
कांग्रेस ही वार्डो की समस्या हल करने में सक्षम:निधि जैन★ ट्रिपल इंजन की सरकार होने के वावजूद जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज : रेखा चौधरी★ गांधी चौक वार्ड ,इतवारी टौरी ,रामपुरा,सुभाष नगर वार्ड में किया जनसम्पर्क
सागर।। कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मतदाताओं का रुझान भी कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है। आज गांधी चौक वार्ड, रामपुरा एवं इतवारी...