Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा पहले चरण का रुझान बीजेपी के पक्ष में★ भाजपा - कांग्रेस ने जताया आभार★ जनप्रतिनिधियों ने डाले सुबह सुबह वोट, पोलिंग बूथ पर घूमते हुए लिया जायजा


नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह का दावा पहले चरण का रुझान बीजेपी के पक्ष में
★ भाजपा - कांग्रेस ने जताया आभार
★ जनप्रतिनिधियों ने डाले सुबह सुबह वोट, पोलिंग बूथ पर घूमते हुए लिया जायजा

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। दोनो दलों ने पूरी ताकत झोंकी है। वोटिंग के दौरान नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने गृह जिले की सागर नगर निगम का घूम घूम कर जायजा ले रहे है। 
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में दावा किया है कि प्रदेश के सभी 16 नगर निगमो में भाजपा की जीत होगी। पहले चरण के मददान के दौरान भाजपा के पक्ष में रुझान देखने मिल रहा है। मतदाता केंद्र  और राज्य सरकार के विकास के कामो को देखकर वोट दे रहे है। प्रदेश में 109 स्थानों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। दो नगर परिषद भी निर्विरोध आई है। 
मतदान के दौरान मशीन खराब होने और विवाद की खबरों पर कहा कि लोकल चुनाव है। छोटे मोटे विवाद हो जाते है। लेकिन कोई बड़ी घटना नही हुई है। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है। जहाँ पर मशीन की शिकायत आई है वहा नई मशीन पहुची है। मतदान सुचारु रूप से चल रहा है। 

समोसा खाते दिखे नगरीय प्रशासन मंत्री
नगरनिगम चुनाव का निरीक्षण करने निकले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह नगर के तीनबत्ती इलाके में पहुचे और एक दुकान पर समोसा खाया और चाय पीते नजर आये । इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय निकाय चुनावों की मतदान प्रकिया में सक्रियता से भाग लेने के लिए सभी मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों, श्रमशील भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव हमारे महान लोकतंत्र के आधारभूत और जटिल चुनाव होते हैं। मानसून सीजन के प्रतिकूल वातावरण में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण, व्यवस्थित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बारिश के बावजूद भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया है। इसके लिए सभी मतदाता भाई बहिनों को मैं व्यक्तिश: धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।

मतदान के प्रति उमड़ा उत्साह

जिले में नगरनिगम सागर सहित छह नगरीय निकायों में आज सुबह से वोटिंग हो रही है। मतदाताओं में उत्साह बना है। नगर निगम की मेयर प्रत्याशी भाजपा की श्री मति संगीता सुशील तिवारी और काँग्रेस उम्मीदवार निधि सुनील जैन ने अपने परिवार जनो के साथ वोट डाले। 

सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शेलेन्द्र जैन फ़िल्म चाईना गेट के जागीरा और गोलमाल के वसूली भाई यानि मुकेश तिवारी ने अपने गृहनगर सागर में मतदान किया। मुकेश तिवारी की भाभी सागर नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर केंडिडेट है। सागर के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने परिवार सहित वोट किया। 



मंत्री भूपेन्द्र सिह सहित भाजपा वरिष्ठ नेता पहुचे मतदान केंद्रों पर

मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादुर ंिसह, विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एवं वरिष्ठ नेताओं ने शहर के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर पोलिंग एजेंट एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उत्साहवर्धन किया।

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. भूपेन्द्र ंिसंह ने सागर के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बारीकी से जानकारी ली एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
 गौरतलब है कि नगर पालिक निगम सागर के महापौर एवं वार्ड प्रत्याशियों के लिये हुये मतदान में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने गोपालगंज स्थित एम.एल.बी. स्कूल में पहुंचकर अपने बूथ पर मतदान किया। उन्होंने शहर के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से चर्चा की। भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आज सुबह पहले घर में भगवान की पूजा अर्चना की तत्पश्चात वह अपने पति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी के साथ एम.एल.बी. मतदान केन्द्र पहुंचकर लाइन में लगकर वेट डाला। श्रीमती तिवारी ने इसके बाद शहर के सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपनी पत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ पहले घर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात् अंबेडकर वार्ड में कनेरा देव स्कूल में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में लगकर इंतजार किया एवं अपनी बारी आने पर मतदान किया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी सुबह पूजा अर्चना करने के बाद शहर के सभी मतदान केन्द्र पहुंच कर पर पोलिंग एजेंटों से चर्चा की एवं व्यवस्थाएं देखकर संतुष्टि जाहिर की। भाजपा के लिये प्रचार करने आए अभिनेता मुकेश तिवारी ने भी एमण्एलण्बीण् स्कूल क्रमांक एक में पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। 
मतदान के पश्चात  नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  का मेयर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के  निवास पर आगमन हुआ । एवम् सभी  कार्यकर्ताओ के साथ चाय पर चर्चा हुई ।
       
कांग्रेस नेता पहुचे पोलिंग बूथ पर गड़बड़ियों की शिकायत की, सेवादल अध्यक्ष को बैठाया थाने में

 कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी निधि जैन और पूर्व विधायक सुनील जैन ,चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, संचालक राम कुमार पचौरी सहित अनेक नेताओं ने पोलिंग बूथ पर जाकर पार्टी प्रयाशियो से चर्चा की। इस दौरान कई जगह गड़बड़ियों और फर्जी मतदान की शिकायतें मिली। 

कई स्थानों पर कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने थाने में बैठा लिये गए। सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष सिंटू कटारे को मोतीनगर थाने में शाम तक बैठाए रखा। इस दौरान कई नेता उनको छुड़ाने भी गए। 

महापोर प्रत्याशी निधि सुनील जैन और कांग्रेस ने मतदाताओं के प्रति व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के दवाब के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत और लगन के साथ पार्टी को विजयी बनाने मेहनत की है। में सभी पार्टीजनों और मतदाताओ के मिले आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ।

आज का फ़ोटो


सागर में मोतीलाल नेहरू स्कूल में सांसद राजबहादुर सिंह ,विधायक शेलेन्द्र जैन,पुर्व कांग्रेस विधायक सुनील जैन और फ़िल्म अभिनेता मुकेश तिवारी एक दूसरे से बतियाते नजर आए। 

Share:

श्री भक्त माल कथा एवं संत समागम का शुभारंभ हुआ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ

श्री भक्त माल कथा एवं संत समागम का शुभारंभ  हुआ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ 


सागर। श्री भक्त माल कथा का शुभारंभ दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। पंडित श्री सुरेश उपाध्याय जी ने सपरिवार पुज्य संतों के चरण प्रक्षालन क्रिया स्वामी श्री किशोर दास जी महाराज द्वारा ध्वजा पुजन एवं वरूण पुजन कर कथा का आरंभ किया। दिव्य कलष यात्रा का आरंभ मकरोनिया नर्मदा इंडस्ट्री विद्यापुरम से होते हुए समापन दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर में हुआ। रथ में स्वामी श्री किशोरदास जी महाराज सहित सभी पूज्य संत जनों को बग्गी में विराज मान किया गया। 

पुज्य फतेहपुर अजबधाम राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार, मंहत श्री हरिकृष्णदास जी महाराज देवरी, श्री रामआश्रय दास जी महाराज केरवना, मोनी महाराज सदर, राधारमण दास जी महाराज राजघाट सभी ने कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना की तद्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति ने कलश लिए और पीले वस्त्र में कलश लेकर यात्रा डोल बाजे, रमतूला, डी जे, बग्गी, रथ, डमरू दल के साथ पीले ध्वजा लेकर भक्त जन चल रहे थे। बड़े ही उत्साह पूर्वक कलश यात्रा निकाली गई। 
कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से कथा परिसर तक पहुंची। इस कलष यात्रा में कैबिनेट मंत्री . पं. श्री गोपाल भार्गव  सम्मिलित हुए। कलश यात्रा में पं. श्री अशोक तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ. अजय तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, केशव महाराज, आनंद महाराज, लक्ष्मी पाठक, अजय दुबे, राजेंद्र यादव, नवीन बिहारी जी महाराज, अनिल महाराज, प्रभात मिश्रा, अमित मिश्रा, नीरज पांडे मुकेश नायक हनुमान मिश्रा, संजीव चौरसिया, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी, रविंद्र अवस्थी, संतोष दुबे, राहुल समेले, अंकुर नायक, प्रशांत उपाध्याय, आदित्य पांडे, गिरीश कांत तिवारी, भरत तिवारी, रामचरण शास्त्री, शिवनारायण शास्त्री, भगवत शरण, गीतेष अग्रवाल, शिव शंकर मिश्रा सहित हजारों की संख्या में शिष्य मंडल, भक्त मंडल, श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
Share:

नगर निगम सागर के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 2.22 लाख मतदाता★ सागर सहित मकरोनिया, रहली, शाहपुर, बिलहरा और सुरखी में 459 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता

नगर निगम सागर के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 2.22 लाख मतदाता
★ सागर सहित मकरोनिया, रहली, शाहपुर, बिलहरा और सुरखी में 459 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता



सागर । नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 6 जुलाई को होने जा रहे मतदान में सागर नगर निगम सहित 6 नगरीय निकाय के 121 वार्डो के 459 जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा । इन 121 वार्डो में 394 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें से 6 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 388 केन्द्रों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाष घोषित किया गया है। सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए नौ प्रत्याषी के भाग्य का फैसला सागर शहर के 48 वार्ड के रहवासी करेंगे। यहां मेयर पद के लिए  भाजपा की संगीता सयशील तिवारी और निधि सुनील जैन के बीच सीधा मुकाबला है। जिले के 6 नगरीय निकायों में मतदान को संपन्न कराने के लि 388 मतदान दल गठित कर इनमें 1552 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि 155 रिजर्व में रहेंगे।

नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम के द्वारा होंगे। ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, नगर निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा। वोटर को वोट डालने के लिए आयोग द्वारा तय किए गए 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य होगा। मतदान केन्द्रों में बारिष से बचाव के इंतजाम सहित पीने के पानी आदि के इंतजाम रहेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था रखने के निर्देष भी दिए हैं।



  नगर निगम सागर के 48 वार्डों में पार्षद के चुनाव के लिए 251 मतदान केंद्र बनाए  गए हैं, जिनमें 2 लाख 22 हजार 584 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें  1 लाख 13 हजार 894 पुरुष,  एक लाख 8 हजार 679 महिला एवं 11 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 248 प्रत्याशियों में से 48 वार्ड पार्षद सहित नगर निगम महापौर का चुनाव करेंगे  । नगर निगम के अलावा मकरोनिया बुजुर्ग एवं रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगर परिषद के लिए भी पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं होगी तथा गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर पुलिस व होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर की भी तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में गष्त के साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है।  सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबंधित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने के निर्देष दिए गए हैं।



मकरोनिया बुजुर्ग

नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 18 वार्डों के लिए 60 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। यहां 55,971 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 76 प्रत्याशियों में से 18 पार्षदों को चुनेंगे । मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद में 29,047 पुरुष एवं 26914 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।

रहली

नगर पालिका परिषद रहली के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । रहली क्षेत्र में 25,857 मतदाता मतदान करेंगे और 50 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। रहली में 13,334 पुरुष एवं 12 ,523 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


शाहपुर

नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।यहां एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 14 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। शाहपुर में 11,112 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर  41 प्रत्याशियों में से 14 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे। इस प्रकार 5,727 पुरुष एवं 5,395 महिला मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

बिलहरा

नगर परिषद बिलहरा के 15 वार्डो के लिए 17 मतदान केंद्र में से 2 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 15 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। 12,316 मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता शेष 37 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों का चयन करेंगे । इस क्षेत्र में 6,615 पुरुष  एवं 5,700 महिला एवं एक अन्य मतदाता शामिल है ।
 
सुरखी

  नगर परिषद सुरखी के 15 वार्डों के लिए 18 मतदान केंद्र में से 3 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 15 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सुरखी क्षेत्र के 13,100 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदाता  47 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को  चुनेंगे। सुरखी में 6,946 पुरुष  एवं 6,151 महिला  तथा 3 अन्य मतदाता है।

  इस प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में 6 जुलाई को 3 लाख 40 हजार 950 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 लाख 75 हजार 563 पुरुष,  1 लाख 65 हजार 362 महिला एवं 25  थर्ड जेंडर  (अन्य मतदाता) शामिल है, जो अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर निगम सागर के महापौर सहित 120 जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे। जबकि 6 वार्ड पार्षद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्र

नगरीय निकाय निर्वाचन  के पहले चरण में 394 मतदान केंद्रों में से 388 मतदान केन्द्र जहां मतदान होना है, में 59 संवेदनशील, 14 अतिसंवेदनशील और 321 सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें सागर नगर निगम के 251 मतदान केंद्रों में से 48 मतदान केंद्र संवेदनशील है । मकरोनिया में 8 और रहली में 6 अतिसंवेदनशील, बिलहरा में 4, शाहपुर में 3 एवं सुरखी में 4 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गई है।  

कांग्रेस के प्रति जनता का स्नेह देख भाजपा में बौखलाहट: निधि जैन★ सागर में बारिश से हुए जलभराव के लिए नगरनिगम दोषी, स्मार्ट सिटी के कामो की पोल खुली: पूर्व विधायके सुनील जैन★ चंद्र‌शेखर, वल्लभ नगर वार्ड में किया जनसंपर्क मतदाताओं ने किया जोरदार स्वागत

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित
मतदान दल चुनाव संपन्न कराने सामग्री लेकर रवाना हुए


 सागर जिले में नगरीय निकायों के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल आज मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान उनके सेक्टर अधिकारी भी मौजूद थे। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण के समय जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी मौजूद थे।
 
5 नगरीय निकायों के लिए मतदान सामग्री का वितरण सागर स्थित इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से हुआ। यहां से नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग, नगर परिषद शाहपुर, बिलहरा और सुरखी के लिए मतदान सामग्री वितरित की गई। नगर पालिका परिषद रहली के मतदान केन्द्रों को रहली स्थित आई.टी.आई. केन्द्र से सामग्री वितरित की गई।


 कमिश्नर श्री शुक्ला ने
नगरीय निकाय के पहले चरण की तैयारियों की समीक्षा की


  सागर संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सागर जिले में पहले चरण के नगरीय निकायों की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर आई.जी. श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री मुकेष शुक्ला ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष एवं ईमानदारी से नगरीय निकाय के निर्वाचन को सम्पन्न करवाएं। सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पाल किया जाए। कम्युनिकेषन प्लान का बेहतर इस्तेमाल हो। जहां भी गड़बड़ी की षिकायत मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए।
 
आई.जी. श्री अनुराग ने कहा कि पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्यों का सजगता से निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने मतदान को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने निर्वाचन क्षेत्रों और संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था आदि से अवगत करवाया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी तथा थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने 70 साल में गरीब के कल्याण की कोई योजना नहीं बनाईः भूपेन्द्र सिंह★ मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ★ महाजनसंपर्क अभियान में उतरे तीनो मंत्री और सांसद सुमित्रा बाल्मीकि

वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लें
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला की मतदाताओं से अपील

नगरीय निकायों के चुनाव में सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त-आई.जी.

सागर संभाग के आयुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने संभाग के जिलों में 6 जुलाई को होने जा रहे नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदाताआें से निर्भीक होकर मतदान की अपील की है। श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र में सहभागिता का उत्सव होता है। इस दिन हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार को उपयोग अवष्य करना चाहिए।

संभाग के आई.जी. पुलिस श्री अनुराग ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के साथ ही सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच या भय के मतदान करना चाहिए। चुनाव में अषांति एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।  

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को 3-3 साल की सजा

जिले में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी माकूल प्रबंध
-कलेक्टर श्री आर्य

बिना भय के निर्भीक होकर मतदान करें-एसपी तरुण नायक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने सागर, मकरोनिया बुजुर्ग, शाहपुर, रहली, सुरखी एवं बिलहरा  के मतदाताओं से 6 जुलाई को मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी माकूल प्रबंध किए गए हैं। नगरीय निकाय वाले क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किये गए हैं। मतदान में बाधा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने मतदाताओं से अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवष्यक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने नगरीय निकाय के मतदाताओं से बिना किसी भय के निर्भीक होकर मतदान करने अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। श्री नायक ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाताओं को अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।


नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के शांति पूर्ण संपादन हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व मे की चाक-चौबंध व्‍यवस्‍था
 
 नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव दिनांक 06/07/22 को जिला सागर के नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया, रहली, बिलहरा, शाहपुर, सुरखी मे चुनाव आयोजित होने जा रहे है, जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 05/07/22 को पुलिस लाईन सागर परिसर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक ने चुनाव व्यवस्था  मे लगे बल को वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये विगत चुनावों की तरह इस नगरीय निकाय चुनाव 2022 में अपनी उच्च स्तरीय कार्य कुशलता, दक्षता, कर्तव्य परायणता एवं निष्पक्षता का परिचय देते हुये अपने उत्तरदायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें एवं सभी को आदर्श आचार संहिता की नियमावली एवं अन्य आवश्‍यक कानूनों से अवगत कराया।
चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त्, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये 2000 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, मंडी निरी0, वन विभाग व विशेष पुलिस अधिकारी का बल सुरक्षा व्‍यवस्थ  हेतु तैनात किया गया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन दायित्व हेतु लगाये गये है।
प्रथम चरण चुनाव 394 मतदान केन्द्रो पर संपन्नं होना है उक्त सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगाया गया है, 72 संवेदनशील एवं 14 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर अपेक्षित समुचित बल लगाया गया है। साथ ही इन मतदान केन्द्रो पर 48 सेक्‍टर अधिकारी मोबाइल एवं पुलिस थाना सेक्‍टर मोबाइल, एसएचओ मोबाइल, पुलिस रा‍जपत्रित मोबाइल एवं थाना क्यूआरटी, रिजर्ब बल की व्‍यवस्‍था की गई है। पुलिस सेक्‍टर मोबाइल इस तरह से लगाई गई है कि चंद समय मे किसी भी सूचना पर तत्‍काल संबंधित स्‍थान पर पहुंचकर कार्यवाही कर सकें। सभी  सेक्टर एंव पुलिस मोबाइलो में वायर लैस सेट स्थापित किया गया है जो निरंतर पुलिस कंट्रोल रूम से जीवंत सम्पर्क में रहकर कार्य करेंगी।


जिले मे कुल 36 नाके जिनमे 09 शहर के बाहर नाका बंदी फिक्‍स पाइंट एवं 27 शहर मे आंतरिक नाका बंदी फिक्‍स पाइंट लगाये गये है। सागर में इंजीनियरिंग कॉलेज ,एंव रहली में  में स्ट्रांग रूम बना कर पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई  है  चुनाव प्रक्रिया मे व्‍यवधान पैदा करने वाले व्‍यक्तियों पर पुलिस की पैनीनजर है यदि किसी व्‍यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, यदि आपको इस संबंध मे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल रूम सागर के मोबाइल नंबर 9479997610, पर सूचित कर सकते है।
 
Share:

SAGAR : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर तीन अधिकारी - कर्मचारी निलंबित

SAGAR : चुनाव  ड्यूटी में लापरवाही पर तीन अधिकारी - कर्मचारी  निलंबित

सागर 5 जुलाई 2022।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन की ड्यूटी में लापरवाही पर तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उदासीनता, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वैच्छारिता के आरोप में निलंबित किया गया है। इनमें श्रीमती मंजूषा जैन, लिपिक शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बण्डा, श्री गौरीषंकर कोरी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक शाला बहेरिया गदगद एवं आषीष प्रफुल्ल डेविड, सहायक पषु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पषु चिकित्सालय परसोरिया शामिल है।


निलंबन की अवधि में श्रीमती मंजूषा जैन एवं श्री गौरीषंकर कोरी का मुख्यालय कार्यालय विकाखण्ड षिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सागर तथा श्री आषीष प्रफुल्ल डेविड का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं सागर नियत किया गया है। उक्त कर्मचारियों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।

Share:

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को 3-3 साल की सजा

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट  अधिकारियों को 3-3 साल की सजा 

भोपाल।  विशेष न्यायालय श्री राजीव के पाल विशेष न्यायाधीश भ्रष्टा्चार निवारण अधिनियम भोपाल के विशेष प्रकरण क्रमांक  11/08 थाना ई.ओ.डब्यू . भोपाल के अपराध क्रमांक  31/04 में आरोपीगण वाय.आर. गौडसे, एम.के. कयूमी, एम.सी. त्रिवेदी, एम. क्यू . खान, आर.सी. कराडा प्रत्ये्क आरोपी को धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 भादवि एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रत्येक धारा में 3-3 वर्ष सश्रम कारावास व 2-2 हजार रू का अर्थदण्ड  , प्रकाश मीरचंदानी, हरमिन्‍दर सिंह सूरी दोनो आरोपी को धारा 420, 467, 468, 471 120बी, भादवि को प्रत्येक धारा में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2-2 हजार रू का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । उक्त‍ प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती हेमलता कुशवाह विशेष लोक अभियोजक/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी। 
घटना का विवरण :
जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग ए.डी.पी.ओ. श्री मनोज त्रिपाठी ने बताया गया है कि मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड अभिरूचि परियोजना के अंतर्गत सुभाष नगर भोपाल अभिरूचि परिसर के निर्माण कार्य में शासन को मध्‍यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी एवं ठेकेदारों ने षडयंत्र करके मेनुअल के विपरीत मापों का आकलन कर घटिया निर्माण कार्य करवाया एवं कूटरचित दस्ता्वेंजों के आधार पर ठेकेदारों को अनुचित रूप से भुगतान किया गया जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई, मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध ई.ओ.डब्ल्‍यू में शिकायत की गई थी। जॉंच के उपरांत भ्रष्टाचार किये जाने का सही पाये जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई । 
न्यायालय में आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र प्रस्‍तुत किया, जिसमें आरोपी निर्मल सिंह सूरी (ठेकेदार) की मृत्यु विचारण के दौरान हो गई थी। न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुये उक्त आरोपीगण वाय.आर. गौडसे (सहायक यंत्री), एम.के. कयूमी(उपयंत्री), एम.सी. त्रिवेदी(उपयंत्री), एम. क्यूआ. खान(उपयंत्री), आर.सी. कराडा(उपयंत्री), प्रकाश मीरचंदानी(ठेकेदार), हरमिन्ददर सिंह सूरी(ठेकेदार) को उपरोक्त दण्ड  से दण्डित किया । 

Share:

महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी सौम्या तिवारी ने भाजपा को समर्थन दिया★ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष सदस्यता ली

महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी सौम्या तिवारी ने भाजपा को समर्थन दिया
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष सदस्यता ली

सागर।सागर में महापौर पद की एक प्रत्याशी सौम्या तिवारी ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात करके भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को समर्थन दे दिया है। सौम्या तिवारी बड़ा बाजार सागर की निवासी हैं।  


निर्दलीय के रूप में सौम्या तिवारी का चुनाव चिन्ह रोड रोलर मिला था। उन्होंने भाजपा नेता महेश साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, अजय तिवारी देवलचौरी के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट करके भाजपा का दुपट्टा पहन कर सदस्यता लेने की घोषणा कर दी। सदस्यता लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए सौम्या तिवारी ने कहा कि मैंने भाजपा के संकल्प पत्र में घोषित विकास योजनाओं का अध्ययन करने के बाद यह निर्णय लिया है कि भाजपा ही सागर का विकास करने में सक्षम राजनैतिक पार्टी है। आज से मैं भाजपा की महापौर प्रत्याशी के समर्थन के लिए सबसे अपील करूंगी। 


Share:

राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि की नाराजगी का मामला, सर्किट हाउस का केयर टेकर सस्पेंड , सिटी मजिस्ट्रेट को नोटिस

राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि की नाराजगी का मामला, सर्किट हाउस का केयर टेकर सस्पेंड , सिटी मजिस्ट्रेट को नोटिस

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के  प्रचार पर सागर पहुची वीजेपी राजसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि के सर्किट हाउस में  बिना अनुमति के कमरा बदलने के मामले में कलेक्टर ने एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। वही सिटी मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सांसद सुमित्रा बाल्मीकी ने जमकर नाराजगी सर्किट हाउस का कमरा बदले जाने को लेकर नाराजगी दिखाई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। 


केयर-टेकर निलंबित ,सिटी मजिस्ट्रेट को नोटिस
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विश्राम गृह भवन क्रमांक-एक में 3 जुलाई को राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी के सामान को उनके कमरे से उनकी अनुपस्थिति में अन्य कमरे में शिफ्ट करने तथा सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करने संबंधी वायरल हुए वीडियो पर सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में विश्राम गृह-एक के केयर-टेकर श्री हरिनारायण कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक निर्माण विभाग उप संभाग बण्डा किया गया है। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने केयर-टेकर श्री हरिनारायण कोरी के कृत्य को निर्धारित प्रोटोकॉल के विरूद्ध पाया, जो कि घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। केयर-टेकर श्री कोरी को म.प्र. सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक निर्माण विभाग उप संभाग बण्डा, जिला सागर किया गया है। श्री कोरी को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला सत्कार अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में उत्तर देने के लिए कहा गया है, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की जाएगी। 
श्रीमती सपना त्रिपाठी को जारी कारण बताओ नोटिस में सोषल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उसमें श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई कि उनके सामान को उनकी अनुपस्थिति में कमरे से अन्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया। जिस पर सांसद श्रीमती वाल्मिकी द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई। इससे स्पष्ट है कि जिला सत्कार अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा राज्यसभा सांसद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा गया तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया। जिला सत्कार अधिकारी होने के नाते उनका दायित्व है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के व्यवहार के संबंध में नियंत्रण रखें। इस कृत्य से जिला सत्कार अधिकारी के पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित हुई है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। सिटी मजिस्ट्रेट को कारण बताओ सूचना-पत्र का जवाब दो दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के आदेष दिए गए है अन्यथा उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।


क्या है मामला
राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि रविवार को भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान और बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने सागर आई थी। भाजपा प्रबंधन ने दलित वर्ग में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में जनसपंर्क के लिए बुलाया था। उनको आज  सर्किट हाउस में रोका गया । जब वे प्रचार  अभियान से वापिस लोटी तो उनका कमरा बदल गया था।महिला  सांसद से बगैर पूछे उनका सामान उठाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया। वह उनका सामान बिखरा था। इसको देखकर सुमित्रा बाल्मीकि ने जमकर लताड़ लगाई और कहा कि सांसद का प्रोटोकॉल नही जानते है। किसके कहने पर सामान हटाया। महिला केयर टेकर कहा है । किसी महिला का सामान इस तरह फेंका जाता है।  इसी दौरान बताया गया किसी मंत्री के आने का कारण इसे खाली कराया गया। इसको लेकर वे अपमानित महसूस कर रही थी। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी वायरल हो गए ।

काँग्रेस ने बताया था अपमान 
उधर कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए अनुसूचित जाति वर्ग का  अपमान बताया था । कनग्रेस के मुताबिक भाजपा की सरकार में राज्यसभा सांसद जैसे गरिमामय पद पर बैठी वाल्मीकि समाज की महिला नेत्री सावित्री वाल्मीकि को उनकी ही सरकार और प्रशासन द्वारा बेइज्जत कर कमरे से बाहर निकालने का कृत्य संपूर्ण वाल्मीकि समाज और महिला जाति का घोर अपमान है। सरकार और प्रशासन के इस कृत्य से अनुसूचित जाति तथा महिला वर्ग के प्रति भाजपा का दोगला चेहरा उजागर हुआ है। इस मामले  में एफआईआर दर्ज होना चाहिए। 



Share:

चुनाव में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन वार्डों में कांग्रेस की रैलियों की धूम, कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल ★ भाजपा के कुशासन से जनता त्रस्त है: निधि जैन★संत रविदास वार्ड, शास्त्री वार्ड, शिवाजी वार्ड में किया जनसंपर्क

चुनाव में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन वार्डों में कांग्रेस की रैलियों की धूम, कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल 

★ भाजपा के कुशासन से जनता त्रस्त है: निधि जैन
★संत रविदास वार्ड, शास्त्री वार्ड, शिवाजी वार्ड में किया जनसंपर्क



सागर | कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने सोमवार की सुबह संत रविदास वार्ड  एवं लाल बहादुर शास्त्री  वार्ड एवं दोपहर में शिवाजी वार्ड  में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं शहर के व्यवस्थित एवं सुनिश्चित विकास के लिए कांग्रेस की शहर सरकार बनाने की अपील की। जनसंपर्क में कांग्रेस का झंडा लेकर उमड़ी महिला,पुरुषों की भीड़ ने कार्यकताओं में जोश, उत्साह का संचार किया। श्रीमती जैन ने कहा कि "लोग भाजपा के कुशासन एवं निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं और मतदाताओं का रुख अब शहर की सरकार चुनने के लिए कांग्रेस की ओर है।

         कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने संत रविदास, एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं शिवाजी वार्ड  में जनसंपर्क किया तो लोगों ने समस्याओं से भी रूबरू कराना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने समस्याएं सुनी और कांग्रेस का महापौर बनने पर मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। वार्ड की समस्याएं देखकर श्रीमती निधि जैन ने कहा कि शहर में तीस वर्ष से भाजपा का विधायक, पच्चीस से अधिक वर्ष से सांसद और लगभग बीस वर्ष से नगर निगम में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद शहर का विकास शून्य है। स्मार्ट सिटी के सागर वासियों को झूठे सपने दिखाकर छला जा रहा है। स्मार्ट सिटी  के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है और निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहे हैं। विकास की बात करने वाली भाजपा शहर के वार्डों को दुरुस्त सड़के, नियमित जलापूर्ति एवं अवाध विद्युत आपूर्ति तथा वार्डो की  साफ सफाई का ध्यान रखने में नाकाम रही है। अब लोग कांग्रेस के पक्ष में खड़े हैं और कांग्रेस की सरकार जनता के आशीर्वाद से बन रही है तो भ्रष्टाचार मुक्त विकास होगा एवं भेदभाव रहित कार्य होंगे |

 रविदास वार्ड में स्वागत के लिए उमड़ी भीड़


 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन जब संत रविदास वार्ड में पहुंची तो वार्ड की कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती भागवती नरेन्द्र अहिरवार एवं वार्ड प्रभारी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कार्यकताओं के साथ विद्यासागर बस स्टेण्ड पर उनका स्वागत किया। श्रीमती जैन ने जनसंपर्क की शुरुवात डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद‌ सैक‌डों की संख्या में झंडा लिए महिला पुरुषों के साथ श्रीमती निधि जैन ने वार्ड की छोटी बड़ी गलियों में  घर घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मतदताओ  ने उनकी आरती उतारी, तिलक लगाया। अनेक जगह माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। बुजुर्ग महिला पुरुषों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो महिलाओं एवं  युवतियों ने गले लगाकर खुशी का इजहार किया। कई जगह पर युवाओं ने आतिशबाजी भी की। जनसंपर्क में संत रविदास वार्ड के लोगों से मिले अपार  स्नेह पर श्रीमती जैन ने कहा कि लोगों की जो भावनाएं है उनके साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगी और जनता की समस्या मेरी समस्या होगी, जिसे हर हालत में हल किया जाएगा। उन्होंने वार्ड में उदासी मुहाल, नई बस्ती, झुग्गी झोपड़ी एवं सिंधी कैंप में जनसंपर्क किया।

शास्त्री  वार्ड में पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

 
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड  में जनसंपर्क की शुरुआत महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर की। इस दौरान कांग्रेस की वार्ड प्रत्याशी श्रीमती देवका कामता प्रसाद‌ विश्वकर्मा एवं वार्ड प्रभारी शैलेन्द्र तोमर, आनंद तोमर उनके साथ थे। ढोल ढमाकों के बीच सैकड़ों महिला पुरष कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री वार्ड की एक एक गली में धूमकर जनता से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में आशीर्वाद मांगा। वार्ड के गरीब से गरीब लोगों ने निधि जैन का स्वागत कर आशीर्वाद  दिया। वार्ड के वीरेन्द्र कांसल एवं आरके जैन ने निवास पर पुष्पों की वर्षा का तिलक लगाकर स्वागत किया । वार्ड में स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचकर श्रीमती निधि जैन एवं वार्ड प्रत्याशी देवका विश्वकर्मा ने दर्शन किए। श्रीमती जैन ने कहा कि जनता जो विश्वास मुझ पर व्यक्त कर रही है, उस पर मैं खरी उतरूंगी और जनता के आशीर्वाद  से विकास नई इबारत लिखूंगी।
 
शिवाजी वार्ड में जनसंपर्क किया,वार्ड के हालात बदतर



नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन ने दोपहर बाद शिवाजी वार्ड की वैशाली नगर और पोद्दार कॉलोनी में जनसंपर्क किया
इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने उन्हें रविवार की शाम हुई बारिश से उत्पन्न हालात बताए। श्रीमती किरण जोशी ने बताया गली में दो-दो फीट पानी भर गया था। उन्होंने बताया नाली चोक होने से हर साल ऐसे हालात बनते हैं ।कॉलोनी के संजय शुक्ला ने नियमित सफाई नहीं होने,सीवर लाइन से पानी का रिसीव होने की समस्या बताई। जनसंपर्क के दौरान वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी महेश तिवारी एवं वार्ड प्रभारी राजकुमार पचौरी साथ थे।
वैशाली नगर एवं पोद्दार कॉलोनी की महिलाओं ने श्रीमती निधि सुनील जैन का स्वागत कर जीत का भरोसा दिया। उन्होंने कहा सागर शहर अपना शहर है,इसे सुंदर और समस्या मुक्त करने में आप लोगों का आशीर्वाद लेने आई हूं।आगे से जो भी समस्या होगी आप लोग नगर निगम के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत कर सकेंगे,इसके लिये आप अपनी बेटी को आशीर्वाद दें।



जनसंपर्क में अपार जनसमूह रहा मौजूद 


 जनसंपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के साथ  कांग्रेस  के चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी,  शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोमल यादव,सुनीता जैन, मनीषा तिवारी, रजिया खान, शिवाजी वार्ड उम्मीदवार महेश तिवारी, वार्ड प्रभारी राजकुमार पचौरी, श्रीमती रंजीता  राणा,रजिया खान,पूर्व पार्षद प्रभात जैन,संतोष जैन,नारायण विष्वकर्मा, कैलाश वर्मा, अशोक सेन,रामकुमार सेन, कालीचरण गुप्ता ,कांग्रेस महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कल्लू पटेल, वीरेंद् कांसल, आरके जैन, सोनू जैन, मुकेश ठाकुर प्रदीप जैन कुल्फी, राजाराम बड़कुल, लीलाधर कोटवार, असीमउद्दीन खान, इरशाद खान, चंदन सुहाने, प्रशांत जैन, वसीम खान, शेख अनीस, अख्तरी बेगम,बसीम खान, गुड्डी अहिरवार, रामरती अहिरवार, वंदना अहिरवार, मनीषा चौधरी, शुभम लड़िया, छोटी बाई अहिरवार,संध्या चौधरी, नरेन्द्र मिश्रा, संजू अहिरवार, अजीत कुर्मी , पूर्व पार्षद मुरलीधर, जगदीश अहिरवार, लक्ष्मण चौधरी, मीरा अहिरवार, गंगा पटेल, पप्पू गोस्वामी, कादिर खान के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे।

चुनाव में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन वार्डों में कांग्रेस की रैलियों की धूम, कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल 


सागर/ कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ शहर के संत रविदास शास्त्री वार्ड व शिवाजी नगर में पहुंचकर सागर के विकास के लिए लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की रैलियों की धूम रही। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक कटरा वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सुलेखा राकेश राय और जवाहर गंज वार्ड प्रत्याशी श्रीमती कविता विजय साहू के समर्थन में निकाली गई रैलियों में शामिल हुए।

                नगर निगम चुनाव में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की रैलियों की धूम रही। जिनमे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक रीतेश पांडे समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। गाजे बाजे और भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पार्टी के झंडे लहराते हुए गली मोहल्लों में महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के साथ ही स्वयं के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगने घूमते रहे। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कटरा वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सुलेखा राकेश राय और जवाहर गंज वार्ड प्रत्याशी श्रीमती कविता विजय साहू के समर्थन में निकाली गई रैलियों में शामिल होकर वार्ड वासियों से महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा वार्ड प्रत्याशीयों को जिताने के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

          प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने जवाहर गंज वार्ड में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सैयद महजबीन अली द्वारका चौधरी ऋषभ जैन गल्ला लीलाधर सूर्यवंशी आदि के साथ भीतर बाजार परकोटा तीनबत्ती कटरा बाजार आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी की परिषद बनाने के लिए महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की। बाद में उन्होंने तिलकगंज पुरानी गल्ला मंडी तथा वाल्मीकि समाज के बीच में जाकर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा।
        इनके अलावा कॉन्ग्रेस के पार्षद प्रत्याशीयों परकोटा से गोपाल तिवारी गांधीचौक से रेखा सोनी इतवारी से बब्बू यादव इंदिरा नगर से रूपनारायण तोता यादव सुभाष नगर से जितेंद्र चौधरी हरिसिंह गौर वार्ड से लाखन सिंह लोधी मधुकर शाह वार्ड से रिचा सिंह गौड़ शिवाजी नगर वार्ड से महेश तिवारी शनिचरी से ताहिर खान गुरु गोविंद सिंह वार्ड से शशि महेश जाटव आदि ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैलियां निकालकर वार्ड वासियों से समर्थन और जीत का आशीर्वाद मांगा।
                  
                                 भवदीय
                          डॉ संदीप सबलोक
                    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता MPCC
Share:

Archive