नगरीय निकाय चुनाव: बुधवार को 58 फार्म भरे गए
सागर 15 जून 2022
जिले में कराए जा रहे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। इनमें 31 पुरूष और 27 महिला अभ्यर्थी शामिल है।
नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को सागर नगर निगम में पार्षद पद के लिए 11 पुरुष एवं 10 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इसी प्रकार नगर परिषद रहली में 2 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। नगर परिषद देवरी में 1 पुरूष और 5 महिला अभ्यर्थी, नगर परिषद बण्डा में 6 पुरूष अभ्यर्थी, नगर परिषद राहतगढ़ में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने, जबकि नगर परिषद शाहगढ़ में 7 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए । इस प्रकार बुधवार को कुल 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। जबकि बुधवार को बीना, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी और बड़ोदियाकलां में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया। सागर नगर निगम महापौर के पद पर भी आज किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देष-पत्र जमा नहीं किया। विगत 11 जून से प्रारंभ हुई नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया में अभी तक भरे गए कुल नाम निर्देषन-पत्रों की संख्या 123 हो गई है।
जिले में कराए जा रहे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। इनमें 31 पुरूष और 27 महिला अभ्यर्थी शामिल है।
नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को सागर नगर निगम में पार्षद पद के लिए 11 पुरुष एवं 10 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इसी प्रकार नगर परिषद रहली में 2 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। नगर परिषद देवरी में 1 पुरूष और 5 महिला अभ्यर्थी, नगर परिषद बण्डा में 6 पुरूष अभ्यर्थी, नगर परिषद राहतगढ़ में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने, जबकि नगर परिषद शाहगढ़ में 7 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए । इस प्रकार बुधवार को कुल 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। जबकि बुधवार को बीना, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी और बड़ोदियाकलां में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया। सागर नगर निगम महापौर के पद पर भी आज किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देष-पत्र जमा नहीं किया। विगत 11 जून से प्रारंभ हुई नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया में अभी तक भरे गए कुल नाम निर्देषन-पत्रों की संख्या 123 हो गई है।