
भाजपा तिलकगंज प्रत्याशी शैलेष केशरवानी ने मुनि श्री से लिया जीत का आशीर्वाद
सागर। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र इशुरवारा में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज का आशीर्वाद लेने सागर के भाजपा नेता सागर नगर निगम के तिलकगंज वार्ड से पार्षद प्रत्याशी शैलेश केशरवानी पहुंचे। इस दौरानश्रीफल समर्पित कर उन्होंने गुरुदेव से चर्चा की और आचार्य श्री मुनि श्री सुधासागर ने उन्हें अपनी जीत के लिए...