BJP : कुशवाहा समाज मिलन समारोह एवं सामाजिक राजनीतिक चिंतन शिविर हुआ सम्पन्न

BJP : कुशवाहा समाज मिलन समारोह एवं सामाजिक राजनीतिक चिंतन  शिविर हुआ सम्पन्न

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय की तारीख आने के बाद सागर नगर निगम सीमा के 48 वार्डो से सभी  दावेदार अपनी अपनी दावेदारियों की ताल विभिन्न राजनीतिक दलों से पार्टीगत कर रहे है  सागर  नगर निगम  के बाघराज वार्ड  से राजकुमार पटेल पेट्रोल पंप की प्रबल दावेदारी को लेकर कुशवाहा समाज की बाघराज वार्ड की कमेटी ने कुशवाहा मिलन समारोह  एव चिंतन शिविर रखा जिसमे मुख्य अतिथि माननीय सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन आमंत्रित किया कुशवाहा समाज की ओर से सागर विधायक का भव्य स्वागत किया गया तथा समाज की ओर से बाघराज वार्ड से राजकुमार पटेल को भाजपा की ओर से वार्ड पार्षद टिकिट आवश्यक रूप से दिए जाने का आग्रह किया बाघराज वार्ड में कुशवाहा पटेल  समाज बाहुल्यता होने के कारण वर्तमान में राजकुमार पटेल वार्ड का अच्छा नेतृत्व  करने की दक्षता रखते है ।इस कारण कुशवाहा समाज के समस्त माते मुखिया वरिष्ठ जनों ने कुशवाहा समाज का मिलन समारोह के दौरान सागर विधानसभा से राजकुमार पटेल को टिकिट देने की प्रमुखता से माग रखी कुशवाहा समाज के वरिष्ठ माते मुखिया  महिला मंडल 5000 हजार की संख्या में अपनी मांग रखते नजर आए मिलन समारोह में कुशवाहा समाज के युवा महिला  कुशवाहा समाज के समाज सेवी प्रभुदयाल पटेल भाजपा प्रदेश मंत्री, राजेश कुशवाहा राम जानकी मंदिर अध्यक्ष, मोहन कुशवाहा a क्लास विघुत ठेकेदार ,जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा  (पार्षद), आदि मौजूद रहे।
                                           
सर्व स्वर्णकार समाज सागर के तत्वाधान में सामुहिक सुहागले एवं महिला मिलन समारोह संपन्न

सागर/समस्त स्वर्णकार समाज सागर के तत्वाधान में आयोजित सामुहिक सुहागले एवं महिला मिलन समारोह का आयोजन जैन चैत्यालय धर्मशाला बड़ा बाजार सागर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में लीगल राईट्स कांउसिल-इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में 900 से अधिक महिलाओं ने सामुहिक रूप से सुहागलों का व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सामुहिक भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमति जैन ने उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि, आज यहॉ स्वर्णकार समाज की मातृशक्ति ने इतनी बड़ी संख्या मंे जो एकजुटता का परिचय दिया है, वह समाज को गौरान्वित करता है। आप सभी के आस्था और विश्वास को देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है, मुझे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिये आप सभी मातृशक्तियों का हृदय से आभार करती हूँ।
Share:

आपका साथ चाहिये शहर की हर समस्या का हल होगी: निधि जैन

आपका साथ चाहिये शहर की हर समस्या का हल होगी:  निधि जैन

सागर । महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन शहर के वार्ड क्रमांक 3 सिविल लाइन में महिलाओं की आयोजित बैठक में 
 कहा कि इस चुनाव में आप लोगों का साथ चाहिए, ताकि आने वाले समय में शहर और आपके वार्ड की समस्याओ का निराकरण कराया जा सके। 
उन्होंने कहा आपने नगर निगम के 15 साल के कामों को देखा है, कितना विकास हुआ यह आप लोगों से छिपा नहीं है, यह बदलाव का समय है, यह काम आप लोगों को करना है।श्रीमती जैन ने कहा शहर में समस्याओ का अंबार लगा है,और जिम्मदार लोग सो रहे है,इन्हें जागने के लिये आपका सहयोग चाहिए। उन्होंने महिलाओं से खुद का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनने का आव्हान किया।
बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, श्रीमती माधवी चौधरी, मीनाक्षी जैन,आफरीन बी,अंजरा बेगम,मीना रैकवार,जेड खान,रूबी बानो, रजिया खान,शाहनाज भाभी,अशो बेगम, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, अजीम मास्टर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, सिंटू कटारे,नईम खान,सुनील पावा,सैयद बाहिद अली,अनु रजक सहित बडी संख्या में वार्ड के लोग मौजद थे।

चर्च में पार्थना, महिलाओ से एक जुट होने का आव्हान

सागर। अल सुबह होते ही कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन अपनी टीम के साथ शहर के लोगों से संपर्क करने निकल जाती है।
 रविवार को सुबह श्रीमती निधी जैन ने तहसीली तिराहा के पाई ज्योति भवन औऱ सिविल लाइन में कैथोलिक चर्च जाकर ईसाई समाज की महिला,पुरषों से मिलकर नगर निगम के महापौर औऱ पार्षद पद के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर चर्च के फादर ने प्रभु से उनकी जीत के लिए प्रार्थना की। सभा मे बसंत जोसेफ,नेवी जोसफ,पिंकू जोसफ, मंजू जोसफ,बाथम मैडम,ज्योरी जोसफ, सुनील जोसफ सहित ईसाई समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

सुहागलो  के कार्यक्रम में भाग लिया


कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन रविवार को बड़ा बाजार स् में आयोजित स्वर्णकार समाज के  महिलाओं के सुहागिल कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के साथ पूजन किया और सुख समृद्धि की कामना की।  उन्होंने बहनों से नगर निगम चुनाव में सहयोग देने का आव्हान किया।
Share:

बुन्देलखण्ड की कला संस्क्रति से जुड़े लोगों का किया अपनत्त्व सेवा समिति ने सम्मान★ पत्रकार देवदत्त दुबे सचिन चौधरी, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य,गोविंद सरवैया आदि हुए सम्मानित

बुन्देलखण्ड की कला संस्क्रति से जुड़े लोगों का किया अपनत्त्व सेवा समिति ने सम्मान

★ पत्रकार देवदत्त दुबे सचिन चौधरी, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य,गोविंद सरवैया आदि हुए सम्मानित


सागर । समाज सेवी संस्था "अपनत्व सेवा समिति" ने सागर शहर के विभिन्न समाजसेवियों को एवं बुंदेलखंड में बुंदेली भाषा के प्रति विशेष योगदान देने वाले अनेक कलाकारों को सम्मानित किया ।
यह एक अत्यंत सात्विक एवं सादगी से परिपूर्ण कार्यक्रम रहा । सागर के रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बी पी सिंह डायरेक्टर चाइम्स एवियशन अकैडमी ढाना,  विशिष्ट अतिथि श्री अजय दुबे समाजसेवी एवं उद्योगपति, विशेष अतिथि पद्मश्री रामसहाय पांडे जी बुंदेली नृत्य कलाकार, श्री निमेष भाई दर्जी समाज सेवी एवं उद्योगपति का स्वागत संस्था की तरफ से श्री राम शर्मा, संतोष सोनी, CA बड़ोनिया , भुवनेश शर्मा  ने फूल माला पहनाकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार तिवारी सेवानिवृत्त उपनिदेशक मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के द्वारा की गई ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।
संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित किया जजिस में विशेष सहयोग भावना बड़ोनिया, जयंती गुप्ता जी, शैलबाला जी ने किया । तत्पश्चात ऋषि राज जी एवम महेश तिवारी प्रकृतिप्रेमी के द्वारा मंच संचालन संभाला गया और उन्होंने सबसे पहले अपनत्त्व सेवा समिति का परिचय देने के लिए  सीए आर डी बडोनिया को मंच पर आमंत्रित किया। सीए बडोनिया जी ने विस्तार से समिति का परिचय दिया और बताया कि अपनत्त्व सेवा समिति सागर शहर एवं आसपास के लगते हुए क्षेत्रों में समाज का विकास एवं समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है यह एक गैर शासकीय गैर-लाभकारी एवं अराजनीतिक संस्था है ।

उन्होंने बताया कि समिति का रजिस्ट्रेशन सन 2013 में हो गया था समिति के द्वारा निर्धन असहाय परिवार के किसी सदस्य के निधन होने पर दाह संस्कार एवं अस्थि विसर्जन के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है इस सहयोग में समस्त प्रकार की किराना  सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाना , लगभग साढ़े तीन क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराना तथा वाहन द्वारा पहुँचाना भी शामिल है ।
दाह संस्कार सामग्री समय पर पहुंचाने के लिए भी अलग से संस्था के द्वारा कर्मचारी की नियुक्ति की गई है । शहर के अलग-अलग स्थानों में समिति के द्वारा कुछ स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां पर इस संबंध में निशुल्क पर्ची दी जाती है इस पर्ची को कुछ विशिष्ट दुकानों पर ले जाने पर व्यक्ति को मुफ्त में सामग्री प्राप्त होती है यहां तक कि अस्थि विसर्जन के लिए भी दो व्यक्तियों का आने जाने का टिकट समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है समिति का कार्य आरंभ हो जाने के लगभग 3 वर्ष बाद ही अपनत्त्व सेवा समिति ने स्वर्ग रथ नामक एक बड़ा वाहन खरीदा जिसका उपयोग मृत देह को सम्मान पूर्वक श्मशान घाट तक ले जाने के लिए किया जाता है कई बार देखा गया है कि शमशान घाट की दूरी मृतक के घर से बहुत ज्यादा होती है ऐसे समय में यह स्वर्ग रथ वरदान साबित होता है अपनत्त्व सेवा समिति ने कोरोना वायरस के लॉक डाउन के समय भी गरीबों को एवं जरूरतमंदों को  ढूंढ ढूँढकर निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया था  । जिस में वायरस संक्रमण के डर के बावजूद संस्था की तरफ से भुवनेश शर्मा, भावेश पटेल, व जितेंद्र सिंह ठाकुर ने भोजन विभिन्न स्थानों पर जाकर के  निशुल्क भोजन पैकेट वितरित किए थे तथा बहेरिया के हाईवे पर से गुजरने वाले गरीब प्रवासियों को संस्था ने नई चप्पलें व जूते एवं पानी की बोतले तथा ककड़ी बिस्किट आदि भी बांटने का कार्य किया था। समिति के सदस्यों द्वारा इन सभी कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जाता है तथा सागर के कुछ महानुभाव नागरिकों के द्वारा विगत वर्षों में समिति को भरपूर सहयोग मिला इसके लिए समिति की तरफ से आभार भी व्यक्त किया गया ।

विशेष अतिथि पद्मश्री रामसहाय पांडे ने बताया कि लोग या संस्था बड़ी नहीं होती कार्य बड़ा होता है और अच्छा कार्य करने वालो के कारण ही संस्था का या सागर  शहर का नाम बढ़ता है ।
 अध्यक्षता कर रहे डॉ अशोक कुमार तिवारी सेवा निवृत्त उपनिदेशक ने कहा कि अपनत्त्व सेवा समिति द्वारा इतना अच्छा कार्य निःशुल्क किया जा रहा है कि ऐसे कार्य के लिए तो संस्था को नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए । साथ ही डॉ तिवारी ने घोषणा की- कि स्वर्गरथ के वाहन के ड्राइवर के लिए 1 वर्ष का वेतन वे स्वयम देंगे जिस के संस्था की तरफ से सचिव आनंद मिश्रा ने आभार माना । इसके पश्चात मंच संचालन कर रहे ऋषि राज जी ने मुख्य अतिथि श्री बी पी सिंह डायरेक्टर चाइम्स एवियशन अकैडमी धना को आमंत्रित किया और श्री बी पी सिंह ने अपने ओजस्वी भाषण में, संस्था के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया । 

इनका हुआ सम्मान

 संस्था के द्वारा बुंदेली भाषा एवं बुंदेलखंड की उन्नति तथा विकास के लिए किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए, समिति ने विभिन्न महान विभूतियों को आमंत्रित किया था उन्हें एक के बाद एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले कलाकारों में पद्मश्री रामसहाय पांडे जी , सर्वश्री हरगोविंद विश्व, आशीष उपाध्याय, बिट्टू,  पत्रकार सचिन चौधरी, देवदत्त दुबे, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, गोविंद सरवैया ,अर्पित बिल्थरे, सतीश पाठक, आदि  थे।  जिनका सम्मान श्री डी के खरे, हरीश दुबे, भुवनेश शर्मा जी, नीलरतन पात्रा एवं जयंत विश्वकर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार हरीश दुबे जी के द्वारा व्यक्त किया गया इस गरिमामय कार्यक्रम में सगड शहर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे और प्रसन्नतापूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग भावेश भाई पटेल व जितेंद्र सिंह ठाकुर ने किया ।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 13 जून से 19 जून 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल  : 13 जून से 19 जून 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय



जय श्री राम । इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा । उसके उपरांत धनु और मकर से होते हुए 18 तारीख को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा ।  पूरे सप्ताह बृहस्पति  और मंगल मीन राशि में रहेंगे , शनि बक्री होकर कुंभ राशि में , बुध वृष राशि में और राहु मेष राशि में भ्रमण करेंगे । सूर्य देव  15 जून को  अपने शत्रु ग्रह शुक्र की वृष राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे । इसी प्रकार शुक्र ग्रह 18 जून को मेष राशि से वृष राशि में प्रवेश करेंगे। ग्रहों का यह  राशि परिवर्तन आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाते हैं । इन राशि परिवर्तनों के प्रभाव को साप्ताहिक राशिफल में सम्मिलित किया गया है। यह साप्ताहिक राशिफल 13 जून से 19 जून 2022 विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक का है ।
आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं



मेष राशि
इस सप्ताह आराम की वस्तुओं को खरीदने में आपका काफी धन व्यय हो सकता है । जनता के बीच में आप की प्रसिद्धि बढ़ सकती है । पेट में पीड़ा की आशंका है । कचहरी के कार्यों में आपको लाभ प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ स्नेह में कमी आएगी । व्यापार उत्तम चलेगा । 13 और 14 जून को आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है जो कि आपको लाभ प्रदान करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख कार्यों की सफलता के लिए उपयुक्त एवं अनुकूल है । 13 और 14 को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 



वृष राशि
यह सप्ताह आपको मिलाजुला फल देगा । सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपका स्वास्थ्य पूरे सप्ताह उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में आपको असफलता  मिल सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के लिए विवाह संबंध आ सकते हैं । प्रेम संबंध बनेंगे । 15 और 16 जून को आप के कुछ कार्य असफल हो सकते हैं । 19 जून को आपके सभी कार्य सफल होंगे ।  आप को चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को  हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें और कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है ।



मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके सभी शासकीय कार्य हो सकते हैं । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । जनता के बीच में आपका सम्मान कम हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा । धन आने की अच्छी उम्मीद है ।  13 और 14 जून को आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राजयोग बनने के कारण शत्रुओं से आपकी मुक्ति संभव है । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । आपको चाहिए कि आप 13, 14 तथा 17 और 18 जून को कोई भी कार्य पूर्ण विचार कर करें । 15 और 16 जून को आप को अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें और शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । धन लाभ के मामले में यह सप्ताह मिलाजुला असर देगा । कार्यालय में आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आपका स्वास्थ्य अति उत्तम रहेगा । आपके संतान को सुख प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । कार्यालय में आपकी तकरार हो सकती है । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । जनता में आप की प्रसिद्धि थोड़ी बढ़ेगी । नीच भंग राजयोग के कारण आपके  संतान को लाभ प्राप्त होगा ।  15 और 7Y16 तथा 19 जून को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए । 17 और 18 जून को आपको कार्यों में सफलता का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमानचालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



सिंह राशि
इस सप्ताह आपको धन लाभ की उत्तम संभावना है । व्यापार अच्छा चलेगा । आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए । भाग्य पर नहीं । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है । व्यय में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 जून उत्तम है । 17 और 18 जून को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल  अक्षत और लाल पुष्प डालकर जल अर्पण करें ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
कन्या राशि के  अविवाहित जातकों के शादी विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । यह तय है कि इस वर्ष उनकी शादी हो जाए । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का उत्तम योग है । कार्यालय में आपके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाग्य भरपूर साथ देगा । शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी  । 15 और 16 जून को आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 19 जून को आपको कोई भी कार्य बेहद सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि 
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला असर लेकर आएगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । नए प्रेम संबंध बनने की उम्मीद है । आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल शत्रु हंता योग बन रहा है । आपके थोड़े प्रयास से ही आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे । खर्चों में वृद्धि होगी । धन की आवक बढ़ेगी । भाग्य सप्ताह के प्रारंभ में आपका साथ नहीं देगा परंतु सप्ताहांत में भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके कार्यों में सफलता के लिए 17 और 18 जून लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
सप्ताह के प्रारंभ में आपको उदासी हो सकती है । परंतु यह उदासी सप्ताह  के  बीच मैं ही समाप्त हो जाएगी । आपका व्यापार अति उत्तम चलेगा । बच्चों से आपको अत्यंत सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । कंपटीशन में उनको सफलता प्राप्त होगी । जनता में आपकी छवि पर इस सप्ताह असर पड़ेगा । इस सप्ताह भाग्य उत्तम है । कार्यालय में आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है । इस सप्ताह 19 जून नए कार्यों को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



धनु राशि
जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । जनता में उनकी ख्याति बड़ी तेजी से फैलेगी । जनता का उनको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। धनु राशि के जातक इस सप्ताह कोई सुख की सामग्री प्राप्त कर सकते हैं । घर में शुभ कार्य होने का भी   उत्तम संयोग है । कार्यालय में आपको थोड़ा कष्ट रहेगा । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह थोड़ा कम अनुकूल है । 13और 14 जून को कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है । कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए 15 और 16 जून अत्यंत अनुकूल हैं ।आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।




पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


मकर राशि
13 और 14 जून को आपको धन प्राप्ति की अच्छी उम्मीद है । भाई बहनों से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जीवन साथी से आपके बहुत अच्छे संबंध रहेंगे । 15 जून के उपरांत आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है । आपके सभी कार्य परिश्रम से ही संपन्न होंगे । भाग्य की मदद कम मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून मंगल दायक है । 15 और 16 जून को आपको कुछ कार्यों में असफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की पहल बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको अच्छी धन प्राप्ति हो सकती है । यह धन प्राप्ति आपको  अच्छे कार्यों से होगी । भाई बहनों से संबंध में तनाव आ सकता है । 15 तारीख के बाद आपकी ख्याति में वृद्धि होगी । भाग्य सामान्य है । 19 तारीख को आप द्वारा किए गए सभी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  । 17 और 18 जून को आप कोई भी कार्य  बड़ी सावधानी के साथ करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



मीन राशि
13 और 14 तारीख को आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राजयोग  बन रहा है जिसके कारण 13 और 14 को आपको अपने भाग्य में काफी मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । 15 तारीख के उपरांत आपको अपने अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपके विवाह का योग है । इस सप्ताह 15 और 16 जून को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल हो सकते हैं । 19 जून को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

इस माह 22 जून के बाद मध्यप्रदेश में वर्षा का योग है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि वे आप सभी को सुखी सानंद और स्वस्थ रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400

--------------------------------
जुड़िए....
● विनोद आर्य
फोन:  +91 94244 37885
रिपोर्टर
एबीपी न्यूज़,
आकाशवाणी,
एडिटर : तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
E-mail
ट्वीटर





Share:

31 मार्च 23 तक बिना अधिभार के जमा होगा नगर निगम व्यापारियों का किराया ★ कटरा में मुख्य सड़क की नालियों पर लगेंगे प्रीकास्टेड कवर

31 मार्च 23 तक बिना अधिभार के जमा होगा नगर निगम व्यापारियों का किराया

 ★ कटरा में मुख्य सड़क की नालियों पर लगेंगे प्रीकास्टेड कवर

सागर ।विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर के व्यापारियों और नगर निगम के बीच चल रहे बढ़े हुए किराए विवाद विषय पर आयुक्त नगर निगम से चर्चा करते हुए इसका समाधान निकालने के लिए चर्चा की, उन्होंने कहा यह निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी दुकानदार 31 मार्च 2023 तक अपना किराया बिना अधिभार दिए हुए जमा कर सकते हैं  इस संबंध में दुकानदारों को किसी भी तरह का कोई अधिभार नहीं लगाया जाएग।
 
इसके अतिरिक्त कटरा में नाली सफाई में जिस तरह से व्यापारियों के सामने की नाली को तोड़ा गया है उसके संबंध में उन्होंने चर्चा की जिसमें विधायक जैन ने बताया कि 2 दिन के भीतर सारी सफाई पूर्ण करके मलवा हटाकर उसके ऊपर प्री कास्टेड कवर लगाए जाएंगे और यथावत किया जाए ताकि  सफाई के लिए हम उस कबर को हटाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें और व्यापारियों को यथास्थिति सुविधा प्रदान कर सकें।
Share:

नगरीय निकाय चुनाव : उम्मीदवार आऑनलाईन भी भर सकता है नॉमिनेशन

नगरीय निकाय चुनाव : उम्मीदवार 
आऑनलाईन भी भर सकता है नॉमिनेशन 

सागर । नगरीय निकाय चुनाव  में उम्मीदवार  एमपी ऑनलाइन किओस्क ,लोक सेवा केंद्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से भरे गए नाम निर्देशन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आनलाइन नॉमिनेशन के लिए लोक सेवा केंद्र एवं एमपी ऑनलाइन किओस्क की दरें निर्धारित की है। अभ्यर्थी द्वारा लोक सेवा केंद्र एमपी ऑनलाइन किओस्क से प्रति नॉमिनेशन फॉर्म जिसमें आवश्यक संलग्नक को संलग्न करना भी शामिल है के लिए सेवा शुल्क 35 रु होगा। नॉमिनेशन भरने के उपरांत उसकी प्रति का प्रिंट आउट लेने पर 5 रु अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
Share:

SAGAR : पूर्व कांग्रेस कांग्रेस पार्षद श्याम जी दुबे भाजपा में शामिल

SAGAR : पूर्व कांग्रेस कांग्रेस पार्षद श्याम जी दुबे भाजपा में शामिल


सागर। परकोटा वार्ड से पूर्व कांग्रेस पार्षद श्री श्याम दुबे जी ने आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान पूर्व पार्षद श्याम जी दुबे ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी एवं विकासशील कार्यो से एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति विचारधारा एवं कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आज मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
कांग्रेस में लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा जारी है जिसके चलते आगमी समय में सागर जिले से अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया श्री लक्ष्मण सिंह जिला मंत्री श्री देवेंद्र फुसकेले जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन  मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चौबे पं.रितेश मिश्रा प्रासुक जैन रानेश ओमरे अजय तिवारी जी ने श्री श्याम दुबे जी का भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

कांग्रेस के मकरोनिया नगर पालिका चुनाव के प्रभारी, सह प्रभारी ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

कांग्रेस के मकरोनिया नगर पालिका चुनाव के प्रभारी, सह प्रभारी ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा


सागर / आगामी मकरोनिया नगर पालिका के चुनाव में वार्ड पार्षदों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नगर पालिका मकरोनिया के प्रभारी श्री विकास शर्मा एवं सह प्रभारी श्रीमती तान्या सालोमन ने वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन गुड्डू भैया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी आदि कांग्रेस जनों से विभिन्न दावेदारों का फीडबैक लिया। इस दौरान मुख्य रूप से आर आर पाराशर, कलू गोविंद पटेल, अक्षय दुबे,वीरेन्द्र गौतम, अशरफ खान, दीपक दुबे, जतिन चौकसे, निर्वाण सिंह ठाकुर, प्रीतेश  तिवारी, मुल्ले चौधरी, रोहित वर्मा,राजा बुन्देला, अंबुज चौहान, संजय रोहिदास, निशांत आठिया, मोनू राजपूत, दुर्गेश अहिरवार, संदीप चौधरी,भागीरथ अहिरवार,अमित नायक,पप्पू सेन, राहुल वर्मा, प्रकाश अहिरवार, राजेन्द्र साहनी, चंदन रैदास,बिहारी कुर्मी, अरविंद मिश्रा, राजू डिक्स, राजेश ठेकेदार, जगन्नाथ विश्वकर्मा, जगन्नाथ लारिया, मोतीलाल पटेल, भगवानदास अहिरवार, राहुल वर्मा, मदन सेन, शिवा पटेल,अमोल सिंह राजपूत, सुधीर तिवारी, द्रौपदी बाई,प्रकाश अहिरवार, धर्मेन्द्र रजक, प्रेम अहिरवार, संदीप वर्मा, अंबुज चौहान, जितेन्द्र खटीक, सुभाष रोहित,एड कमलेश नायक ,संध्या अहिरवार, कमला अहिरवार, कल्पना रजक,गीता देवी,मनीषा रोहित, सहोद्रा बाई,यशवंत चौधरी,सचिन अहिरवार, सौरभ शुक्ला आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। 
Share:

Archive