतदाता वोट डालेंगे।

बण्डा

बण्डा नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के लिए 78 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। यहां  29 मतदान केन्द्रों पर 21,729 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 11,123 पुरूष, 10605 महिला और एक अन्य मतदाता शामिल है।

शाहगढ़

शाहगढ़ नगर परिषद 15 वार्डों में 15 पार्षदों के चुनाव के लिए 17 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। शाहगढ़ में 77 प्रत्याषी चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र में 12,108 मतदाताओं में से 6,399 पुरूष, 5708 महिला एवं एक अन्य मतदाता है।

राहतगढ़

राहतगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों में 15 पार्षद के चुनाव के लिए 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 30 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। कुल 21,162 मतदाताओं में से 11,255 पुरूष, 9,904 महिला एवं 3 अन्य मतदाता मतदान करेंगे।  

मालथौन

मालथौन नगर परिषद में 15 वार्ड में से 3 वार्ड में मतदान होना है। यहां 12 पार्षद पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए है। इस प्रकार 24 में से मात्र 3 मतदान केन्द्रों पर ही मतदान होगा। यहां 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष है।

बांदरी

बांदरी नगर परिषद 15 वार्ड में 11 वार्ड में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद 4 वार्ड पार्षदों का निर्वाचन होगा, जिसके लिए 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। यहां 8 मतदान केन्द्रों पर ही वोट डाले जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि बरोदियाकलां में पूर्व में ही सभी 15 वार्डों में 15 पार्षदों का चुनाव निर्वारोध हो चुका है। इसीलिए वहां मतदान नहीं होगा।

नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस
13 जुलाई को अवकाश घोषित


राज्य शासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु दूसरे चरण के मतदान दिवस 13 जुलाई का सामान्य अवकाष घोषित किया है।  ये अवकाष केवल संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने दस्तावेज निर्धारित
सागर 11 जुलाई 2022/
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन- 2022 के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गयी है। इसमें से कोई एक दस्तावेज साथ लाएं और मतदान करें।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान- पत्र, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), बैंक/किसान/डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र (पीएएन कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अजा/ अजजा/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज़ जैसे- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक, विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र, फोटोयुक्त आधार कार्ड, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, राज्य निर्वाचन आयोग के “चुनाव“ एप जनित ई- फोटो मतदाता पर्ची और बायोमैट्रिक डिवाइस पर आधार नम्बर से पहचान स्थापित करने के लिए उक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ में लाकर नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान किया जा सकेगा।
      इस सूची में दर्शाए गए अभिलेखों के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा, जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके।
      यह स्पष्ट किया गया है कि ऊपर दर्शाए गए कोई दस्तावेज, जो परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध होता है, उससे परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए अनुमति दी जायेगी। इसी प्रकार से परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम से कोई दस्तावेज अन्य सदस्यों की पहचान के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते ऐसे दस्तावेज़ के आधार पर दूसरे सदस्यों की पहचान की जा सकती हो।       

Share:

SAGAR :;नगरीय निकाय के प्रथम चरण की मतगणना 17 को★ नगर निगम महापौर व पार्षद की चार कमरों में होगी गिनती ,होंगे 3 से लेकर 11 राउंड ★ कलेक्टर-एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

SAGAR :;नगरीय निकाय के प्रथम चरण की मतगणना 17 को

★ नगर निगम महापौर व पार्षद की चार कमरों में होगी गिनती ,होंगे 3 से लेकर 11 राउंड 
★ कलेक्टर-एसपी  ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण


सागर 11 जुलाई 2022।
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में प्रारंभ होगी। मतगणना को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, स्थानीय निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री बेनीबाबू प्रजापति सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना कक्षों की आवश्यक सफाई सुनिश्चित की जाए। अभिकर्ताओं को आने-जाने के लिए सूचना पटल जगह-जगह लगाए जाएं। जिससे कि अभिकर्ताओं को आने-जाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।


उन्होंने बताया कि नगर निगम सागर की महापौर एवं पार्षदों की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के भू-तल पर चार कक्षों में कराई जाएगी। जबकि नगर पालिका परिषद सुरखी, बिलहरा, मकरोनिया, शाहपुर की मतगणना मैकेनिकल विभाग के प्रथम तल पर अलग-अलग एक-एक कक्षों में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षों में प्रत्याषी एवं प्रत्याषी अभिकर्ताओं को आने-जाने के लिए अलग-अलग द्वार भी तैयार किए गए है। जो कि बगैर मोबाईल, फोन के प्रवेष करेंगे।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत प्रथम चरण में संपन्न हुए नगर निगम सागर एवं नगर पालिका परिषद सुरखी, बिलहरा, मकरोनिया, शाहपुर की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में संपन्न होगी, जबकि रहली नगर पालिका परिषद की मतगणना रहली की आईटीआई में बने स्ट्रांग रूम में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल अभिकर्ताओं के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

तीन से लेकर 11 राउंड तक होंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि सागर नगर निगम की मतगणना में कम से कम तीन अधिकतम 11 राउंड की मतगणना होगी जो कि वार्ड के मतदाताओं के हिसाब से होगी। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक राउंड वार्ड क्रमांक-22 में 11 राउंड होंगे। जबकि वार्ड क्रमांक 5 में 9 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 46 में 8 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 4, 67, 17, 20, 23, 25, 39 एवं 47 में 7-7 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।  इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 12, 14, 18, 19, 35, 45 एवं वार्ड क्रमांक 48 में 6-6 राउंड में मतगणना संपन्न की जाएगी। सबसे कम वार्ड क्रमांक-2, 10, 28 एवं 41 में 3-3 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।

मोबाइल फोन रहेंगे प्रतिबंधित

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी जाएगी। जिसमें प्रत्याशी, प्रत्याशी अभिकर्ता, अधिकारी कर्मचारियों एवं जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए पहचान पत्र के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सागर-छतरपुर रोड पर स्थापित शासकीय इंजरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी उक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश एवं रुकना प्रतिबंधित होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि समस्त प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं के लिए कक्ष के हिसाब से परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे, जो कि अलग-अलग रंगों के होंगे। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि इसी प्रकार मतगणना स्थल पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जारी किए गए
पहचान पत्र के साथ मीडिया सेंटर तक पहुंचेंगे। ताकि उनको जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतगणना स्थल तक प्रत्याशी एवं अभिकर्ताओं के प्रवेश द्वार से प्रवेश कराया जाएगा। उन्होंने बताया किया समस्त व्यक्तियों के लिए मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
Share:

SAGAR : बलात्कार के प्रयास एवं हत्या के आरोपी को आजीवन करावास

SAGAR : बलात्कार के प्रयास एवं हत्या के आरोपी को आजीवन करावास

सागर। न्यायालय-श्रीमान् आर. प्रजापति, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने आरोपी शोभाराम कोरी पिता राकेष कोरी उम्र 20 साल निवासी थाना अंतर्गत गोपालगंज सागर को बलात्कार के प्रयास एवं हत्या का दोषी पाते हुए धारा 376(क)/511 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रूपये का अर्थदण्ड तथा धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास व 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। राज्य शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कटारे एवं वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने की।
लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि दिनांक-29.01.2020 को बी.एम.सी. अस्पताल सागर के डॉक्टर के द्वारा एक महिला की मृत्यु की सूचना पुलिस चौकी गोपालगंज में दी गई। चौकी द्वारा थाने पर सूचना दी गई। जहॉं थाना पर असल मर्ग कायम कर जॉंच में लिया गया। मर्ग जॉंच के दौरान चक्षुदर्षी साक्षीगण के कथन लेख किए गए। साक्षियों द्वारा अपने कथनों में बताया कि दिनांक-29.01.2020 को शाम करीब 05.30 बजे आरोपी शोभाराम कोरी ने मृतिका के साथ आर्मी क्षेत्र के नाले में जबरन बलपूर्वक बलात्कार किया एवं गला दबाकर हत्या कर दी। मर्ग जॉंच के बाद आरोपी शोभाराम के विरूद्ध थाना गोपालगंज में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवचेना के दौरान मृतिका के शव पंचनामा की कार्यवाही कराई गई पोस्टमार्टम कराया गया। साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये घटना का नक्षा मौका तैयार किया गया। घटनास्थल से जब्त वस्तुओं को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा गया। चक्षुदर्षी साक्षियों के धारा 164 दप्रसं के कथन लेख किए गए। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से मृतिका की आरोपी शोभाराम द्वारा हत्या कारित करने एवं बलात्कार करने के ठोस सबूत प्रस्तुत किये गये। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा साक्षियों को परीक्षित कराया गया। न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी शोभाराम कोरी को बलात्कार का प्रयास व हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का निर्णय पारित किया ।
Share:

राज्य स्तरीय एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल


राज्य स्तरीय एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल

सागर। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में  जबलपुर मैं  04 जुलाई से 10 जुलाई तक चली नौवीं राज्य स्तरीय एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता मे अभिनेश राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर प्रिंस चाहर ने गोल्ड मेडल एवं लक्ष्य जड़िया ने ब्रोंज मेडल जीता इस प्रतियोगिता में एकेडमी के 15 शूटर्स  ने भाग लिया जिसमें 09 शूटर्स ने प्री नेशनल एवं नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया जिसमें गौरवी पाराशर, वरुण कन्वरी, बृजेश चौरसिया, पराग विश्वकर्मा ,सक्षम छेत्री, विपिन चाहर, प्रिंस अहिरवार, शामिल है| 



 इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री डी.के. शुक्ला जी  एवं महासचिव श्री राकेश गुप्ता जी, प्रियांशी गुप्ता ने सभी शूटर्स को शुभकामनाए एवं बधाई दी।







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

MP: दो साल के भाई का शव गोद में लेकर सड़क किनारे बैठा रहा आठ साल का मासूम, पिता शव वाहन के लिए भटकता रहा


MP: दो साल के भाई का शव गोद में लेकर सड़क किनारे बैठा रहा आठ साल का मासूम, पिता शव वाहन के लिए भटकता रहा

@ उपेंद्र गौतम 

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना में सरकारी हॉस्पिटल प्रबंधन  का अमानवीय चेहरा सामने आया है। मुरैना शहर में आठ साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लिए सड़क किनारे बैठा था। उधर मृतक का गरीब पिता अपने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए सस्ती रेट में वाहन तलाशता फिर रहा था। विचलित कर देने वाला यह द्श्य जिसने भी देखा उसकी आत्मा सिहर गई और आंखों से आंसू निकल आए। मुरैना जिला अस्पताल से शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो तुरंत ही एंबुलेंस का इंतजाम हो गया। 


बिन माँ के बेटे की इलाज के दौरान हुई मौत
मुरैना जिले के अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव अपने दो साल के बेटे राजा को एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल में लाया था। एनीमिया और पेट में पानी भरने की बीमारी से ग्रसित राजा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अंबाह अस्पताल से राजा को लेकर जो एंबुलेंस आई वह तत्काल लौट गई। राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए वाहन की बात कही तो, यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं, बाहर भाड़े से गाड़ी कर लो।


अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के किसी संचालक ने एक तो किसी ने डेढ़ हजार रुपये भाड़े के मांगे। पूजाराम पर इतनी रकम नहीं थी इसलिए वह अपने बेटे राजा के शव को लेकर अस्पताल के बाहर आ गया, साथ में आठ साल का बेटा गुलशन भी था। अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला। इसके बाद गुलशन को नेहरू पार्क के सामने, सड़क किनारे बने नाले के पास बैठाकर पूजाराम सस्ती रेट में वाहन तलाशने चला गया। करीब पौन घंटे तक आठ साल का गुलशन अपने दो साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा। इस दौरान उसकी नजरें टकटकी लगाए सड़क पर पिता के लौटने का इंतजार करती रहीं। कभी गुलशन रोने लगता तो कभी अपने भाई के शव को दुलारने लगता। 
सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसने भी यह द्श्य देखा उसकी रूह कांप गई, कई लोगों की आंखों से आंसू बह निकले। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआइ योगेंद्र सिंह जादौन आए। उन्होंने मासूम गुलशन की गोद से उसके भाई का शव उठवाया और दोनों को जिला अस्पताल ले गए। वहां गुलशन का पिता पूजाराम भी आ गया, उसके बाद एंबुलेंस से शव काे बड़फरा भिजवाया गया।

 रोते हुए पूजाराम ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। तीन बेटे व एक बेटी, जिनमें राजा सबसे छोटा था। पूजाराम के अनुसार उसकी पत्नी तुलसा तीन महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके डबरा चली गई है। वह खुद ही बच्चों की देखभाल करता है।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मन से किया गया उत्तम दान कहलाता है दान जबरजस्ती नहीं करवाना चाहिए★ श्री भक्त माल कथा के पंचम पावन दिवस ★ केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने की आरती

मन से किया गया उत्तम दान कहलाता है दान जबरजस्ती नहीं करवाना चाहिए

★ श्री भक्त माल कथा के पंचम पावन दिवस 
★ केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने की आरती

सागर।  दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर से दोप. 3 बजे से 6 बजे तक संगीतमय श्री भक्त माल कथा के पंचम पावन दिवस की मंगलमय बेला में श्री हरिदास जी महाराज जी की पुजा अर्चना वन्दना की। तत्पष्चात् भक्त माल कथा का परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम जी ने अपने अमृतमयी वाणी से कहा- आज हम रसिक विहारी जी के चरित्र का दर्षन कर रहें हैं हम लोग विचार करें मठ, मंदिरों की जमीन जायजात जो भी है वह हमारी नहीं है। भूमि हो मठ हो, मंदिर हो, इनकी सुरक्षा करें सचिन मानीये यह तन पर जो कपड़ा है वह भी हमारा नहीं है। यदि गुरूजन न होते तो हमें श्यामा-श्याम की भक्ति से कौन अवगत कराता। 

उन्होंने बताया कि गुरू कृपावान हो तो चिंता नहीं है मेरी इनके अनुरूप मेरे उपर इनका विष्वास है जिनके हृदय में युगल सरकार को उनका कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता महात्मा करामती नहीं होते ये जो लीला देखा रहा है मेरे ठाकुर ही दिखा रहे हैं सांवरे के चरण कल्पधारु हैं मणि की महिमा के समान अनन्त- अनन्त इसकी महिमा है और ऐसे चरण कमल मेरे श्यामा के हैं मेरे स्वामी के हैं जिनके वन्दना करने से जीव धन्य हो जाता है श्यामा-श्यामा रूपी रंग को रंग को देखो सभी रंग फीके पड़ जाएगें। मनुष्य के जीवन के दो सार हैं साथी ही पूज्य स्वामी जी ने कहा मांगना बहुत अच्छा है और अगर मांगना है तो भक्ती मांगो और वह भक्ति भी अपने गुरूवर से मांगना सीखो नकल तो सभी करते हैं और नकल भौतिकता के रूप में और आज के परिवेष को देखते हुए करते हैं नकल करो असल के रूप में नकल को आगे बताया गया है कि जैसे कोई ग्यारह माला श्याम जी की करता है राधा जी की करता है और उस माला करने वालों को देखने के बाद अगर आप इक्कीस माला करते हैं तो ये नक्ल की असली महिमा है। और यह नक्ल संतों जैसी करना चाहिए। ममता और करूणा के संबंध में बताया कभी क्रोध नहीं करना चाहिए यह बात संतो से सीखना चाहिए आगे बताया जयंत मातेेष्वरी का अपराधी था उसने अपराध किया था और जैसे ही श्यामा जी को इस बात की जानकारी हुई तो वह क्रोध हुए और जयंत का अपराध देने के लिए तैयार हुए तभी मातेष्वरी ने श्यामा जी को रोका और कहा जयंत अपराधी है किन्तु वह मेरा पुत्र है जैसा की एक मां अपने बच्चे को स्तन पान कराता है और स्तन पान करते-करते वह मां के स्तन को काट देता है और रूधिर निकल जाता है और मां अपने बच्चे को मृत्यु दण्ड नहीं देती यह करूणा को ज्वलंत उदाहरण। बल दृष्टिबल हो जो गुरूबल कहलाता है।  



कैबीनेट मंत्री पं. श्री गोपाल भार्गव एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने श्री श्री 1008 किषोरदास महाराज जी को साल श्रीफल पुष्प माला पहनाकर गुरूवर से आषीर्वाद लिया।
कथा की आरती  कैबीनेट मंत्री पं. श्री गोपाल भार्गव, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महंत श्री रामअनुग्रहदास, महंत श्री राधारमणदास, महंत श्री राघवेन्द्र जी, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. अनिल तिवारी, अनुराग प्यासी, अमितरामजी दुबे, अनिल दुबे, जी.एस. रोहित, राहुल चौबे, विकास तिवारी, इन्द्रजीत दुबे, एड. रविन्द्र अवस्थी, गुड्डा तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, गीतेष अग्रवाल, प्रभात मिश्रा, अमित मिश्रा, मनोज तिवारी गढ़ाकोटा, विषाल मिश्रा, आषीष जैन, वीरू दुबे गढ़ाकोटा, केषव महाराज, भगवतकृष्ण महाराज।


कथा में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे नीरज पाण्डेय, मुकेष नायक, राहुल समेले, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी, डॉ. उमेष सराफ, गिरीषकान्त तिवारी, गोलु मिश्रा, लालचंद घोषी, जगन्नाथ गुर्ईया, जस्सी सरदार, अरविन्द मिश्रा, अंकित दीक्षित, विवके साहु, सुषील पाण्डेय ढाना, दीपक पौराणिक, आलोक पाठक, आदित्य पाण्डे, अंकुर नायक, प्रकाष दुबे, प्रीतम सिंह राजपूत, अजय सिंह नीमोन, भरत तिवारी पप्पु तिवारी, सोनु यादव।  


प्रतिदिन गुरू दीक्षा एवं स्वामी जी के दर्षन सुबह 10 से 12 बजे तक होगें। आप सभी सादर आमत्रिंत हैं। ब्ृाजवासी ब्रॉडकास्ट चैनल द्वारा सीधा प्रसारण आप यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं।
जगतगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर डॉ. श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज भक्तजनों को कथा का श्रवण सोमवार दोपहर 02ः30 बजे से प्रारंभ करेंगे साथ ही गुरुवर के षिष्यजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक गुरु दीक्षा एवं पुजन पाठ कथा परिसर में किया जाएगा।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

Archive