मकरोनिया में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ता


मकरोनिया में भाजपा छोड़  कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ता


सागर। मकरोनिया नगरपालिका में टिकिट वितरण में उपेक्षा को लेकर नाराज भाजपा नेता अब काँग्रेस में शामिल हो रहे है। मकरोनिया नपा में भाजपा ने 18 में से 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।  जिसमे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला रोहित के पति और भाजपा नेता सन्तोष रोहित, सन्तोष खटीक, इंदु चोधरी सहित कई दिग्गजों के नाम नही है। भाजपा नेत्री सुधा शर्मा भी नाराज है। वही एक पूर्व पार्षद रुक्मणि गौड़ ने भी कल पार्टी छोड़ दी।



मकरोनिया नगर पालिका में आगामी चुनाव को देखते हुये आज जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में जिला ग्रामीण के अध्यक्ष  स्वदेश जैन गुडडू भैया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 
पं. दीपक दुबे युवा नेता जतिन चौकसे, जितेन्द्र खटीक, के नेतृत्व में मकरोनिया नगर पालिका के भाजपा  कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और मकरोनिया नगर पालिका से प्रचण्ड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। सदस्यता लेने वालों में  सचिन रोहित, रवि अहिरवार, आशीष अहिरवार, परषोत्तम, अरविन्द पटैल, विनोद अहिरवार, कपिल अहिरवार, हरि दाऊ, प्रियंका अहिरवार, मालती अहिरवार, यशोदा अहिरवार, मंजू अहिरवार, शिया अहिरवार, कैलाशरानी, कौशिल्या, प्रेमबाई, द्रोपती, अन्ती, कौशिल्या, कुसुम, नैनीबाई, अनीता आदि है । कार्यक्रम का संचालन मनोज पवार ने किया  एवं आभार  राकेश सरवैया ने माना।





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

स्मार्ट सिटी मिशन के 25 जून को होंगे 7 साल पूरे, मनाया जाएगा सेलिब्रेशन

स्मार्ट सिटी मिशन के 25 जून  को होंगे 7 साल पूरे, मनाया जाएगा सेलिब्रेशन


सागर ।देश में स्मार्ट सिटी मिशन के 25 जून 2022 को सात साल पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 100 स्मार्ट सिटीज में 7वाँ एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की जानकारी दी गई। स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर श्री कुणाल कुमार की अध्यक्षता में हुई इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत शामिल हुए।



"सबका भारत, निखरता भारत" थीम पर 25 जून को सागर में भी स्मार्ट सिटी मिशन की 7th एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जाएगी। सागर स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल होने के 5 साल पूरे हुए। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Share:

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने भरा नामांकन, रैली में कांग्रेस ने दिखाया अपना दम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने भरा नामांकन, रैली में कांग्रेस ने दिखाया अपना दम
सागर  । नगर पालिक निगम सागर के लिए कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज निर्वाचन कार्यालय पहुंचकरअपना नामांकन जमा किया । इसके पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय से वाहन रैली निकाली गई।  रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने शामिल होकर यह संदेश दे दिया कि हवा कांग्रेस के पक्ष में है।  प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन का व्यापारियों एवं आम नागरिकों द्वारा स्वागत किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
कांग्रेसी पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन द्वारा नामांकन जमा किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में भारी उत्साह था।  



तीन बत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय से रैली शुरू होने के पूर्व ही डेढ से दो हजार दो पहिया वाहनों पर सवार होकर कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए थे । कांग्रेस कार्यालय  से दो पहिया वाहन के रूप में रैली शुरू हुई । इसके पूर्व श्रीमती निधि जैन ने डाॅ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं हनुमान मंदिर में ग्यारह पंडितों के सानिध्य में पूजा अर्चना की । उसके बाद वाहन रैली ने भगवान गंज की ओर रुख किया। भगवान गंज पहुंचकर श्रीमती निधि जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण किया। इसके बाद दो  पहिया वाहन रैली राधा तिराहा, गुजराती बाजार, कटरा, परकोटा, बस स्टैंड, गोपालगंज होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची।

जहां श्रीमती निधि जैन ने पूर्व विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, संचालक राम कुमार पचौरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे  के अलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी आर के समक्ष अपना नामांकन फार्म जमा किया।

रैली का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

कांग्रेस महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के समर्थन में  निकाली गई दो पहिया वाहन रैली का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। तीन बत्ती पर देवेंद्र जैन जैना स्टील, कटरा में माहेश्वरी हार्डवेयर, गुड्डा गोदरे, गुजराती बाजार में बजाज बस्त्रालय के राहुल बजाज, रसवंती जूस सेंटर, डॉ राहुल  सिंघई, डॉक्टर संदीप सबलोक, अप्सरा टॉकीज के पास अतुल जैन, दिनेश आटो पाट॔स के संचालक, भगवान गंज में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, श्रीमती माधवी चौधरी, नमक मंडी में मुन्ना दूधवाले ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्रीमती निधि जैन का स्वागत किया। दयानंद वार्ड के पास शुभी जैन ने स्वागत किया। परकोटा पर चक्रेश सिंघई, सपना जैन, सुषमा जैन, चक्रेश जैन हिनोद वाले, राजेश गुप्ता, बिट्टू ठाकुर बस वाले, तीन मडिया पर वाहिद खान, जावेद खान, एडवोकेट गोपाल तिवारी, गोपालगंज में सीवी तिवारी, वसीम खान एवं सिविल लाइन में कुबेर रेस्टोरेंट संचालक गुरु परिवार ने स्वागत किया।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के समर्थन में आज वाहन रैली के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता नजर आई। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता  एवं पदाधिकारी नामांकन के दौरान रैली में सक्रिय रुप से मौजूद रहे। रैली में मुख्य रूप से ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, राम कुमार पचौरी, अंकित जैन हिन्नौद, संदीप सबलोक, वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी मुकुल पुरोहित, प्रशांत समैया, अनिल दुबे राम जी, त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, विक्रम चौधरी,रंजीता राणा,चक्रेश सिंघई, संगीता सिंघई, अशोक श्रीवास्तव, अंकलेश्वर दुबे,लखनलाल साहू,मुन्ना चौबे,रमाकांत यादव,  राम नारायण अग्रवाल, मदन सोनी,सिंटू कटारे,नरेंद्र सोनी,राजा सेन,विजय साहू,रफीक गनी, सुल्तान कुरैशी, पंकज सिंघई, दीनदयाल तिवारी,सचिंद्र वाल्मीकि, महेश जाटव, शशि जाटव के अलावा  शहर के विभिन्न वार्डो के कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अधिवक्ताओ से किया जनसंपर्क

कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने जिला  कोर्ट परिसर पहुंचकर वहां अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया एवं  कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जवाहर गंज वार्ड में कांग्रेस कार्यालय का उद्घघाटन हुआ ‌

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सागर नगर निगम के पूर्व प्रत्याशी  जगदीश यादव द्वारा जवाहर गंज वार्ड में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता विजय साहू के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित मुन्ना पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई प्रदीप जैन हमारे वार्ड के बुजुर्ग नेता शिव दयाल गुप्ता शारदा बाबू गुप्ता रवि शंकर केशरवानी बार्ड की हमारी भाभी श्रीमती राज श्री साहू श्रीमती कमलेश साहू श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती पिंकी केसरवानी विजयलक्ष्मी केशरवानी श्रीमती उषा केसरवानी श्रीमती कमलेश साहू श्रीमती रेखा साहू अनूप साहू दीपेश साहू संतोष मुन्ना केशरवानी रजत केसरवानी शुभम केशरवानी केदार केसरवानी गन्नू केसरवानी राजकुमार केसरवानी अंकित केसरवानी राहुल पंडा राकेश केसरवानी गगन साहू गोलू साहू सहित वार्ड के वार्ड वासी उपस्थित थे।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

भाजपा में कार्यकर्ता और संगठन ही चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ 18 जून को महापौर और पार्षद प्रत्याशी एक साथ भरने जाएंगे फार्म★ महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा में कार्यकर्ता और संगठन ही चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

★ 18 जून को महापौर और पार्षद प्रत्याशी एक साथ भरने जाएंगे फार्म

★ महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के  चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 


सागर। भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी निमित्त मात्र होता है। चुनाव कार्यकर्ता और पार्टी लड़ते हैं। कार्यकर्ता और पार्टी ही चुनाव जीतते हैं। और भाजपा में चुनाव महज इसलिए नहीं जीते जाते कि सत्ता प्राप्ति हो बल्कि हमारे कुछ सिद्धांत, मूल्य और उद्देश्य हैं जिनके माध्यम से हम जनकल्याण, विकास और राष्ट्रनिर्माण का लक्ष्य लेकर चलते हैं। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में व्यक्त किए।_
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसने नये मूल्य स्थापित किये और परिवारवाद को समाप्त करने का काम किया। भाजपा ने यह तय किया है कि किसी के परिवार से टिकट नहीं दिया जाएगा। परिवार से एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ेगा। पार्टी ने यह भी तय किया है कि 75 साल से अधिक उम्र के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां पर भी परिवारवादी पार्टियां हैं, वे धीरे-धीरे समाप्त हो रहीं हैं। पार्टी ने यह भी तय किया कि 60 साल से अधिक के व्यक्ति को महापौर का प्रत्याशी नहीं बनायेंगे। पार्टी ने महापौर चुनाव के लिये सर्वे कराया था। चुनाव समिति में पार्टी के सारे बड़े नेता उपस्थित थे। जिन्होंने तय किया कि वर्तमान विधायक को महापौर का टिकट नहीं देंगे। जबकि सर्वे में इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला और भोपाल से कृष्णा गौर आगे थी। ग्वालियर में पहले नंबर पर माया सिंह का नाम आगे था, मगर वे उम्र के क्राइटएरिया में नहीं थी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक व्यक्ति से नहीं चलती बल्कि निर्णय सामूहिक होते हैं। जबकि कांग्रेस में तो सिर्फ कमलनाथ ने ही महापौर के सारे टिकट तय कर दिये। 




मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति ने अधिकतम विचार विमर्श करके ही सागर के महापौर का टिकट तय किया है। राजबहादुर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमें पार्टी के लिए सतत काम करना है। क्योंकि समय-समय पर सबका मूल्यांकन होता है। हाल ही में सम्पन्न हुए राज्यसभा के चुनाव इसका उदाहरण हैं। नरेन्द्र मोदी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी इस बात के उदाहरण है कि तपस्या से ही व्यक्ति प्रधानमंत्री जैसे पद तक पहुंचता है और यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है। 



 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के महापौर का चुनाव हमें पार्टी के लिए लड़ना है। यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक साल बाद विधानसभा के चुनाव होना है। महापौर के चुनाव में जीत ही विधानसभा चुनाव की आधारशिला रखेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ा परिवार है। हम सबका आज जो मान सम्मान है, वह पार्टी के कारण ही है। पार्टी हमारी मां है। इसलिए महापौर पद का चुनाव जीतना हम सबका संकल्प होना चाहिए। हम सब मिलकर सागर का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सागर के सर्वे में भाजपा ही जीत रही है।

प्रत्याशी एक साथ भरेंगे फार्म

 पार्षद प्रत्याशी के चयन हेतु हर वार्ड से तीन नामों की पैनल बनी है, जिस पर कल संभागीय समिति की बैठक में नाम फायनल किये जाएंगे। इसके बाद 18 जून को महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी सहित सभी 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी एक साथ नामांकन जमा करने निर्वाचन कार्यालय जाएंगे। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. सुशील तिवारी ने कहा कि वे हृदय से भाजपा के आभारी हैं, जिसनें संगीता तिवारी को महापौर पद के लिये योग्य समझा। मैं भी भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास किया है। अतः आप सभी को वचन देता हूं कि किसी के भी सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा। प्रत्येक कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी। 
उद्घाटन कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरौठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, सांसद राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हीरा सिंह राजपूत योगाचार्य विष्णु आर्य आदि ने  संबोधित किया।


ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, मप्र खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह मोकलपुर, योगाचार्य विष्णु आर्य, राम अवतार पांडे, श्रीमती संध्या भार्गव, नारायण कबीर पंथी, अशोक सिंह बामोरा, कमलेश बघेल, संतोष रोहित, अरविंद तोमर, श्रीमती प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, रामकुमार साहू, नेवी जैन, देवेन्द्र फुसकेले, प्रशांत जैन, श्रीमती रश्मि जैन, रूबी पटैल, नेहा जैन, अंशुल हर्षे, मीरा चौबे, डाॅ. दशरथ मालवीय, चेतराम अहिरवार, यशवंत करोसिया, जयकुमार सोनी, कन्हैया पटैल, शरद अग्रवाल, कपिल नाहर, अमित वैशाखिया, अखिलेश जोशी, नीतेश तिवारी, विकास बेलापुरकर, अशोक जैन, विनय तिवारी, राहुल वैद्य, प्रकाश पटैल, श्रीमती कल्पना पटैल, शारदा कोरी, जयश्री चढ़ार, अनिता अहिरवार, मनोहर साहू, सिंथिल पड़ेले, कैलाश हासमी, वीरेंद्र जैन मालथौन, राजेश केशरवानी, विनोद तिवारी, रमेश मुन्ना रावत, भगवती जाटव वृंदावन अहिरवार, रामू ठेकेदार, श्रीमती सुषमा यादव, शैलेन्द्र ठाकुर, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, शैलेष केशरवानी, यश अग्रवाल, नवीन भट्ट, अजय लम्बरदार, रीतेश मिश्रा, रीतेश तिवारी, अनिल जैन नैनधरा, अर्पित पांडे, विक्रम सोनी, श्रीकांत जैन, नीरज जैन गोलू, नीलेश जैन, अनिल जैन, आदेश जैन, शुभम जैन, राजू पड़ेले, अलोक केशरवानी, विकास केशरवानी, निखिल अहिरवार, संचित शुक्ला, नितिन सोनी, राजू शर्मा, सांग्स सागर, बंसत सोनी, रिंकु राज, राजा खुशी, पीयूस मार्टिन, विनय मिश्रा, रामेश्वर नामदेव, देवेन्द्र कटारे, संजय द्विवेदी, मनीष चैबे, लवप्रीत गुरोन, देवेश गर्ग, रामजी दुबे, निकेश गुप्ता, श्रीमती सविता जिनेश साहू, हेमंत यादव, अवधेश तिवारी धर्मवीर साहू, राजकुमाार नामदेव, आबिद पठान, जावेद खान, सुरेश पंजवानी, चंदु बुधवानी, दीनानाथ दुबे, विशाल खटीक, कैलाश हंसानी, दीपक लोधी, निर्भय घोषी, सूरज घोषी, रानू साहू, शुभम नामदेव, पप्पू जैन, मनोज शुक्ला, विनोद प्रजापति, गंगाराम अहिरवार सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता शामिल थे। 


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

SAGAR : 20 साल से नगरनिगम में भाजपा काबिज, लेकिन समस्याएं जस की तस: निधि जैन★ काँग्रेस ने बनाये वार्ड प्रभारी

SAGAR : 20 साल से नगरनिगम में भाजपा काबिज, लेकिन समस्याएं जस की तस: निधि जैन
★ काँग्रेस ने बनाये वार्ड प्रभारी

सागर । कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को जनसंपर्क के दौरान व्यापक जन समर्थन मिल रहा है । खासकर युवा वर्ग इस बार कांग्रेस के प्रति ज्यादा आकर्षित नजर आ रहा है । कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज गुरू गोविन्द सिंह वार्ड,वल्लभ नगर वार्ड एवं लाजपतपुरा वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका मतदाताओं ने जोरदार स्वागत किया एवं समर्थन का विश्वास दिलाया ।        
सागर नगर पालिक निगम की महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का गुरू गोविन्द सिंह वार्ड पहुंचने पर वार्ड पार्षद पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शशि महेश जाटव एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से स्वागत किया ।
 श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ।बीस साल से अधिक समय से नगर निगम में भाजपा का एकाधिकार है लेकिन लोगों की समस्याएँ जस की तस हैं । परिषद में कांग्रेस पार्षद मतभेद का शिकार रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की जीत होती है तो यह जनता की जीत होगी और शहर के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी । 
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि अब बदलाव की हवा चल रही है ।भाजपा के कुशासन एवं भ्रष्टाचार से लोग परेशान होकर अब कांग्रेस की ओर देख रहे हैं । कांग्रेस के पक्ष में माहौल भी है।यदि सभी एकजुट हो जाएँ तो कांग्रेस की विजय निश्चित है । कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकुल पुरोहित ने कहा कि सागर की जनता अब भ्रष्ट और धोखा देने वाले भाजपा के महापौर से ऊब गई है । कांग्रेस ने हमें एक शिक्षित मिलनसार सहज प्रत्याशी दिया है ।सागर के विकास को श्रीमती निधि जैन के नेतृत्व में विकास के रूप में एक नई पहचान मिलेगी ।


  पूर्व पार्षद महेश जाटव ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह वार्ड की जनता कांग्रेस के साथ है ।कांग्रेस प्रत्याशी का निखिल चौकसे के अलावा कई जगह स्वागत किया गया । इस अवसर पर देवेन्द्र महावते, रोहित नाथ, गनेश जाटव, वीरेन्द्र वेलिया, नरेन्द्र सजेले, सिद्धार्थ वाल्मीकि, सन्ना भाईजान, कुलदीप सिंह, शेख मोहम्मद, शेख तौहीद, वीरेन्द्र महावते, सूरज नाथ, जावेद खान, अंकित जैन, आशुतोष पाराशर, पवन केशरवानी के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।          


            
वल्लभ नगर वार्ड: = वल्लभ नगर वार्ड में कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का माता मंदिर के पास कांग्रेस की पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती साधना सचेन्द्र वाल्मीकि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया । श्रीमती निधि जैन ने देवी मंदिर में पूजा अर्चना की ।उन्होंने यहाँ मंदिर निर्माण एवं महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि कि यदि कांग्रेस की जीत होती है तो विकास को गति मिलेगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, सचेन्द्र वाल्मीकि ने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की ।इस अवसर पर योगेश वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि, शुभम रैकवार, रितिक करोसिया, दीपू कोरी, सत्यम रजक, विट्टू करोसिया, दीपक सेन, विट्टू चौहान, गंगा धर आदि उपस्थित थे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लाजपतपुरा वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । कांग्रेस प्रत्याशी का जगह जगह स्वागत किया गया । कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को मिल  रहे व्यापक जा समर्थन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार हो रहा है ।


कांग्रेस ने बनाये समन्वय वार्ड प्रभारी

चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने  और संचालक रामकुमार पचौरी ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निःर्देश पर नगरनिगम चुनावो के वार्डो में महापौर और वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में समन्वय बनाकर दोनो को विजयी बनाने के उद्देश्य को लेकर प्रभारियों की घोषणा की है। 





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

नगर पंचायत परिषद शाहगढ़ के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

नगर पंचायत परिषद शाहगढ़ के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

सागर। भाजपा  जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जिले नगर पंचायत परिषद शाहगढ़ के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिए है। 












पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

नगरीय निकाय चुनाव: बुधवार को 58 फार्म भरे गए

नगरीय निकाय चुनाव: बुधवार को 58  फार्म भरे गए

सागर 15 जून 2022
जिले में कराए जा रहे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। इनमें 31 पुरूष और 27 महिला अभ्यर्थी शामिल है।
नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को सागर नगर निगम में पार्षद पद के लिए 11 पुरुष एवं 10 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इसी प्रकार नगर परिषद रहली में 2 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। नगर परिषद देवरी में 1 पुरूष और 5 महिला अभ्यर्थी, नगर परिषद बण्डा में 6 पुरूष अभ्यर्थी, नगर परिषद राहतगढ़ में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने, जबकि नगर परिषद शाहगढ़ में 7 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए । इस प्रकार बुधवार को कुल 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। जबकि बुधवार को बीना, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी और बड़ोदियाकलां में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया। सागर नगर निगम महापौर के पद पर भी आज किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देष-पत्र जमा नहीं किया। विगत 11 जून से प्रारंभ हुई नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया में अभी तक भरे गए कुल नाम निर्देषन-पत्रों की संख्या 123 हो गई है।
Share:

SAGAR : पूर्व भाजपा पार्षद देविका विश्वकर्मा और बब्बू यादव कांग्रेस में शामिल

SAGAR : पूर्व भाजपा पार्षद देविका विश्वकर्मा और बब्बू यादव  कांग्रेस में शामिल

सागर। भारतीय जनता पार्टी से दो बार पार्षद रही देविका विश्वकर्मा ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का तिरंगा थाम लिया है। वह शास्त्री वार्ड से 2 बार पार्षद रही हैं। इनके अलावा भाजपा नेता बाबू सिंह बब्बू यादव ने भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
शहर के शास्त्री वार्ड से दो बार पार्षद राही देविका विश्वकर्मा ने आज कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के समक्ष भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। इसके पहले 5 अन्य भाजपा पार्षद भी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले चुके हैं। इनके अलावा भाजपा नेता बाबू सिंह बब्बू यादव ने भी भाजपा छोड़कर अपने साथियों समेत कांग्रेस की सदस्यता ली है।  


भाजपा पार्षद देविका विश्वकर्मा और भाजपा नेता बाबू सिंह बब्बू यादव द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने के समय प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन, महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन, चुनाव संचालक सुरेंद्र सुहाने ,रामकुमार पचौरी मुकुल पुरोहित ,श्रीमती किरण मिश्रा ,राजा सेन ,जगदीश दुबे,  नरेंद्र सोनी, राजा सेन ,
दबे,रवि बड़ोनिया, राजा सोनी,प्रशांत समेया मनोज जैन ,प्रियंका तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।  चुनाव संचालक सुरेंद्र सुहाने ने भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का आभार जताते हुए  कांग्रेस को जिताने की अपील की।        
               







पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive