Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता सुनील जैन को भाजपा की सदस्यता दिलाई★ राजनीति मुझे सेवा का माध्यम है: विधायक शैलेन्द्र जैन ★ कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की चुनाव आयोग में शिकायत

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता सुनील जैन को भाजपा की सदस्यता दिलाई

★ राजनीति मुझे सेवा का माध्यम है: विधायक शैलेन्द्र जैन 

★ कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की चुनाव आयोग में शिकायत


सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज जिला कांग्रेस के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सागर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन को उनके सैकड़ों Yकार्यकर्ताओं के साथ गले में पार्टी का गमछा डालकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। जिला भाजपा कार्यालय सागर में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुनील जैन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की राष्ट्रनिर्माण की नीतियों,मंत्री भूपेंद्र सिंह की प्रेरणा और विधायक शैलेंद्र जैन की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं, अब उनका लक्ष्य भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की जीत के लिए काम करना है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुनील जैन और उनके साथियों को सदस्यता दिलाने के इस मौके पर कहा कि भाजपा राष्ट्रनिर्माण, सुशासन, गरीबों के कल्याण के लिए सतत काम कर रही है जिससे देश प्रेमी कांग्रेसी लगातार कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे सभी राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत है। सदस्यता कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील तिवारी, देवेंद्र फुसकेले उपस्थित थे।
सुनील जैन के साथ भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में अनिल जैन, विजय जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, मौसम चैरसिया, अनिल जैन, योगेश जैन, रमेश जैन, राहुल इमलिया, अनिमेष जैन, अजित जैन, अमित  जैन, आदित्य जैन, लक्ष्मीनारायण पटैल, शुभम विश्वकर्मा, नवीन साहू, मनीष जैन, सुमित साहू, प्रकाश जैन, संदीप लोधी, अंसुल जैन, दीपेश जैन, प्रसंग जैन, प्रशांत जैन, रजनीश जैन, सौरभ बड़कुल, अनुराग मिश्रा, अंबिका यादव, शैलेन्द्र जैन, सजल जैन, आयुष, प्रसन जैन मुकुल अग्रवाल, नीरज जैन, संजय जैन, अरविन्द जैन, महेन्द्र विश्वकर्मा, रवि दुबे सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। 

राजनीति मुझे सेवा का माध्यम  : शैलेन्द्र जैन 
★ इन्द्रानगर वार्ड मे  चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

 सागर नगर निगम के इंद्रानगर वार्ड एवं सिविल लाइन वार्ड में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने इंदिरा नगर वार्ड सागर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुये सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि राजनीति मुझे सेवा का माध्यम है। नर को नारायण मानकर सेवा करने के लिये संकल्पबद्ध हूं। सागर के चहुमुखी विकास के लिये भाजपा से महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी सहित समस्त वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान कर सागर के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा ने सुशील तिवारी, जिला महामंत्री  श्याम तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव ,कोषाध्यक्ष श्री निकेश गुप्ता  , जिला मंत्री श्रीमती सुषमा यादव ,भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री रितेश तिवारी  , मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चोबे , सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन उपरांत वार्ड में सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर घर घर जनसंपर्क किया।

सायं के समय भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नरयावली नाका वार्ड में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया एवं रविशंकर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सूरज घोषी के साथ लोगों के घर-घर जाकर विजयश्री का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता श्री रामेश्वर नामदेव, ब्रज पुरोहित, प्रदीप राजौरिया, यशवंत करोसिया, सौरभ तिवारी, राहुल वैध आदि साथ में रहे। कल श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ विट्ठल नगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्री देवेन्द्र अहिरवार एवं गुरूगोविंद सिंह वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सपना भूपेन्द्र अहिरवार के साथ लोगों के घर-घर पहुंचकर भाजपा को भारी बहुमत से विजयश्री बनाने का संकल्प लिया। उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया सेल से दी गई।

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की चुनाव आयोग में शिकायत,रुपये बांटते वायरल वीडियो में

 नगरीय निकाय चुनाव में सागर की कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नोट बांटे जाने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की  है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर नामदेव, अंशुल परिहार विवेक सोधिया एवं अश्विन तिवारी विशाल खटीक एड.दीपक पौराणिक शामिल थे। 
जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर नामदेव ने कहा कि सागर से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी का यह कृत्य भ्रष्ट आचरण और कदाचरण की श्रेणी में आता है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है तथा मतदाताओं को प्रलोभित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में शिकायत पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में वीडियो सीडी भी दी है। प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के इ की जांच करवायी जाए और उनका नामांकन रद्द करें। 

पराजय की आशंका से बौखला गई भाजपा: निधि

सागर नगर निगम के महापौर चुनाव में अपनी संभावित पराजय की आशंका से भाजपा बौखला गई है। भाजपा के लोग झूठी व अनर्गल शिकायतेें कर चुनावी माहौल को अलग रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने कही। उन्होंने कहा कि सोमवार को जो वीडियो वायरल कर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप भाजपा ने लगाया है, वह बेबुनियाद है। यह वीडियो १४ जून दिन मंगलवार का बालाजी मंदिर परिसर का है जहां गुब्बारा खरीदने के दौरान १० रुपये का नोट दिया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने लगभग १ सप्ताह पुराने घटनाक्रम को सोमवार को तब विवादित बनाने की कोशिश की है जब मेरा नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंजूर कर लिया गया है।  निधि जैन ने कहा कि राजनीति में धन के माध्यम से वोट खरीदने संबंधी जो भ्रष्टïाचार किया जाता है मैं उसके सख्त खिलाफ हूं और इस व्यवस्था को तोडऩा ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंनें भाजपा नेताओं से आग्रह किया है कि वे जिस विकास के मुद्दे पर चुनाव लडऩे की बात करते हैं उस विकास की तस्वीर जनता को दिखाने का प्रयास करें। पहली वर्षा में ही सागर शहर की जो दुर्दशा हुई है उसे सागर का एक-एक नागरिक देख रहा है। झूठी शिकायतों से माहौल खराब करने का प्रयास किसी भी दृष्टिï से उचित नहीं है।



Share:

कलेक्टरेट के डिस्पले से गायब हुई महापौर प्रत्याशियों के शपथ-पत्र की प्रतिलिपियां★ कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन के परिजन की आपत्ति के बाद सक्रिय हुआ चुनावी अमला★ आपत्तिकर्ता एड. समृद्धि जैन ने कहा, जब नामांकन देखने ही नहीं मिलेगा तो फिर आपत्ति कैसे करेंगे

कलेक्टरेट के डिस्पले से गायब हुई महापौर प्रत्याशियों के शपथ-पत्र की प्रतिलिपियां

★ कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन के परिजन की आपत्ति के बाद सक्रिय हुआ चुनावी अमला

★ आपत्तिकर्ता एड. समृद्धि जैन ने कहा, जब नामांकन देखने ही नहीं मिलेगा तो फिर आपत्ति कैसे करेंगे 


सागर। नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन स्तर पर भी जंग शुरु कर दी है। सोमवार को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटिनी होगी। इस लिहाज से मप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से महापौर चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने एड. समृद्धि जैन को रविवार दोपहर जिला रिटर्निंग ऑफिस में प्रत्याशियों के नामांकन एवं शपथ-पत्रों का अवलोकन करने भेजा था। लेकिन एड. जैन को डिस्पले बोर्ड पर एक भी प्रत्याशी का शपथ-पत्र नहीं दिखा। इस पर उन्होंने आपत्ति लेते हुए जिला उप-निर्वाचन अधिकारी शशि मिश्रा से जानकारी ली। डिस्पले से शपथ-पत्र गायब होने की बात को उन्होंने भी गंभीरता से लिया। मिश्रा ने अधीनस्थ अमले को तलब कर जानकारी ली तो उन्हें जवाब मिला कि शपथ-पत्र की प्रतिलिपियां तो डिस्पले बोर्ड पर टैग थीं। लेकिन अज्ञात व्यक्ति उन्हें निकाल ले गया। 
फिलहाल नहीं दिखा सकते, ट्रेजरी में जमा हैं सारे नामांकन-पत्र
एड. समृद्धि जैन ने उप निर्वाचन अधिकारी मिश्रा से कहा कि यह आप लोगों के स्तर की चूक है। फिलहाल मुझे सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र के फार्म-४ व शपथ-पत्र की कॉपी उपलब्ध कराई जाए। जवाब में मिश्रा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र ट्रेजरी में जमा हैं। इसलिए दूसरी प्रति उपलब्ध नहीं है। ये सुनने के बाद एड. जैन ने कहा कि यह तो सरासर गलत है। अगर आप लोग नामांकन पत्र का फार्म-४ नहीं दिखाएंगे तो हम या कोई दूसरा प्रत्याशी सोमवार को किन तथ्यों के आधार पर आपत्ति लेगा। इसके बाद एड. जैन ने कहा कि मैं इस संबंध में अभी आपके समक्ष लिखित में आपत्ति दे रही हूं जिसकी एक कॉपी को राज्य निर्वाचन आयोग भी भेजा जाएगा। 

मीडियाकर्मी जमा हुए तो डिस्पले पर कॉपी भी टैग होने लगी 

जैसे ही इस घटनाक्रम की जानका78री कुछ मीडियाकर्मियों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिस के अमले को भी लग गई। जिसके बाद अचानक से डिस्पले पर एक के बाद एक ६ प्रत्याशियों के शपथ-पत्र की प्रतिलिपियां टैग कर दी गईं। इसके बाद भी एड. जैन ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी आपत्ति उप-निर्वाचन अधिकारी को देना चाही। लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया। इधर इस मामले को लेकर महापौर चुनाव के प्रभारी कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने ने कलेक्टर समेत राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि महापौर के पद के लिए जमा हुए सभी ९ नामांकन पत्र के फार्म-४ व शपथ-पत्रों की प्रतिलिपियां रविवार रात को ही हमारे प्रत्याशी के अधिकृत ई-मेल एड्रेस पर उपलब्ध कराई जाए। ताकि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रहे।
Share:

SAGAR : काँग्रेस ने विभिन्न नगरपालिका और नगरपरिषद के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की

SAGAR  : काँग्रेस ने विभिन्न नगरपालिका और नगरपरिषद के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर जिले की विभिन्न, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद हेतु वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी की है। इसे ग्रामीण जिलाध्यक्ष सबदेश जैन ने जारी की।








पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

श्रीमदभागवत कथा:कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत

श्रीमदभागवत कथा:कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत

सागर। मोहननगर वार्ड में बब्बू महाराज की मढिया पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथा वाचक राष्ट्रीय संत विपिन बिहारी"साथीजी" एवं नवीन बिहारी "साथीजी" के मुखारबिंद से समस्त धर्मप्रेमी बंधु कथा को श्रवण करेगे। कथा 20 जून से रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी।


आज इस धार्मिक आयोजन के प्रारंभ में कलश यात्रा का साहू समाज मंदिर पर मोहन नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप यादव के नेतृत्व में पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। जिसमें अधिक संख्या में मोहननगर वार्ड वासी उपस्थित रहे।


Share:

MPPSC : तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर★ संभागायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

MPPSC : तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

★ संभागायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का  निरीक्षण


सागर 19 जून 2022 । संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने डिप्टी कमिश्नर राजस्व श्री केके शुक्ला के साथ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री रामकुमार गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।आयोग द्वारा बनाए गए परीक्षा के को-ऑर्डिनेटर एवं संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने रविवार को आयोजित आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का उत्कृष्ट विद्यालय सागर सीएम राइज स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक एक ,शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय ,शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया ,स्वामी विवेकानंद टेक्नोलॉजी महाविद्यालय सिरोंजा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया ।

बीजेपी ने 15 साल में गड्ढो का शहर बना दिया, कांग्रेस करेगी शहर को गड्डा मुक्त : निधि जैन

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें 11318 परीक्षार्थियों को शामिल होना सुनिश्चित किया गया था ।

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने सर्वप्रथम उत्कृष्ट विद्यालय सागर में पहुंचकर परीक्षा कक्ष में सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं केंद्र अध्यक्ष श्री आरके वैद्य से उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

भाजपा प्रत्याशी विकास का लक्ष्य लेकर पूरी विनम्रता के साथ जनता के बीच जाएंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ प्रत्याशियों की बैठक आयोजित ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर प्राचार्य श्रीमती ईला तिवारी से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार सीएम राईज स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक एक में प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष श्री विनय दुबे से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की प्राचार्य श्री केसी जैन एवं स्वामी विवेकानंद टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बीवी तिवारी से भी चर्चा की एवं निर्देश दिए । संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई थी।

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 9 निरीक्षण के लिए टीमें बनाई गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री एसके वर्मा, श्री कुलदीप पाराशर, श्री जीएस वर्मा सहित  पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों ने लगातार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराई ।

परीक्षा प्रभारी श्री वाय पी सिंह एवं श्री राम कुमार गोस्वामी ने बताया कि आयोग की परीक्षा में कुल सागर जिले में 30 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए थे जिसमें 11318 परीक्षार्थियों को दोनों पारियों में शामिल होना था।

  उन्होंने बताया कि आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पारी में 8253 परीक्षार्थी कुल 72 .9 प्रतिशत एवं शाम की पारी में 8200 परीक्षार्थी कुल 71.5 प्रतिषत शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रातः कालीन पारी में 3065 एवं शाम की पारी में 3118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


Share:

बीजेपी ने 15 साल में गड्ढो का शहर बना दिया, कांग्रेस करेगी शहर को गड्डा मुक्त : निधि जैन

बीजेपी ने 15 साल में गड्ढो का शहर बना दिया, कांग्रेस  करेगी शहर को गड्डा मुक्त  : निधि जैन


सागर। महापौर पद की कांग्रेस प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन ने रविवार को सिविल लाइन,इंद्रा नगर औऱ डॉ हरीसिंग गौर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान बीजेपी नेताओं की कार्यप्रणाली पर जमकर हमला बोला। जनसंपर्क की शरुआत डॉ हरीसिंह गौर वार्ड से पार्टी नेता अशोक श्रीवास्तव के निवास से हुई।इस अवसर  पर श्रीमती निधी जैन व उनके पति सुनील जैन ने श्रीराम दरबार में भगवान राम सीता और साई भगवान की पूजा अर्चना की, बाद में श्रीवास्तव परिवार व तीनो वार्ड के प्रत्यशी ने महापौर प्रत्यशी श्रीमती जैन के पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।


तीनो5 वार्ड में जनसंपर्क  दौरान लोगों ने सड़क और गाली के गड्ढे दिखाये।
वार्ड के लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती जैन ने कहा अब बीजेपी के नेताओ से 15 साल का लेखा जोखा मांगने को समय आ गया है, 15 साल उनकी पार्टी की सरकार और नगर निगम में परिषद रही। शहर की दुर्दशा के लिये बीजेपी के नेता ही जिम्मेदार है।


श्रीमती जैन ने भरोसा दिया निगम चुनाव में आप सभी कांग्रेस का महापौर और पार्षद को चुनकर परिषद में भेजे। शहर को गड्डा औऱ सभी समस्याओं से मुक्त कराने का पूरा प्रयास करूंगी।



इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुनील जैन ने कहा बीजेपी के नेता शहर के लोगो को वोट की खातिर बहकाने लगे है। वे कहने लगे कांग्रेस पार्टी की परिसद आने से शहर का विकास रुक जायेगा, में कहता हूँ शहर ,प्रदेश और देश का इतने सालों में विकास किसने किया आप लोग जानते है कांग्रेस पार्टी ने किया है, उन्होंने कहा देश औऱ प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन आपका प्रतिनिधी ताकतवर होना चाहिए जो पूरी दम से सरकार से पैसा लेकर शहर का विकास करें।
मै आप लोगों को विश्वास दिलाता है, आपका महापौर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
 वार्ड आगमन पर पार्टीजनों व नागरिकों ने आतिशबाजी कर  बैंडबाजों से स्वागत किया,वार्ड भमण के दौरान जगह जगह महापौर प्रत्यशी का स्वागत  किया गया, इस दौरान उन्होंने पीतभरा मंदिर में पूजा अर्चना की।


जनसंपर्क का सिलसिला लगातार चलता । कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव के निवास पर उनके पवरिजनो ने शाल श्रीफल से स्वागत किया। पार्टी के झंडे व ढोल धमाकों के साथ पूरे वार्ड में लोगों से जन सम्पर्क किया।
इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी जैन,रंजीता राणा, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने,चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, विवेक श्रीवास्तव, एड अनिल कोठारी, कपिल पचौरी, चक्रेश जैन,पूर्व पार्षद प्रभात जैन,  तोता यादव, सुशील बजाज, रफीक गनी, जफर खान, पवन रैकवार, सुल्तान क़ुरैशी, गब्बर खान, अभिषेक गौर,डॉ संदीप सबलोक, प्रशांत समैया, बंटी जैन, अंकित जैन हिंनोद सहित तीनो वार्ड के उम्मीदवार व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





Share:

भाजपा प्रत्याशी विकास का लक्ष्य लेकर पूरी विनम्रता के साथ जनता के बीच जाएंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ प्रत्याशियों की बैठक आयोजित ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

भाजपा प्रत्याशी विकास का लक्ष्य लेकर पूरी विनम्रता के साथ जनता के बीच जाएंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

★ प्रत्याशियों की बैठक आयोजित

★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी अधिकृत भाजपा प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे अधिकतम विनम्रता के साथ नामांकन फार्म भरने वाले अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के पास जाएं और उन्हें नाम वापिसी के लिए मनाए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह आग्रह जिला भाजपा कार्यालय में सभी भाजपा प्रत्याशियों के साथ आयोजित की गई बैठक में कही। बैठक में मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं पार्टी पदाधिकारियों ने पार्षद प्रत्याशियों के साथ संवाद कर उन्हें पार्टी के दिशा निर्देशों, रणनीति और चुनाव में सुनिश्चित जीत के मंत्र बताए। प्रत्याशियों को बताया गया कि उनकी प्रत्येक चुनाव सामग्री में पार्षद के साथ मेयर प्रत्याशी का भी चित्र व नाम मुद्रित किया जाना अनिवार्य है। 



मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में भाजपा इतनी सशक्त और बड़ी पार्टी है जिसके हर वार्ड से 8-10 योग्य कार्यकर्ता टिकट मांग रहे थे। वे सभी योग्य थे पर टिकट तो किसी एक को ही मिलता है। हमारे मन में ये अभिमान नहीं होना चाहिए कि हमे ही टिकट मिला है, और हम ही सबसे योग्य थे। हमे जितनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है उतनी अधिक विनम्रता हमारे अंदर होना चाहिए। ये भाव नहीं होना चाहिए के इनने हमारे खिलाफ टिकट मांगा था। सब हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमारे परिवार के हैं। इसलिए हमें सबसे पहले उनके पास जाना चाहिए और उनसे यह आग्रह करना चाहिए कि हम सभी पार्टी के निर्णय का सम्मान करेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रत्याशी के विषय में आपको ऐसा लगता है कि वह पार्टी के विधायक जी, सांसद जी, जिलाध्यक्ष जी या हमसे बात करने से सहमत हो जाएगा तो यह प्रयास भी अधिकृत प्रत्याशी को करना चाहिए। अगले दो दिन सबसे ज्यादा प्रयास इसके लिए होना चाहिए कि पार्टी से कोई बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव न लड़े। मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधनों में इस बात को भी रेखांकित किया कि अनुशासनात्मक कार्यवाही आखिरी विकल्प है, लेकिन पूरे विनम्र प्रयासों व नाम वापिसी की तारीख निकलने के बाद भी यदि कोई बागी प्रत्याशी चुनाव लड़ता है तो उसके विरूद्ध पूरी कठोरता से पार्टी के अनुशासन की कार्यवाही होगी। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसी भी वार्ड में कांग्रेस कहीं मुकाबले में नहीं है और और उसे कई वार्डों में प्रत्याशी ढूंढने के लिए भाजपा की सूची का इंतजार करना पड़ा ताकि वे असंतुष्टों को भड़का कर उनका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वार्डों में सर्वे कराया था जिसमे 48 में से 43 वार्ड भारतीय जनता पार्टी के हैं। लेकिन जीत तो परिश्रम, नम्रता और योग्यता से ही संभव होती है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर नगर में जो भी विकास होता है वह नगर निगम के माध्यम से ही होता है। मेयर भाजपा का हो ये विकास की दृष्टि से बहुत आवश्यक है। सागर में जो भी विकास के काम चल रहे हैं। वह भाजपा सरकार के माध्यम से हो रहे हैं। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास के लिए एक रूपया भी नहीं दिया। हमें सागर की जनता को यह संदेश देना होगा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब सागर के विकास को रोकना है। केन्द्र, राज्य और निगम तीनों जगह भाजपा की सरकार और भाजपा का प्रतिनिधित्व हो तब विकास को पंख लग जाते हैं और फिर मैं स्वयं नगरीय विकास मंत्री  सागर से हूं। इससे सागर के विकास का समीकरण पूरा हो जाएगा। 


बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, प्रदीप पाठक, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, सुशील तिवारी, हरीराम सिंह, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, संतोष रोहित, श्वेता यादव सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता, सभी 48 वार्डों के प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 



विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वृंदावन वार्ड पार्षद प्रत्याशी संगीता शैलेश जैन को विजय बनाने की अपील के साथ विधायक शैलेन्द्र जैन ने व्रन्दावन वार्ड में सघन जनसंपर्क किया।
 जन संपर्क  महापौर प्रत्याशि के निवास से प्रारम्भ हुआ। प्रत्याशियों सहित विधायक ने वार्ड की गली चौराहों घरों एवं दुकानों में पहुँचकर आम जनों को प्रचार साहित्य भेंट किए एवं भाजपा महापौर व पार्षद प्रत्याशि को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील। 

 इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड एवं सागर के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है महानगरों की तर्ज पर सागर को विकसित करने हम कोई कसर नही छोड़ेंगे सागर में विकास सतत रूप से चलता रहे इसके लिये आवश्यक है कि सागर में भाजपा का महापौर एवं वार्ड पार्षद जीत कर आये  महापौर प्रत्याशि श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने वार्ड वासियों से भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की एवं जनसंपर्क कार्यक्रम सफल बनाने के लिए  सभी का आभार व्यक्त किया।
जन सम्पर्क में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव , कपिल ठाकुर, दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





Share:

अग्निपथ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, भड़काऊ मेसेज या अफवाह फैलाएं वालो पर होगी कार्यवाई★ फेसबुक लाइव के जरिये एसपी तरुण नायक ने की अपील और अग्निपथ योजना पर चर्चा

अग्निपथ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, भड़काऊ मेसेज या अफवाह फैलाएं वालो पर होगी कार्यवाई
★ फेसबुक लाइव के जरिये एसपी तरुण नायक ने की अपील और अग्निपथ योजना पर चर्चा


सागर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपजी हिंसक घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी है। प्रदेश में पंचायत और नगरीय चुनावो के चलते आदर्श चुनाव आचरण सहिंता भी लागू है। इन दोनों हालातो के चलते सोसल मीडिया का दुरुपयोग रोकने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सोशल मीडिया पर  भड़काऊ और अफवाह भरे मेसेज पोस्ट नही करने की अपील की है।  






फेसबुक लाईव से किया संवाद एसपी ने

एसपी तरुण नायक ने फेसबुक लाईव के जरिए जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में या अन्य किसी भी सामूहिक आयोजन में भीड़ एकत्रित करने वाले कोई भी मैसेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट, शेयर, लाईक, या कमेन्ट बिल्कुल नहीं करें। इस प्रकार के बिना अनुमती के किसी भी आयोजन को आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जायेगी.पुलिस सोसल मीडिया पर नजर रखे हुए है। 


युवाओं से की अपील एसपी ने

एसपी ने फेसबुक लाईव में कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है। इसको लेकर कुछ हिसंक घटनाएं सामने आई है। में इस जिले का एसपी हूँ एक वर्दीधारी बल का सदस्य होने के नाते मुझे युवाओं की और उनके भविष्य की चिंता है । आचार सहिंता लागू है। मेरी अपील है कि अफवाहों या जोश में आकर कोई ऐसा कदम नही उठाये। जिससे आपका आपराधिक रिकार्ड बने। सेना में ही नही किसी भी प्रकार की भर्ती होगी या यह आपराधिक रिकार्ड उसको इफेक्ट करेगा। हम नही चाहते है कि किसी भी युवा का उस तरह भविष्य खराब हो। अग्निपथ योजना को लेकर जो भी शंका आशंका है उसको दूर करे। सरकार बेहतर ही युवाओं को कर रही है। मेरी युवाओं और उन लोगो के परिजनों से अपील है कि भ्रामक जानकारियों से बचे। हिंसा किसी भी तरह का रास्ता नही है।  



आदर्श आचरण सहिंता का पालन करे

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया में होने से सागर सहित समूचे  प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान किसी भी संगठन या व्यक्ति द्वारा किसी स्थान पर भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित की जाती है या भीड़ एकत्रित करने का आव्हान (मौखिक या सोशल मीडिया) के माध्यम से कर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो सबंधित के विरुध्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी. 





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive