प्रदेश स्तरीय डॉयबिटीज की संगोष्ठी 25-26 जून को सागर में ,जुटेंगे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ : डॉ. राजेन्द्र चउदा ,डॉ. प्रॉमिस जैन
सागर। सागर में डायबिटीज पर एक संगोष्ठी का आयोजन 25-26 जून को हो रहा है। यह एक आरएसएसडीआई की प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी है। भारत में आरएसएसडीआई डायविटीज के दस हजार से ज्यादा विशेषज्ञों की सबसे बड़ी संस्था है। इसकी म.प्र.
शाखा सागर वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन की जिम्मेवारी सागर डॉयबिटीज फोरम को दी गयी है।
इसके अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चउदा, डॉ प्रॉमिस जैन, डॉ प्रदीप चौहान, डॉ अमिताभ जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ उमेश पटेल और डॉ नीलम जैन आदि ने आज मीडिया से इस सम्बन्ध में चर्चा की।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के इतिहास में डॉयबिटीज की स्टेट कॉन्फ्रेन्स पहली बार होने जा रही है। जिसमें पद्मश्री डॉ. अनूप मिश्रा जी, RSSDI के नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. बी. एम. मक्कड़, डॉ. पी.सी. मनोरिया, डॉ. विंद भारद्वाज, डॉ. सुशील जिंदल, डॉ. सुनील एम. जैन, डॉ. सचिन गुप्ता, संदीप जुलका, डॉ. उमेश मसंद एवं डॉ. मनीषा सिंह जैसी लगभग 50 हस्तियाँ अपने व्याख्यान देंगी।
उन्होंने बताया कि इस कान्फ्रेन्स का मुख्य उद्देश्य शक्कर की बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है, साथ ही उन्हें
डॉयबिटीज से होने वाले खतरों से बचाना है.। क्योंकि शक्कर की बीमारी से ही ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, लकवा, किडनी में खराबी, अंधापन, पैरों का सुन्नपन होना एवं नपुंसकता होती है। कई दफा अनभिज्ञता के कारण समय पर इलाज ना मिलने से मरीज परेशान हो जाते हैं..
पहले दिन दो वर्कशाप भी रखे हैं । इंसुलिन वर्कशाप में इन्सुलिन से सम्बंधित सभी जानकारी दीं जायेगी। दूसरा डॉयबिटीज पैरों के काटने (amputation) का मुख्य कारण है। एक वर्कशॉप डॉयबिटीज से पैरों में
जो घाव हो जाते हैं उनसे कैसे बचा जाये, साथ ही पैरों को काटने से कैसे बचाया जाए, इस पर केंद्रित होगई।
इस कान्फ्रेन्स में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं आसपास के लगभग 300 डॉक्टर भाग लेंगे। सागर एवं आसपास के क्षेत्रों में डॉयबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है, अनभिज्ञता के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है। इस कान्फ्रेन्स के माध्यम से हमारा उद्देश्य डॉयबिटीज के
मरीजों को सागर में ही रहकर अच्छी से अच्छी सुविधाएँ प्रदान करना है। डॉयबिटीज के मरीजों को सतत् निगरानी की आवश्यकता होती है। हम इस कान्फ्रेन्स के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों के डॉक्टरों एवं पैरामेडीकल स्टाफ को भी इस बीमारी से होने वाली परेशानियों से अवगत करायेंगे।
कार्यक्रम से संबंधित अग्रिम जानकारी के लिए ह मीडिया प्रभारी आशीष राजपूत
(मो.नं. 9981511110) से संपर्क कर सकते हैं।