www.richhariyagroup.com

SAGAR : BJP मकरोनिया नगरपालिका के बाकी पार्षदों की सूची जारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के पति सन्तोष रोहित को नही मिला टिकिट★ राहतगढ़ नगरपंचायत की सूची जारी

SAGAR : BJP मकरोनिया नगरपालिका के बाकी पार्षदों की सूची जारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के पति सन्तोष रोहित को नही मिला टिकिट

★ राहतगढ़ नगरपंचायत की  सूची जारी

सागर।  सागर के उपनगर मकरोनिया के टिकिटों में भाजपा नेताओं की उपेक्षा जारी है। विधायक प्रदीप लारिया के अधिकांश समर्थकों को टिकिट मिला। विधायक ने अपने विरोधी और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुशीला रोहित के पति और भाजपा नेता संतोष रोहित को दरकिनार कर दिया गया। 


राहतगढ़ नगर पंचायत की सूची

Share:

BJP : नगर निगम सागर के वार्ड पार्षदों की सूची जारी, महापौर सहित पार्षद प्रत्याशी 18 जून को भरेंगे नामांकन★कई पूर्व पार्षदों के कटे टिकिट, कुछ की पत्नियों को मिले टिकिट, निर्दलीय लड़ेंगे नाराज दावेदार

BJP : नगर निगम सागर के वार्ड पार्षदों की सूची जारी, महापौर सहित पार्षद  प्रत्याशी 18 जून को भरेंगे नामांकन

★कई पूर्व पार्षदों के कटे टिकिट, कुछ की पत्नियों को मिले टिकिट, निर्दलीय लड़ेंगे नाराज दावेदार

सागर। भाजपा ने नगर निगम सागर के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लंबे इंतजार के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन के एक दिन पहले रात में सम्भागीय चयन समिति के संयोजक और नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने
इसे घोषित कर दी। सूची में कई पूर्व पार्षदों के टिकिट कट गए। कुछ दिन पहले टिकिट की आस में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसियों को कुछ नही मिला। 


भाजपा की महापौर प्रत्याशी 48 पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल करेगीं


 भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी और 48 पार्षद प्रत्याशी एक साथ आज 18 जून 2022 को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन जमा करने के दौरान कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, प्रभुदयाल पटेल, सांसद राजबहादुर सिंह, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सागर, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी  उपस्थित रहेंगे। 


भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता प्रातः11 बजे होटल रामाश्रम के सामने पं. दीनदयाल उपाध्याय चौराहा पर एकत्रित होंगें। जहाँ वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात महापौर एवं पार्षद प्रत्याशि भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ रैली के रूप में गोपालगंज-झंडा चौक-कालीचरण चौराहा-सिविल लाइन चौराहा से होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सामूहिक रुप से नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सागर नगर के समाज सेवी, प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ जनों, मातृशक्ति, युवा साथियों और भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से नामांकन रैली में शामिल होने की अपील की है। 





Share:

SAGAR : BJP :सुरखी, बिलहरा, मालथौन, बांदरी , बरोदिया, बडा ,शाहगढ़ , नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा

SAGAR : BJP :सुरखी, बिलहरा, मालथौन, बांदरी ,शाहगढ़ , नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा

सागर। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने आज सुरखी,बिलहरा,मालथौन , बरोदिया बांदरी और शाहगढ़ नगर पंचायत परिषद के वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।




पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : सराफा व्यापारी के अपहरण और लूट को लेकर जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा

SAGAR : सराफा व्यापारी के अपहरण  और लूट को लेकर जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा 


सागर।  समीपस्थ ग्राम जरुआखेड़ा के विमल ज्वेलर्स के संचालक मुन्नालाल जैन के अपहरण और लूट की घटना के बाद सकल दिगंबर जैन समाज सागर व जैन पंचायत सभा सागर ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सागर के आईजी श्री अनुराग को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को पकड़ने तथा माल बरामद करने का अनुरोध किया अन्यथा जैन समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मुकेश जैन ढाना के नेतृत्व में इस ज्ञापन में आईजी से आग्रह किया गया है जो भी आरोपी इसमें हो उनको पकड़ा जाए माल बरामद किया जाए तथा आरोपियों के घर बुलडोजर से गिराए जाएं जिससे दूसरे अपराधी भविष्य में इस तरह की घटनाओं से दूर रहे। ज्ञापन देते समय भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन, भाजपा नेता नेवी जैन, वीरेंद्र मालथोन, राकेश बजाज, सुनील जैन पाइप, सुशील सानोधा, मनोज जैन लालो, चक्रेश सिंघई, अनिल जैन नैनधरा, संदीप जैन बहेरिया, प्रशांत समैया, प्रदीप समैया, सुभाष जैन खाद, एससी जैन बीज निगम, इंजी महेश जैन, श्रेयांश सेठ, दीपक बड़कुल, सुकुमार जैन, अंकित जैन हिंनोद, संतोष स्टील, सुदीप सीए, चक्रेश जैन, सौरभ जैन उपकार, मनोज मोहित, संजय लाट, शुभम जैन जैसीनगर, प्रियंक जैन, ऋषि सिंघई, नवीन श्रीजी, जयकुमार जैन, पुष्पेंद्र नैनधरा, आलोक जैन, सहित जरुआखेड़ा से आए 1 दर्जन से अधिक जैन समाज के लोग दिलीप नायक की अगुवाई में उपस्थित थे इस अवसर पर आईजी अनुराग ने बताया कि हम आरोपियों को पकड़ने के बिल्कुल नजदीक है और 48 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे
Share:

पूज्यनीय दद्दा जी एवं गुरु माँ का पूजन किया एवं विजय की कामना कर आशीर्वाद लिया निधि जैन ने★ अग्निपथ योजना देश के युवाओं से छलावा :श्रीमती निधि

पूज्यनीय दद्दा जी एवं गुरु माँ का पूजन किया एवं विजय की कामना कर आशीर्वाद लिया निधि जैन ने
★ अग्निपथ योजना देश के युवाओं से छलावा :श्रीमती निधि

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार मंदिर मैं दद्दा जी गुरु मां मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन मंदिर में पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश और भूत भावन  महादेव का जल अभिषेक किया साथ ही साथ ब्रह्मलीन पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज और गुरु मां आरती कर जीत की कामना से पूजन किया  श्री रामदरबार मंदिर के पंडित केशव महराज के द्वारा विधी विधान से पूजन संपन्न करवाया गया इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने ,गुड्डे अग्रवाल प्रशान्त समैया ,बँटी जैन ,सीताराम सेन , अखिलेश गौर हेमंत रैकवार रिंकू सिंह संजय दुबे नितिन राठौर रितेश तिवारी निश्चय सोनी कैलाश सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

अग्निपथ योजना देश के युवाओं से छलावा :श्रीमती निधि

 नगर पालिक निगम  चुनाव में कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि अग्नीपथ योजना देश की सुरक्षा को खतरा है और यह देश के युवा बेरोजगारो के  साथ छलावा है।  पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है। वर्तमान हालात में युवाओं को अनुशासित एवं संयमित रहने की आवश्यकता है।महापौर पद की कांग्रेस  प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि हमारे युवा नौजवान देश की रक्षा हेतु सेना में जाने का सपना पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं, केन्द्र सरकार उन्हें रोजगार देने में नाकाम रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्निपथ योजना को देश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा बताया । श्रीमती निधि ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी का जीता जागता प्रमाण है।अग्निपथ योजना पूर्ण रूप से विवादस्पद है और इसमें युवाओं के उज्जवल भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को बिना पायलट प्रोजेक्ट के लागू किया जाना देश हित में उचित नहीं है।शस्त्रवलों ,सैनिकों की भर्ती की लंबे समय से चली आ रही उचित परंपराओं पर यह कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती का इसके पूर्व कभी विरोध नहीं हुआ, लेकिन मोदी सरकार की मनमानी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ होता देख देश की रक्षा में अपना जीवन लगाने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी भी इसका विरोध कर रहे हैं ।श्रीमती निधि  जैन ने देश के बिगड़ते माहौल पर चिंता जाहिर करते हुए युवाओं से अपील कि है कि  वे अपना विरोध गांधीवादी तरीके से करें और हिंसा के रास्ते से अपने को दूर रखें। नौजवान संयत और अनुशासित रहकर विरोध करें।देश की सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचाएं। महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को तत्काल बंद किया जाए एवं युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो,ऐसे रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं।श्रीमती जैन के बयान का समर्थन एवं केंद्र सरकार के अग्नि पथ योजना का विरोध  शहर कांग्रेस अध्यक्ष  श्रीमती रेखा चौधरी,  पूर्व  विधायक सुनील जैन, सुरेंद्र सुहाने, राम कुमार पचौरी,अंकित जैन हिन्नौद, मुकुल पुरोहित, अमित दुबे राम जी,संदीप सबलोक, त्रिलोकीनाथ कटारे, विजय साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है।


महिलाओं की ली बैठक, सुनी समस्याएं

 कांग्रेस प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन का घर घर जन सम्पर्क जारी है, वे महिलाओं के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनती है।
शुक्रवार को उन्होंने केशवगंज वार्ड में साधना प्रेस के पास किरण लता सोनी के निवास पर जाकर बैठक ली, उन्होंने महिलाओं से गले मिलकर अपनी बात कही, महिलाओं ने उन्हें गली के गड्ढे दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया, निगम चुनाव में आप लोग कांग्रेस का साथ दे। आने वाले समय मे वार्ड की गली से लेकर शहर की सड़कों से लेकर हर समस्या का समाधान किया जायेगा, आप लोगों ने पूर्व में  बीजेपी निगम परिषद के काम देखे थे, आने वाले समय मे कांग्रेस की बनने वाली परिषद के अलग अंदाज में काम देखने को मिलेगे।
बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रषांत समैया, शिव नारायण सोनी,रोहित सोनी,धनसिंह परिहार, रजिया खान,बेबी यादव,रानी कोरी,नंदनी ,कृष्णा बाई, लक्ष्मी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपसिथत थीं



पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : बीना व देवरी नगरपालिका और बंडा नगर पंचायत के वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी

SAGAR : बीना व देवरी नगरपालिका और बंडा नगर पंचायत के वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी


सागर।   भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने बीना व देवरी नगरपालिका और बंडा नगर पंचायत के वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। 

Share:

सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष की भाजपा की सदस्यता

सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष की भाजपा की सदस्यता 

सागर। आज विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी  एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के जनहितैषी विकास कार्यों से प्रभावित होकर बिलहरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सेकड़ो  लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिहवन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सुरखी विधानसभा को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता। कांग्रेस का नामो निशान मिटना है, अब विधानसभा मे ंपक्ष एवं विपक्ष की कोई बात नहीं है। प्रदेश की जनता भाजपा की विकास यात्रा से जुड रही है।

निर्विवाद ,शांतिपूर्ण तरीके से हो चुनाव संपन्न

श्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव है वर्तमान समय में नगरीय निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनावों का दौर चल रहा है जिसमें  हमे प्रयास करना है कि निर्विरोध अपने अपने प्रत्याशी को चुने और अगर चुनाव जैसी स्थिति आती है तो निर्विवाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाएं क्योंकि हम सब एक हैं चुनाव के बाद हमें एक साथ ही रहना है इसलिए बिना किसी लड़ाई झगड़े  के चुनाव हो यह प्रयास हर कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र में करना है।
भाजपा की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप सेः- कृष्णासिंह (किस्सूमासाब), मुंशीसिंह महुआखेड़ा, प्रशांत दीक्षित, सुवेन्द्रसिंह, गनेशसिंह पिपरिया, कुन्दन सिंह गुरैया,  गनेश सिंह बंसिया, वीरेन्द्रसिंह, राजूसिंह टेकापार, महेशसिंह लोधी बदौआ, मलखान लोधी चारटोरिया, राधे लोधी चारटोरिया, गोविन्द पटेल, धर्मेन्द पटेल, चन्द्रभानसिंह महुआखेड़ा, भैयारामसिंह महुआखेड़ा,  राकेश हार वारे, बृजेन्द्र हार वारे नरेन्द्र हार वारे, किशन पटैल, बशीर खान, मुबीन खान, छोटेलाल अहिरवार, प्रशांत तिवारी के साथ, उपेन्द्र तिवारी, भगवानसींग पटैल, मिठ्ठू पटैल, बसीर खॉ, कमल पटैल, लक्ष्मन पटैल, छोटे पटैल, फैयाद खॉ, खूबसींग रावत आदिवासी, मथरा आदिवासी, भदई आदिवासी, कूरे अहिरवार, लालसींग अहिरवार, प्यारेलाल माते, नन्हे अहिरवार, आदि शामिल है।
कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. माधव प्रसाद चौबे, लखन चौबे, मनीष गुरू, राजा भैया, राघव सिंह कुसुमगढ़, नन्ना ठाकुर, भूपेन्द्र पिपरिया, राकेश तिवारी, मनीष गर्ग, अशोक चौरसिया, संतोष पटैल, जोराबल अहिरवार, देवेन्द्र परदेसी, राकेश अहिरवार, कमलेश माते आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Share:

मकरोनिया में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ता


मकरोनिया में भाजपा छोड़  कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ता


सागर। मकरोनिया नगरपालिका में टिकिट वितरण में उपेक्षा को लेकर नाराज भाजपा नेता अब काँग्रेस में शामिल हो रहे है। मकरोनिया नपा में भाजपा ने 18 में से 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।  जिसमे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला रोहित के पति और भाजपा नेता सन्तोष रोहित, सन्तोष खटीक, इंदु चोधरी सहित कई दिग्गजों के नाम नही है। भाजपा नेत्री सुधा शर्मा भी नाराज है। वही एक पूर्व पार्षद रुक्मणि गौड़ ने भी कल पार्टी छोड़ दी।



मकरोनिया नगर पालिका में आगामी चुनाव को देखते हुये आज जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में जिला ग्रामीण के अध्यक्ष  स्वदेश जैन गुडडू भैया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 
पं. दीपक दुबे युवा नेता जतिन चौकसे, जितेन्द्र खटीक, के नेतृत्व में मकरोनिया नगर पालिका के भाजपा  कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और मकरोनिया नगर पालिका से प्रचण्ड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। सदस्यता लेने वालों में  सचिन रोहित, रवि अहिरवार, आशीष अहिरवार, परषोत्तम, अरविन्द पटैल, विनोद अहिरवार, कपिल अहिरवार, हरि दाऊ, प्रियंका अहिरवार, मालती अहिरवार, यशोदा अहिरवार, मंजू अहिरवार, शिया अहिरवार, कैलाशरानी, कौशिल्या, प्रेमबाई, द्रोपती, अन्ती, कौशिल्या, कुसुम, नैनीबाई, अनीता आदि है । कार्यक्रम का संचालन मनोज पवार ने किया  एवं आभार  राकेश सरवैया ने माना।





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

Archive