
मन से किया गया उत्तम दान कहलाता है दान जबरजस्ती नहीं करवाना चाहिए★ श्री भक्त माल कथा के पंचम पावन दिवस ★ केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने की आरती
सागर। दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर से दोप. 3 बजे से 6 बजे तक संगीतमय श्री भक्त माल कथा के पंचम पावन दिवस की मंगलमय बेला में श्री हरिदास जी महाराज जी की पुजा अर्चना वन्दना की। तत्पष्चात् भक्त माल कथा का परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज...