
हरियाली महोत्सव के पहले दिन सागर स्मार्ट सिटी ने लगाए 1100 पौधे
सागर। 01 जुलाई 2022। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 1 जुलाई से प्रारम्भ हुए हरियाली महोत्सव के पहले दिन राजघाट रोड पर बाघराज वार्ड में बन रहे पार्क, स्मार्ट रोड कॉरिडोर में तिली तिराहे से सिविल लाइन सड़क के डिवाइडर पर, काकागंज मुक्तिधाम, नरयावली नाका मुक्तिधाम, एसपी ऑफिस पुलिस लाइन, कदम वाटिका आदि विभिन्न स्थानों पर 1100 पौधे लगाकर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर...