Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बांदरी नगर पंचायत के दो कांग्रेस व एक बसपा प्रत्याशी ने भाजपा को समर्थन दिया★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

बांदरी नगर पंचायत के दो कांग्रेस व एक बसपा प्रत्याशी ने भाजपा को समर्थन दिया

★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

 सागर। बांदरी नगर पंचायत चुनाव में पार्षद पदों के दो कांग्रेस व एक बसपा प्रत्याशी ने आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर भाजपा को समर्थन दे दिया। इन तीनों प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। भाजपा की सदस्यता लेकर समर्थन देने वाले प्रत्याशियों में वार्ड क्रमांक एक से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम अहिरवार, वार्ड क्रमांक 10 से बसपा के बाली प्रसाद अहिरवार और वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस प्रत्याशी रेखा भरत अहिरवार शामिल हैं।_
     इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 3 वार्डों में भाजपा को समर्थन मिला है। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हुई है। 11 वार्ड पहले ही निर्विरोध हो गए थे। बांदरी नगर पालिका में 15 के 15 वार्ड भारतीय जनता पार्टी के होंगे। बांदरी में जिस गति से विकास चल रहा है। विकास को सबने समर्थन दिया है। क्षेत्र में जो भी विकास चल रहे हैं उस विकास को आगे बढ़ाने का काम हम और अधिक तेजी से करेंगे। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता का भला न जातिवाद से होता है न पैसे से जनता का भला केवल विकास से होता है। पीएम आवास योजना के मकान बन रहे हैं तो हर गरीब को उसका फायदा मिल रहा है। पहले तो मकान कभी नहीं बने थे। इसके साथ-साथ सड़कें बन रहीं हैं, नालियों की सफाई हो रही है। पार्क हैं, स्टेडियम हैं, कालेज हैं ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं। अगर कालेज बन गया है तो जिनके बच्चे सागर पढ़ने या नहीं पढ़ पाते थे वो सब आज बांदरी में पढ़ रहे हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी में 38 करोड़ लागत का सीएम राईज स्कूल बन रहा है। सीएम राईज स्कूल में गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे तो इससे उनका भी विकास होगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास होगा बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जी कहते थे कि शिक्षित बनो आगे बढ़ो। 
 तीनों प्रत्याशियों के साथ ही भाजपा की सदस्यता लेने वालों में बांदरी के रामबाबू अहिरवार, रमेश अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, श्यामलाल दादा, दिनेश अहिरवार, रविशंकर अहिरवार, अमर अहिरवार, फूलचंद अहिरवार, हीरालाल अहिरवार शामिल रहे। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इन सभी को भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

खुरई नगर पालिका को मिला ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट

खुरई नगर पालिका को मिला ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट


सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान के फलस्वरूप खुरई नगर पालिका को ओडीएफ डबल प्लस प्रमाण-पत्र मिला है।
ज्ञातव्य है कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह खुरई में आयोजित सभाओं में खुरई को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील नागरिकों से करते रहे हैं। खुरई को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने नगर पालिका को पर्याप्त संसाधन दिये हैं। खुरई में 1992 मकानों में शौचालय के निर्माण के साथ ही 10 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। खुले में शौच से मुक्ति के ओडीएफ डबल प्लस के लिए आवश्यक संसाधनों के तहत फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, घरों से कचरा संग्रहण, 18 आटो रिपर, नगर पालिका की समस्त जल संरचनाओं का सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण कार्य एवं तालाब संरचनाओं का विकास किया गया है। इसके साथ ही जन भागीदारी हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया है। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

84 लाख योनी भोगने के बाद यह मनुष्य देह मिली है इसे भक्ति भाव से सार्थक बनाएं- श्री श्री 1008 श्री किशोरादास जी महाराज

 84 लाख योनी भोगने के बाद यह मनुष्य देह मिली है इसे भक्ति भाव से सार्थक बनाएं- श्री श्री 1008 श्री किशोरादास जी महाराज


सागर।  दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर से दोप. 3 बजे से 6 बजे तक श्री भक्त माल कथा के द्वितीय पावन दिवस पर सर्वप्रथम श्री हरिदास जी महाराज जी की पुजा अर्चना वन्दना की। भक्त माल कथा का परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम जी ने अपने अमृत मयी वाणी से संतों की महिमा पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जहां-जहां संत विराजमान होते हैं जहां संतों के चरण पड़ते हैं, उस शहर ग्राम गली घर में संतों के साथ-साथ मैं स्वयं विराजमान होता हूंॅं जहां संत कीर्तन करते हैं वहां मैं कीर्तन को श्रवण करने मैं स्वयं उपस्थित रहता हूॅं। संत ज्ञानेष्वर के जीवन चरित्र पर प्रकाष डालते हुए महाराज जी ने कहा कि भगवान को प्रिय है भक्ति और भक्ति संतों के रोम-रोम में व्याप्त है। तो भक्ति के प्रभाव से भगवान भक्तों के अधीन होकर भक्तों का सदा कल्याण करते हैं। सत्संग को उपटन की उपाधि देते हुए कहां कि जिस प्रकार हमारे षरीर में मैल रूपी दुषण को दूर करने के लिए उपटन का लेप करते हैं उपटन करके हम निखर जाया करते हैं उसी प्रकार मनुष्य के जीव से काम, क्रोध, मद, लोभ इत्यादि दूषण सत्संग रूपी उपटन से नष्ट हो जाया करते हैं। और हमारे जीवन को अहंकार अभिमान दूर होगा तो हमें भक्ति स्वतः ही प्राप्त हो जाएगी। संतों के प्रति हमारी निष्टा होगी तो परमात्मा हमारे पास स्वयं आ जाएगें। ठाकुर जी को प्रसन्न करना चाहते हो तो गौ सेवा, संता सेवा करिये इसी से जीव का कल्याण है। क्योंकि संत और सदाचारी, सर्वहित कारी कहा गया है। संत के हृदय में सात्विक चिन्तन रहने के कारण उनके हृदय में परमात्मा का वास रहता है। संत चलते फिरते तीर्थ है। रामचरित मानष में गोस्वामी जी ने संकेत किया है संत मिलन राम सुख जगमाही इसलिए संत संग दुलर्भ और अमोख है। संत सदैव धर्मनीति में आस्था वान और पर दुख से उनका हृदय द्रवित होने लगता है। हमने धन का सुख सम्पत्ति का संग्रह तो कर लिया पर ये साथ नहीं जायेगा माटी का खिलौना माटी में मिल जायेगा।

 ठाकुर जी हमारे हृदय में अनन्त अनन्त भक्ति भर दें ऐसा प्रयास होना चाहिए। बिना भक्त माल भक्ति बहुत दूर है जब तक हम भगवान का भगवत का आश्रय नहीं लेंगें तब तक ठाकुर जी से हम दूर हैं। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने स्वामी श्री किषोरदास जी महाराज का शाल श्रीफल पुष्प माला से स्वागत कर आषीर्वाद लिया। 

कथा की आरति पं. अषोक तिवारी, डॉ. अजय तिवारी, केषव महाराज, भगवतशरण महाराज, अजय दुबे, प्रमोद उपाध्याय, गीतेष अग्रवाल, अनुराग प्यासी, अनिल दुबे, अमित मिश्रा, प्रभात मिश्रा, भरत नेमा, अंकित पाण्डेय, डॉ. विनोद तिवारी, षिवषंकर मिश्रा,ने की। कथा में उपस्थित विपिन बिहारी, जयनारायण तिवारी बण्डा, नेवी जैन, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमति श्रीदेवी तिवारी, जगदीष मिश्रा, ष्याम नेमा डॉ. रामकुमार खम्परिया, चतुर्भुज पाण्डेय, राजा रिछारिया, मनीष ठाकुर, प्रषांत उपाध्याय, अकुंर नायक, बालमुकुन्द शास्त्री, कुंजबिहारी, प्रमोद शास्त्री, संतोष दुबे, राजु पालिवाल, निषांत दुबे, सुरेन्द्र तिवारी, बाटु दुबे, रामगोविन्द शास्त्री, प्रषांत उपाध्याय, कुलदीप दुबे, अभिषेक समेले, गिरीषकान्त तिवारी, मुकुष नायक, सुषील शास्त्री, रामकृष्ण गर्ग  रहे। 

Share:

SAGAR :;अतिवर्षा से जिन घरों में जलभराव हुआ उस परिवार को निःशुल्क 50 किलो खाद्यान्न मिलेगा★★प्रभावित 482 परिवारों को 241 क्विंटल खाद्यान्न मिलेगा

SAGAR :;अतिवर्षा से जिन घरों में जलभराव हुआ उस परिवार को निःशुल्क 50 किलो खाद्यान्न मिलेगा
"★★प्रभावित 482 परिवारों को 241 क्विंटल खाद्यान्न मिलेगा

सागर 7 जुलाई 2022।
सागर शहर के मौजा सागर खास एवं तिली हल्का में अतिवर्षा से जिन घरों में जलभराव के कारण खाद्यान्न गीला होकर क्षतिग्रस्त हुआ है, ऐसे परिवारों को 50  किलो खाद्यान्न निःशुल्क  मिलेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए हैं। अतिवर्षा से प्रभावित 482 परिवारों को 241 क्विंटल खाद्यान्न मिलेगा।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि सागर शहर के मौजा सागर खास एवं तिली हल्का में अतिवर्षा होने से घरों में जलभराव होने से मकान में रखा गृहस्थी का सामान एवं खाद्यान्न गीला होकर क्षतिग्रस्त हो गया है । कलेक्टर  द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रभावित परिवारों को म ० प्र ० राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 की कंडिका 4 ( 2 ) के अनुसार प्रति परिवार 50 किलो खाद्यान्न ( गेहूँ / चावल ) तात्कालिक सहायता के रूप में निःशुल्क प्रदाय किया जाये । निर्देशानुसार उपरोक्त के संबंध में संबंधित राशन दुकान के विक्रेताओं को प्रभावित उपभोक्तओं की सूची उपलब्ध करा दी गई है जिसमें उचित मूल्य दुकान बाघराज वार्ड दुकान कोड 1001028 परिवार संख्या 223 कुल मात्रा 111.50 क्विंटल गेहूँ एवं उचित मूल्य दुकान मधुकर शाह वार्ड दुकान कोड : 1001002 परिवार संख्या 259 कुल मात्रा 129.50 क्विंटल गेहूँ दुकानों पर पहुंचा दिया गया है । प्रभावित परिवारों की सूची भी दुकानों पर चस्पा कर दी गई है । खाद्यान्न प्रदाय करने का राहत कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है ।  
Share:

SAGAR : पंचायत निर्वाचन के लिए तीसरा चरण 8 जुलाई को★ राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर की पंचायतों के लिए होगा मतदान ★ 723 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग★ 3 लाख 95 हजार मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्तजिला, जनपद, सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

SAGAR : पंचायत निर्वाचन के लिए तीसरा चरण 8 जुलाई को

★ राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर की पंचायतों के लिए होगा मतदान  

★ 723 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग
★ 3 लाख 95 हजार मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त

जिला, जनपद, सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला


सागर 7 जुलाई 2022
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे अंतिम चरण में शुक्रवार 8 जुलाई को राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर विकासखण्ड की पंचायतों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे। इन क्षेत्रों में 723 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मतदान केन्द्रों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त रहेगा। संवेदनषील मतदन केन्द्रों में पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने आज विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देष दिए।

तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के मतदाता जिला एवं जनपद सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन क्षेत्रों में 2313 उम्मीदवारों का निर्वाचन तो पहले ही निर्विरोध हो चुका है, जिनमें राहतगढ़ में एक जिला पंचायत सदस्य, खुरई में 4, राहतगढ़ में 2 जैसीनगर, शाहगढ़ में एक-एक जनपद पंचायत सदस्य और 17 सरपंच पद शामिल हैं। इसके अलावा 2287 पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चारों ब्लॉक में पंच पद की कुल 912 सीट रिक्त रह गई है।  

चारों विकासखण्ड में 723 मतदान केन्द्रों पर 723 मतदान दल मतदान को संपन्न करायेंगे। मतदान दलों में 3615 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 363 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। मतदान केन्दों में पुलिस, होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर भी तैनात रहेंगे। सेक्टर अधिकारियों को भी मतदान केन्द्रों का सतत दौरा करने के लिए कहा गया है। मतदाताओं के अलावा किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र पर प्रवेष नहीं करने दिया जाएगा। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर चुनाव प्रचार करना प्रतिबंधित रहेगा। उम्मीदवारों द्वारा 100 मीटर की दूरी से बाहर लगाये जाने वाले स्टॉल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रखने के निर्देष पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।


चारों ब्लॉकों में उम्मीदवार
विकासखण्ड राहतगढ़-जिला पंचायत के 3 वार्ड में से एक के निर्विरोध निर्वाचन के बाद 2 वार्ड में कुल 6 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 109 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 85 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 85 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 83 पदों के लिए 472 अभ्यर्थी हैं। पंच के 1069 पद में से 741 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा 247 वार्ड रिक्त होने से शेष 81 वार्ड में चुनाव होगा।

विकासखण्ड खुरई-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 11 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 22 वार्ड में से 4 में निर्विरोध तथा शेष 18 वार्ड में 86 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 68 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 68 में से 7 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 61 पदों के लिए 303 अभ्यर्थी हैं। पंच के 839 वार्ड में से 552 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन तथा 238 वार्ड रिक्त होने से शेष 49 वार्ड में पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा।

विकासखण्ड शाहगढ़-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 16 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 19 वार्ड में 112 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 49 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 46 पदों के लिए 316 अभ्यर्थी हैं। पंच के 708 वार्ड में से 514 वार्ड में निर्विरोध तथा 129 वार्ड रिक्त होने से शेष 65 वार्ड में पंच चुने जाएंगे।

विकासखण्ड जैसीनगर-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 15 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में एक में से निर्विरोध निर्वाचन के बाद 19 वार्डों में 86 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। ग्राम पंचायतों में सरपंच के 63 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 58 पदों के लिए 274 अभ्यर्थी हैं। पंच के 810 वार्ड में से 480 वार्ड में निर्विरोध तथा 298 वार्ड रिक्त होने से शेष 32 वार्ड में पंचों का निर्वाचन करेंगे मतदाता।


मतदाता

राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2,11,367 पुरुष और 1,84,193 महिला तथा 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। राहतगढ़ विकासखंड में कुल 1,22,351 मतदाता है, जिनमें पुरुष 65,004, महिला 57,344, अन्य 3 मतदाता है। खुरई विकासखंड में कुल 95,340 है, जिनमें पुरुष 50,442 महिला 44,894 व 4 अन्य मतदाता है। षाहगढ़ विकासखंड में कुल 86,845 मतदाता है, जिनमें पुरुष 46,643 महिला 40,202 व अन्य मतदाता 0 है तथा जैसीनगर विकासखंड में 91,034 मतदाता में से पुरुष 49,278, महिला 41,753 और 3 अन्य वोटर शामिल है ।

मतदान केन्द्र

राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के 723 मतदान केन्द्रों में से राहतगढ़ विकासखण्ड में 225, खुरई विकासखण्ड में 179, षाहगढ़ विकासखण्ड में 154 और जैसीनगर विकासखण्ड में 165 मतदान केन्द्र षामिल है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। इन मतदान केन्द्रों में 205 संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। राहतगढ़ विकासखंड में 59 संवेदनशील एवं 166 सामान्य कुल 225 मतदान केंद्र, खुरई विकासखंड में 44 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 179 मतदान केंद्र, शाहगढ़ विकासखंड में 59 संवेदनशील एवं 95 सामान्य कुल 154 मतदान केंद्र तथा जैसीनगर विकासखंड में 43 संवेदनशील एवं 122 सामान्य कुल 165 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
                                      स. क्रमांक 73/2393/2022

Share:

श्री श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज ने श्री भक्त माल कथा का महत्तम समझाया

 
श्री श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज ने श्री भक्त माल कथा का महत्तम समझाया


सागर। श्री श्री 1008 श्री किशोरादास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का रसपान कराया
आज दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर से दोप. 3 बजे से 6 बजे तक श्री भक्त माल कथा के प्रथम पावन दिवस पर सर्वप्रथम श्री हरिदास जी महाराज जी की पुजा अर्चना वन्दना की। भक्त माल कथा का परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम जी ने अपने मुखारविंद से भक्तमाल कथा का रसपान सभी भक्तजनों को कराया। आपने कहा आज प्रथम दिवस की मंगलमय वेला पर श्री भक्त माल कथा के माध्यम से भगवत-भागवत कथा का श्रवण करने जा रहे हैं। आपने भक्तमाल कथा का महत्तम क्या है, इसका महिमा क्या है, श्री भागवत जी की महिमा क्या है, श्रीमद् भागवत जी की महिमा क्या है, श्री मानष जी की महिमा क्या है आदि-आदि की महिमा का बखान किया। 
आपने बताया भक्त माल कथा के श्रोता और कोई नहीं साक्षात् हमारे आराध्य हमारे प्राण जुगल वर्ग श्री गोविन्द जी है। आपने कहा हरिकथा और संत समागम ये दोनों दुर्लभ है अगर जिन्हें ये दोनों प्राप्त हो रहा है तो उस पर श्री ठाकुर जी की कृपा है। अपने कल्याण का मार्ग सत संग से ही प्राप्त होगा। जिस प्रकार बसंत का काम है सूखे को हरा करना उसी प्रकार संत का काम है जनमानस को हरि दर्षन कराना। किशोरदास जी महाराज ने भक्त माल कथा का महत्व समझाते हुए सभी भक्तजनों को प्रभु की निःस्वार्थ सच्चे मन से भक्ति करने और भक्ति में हमारा मन डुब जाऐ ऐसी भक्ति करने का आषय है। इसके साथ ही महाराज जी ने गुरू के महत्तम को भी समझाया।
 महाराज जी ने कहा कि गुरू के बगैर मनुष्य के जीवन में अंधकार छाया रहता है जब मनुष्य को गुरू रूपी प्रकाष पुंज प्राप्त होता है तो उस जीव के त्रिताप दैविक, दैहिक और भौतिक ताप क्षण भर में नष्ट हो जाते हैं इसलिए मनुष्य के जीवन में गुरू की बड़ी महत्ता है। कथा में सभी धर्मप्रेमी बन्धु, भक्तजन राधे-राधे पावन नाम श्री ठाकुर गोविन्द जी में मग्न होकर कथा का पुण्यलाभ अर्जित किया। कथा में सभी षिष्य मंडल एवं भक्त मंडल में उत्साह देखने को मिला। भक्त माल कथा में बड़ी संख्या में  भक्तजनों ने पधारकर पुण्य लाभ अर्जित किया। भक्त माल कथा में उपस्थित जजमानों एवं भक्तजनों ने भागवान जी की आरती की इस अवसर पर मुन्ना मिश्रा, यषवंत बुंदेला, एड. दीपक पौराणिक, डॉ. एस. एम. पचौरी, डॉ. आदित्य दुबे दिनकर तिवारी, कपिल उपाध्याय, श्याम यादव, राघवेन्द्र सिंह अटारी बरखेरी, जगदीष पुनम गुरू, अखलेष तिवारी, जाहर सिंह बमोरा, मुकल हजारी, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा बण्डा ने गुरू जी की पुजा अर्चना की। समिति सदस्य पं. श्री अशोक तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ. अजय तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, अनुराग प्यासी, विनय मिश्रा, आदित्य पाण्डे, भगवत कृष्ण, गीतेष अग्रवाल, अमित मिश्रा, नीतेष पाण्डे, भरत नेमा, संदीप दुबे उपस्थित थे।

Share:

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वोट देने एम्बुलेंस से सीधे पहुँचे मतदान केन्द्र

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वोट देने एम्बुलेंस से सीधे पहुँचे मतदान केन्द्र


सागर । मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहलर चरण की वोटिंग में मतदाताओं में कई तरह के रुझान वोटिंग के आरती देखने मिले। सागर में एक रिटायर्ड अधिकारी बीमारी के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती थे। लेकिन वोट डालने के लिए वे एम्बुलेंस से तदान केंद्र पहुचे और वोट डाला। स्ट्रेचर पर अंदर तक ले गए। 


सागर  में नगरनिगम के मेयर और वार्ड पाषदो के लिए वोटिंग थी। नगर के  बरियाघाट वार्ड के मतदाता तथा क्वालिप्लाजिया बीमारी के इलाज के लिए भाग्योदय अस्पताल में भर्ती 95 प्रतिषत निःश्क्त हो चुके सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी रहे  हेमंत जैन ने आज लोकतंत्र के प्रति अपनी सच्ची आस्था और विश्वास का परिचय दिया। वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है, लेकिन इस बीच नगर निगम के चुनाव में मतदान करने से वे स्वयं को रोक नहीं पाये। उनकी इस इच्छाशक्ति और जज्बे का जिसने भी देखा उसे यह अहसास हो गया कि ‘‘हां, वोट करना कितना जरूरी है‘‘। श्री हेमंत कुमार जैन के इस योगदान ने अनेक मतदाताओं को भी मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक किया है।
कलेक्टर से किया था अनुरोध

 अस्पताल से हेमंत जैन ने 5 जुलाई को जिला कलेक्टर  दीपक आर्य से अनुरोध किया था कि वे अपना वोट डालना चाहते है, इसके लिए उन्हें एम्बुलेंस की सुविधा दिलाई जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने भी मतदान के प्रति उनकी पराकाष्ठा का सम्मान किया तथा उनको मतदान केन्द्र लाने तथा वापिस ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई।
 बस फिर क्या था, श्री हेमंत कुमार जैन स्वास्थ्य कर्मियां की मदद से स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस द्वारा सीधे महिला विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-209 पहुँचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती, अच्छी साकार और देष के भविष्य के लिए सभी को वोट देना चाहिए। उन्होंने मतदान कराने में सहयोग के लिए जिला कलेक्टर श्री आर्य को धन्यवाद भी दिया। श्री जैन पूर्व सचिव, मध्यप्रदेश-राजस्थान इंटरस्टेट कंट्रोल बोर्ड, कोटा में पदस्थ रहे है।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : नगर निगम में 60.90 फीसदी मतदान★ 6 नगरीय निकायों के लिए 61.90 प्रतिषत मतदान★जन्मकर दिखा उत्साह मतदाताओं में

SAGAR : नगर निगम में 60.90 फीसदी मतदान
★  6 नगरीय निकायों के लिए 61.90 प्रतिषत मतदान

★जन्मकर दिखा उत्साह मतदाताओं में


सागर । नगरीय निकायों के पहले चरण के लिए आज सागर में नगर निगम महापौर और 48 वार्ड के पार्षदों और मकरोनिया बुजुर्ग एवं रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा व सुरखी नगर परिषद के पार्षदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ।      सबसे ज्यादा मतदान 83.61 प्रतिषत सुरखी में हुआ।
सागर नगर निगम में मेयर और 48 वार्ड में पार्षदों के चुनाव का मतदान प्रतिषत 60.90 रहा। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 64.15 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिषत 57.49 रहा। अन्य मतदाताओं का प्रतिषत 36.36 रहा। कुल 2,22,584 मतदाताओं में से 1,35,546 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर निगम क्षेत्र के 73,063 पुरूष और 62,479 महिला तथा 4 अन्य मतदाताओं ने वोट डाले।



मकरोनिया बुजुर्ग

मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद में 18 वार्डों के 18 पार्षदों के लिए 52.41 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरूषों ने 54.19 प्रतिषत तथा महिलाओं ने 50.51 प्रतिषत मतदान किया। यहां 18 प्रत्याषी चुनाव मैदान में उतरे है।
 रहली
नगर पालिका परिषद रहली में 15 वार्डों के 15 पार्षदों के चुनाव के लिए हुए 69.02 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 72.16 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 65.68 रहा। पार्षद के लिए यहां 50 उम्मीदवार है।



शाहपुर
नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्डों में से एक वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद 14 वार्ड में 14 पार्षद चुने जाने के लिए मतदान का प्रतिषत 78.72 रहा। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 81.07 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 76.22 रहा।  
बिलहरा
नगर परिषद बिलहरा के 15 वार्डों में से 2 वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद 13 वार्ड के 17 मतदान केन्द्रों में मतदान 75.50 प्रतिषत हुआ।      पुरूषों का मतदान प्रतिषत 78.16 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 72.46 रहा।  
सुरखी  
नगर परिषद सुरखी के 15 वार्डों में से 3 वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद 12 वार्ड के 17 मतदान केन्द्रों में मतदान 83.61 प्रतिषत हुआ।      पुरूषों का मतदान का प्रतिषत 85.36 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 81.68 रहा
।  

मतदान के लिए सागर में 251 और अन्य स्थानों के 137 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने नगरीय निकाय वाले निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में मतदान का जायजा लिया। सागर संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने सिविल लाइन स्थित स्वीडिष मिषन स्कूल के मतदान केन्द्र में परिवार सहित मतदान किया। डेढ़ हजार मतदान कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए थे। 388 मतदान दलों ने मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया। नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

सागर में नगर निगम, मकरोनिया बुजुर्ग और रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा व सुरखी नगर परिषद के लिए हुए मतदान रूपी लोकोत्सव में आज मतदाताओं ने बढ़-बढ़कर भागीदारी की।
 


सागर में चुनाव के लिए आज मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस द्वारा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था । अनेक मतदान केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था  भीकी गई थी। सीएमएचओ डॉक्टर गोस्वामी ने भी कुछ मतदान केंद्र में पहुँचकर कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा का अवलोकन किया।
दिव्यांगो ने कहा कि हम भी मतदान से पीछे क्यों रहें

मतदान में जहां युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, वहीं दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं थे। शहर के राजीव नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 179 रविशंकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पूर्वी भाग में स्थापित किया गया है । यहां 85 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग श्री खेमचंद पटेल अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुंचे तो एक युवा दिव्यांग राकेश साहू भी अपने सहयोगी के साथ वोट डालने के लिए आया। राकेश साहू ने बताया कि मतदान करना उनका अधिकार और नैतिक उत्तरदायित्व भी है। जब सब लोग वोट  डाल रहे है तो हम क्यों पीछे रहे।

बुजुर्गों में था उत्साह


अपने जीवन में अनेक चुनाव देख चुके ऐसे अनेक बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान करने पहुँचे, जो अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनना चाहते थे। ऐसे बुजुर्गों में एक ओर जहां मतदान को लेकर उत्साह था तो दूसरी तरफ अपने मताधिकार का उपयोग करने की ललक भी थी। चलने-फिरने से लाचार अनेक बुजुर्गों ने जहां परिजन का सहारा लिया तो कहीं उन्होंने व्हील-चेयर का इस्तेमाल किया।

वार्ड-3, सिविल लाइन स्थित स्वीडिष मिषन स्कूल में 80 वर्षीय श्रीमती तुलसाबाई भी अपने बेटों को लेकर वोट देने पहुँची। शाहपुर नगर परिषद के चुनाव के लिए 95 वर्षीय महिला वोटर ने भी मतदान किया। भगतसिंह वार्ड की 90 वर्षीय श्रीमती जगरानी बाई गौड़ ने भी व्हील-चेयर पर वोट डालने पहुँची। 85 वर्षीय श्रीमती अवधरानी सेन ने भी मतदान केन्द्र क्रमांक-196 पर पहुँचकर मतदान किया।

मतदान केन्द्रों पर कोविड के बूस्टर टीका की व्यवस्था

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर पालिका मकरोनिया के रजाखेड़ी मतदान केन्द्र में कोविड बूस्टर टीका के लिए बनाए गए वैक्सीनेषन केन्द्र का अवलोकन किया। वैक्सीनेषन केन्द्र तैनात एएनएम श्रीमती भागवती ने बताया कि दोपहर 3 बजे बाईस व्यक्तियों को कोविषील्ड का बूस्टर टीका लगाया जा चुका है और ऐसे मतदाता जिनको बूस्टर डोज नहीं लगा है, उनको बूस्टर डोज लगाये जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर कोविड के बूस्टर डोज के लिए आवष्यक इंतजाम किए गए थे। कोविड टीकाकरण के लिए मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाए गए थे। इन मतदान केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन दल द्वारा मतदाताओं को छूटे हुए द्वितीय डोज एवं प्रिकॉशन डोज के बूस्टर डोज लगाये गए।

 पिता के अंतिम संस्कार के बाद बेटा पहुँचा वोट डालने


मोहननगर वार्ड निवासी अनिकेत साहू अपने पिता श्री कामताप्रसाद साहू के अंतिम संस्कार के बाद सीधे रविषंकर स्कूल में मतदान करने पहुँचा। उसके पिता श्री कामता प्रसाद साहू की सीढ़ी से गिरने से मौत हो गई थी। वोट डालने के बाद बेटा अनिकेत साहू बोला मैंने मतदान करके अपना कर्तव्य का पालन जागरूकता लाने के लिए किया है।  

फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी दिखा भारी उत्साह
अनुकृति और अरिहंत का संदेश-अवश्य करें अपने मताधिकार का उपयोग

नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में सुबह से ही मतदान के लिए उत्साहित चेहरों की लंबी कतारें लगी देखी गई। इन कतारों में पहली बार अपने वोट का उपयोग करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स भी शामिल थे, जो बहुत उत्साहित नजर आए।


सागर संभाग के कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ श्री अनुराग पटेरिया के पुत्री सुश्री अनुकृति पटेरिया और पुत्र श्री अरिहंत पटेरिया ने इस  वर्ष पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे मतदान को लेकर काफी दिनों से उत्साहित थे , आज वोटिंग करके एक सशक्त नागरिक होने का अनुभव कर रहे हैं।

  
घोड़े पर सवार होकर दूल्हा पहुँचा वोट डालने 
  शाहपुर नगर परिषद का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सभी 15 वार्डों के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना वोट डाला। शाहपुर नगर परिषद का एक वार्ड निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बाकी 14 वार्डो का मतदान  संपन्न हुआ। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-4 में राजा नाम का दूल्हा घोडे़ पर सवार होकर मतदान केन्द्र पहुँचा और मतदान किया।

नगर परिषद के मतदाता बारिश के चलते भी मतदान करने के लिए पहुँचे पोलिंग बूथ पर 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती सियारानी ने भी अपना वोट डाला। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जब इस संबंध में शाहपुर चौकी प्रभारी कविता द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे शाहपुर नगर में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया।
 




Share:

Archive