www.richhariyagroup.com

बीजेपी ने 15 साल में गड्ढो का शहर बना दिया, कांग्रेस करेगी शहर को गड्डा मुक्त : निधि जैन

बीजेपी ने 15 साल में गड्ढो का शहर बना दिया, कांग्रेस  करेगी शहर को गड्डा मुक्त  : निधि जैन


सागर। महापौर पद की कांग्रेस प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन ने रविवार को सिविल लाइन,इंद्रा नगर औऱ डॉ हरीसिंग गौर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान बीजेपी नेताओं की कार्यप्रणाली पर जमकर हमला बोला। जनसंपर्क की शरुआत डॉ हरीसिंह गौर वार्ड से पार्टी नेता अशोक श्रीवास्तव के निवास से हुई।इस अवसर  पर श्रीमती निधी जैन व उनके पति सुनील जैन ने श्रीराम दरबार में भगवान राम सीता और साई भगवान की पूजा अर्चना की, बाद में श्रीवास्तव परिवार व तीनो वार्ड के प्रत्यशी ने महापौर प्रत्यशी श्रीमती जैन के पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।


तीनो5 वार्ड में जनसंपर्क  दौरान लोगों ने सड़क और गाली के गड्ढे दिखाये।
वार्ड के लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती जैन ने कहा अब बीजेपी के नेताओ से 15 साल का लेखा जोखा मांगने को समय आ गया है, 15 साल उनकी पार्टी की सरकार और नगर निगम में परिषद रही। शहर की दुर्दशा के लिये बीजेपी के नेता ही जिम्मेदार है।


श्रीमती जैन ने भरोसा दिया निगम चुनाव में आप सभी कांग्रेस का महापौर और पार्षद को चुनकर परिषद में भेजे। शहर को गड्डा औऱ सभी समस्याओं से मुक्त कराने का पूरा प्रयास करूंगी।



इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुनील जैन ने कहा बीजेपी के नेता शहर के लोगो को वोट की खातिर बहकाने लगे है। वे कहने लगे कांग्रेस पार्टी की परिसद आने से शहर का विकास रुक जायेगा, में कहता हूँ शहर ,प्रदेश और देश का इतने सालों में विकास किसने किया आप लोग जानते है कांग्रेस पार्टी ने किया है, उन्होंने कहा देश औऱ प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन आपका प्रतिनिधी ताकतवर होना चाहिए जो पूरी दम से सरकार से पैसा लेकर शहर का विकास करें।
मै आप लोगों को विश्वास दिलाता है, आपका महापौर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
 वार्ड आगमन पर पार्टीजनों व नागरिकों ने आतिशबाजी कर  बैंडबाजों से स्वागत किया,वार्ड भमण के दौरान जगह जगह महापौर प्रत्यशी का स्वागत  किया गया, इस दौरान उन्होंने पीतभरा मंदिर में पूजा अर्चना की।


जनसंपर्क का सिलसिला लगातार चलता । कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव के निवास पर उनके पवरिजनो ने शाल श्रीफल से स्वागत किया। पार्टी के झंडे व ढोल धमाकों के साथ पूरे वार्ड में लोगों से जन सम्पर्क किया।
इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी जैन,रंजीता राणा, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने,चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, विवेक श्रीवास्तव, एड अनिल कोठारी, कपिल पचौरी, चक्रेश जैन,पूर्व पार्षद प्रभात जैन,  तोता यादव, सुशील बजाज, रफीक गनी, जफर खान, पवन रैकवार, सुल्तान क़ुरैशी, गब्बर खान, अभिषेक गौर,डॉ संदीप सबलोक, प्रशांत समैया, बंटी जैन, अंकित जैन हिंनोद सहित तीनो वार्ड के उम्मीदवार व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





Share:

भाजपा प्रत्याशी विकास का लक्ष्य लेकर पूरी विनम्रता के साथ जनता के बीच जाएंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ प्रत्याशियों की बैठक आयोजित ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

भाजपा प्रत्याशी विकास का लक्ष्य लेकर पूरी विनम्रता के साथ जनता के बीच जाएंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

★ प्रत्याशियों की बैठक आयोजित

★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी अधिकृत भाजपा प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे अधिकतम विनम्रता के साथ नामांकन फार्म भरने वाले अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के पास जाएं और उन्हें नाम वापिसी के लिए मनाए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह आग्रह जिला भाजपा कार्यालय में सभी भाजपा प्रत्याशियों के साथ आयोजित की गई बैठक में कही। बैठक में मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं पार्टी पदाधिकारियों ने पार्षद प्रत्याशियों के साथ संवाद कर उन्हें पार्टी के दिशा निर्देशों, रणनीति और चुनाव में सुनिश्चित जीत के मंत्र बताए। प्रत्याशियों को बताया गया कि उनकी प्रत्येक चुनाव सामग्री में पार्षद के साथ मेयर प्रत्याशी का भी चित्र व नाम मुद्रित किया जाना अनिवार्य है। 



मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में भाजपा इतनी सशक्त और बड़ी पार्टी है जिसके हर वार्ड से 8-10 योग्य कार्यकर्ता टिकट मांग रहे थे। वे सभी योग्य थे पर टिकट तो किसी एक को ही मिलता है। हमारे मन में ये अभिमान नहीं होना चाहिए कि हमे ही टिकट मिला है, और हम ही सबसे योग्य थे। हमे जितनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है उतनी अधिक विनम्रता हमारे अंदर होना चाहिए। ये भाव नहीं होना चाहिए के इनने हमारे खिलाफ टिकट मांगा था। सब हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमारे परिवार के हैं। इसलिए हमें सबसे पहले उनके पास जाना चाहिए और उनसे यह आग्रह करना चाहिए कि हम सभी पार्टी के निर्णय का सम्मान करेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रत्याशी के विषय में आपको ऐसा लगता है कि वह पार्टी के विधायक जी, सांसद जी, जिलाध्यक्ष जी या हमसे बात करने से सहमत हो जाएगा तो यह प्रयास भी अधिकृत प्रत्याशी को करना चाहिए। अगले दो दिन सबसे ज्यादा प्रयास इसके लिए होना चाहिए कि पार्टी से कोई बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव न लड़े। मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधनों में इस बात को भी रेखांकित किया कि अनुशासनात्मक कार्यवाही आखिरी विकल्प है, लेकिन पूरे विनम्र प्रयासों व नाम वापिसी की तारीख निकलने के बाद भी यदि कोई बागी प्रत्याशी चुनाव लड़ता है तो उसके विरूद्ध पूरी कठोरता से पार्टी के अनुशासन की कार्यवाही होगी। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसी भी वार्ड में कांग्रेस कहीं मुकाबले में नहीं है और और उसे कई वार्डों में प्रत्याशी ढूंढने के लिए भाजपा की सूची का इंतजार करना पड़ा ताकि वे असंतुष्टों को भड़का कर उनका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वार्डों में सर्वे कराया था जिसमे 48 में से 43 वार्ड भारतीय जनता पार्टी के हैं। लेकिन जीत तो परिश्रम, नम्रता और योग्यता से ही संभव होती है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर नगर में जो भी विकास होता है वह नगर निगम के माध्यम से ही होता है। मेयर भाजपा का हो ये विकास की दृष्टि से बहुत आवश्यक है। सागर में जो भी विकास के काम चल रहे हैं। वह भाजपा सरकार के माध्यम से हो रहे हैं। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास के लिए एक रूपया भी नहीं दिया। हमें सागर की जनता को यह संदेश देना होगा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब सागर के विकास को रोकना है। केन्द्र, राज्य और निगम तीनों जगह भाजपा की सरकार और भाजपा का प्रतिनिधित्व हो तब विकास को पंख लग जाते हैं और फिर मैं स्वयं नगरीय विकास मंत्री  सागर से हूं। इससे सागर के विकास का समीकरण पूरा हो जाएगा। 


बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, प्रदीप पाठक, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, सुशील तिवारी, हरीराम सिंह, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, संतोष रोहित, श्वेता यादव सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता, सभी 48 वार्डों के प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 



विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू

भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वृंदावन वार्ड पार्षद प्रत्याशी संगीता शैलेश जैन को विजय बनाने की अपील के साथ विधायक शैलेन्द्र जैन ने व्रन्दावन वार्ड में सघन जनसंपर्क किया।
 जन संपर्क  महापौर प्रत्याशि के निवास से प्रारम्भ हुआ। प्रत्याशियों सहित विधायक ने वार्ड की गली चौराहों घरों एवं दुकानों में पहुँचकर आम जनों को प्रचार साहित्य भेंट किए एवं भाजपा महापौर व पार्षद प्रत्याशि को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील। 

 इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड एवं सागर के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है महानगरों की तर्ज पर सागर को विकसित करने हम कोई कसर नही छोड़ेंगे सागर में विकास सतत रूप से चलता रहे इसके लिये आवश्यक है कि सागर में भाजपा का महापौर एवं वार्ड पार्षद जीत कर आये  महापौर प्रत्याशि श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने वार्ड वासियों से भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की एवं जनसंपर्क कार्यक्रम सफल बनाने के लिए  सभी का आभार व्यक्त किया।
जन सम्पर्क में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव , कपिल ठाकुर, दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





Share:

अग्निपथ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, भड़काऊ मेसेज या अफवाह फैलाएं वालो पर होगी कार्यवाई★ फेसबुक लाइव के जरिये एसपी तरुण नायक ने की अपील और अग्निपथ योजना पर चर्चा

अग्निपथ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, भड़काऊ मेसेज या अफवाह फैलाएं वालो पर होगी कार्यवाई
★ फेसबुक लाइव के जरिये एसपी तरुण नायक ने की अपील और अग्निपथ योजना पर चर्चा


सागर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपजी हिंसक घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी है। प्रदेश में पंचायत और नगरीय चुनावो के चलते आदर्श चुनाव आचरण सहिंता भी लागू है। इन दोनों हालातो के चलते सोसल मीडिया का दुरुपयोग रोकने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सोशल मीडिया पर  भड़काऊ और अफवाह भरे मेसेज पोस्ट नही करने की अपील की है।  






फेसबुक लाईव से किया संवाद एसपी ने

एसपी तरुण नायक ने फेसबुक लाईव के जरिए जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में या अन्य किसी भी सामूहिक आयोजन में भीड़ एकत्रित करने वाले कोई भी मैसेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट, शेयर, लाईक, या कमेन्ट बिल्कुल नहीं करें। इस प्रकार के बिना अनुमती के किसी भी आयोजन को आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जायेगी.पुलिस सोसल मीडिया पर नजर रखे हुए है। 


युवाओं से की अपील एसपी ने

एसपी ने फेसबुक लाईव में कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है। इसको लेकर कुछ हिसंक घटनाएं सामने आई है। में इस जिले का एसपी हूँ एक वर्दीधारी बल का सदस्य होने के नाते मुझे युवाओं की और उनके भविष्य की चिंता है । आचार सहिंता लागू है। मेरी अपील है कि अफवाहों या जोश में आकर कोई ऐसा कदम नही उठाये। जिससे आपका आपराधिक रिकार्ड बने। सेना में ही नही किसी भी प्रकार की भर्ती होगी या यह आपराधिक रिकार्ड उसको इफेक्ट करेगा। हम नही चाहते है कि किसी भी युवा का उस तरह भविष्य खराब हो। अग्निपथ योजना को लेकर जो भी शंका आशंका है उसको दूर करे। सरकार बेहतर ही युवाओं को कर रही है। मेरी युवाओं और उन लोगो के परिजनों से अपील है कि भ्रामक जानकारियों से बचे। हिंसा किसी भी तरह का रास्ता नही है।  



आदर्श आचरण सहिंता का पालन करे

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया में होने से सागर सहित समूचे  प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान किसी भी संगठन या व्यक्ति द्वारा किसी स्थान पर भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित की जाती है या भीड़ एकत्रित करने का आव्हान (मौखिक या सोशल मीडिया) के माध्यम से कर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो सबंधित के विरुध्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी. 





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 20 जून से 26 जून 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 20 जून से  26 जून 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम। वर्तमान में हम पाते हैं कि हमारे गीता के ज्ञान को परिमार्जित करने के लिए बहुत सारी बहुत सारे ग्रंथ हैं । इसी प्रकार रामचरितमानस के ज्ञान को बढ़ाने वाले भी बहुत सारे ग्रंथ है । इन ग्रंथों को पढ़कर आपको अद्भुत बातें पता चलेंगीं  जो कि आप सोच भी नहीं सकते हैं ।  हमने यह भी पाया है कि  हिंदुओं के बीच में सबसे ज्यादा प्रचलित हनुमान चालीसा के बारे में  अच्छी समीक्षाएं बहुत कम हैं ।  मैं पिछले 10 साल से हनुमान चालीसा को लोगों के बीच में बांटता आया हूं और हनुमान चालीसा के प्रभाव को मैंने अनुभव किया है । हनुमान चालीसा के  महत्व  को आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं । मेरे विचार में आया कि मैं अपने विचारों से भी आपको अवगत  कराऊं । यह सोचकर मैंने      हनुमान जी की कृपा से हनुमान चालीसा के बारे में कुछ लिखना प्रारंभ किया है जिससे कि मैं बाद में आपको बताऊंगा और यूट्यूब पर भी डालूंगा ।
आइए अब हम इस सप्ताह के बारे में चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे । उसके उपरांत मीन और मेष राशि होते हुए 25 जून को 6:44 सायं से वृष राशि में प्रवेश करेंगे। इस पूरे सप्ताह सूर्य मिथुन राशि में ,मंगल और गुरु मीन राशि में ,बुध और शुक्र वृष राशि में , शनि कुंभ राशि में वक्री और राहु मेष राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे । यह सप्ताह 20 जून से प्रारंभ होकर 26 जून 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से त्रयोदशी तक का है। आइए अब हम प्रत्येक राशि के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस पूरे वर्ष मेष राशि के जातक अपने सुख सुविधा पर काफी पैसे खर्च करेंगे । यह खर्चा विवाह मकान कार आदि  पर भी हो सकता है । आपके पेट में परेशानी हो सकती है ।  बहनों से संबंध में कमी आ सकती है । आप अपने स्वास्थ्य के प्रति इस पूरे वर्ष सतर्क रहें । व्यायाम पर विशेष रूप से ध्यान दें । आपका व्यापार इस वर्ष उत्तम रहेगा । धन की आवक बढ़ेगी । संतान से आपको  कम सहयोग मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 की शाम तक का समय उत्तम एवं लाभप्रद है । 21 और 22 तारीख को आपको कोई भी  कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि

वृष राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । व्यापार उत्तम चलेगा । धन आने के अद्भुत योग हैं ।आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । जनता से जुड़ाव में कमी आएगी । कार्यालय में आपको असहयोग का सामना करना पड़ेगा । भाग्य सामान्य है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । कचहरी के कामों में सफलता मिलने की कम उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 20 जून तथा 26 जून शुभ और लाभदायक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और  शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को अपने अधिकारियों  और अपने पिता से इस सप्ताह बहुत ज्यादा सहयोग प्राप्त होगा । अगर उन्होंने कोई कंपटीशन का फॉर्म भरा है तो उसमें सफलता की अच्छी उम्मीद है । इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से भी धन प्राप्त हो सकता है । भाग्य से आपको ज्यादा मदद नहीं मिलेगी । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । संतान का  सहयोग कम प्राप्त होगा । जनता में आपके ख्याति में कमी होगी  । आपको शारीरिक पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून किसी भी कार्य को करने हेतु उत्तम हैं । 26 जून को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर  में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि

कचहरी के कार्यों में सफलता का  योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । धन की प्राप्ति होगी । अधिकारियों से आप का संघर्ष हो सकता है । भाग्य  आपका बहुत ज्यादा साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती ।  भाइयों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । संतान का अच्छा सहयोग  प्राप्त होगा । संतान की उन्नति होगी । इस सप्ताह आपके लिए 23 ,24 और 25 जून की शाम तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए फलदाई है । 20 जून को आपको अधिकांश  कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


सिंह राशि

इस समय इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन प्राप्ति का अत्यंत उत्तम योग है । परंतु यह धन प्राप्ति आप द्वारा प्रयास करने पर ही प्राप्त होगी । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । कार्यालय में आपको सभी का सहयोग प्राप्त होगा । आपके वाहन की दुर्घटना हो सकती है । आपको भाग्य से सप्ताह कम मदद मिलेगी ।   भाइयों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आप के खर्चे  बढ़ेंगे । आपका स्थानांतरण भी इस वर्ष हो सकता है । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 20 जून तथा 26 जून उपयोगी और लाभप्रद हैं । 21 और 22 जून को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान इत्यादि  करने के उपरांत भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि

यह सप्ताह आप और आपके जीवन साथी   दोनों के लिए उत्तम है । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह सभी कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन प्राप्ति का भी योग है  । भाइयों का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। आपके स्वास्थ्य में थोड़ी कम कमजोरी हो सकती है । कार्यालय में आपको इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून उपयोगी हैं । 21 और 22 जून को आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । 20 ,23 ,24 और 25 जून को आपको कई कार्यों में असफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रु हन्ता योग बन रहा है । आपके सामान्य प्रयास से आपके सभी शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका सामान्य है । आप के खर्चे में वृद्धि होगी । कार्यालय में आपका स्तर ऊंचा उठेगा । धन आने का अच्छा योग है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की कम उम्मीद है । इस सप्ताह 23 24 और 25 जून की शाम तक आपको हर कार्यों में सफलता मिलेगी । 21 और 22 तथा 26 जून को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । आपके शादी के बहुत सारे अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । आपका व्यापार अत्यंत अच्छा चलेगा । सामान्य धन आने का  योग है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । इस सप्ताह 20 और 26 जून को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे। 23, 24 और 25 जून को आपको  बहुत सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार है ।


धनु राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । आपको जनता से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । भाई बहनों से आपके रिश्ते में खटास आएगी । इस बात की प्रबल संभावना है कि आप इस महीने अपने सुख वाली कोई सामग्री खरीदें । इस बात की भी प्रबल संभावना है कि इस वर्ष आपके परिवार में कोई शुभ कार्य हो । कार्यालय में आपको अपने अधिकारियों एवं सहयोगियों से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 21 ,और 22 जून उत्तम और लाभकारी हैं । 26 जून को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सायंकाल दीया जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाइयों से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । खराब रास्ते से धन आने का योग है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । आपके संतान को लाभ प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । जनता में आप का भय फैल सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें । इस सप्ताह आपके लिए 23, 24 और 25 जून शुभ और लाभदायक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार है।



कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आप अपने सुख हेतु कोई सामग्री जैसे कार एसी आदि खरीद सकते हैं ।  आपके संतान का आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । धन प्राप्ति की अच्छी उम्मीद है । आपका अपने भाइयों से तनाव हो सकता है । कार्यालय में आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा । भाग्य से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है । आप जो कुछ प्राप्त करेंगे अपने पुरुषार्थ से प्राप्त करेंगे ।‌आप   अगर व्यापार पर ध्यान देंगे तो व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम से ही सभी कुछ प्राप्त करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 20 जून अच्छा है । 26 जून को आपको सभी तरह की सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना और पानी दे । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा ।भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । वाहन दुर्घटना का योग है । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाई बहनों से संबंध अत्यंत उत्तम रहेंगे । संतान को लाभ प्राप्त होगा । धन आने में बाधा आएगी । व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून शुभ फलदायक हैं । 20 जून को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
साथियों । नगरीय और ग्रामीण निकायों के चुनाव की घोषणाएं हो चुकी है प्रत्याशी अपना प्रचार प्रारंभ कर चुके हैं मां शारदा से मेरी विनती है कि मेरे सभी पाठकों की उन्नति हो।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन का जनसम्पर्क जारी, मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद

कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन का जनसम्पर्क जारी, मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद


सागर। कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन को वार्ड में जनसंपर्क के दौरान जनता का वयापक से समर्थन मिल रहा है।
शनिवार को उन्होंने सुभाष नगर,तुलसी नगर औऱ गुरु गोविंद सिंह वार्ड में जन सम्पर्क किया। इस दौरान तीनो वार्डो में श्रीमती जैन का महिलाओं ने स्वागत किया, उन्होंने ने वार्ड के लोगो की समस्या भी सुनी औऱ कहा आप लोगों की समस्या हल करना मेरा फर्ज है। चुनाव में आप कांग्रेस का साथ दे, आपकी वोट से वार्ड ही नही पयरे शहर की समस्या हल होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने लोगो को भरोसा दिलाया ।

पूर्वभाजपा पार्षद बलराम घोषी काँग्रेस में शामिल हुए

श्रीमती जैन ने कहा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के लोग भी आयेगे वे आपको विकास के वायदे करेंगे, 15 साल में बीजेपी ने क्या विकास किया,झील की दुर्दसा आप से छिपी नही है, वार्डो में विकास के नाम पर विनास किया गया,अब बदलाव का समय आ गया है, हाथ का पंजा ही विकास और बदलाव ला सकता है।
वार्ड जनसंपर्क में तीनों वार्ड के पार्टी प्रत्यशी, पूर्व विधायक सुनील जैन, चुनाव प्रभरी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, प्रशांत समैया, अनिल सोनी, आदि मौजूद रहे।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

सागर भाजपा का अजेय गढ़ है और हमेशा रहेगा -मंत्री भूपेंद्र सिंह★ भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने तीनों मंत्रियों की उपस्थिति में नामांकन जमा किया

सागर भाजपा का अजेय गढ़ है और हमेशा रहेगा -मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने तीनों मंत्रियों की उपस्थिति में नामांकन जमा किया

सागर। कांग्रेस के लोग यह समझ लें कि सागर भाजपा का अजेय गढ़ है और हमेशा रहेगा। कांग्रेस को वोट देने का मतलब सागर का विकास रोकना और कोई नहीं चाहता कि सागर का विकास रुके। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के नगरीय निकाय चुनावों के प्रत्याशियों की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और अनेक भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने पं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के समक्ष विजय का संकल्प लेकर विशाल रैली के साथ लगभग दो किलोमीटर पैदल चलते हुए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन जमा करते समय भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोविंदसिंह राजपूत प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेन्द्र जैन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मौजूद रहे। 

अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज नामांकन के अवसर पर हम सब पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में नमन करके रैली शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे यही कहना चाहूंगा कि पार्टी का काम करते मुझे 40 वर्ष हो गए। पहले भी प्रत्याशियों के साथ नामांकन कराने गये, लेकिन आज जैसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग यह समझ लें कि सागर भारतीय जनता पार्टी का अजेय गढ़ है, और हमेशा रहेगा। कांग्रेस को वोट देने का मतलब है सागर का विकास रोकना और कोई नहीं चाहेगा कि सागर का विकास रूके। सागर में जो विकास के काम चल रहे हैं वे एक साल में पूरे करेंगे।
रैली को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी वह महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। उपस्थित महापौर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष विजय का संकल्प लेकर नामांकन रैली की शुरूआत की।

कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा बहुत बड़ा परिवार है। हम सबका आज जो मान सम्मान है, वह पार्टी के कारण ही है। पार्टी हमारी मां है। इसलिए महापौर पद का चुनाव जीतना हम सबका संकल्प होना चाहिए। हम सब मिलकर सागर का चुनाव लड़ेंगे।
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के लिए यहाँ पर हजारों की संख्या में उपस्थित सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनों का उत्साह इस बात घोतक है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड मतों से जीत से विजय श्री हासिल कर एक नया इतिहास रचने जा रही हैं।
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है इसलिए स्वाभाविक है की चुनावों में बड़ी संख्या में टिकट के लिए दावेदारी  कार्यकर्ता करते हैं लेकिन यह केवल भाजपा में देखने को मिलता है कि किसी एक व्यक्ति को संगठन द्वारा प्रत्याशि बनाये जाने के बाद शेष दावेदार प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा एवं कदम से कदम मिलाकर उसे विजय श्री दिलाने के लिए पूरे प्राण प्रण से जुट जाते यह संस्कार है हमारे संगठन के और इसका प्रमाण आज का मंच है भाजपा केवल एक व्यक्ति नही बल्कि पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है है विजयी परचम फहराती है।

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुए* उपस्थित जनता जनार्दन से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमतों से विजय बनाने का संकल्प दिलाया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. सुशील तिवारी ने कहा कि वे हृदय से भाजपा के आभारी हैं, जिसनें संगीता तिवारी को महापौर पद के लिये योग्य समझा। मैं भी भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास किया है। अतः आप सभी को वचन देता हूं कि किसी के भी सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा। प्रत्येक कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। 
सभा उपरांत उपस्थित महापौर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष विजय का संकल्प लेकर नामांकन रैली की शुरूआत की
जो कि डी.जे. ढोल गाजे बाजे के साथ  काली तिगड्डा झंडा चौक कालीचरण चौराहा से पिम्पलापुरे मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची नामांकन रैली के दौरान महापौर प्रत्याशि श्रीमति संगीता सुशील तिवारी कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सांसद श्री राज बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं पार्षद प्रत्याशियों का जगह जगह फूल माला एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। साथ ही वातावरण भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगन भेदी नारो से गुंजायमान होता रहा।
ये रहे मौजूद
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु आर्य हरिराम सिंह ठाकुर डॉ प्रदीप पाठक  श्रीमती अनु शैलेंद्र जैन नारायण प्रसाद कबीरपंथी जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट कमलेश बघेल लक्ष्मण सिंह रामेश्वर नामदेव सविता साहू सुषमा यादव निकेश गुप्ता  श्रीमती संध्या भार्गव यश अग्रवाल आबिद पठान राजकुमार धनोरा अर्पित पांडे प्रासुक जैन प्रदीप राजौरिया विक्रम सोनी मनीष चौबे अंशुल परिहार सहित 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

अपह्त सराफा व्यापारी की हत्या और करोड़ो की लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या के बाद जलाई लाश★ एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी के जेवर और नगदी रुपये नगद बरामद

अपह्त सराफा व्यापारी की हत्या और करोड़ो की लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या के बाद जलाई लाश

★ एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी के जेवर और  नगदी रुपये नगद बरामद


सागर। बहुचर्चित सराफा व्यापारी मुन्ना लाल जैन का अपहरण कर हत्या और करोड़ो रुपयों की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे एक करोड़ रुपये के सोने- चांदी के जेवर और नगद रुपये  बरामद किए है।इनमे 30 लाख नगद रुपया बरामद हुआ है। आरोपियो ने क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर अपहरण कर सोने चांदी के जेवर ले गए और बाद में हत्या कर लाश को जला दिया। क्षत विक्षत अवस्था मे उसकी लाश मिली थी। हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज जैन समाज ने ज्ञापन दिया था। 
सागर झोंन के आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया। पुलिस 
दो राज्यों के दस जिलों में पतासाजी कर हत्यारो को वारदात के पांच दिनों के भीतर ढूढ़ निकाला। इनसे लूट का नगदी  30 लाख 79 हजार रूपये , 400 ग्राम सोना ,50 किलो ग्राम चाॅदी के जेवर बरामद किया है। इसकी कुल कीमती एक करोड़ रूपये से अधिक है। 

सागर झोंन के आई जी अनुराग ने बताया कि 12 जून को सागर जिले के जरुआखेड़ा के सराफा व्यापारी मुन्नालाल जैन का कुछ लोगो ने नकली क्राईमब्रांच का अधिकारी बनकर उसका अपहरण कर  तथा सराफा दुकान से सोने-चाॅदी के  जेवरात व नगदी राशि लूट कर ले गये थे।

 इसके दूसरे दिन मुन्ना का पता नही चलने पर घटना सामने आई। जिसमे सोने चांदी के जेवर और नगदी रुपयों की गायब थे। इसके दो दिन बाद राहतगढ़ के सीहीरा क्षेत्र में एक अधजली लाश मिली। जिसकी शिनाख्त मुन्नालाल जैन के रूप में हुई। पुलिस मुन्ना के अपहरण होने के बाद से ही वारदात के आरोपियो की तलाश में लगी थी। 
आईजी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों और साईबर सेल की टीम की मदद से उनका सुराग मिला। साईबर सेल से मोबाईल फोन की ट्रेसिंग में कुछ नम्बर सामने आए। जिनके आधार पर आरोपियो की तलाश हुई।  इसमें ज्यादातर भोपाल के आरोपी थे। लेकिन उनका निवास अन्य जिलों में था। भोपाल में अलग अलग तरह के कामधन्धो में लगे रहते थे। अभी ने योजनाबद्ध तरीके से रेकी कर पूरी  वारदात को अंजाम दिया।
इसने दो आरोपी सागर जिले के खुरई और बीना से थे। जिन्होंने सराफा व्यापारी के पास करोड़ो का आसामी बताकर रेकी की थी।



 चार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस की विवेचना के दौरान आये साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अतुल वर्मा, रूपेश शिरोडे  गौरव त्रिवेदी देवराज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में बताया कि पूर्व से परिचित आरोपी धर्मेन्द्र निवासी खुरई एवं आकाश राय , भोपाल के साथ मिलकर ग्राम जरूआखेड़ा आकर मुन्नालाल जैन की कुछ समय पहले रैकी की गई थी। 

      सराफा व्यापारी मुन्ना लाल जैन

पहले अपहरण किया फिर दुबारा आकर लूटा सोना चांदी

रेकी के बाद आरोपी भोपाल से डस्टर गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर रात में मुन्ना को अपहृत कर जरूआखेड़ा से जंगल में ले गए। उससे सम्पत्ति की जानकारी लेकर कर दुबारा आकर सराफा व्यापारी की दुकान से नगदी, सोना-चाॅदी के जेवरात लूट कर उसको साथ गाड़ी में ले गए। खुद की पहचान खुल जाने के डर से मुन्ना को नशीला पाऊडर कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर बेहोश कर दिया। फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की। इसके बाद लाश को छिपाने का प्रयास किया गया। सफलता न मिलने पर अपहृत के शव पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और  साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया । आरोपी लूटा गया मशरूका लेकर भोपाल भाग गये।
पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के दस जिलों में इन आरोपियों को तलाश कर उनको गिरफ्तार किया। अभी पांच आरोपी गिरफ्तार हुए है। एक फरार है। इन आरोपियों का पुलिस रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही 5 दिन की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होगा। 


ये है वारदात में शामिल आरोपी

1. अतुल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा उम्र 28 वर्ष, रीवा।
2. रुपेश रोड़े पिता मधुकर सुरवाड़े उम्र 40 साल, अयोध्या नगर भोपाल।
3. गौरव त्रिवेदी पिता रमेश चंद्र त्रिवेदी उम्र 40 साल, हवा बंगला रोड इंदौर।
4. देवराज गुर्जर पिता केशव सिंह गुर्जर उम्र 21 साल पचोर जिला राजगढ़।
5. धर्मेंद्र निवासी खुरई जिला सागर।
6. आकाश राय निवासी, भोपाल। पुलिस गिरफ्त से बाहर


इनका रहा सराहनीय योगदान

श्रीमती ज्योति ठाकुर अति.पुलिस अधीक्षक बीना, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अति. पुलिस अधीक्षक सागर, श्री ग्लेडविन एडवर्डकार अनु.अधि.पुलिस राहतगढ़,  थाना नरयावली से निरी. जे.पी. ठाकुर, उनि लखनराज, सउनि सुरेन्द्र सिंह, आर. 991 दिलीप गुर्जर, आर. 1009 लखन, आर. 44 प्रियाचरण, आर. 971 कृष्णकुमार, थाना केंट से उनि गौरव सिंह तिवारी, सउनि राजपाल सिंह, आर 245 मनीष तिवारी, प्र.आर 244 मणीशंकर, आर. 255 रोहित, थाना भानगढ़ से उनि लखन डाबर, आर. 1537 सूरज शर्मा, आर. 1564 राकेश यादव, आर. 1387 छोटेलाल, थाना राहतगढ़ से निरी. आनंद राज, उनि मोहनी वर्मा, आर. 1069 पंकज, प्र.आर. 336 अश्विन भल्ला, आर. 1355 अजय,  चैकी  सिहोरा से उनि रामदीन, आर. 428 हरिश्चंद्र, आर 313 हिमान सींग, आर. 1191 मनीष, थाना खुरई ग्रामीण उनि शैलेन्द्र राजावत, आर. 1593 मोहित सींग, आर. 1723 देवेश सिंह, थाना बीना से निरी कमल निगवाल, आर. 807 राजा दांगी, आर. 1035 दीपू मौर्य, थाना खुरई से निरी आर. एस चैहान उनि आनंद राय, सउनि कैलाश उईके, थाना मालथौन निरी शंकुनतला बामनिया, उनि यशपाल भदौरिया से थाना मोतीनगर  निरी सतीश सिंह, उनि महेन्द्र सिंह भदोरिया, प्रआर. 1275 मुकेश कुमार, प्रआर.265 अमित चैबे, आर.274 प्रदीप शर्मा, आर. 758 अशीष गौतम पुलिस लाईन सागर से आर. 398 सौरभ रैकवार, आर. 153 अमित शुक्ला, आर. 406 अमर तिवारी, आर.564 अरूणेद्र सिंह, आर. 1105 हेमेन्द्र सिंह, आर. 959 कर्मवरी गुर्जर, आर 1794 आदित्य, आर 1787 विनय, आर. 691 ऋषभ, आर. 1203 रणवीर। इसके अलावा जिला पुलिस बल गुना से उनि मसीह खान, रीवा पुलिस, भोपाल पुलिस, राजगढ पुलिस व लखनऊ (उ.प्र.) पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा है।




पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : काँग्रेस ने नगरनिगम सागर के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की

Share:

Archive