भाजपा तिलकगंज प्रत्याशी शैलेष केशरवानी ने मुनि श्री से लिया जीत का आशीर्वाद

भाजपा तिलकगंज प्रत्याशी शैलेष केशरवानी ने मुनि श्री से लिया जीत का आशीर्वाद 


सागर। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र इशुरवारा में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज का आशीर्वाद लेने सागर के भाजपा नेता सागर नगर निगम के तिलकगंज वार्ड से पार्षद प्रत्याशी शैलेश केशरवानी पहुंचे। इस दौरानश्रीफल समर्पित कर उन्होंने गुरुदेव से चर्चा की और आचार्य श्री मुनि श्री सुधासागर ने उन्हें अपनी जीत के लिए अपनाआशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, मनोज जैन और शैलेंद्र जैन सेलू, गौरव जैन, नीलेश सिंघई, भी उपस्थित थे।

Share:

सागर के विकास के लिए केंद्र से लेकर निगम परिषद तक भाजपा जरूरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह★ हितग्राही सम्मेलनो का आयोजन★ महापोर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का सघन जनसम्पर्क

सागर के विकास के लिए केंद्र से लेकर निगम परिषद तक भाजपा जरूरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ हितग्राही सम्मेलनो का आयोजन
★ महापोर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का सघन जनसम्पर्क

सागर। मेरी प्रतिबद्धता सागर शहर के विकास के लिए है। मेरे नगरीय विकास मंत्री रहते सागर का विकास नहीं होगा तो अब होगा! इसके जरूरी है कि भाजपा का महापौर और निगम परिषद चुनी जाए। केंद्र से लेकर राज्य और महापौर से लेकर पार्षद तक जब भारतीय जनता पार्टी का होगा तब विकास और तेजी के साथ होगा। यह सबने देखा है कि कांग्रेस के महापौर जब भी रहे हैं तो वे विकास तो छोड़िए निगम कर्मचारियों को वेतन तक नहीं बांट पाए। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तिलकगंज वार्ड में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में अपने ओजस्वी संबोधन में कही।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महापौर की प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, पार्षद प्रत्याशी शैलेष केशरवानी को जिताने की अपील करने के लिए हम सभी आपके बीच आए हैं। शैलेष केशरवानी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं वो पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे। पर हम लोग चाहते थे कि अगर अच्छे लोग चुनकर आएंगे तो वार्ड का और नगर का विकास होगा। इसलिए हम लोगों के आग्रह पर वो पार्षद प्रत्याशी बनने को तैयार हुए हैं। शैलेष जी के पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शैलेष केशरवानी के पार्षद बनने के बाद वो तिलकगंज वार्ड में इतना विकास करा देंगे कि सागर का एक नंबर का वार्ड हो जाएगा। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में है। केन्द्र में और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकारें है। धोके से कोई और जीत भी गया तो विकास के लिए पैसे कहां से लाएंगे। निगम के पास तो होता नहीं है। पैसे तो केन्द्र से या राज्य सरकार से ही आते हैं। सागर का सारा का सारा विकास रूक जाएगा। कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने से विकास की योजनाएं रूक जाएंगी। ऐसी सरकार बनाओं जो ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपा की हो। जब पूरी एक ही सरकार होगी तो सागर का विकास तेजी से होगा। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अभी तक सागर में आठ हजार लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत दस-दस हजार रूपए की राशि दे चुकी है और दो हजार लोगों को बीस-बीस हजार रूपए भी दिए जा चुके हैं और जो-जो हितग्राही बीस हजार चुका देंगें उनको पचास-पचास हजार रूपए स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत दिए जाएंगे। कोरोनाकाल के दो साल का बिजली का बिल माफ कर दिया। जिन लोगों ने जमा कर दिया है उनका आगे आने वाले बिजली बिलों में घटाकर बिल दिया जाएगा। 
 कांग्रेस ने अपने परिवार के अलावा देश के लिए कुछ नहीं किया। देश में कई वर्षों तक एक ही परिवार का शासन रहा और देश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहा। लेकिन आज देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसका खुद का परिवार यह पूरा भारत देश है। कांग्रेस ने तो तुष्टीकरण की राजनीति की है।  हिन्दु-मुस्लिम को लड़ाने का काम किया है। सबका साथ सबका विकास, सेवा, सुशासन का गरीब का कल्याण ये भाजपा का संकल्प है। 


हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को जो विभाग दिया है उसका काम ही शहरों का विकास करना है। उनके पास ही उस खजाने की चाबी है जिससे सागर का इंदौर,भोपाल की तरह विकास संभव हो सकेगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने तिलकगंज वार्ड को विकास के लिए गोद लेने का निर्णय सम्मेलन में बताया। फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने हितग्राही सम्मेलन में अपनी भाभी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को समर्थन देकर जिताने की अपील की। 
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मलैया ने किया। हितग्राही सम्मेलन प्रभारी अर्पित पांडे ने आभार व्यक्त किया। हितग्राही सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नेवी जैन, लता वानखेड़े, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती पूनम वीरेंद्र पटेल, भाजपा प्रत्याशी शेलेष केशरवानी, ज्योति दुबे, रीतेश मिश्रा, प्रकाश पटेल, संजय सेन, बसंत गुप्ता, राजू यादव, अमित नामदेव, हेमंत जोगी, अंजू यादव, विनीता केसरवानी, मनोहर साहू, रश्मि कुशवाहा, श्रीमती आशा लता केसरवानी, सुनीता रैंकवार, निकेश गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी, विनोद साहू सहित सैकड़ों हितग्राही वह गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रविशंकर वार्ड में हितग्राही सम्मेलन संपन्न

 रविशंकर वार्ड में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासनकाल में शहरों में आवास की कोई योजना नहीं बनाई और एक भी मकान किसी शहर में किसी गरीब का नहीं बनाया। हमारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पीएम आवास योजना शहरों के लिए चलाई जिसमें सिर्फ सागर में 16000 पीएम आवास बनाने के लिए हितग्राहियों को ढाई लाख रुपए दिए गये। अकेले रविशंकर वार्ड में 152 पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी सूरज घोषी चुनाव के बाद जो भी सूची पीएम आवास के हितग्राहियों की देंगे वह  स्वीकृत कर दी जाएगी। 

 कांग्रेस के राज में हमारे शहरी क्षेत्र में गरीबों के लिए आवास की कोई योजना नहीं थी। और कांग्रेस की सरकार में एक भी गरीब का मकान नहीं बना। हमारी सरकार आने के बाद हम लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की। आवास योजना में हम गरीबों के मकान बनाने का काम कर रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में साढ़े आठ लाख मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत किए गए है। रविशंकर वार्ड में 152 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं इस विभाग का मंत्री हूं और आपसे कहना चाहता हूं कि ये सब चीजें हमारे दस्तखत से होतीं हैं। रविशंकर वार्ड में जितने भी गरीब होंगे जिनके मकान रह गए हैं। और जो रह गए हैं, जितने लोगों की लिस्ट देंगे हम स्वीकृत कर देंगे। 

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पथ विक्रेताओं को स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत दस हजार रूपए की राशि बिना ब्याज की राशि धंधा चालू करने भाजपा की सरकार की तरफ से दी गई थी। रविशंकर वार्ड में भी 178 हितग्राहियों को इसका लाभ मिला था। जिनमें से लगभग 20 लोगों ने दस हजार रूपए जमा कर दिए हैं और उन्हें बिना ब्याज के 20 हजार रूपए मिल चुके हैं। जो लोग 20 हजार रूपए जमा कर देंगे उनको बिना ब्याज के 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। कोई गरीब हमारा बेरोजगार न रहे भाजपा का ये संकल्प है। 
कोरोना काल में लोगों के पास काम धंधा नहीं था। इसलिए हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी और भारतीय जनता पार्टी सरकार ने यह निर्णय लिया कि हम सब गरीबों के बिजली बिल माफ करेंगे। प्रदेश में दो साल का बिजली का बिल लगभग छह सौ करोड़ रूपए माफ किए हैं। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में जो भी विकास हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। गरीबों के कल्याण की योजनाएं भी हम लोगों ने बनाई हैं। और भी बना रहे हैं। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और रविशंकर वार्ड के पार्षद के लिए सूरज घोषी को विजयी बनाएं। ताकि सागर का विकास निरंतर चलता रहे। रविशंकर वार्ड हितग्राही सम्मेलन में सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व पार्षद रवि घोसी, यशवंत करोसिया, अर्पित पांडे,  अजय देवलचौरी, आशीष अटल, सुबोध घोसी, मनोज शुक्ला, अंकित बोहरे सहित सैकड़ों हितग्राही उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता मनोज चंदेल समर्थकों सहित भाजपा से आए

 जिला भाजपा कार्यालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव मनोज चंदेल ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मनोज चंदेल एवं उनके साथियों को भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। मनोज चंदेल के नेतृत्व में उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली। जिनमें मुख्य रूप से जगदीश चंदेल, नरेन्द्र चंदेल, सचिन चंदेल, संजय चंदेल, लोकेश चंदेल, ओमप्रकाश यादव, संजय साहू, हरिओम चैबे, विनोद सोनी, राम नामदेव ओमप्रकाश यादव, प्रसन्न चंदेल, गिरीश साहू सहित अनेक लोग शामिल हैं। 

सागर के तीन केबिनेट मंत्रियों का सहयोग लेकर सागर का विकास करूँगी:- संगीता सुशील तिवारी भाजपा महापौर प्रत्याशी

भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ ही सागर जिले के तीन केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत का साथ एवं सहयोग लेकर सागर का संपूर्ण विकास कराऊँगी। यह बात भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने आज शनीचरी परकोटा, लाजपतपुरा, शुक्रवारी, दयानंद, तिलकगंज वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही। भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे स्पष्ट है कि देश के प्रधानमंत्री एवं भाजपा की विकासपूरक नीतियों को जनमानस में स्वीकार्य भाव है। 

भाजपा की जीत से ही सागर का विकास संभव:- शैलेन्द्र जैन

सागर विधायक  शेलेन्द्र जैन ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहा कि स्थानीय निकाय की दम पर संपूर्ण विकास संभव नहीं होता। साथ में केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार का सहयोग जरूरी होता है। वास्तव में विकास के लिये भाजपा की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर भाजपा को विजयी बनायें। मैं सागर का विधायक होने के नाते सागर के संपूर्ण विकास के लिये तत्परता के साथ कार्य कराकर सागर को महानगर का आकार दिलाने के लिये वचनबद्धता के साथ कार्य करूंगाँ। 

आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सागर के विकास के विकास को गति प्रदान करें, जिससे निश्चित रूप से केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का सहयोग लेकर सागर के संपूर्ण विकास कार्याें को कराया जायेगा। भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों में प्रशांत जैन, शैलेन्द्र ठाकुर, नईम खान, किश्वर बबलू कमानी, सविता जिनेश साहू, सूरज घोषी, याकृति जड़िया, यशवंत करोसिया, शैलेष केशरवानी, अर्पित पांडे, अवधेश तिवारी, श्यामजी दुबे, राजेश केशरवानी, जावेद खान, शैलेन्द्र नामदेव अजीत जैन, शिंथिल पड़ेले, प्रकाश पटैल, राजेन्द्र नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे। 

पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के साथ सौतेला व्यवहार किया:- राजबहादुर सिंह

सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को विजयी बनाने के लिये मतदाताओं के बीच पहुंचकर युवा सम्मेलन, हितग्राही सम्मेलन एवं जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के लोगों के साथ छलावा कर सौतेला व्यवहार किया। सवा वर्ष तक कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रही, लेकिन दुर्भाग्य से सागर के विकास कार्याें पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने रोक लगाकर सागर के विकास के लिये एक भी विकास की योजना को नहीं दी और न ही सागर के विकास के लिये एक भी रूपये की राशि दी गयी। आज सागर में जितने भी विकास कार्याें को कराया जा रहा है, वह भाजपा की देन है। सांसद ने सागर के विकास को गति प्रदान करने के लिये भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का मतदाताओं से अपील कर आशीर्वाद लिया। युवा सम्मेलन के दौरान अर्पित पांडे, नितिन सोनी, अंकित संकत, संध्या भार्गव, प्रतिभा चौबे, सुनीता रायकवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भाजपा को वोट कर नरेन्द्र मोदी शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत करें:- मुकेश तिवारी फिल्म अभिनेता


भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को विजयी बनाने उनके देवर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने आज शनीचरी वार्ड, परकोटा वार्ड, लाजपतपुरा वार्ड, शुक्रवारी वार्ड, दयानंद वार्ड, तिलकगंज वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने मतदाताओं से कहा कि देश-प्रदेश और सागर के विकास के के लिये भाजपा वचनबद्ध है। चुनाव में मतदाता भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत कर सागर के विकास का मार्ग प्रशस्त कर मतदान करें। भाजपा के आने से सागर महानगर का आकार ले, इसके लिये भाजपा वचनबद्ध है। 

 महापौर भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का आज 30 जून का जनसंपर्क


भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी आज 30 जून को सुबह 9 बजे से विट्ठलनगर वार्ड एवं गुरूगोविंद सिंह वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क करेगी। भाजपा के समस्त कार्यकर्ता सुबह 9 बजे भगवान गंज स्थित अंबेडकर तिगड्डा पर एकत्रित होगें। चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने बताया कि इसी प्रकार इसी दिन दोपहर 3 बजे से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी चकराघाट वार्ड एवं गांधीचौक वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। चकराघाट वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे चकराघाट पर एवं गांधीचौक वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता जनसंपर्क के लिये शाम 5 पारस टॉकीज के पास एकत्रित होगें।
सागर की जनता विकास और विनाश में फर्क समझती है:- अनु शैलेन्द्र जैन
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की धर्म पत्नी श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ में आज मोतीनगर वार्ड में मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान अनु शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को सागर की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है ,जिससे कांग्रेस पूरी हताश हो चुकी है, यही कारण है कि कांग्रेस ने सागर की भोली-भाली जनता को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देने प्रारंभ कर दिए है। परन्तु कांग्रेस यह समझ ले सागर की जनता समझदार है, विकास और विनाश में फर्क समझती है। जिसका उदाहरण कांग्रेस का 15 महीनों का कार्यकाल है, जिसमें कांग्रेस ने संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना व अन्य जनकल्याण कारी योजनाएं व विकास कार्य बंद कर दिए थे। वही शिवराज सिंह के नेतृत्व प्रदेश सरकार द्वारा सागर के चहुमुंखी विकास के लिए स्मार्ट सिटी जैसी सौगात देकर सागर को विकास पथ पर अग्रसर किया। साथ ही जनभावना अनुरूप संबल योजना लाड़ली लक्ष्मी जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को पुनः प्रारम्भ किया। साथ ही श्रीमती जैन ने उपस्थित सभी वार्ड वासियों से आगामी 6 जुलाई को महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं 48 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाकर सागर को विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने की अपील की।

 जनसंपर्क के दौरान श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन के साथ ही भाजपा प्रत्याशी का उत्साह के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया। जनसंपर्क में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति साथ में रहे।

:केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियां जनमानस में स्वीकार हैं:- गौरव सीरोठिया

सागर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को और नगरीय निकाय चुनाव में पूरे जिले में भाजपा की जीत निश्चित हो। इसके लिये पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा की । श्री सीरोठिया ने बताया कि जिले के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा में 47 पार्षद निर्विरोध चुने गये। बांकी सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये पार्टी के समस्त मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, भाजपा नेता प्रमुख कार्यकर्ता लगतार चुनावी मैदान में कठोर परिश्रम के साथ में कार्य कर रहें है जिससे भाजपा की जीत निश्चित है। 
ऽ श्री सीरोठिया ने बताया कि चुनाव को लेकर पार्टी  ने आगामी कार्य योजना बनायी है, जो निम्नानुसार है 30 जून सागर के त्रिदेव सम्मेलन नगर विकास सम्मेलन आयोजित किया है, जिसमें त्रिदेव सम्मेलन के माध्यम से  भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री मान. हितानंद जी पार्टी कार्यकर्ताओं कोे मार्गदर्शन देगें। 

1 जुलाई को सुबह 10 बजे 48 वृक्ष पर लगाकर सागर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा। शाम 4 बजे होटल रॉयल पैलेस में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आप सभी के सागर के विकास को लेकर सुझाव लेगें, उन सुझावों को संकल्प पत्र में लेकर जारी करें।   2 जुलाई को पार्टी के सभी मंत्रीगण जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नेता सभी कार्यकर्ता वार्डों में रहकर बूथ समिति पन्ना समिति की बैठक करेगें। 3 जुलाई को पार्टी महाजनसंपर्क अभियान करेगी, जिसमें गोपाल भार्गव, भूपेन्द्रसिंह, गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद भदौरिया, सुमित्रा वाल्मीकि एवं सागर के सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से वार्ड स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चलायेंगे। राज्यसभी सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि सागर में वाल्मीकि समाज के लोगों से संवाद कार्यक्रम  एवं सम्मेलन को संबोधित करेंगें। 4 जुलाई को सागर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जनसंपर्क समापन के अवसर पर एक वृहद बाइक रैली शाम 4 बजे आयोजन किया गया है। 5 जुलाई को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर संवाद करेंगें।  पत्रकार वार्ता में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी, चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया, श्रीकांत जैन, लक्ष्मण सिंह, श्याम तिवारी, राजेश सैनी, देवेन्द्र कटारे, यश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।.

Share:

जुग-जुग जियो बेटी निधि , महापौर बन शहर का विकास करो,मेरी दुआएं है★ नरयावली नाका वार्ड, भगत सिंह वार्ड, रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क★ सांसद विवेक तन्खा आएंगे 30 जून को★ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा , बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया

जुग-जुग जियो बेटी निधि , महापौर बन शहर का विकास करो,मेरी दुआएं है

★ नरयावली नाका वार्ड, भगत सिंह वार्ड, रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क

★ सांसद विवेक तन्खा आएंगे 30 जून को
★ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा , बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया


सागर। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन को नगर में जनसंपर्क के दौरान बड़ों से  लेकर बुर्जगों महिलाओं का आशीर्वाद और दुलार मिल रहा है।बुधवार को रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान राजन घोषी के निवास पर निधि जैन का स्वागत किया गया, घोषी परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गोपी बाई ने निधी जैन को आशीर्वाद देते हुए कहा,जुग जग जियो बेटी, महापौर बन सागर शहर को विकास करो।
आज का जनसंपर्क मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री स्व, रवि शंकर शुक्ल उद्यान से शुरू किया गया। पार्टी के झंडे, बैनर, धोड़ा बग्गी व महिलाओं की टोली के साथ चल रहीं श्रीमती निधि सुनील जैन ने घर- घर और दुकानों पर जाकर लोगों व महिलाओं से संपर्क कर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा जनसंपर्क के दौरान युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है,लेकिन उनके चहरे पर रोजगार की चिन्ता भी झलक रही है। यह समस्या सामने आई है, मै जनता को भरोसा दिलाती हूं ,युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में जरूर काम करुँगी। इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने सड़क,बिजली, पानी और साफ सफाई की समस्या से अवगत कराया। यहीं समस्या भगत सिंह वार्ड के लोगों ने बताई, उनके साथ रविशंकर वार्ड के उम्मीदवार महेंद्र दुबे, भगत सिंह वार्ड उम्मीदवार शौकत अली ने भी जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन, चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, रामकुमार पचौरी, पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अभिषेक गौर, चंदन सुहाने, मोनू जैन, राजन घोषी, श्रीमती साधना दुबे, अंजना दुबे, मंजू दुबे, रिमझम दुबे, रजिया खान, गोमती बाई, कल्लू जैन, केवल तिवारी, पुनीत दुबे, कमलेश नामदेव, राजू घोषी, कपिल पचौरी, सहित बडी संख्या में वार्ड के लोग मौजद थे।

कांग्रेस नेता,राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा 30 जून को आएगें

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,राज्यसभा सदस्य श्री विवेक  तनखा 30 जून को सागर आ रहे हैं।
पूर्व विधायक श्री सुनील जैन के मुताबिक श्री विवेक तनखा 30 जून को दिल्ली से रात 8 बजे सागर आयेगें।  दूसरे दिन 1 जुलाई को महापौर पद की उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन के समर्थन में  वकीलों व एक वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। श्री जैन ने बताया सांसद श्री तनखा 1 जुलाई को सुबह 10 बजे धर्मशी वार्ड में मेरे निवास पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 बजे शिवाजी वार्ड के लोगों से जनसंपर्क करेंगे,बाद में 12, 30 बजे बार रूम में वकीलों से सम्पर्क कर नगर निगम चुनाव में महापौर के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। दोपहर 2 बजे सागर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मतदाताओं के आशीर्वाद से निधि जैन अभिभूत


 कांग्रेस से  महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने बुधवार शाम को नरयावली नाका एवं भगत से वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने नरयावली नाका एवं भगत सिंह वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्रीमती जैन ने दोनों वार्डो की समस्याओं को भी जाना। नागरिकों बताया कि सड़कें पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं । दोनों वार्ड  पहाड़ी क्षेत्र के नीचे होने के कारण यहां बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है । जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है । नालियों के  गहरीकरण की लोगों ने आवश्यकता बताई । निधि जैन ने कहा कि वार्ड की जनता महापौर एवं पार्षद कांग्रेस का चुने तो वार्ड की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया  जाएगा ।

नरयावली नाका वार्ड में जोरदार स्वागत 



 कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती  निधि जैन जब नरयावली नाका वार्ड पहुंची तो कांग्रेस नेता रामनारायण अग्रवाल के निवास पर ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी का जोरदार स्वागत किया गया।  इसके बाद वार्ड के कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती रानी धर्मेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित के निवास पर स्वागत किया गया । वार्ड के मतदाताओं ने कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीमती जैन का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया ।  जनसंपर्क के दौरान कीचड़ से सनी सड़कों एवं भरी नालियों को देखकर निधि जैन ने कहा कि निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।

 शहर में कांग्रेस की  सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य होंगे ।
जनसम्पर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक राम कुमार पचौरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित, राज किशोर पुरोहित,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, वीरेंद्र सुहाने, गोविंद ठाकुर, मुकेश डेंगरे, गोविंद व्यास, रमेश चंदेल, संतोष झुडेले,  गोवर्धन प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, स्वामी ददरया राजू गोलंदाज, कमल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सत्य नारायण डेंगरे, गुड्डा दुबे, अवध ददरया, पप्पू नामदेव, मंजू, कुसुम अग्रवाल, साधना रूसिया, इंदिरा रूसिया, मनीषा प्रजापति, मोना प्रजापति, आरती प्रजापति, संजू इटोरिया, अलका  बोहरे के  अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

भगत सिंह वार्ड में घर-घर पहुंची निधि जैन

 प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शौकत अली के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वार्ड में महापौर प्रत्याशी का लोगों ने स्वागत किया एवं विजयी होने का आशीर्वाद दिया । वार्ड की तंग गलियों में घूमकर श्रीमती निधि जैन ने वहां की समस्याएं भी देखी। जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने , संचालक राम कुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अंकित जैन हिन्नौद,  चंदन सुहाने, अभिषेक गौर, प्रशांत समैया, संतोष झुडेले, शिवांश व्यास, तारिक खान, आबिद खान, अरशद खान ,राशिद खान ,शीतल अहिरवार ,अजय दुबे, शिवा राजपूत, अजय तिवारी, पप्पू नीग्रो, शिवांक व्यास आदि उपस्थित थे।


निधिसुनील जैन ने डॉ, पाराशर को देखने अस्पताल गये

सागर। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन को जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शांति स्वरूप पाराशर के बीमार होने की जानकारी मिली। उन्हें बताया गया डॉ पाराशर, चमेली चौक पर पाराशर अस्पताल में भर्ती है। श्रीमती निधि सुनील जैन ने अस्पताल जाकर डॉ पाराशर का हाल जाना,और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया :  रेखा चौधरी

 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के संत रविदास वार्ड पहुंचने पर पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार नरेंद्र मिश्रा कल्लू पटेल रेखा ठाकुर मुन्ना लाल प्रजापति जगदीश अहिरवार मुरलीधर अहिरवार अरुण बाल्मीकि दुर्गा महाजन टीकाराम दाऊ समीम भाई जान गब्बर राय कोमल दाऊ कल्लू मिठाई अनूप प्रभूदास चौधरी संजू अहिरवार पप्पू श्रीवास्तव आदि ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गाजे- बाजे के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं और पुरुषों के साथ जब वे रविदास वार्ड की तंग गलियों में पहुंची तो यहां पर लोगों ने भाजपा शासित नगर निगम के 25 साल के विकास की असली तस्वीर दिखाई। विकास के नाम पर यहां अवैध शराब जुआ और सट्टा के कारोबार में युवाओं को धकेला जा रहा है। यहां की गरीबों को बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया गया है। कीचड़ और गंदगी से सरोबार गलियों में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर मिले। उन्होंने भाजपा द्वारा दिए गए इस नरकीय जिंदगी को समाप्त कर खुशहाल और स्वस्थ जनजीवन बनाने के लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन व वार्ड के विकास को संकल्पित पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

चुनावी तैयारियों को लेकर वार्ड प्रभारियों ने बैठक ली

  नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए नियुक्त प्रभारीयों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार बैठके लेकर चुनावी व्यूह रचना तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में काकागंज पंतनगर सूबेदार वार्ड में प्रभारियों ने बैठक लेकर भ्रमण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. लक्ष्मीनारायण सोनकीया के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। 
  इस बैठक में महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन काकागंज प्रत्याशी सुनील वकील पंतनगर प्रत्याशी नीलू दीवान सूबेदार वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सरोज साहू को विजयश्री दिलाने हेतु काकागंज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री उमाशंकर साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक को पूर्व पार्षद रामनाथ यादव जिला प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया काकागंज वार्ड प्रभारी श्री राजाराम सरवैया पंतनगर वार्ड प्रभारी ओंकार साहू जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने  संबोधित करते हुए महापौर व वार्ड प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया। बैठक का आयोजन कांग्रेस के वरिष्ठ श्री मनोज सोनी ने किया एवं संचालन द्वारका चौधरी ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से खलीफा गोरेलाल गुरु अनिल नेता श्रीमती पुष्पा रैकवार राकेश सरवैया मनोज पवार संजय भाटी राजू भाग्य सचिन यादव विजय सिंह चढ़ार जगदीश आठ्या शंभूदयाल सेन विनोद चढ़ार संजय कोरी दीपक आठया सहित वार्ड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

                                    
Share:

आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार पर किया सुंदरकांड का पाठ, अयोध्यावासी सोनी समाज के महिला मंडल ने

आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार पर किया सुंदरकांड का पाठ, अयोध्यावासी सोनी समाज के महिला मंडल ने


सागर। आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार को श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के महिला संगठन द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया। चकराघाट स्थित श्री देव धनुषधारी मंदिर परिसर में समाज की महिलाओं ने पूजनर्चना की और  श्री राम जानकी दरबार में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।


★★★★★


Share:

SAGAR : पंचायत चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर तीन की सेवाएं समाप्त, चार निलंबित, छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

SAGAR : पंचायत चुनाव  प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर तीन की सेवाएं समाप्त, चार निलंबित, छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

सागर  । सागर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निर्वाचन की प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण मैं अनुपस्थित रहने पर तीन कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति करने के निर्देश, चार कर्मचारियों को निलंबित करने एवं 6 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने एवं अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्वाचित पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण मैं श्री सौरभ जैन संविदा लेखापाल जनपद शिक्षा केंद्र सागर , श्रीमती आलिया नाज संविदा शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई जैसीनगर एवं हेमंत रैकवार डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं ।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने शारदा कलासिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया ,श्री बाई अहिरवार नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं नेपाल कोल कार्यालय सहायक नियंत्रक नापतोल विभाग, श्री चंद्र देव चौबे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोलुआ संकुल केंद्र पराश्री कला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के प्रारंभ में जारी आदेश में कहा गया था कि समस्त विभाग प्रमुखों सेजानकारी चाही गई थी कि अपने-अपने विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों जोकि गंभीर बीमारी से पीड़ित है दिव्यांग है या गर्भवती है या जिन कर्मचारियों के बच्चे 1 वर्ष से छोटे हैं ,उनकी सूची तत्काल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय मैं प्रेषित की जाए किंतु आदेश के बाद भी जानकारी प्रस्तुत ना करने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर ,शासकीय पॉलिटेक्निक खुरई ,महिला विद्यालय सागर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, मध्य प्रदेश लार्जेस्ट एवं वेयरहाउस सागर एवं मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी सागर के विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं जिसमें की आपके द्वारा जानकारी ना भेजने जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बढ़ती गई है और निर्वाचन का कार्य लंबित हुआ है 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि निर्वाचन से समस्त जुड़े हुए कार्यों को समय सीमा में ना करने पर यह कार्रवाई की गई है ,उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वह अपने अपने दायित्वों को जो कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए हैं समय पर पूर्ण करें
Share:

एलीवेटेड कारीडोर बनने से सागर के सराफा बाजार तक पहुंच आसान होगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह★ सराफा एसोसिएशन व स्वर्णकार समाज ने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया★ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

एलीवेटेड कारीडोर बनने से सागर के सराफा बाजार तक पहुंच आसान होगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ सराफा एसोसिएशन व स्वर्णकार समाज ने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया

★ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

सागर। हमारी सरकार बनने के बाद और नगरीय विकास विभाग का मंत्री बनने के बाद हम सबने बैठकर सागर में ऐलिवेटेड कारिडोर बनाने का निर्णय लिया। आज ऐलिवेटेड कारिडोर का काम तेजी से चल रहा है। कुल 48 पिलर उसमें बनना हैं जिसमें से 30 पिलर बनकर तैयार हैं, इसका आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले साल फरवरी-मार्च तक ऐलिवेटेड कारिडोर बनकर तैयार हो जाएगा। तब हम चकराघाट से सीधे बस स्टेण्ड चैराहे तक पांच मिनट में आसानी से पहुंच पाएंगे। एलीवेटेड कारीडोर का एक फायदा यह भी होगा कि सागर के सराफा बाजार तक लोगों की पहुंच आसान हो सकेगी। यह तथ्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सराफा एसोसिएशन और स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित परिचर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रखे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 में सागर का स्मार्ट सिटी में चयन किया। मध्यप्रदेश के कुल 7 शहरों का चयन किया गया उसमें से एक शहर हमारा सागर चयनित किया। उसका ही परिणाम है कि आज सागर शहर में अनेक विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आने वाले समय के लिए भी हमने सागर के विकास के और भी प्रोजेक्ट बनाए हैं। आप सब पढ़े लिखे बुद्धिजीवी वर्ग यह आसानी से समझ सकते हैं कि भाजपा का महापौर और परिषद बनाने पर ही सागर के विकास की निरंतरता बनी रह सकती है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज ये चाहता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी हमेशा हो। अपराधी हमारे समाज में न हों ये सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। आज मुझे इस बात को कहते हुए गौरव है कि मध्यप्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले और अब दोबारा बनी है। हम लोगों ने गुंडों के खिलाफ जो कार्यवाही की है वो कार्यवाही पहले कभी नहीं हुई। पहले तो केस बनता था और कुछ दिनों बाद उनकी जमानत हो जाती थी। अब मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इनको पूरी तरह से ध्वस्त कर दो। तो अब केस तो बनता ही है साथ में जेसीबी भी पहुंच जाति है और उसके मकान को लेबिल में कर देती है। इन आदतन अपराधियों में ये डर होना चाहिए कि अकेले सजा ही नहीं, अपराध करने से और भी कितना नुकसान है।

सराफा बड़ी मंडी है व्यापार की

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चांदी के मामले में जो हमारी सागर की सराफा मंडी है प्रदेश भर में जानी जाती है। बाजार के दिन स्वर्णकार समाज के लोग बाहर आते जाते हैं। इसलिए उनका पहचान-पत्र बने। यह बात जब मैं सांसद था तब गोविंद जड़िया जी ने मुझसे कही थी। जितने लोगों की लिस्ट श्री जड़िया ने दी थी सारे लोगों के कार्ड मैंने उसी समय बनवा दिए थे। चुनाव के बाद आप सूची बनाके देदो हम और विधायक शैलेन्द्र जैन मिलकर सारे लोगों के पहचान-पत्र जारी करा देगें ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

सम्मेलन में सराफा व्यवसायी गौरव सोनी सहित प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी भाजपा में शामिल हुए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया।

सराफा एसोसिएशन सागर और स्वर्णकार समाज सागर ने यह सम्मेलन व परिचर्चा आयोजित करके स्वर्ण व रजत व्यवसायियों, कारीगरों, मजदूरों की समस्याएं मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन व डा सुशील तिवारी के समक्ष रखीं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान उनकी सभी मुख्य मांगों को उचित मानते हुए इन्हें चुनाव के बाद प्राथमिकता से हल करने का वायदा एसोसिएशन एवं समाज से किया। इनमें तीनबत्ती से मोतीनगर वाला वनवे मार्ग रिवर्स मोड़ में करने, शस्त्र सहित अन्य आवश्यक लायसेंस सुगमता से दिलाए जाने, धारा 411,412 व 413 को सराफा व्यवसायियों के प्रति न्यायोचित बनाने, सराफा व्यवसायियों को अधिकृत पहचान पत्र जारी करने जैसी मांगों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिया। सम्मेलन के समापन पर एसोसिएशन की ओर से आभार प्रकट करते समय पदाधिकारी प्रकाशचंद्र सोनी ने साफ तौर पर कहा कि हमारी सराफा एसोसिएशन व समाज विगत कई वर्षों से देशहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा क साथ देते आए हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे।
सम्मेलन को विधायक शैलेन्द्र जैन, पूर्व महापौर अभय दरे, डा सुशील तिवारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी बरिया, ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से योगाचार्य विष्णु आर्य, रामनारायण सोनी बिछुआ, हरीशंकर बखरी वाले, गणेश पलोटन वाले, महेश सोनी पीपल वाले, माखनलाल बिछुआ, दिनेश सोनी, शंकरलाल सोनी, भैयालाल सोनी तामोट वाले, नारायण सोनी, द्वारका रीछई वाले, प्रकाशचंद्र सोनी गोटेगांव वाले, सुदामा प्रसाद सोनी खुरई वाले, गोपाल सोनी गणपति, पूर्व अध्यक्ष गोविंद जड़िया, सुरेश सोनी एडव्होकेट, सोमेश एड़ियां, नितिन सोनी, राजू सोनी, पंकज सोनी, कमलेश सदर, विनीत नेपाली, अनुराग प्यासी, नवीन भट्ट, यश अग्रवाल सहित अनेक प्रबुद्धजनों वह सराफा व्यवसायियों ने भाग लिया।

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न,
 म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन आशुतोष तिवारी ने संभाला मोर्चा

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक  नगरीय विकास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह एवं म.प्र. के हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने बैठक ली। बैठक में मार्गदर्शन देते हुये मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर वर्षों से भाजपा अपराजेय है और अपराजेय रहेगी। सागर के भाजपामय होने से भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास में भाजपा सरकार द्वारा जो विकास कार्य कराये जा रहें हैं, वह आज तक किसी पार्टी ने नहीं कराये। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास के लिये एक कील भी नहीं लगायी बल्कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास कार्याें को रोकने का प्रयास किया। बैठक में चुनाव के प्रबंधन के संबंध में भूपेन्द्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुये आशुतोष तिवारी ने कहा कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गयी है।

 उस व्यवस्था को जिम्मेदारी के साथ निभाकर चुनाव में भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिये जुटकर कार्य करें। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, कमलेश बघेल, जगन्नाथ गुरैया, अनुराग प्यासी, प्रदीप राजौरिया, नवीन भट्ट, राजेश पंडित, अर्पित पांडे, यश अग्रवाल, श्रीकांत जैन, अंशुल सिंह परिहार, प्रासुक जैन, देवेन्द्र कटारे, हेमंत पचौरी, वीरेन्द्र सिंह, राजेश सैनी, निकेश गुप्ता, अंशुल हर्षे, विक्रम केशरवानी, राहुल नामदेव, प्रासुक जैन सहित अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक में उपस्थित रहे। 

केन्द्र और राज्य के सहयोग से चल रहे विकास के सारे काम:- संगीता तिवारी

पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा है कि सागर में विकास के काम चौतरफा चल रहे हैं। क्योंकि देश और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। सागर नगर निगम में भी भाजपा का बहुमत रहेगा तो ट्रिपल इंजन से विकास की सुनिश्चित गारंटी होगी। यह बात उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कही। 
 भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आज लाजपतपुरा, तुलसीनगर, भगवानगंज एवं परकोटा वार्ड के मतदाताओं से विजयी होने का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर आत्मीयता से स्वागत कर भाजपा को अपना जनसमर्थन देने की बात कही। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधायें पानी, बिजली, सड़क, स्वच्छ, सुन्दर, प्राकृतिक वातावरण दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सागर में चल रहे विकास कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर लोगों को बेहतरीन सुविधायें मिलें। इसके लिये प्राथमिकता के साथ काम करूँगी। 
सुनहरे भविष्य के लिये भाजपा को चुनें:- शैलेन्द्र जैन

जनसंपर्क के दौरान चर्चा करते हुये सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास को रोकने का प्रयास कर भ्रष्टाचार के सभी मानक तोड़कर जनता को आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया। वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगात देकर सागर को स्वच्छ, सुन्दर और पूर्ण विकसित बनाने की दिशा में ले जाने का कार्य भाजपा द्वारा किया जा रहा है। सागर के विकास को सही दिशा मिले और सागर महानगर का आकार ले, इसके लिये सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को विजयी बनाने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा सागर विधायक होने के नाते सागर के विकास की जिम्मेदारी मेरी है। सागर के संपूर्ण विकास के लिये मैं वचनबद्ध हूँ। 

भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। लोगों ने नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान के साथ ही भाजपा की विकास पूर्ण नीतियों को स्वीकार कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मन बना लिया है। जिसके चलते भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को जनसंपर्क के दौरान आम मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान वार्डों से भाजपा पार्षद प्रत्याशी वृंदावन अहिरवार, अनीता रामू ठेकेदार, नईम खान, शैलेन्द्र ठाकुर, श्याम सुंदर मिश्रा, आलोक अग्रवाल, सतेन्द्र सिंह होरा, अजमेरी राईन, राजेश केशरवानी, जावेद खान, अवधेश तिवारी, श्यामजी दुबे उपस्थित रहे।

महापौर भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का आज 29 जून का जनसंपर्क


भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी आज 29 जून को सुबह 9 बजे से मोहननगर वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क करेगी। भाजपा के समस्त कार्यकर्ता सुबह 9 बजे कालेखां ब्रांच के पास पार्षद कार्यालय के यहां पर एकत्रित होगें। चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने बताया कि इसी प्रकार इसी दिन दोपहर 3 बजे से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी मोतीनगर वार्ड एवं भगतसिंह वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। मोतीनगर वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे विजय टाकीज चौराहे पर एवं भगतसिंह वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता जनसंपर्क के लिये शाम 5 मोतीनगर चौराह स्थित ऑडोटोरियम के पास एकत्रित होगें। 

 तिलकगंज वार्ड में पार्षद प्रत्याशी शैलेष केशरवानी का जनसम्पर्क जारी

 महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री लता बानखेड़े के नेतृत्व में  महिला  मोर्चा की अध्यक्ष संध्या भार्गव के साथ तिलकगंज वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शैलेष केशरवानी के समर्थन में जनसम्पर्क करते हुए वार्ड के मतदाताओं से कहा आप किसी के झांसे में न आये विकास केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है देश और प्रदेश में हमारी सरकार है हमारे जिले से तीन तीन मंत्री है जिनका लाभ हमें मिलेगा सागर महानगर की श्रेणी में आएगा तिलकगंज वार्ड में सांसद और विधायक निधि से इस वार्ड में अतिरिक्त विकास कराने का मै आपको विश्वास दिलाती हूँ।

भाजपा प्रत्याशी शैलेश केशरवानी ने कहा  कि जिस घर  में भी हम पहुंच रहे हैं। हमे जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।  हम बिना भेदभाव के लोगों की मदद करेंगे। और वार्ड का विकाश करने में कोई भी कमी नहीं रहने देंगे।  उन्होंने वार्ड के मतदाताओं से भाजपा के पार्षद महापौर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील  की।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में विनीता केसरवानी प्रदेश अध्यक्ष गीता केसरवानी ,नीलू केसरवानी सुनीता रैकवार सहारे माया साहू रेखा चौरसिया पार्वती पटेल पूनम मेवाती कमलेश चौरसिया पिंकी यादव राखी नामदेव, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति रैकवार  सहित अन्य महिलाये उपस्थित रही।




                           
                                             
Share:

मतदाताओं का स्नेह,आशीष कांग्रेस के लिए शुभ संकेत: निधि★नगर निगम द्वारा जलकर की पूरी वसूली,नलों में पानी नही आता हफ़्तों: रेखा चौधरी★ बाघराज, तिली , अंबेडकर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क★कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर आयेगें 29 जून को

मतदाताओं का स्नेह,आशीष कांग्रेस के लिए शुभ संकेत: निधि

★नगर निगम  द्वारा जलकर की पूरी   वसूली,नलों में पानी नही आता हफ़्तों: रेखा चौधरी

★ बाघराज, तिली , अंबेडकर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

★कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर  आयेगें 29 जून को


सागर। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज धर्म श्री, तिली वार्ड, बाघराज वार्ड में मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं विजय श्री का आशीर्वाद मांगा। बारिश के बीच मतदाताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी को  मतदाताओ ने वार्डों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रीमती निधि जैन ने कहा कि जिस तरह मतदाताओं का स्नेह एवं आशीर्वाद कांग्रेस को मिल रहा है उससे निश्चित है शहर की सरकार कांग्रेस की बनेगी। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने बारिश के बीच भी संपर्क जारी रखा और बाघराज वार्ड में  जब भीगती हुई कार्यकर्ताओं के साथ घर घर पहुंची तो मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।
जो काम निगम को करना चाहिए वह नागरिक कर रहे,यह दु:खद : निधि

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने मंगलवार को जनसंपर्क की शुरुआत गाय को रोटी खिलाकर की। बैंड बाजों एवं महिलाओं की टीम के साथ जनसंपर्क किया। धर्म श्री वार्ड में बालाजी कॉलोनी, श्रीनिवास कॉलोनी में घर घर जाकर श्रीमती निधि सुनील जैन ने जनसंपर्क किया एवं शहर के विकास के लिए मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा शहर में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, बस काम में ईमानदारी होना चाहिए। धर्म श्री तिराहे पर एक महिला को खुदाई करते  देख श्रीमती निधि जैन ने कारण पूछा तो नीरज नामदेव ने बताया कि निगम पाइपलाइन सुधारने की सुध नहीं ले रहा है। श्रीमती जैन ने कहा कि जो काम निगम को करना चाहिए वह महिलाएं कर रही है , यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

तिली वार्ड  मे भीषण गर्मी में जनसंपर्क


भीषण गर्मी के बीच कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने तिली वार्ड में बालक काम्प्लेक्स, अशोक विहार में मतदाताओं से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में आशीर्वाद मांगा। तिली वार्ड में लोगों ने उनका स्वागत भी किया एवं वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रीमती निधि जैन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शहर की पानी, बिजली, साफ सफाई की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ दें, विकास की बात मुझ पर छोड़ें।

बारिश में भीगते हुए किया जनसंपर्क

तिली वार्ड में जनसंपर्क के दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी थी, तो बाघराज वार्ड पहुंचते ही बारिश का दौर शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं मतदाताओं का स्नेह एवं स्वागत सत्कार देखकर श्रीमती निधि सुनील जैन ने बारिश में भी मतदाताओं से संपर्क करना जारी रखा। मतदाताओं ने पुष्प मालाओं से एवं तिलक लगा कर स्वागत किया। बारिश में भी श्रीमती जैन छोटी गलियों तक में पहुंची और  समस्याएं भी सुनी। तिली वार्ड में जनसंपर्क के दौरान वार्ड प्रत्याशी मीना पवन पटेल एवं वार्ड प्रभारी ने भी जनसंपर्क किया एवं श्रीमती निधि जैन को वार्ड की  खराब सड़क, चोक हुई नालियों को दिखाया। महापौर प्रत्याशी ने कहा कि शहIर में कांग्रेस लाए  विकास करने का वादा मेरा है।

कांग्रेस महापौर प्रय्याशी निधि सुनील जैन के जनसंपर्क अभियान में चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचोरी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,प्रशांत समैया, रमाकांत यादव,रंजीता राणा, बाघराज वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी मीना, पवन पटेल, तिली वार्ड से प्रत्याशी अमित चौरसिया, रवि सोनी, चंदन सुहाने,अभिषेक गौर, ऋषि सिंघई ,रजिया खान, कपिल पचौरी, कमलेश रजक, तुलसी रजक, अम्मा बाई, द्रोपती बाई, फूलरानी, कल्लो राजक, के के पटेल,  लखन पटेल, विकास ठाकुर, राम मिलन पटेल, संतोष चौरसिया, बसंती पटेल, रामवती पटेल, कमलरानी पटेल, पार्वती चौरसिया के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

भाई से भाई का मिलन
जनसंपर्क के दौरान अंततः भाई से भाई का मिलन हो गया। शुरुआत में पूर्व विधायक सुनील जैन अपने बड़े भाई विधायक शैलेंद्र जैन से आशीर्वाद लेने उनके बंगले पर गए लेकिन वह नहीं मिले। बाद में जनसंपर्क करते हुए तुलसी रजक के निवास के सामने दोनों भाइयों की भेंट हो गई। छोटे भाई सुनील जैन ने आशीर्वाद लिया। बाद में विधायक श्री जैन कार से चले गए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर आज आयेगें


 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर 29 जून को सागर आ रहे है। वे यहां महापौर निधि सुनील जैन व पार्षद उम्मीदवारों की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, संचालक रामकुमार पचौरी ने बताया श्री कपूर बुधवार शाम  को भोपाल से रवाना होकर रात क़रीब 8 बजे सागर आयेगें। रात मे ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, स्वदेश जैन,महापौर पड़ की उम्मीदवार श्रीमती निधि जैन,पूर्व विधायक सुनील जैन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर चुनाव तैयारी पर चर्चा करेंगे। दूसरे दिन 30 जून को बूथ कमेटियों के ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे।


भाजपा की निगम परिषद द्वारा जलकर की पूरी राशि लेने के बावजूद भी 8- 8 दिन तक नलों से पानी की सप्लाई नहीं


जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा तुलसी नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज भैयन पटेल के समर्थन में तुलसीनगर वार्ड के गली मोहल्ले के अंतिम छोर तक पहुंच कर जनसंपर्क किया। यहां जल कर की पूरी राशि देने के बाद भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।

जनसंपर्क के दौरान यहां के लोगों ने बताया कि उनके द्वारा जल कर की पूरी राशि देने के बावजूद भी 8- 8 दिन तक नलों से पानी की सप्लाई नहीं होती है। राशन माफिया उनके हिस्से का राशन चट कर कालाबाजारी कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि निगम में कांग्रेस की नगर सरकार बनते ही पूरे 30 दिन पानी देने का प्रबंध किया। गरीबी रेखा सूची को दुरस्त कर हर गरीब को उसका हक दिया जाएगा। 
यहां पहुंचने पर पार्षद प्रत्याशी सरोज पटेल पूर्व पार्षद भैयन पटेल रसीद राईन कल्लू पटेल साजिद राइन पूर्व पार्षद महारानी पटेल राजकुमार कोरी वीरेंद्र राजे संजू अहिरवार प्रदीप पटेल लीलाधर सूर्यवंशी पप्पू चौधरी आदि ने उनका स्वागत किया। 
                 
कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता की शिकायत की
 सोमवार  को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर में रोड शो के दौरान बीजेपी के नेताओं ने सार्वजनिक स्थलों व बिजली के खंभों पर बैनर, पोस्टर लगाकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन लिया।
इस आशय की शिकायत महापौर निधीसुनील जैन के चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार  पचौरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य से की है। शिकायत में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर बीजेपी के नेताओं ने सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग किया। नगर  के सार्वजनिक स्थानों व बिजली के खंभों पर बैनर, पोस्टर लगाये थे। ऐसे समय मे प्रशासन को उनके खिलाफ सम्पति विरूपण की कारवाई करनी थी,जो नहीं की गई।तीनबत्ती पर बीच सड़क पर मंच बनाकर स्वागत किया गया और प्रशासन के अधिकारी देखते रहे। अतः जनहित में उचित करवाई की जाये। शिकायत के साथ फोटो भी संग्लन किए गए है।

जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक 

नगर निगम चुनाव में महापौर समेत वार्ड पार्षदों की जीत हासिल करने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने व संचालक रामकुमार पचौरी समेत वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के भविष्य का नहीं बल्कि सागर के भविष्य का है। उन्होंने कहा यही वह समय है जब हम सागर नगर निगम में 25 सालों से काबिज भ्रष्टाचारी शासन का अंत कर जन्मभूमि के रूप में सागर का कर्ज चुका कर पुण्य हासिल कर सकेंगे।
               पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा अपने खोए हुए जनाधार और जमीन को हासिल करने के लिए अनैतिक हथकंडे अपना रही है। ऐसे में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी निडर होकर महापौर और पार्षदों को जिताने में पूरी ताकत से जुट जाए। 
  प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने कर्मो से स्वयं ही हार रही है। सभी कांग्रेसजन जीत का जश्न मनाने के लिए पूरी ताकत से काम करें। चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि सभी पदाधिकारी सौंपे गए दायित्व के साथ ही अपने वार्डों में पूरी मुस्तैदी से काम करें। संचालक रामकुमार पचौरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे अमित रामजी दुबे वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई  विजय साहू सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी प्रदीप जैन कुल्फी श्रीदास रैकवार हेमराज रजक रोहित मांडले आदि ने  भी संबोधित कर चुनावी चुनौतियों से निपटने के सुझाव दिए।        
बैठक में प्रमुख रूप से चक्रेश सिंघई पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पप्पू गुप्ता एडवोकेट अनिल कोठारी पंकज सिंघई सुरेंद्र चौबे विमल जैन आशीष ज्योतिषी प्रमिला सिंह राजपूत दिनेश पटेरिया सुधा रजक रंजीता राणा गोवर्धन रैकवार जितेंद्र सिंह चावला महजबीन अली ओंकार साहू शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी वीरेंद्र राजे लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सरवैया दीनदयाल तिवारी अभिषेक पाठक प्रीतम यादव जमना सोनी नरेंद्र सोनी सुधीर जैन पवन जाटव कुंदन जाट सौरभ खटीक मीनाक्षी राजपूत रानी विश्वकर्मा संजू चौधरी सफीक भाई नरेश बाल्मीकि अंकित जैन बिल्ली रजक किरणलता सोनी सुधा रजक रंजीता राणा कमलेश तिवारी अनिल दक्ष अलीम खान तज्जू सुल्तान कुरेशी सुनील पावा मनोज सोनी योगराज कोरी दुलीचंद सकवार आनंद हैला अच्छेलाल कल्लू पटेल नरेंद्र मिश्रा इम्तियाज हुसैन वीरेंद्र महावते सन्ना भाईजान नरेश बाल्मीकि राजेश चौधरी संदीप चौधरी अशरफ खान रामचंद्र सचदेव सुरेश सोनी बंटी कोरी तरुण कोरी लालचंद सेन पप्पू गोस्वामी मुरलीधर चौधरी जगदीश बेरवा अखिल बाल्मीकि समेत वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई विभिन्न विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

कांग्रेस उम्मीदवार का प्रशासनिक काम कपिल पचौरी को मिला

 कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन का चुनाव प्रचार के दौरान प्रशसनिक काम पार्टी के अनुभवी नेता श्री कपिल पचौरी को दिया गया है। मंगलवार को चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, संचालक रामकुमार पचौरी ने उनका नियुक्ति पत्र जारी किया है।

युवा कांग्रेस का जनसंपर्क जारी

सागर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन एवं कांग्रेस वार्ड पार्षदों के समर्थन में सागर युवक कांग्रेस का लगातार जनसंपर्क जारी है ।मंगलवार को सागर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ युवक कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता भगत सिंह वार्ड में सागर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन एवं कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी शौकत कुरैशी के समर्थन मे वार्ड मे जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान विशेष रूप से भगत सिंह वार्ड कॉन्ग्रेस प्रत्याशी शौकत कुरेशी एवं वार्ड के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन विशेष रूप से युवक कांग्रेस के इस जनसंपर्क में शामिल रहे। सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि युवक कांग्रेस का सागर कॉन्ग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन एवं वार्ड पार्षदों के समर्थन में लगातार जनसंपर्क जारी है जनसंपर्क के दौरान सागर शहर की जनता में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है यह जनता आगामी 6 जुलाई को होने वाले मतदान में अपनी वोट की चोट से भाजपा को करारा जवाब देने वाली है जनता परिवर्तन चाहती है।

 इस दौरान युवा कांग्रेस के जनसंपर्क  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में अरविंद बंटी पंथी, रोहित मंडले,तरुण कोरी, जगदीश रोहित रोहित,गौरव घोषि, उमेश अहिरवार, अंकुर ठाकुर, भानु प्रताप, प्रियांश, सुमित, अंकित, धीरज चंदेलिया, राजीव गौतम, राहुल तिवारी, आशीष चौरसिया, आसिफ खान, अजय राज, सम्मिलित हुए।


Share:

विकास का एजेंडा मुखिया-माते बनायें, पूरा मैं करूंगाः सीएम शिवराजवरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय परमार भाजपा में शामिल

विकास का एजेंडा मुखिया-माते बनायें, पूरा मैं करूंगाः सीएम शिवराज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय परमार भाजपा में शामिल

सागर।आप सभी अनुसूचित जाति के माथे मुखिया बैठ कर तय करिए कि आपको विकास के कौन से काम किस तरह से कराने हैं। हमारी ओर से वे काम ज्यों के त्यों स्वीकृत कर दिए जाएंगे। आपसे कांग्रेस ने लगातार छल किया और अब कमलनाथ धोखा देने में लगे हुए हैं। अगर नगर निगम में कांग्रेस आ गई तो हमारी एक भी योजना लागू नहीं होने देगी। फिर सागर के सपनों का क्या होगा? विकास के लिए हमने जो एक हजार करोड़ रूपए दिए है उनका क्या होगा।  लेकिन मैं आपके लिए विकास के सारे दरवाजे खोल दूंगा। हरेक को घर बनाने पैसा दिया जाएगा। जिनके पास जमीन नहीं उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। दबंगों से मुक्त कराई 21 हजार एकड़ जमीन गरीबों में बांटी जाएगी। जहां शासकीय जमीन नहीं मिलेगी वहां जमीन खरीद कर पट्टे बांटे जाएंगे। ये उद्गार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां अनुसूचित जाति समाज के माथे मुखियाओं के सम्मान समारोह में कही।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संगीता तिवारी सागर को विकास के पथ पर ले जाने के लिए महापौर का चुनाव लड़ रहीं हैं। उन्होंने अनुसूचित समाज के संतो के चरणों में प्रणाम करते हुए संत रविदास को नमन किया। उन्होंने कहा कि सागर के चहुमुखी विकास के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं। सागर में अभी जितने विकास के कार्य चल रहे हैं, उतने पहले कभी कांग्रेस के राज में हुए हैं क्या? कांग्रेस को विकास से कुछ लेना देना नहीं है। जब पनद्रह महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही तब कमलनाथ रोते रहते थे कि पैसा ही नहीं है। मैं आज आपके सामने कह रहा हूं कि सागर के विकास के लिए मामा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सागर के विकास का एक संकल्प-पत्र भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है। यहां मंच पर बैठ जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर संकल्प-पत्र बनाएं, उसे मैं पूरा करूंगा। 


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यहां उपस्थित मुखिया माते बतायें कि कैसा विकास करना है। शिवराज सिंह ऐसे ही विकास करेगा। उन्होंने कहा कि यहां के धनीराम अहिरवार को जिंदा जला दिया गया था, तब कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री उसके परिवार के पास नहीं पहुंचे। तब भाजपा ने आंदोलन किया था और मैं पीड़ित परिवार से मिला था तथा मांग की थी कि परिवार को आर्थिक मदद दी जावे। लेकिन कोई मदद नहीं दी गई। जब मैं मुख्यमंत्री बना तब उस परिवार की बिटिया को आर्थिक मदद मिली। 


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही कोरोनाकाल में प्रभावित लोगों की मदद की है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को आज भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है। आप बताएं कि कांग्रेस ने कभी फ्री में राशन दिया था क्या। मैं आज आपसे कह रहा हूं कि अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसे भी निःशुल्क राशन दिया जाएगा। एक भी गरीब की थाली खाली नहीं रहने देंगे। उन्होंने कमलनाथ सरकार के समय बंद कर दी गई योजनाओं का ब्यौरा देते हुए कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद यह योजनाएं फिर से शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने माफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है, जिस पर गरीबों के मकान बनाये जाएंगे। अगर जमीन कम पड़ी तो सरकार जमीन दूंगा। और इसके बाद भी कम पड़ी तो खरीदकर दूंगा। कोई भाई बहिन बगैर मकान के नहीं रहेगा, यह सामाजिक क्रांति है। 

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से सरकार पांच लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज प्राइवेट अस्पतालों में करा रही है। उज्जवला योजना से गरीबों के घर में गैस के चूल्हे जल रहे हैं। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत रोजगार खड़ा करने बगैर ब्याज के दस हजार रूपए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि दो साल के भीतर सवा लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यह भी तय किया है कि एक लाख से पचास लाख तक का लोन नौजवानों को देंगे ताकि वे अपना काम धंधा जारी कर सकें। 

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार आपकी जिन्दगी बदलने की सरकार है। सागर में चल रहे विकास प्रोजेक्टों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब यह कार्य पूरे हो जाएंगे तो शहर की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आ गई तो नगर का विकास अवरूद्ध हो जाएगा। आज मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिले। महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी और 48 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों को मिले। अपने संबोधन के अंत में उनहोंने उपस्थित जन समुदाय को संकल्प दिलाया कि नगर निगम के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे। 

     अनुसूचित समाज के मुखिया माते के सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय परमार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजूपत, महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, श्याम तिवारी, श्रीमती लता वानखेड़े, लक्ष्मण सिंह, प्रदीप राजौरिया, वृन्दावन अहिरवार, शैलेष केशरवानी सहित भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


कार्यक्रम के पश्चात श्री चौहान ने सुभाषनगर वार्ड में धर्म अहिरवार के निवास पर भोजन किया। जो कि आज ही बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के नेता रहे और आज ही वे भाजपा में शामिल हुए।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय परमार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। 

Share:

Archive