राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि हुई नाराज , सर्किट हाउस का कमरा बिना पूछे बदला और सामान हटाने के चलते★ कांग्रेस ने बताया दलित समाज का अपमान★तहसीलदार करेंगे जांच

राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि हुई नाराज , सर्किट हाउस का कमरा बिना पूछे बदला और सामान हटाने के चलते

★ कांग्रेस ने बताया दलित समाज का अपमान

★तहसीलदार से मांगी पूरी जानकारी

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में नगरनिगम सागर में प्रचार पर पहुची राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि की नाराजगी के वीडियो वायरल हुआ है। 
सांसद सर्किट में रुकी थी। जब वे वापिस आई तो उनका कमरा बदल गया था। जिस कमरे में सामान रखा वह बिखरा था। इससे वे भड़क गई और जमकर पूरे स्टाफ को लताड़ा और चली गयी। यह मामला चुनावी मुद्दा बन गया। उनकी नाराजगी के वीडियो भी सामने आ गए। उधर इस घटना की जांच के आदेश दिये गए है। 

राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि रविवार को भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान और बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने सागर आई थी। भाजपा प्रबंधन ने दलित वर्ग में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में जनसपंर्क के लिए बुलाया था। उनको आज  सर्किट हाउस में रोका गया । जब वे प्रचार  अभियान से वापिस लोटी तो उनका कमरा बदल गया था।महिला  सांसद से बगैर पूछे उनका सामान उठाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया। वह उनका सामान बिखरा था। इसको देखकर सुमित्रा बाल्मीकि ने जमकर लताड़ लगाई और कहा कि सांसद का प्रोटोकॉल नही जानते है। किसके कहने पर सामान हटाया। महिला केयर टेकर कहा है । किसी महिला का सामान इस तरह फेंका जाता है।  इसी दौरान बताया गया किसी मंत्री के आने का कारण इसे खाली कराया गया। इसको लेकर वे अपमानित महसूस कर रही थी। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी वायरल हो गए। 


काँग्रेस ने बताया अपमान 

उधर कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए अनुसूचित जाति वर्ग का  अपमान बताया । कनग्रेस के मुताबिक भाजपा की सरकार में राज्यसभा सांसद जैसे गरिमामय पद पर बैठी वाल्मीकि समाज की महिला नेत्री सावित्री वाल्मीकि को उनकी ही सरकार और प्रशासन द्वारा बेइज्जत कर कमरे से बाहर निकालने का कृत्य संपूर्ण वाल्मीकि समाज और महिला जाति का घोर अपमान है। सरकार और प्रशासन के इस कृत्य से अनुसूचित जाति तथा महिला वर्ग के प्रति भाजपा का दोगला चेहरा उजागर हुआ है।


 इस शर्मनाक कृत्य के लिए सरकार संपूर्ण अनुसूचित जाति  और महिला वर्ग से सार्वजनिक माफी मांगे तथा दोषियों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही करें। यह मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, महापौर चुनाव के प्रभारी सुरेंद्र सुहाने तथा संचालक रामकुमार पचौरी ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल से की है। 
कांग्रेस नेताओं ने अपने आरोप में कहा है कि भाजपा और इसकी सरकार वोटों की राजनीति के तहत अनुसूचित जाति वर्ग और महिलाओं का उपयोग करने के बाद उनका इसी तरह घोर अपमान करती है।  


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने आशंका व्यक्त की है कि सोची समझी साजिश के तहत किए गए इस अपमान पर केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार न्याय नहीं दे सकती हैं। इसीलिए सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे अनुसूचित जाति वर्ग के सबसे बड़े प्रतिनिधि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रदेश की महिला राज्यपाल से जबलपुर सांसद सावित्री वाल्मीकि को न्याय प्रदान करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर सम्पूर्ण अनुसूचित जाति व महिला वर्ग का अपमान करने संबंधी प्रकरण दर्ज किया जाए।

         
तहसीलदार से मंगाई जानकारी    

राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के कमरा बदलने का मामला सामने आने पर सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी का कहना है कि मुझे शाम को मीडिया के जरिये पता चला। इस मामले की जांच और पूरी जानकारी तहसीलदार के जरिये मंगाई है।  जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।           


Share:

कांग्रेस के प्रति जनता का स्नेह देख भाजपा में बौखलाहट: निधि जैन★ सागर में बारिश से हुए जलभराव के लिए नगरनिगम दोषी, स्मार्ट सिटी के कामो की पोल खुली: पूर्व विधायके सुनील जैन★ चंद्र‌शेखर, वल्लभ नगर वार्ड में किया जनसंपर्क मतदाताओं ने किया जोरदार स्वागत



कांग्रेस के प्रति जनता का स्नेह  देख भाजपा में बौखलाहट: निधि जैन

★ सागर में बारिश से हुए जलभराव के लिए नगरनिगम दोषी, स्मार्ट सिटी के कामो की पोल खुली: पूर्व विधायके सुनील जैन

★ चंद्र‌शेखर, वल्लभ नगर वार्ड में किया जनसंपर्क मतदाताओं ने किया जोरदार स्वागत


सागर। कांग्रेस को शहर की जनता से मिल रहे समर्थन एवं  जनसंपर्क अभियान में स्वविवेक से उमड़ रही भीड़ एवं जनता के आशीर्वाद एवं स्नेह को देखकर भाजपा के "लोग बौखला गये हैं। विकास की बातें करने वाले भाजपा के मंत्री, विधायक जोड़ तोड़ की राजनीति पर उतर आये है। उक्त बात कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज रविवार को चंद्रशेखर वार्ड, वल्लमनगर वार्ड मे  जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा  कि चुनाव प्रचार के दो दिन शेष है तन मन से कार्यकर्ता जुटे रहे तो  मतदाताओं के आशीर्वाद से कांग्रेस की जीत निश्चित है।
 गौरतलब है कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष में विगत दो दिनों से  कार्यकताओं में और अधिक जोश, उत्साह भर गया है। विगत दिनों तिलकगंज, शुक्रवारी वार्ड में जनसंपर्क में भारी भीड़ उमडी तो रविवार को भी चंद्र‌शेखर वार्ड एवं वल्लभ नगर वार्ड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बड़ी संख्या में जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता उत्साह और उमंग में थे। कार्यकताओं की भीड़ देखकर श्रीमती निधि  जैन ने कहा कि यह किराए से बुलाए गए नहीं बल्कि अपनी मर्जी से आये है और यह इस बात का  संकेत है कि कांग्रेस की शहर में सरकार बन रही हैं।

चंद्रशेखर वार्ड में निधि जैन को मिला असीम स्नेह



 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने रविवार को जनसंपर्क की शुरुआत चंद्रशेखर वार्ड से की।  जनसंपर्क में वार्ड के कांग्रेस  प्रत्याशी समीर खान एवं वार्ड प्रभारी शरद मिश्रा भी साथ थे। इस दौरान श्रीमती निधि जैन का  लक्ष्मी अगरबत्ती  फैक्ट्री में संजय डेंगरे, सुनील डेंगरे एवं उनके परिजनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।  जनसमपर्क में श्रीमती जैन का काफिला जब वार्ड की गलियों में  पहुंचा तो मतदाताओ ने उन्हें पुलमालाओं से लाद दिया। तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया |  उन्होंने बुजुगों की कुशल क्षेम पूछी। महिलाओं ने उन्हें गले से लगाया। श्रीमती जैन को वार्ड में समस्याओं का अंबार मिला । वार्ड पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण यहां बारिश में जल का भराव होता हैं। नालिया उखड़ चुकी है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं। श्रीमती निधि जैन ने कहा कि शहर में कांग्रेस की सरकार  बनने पर वार्ड की  समस्याएं सूचीबद्ध कर  प्रमुखता से हल किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती जैन का विजय टाकीज के पास हेमचंद जैन के निवास पर भी स्वागत किया गया।

वल्लभनगर वार्ड में स्वागत से निधि हुई भावुक :


 जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस की महापौर की प्रत्याशी की श्रीमती निधि सुनील जैन कार्यकताओं एवं जनता को भीड़  देखकर मावुक नजर आई और कहा कि जनता  अब बदलाव का मन बना चुकी है। कांग्रेस की शहर  सरकार बनते ही 'हम सागर की तस्वीर भी बदलेंगे। जनसंपर्क के दौरान  श्रीमती जैन के साथ कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी श्रीमती साधना सचेन्द्र वाल्मीकि, वार्ड प्रभारी पंकज सिंघई भी साथ थे। वार्ड में श्रीमती जैन के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता  साथ थे,जो कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाते चल रहे थे। श्रीमती जैन वं पार्षद प्रत्याशी साधना वाल्मीकि का लोगों ने जोरदार  स्वागत किया। श्रीमती जैन ने स्वागत से अभिभूत हो कर कहा  कि अब शहर और वार्ड की कमान महिला शक्ति के हाथों में देने जा रहे हैं। वार्ड की समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी हमारी होगी।

जनसंपर्क में कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे शामिल:

 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के जनसंपर्क अभियान में चुनाव प्रभारी  सुरेन्द्र सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, वार्ड प्रमारी चंद्रशेखर वार्ड शरद मिश्रा, वल्लभ नगर वार्ड पंकज सिंघई, अशोक श्रीवास्तव, ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित,शोएब कुरेशी, दीप्ति जैन, अन्नी शाह, अधिवक्ता लखन लाल राठौर, पूर्व पार्षद राकेश राय, चंदन सुहाने, अंकलेश्वर दुबे, रंजीता राणा, रजिया खान, अंशुल जैन, शराफत खान यूसुफ पठान, गफूर मियां, बंटी सोनी, प्रशांत जैन, विभु जैन, अतीक अहमद समीर भाई , कविता सेन, सरोज पटैल, अंशुल जैन, प्रभात जैन, अफसर खान , मनीष कोरी, आसिफ खान, शबनम बी, शांति पटेल, किरण साहू, सुमित कोरी , लखन पटेल, पन्नालाल साहू, सरमन पटेल, राधा साहू, कपिल प्रजापति, कामता रैकवार, किशोरी लाल सेन के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
शहर मे जलभराव, नगर निगम की लापरवाही: सुनील जैन

रविवार की शाम वारिश के दौरान कांग्रेस का पूर्व विधायक श्री सुनील जैन ने बाघराज वार्ड में बाल संपेक्षण गृह के ऊपर वाली बस्ती में जनसंपर्क किया। उन्होंने देखा की बस्ती के मकानों में बारिश का पानी भर गया है।इनमें  रहने वाले परिवार वालों की गृहस्थी का सामान भीग गया है। उन्होंने इस दशा के लिये नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया।
पूर्व विधायक श्री जैन कहा बीजेपी के शासनकाल में अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति लापरवाह हो गये है।उन्हें जनता से ज्यादा नेताओं की फ्रिक रहती है।स्मार्ट सिटी के कामो की पोल खुल गयी है। 

बीजेपी की महापौर उम्मीदवार का बाल्मीकि समाज विरोधी चेहरा उजागर: दिलीप करोसिया
बाल्मीकि समाज के बाजेपी की महापौर उम्मीदवार श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के उस बयान की निंदा की है,जिसमें उन्होंने शहर की सड़कों की सफाई मशीनों से कराने की बात कही है।
उक्त बयान को लेकर बाल्मीकि समाज मे रोष व्याप्त है। बीजेपी की महापौर उम्मीदवार श्रीमती संगीता तिवारी को सद्बुद्धि देने के लिये रविवार शाम पूर्व विधायक सुनील जैन और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने बाल्मीकि मंदिर जाकर बाल्मीकि जी से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
उनके साथ दिलीप करोसिया, सुदामा मछन्दर, सुरेन्द करोसिया, शैलेश अकेला, नरेश,विजय कुमार, विक्की समोर, देवेंद्र, सौरभ मछन्दर सहित बाल्मीकि समाज के अन्य लोग शामिल थे।


इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष दिलीप करोसिया ने बीजेपी की महापौर उम्मीदवार संगीता सुशील तिवारी के बयान की निंदा करते हुए समाज विरोधी बताया है।प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा मशीनों से सड़कों की सफाई कराने से समाज के लोगों पर रोटी रोजी का संकट पैदा हो जाएगा। बीजेपी के नेता रोजगार दे नहीं सकते तो उन्हें रोजगार छीनने का अधिकार नहीं है। उनका यह बयान बाल्मीकि समाज विरोधी है,उन्हें समाज से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा पूरा समाज उन्हें इस चुनाव में मात देकर सबक सिखाएगा। बयान का समर्थन करने वालों में समाज के लोगों ने किया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी जुटी धुआंधार प्रचार और जनसंपर्क में, अनेक वार्ड में पहुंचकर मांगा जनसमर्थन


 नगर निगम चुनाव के लिए मतदान की तारीख करीब आते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी धुआंधार रूप से जनसंपर्क में जुटी हुई है। उन्होंने बारिश के बावजूद शेर की सूबेदार और कृष्णागंज वार्डों में वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचकर कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन व पार्षद प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन मांगा। इस बीच उन्होंने अनेक वार्डों में पहुंचकर बूथ प्रबंध व संगठनात्मक व्यवस्था की भी समीक्षा की।
                         निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हासिल कर परिषद पर अपना परचम फहराने के संकल्प के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे जगदीश यादव ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित पूर्व पार्षद सुल्तान कुरेशी रीतेश पांडे गोपीलाल यादव निखिल चौकसे समेत बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में वार्ड के घरों में दस्तक देकर महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा पार्षद प्रत्याशी जमील गब्बर पठान के लिए समर्थन मांगा।

              जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि बीपीएल सूची बीएलसी आवास योजना राशन वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में भाजपा के बिचौलियों द्वारा किया जा रहा पक्षपात व भ्रष्टाचार समाप्त कर जरूरतमंदों को इनका लाभ दिलाया जाएगा।
              जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने शहर के सूबेदार वार्ड में भी पहुंचकर यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज जगदीश साहू  ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार साहू सुरेंद्र चौबे राहुल रजक दीनदयाल तिवारी आदिल राइन जितेंद्र चौधरी कृष्णा यादव के साथ वार्ड वासियों के बीच पहुंचकर कांग्रेस के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की। यहां उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को जल संकट सफाई व प्रकाश व्यवस्था की समस्याओं को दूर करते हुए नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति का प्रबंध करने का प्रयास किया जाएगा।
                  
                                 
Share:

SAGAR : श्री भक्त माल कथा एवं परम सानिध्य पूज्य संत समागम 6 जुलाई से 13 जुलाई तक दीनदयाल नगर मकरोनिया में

SAGAR : श्री भक्त माल कथा एवं परम सानिध्य पूज्य संत समागम 6 जुलाई से 13 जुलाई तक दीनदयाल नगर मकरोनिया में

सागर : श्री भक्त माल कथा एवं परम सानिध्य पूज्य संत समागम 6 जुलाई से 13
जुलाई तक दीनदयाल नगर मकरोनिया में होगा।परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम अपने मुखारविंद से भक्त माल कथा का रसपान कराएंगे श्री मंहत श्री राम आश्रय दास जी महराज केरवना सागर ने पत्रकार वार्ता में कहा भक्त माल कथा के बारे मे ब्रतांत से बताया समाज जो भेद भाव महराज स्वामी किशोरदास जी ओर मलूक पीठाधीश्वर जी महाराज द्वाराचार्य डा राजेंद्रदास जी महराज ने मिलकर बैठकर यह दूर कराया है भक्त माल कथा में ऐसे प्रसंग है जो ह्रदय परिवर्तन कर देते है हमारा सबसे निवेदन है कि गले में तुलसी की माला धारण अवश्य करें जिससे कल्याण होगा हम सब का सौभाग्य है कि हमे परम पूज्यनीय स्वामी जी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है कल स्वामी जी का सागर आगमन हो जायेगा कथा के संबंध में अभि तक कि गई तैयारियो से शिष्य मंडल के सदस्य अनुराग प्यासी, प्रभात मिश्रा ने बताया कि भारतवर्ष से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने की लगभग 500 शिष्य जन की रुकने की व्यवस्था की है की 5 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा नर्मदा फैक्ट्री विद्यापुरम इलाहाबाद बैंक के सामने मकरोनिया सागर से प्रारंभ होंगी 6 जुलाई से 12 जुलाई प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगी नित्य प्रतिदिन भजन संध्या रात्रि 8 बजे से होगी। 9 जुलाई को भव्य दिव्य भजन संध्या शाम 7 बजे से चित्र विचित्र जी महाराज श्री वृंदावन धाम जी द्वारा होगी। 13 जुलाई गुरुपूर्णमा महोत्सव मनाया जाएगा कथा की अध्यक्षता फतेहपुर  अजबधाम राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार करेंगे ।

कथा वा संत समागम में कृपापूर्वक जनमानस के कल्याण के लिए पधार रहे परम पूज्यनीय श्री स्वामी जगतगुरु द्वाराचार्य मलुक पीठाधीश्वर श्री डॉ राजेन्द्र दास जी महराज वृंदावन, बारह पीठाधीश्वर श्री रामप्रवेश दास जी महराज वृंदावन धाम श्री पूज्य संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, पूज्य संत बागेश्वर धाम, पीठाधीश्वर श्री   धीरेंदकृष्ण शास्त्री जी महराज पूज्य, भैया श्री डॉ अनिल शास्त्री जी, तपोभूमि घनश्याम, बागआचार्य श्री नवलेश जी महाराज, भागवत रत्न चित्रकूट, महंत श्री हरिदास जगन्नाथ स्वामी मंदिर गढ़ाकोटा महंत श्री कमलापत दास जी गुदर शाला गढ़ाकोटा मंहत श्री घनश्याम दास जी महराज रामबाग मंदिर सागर महंत श्री राघवेन्द्र गिरी जी परेट मंदिर सागर मंहत श्री रामआश्रय दास जी केरवना सागर मंहत श्री राधारमण दास महराज राजघाट सागर मंहत श्री तुलसीदास जी महाराज बिलहरा सागर श्री मौनी महराज सदर सागर महंत श्री हरिकृष्ण दास जी महराज मुरलीधर मंदिर देवरी सहित और भी संत जनों का आगमन हो रहा। इस संत समागम महाकुंभ में बुंदेलखंड सहित प्रदेश और देश भर से गुरुदेव भगवान के शिष्य मंडल भक्त मंडल श्रद्धालु जन पधार रहे है सभी धर्म प्रेमी बंधु जनमानस इस संत समागम को भव्य  दिव्य बनाने में लगे हुए है लगभग 150 कमरे बुक किए गए देश प्रदेश से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने के लिए कुछ धर्म प्रमियो ने मकरोनिया हास्टल, होटल, अपने नए खाली पड़े मकान धर्म प्रेमी बंधुओ ने स्वयं आगे आकर इस पुनीत पावन कार्य के लिए सहमति प्रदान की हे कथा में प्रतिदिन लगभग दस से बीस हजार श्रद्धालु जन को बैठने की व्यवस्था की गई है सागर ज़िला वा बुंदेलखंड वासियों के लिए संत समागम का यह अवसर प्राप्त हुआ इसमें परिवार सहित भागेदारी कर आयोजन को सफल बनाएं और पुनय लाभ अर्जित करें पत्रकार वार्ता में राधारमण दास जी महराज राजघाट वाले  रामचरण शाध्त्री भगवत जी शिवनारायण शास्त्री मधु मिश्रा आनद शाश्त्री आयोजन समिति सदस्य डॉ अनिल तिवारी प्रमोद उपाध्याय भरत नेमा अनिल दुबे अमित मिश्रा विनय मिश्रा अंकुर नायक रविंद्र अवस्थी सुधीर तिवारी मुकेश नायक गिरिशकांत तिवारी आदित्य पांडे सहित आदि उपस्थित थेपरम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम अपने मुखारविंद से भक्त माल कथा का रसपान कराएंगे श्री मंहत श्री राम आश्रय दास जी महराज केरवना सागर ने पत्रकार वार्ता में कहा भक्त माल कथा के बारे मे ब्रतांत से बताया समाज जो भेद भाव महराज  स्वामी किशोरदास जी ओर मलूक पीठाधीश्वर जी महाराज द्वाराचार्य डा राजेंद्रदास जी महराज ने मिलकर बैठकर यह दूर कराया है भक्त माल कथा में ऐसे प्रसंग है जो ह्रदय परिवर्तन कर देते है हमारा सबसे निवेदन है कि गले में तुलसी की माला धारण अवश्य करें  जिससे कल्याण होगा। हम सब का सौभाग्य है कि हमे परम पूज्य स्वामी जी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है कल स्वामी जी का सागर आगमन हो जायेगा कथा के संबंध में अभी तक की गई तैयारियों से शिष्य मंडल के सदस्य अनुराग प्यासी प्रभात मिश्रा ने बताया कि भारतवर्ष से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने की लगभग 500 शिष्य जन की रुकने की व्यवस्था की है की 5 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा  नर्मदा फैक्ट्री विद्यापुरम इलाहाबाद बैंक के सामने मकरोनिया सागर से प्रारंभ होंगी 6 जुलाई से 12  जुलाई प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगी नित्य प्रतिदिन भजन संध्या रात्रि 8 बजे से होगी 9 जुलाई को भव्य दिव्य भजन संध्या शाम 7 बजे से चित्र विचित्र जी महाराज श्री वृंदावन धाम जी द्वारा होगी।13 जुलाई गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। कथा की अध्यक्षता फतेहपुर अजबधाम  राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार करेंगे कथा वा संत समागम में कृपा पूर्वक जनमानस के कल्याण के लिए पधार रहे परम पूज्यनीय श्री स्वामी जगतगुरु द्वाराचार्य मलुक पीठाधीश्वर श्री डॉ राजेन्द्र दास जी महराज वृंदावन बारह पीठाधीश्वर श्री रामप्रवेश दास जी महराज वृंदावन धाम श्री पूज्य संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार पूज्य संत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंदकृष्ण शास्त्री जी महराज पूज्य भैया श्री डॉ अनिल शास्त्री जी तपोभूमि घनश्याम बागआचार्य श्री नवलेश जी महाराज भागवत रत्न चित्रकूट महंत श्री हरिदास जगन्नाथ स्वामी मंदिर गढ़ाकोटा महंत श्री कमलापत दास जी गुदर शाला गढ़ाकोटा मंहत श्री घनश्याम दास जी महराज रामबाग मंदिर सागर महंत श्री राघवेन्द्र गिरी जी परेट मंदिर सागर मंहत श्री रामआश्रय दास जी केरवना सागर मंहत श्री राधारमण दास महराज राजघाट सागर मंहत श्री तुलसीदास जी महाराज बिलहरा सागर श्री मौनी महराज सदर सागर महंत श्री हरिकृष्ण दास जी महराज मुरलीधर मंदिर देवरी सहित और भी संत जनों का आगमन हो रहा। इस संत समागम महाकुंभ में बुंदेलखंड सहित प्रदेश और देश भर से गुरुदेव भगवान के शिष्य मंडल भक्त मंडल श्रद्धालु जन पधार रहे है सभी धर्म प्रेमी बंधु जनमानस इस संत समागम को भव्य दिव्य बनाने में लगे हुए है लगभग 150 कमरे बुक किए गए देश प्रदेश से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने के लिए कुछ धर्म प्रमियो ने मकरोनिया हास्टल, होटल, अपने नए खाली पड़े मकान धर्म प्रेमी बंधुओ ने स्वयं आगे आकर  इस पुनीत पावन कार्य के लिए सहमति प्रदान की है कथा में प्रतिदिन लगभग दस से बीस हजार श्रद्धालु जन को बैठने की व्यवस्था की गई है सागर ज़िला वा बुंदेलखंड वासियों के लिए संत समागम का यह अवसर प्राप्त हुआ इसमें परिवार सहित भागेदारी कर आयोजन को सफल बनाएं और पुनय लाभ अर्जित करें पत्रकार वार्ता में राधारमण दास जी महराज राजघाट वाले रामचरण शाध्त्री भगवत जी, शिवनारायण शास्त्री, मधु मिश्रा, आनद शास्त्री आयोजन समिति सदस्य डॉ अनिल तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, भरत नेमा, अनिल दुबे, अमित मिश्रा, विनय मिश्रा, अंकुर नायक, रविंद्र अवस्थी, सुधीर तिवारी, मुकेश नायक, गिरिशकांत तिवारी, आदित्य पांडे सहित आदि उपस्थित थे।

Share:

कांग्रेस ने 70 साल में गरीब के कल्याण की कोई योजना नहीं बनाईः भूपेन्द्र सिंह★ मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ★ महाजनसंपर्क अभियान में उतरे तीनो मंत्री और सांसद सुमित्रा बाल्मीकि

कांग्रेस ने 70 साल में गरीब के कल्याण की कोई योजना नहीं बनाईः भूपेन्द्र सिंह

★  मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ

★ महाजनसंपर्क अभियान में उतरे तीनो मंत्री और सांसद सुमित्रा बाल्मीकि

 सागर। केन्द्र में भाजपा नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी की लोकप्रिय सरकार है। हमें सागर की नगर सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की ही चुनना चाहिए ताकि ट्रिपल इंजन के सिस्टम से सागर के विकास का मार्ग हमेशा प्रशस्त रहे। नगर निगम के पास विकास के लिए पैसा केन्द्र व राज्य सरकारों से ही आता है। यदि यहां दुर्भाग्य से कोई और चुनकर आता है तब सागर का विकास रूक जाएगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात सागर के तुलसीनगर वार्ड में मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। 
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल इस देश में राज किया परंतु कांग्रेस ने गरीब के कल्याण की कोई योजना कभी नहीं बनाई। अगर आज गरीबों के मकान बन रहे हैं तो वह सिर्फ भाजपा की सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी की वजह से बन रहे हैं। तुलसीनगर वार्ड में अभी तक 211 हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं स्वयं किसी अहिरवार समाज के घर के गृहप्रवेश में जाता हूं और उनके परिवार के साथ बैठकर भोजन करता हूं। मुख्यमंत्री जी जब आए थे तो उन्होंने रात का भोजन अहिरवार समाज के धरमदास ठेकेदार जी के यहां किया था और इसके पहले गोपालगंज में बाल्मिकी समाज के भूपेन्द्र बाल्मिकी के घर में भोजन किया। कांग्रेस के नेता कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे तो किसी के घर नहीं गए और अभी जब आए थे तब किसी अहिरवार समाज के घर नहीं गए। अगर आपका सही शुभचिंतक कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अभी तक सागर में आठ हजार लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ मिल चुका है। जिसमें तुलसीनगर वार्ड में 75 हितग्राहियों को 10-10 हजार और 34 हितग्राहियों को 20-20 हजार दिए गए हैं और जो बीस हजार चुका देंगें उनको 50-50 हजार रूपए ब्याज मुक्त राशि स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत नगर निगम द्वारा दी जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के कोरोनाकाल वाले दो साल के बिजली बिल माफ किए हैं जिनकी कुल राशि 16 सौ करोड़ रूपए है। 

तुलसीनगर वार्ड में सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

तुलसीनगर वार्ड में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाजपा की रीति-नीति एवं विकास से प्रभावित होकर हाजी अजमेरी राईन और मुवीन मकरानी के नेतृत्व में पहुंचे प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष हाजी उस्मानी ताज, इस्लाम राइन, जाकिर बाबा, दिलशाद राइन, इम्तियाज खान, जावेद राईन, आसिफ खान, इरशाद भाई, शाहिद खान, वोबी अहिरवार, नरेन्द्र जाटव, विक्की अहिरवार, सूरज अहिरवार, राघवेन्द्र अहिरवार, सूरज अहिरवार, सोनू अहिरवार, सचिन अहिरवार, सौरभ पटैल, राजीव अहिरवार, मोन्टू अहिरवार, डब्बू जाटव, संदीप पटैल, नीरज पटैल, अंकित पटैल, इसलाम मकरानी, मुज्जु मकरानी, नदीम मकरानी, सलमान मकरानी, विलाल मकरानी, मो. तालिब कुरैशी, मो. शाहिद अफरिदी भाई, मो. शहिद मकरानी, मो. बिलाल, मो. सलमान मकरानी, मो. मुईन मकरानी, मो. वशीम मकरानी, मो. मुईन मकरानी, मो. आमिर मकरानी, मो. रजा मकरानी, मो. खालिद मकरानी, मो. अनिस, मो. अफसार, मो. आमिर मकरानी, मो. सद्दाम मकरानी सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

महा जनसंपर्क अभियान:  मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह गोविंद सिंह राजपूत उतरे मैदान में

महापौर की भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को एवं सागर के समस्त  वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सांसद राज बहादुर सिंह विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया प्रभु दयाल पटेल लता वानखेड़े और भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग वार्ड में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क कर भाजपा भाजपा को विजई बनाने का मतदाताओं से आशीर्वाद लिया है
गरीबों को आवास देने का काम भाजपा सरकार ने किया:- पं गोपाल भार्गव

भाजपा सर्व धर्म समभाव की पार्टी है और सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर सर्व समाज के उत्थान में काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना हु या भूमिहीनों को पट्टी वितरण का कार्य हो। भाजपा शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी वर्गों को आवास एवं पट्टी वितरण का कार्य किया जा रहा है।
             उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि कोई भी आवास एवं भूमि विहीन न रहे। सभी वर्ग के लोगों को जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें आवास एवं गरीबों को आवास निर्माण की लिए ढाई लाख रुपए दिए जा रहे हैं। भूमिहीनों को पट्टे देकर मालिकाना हक भी दिया जा रहा है। भाजपा गरीबों को आवास एवं भूमिहीन नहीं रहने देगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहर में 14371 आवास निर्माण हेतु 196.52 करोड़ की राशि हितग्राहियों को जारी की गई है। डीएपी घटक में पूर्ण आवासों में 4876 अधिकारियों को सागर शहरी क्षेत्र में प्रवेश दिलाया गया है। एचपी घटक अंतर्गत शहरी गरीबों हेतु 1764 आवासों का निर्माण 52.96 करोड़ की लागत से पूर्ण किए जा रहे हैं। भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य सभी को मकान एवं पट्टे उपलब्ध कराना है। 2023 तक कोई भी गरीब आवास हीन एवं भूमि ही नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीबों का शोषण कर वोट की राजनीति की गई। यही कारण है कि 50 साल के शासनकाल में भी गरीब झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर रहे। भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से कांग्रेस बौखलाई है, लेकिन मतदाता अपने विकास के लिए महापौर के रूप में भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी को चुनने आतुर हैं।

भाजपा ने स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाया:- भूपेन्द्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
भाजपा की सोच हमेशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति, समाज की जीवन को संवारने एवं आत्मनिर्भर बनाने की रही है। सड़कों पर ठेला लगाने वाले, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के जीवन को नयी राह दिखाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया है, और पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की कांग्रेश ने 50 साल के शासन में नहीं किया एवं पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में 8 वर्ष में कर दिखाया गया है। शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर बन सकें एवं उनका रोजगार बड़े, इसके लिए सागर शहर के 11935 पथ विक्रेताओं को चिन्हित कर प्रथम चरण में अब तक 8118 हितग्राहियों को ₹10000 का बिना ऋण का ब्याज वितरण किया गया है। इसके तहत 811.79 लाख रुपए वितरित किए गए हैं। द्वितीय चरण में शहरी पथ विक्रेताओं को ₹20000 का रण 1831 हितग्राहियों को 366. 19 लाख रुपए किरण वितरण यह जाकर कॉल 9949 हितग्राहियों को अब तक लाभान्वित किया जा कर आत्मनिर्भर बनाया गया है।
           
भाजपा और विकास एक-दूसरे के पर्याय है:- गोविंद सिंह राजपूत
 
भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी एवं भाजपा के हरीसिंह गौर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी गुड्डू के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि  यातायात को सुगम बनाने के लिए भोपाल रोड रतौना से आरटीओ ऑफिस होते हुए लेहदरा फोर लाइन बमोरी एवं शहर में आवश्यक बाईपास रिंग रोड तथा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा। 


प्रदेश के सभी नगर निगम जीतेंगें:- भगवान दास सबनानी

जनसंपर्क के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश सभी नगर निगम में भारी मतों से जीतेगी। भाजपा ने प्रदेश में से जुड़े जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया। आज सागर के विकास का संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया और सागर नगर निगम में भाजपा सरकार बनते ही संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा।

सांसद राजबहादुर सिंह 
जनसंपर्क के दौरान सांसद राज बहादुर सिंह मतदाताओं से कहा कि शहर के विकास के लिए पिछले चुनाव में जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। इसके लिये जरूरी है, सागर का विकास हो, भाजपा की नगर सरकार बने। 
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन

जनसंपर्क के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस ने सरकार के विकास की हमेशा अपेक्षा की। जब सागर नगर में कांग्रेश के महापौर और मेहर इन काउंसलिंग थी तब सागर का मास्टर प्लान जारी हुआ था कांग्रेस के महापौर ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। भाजपा नगर सरकार बनेगी तो जनता के सुझाव से तैयार किए गए भाजपा के संकल्प पत्र अनुसार सागर का विकास किया जाएगा।
जनसंपर्क के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मतदाताओं से कहा कि सागर का विकास भाजपा की नगर सरकार में ही संभव है। सागर के विकास के लिए भाजपा केंद्र एवं प्रदेश सरकार का सहयोग लेकर विकास कार्यों को कराएगी।

जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया
संपर्क के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने मतदाताओं से कहा कि सागर नगर निगम के चुनाव संपन्न होने में अब तीन दिन बाकी हैं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि बालों में सेक्टर प्रभारी, वार्ड प्रभारी, पार्टी के सभी कार्यकर्ता, भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को और सभी पार्षद प्रत्याशियों को एवं त्रिदेव ने मतदाताओं का विश्वास जीता है और सागर में प्रचंड बहुमत से भाजपा विजयी होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के समस्त कार्यकर्ता कठोर परिश्रम के साथ चुनाव में कार्य करें।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े ने मतदाताओं से कहा कि, भाजपा के चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि सागर नगर के सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर भाजपा को विजई बनाने का मतदाताओं से आशीर्वाद लिया
महाजनसंपर्क अभियान में सागर जिले से वरिष्ठ नेताओं में जाने वाले राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, डॉ. सुशील तिवारी, विनोद पंथी, सुधा जैन, धर्मू राय, अभय दरे, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, हीरा सिंह राजपूत, सुधीर यादव, हरवंश यादव, अनु शैलेंद्र जैन, सुखदेव मिश्रा, आशीष दुबे, अनुराग प्यासी, अनिल तिवारी, अर्पित पांडे, श्याम तिवारी, कमलेश बघेल, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने- अपने प्रभार वाले वार्डों में पहुँचकर महाजनसंपर्क अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाया।

राष्ट्र की सुरक्षा के लिये वाल्मीकि समाज के लोग भाजपा को वोट करेंः- श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि सांसद राज्यसभा सदस्य

 राज्यसभा सदस्य सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने आज सागर में मोतीनगर चौराहा स्थित पद्माकर सभागार में वाल्मीकि समाज के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंनें वाल्मीकि समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाल्मीकि समाज  लोगों को आज गौरान्वित होने का अवसर दिया। अब वाल्मीकि समाज के लोगों की आवाज पूरी ताकत से पहुँचाने का कार्य करूँगी, जिसके लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का वाल्मीकि समाज के लोग धन्वाद ज्ञापित करें। राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा कि, वाल्मीकि समाज के लोग राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय विचारधारा को आत्मसात कर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाये, जिससे राष्ट्र सुरक्षित होगा, तो ही समाज सुरक्षित रहेगा और समाज सुरक्षित रहेगा। हम सभी लोग सुरक्षित होगें। उन्होंनें कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बड़ी संख्या में लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया है। 
             भारतीय जनता पार्टी मानव सेवा विकास के लिये संकल्पबद्ध है। सभी वाल्मीकि समाज के लोग नगरीय निकाय चुनाव में महापौर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को एवं सभी वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मध्यप्रदेश सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य के यशवंत करोसिया, अमित कछवाहा, नीरज करोसिया, राहुल करोसिया, आकाश करोसिया, रविन्द्र महरोलिया, विवेक सोदिया, सुनील बोहत, अंकित संकत, विनीत पथरोल, विनय सोदिया, अमरदीप वैध एवं समाज के वरिष्ठ जन और मुखिया माते वाल्मीकि समाज के सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सुमित्रा वाल्मीकि ने सागर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट मांगे

राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी एवं भाजपा के समस्त पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में विभिन्न वार्डों में पहुँचकर मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर यशवंत करोसिया, संतोष रोहित, अमित कछवाहा, देवेंद्र अहिरवार, आलोक केशरवानी, सुनील पटैल, कमलेश अहिरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सागर में आज पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सबोधित करेंगे 4 जुलाई को 

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्म 4 जुलाई को सागर आयेंगें, इस संबंध में भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने बताया कि, चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को एवं सभी वार्डों से सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये भाजपा का पेज प्रमुख सम्मेलन को आज 4 जुलाई को पीटीसी ग्राउण्ड में सुबह 11 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगें। पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने सागर नगर के समस्त पन्ना प्रमुखों से कार्यक्रम में समय पर पहुँचने की अपील की।।

*डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की दिशा में प्रयास करूँगी 


भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने भगवानगंज से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार के साथ भगवानगंज वार्ड में मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने कहा है कि, सागर मंे लोक परिवहन के अंतर्गत उप नगरीय सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें महिलाओं, विधार्थियों और दिव्यांगों को रियायती दर पर महापौर यात्रा पास उपलब्ध कराये जायेंगें। 
                     भगवानगंज में जनसंपर्क करते हुये महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने उक्त संकल्प व्यक्त किया। उन्होंनें संकल्प व्यक्त किया। उन्होंनें मतदाताओं से कहा कि सागर नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने पर देश के गौरव डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न सम्मान दिलाये जाने के प्रयास किये जायेंगें। उन्होंनें कहा कि पार्किंग की समस्या को देखते हुये शहर के मुख्य कटरा बाजार एवं अन्य स्थानों पर मल्टीनेशनल पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा। शहर के समग्र एवं सुनियोजित विकास हेतु नगर निगम सीमा का विस्तार कर समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया जायेगा। सागर के समस्त शासकीय विधालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जायेगी। साथ ही प्रतिभावन विधार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दिलायेंगें। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के द्वारा भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह पर आत्मीयता से स्वागत किया जा रहा है, जिससे स्पष्ट रूप से भाजपा की लहर दिख रही है। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे।

Share:

प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर भाजपा ने किया अपना संकल्प पत्र जारी★ ' सुनहरे सागर ' का संकल्‍प-पत्र ‘अंधेरे’ में हुआ जारी , बिजली गुल मोबाइल फोन और कैमरों के लाईट के बीच

प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर भाजपा ने किया अपना संकल्प पत्र जारी

★ ' सुनहरे सागर ' का संकल्‍प-पत्र  ‘अंधेरे’ में हुआ जारी  , बिजली गुल मोबाइल फोन और कैमरों के लाईट के बीच

सागर । सागर में रव‍िवार को मंच पर सरकार के तीन केब‍िनेट मंत्री, सांसद, व‍िधायक सह‍ित कई वीआईपी मौजूद थे। न‍िकाय चुनाव में भाजपा को ‘सुनहरे सागर’ का संकल्‍प-पत्र जारी करना था, ज‍िसे घुप्‍प अंधेरे में मोबाइल और कैमरों की फ्लैश लाइट में इसे सागर को समर्प‍ित किया जा सका। दरअसल जोरदार बारिश के चलते दो दफ़ा बिजली गुल हुई। 

प्रदेश में नगरीय न‍िकाय चुनाव के मतदान से ठीक दो द‍िन पहले भाजपा ने सागर को महानगर बनाने, स्‍मार्ट स‍िटी बनाने, मूलभूमत सुव‍िधाएं देने सह‍ित अन्‍य मुद्दों पर संकल्‍प पत्र तैयार किया है। जब इसे सार्वजनिक करने की बारी आई तो मीड‍िया के सामने पार्टी और मंत्र‍ियों को मजबूरी में अंधेरे सेम‍िनार हॉल में जारी करना पडा। मीड‍िया के मोबाइल टॉर्च और कैमरों की फ्लैश लाइट ने मामला संभाल ल‍िया। हालांकि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्‍व मंत्री गोव‍िंद स‍िंह राजपूत, पीडब्‍ल्‍युडी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राजबहादुर‍ सिंह, व‍िधायक शैलेंद्र जैन सह‍ित संगठन के पदाध‍िकार‍ियों ने काफी देर तक ब‍िजली चालू होने का इंतजार भी किया, जब लगा कि ब‍िजली का भरोसा नहीं तो फ‍िर अंधेरे में ही संकल्‍प पत्र जारी करना पडा। 


शहर के प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर भाजपा ने किया अपना संकल्प पत्र जारी

सागर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले के तीनों वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में भाजपा ने शहर के प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया सागर आने वाले 5 वर्षों में कैसा होगा भाजपा की इस संकल्प पत्र मे दिया गया है भाजपा के संकल्प पत्र जारी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित श्री गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने सागर में दो फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी को दिए थे जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है  दोनों फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार की जा रही हैं डीपीआर तैयार होकर सागर में 2 वर्ष के अंदर दो बड़े फ्लाई ओवरों बनकर तैयार हो जाएंगे।
राजघाट की बढ़ेगी ऊँचाई

संकल्प पत्र को जारी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजघाट परियोजना की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान की है इसको जल जीवन मिशन से जोड़ा जाएगा ऊंचाई बढ़ाने में जो भी खर्च आएगा वह जल जीवन मिशन से खर्चा होगा राजघाट परियोजना की 2 मीटर ऊंचाई होने पर सागर की जल सप्लाई की समस्या अगले 50 वर्षों तक स्थाई रूप से हल हो जाएगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल पहले चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी किया था उन सभी विषयों पर शत-प्रतिशत अमल किया गया है आज जो संकल्प पत्र पार्टी ने जारी किया है उसको अगले 5 वर्षों में शत प्रतिशत लागू कर कार्यों को किया जाएगा

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अति शीघ्र 3 वर्ष से अधिक समय से नजूल जगह पर काबिल रहने वाले व्यक्तियों को मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनको मालिकाना हक देकर अति शीघ्र अधिकार पत्र देने का कार्य करेगी
 प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे जमीन पर तारने का कार्य करती है सागर के भविष्य के बारे में भाजपा का जो प्लान है उसे शत-प्रतिशत रूप से उतारने का काम पार्टी करेगी
सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र में जारी की गई बातों से सागर सुनहरा सागर की ओर बढ़ेगा भाजपा के रोडमैप से सागर महानगर की दिशा में आगे बढ़ेगा
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के प्लान को सागर में शत-प्रतिशत उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है
भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि सागर को महानगर बनाने में भाजपा का संकल्प पत्र दी दिए गए विषयों को भाजपा सत प्रतिशत पालन करेगी भाजपा का संकल्प पत्र सागर के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा
भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर डॉक्टर सुशील तिवारी जाहर सिंह वीरेंद्र पाठक चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी जगन्नाथ गुरैया रामकुमार साहू देवेंद्र कटारे श्रीकांत जैन रितेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Share:

SAGAR :;वोटिंग के दस दिन पहले हुई सरपंच प्रत्याशी की मौत, 255 वोट से मिली जीत

SAGAR :;वोटिंग के दस दिन पहले हुई सरपंच प्रत्याशी की मौत, 255 वोट से मिली जीत



सागर।सागर जिले में एक ग्राम पंचायत में सरपंच प्रत्याशी की मौत का  मामला सामने आया। जिसकी वोटिंग के दस दिन पहले मौत हो गई। उसका बैलेट पेपर नाम छपा और गांव के लोगो ने जताई सहानुभूति और वह 255 वोट से जीत भी गए।


सागर जिले के देवरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कजेरा में यह अनूठा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कंजेरा से सरपंच प्रत्याशी के रूप में रविंद्र सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रहे थे ,एवं उनके सामने दो अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे। लेकिन हृदय गति रुक जाने के कारण 22 जून को उनकी असमय मृत्यु हो गई । मृत्यु के बाद उनका परिवार शोक में डूब गया पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया। एक जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने पर पूरे गांव के लोगों ने मृत प्रत्याशी रविंद्र सिंह के पक्ष में मतदान कर दिया और करीब 250 से अधिक मतों के अंतर से रविंद्र सिंह सरपंच बन गए। जबकि उनका देहांत 22 जून को हो चुका था । अभी अधिकृत घोषणा नही हुई है। परिणामो के अनुसार  रवेन्द्र सिंह को 1043 वोट में से  512, चंद्रभान अहिरवार को 257 और विनोद सिंह को 153 वोट मिले। दो वोट नोटा को गए। इस ग्राम पंचायत में  कुल 1296 मतदाता है। 


पूरा परिवार जुड़ा है राजनीति से 

सरपँच प्रत्याशी रवींद्र सिंह गौर का परिवार काफी प्रभावशाली है।  मृतक प्रत्याशी रविन्द्र सिंह  इसी पंचायत से सरपंच रह चुके हैं एवं उनकी भाभी सिमलेश सुरेंद्र सिंह जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं । उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और उनका क्षेत्र में काफी प्रभाव है और इसी वजह से पूरे पंचायत क्षेत्र के लोगों ने सहानुभूति बतौर मृत होने के बावजूद भी अपना सरपंच चुन लिया है। 


परिणामो की घोषणा नही हुई

इस मामले में पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी देवरी तहसीलदार संजय दुबे ने बताया कि अभी परिणामों की घोषणा नहीं हुई है जो 14 तारीख को होगी एवं ग्राम पंचायत कंजेरा में आगे की कार्यवाही  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी। उनके निधन की सूचना भी परिजनों से नही मिली। चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा है। 


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम। आपको इस जगत में भाग्य को मिथ्या कहने वाले कई बुद्धिमान लोग मिलेंगे । परंतु वे यह बताने में असफल हो जाते हैं कि कई लोग जैसे हमारे नरेंद्र मोदी जी एक साधारण परिवार में पैदा होकर आज देश के प्रधानमंत्री कैसे हो गए । क्या यह सब उनकी परिश्रम से ही हुआ है या इसमें कहीं भाग्य का भी योगदान है । 
आप सभी  पंडित अनिल पांडे का अभिवादन स्वीकार करें। आज मैं आप सभी को 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 अर्थात विक्रम संवत 2019 शक संवत 1944 की आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पंचमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार धन आने का उत्तम योग है । परंतु धन जितना आएगा उतना ही  व्यय भी होना है । इस बात की पूरी उम्मीद है कि आप अपने सुख हेतु कोई उपकरण जमीन आदि खरीदें या घर में कोई शुभ कार्य हो। लोगों के बीच में आप की प्रसिद्धि में कमी आ सकती है । माताजी को कष्ट हो सकता है । आपको भी  दुर्घटना से बचने के उपाय करना चाहिए । व्यापार अच्छा चलेगा । भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे । भाग्य ठीक है । संतान का सहयोग मिलेगा । 8 और 9 जुलाई किसी भी कार्य करने के लिए उपयुक्त है ।  5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 जुलाई तथा 10 जुलाई को आपके कई कार्य फेल हो सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों को बल मिलेगा । अच्छा धन आएगा । व्यापार उत्तम चलेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आपका अपने जीवनसाथी से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे । आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 4 जुलाई तथा 5 जुलाई के दोपहर तक का समय विभिन्न कार्यों को करने के लिए उत्तम है । आठ, नो और 10 जुलाई   को आपके बहुत सारे कार्य नहीं हो पाएंगे । इन तारीखों में कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनिदेव का पूजन करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । नौकरी बहुत अच्छी चलेगी । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  भाग्य से कम मदद मिलेगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । व्यापार अच्छा चलेगा । जनता में प्रतिष्ठा ठीक रहेगी । धन आने की अच्छी उम्मीद है । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 जुलाई के दोपहर से 6 और 7 तारीख नए कार्यों को करने के लिए  उपयुक्त हैं । 10 जुलाई को आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है । अतः इस दिन आपको विभिन्न रोगों से विजय प्राप्त हो सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । यह कार्य आपको पूरे वर्ष भर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि
आपका यह सप्ताह कार्यालयों के कार्यों के लिए बहुत उपयुक्त रहेगा । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । स्वास्थ्य आपका उत्तम रहेगा । भाइयों से संबंध में थोड़ा बिखराव आ सकता है । संतान आपके साथ बहुत अच्छा सहयोग करेगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । धन आने का बहुत अच्छा योग है । कचहरी के कार्यों में धन खर्च करने पर सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह   8 और 9 जुलाई कार्यों को करने के लिए शुभ हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । आपको यह कार्य पूरे महीने करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



सिंह राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपका व्यापार बहुत उत्तम ढंग से चलेगा । धन प्राप्ति की अच्छी उम्मीद है ।  भाग्य के भरोसे ना रहें । परिश्रम करें ।  आपके घरेलू खर्चों में वृद्धि होगी । आप का स्थानांतरण हो सकता है । जनता से आपको बहुत सहयोग प्राप्त होगा । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 4 जुलाई और 5 जुलाई के दोपहर तक का समय शुभ एवं लाभप्रद है । आपकी कुंडली के गोचर में 10 तारीख को नीच भंग राज योग बन रहा है । अतः इस बात की पूरी संभावना है कि 10 तारीख को आपकी सुख में किसी कारण से वृद्धि हो । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
आपका व्यापार  उत्तम चलेगा । भाग्य आपका समर्थन करेगा । अधिकारी से आपको सपोर्ट मिलेगा ।  नए-नए शत्रु बनेंगे । 10 तारीख को आप अपने से सतर्क रहें । हो सकता है कि आपको उस दिन क्रोध ज्यादा आए । जिन जातकों की शादी नहीं हुई है उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । धन आने का अच्छा योग है । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । यह सप्ताह आपके लिए 5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 जुलाई को कार्यों को करने के लिए उत्तम है । 4 जुलाई तथा 5 जुलाई की दोपहर तक का समय नए कार्यों को करने के लिए ठीक नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध तथा जल से अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका पर्याप्त साथ देगा । भाग्य से आपके कई बिगड़े काम बन सकते हैं । आपका अपने भाई और बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे । उनका आपको सहयोग प्राप्त होगा । आपके संतान को कुछ कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आप के खर्चे बढ़ेंगे । स्थानांतरण हो सकता है । धन आने की अच्छी संभावना है । इस सप्ताह रिस्क वाले कार्यों को करने के लिए 8 और 9 जुलाई उपयुक्त है। आठ नौ और 10 जुलाई में आपके पास धन आने की अच्छी संभावना है । 5 जुलाई के दोपहर के बाद से 6 और 7 जुलाई को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपको विवाह के अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे । प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं । आपके द्वारा थोड़ा सा प्रयास करने की आवश्यकता है । आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आप की प्रसिद्धि में थोड़ी कमी आएगी । भाग्य आपका साथ दे सकता है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 जुलाई तथा 5 जुलाई के दोपहर तक का समय उत्तम है ।  8 और 9 जुलाई को आप कई कार्यों में असफल रहेंगे । आपको चाहिए कि 8 और 9 जुलाई को आप समस्त कार्य सावधानीपूर्वक करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार अति उत्तम चलेगा । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपको जनता में  अत्यंत सम्मान प्राप्त होगा ।  अपने संतान से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है । छात्रों को पढ़ाई में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको सुख की प्राप्ति होगी । इस सप्ताह आपके लिए पांच की दोपहर के बाद से छह और 7 तारीख  उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
 इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से संबंध अति उत्तम रहेगा । आपके प्रेम संबंध बढ़ेंगे । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके पास विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । धन की प्राप्ति होगी । छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जुलाई फलदायक हैं । चार और 5 तारीख को आपको चाहिए क्या कोई भी कार्य संभलकर करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका सम्मान  बढेगा । भाई बहनों से थोड़ा टकराव हो सकता है। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । भाग्य आपका साथ देगा ।  धन आने की उम्मीद है । शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी । कार्यालय में  आपको अच्छा काम मिलेगा । आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी अड़चन आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 4 जुलाई तथा 5 जुलाई के दोपहर तक का समय उत्तम है । 8 जुलाई को आपको  राज्य के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपके संतान को  यश की प्राप्ति होगी । भाग्य आपका अद्भुत रूप से साथ देगा । धन आने की उम्मीद है । आप के संतान के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं।  कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद कम है । राज्य से आपको मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 की दोपहर के बाद से 6 और 7 जुलाई उत्तम और शुभ फलदायक हैं । 4 और 5 जुलाई की दोपहर तक का समय नए कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

साथियों । मार्च 2021 में सुशांत सिंह की मृत्यु के संबंध में मैंने एक वीडियो बनाया था ।  उसमे बताया था कि  7 जुलाई 2022 को महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा । इस परिवर्तन के उपरांत सुशांत सिंह के हत्यारों को सुशांत सिंह की हत्या के प्रकरण में या किसी अन्य प्रकरण में दंड मिलेगा । हम देख रहे हैं ऐसा ही होने जा रहा है । ज्योतिष एक अद्भुत विद्या है । सिर्फ जरूरत इस बात की है कि उसका उपयोग शांत चित्त तथा स्वार्थ रहित होकर किया जाए।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400 या 75665 03333
Share:

SAGAR : बहु हूँ बेटी भी, जन -जन से नाता है,वादा निभाना आता है: निधी जैन★ तिलकगंज, महर्षि दयानंद और शुक्रवारी में जनसम्पर्क

SAGAR : बहु हूँ बेटी भी, जन -जन से  नाता है,वादा निभाना आता है: निधी जैन
★ तिलकगंज, महर्षि दयानंद और शुक्रवारी में जनसम्पर्क 


सागर। मैं इस शहर की  बेटी और बहू हुं, मुझे राजनीतिक शिक्षा मायके और ससुराल से  मिली,इसका जन हित में उपयोग करने मे आप के बीच आपका आशीर्वाद लेने आई हूं। यह बात शनिवार को कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन ने तिलकगंज, महर्षि दयानंद और शुक्रवारी वार्ड में जनसंपर्क के दौरान ममतदाताओं का आशीर्वाद लेते हुए कही। जनसपंर्क की शुरुआत सुबह 11 बजे तिलकगंज वार्ड में देव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना और जयघोष के नारों के साथ  शुरू हुआ। उनके साथ वार्ड के पार्षद उम्मीदवार चुन्नी लाल पटेल,हेमराज रजक और नो मीन असलम थीं।


सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक तीनों वार्ड में जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं ने महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधी सुनील जैन का पुष्प माला और श्रीफल से स्वागत कर वार्ड में सड़क, पानी, सफाई न होना, स्ट्रीट लाइट बंद रहने और नगर निगम से मनमाने सम्पती और जलकर का बिल दिये जाने की शिकायत की।

श्रीमती निधी सुनील जैन ने लोगों की समस्या ध्यान से सुनते हुए अस्वासन दिया कि आप लोगों की सेवा करने का कांग्रेस पार्टी ने मुझे मौका दिया है। नगर निगम चुनाव में आप लोगों का आशीर्वाद लेने आई हूँ, ताकी आने वाले समय में आपके बीच रहकर आपकी सेवा कर सकूं।
 दयानंद वार्ड में वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई के निवास पर स्वागत कार्यक्रम श्रीमती जैन ने  कहा, समय एक सा नहीं रहता,करवट लेता है,और यह समय करवट लेने का है,बदलाव के लिये तैयार रहें।

इससे पूर्व वार्ड के झूला वाले तिराहा पर श्रीमती निधिसुनील जैन का कार्यकर्ताओ ने बैंड बाजा और आतिशबाजी कर स्वागत किया।
नलों से पानी नहीं आता
दयानंद वार्ड की तंग गली, हनुमान मंदिर फर्श के लोगों ने बताया,दो साल से नलों से पानी नहीं आ रहा है, हैंडपंप के पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।
कचरा गाड़ी नहीं आती
शुक्रवारी वार्ड के रहीश खान ने बताया गली में नियमित रूप से कचरा गाड़ी नहीं आती,लोग गली में कचरा फेकने से गंदगी फेल रही है। नगर निगम के अधिकारी वार्ड का दौरा करने नहीं आते है।
जनसम्पर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई, शहर कार्यवाह अध्यक्ष मुन्ना पुरषोत्तम चौबे, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई, भूपेंद्र सिंह मोहसा, राजकुमार पचौरी, अभदेश तोमर, शेलेन्द्र तोमर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चावला, सलीम भाई, राशिद खान, रजिया खान, सलमा बी,राबिया बी, किरण पटेल, ममता पटेल , कामना सैनी सहित बड़ी संख्या में तीनों वार्ड के लोग शामिल थे।

मकरोनिया में नगरपालिका के नाम पर नरक पालिका बनाकर बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जनता को नर्क में धकेला - रेखा चौधरी

सागर/ नगरीय निकाय चुनाव में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र में संगठनात्मक कसावट के साथ अब नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया में भी पार्टी की तरफ से दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पिछले 2 दिनों से उन्होंने नगर निगम के वार्डों के अलावा उपनगर मकरोनिया के विभिन्न वार्डों में भी दस्तक दे कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पार्टी के प्रचार अभियान के तहत कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक दुबे राजकुमार पचौरी एडवोकेट धन सिंह अहिरवार शुभम उपाध्याय जय रैकवार गणेश पटेल आदि के साथ मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 3 दीनदयाल नगर की प्रत्याशी रिंकी पटेल के समर्थन में व्यापक रूप से प्रचार किया। यहां टूटी और उखड़ी हुई सड़कों व गंदगी से भरी हुई नालियों के बीच क्षेत्रीय जनता ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने मकरोनिया को नगरपालिका के नाम पर नरक पालिका बनाकर बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नर्क में धकेलने का काम किया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वक्ष वातावरण और बुनियादी सुविधाओं के लिए सभी वार्डों में कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी को अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करें।


वार्ड प्रभारी कल्लू पटेल ने संत कंवरराम वार्ड में किया घर-घर जनसंपर्क


 नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा संगठनात्मक स्तर पर बनाए गए वार्ड प्रभारियों द्वारा अपने अपने प्रभार के वार्डों में जनसंपर्क का दौर जारी है। संत कंवर राम वार्ड के प्रभारी कल्लू पटेल ने महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन तथा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती माला भीष्म राजपूत के समर्थन में गाजे बाजे के साथ घरों में दस्तक देकर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
            संत कंवरराम वार्ड प्रभारी कल्लू पटेल ने महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन एवं पार्षद प्रत्याशी श्रीमती माला भीष्म सिंह राजपूत के पक्ष में जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड के विजय छत्तानी राजन दास डॉ सचानंद पंजवानी अशोक नागबानी दीपक लहरवानी कालू सिंधी जितेंद्र सिंह ठाकुर श्रीमती रामरानी अहिरवार रोशनी खुशबू लक्ष्मी बहल श्रीमती पार्वती और बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन मांगने पहुंचने पर वार्ड के सिंधी कैंप में सिंधी समाज ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आश्वासन दिया और सिंधी पंचायत के अध्यक्ष भीष्म सिंह राजपूत ने घर घर जाकर सभी सिंधी समाज के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की। 
                                 
Share:

Archive