Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल

SAGAR : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल


@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत के ग्राम सेमाढाना में आज दोपहर अचानक बदले मौसम में लोगों पर आसमानी आफत टूट पड़ी, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही 2 लोग घायल भी गए।

बताया जा रहा है सेमाढाना निवासी महेंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में मजदूर कार्य  कर रहे थे, ।तभी अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगी तो सभी मजदूर बारिश से बचने के लिए  पास में ही लगी इमली के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली इमली के पेड़ पर गिरी। 



जिसमे मोहित पिता मोहन रैकवार उम्र 25 साल,निवासी राहतगढ़, छोटू पिता मुन्ना रैकवार उम्र 19 साल निवासी राहतगढ़ और महेन्द्र पिता पूरन सिंह निवासी सेमाढाना की  मौत हो गई,और सेमाढाना निवासी 2 लोग घायल हो गए,दोनों घायलो को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना शाम की बताई जाती हैं,जैसीनगर थाना प्रभारी गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की जानकारी ली साथ ही मर्ग कायम किया




Share:

छोटे से गाँव के निजी स्कूल की बड़ी उपलब्धि , पटना बुजुर्ग के निजी स्कूल से चार बच्चों का नवोदय में चयन★ पिछले साल भी चुने गए थे चार बच्चे

छोटे से गाँव के निजी स्कूल की बड़ी उपलब्धि , पटना बुजुर्ग के निजी स्कूल से चार बच्चों का नवोदय में चयन

★  पिछले साल भी चुने गए थे चार बच्चे

@आदेश अग्निहोत्री

सागर।  ग्रामीण क्षेत्रो में निजी स्कूलों को लेकर लोगो के दिलो दिमाग मे अच्छी अवधारण नही है लेकिन इस अवधारणा को एक छोटे से गाँव मे संचालित निजी स्कूल ने गलत साबित कर दिया है।ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे भी निजी स्कूल से जो समर्पण भावना के साथ उच्च स्तरीय शिक्षा की अलख जग रहे है।रहली के समीपस्थ ग्राम पटना बुजुर्ग में एक छोटे से स्कूल सरदार पटेल विद्या मंदिर ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है जो बड़े बड़े स्कूल नही कर पा रहे है।



सीमित संसाधनों और अल्प सुविधाओ के बीच संचालित इस स्कूल के 4 होनहार छात्रों-छात्राओं ने नवोदय स्कूल खुरई की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है । इस स्कूल के छात्र विनीत कुर्मी , साहिल कुर्मी ने अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं तो वही 2 छात्राओं अंजली विश्वकर्मा ,आस्था कुर्मी ने भी अपनी जगह पक्की की है।



एक कच्चे मकान में संचालित स्कूल में पर्याप्त साधन न होने बाद भी शिक्षा का स्तर बाकी स्कूलों से कही अधिक है। लगभग 21 वर्षो से युवा जागरण समिति पटना बुजुर्ग द्वारा सरदार पटेल विद्या मंदिर का सफल संचालन किया जा रहा है । 



स्कूल के प्राचार्य रमेश कुर्मी का कहना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना और उनका मानसिक विकास करना है ताकि वो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन मे आगे बढ़ सके।चयनित छात्रों के द्वारा सफलता का श्रेय शिक्षक उमेश कुमार कुर्मी एवं संस्थान को दिया जा रहा है ।






तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : मैरिज गार्डन मे चोरी करने वाला शातिर चोर सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफतार

SAGAR : मैरिज गार्डन मे चोरी करने वाला शातिर चोर सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफतार

सागर। सागर जिले में मैरिज गार्डन में शादी के दौरान चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ने में  मोतीनगर थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक .8 जुलाई को  फरियादिया दीपाली पति अतुल मोदी उम्र 46 साल नि० रेसीडेंसी कांदीवाली ईस्ट मुबई ने रिपोर्ट लेख कराई कि वह अपने रिश्तेदार धर्मेन्द्र कुमार जैन नि० डुडार जिला शहडोल की लडकी आयुषी जैन की शादी में लक्ष्मीनारायण वाटिका राहतगढ बस स्टेण्ड के पास सुभाषनगर वार्ड सागर आई थी। मेरा सामान सूटकेस गार्डन के रूम मे रखा था।



 जो रात करीबन 10.00 बजे की बात है कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे सूटकेस का लॉक तोडकर उसमे से मेरा 01 मंगलसूत्र. सोने जैसी धातु का 02. दो जोडी कान मे पहने वाले टाप्स सोने जैसी धातु के 03 ईयर फोन ओर करीबन 4000 रूपये नगद ले गया । इसकी थाना पर अपराध में धारा 457,380 ताहि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।


इसी तरह फरियादिया श्रीमती वर्षा पति नीलेश कुमार जैन उम्र 28 साल नि० गणेश पुरम ग्राम इमलाई थाना दमोह देहात जिला दमोह ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाक 08.07.2022 को मै अपनी ननद निकिता जैन की शादी मे खुरई रोड स्थित जैन धर्मशाला में आई थी। जो रात करीबन 09.30 बजे की बात है मै एक कमरे मे बहिन प्रिंसी जैन ननद निकिता जैन के साथ तैयार हो रही थी और बाजू में मेरा हैंड बैग रखा था ।जिसे  कोई अज्ञात चोर आया और बेग मे से एक सोने का रानी हार वजन तीन तोला एक सोने का मंगलसूत्र वजन 3.5 तोला एक सोने की माला एवं एक सोने का कंगन कुल कीमत 350000 रूपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गया।  उसकी रिपोर्ट पर अपराध के धारा 380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के द्वारा शादी गार्डन में हो रही चोरियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियो की गिरप्तारी एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी के पालन में विश्वनीय मुखबिर को अज्ञात आरोपी के संबंध मे हुलिया बताकर सूचना तंत्र स्थापित कर शादी गार्डनो मे चोरी की वारदात करने वालों पर कार्यवाही करते हुये आरोपी अनिल पटवा पिता धर्मेन्द्र पटवा उम्र 33 साल नि० दीनदयाल उपाध्याय वार्ड खुरई जिला सागर को गिरफतार किया गया। 
जिसने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 07.07.2022 के 22.00 बजे मैरिज गार्डन लक्ष्मीनारायण वाटिका राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास सुभाषनगर वार्ड सागर मे रखा सूटकेस का लॉक तोडकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात नगदी 4000 रूपये कुल मशरूका 225000 रूपये की चोरी किया था जो थाना पर अपराध के 658/2022 धारा 457,380 ताहि के अपराध मे
भी चोरी करना स्वीकार किया।
दिनाक 08.07.2022 को रात 09.30 बजे जैन धर्मशाला खरई रोड सागर शादी मे हँड बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात एक सोने का रानी हार वजन तीन तोला एक सोने का मंगलसूत्र वनज 3.5 तोला एक सोने की माला एंव एक सोने का कंगन कुल कीमत 350000 रूपये चोरी किया था जो थाना पर अपराध क 660/2022 धारा 380 ताहि के अपराध में चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी से चोरी की गई मशरूका सोने चांदी की जेवरात,नगदी कुल कीमती मशरूका 575000 रूपये की बदामदी की गई।


इनका काम रहा सराहनीय

संपूर्ण कार्यवाही मे निरी सतीश सिंह उनि संतराम राठौर, सउनि राकेश भटट की की सराहनीय भूमिका रही। थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा संपत्ति संबधी अपराधो मे बरामदगी की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

सागर के सभी अमरनाथ तीर्थ यात्री सुरक्षित ,कलेक्टर ने की तीर्थ यात्रियों से फोन पर बातचीत

सागर के सभी अमरनाथ तीर्थ यात्री सुरक्षित ,कलेक्टर ने की तीर्थ यात्रियों से फोन पर बातचीत

सागर।  सागर से अमरनाथ तीर्थ यात्रा करने गए तीर्थयात्रियों से कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने उनकी कुशलता की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी हर संभव सहायता करने के प्रयास किए जा रहे हैं ।


कलेक्टर श्री आर्य ने अनंतनाग के कलेक्टर श्री पीयूष सिंगला से सागर के तीर्थयात्रियों के संबंध में जानकारी ली एवं उनकी हर संभव मदद करवाने के लिए आग्रह किया। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर के श्री अजय पटेल, लकी पटेल एवं अनित पटेल से उनकी दूरभाष पर चर्चा हुई  और वे  सभी  कुशल है । कलेक्टर श्री आर्य ने सागर के तीर्थयात्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में घबराए नहीं शासन - प्रशासन उनके लिए हर संभव मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि सागर के तीर्थयात्रियों को सुरक्षित सागर वापसी के लिए राज्य शासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा भी की जा रही है।


तीर्थयात्रियों ने कलेक्टर श्री आर्य को बताया कि हम तीनों सागर आना चाहते हैं, इसके लिए उनकी मदद करें । इसपर कलेक्टर श्री आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनंतनाग कलेक्टर श्री पीयूष सिंगला से मोबाइल पर चर्चा की ।


अनंतनाग कलेक्टर श्री सिंगला ने बताया कि सागर तहसील के यादव कॉलोनी निवासी श्री अजय पटेल पिता लक्ष्मी पटेल, अनित पटेल पिता श्री एल. एस. पटेल एवं लकी पटेल को सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने बताया कि  सागर के शेष तीर्थयात्रियों को भगवान अमरनाथ के दर्शन के उपरांत सागर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सागर के समस्त तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं।


ये है शेषनाग में फंसे यात्री
 शेषनाग में फंसे सागर के तीर्थ यात्रियों में ,लकी पटेल ,अजय पटेल अनित पटेल, संजय यादव ,ब्रजेश यादव  नीरज यादव ,पवन पवार ,पप्पू गौतम शुभम रैकवार ,छोटा गौतम,आयुष यादव ,शुभ राम यादव मिश्र जी शामिल है। यह सभी तीर्थयात्री  सुरक्षित हैं।
Share:

तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा की तैयारियां हुई शुरू, ★ 22 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा,सोने से सजेगा रथ

तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा की तैयारियां हुई शुरू, 
★  22 जुलाई  को निकलेगी रथयात्रा,
सोने से सजेगा रथ

सागर। बुन्देलखण्ड अंचल की प्रसिद्ध तिसाला यात्रा 22 जुलाई को सागर के भीतर बाजार से शुरू होगी।  तिसाला बड़ी पूजा विगत 182 वर्षों से निकाली जा रही है । कोरोना काल के यह चलते रथ यात्रा नहीं निकाली जा सकी।  जो इस वर्ष  निकाली जा रही है। यात्रा से जुड़े विकास केशरवानी, शिवलाल गुप्ता , शिवचरण केसरवानी एवं हरिओम पंडा ने  आज मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि भीतर बाजार क्षेत्र में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। भीतर बाजार से निकलने वाली तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा को लेकर युवा तैयारियों में जुटे हुए हैं। हमारे यहां से तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा पिछले करीब 182 वर्षों से निकाली जाती रही है। यहां से लोगों की सुख समृद्घि की कामना और बुरी बलाओं से रक्षा करने शीतला माता मंदिर से मां की शोभायात्रा निकलेगी। 11 जुलाई दिन सोमवार से 15 जुलाई तक सभी महिलाएं एकत्रित होकर शहर के चारों  दिशाओं में धार छोड़कर नाकेबंदी करेंगी । जिसमें महिलाओं द्वारा तांबे के पात्र में जल व अभिमंत्रित पूजन सामग्री ले जाकर अपने व आस-पड़ोस के घरों की बलाएं विसर्जित की जाती है ।

गुजियो का है महत्व
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई शनिवार को महिलाओं द्वारा बाजार लूटा जाएगा एवं अपने अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर भीखी मांगी जाती है ।जिसमें गेहूं एवं पैसे दिए जाते हैं जिससे महिलाओं द्वारा इन्हीं पैसों से गुजिया बनाई जाती है। 17 जुलाई दिन रविवार को महिलाओं द्वारा रात्रि में गुजिया बनाई जाएंगी जो 18 जुलाई दिन सोमवार को सुबह देवी जी के मंदिरों में विषोला के साथ गुजिया पूजन किया जावेगा।जिसके बाद पुरुष अपनी मां एवं बुजुर्गों महिलाओं को मिली 20-20 गुजिया में से 5-5 गुजिया देते हैं जोकि 18 तारीख से 21 तारीख की रात्रि तक गुजिया को खाकर खत्म करना पड़ती है।


इन मार्गो से गुजरेगी यात्रा

22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। जो शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से प्रारंभ होकर चूना की डांट ,कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद, अलंकार टॉकीज डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए पुरानी सदर मकरोनिया रोड पर विसर्जित की जाएगी। रथ यात्रा में अखाड़ा भजन मंडली रमतूला बैंड पार्टी धमाल पार्टी हाथी घोड़ा महिला अखाड़ा डमरु दल  आदि चीजें रहेंगी
रथ यात्रा में मरहई माता का खप्पर साथ में चलेगा रथ यात्रा में पंडा द्वारा श्रद्धालुओं के नारियल एवं नींबू से उतारा कर सभी बलाओ को विसर्जित किया जाता है। रथ भीतर बाजार निवासी राजेश साहू एवं उनकी टीम द्वारा  तैयार किया जा रहा है जिसमें सोने से रथ सजाया जाएगा।
विकास केसरवानी बताया कि रथ यात्रा में करीब 50,000 श्रद्धालु आते हैं  प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है  ।31 जुलाई दिन रविवार को कन्या भोज एवं विशाल भंडारा शीतला माता मंदिर भीतर बाजार में आयोजित किया जाएगा।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय 



जय श्री राम।
रहीम दास जी ने कहा है
जो पुरुषारथ ते कहूं संपति मिलत रहीम।
पेट लागि बैराट घर तपत रसोई भीम ।।
अर्थात अगर पुरुषार्थ से ही सब कुछ मिल जाता तो विराट के घर पर भीम रसोई नहीं बना रहे होते। अर्थात भीम जैसा पुरुषार्थी व्यक्ति भाग्य के कारण विराट के घर पर रसोई बना रहा था। 
नमस्कार मैं  पंडित अनिल पांडे आप सभी को इस सप्ताह के आपके भाग्य के बारे में बताने के लिए 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं।
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि का रहेगा । धनु और मकर राशि से होते हुए 16 तारीख को 8:23 दिन से कुंभ राशि में गोचर करेगा तथा 17 जुलाई तक कुंभ राशि में ही रहेगा। आइए हम राशि वार राशिफल के बारे में बात करते हैं ।


मेष राशि
सप्ताह के प्रारंभ में आपके पास अच्छी धनराशि आएगी।  सप्ताह के अंत में आपको सम्मान की प्राप्ति होगी । भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे   । उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा । आप के खर्चे में वृद्धि होगी सुख में वृद्धि होगी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें आपको अपने कार्यालय में कष्ट प्राप्त होगा स्थानांतरण भी हो सकता है इस सप्ताह 14 और 15 जुलाई को आप द्वारा किए जा रहे अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । भाई बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । शत्रुओं को परास्त कर सकेंगे । इस सप्ताह धन आने  का अच्छा योग है । कार्यों को करने के लिए 16 और 17 जुलाई अत्यंत उपयुक्त हैं । 12 और 13 तारीख को आप द्वारा किए गए  कई कार्य  असफल हो सकते हैं । 11 जुलाई को आपके जीवन साथी को कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन की प्राप्ति सामान्य होगी । शत्रुओं का विनाश होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । इस सप्ताह कार्यों को करने के लिए 12 और 13 जुलाई उपयुक्त है । 14 और 15 जुलाई को आप द्वारा किए गए कई कार्य असफल हो सकते हैं । 11 जुलाई को आपको रोगों से मुक्ति मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । अगर संभव हो यह कार्य लगातार तीन महीने करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके संतान को सफलताएं मिलेंगी । भाग्य आपका साथ देगा । अगर कचहरी के कार्यों में कोई बाधा सामने आ रही है तो उसका  निवारण धन से हो जाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जुलाई शुभ है ।  12 ,13,तथा 16 और 17 जुलाई को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । 11 जुलाई को आपके संतान को सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सांयकाल  दीपक जलाएं और 7 बार पीपल की परिक्रमा करें । आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



सिंह राशि
सप्ताह के प्रारंभ में आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह व्यापार  अच्छा चलेगा। ।अगर आप प्रयास करेंगे तो कोई नया व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं । आपके प्रयासों से आपके व्यापार में एक बड़ी वृद्धि हो सकती है । आपके खर्चे और सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह 16 और 17 जुलाई आपके लिए शुभ फलदाई हैं 11 जुलाई को आप अपने सुख का कोई सामान खरीद सकते हैं 14 और 15 जुलाई को आपके कुछ कार्य सफल नहीं होंगे आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
सप्ताह के बीच और अंत में आपको अपने कार्यालय में या किसी अन्य कार्यालय में अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  धन की प्राप्ति में कुछ कमी आएगी अर्थात पिछले सप्ताह से थोड़ा कम धन प्राप्त होगा ।    अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपको विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जुलाई उत्तम और लाभप्रद है । 11 जुलाई को आपका अपने भाइयों  और बहनों  के साथ संबंधों में बदलाव आ सकता है । 16 और 17 जुलाई को   आप कुछ कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
सप्ताह के मध्य और अंत में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता । भाई और बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। धन आने का अच्छा योग है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जुलाई कार्यों को करने हेतु अनुकूल और लाभकारी हैं । 11 जुलाई को आपको धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के साथ देने में थोड़ी कमी आएगी । कचहरी के कार्यों में कम सफलता मिलेगी । शत्रुओं का विनाश होगा । भाई बहनों से दूरी बढ़ सकती है । संतान से सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 11 जुलाई तथा 16 और 17 जुलाई विभिन्न कार्यों को करने के लिए उपयुक्त एवं फलदाई हैं । 8 जुलाई के बाद कुछ परिवर्तन आ सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


धनु राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके विवाह के  प्रस्ताव आएंगे । आपके संतान को कुछ कष्ट हो सकता है । साथ ही  संतान को उन्नति भी मिल सकती है। गलत रास्ते से धन आने का योग है । कार्यालय में अधिकारियों से वाद-विवाद से बचें । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जुलाई शुभ फलदायक है । 11 जुलाई को आपको कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


मकर राशि
आपका अपने भाई बहनों से बहुत उत्तम संबंध रहेगा । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके जीवन साथी को लाभ होगा । धन की प्राप्ति होगी । कचहरी के कार्यों को इस सप्ताह आपको टाल देना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जुलाई फलदायक है । 12 और 13 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । 11 जुलाई को आपको धन लाभ हो सकता है । आपको चाहिए कि आप  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके संतान की उन्नति होना निश्चित है । अगर वह व्यापार करते हैं तो व्यापार में उन्नति होगी । अगर वह छात्र हैं तो पढ़ाई में उनकी उन्नति होगी । अगर नौकरी पेशा है तो उनको वहां पर भी उन्नति हो सकती है। अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं तो कार्यालय में आपके  सम्मान में वृद्धि होगी । इस सप्ताह  नए कार्यों करने के लिए  11 जुलाई तथा 16 या 17 जुलाई उपयुक्त है । 14 और 15 जुलाई को आपके कुछ कार्य असफल हो सकते हैं । अतः उस दिन सावधानी पूर्वक कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
वर्तमान समय में लग्नेश आपके लग्न में विराजमान है । इसके कारण आपके स्वास्थ्य में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा । भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । व्यापार अच्छा चलेगा । जीवन साथी से संबंध अच्छे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जुलाई कार्यों को करने के लिए मंगलकारी और फलदायक है । 16 और 17 जुलाई को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । 8 जुलाई को आपका भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चींटियों को शक्कर दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
मेरे ज्योतिषीय गणना के अनुसार सुशांत सिंह के केस में  शीघ्र ही प्रगति प्रारंभ हो जाएगी । इस बात की भविष्यवाणी मैंने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व की थी। दोषी को दंड मिलना भाग्य का विधान है । मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी संपन्न और स्वस्थ रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे★ स्टंट राईडर्स है जीतने वाले युवा सर्वजीत सिंह


परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे

★ स्टंट राईडर्स है जीतने वाले युवा सर्वजीत सिंह


सागर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण खत्म हो गया। इसमे भी कई दिग्गज नेताओं के परिजन चुनाव हार गए। सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत सागर में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए है। केबिनेट मंत्री को इस हार से करारा झटका लगा है। जबकि मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीते चुके है। 



केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह टिंकू राजा सागर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़े थे। उनको जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह लोधी के भतीजे सर्वजीत सिंह ने करीब 5 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया। 24 साल के युवा सर्वजीत सिंह भाजपा से जुड़े है। स्टंट राईडर्स के शौकीन सर्वजीत सिंह सबसे कम उम्र के पंचायत प्रतिनिधियों में अब शुमार हो गए है। हालांकि अधिकृत परिणामो की घोषणा 14 जुलाई को होगी। मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का एक बड़ा हिस्सा 5 नम्बर वार्ड में आता है। 


अपने भतीजे को जिताने मंत्री गोविंद राजपूत  और उनके समर्थकों ने  पूरी ताकत झोंकी थी। फिर भी नतीजा विपरीत आया। यही सुरखी क्षेत्र में मंत्री गोविंद राजपूत के सनर्थक कई नेता पंचायत का चुनाव हार गए। इनमे जैसीनगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष जितेंद सिह और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र आठ्या सरपँच का चुनाव हारे। अनिल पीपरा भी चुनाव हारे ।


मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई और बहू जीती है निर्विरोध

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत इसके पहले अपने बड़े भाई हीरासिंह को जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीता चुके है। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे अरविंद सिंह राजपूत की पत्नी साधना नीतू सिंह जनपद सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीती। हालांकि अरविंद सिंह को भी निर्विरोध जिताने मंत्री गोविंद राजपूत ने भरपूर कोशिश की थी। लेकिन उनके विरोधी भाजपाईयों ने ही यह गणित फेल कर दिया था।


जिला पंचायत अध्यक्ष का गणित बिगड़ा


दरअसल केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत अपने बड़े भाई हीरासिंह को जिला पंचायत सागर का अध्यक्ष बनाने पूरी रणनीति बनाई हुए थी । इसी के चलते उन्होंने अपने भाई को निर्विरोध जिताने और अध्यक्ष पद का रास्ता साफ करने कई दावेदारों से चर्चा कर नाम वापिसी कराई। जिनमे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह, पूर्व  विधायक हरवंश सिंह राठौर आदि है। लेकिन अरविंद सिंह की हार ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समर्थक सर्वजीत सिंह सहित कुछ सदस्य चुनाव जीते है। इससे जिला पंचायत अध्यक्ष की तस्वीर पर अंतर आ सकता है। 

 -----



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

राहतगढ़ में कांग्रेस ने किया रोड शो और सभा, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में

राहतगढ़ में कांग्रेस ने किया रोड शो और सभा, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में


सागर। नगरीय निकाय चुनाव राहतगढ़ को देखते हुए आज नगर राहतगढ़ मे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन मे ऐतिहासिक रोड शो एवं विशाल आम सभा का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन (गुड्डू भैया) उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी आम जनता मे भेदभाव का माहोल बनाती है भाजपा की सरकार आप जनता को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने मे पूरी तरह असफल रही है।

 राहतगढ़ नगर परिषद के हालात गांव से भी बत्तर है रोडे खुदी हुई है नालिया खुली हुई है आम जन का जीवन जीना मुश्किल हो रहा है ।विधायक आरिफ मसूद ने राहतगढ़ नगर  विकास के लिए जनता से सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान ने की श्री खान ने कहा हम पूरी कांग्रेस पार्टी मिलकर कांग्रेस के सभी पार्षद  प्रत्याशियों को जिताकर कांग्रेस का नगर परिषद अध्यक्ष बनाएंगे| आभार व्यक्त नगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया| इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप मे बाबू सिंह लोधी ,हाज़ी मुन्ना चौधरी, प्रहलाद पटेल, विजय सिंह लोधी, विनोद यादव ,सलाम कुरैशी नंदकिशोर भारती ,नरेंद्र लल्ला राय, संतोष अहिरवार, शोएब कुरैशी, गनेश साहू, विवेक वर्मा ,रियाज कुरैशी ,रहूप कसाई, शाहनबाज चौधरी ,मनोज पवार, जतिन चौकसे , राकेश सरवैया, ठाकुरदास कोरी,धन सिंह अहिरवार ,शालू भाई जान ,साजिद राईन, गणेश पटेल, रईस कुरैशी कासिम कुरैशी ,शहरयार चौधरी, कपिल अहिरवार, शादाब मंसूरी अबुहुरेरा कुरैशी, इमरान कुरैशी केशव अहिरवार एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Share:

Archive